21 सितम्बर 2020 – आज का राशिफल
21 September 2020 Aaj ka Rashifal – Get you daily rashiphal updates
21 September 2020 Aaj ka Rashifal – Watch on YouTube Channel
मेष राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन अष्टम भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। आज का दिन आपके लिए भाग्यवर्धक रहने वाला है। आपके नवम भाव में गुरु केतु का चांडाल योग बना है। थोड़ा सा आपके भाग्य को कहीं न कहीं पीछे धकेल देगा। इस समय आपके गुप्त शत्रु आप पर हावी होने की चेष्टा कर सकते हैं। जो काम आपके अटक गए थे वो काम द्रुत गति से पूर्ण होंगे। कार्यक्षेत्र में आप अच्छी प्रगति करेंगे परंतु आज आपको अपने कार्यों को खुद ही पूर्ण करना पड़ेगा। खासकर यदि आप जॉब में हैं तो बॉस से आपको बहुत जिम्मेदारियां और महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां आज के दिन सौंपी जाएगी और आप उनको बखूबी अपनी मेहनत के दम पर निभाते हुए भी दिखाई देंगे। फोर्ट और उसमें शुक्र का विराजमान होना आपके सुखों में वृद्धि करेगा लग्जरी में वृद्धि करेगा आज के दिन आप अपने सुखों में थोड़े से लेजी नेस आपके अंदर आएगी। परंतु यदि आप मेहनत के तौर पर अपने कार्यों को कार्यों को करने के लिए अग्रसर रहेंगे तो किसी भी प्रकार की समस्या आपको नहीं पेश करनी पड़ेगी। सूर्य बुध का बुधादित्य योग सिंह राशि में सिंह राशि में बना हुआ है और सूर्य स्वग्रही होकर भी सिंह राशि में जाकर विराजमान है। अतः विद्यार्थी वर्ग के लिए आज का दिन भी अधिक खास देने वाला है
वृषभ राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन सप्तम भाव में गोचर भ्रमण कर रहा है अतः आज के दिन आपके जीवन साथी के साथ ट्यूनिंग बहुत ही बेहतर रहने वाली है। आपके दाम्पत्य जीवन में मधुरता के भाव रहेंगे। प्रेम प्रसंगों में आप अच्छी सफलता हासिल करेंगे परंतु ससुराल पक्ष से इतना अच्छा सहयोग आपको नहीं मिलेगा। अष्टम भाव में गुरुवार केतु का जो चाण्डाल योग बन रहा उस वजह से आपके ससुराल की तरफ से कुछ खींचतान का माहौल रहेगा। कुछ झगड़े कुछ मनमुटाव आज के दिन उभर कर आएंगे वहीं भाग्य आज आपका पूर्ण रूपेण साथ देगा अतः वो आपके भाग्य को बढ़ाएंगे इसलिए युवा वर्ग के लिए जो बेरोजगार हैं आज के दिन रोजगार मिलने की संभावना। उन सभी को बनी हुई है। आज के दिन आपके ट्रेलर का उसमें मंगल का बेटा आपके खर्चों पर अंकुश लगाएगा और आपमें मितव्ययता को और अधिक बढाने का काम करेगा वही ना उसमें राहू आपके पैतृक संपत्ति संबंधी विवाद को थोड़ा सा और बढ़ाएगा और कुटुम्ब से कुटुम्ब में किसी रिश्तेदार से आपके मनमुटाव में प्रगति आज के दिन देखने को मिलेगी वहीं आज आपके भाई बहनों के साथ आपकी ट्यूनिंग बहुत अच्छी रहने वाली है। जो काम आप आज के दिन कर रहे हैं उन कामों में आपको बहुत अच्छी सफलता। आज के दिन देखने को मिलेगी आपके पराक्रम में वृद्धि होगी और भाई बहनों का बहुत अच्छा सहयोग देखने को मिलेगा।
मिथुन राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन छठे भाव में गोचर भ्रमण कर रहा है अतः आज का दिन आपके लिए बेहद अच्छा लाभ की स्थितियों से भरा हुआ रहेगा। आज आपके भूमि भवन वाहन जैसे सुखों में वृद्धि होगी। प्रॉपर्टी डीलिंग से संबंधित यदि आप कोई भी काम करते हैं तो उसमें आपको अच्छा लाभ देखने को मिलेगा। आज आपके अटके हुए सभी काम द्रुत गति से पूर्ण होते चले जाएंगे। शत्रु पक्ष चाहकर भी आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा। आप अपने शत्रुओं को अपने बुद्धिबल और चातुर्य से परास्त करते हुए दिखाई देंगे वहीं आपके पराक्रम में वृद्धि होगी। भाई बहनों का बहुत अच्छा सहयोग मिलेगा। सूर्य बुध के बुधादित्य योग की वजह से आज आप अपने भाई बहनों के सहयोग से कोई बड़ी डील हाथ लगने की संभावना भी बनी हुई है। आपके दाम्पत्य जीवन में मधुरता के भाव रहेंगे। आपके कुटुंब के साथ आपके संबंध बहुत ही अच्छे रहने वाला है क्योंकि आपको शुक्र का आपस में बैठना आज के दिन आपके मेहमानों की गेट टूगेदर बनी रहेगी और पारिवारिक सदस्यों और कुटुम्ब के सहयोगियों के साथ आप मेल मिलाप के कार्यक्रमों में ज्यादा शिरकत करते हुए दिखाई देंगे।
कर्क राशि- आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन पांचवें भाव में गोचर भ्रमण कर रहे हैं अतः आज का दिन आपके लिए बेहद ही निर्णायक साबित हो सकता है। विद्यार्थी वर्ग अपनी मेहनत का फल आज के दिन प्राप्त करेंगे वहीं रोगों में आपको अचानक कोई वृद्धि हो सकती है। संक्रमण से इस समय आपको बचना चाहिए। संक्रमण आपके आपको फैल सकता है। मलेरिया डेंगू चिकनगुनिया या फिर कोरोना वायरस जैसी प्रॉब्लम आज आपको फेस करनी पड़ सकती इसलिए बिल्कुल सावधानी आपको रखनी चाहिए और असावधानी अगर आपने रखी तो आपको इस संक्रमण से संक्रमित होना भी पड़ सकता है। वहीं जीवन साथी के साथ आज आपके संबंध बहुत अच्छे और मधुर बने रहेंगे। उनके साथ आप अच्छा टाइम स्पेंड करते हुए दिखाई देंगे काम में आज आपके बहुत अच्छी वृद्धि देखने को मिलेगी। आपका काम दिनों दिन दोगुनी रात चौगुनी तरक्की करेगा। नई नई योजनाएं आज के दिन आप बनाएंगे क्योंकि मंगल आपके कर्म भाव में स्वग्रही होकर बैठा है तो आज का दिन आपके लिए मिले जुले परिणाम लेकर आया स्वास्थ के प्रति विशेष अवसर आपको रहना चाहिए।
सिंह राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन चौथे भाव में गोचर भ्रमण कर रहा है और आज के दिन विद्यार्थी वर्ग के लिए समय अच्छा नहीं है माता के साथ संबंध बिगड़ सकते हैं। पारिवारिक कलह का वातावरण भी रह सकता है। आज के दिन आपका भूमि भवन और वाहन में इन्वेस्टमेंट करना ठीक नहीं है। विद्यार्थी वर्ग के लिए समय ठीक नहीं है। पढ़ाई में जितनी मेहनत करेंगे उतना रिजल्ट नहीं मिलने से थोड़ी सी समस्या आपको पढ़ाई में उत्पन्न होगी निराशा के भाव भी उत्पन्न होंगे परन्तु फिर भी आप मेहनत की मेहनत का फल आज नहीं तो कल आपको जरूर देखने को मिलेगा और वह वो आपके लिए बहुत ही पॉजिटिव रहेगा। आज के दिन आपको बहुत लंबे टाइम से स्वास्थ संबंधी कोई समस्या थी तो उसमें आपको रिलीफ मिलेगा। आज आप रिलैक्स हो जाएंगे क्योंकि रोग भाव में शनि ग्रह का जाकर बैठना आपके स्वास्थ में आकस्मिक सुधार लेकर आएगा।
कन्या राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन तीसरे भाव में गोचर भ्रमण करेंगे सुख स्थान में आज आपके गुरू और केतु का चांडाल योग आज आपके सुखों में कमी होगी। इसलिए किसी भी नई चीज विशेषकर भूमि भवन या फिर प्रॉपर्टी बनाने का काम या फिर वाहन खरीदने का काम आज बिल्कुल भी न करें उसे आज आपको टालना चाहिए वही पंचम भाव में शनि का जाकर बैठना विद्यार्थी वर्ग के लिए बहुत अच्छे रिजल्ट लेकर आया है। काम में थोड़ी सी दिक्कत है और भ्रम की स्थितियां आज आपको फेस करनी पड़ सकती है परन्तु आपके भाई बहनों का बहुत अच्छा सहयोग मिलेगा पराक्रम में वृद्धि होगी सामाजिक मान सम्मान आज आपका बढ़ेगा और आप एक स्ट्रॉन्ग पर्सनैलिटी के रूप में आज के दिन उभरते हुए दिखाई देंगे| 21 September 2020 Aaj ka Rashifal
तुला राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन दूसरे भाव में गोचर भ्रमण करेंगे पैतृक संपत्ति संबंधी विवाद किसी की मध्यस्थता से आज के दिन शुरू हो जाएगा। अच्छा समर्थन आज आपको देखने को मिलेगा। सामाजिक मान सम्मान में बढ़ोतरी होगी वहीं आपके कार्य क्षेत्र में अच्छे लाभ की योजनाएं भी आप तय करेंगे। आकस्मिक धनलाभ आज आपको कहीं से प्राप्त होगा चाहे वो प्रॉपर्टी से आपको अचानक कहीं से आपकी कोई योजना कोई अटकी हुई हैं तो उसमे आप योजना पूर्ण होने में सफल होंगे | जिसमें आपका पैसा रिलीज हो जाए या फिर उधार लिया हुआ धन आपको पुनः प्राप्त हो जाए ऐसी कुछ स्थितियां आज आपको फेस करनी पड़ेगी परंतु भाग्य आपका साथ देगा। इसलिए युवा वर्ग को जोकि नौकरी की तलाश कर रहे हैं आज उनको निराशा हाथ लग सकती है परंतु निराश होने की जरूरत नहीं है। आज जैसा कल भी और कल जैसा परसों ने इस भावना के साथ आगे बढ़िए और मेहनत किए जैसे आज नहीं तो कल आपको उसका रिजल्ट जरूर देखने को मिलेगा। आज के दिन आपके सुखों में प्रतियोगी माता के साथ आपके संबंध बहुत अच्छे और सुदृढ़ होने की कोशिश करेंगे क्योंकि सुख स्थान में शनि का स्वगृही होकर बैठना आपके सुखों में वृद्धि कराएगा मंगल आज के दिन स्वगृही होकर आपके सप्तम भाव में बैठे बैठेंगे इसलिए आज आपको दाम्पत्य सुख भी भरपूर देखने को मिलेगा। साथी के साथ आपकी ट्यूनिंग बहुत अच्छी रहने वाली है।
वृश्चिक राशि – आपकी राशि में आज के दिन चंद्रमा गोचर भ्रमण कर रहे हैं। पर्सनैलिटी बहुत अच्छी होगी आकर्षक पर्सनैलिटी के दम पर आप सभी को। प्रभावित करते हुए दिखाई देंगे। लोग आपसे सलाह लेकर अपने कार्य करने की कोशिश करेंगे। पॉजिटिव एक आपके अंदर सौम्यता स्वभाव में आएगी जिससे आप अपने सभी पेंडिंग पड़े हुए कामों को भी द्रुत गति से पूर्ण कर पाएंगे। आज आपके डिसीजन पावर थोड़ी सी भी होती हुई दिखाई देगी। कुछ डिसीजन लेने में आपको प्रॉब्लम होगी परंतु आप अपने परिवार के सहयोग से सही डिसीजन पर भी पहुंच पाएंगे। कार्यक्षेत्र में बहुत अच्छा समय बना हुआ है। सूर्य स्वगृही होकर कर्म भाव में जाकर विराजमान हो रहे बुध के साथ बुधादित्य योग बना रहे हैं। काम में लेने योजनाओं का क्रियान्वयन करेंगे। आज आपके पिता का पूर्ण रूपेण मार्गदर्शन आपको प्राप्त होगा। विधाता आपका होगा और आज आपको विशेष कोई टेंडर या कोई बड़ा प्रोजेक्ट मिलने की संभावना भी बनी हुई है। सर्विस में भी आपके प्रमोशन के चांसेस बहुत अच्छे देखने को मिलेंगे। वहीं आज आपके अष्टम भाव में राहु का बैठना आपकी दैनिक दिनचर्या को थोड़ा सा मुश्किल बनाएगा। पर कठिनाइयों से आप हार नहीं मानेंगे और अच्छे लाभ की स्थितियों को अपने नाम करने में सफल होते हुए दिखाई देंगे | 21 September 2020 Aaj ka Rashifal
धनु राशि – आपकी राशि में गुरु चांडाल योग बना हुआ है इसलिए संभल कर रहेगा। गुरु हालांकि स्वगृही होकर बैठे पर केतु के कारण चांडाल योग की स्थिति बन रहे जो पर्सनैलिटी को नुकसान पहुंचा सकती है आज के दिन किसी से बहस करना झगड़ा कर देना। एक में अधिक रहेगी जिससे आपके काम भी बन बिगड़ सकते हैं क्योंकि चंद्रमा आपकी राशि से बारहवें भाव में बैठा है अतः आज आपको झगड़ों से दूर रहना चाहिए। अनर्गल विवाद से बचकर रहना चाहिए वरना वो लोग तो अपने विवाद से आप इस विवाद से निकल जाएंगे परंतु आप उसमें फंस जाएंगे और उसके कारण आपको जेल यात्रा भी करनी पड़ सकती है इसलिए संभलकर रहिएगा। कोई भी गलत तरीके से धन कमाने की चेष्टा बिल्कुल भी न करें। भाग्य आपके युवा वर्ग के लिए आज का दिन बहुत ही अच्छा है। आज आप अपने पेंडिंग पड़े हुए कामों को प्रायोरिटी से पूर्ण कर सकते है और यदि आप बेरोजगारों को रोजगार मिलने के चांसेस आज आपके बन रहे है बहुत अच्छा टाइम आज आपका है अतः थोड़ा सा संभलकर चलें अन्यथा उधार लेने की नौबत भी आ सकती है और लोन लेने की नौबत भी आज के दिन आपको फेस करनी पड़ सकती है
मकर राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन 11वें भाव में गोचर भ्रमण कर रहा है। अतः आज आपके लाभ में बहुत अच्छी प्रगति आप महसूस करेंगे। आकस्मिक धनलाभ आपको प्राप्त होगा। फाइनेंशियल कंडीशन बहुत अच्छी और इम्प्रूव होती हुई दिखाई देगी आपके बायोडाटा से आपको बहुत अच्छा सहयोग मिलेगा। परंतु 12वें भाव में गुरु के योग भी बना हुआ है जो आपको परेशान करेगा। आपके खर्चों में भी अनर्गल वृद्धि लेकर आएगा इसलिए आज के दिन आपको मितव्ययता रखनी चाहिए। इसके लिए आपको बचत योजनाओं में अपना पैसा इन्वेस्ट करना चाहिए ताकि न बहुत ज्यादा आपके पास लिक्विडिटी रहेगी और न ही आपके हाथ से खर्चों का आपको ध्यान रखना पड़ेगा। आज के दिन बहुत सोच समझ कर चलें अन्यथा जो लाभ की स्थितियां आपको स्ट्रॉंग कंडिशन को शुरू कर दिया वही आपकी फाइनैंशल कंडीशन को बिगाड़ती हुई भी नजर आएगी। आज के दिन आपको ससुराल से बहुत अच्छा लाभ प्राप्त होगा और ससुराल पक्ष से बहुत सहयोग भी प्राप्त होगा। आपके काम में आपका बहुत सहयोग करते दिखाई देंगे जिससे आपके काम द्रुत गति से पूर्ण होते चले जाएंगे
कुंभ राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन दशम भाव में गोचर भ्रमण कर आपका काम आज प्रगति पकड़ेगा। गति मिलेगी नई नई योजनाओं का क्रियान्वयन करेंगे अपने कार्यक्षेत्र में उन्नति करते हुए दिखाई देंगे। वहीं आज के दिन आपको अपने लाभ को संचित करके रखना पड़ेगा। आकस्मिक धनलाभ आपको कहीं से प्राप्त हो सकता है। गुरु के चाण्डाल योग लेवल तो उसमें बनावटीपन गुरु स्वग्रही होकर बैठें और जनता उसमें सभी ग्रह अच्छे रिजल्ट देते। इसलिए आज आपको यदि कोई आपको लॉटरी के इच्छुक रहते हैं या फिर आप शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट करते हैं तो आपके लिए बहुत अच्छा और फायदेमंद दिन रह सकता। लाभ इससे उन क्षेत्रों से आप आज के दिन प्राप्त करते हुए दिखाई देंगे। जीवन साथी का बहुत अच्छा सहयोग मिलेगा और उनसे भी आपको अच्छे लाभ की संभावना आज के दिन बनी हुई है। अतः आज के दिन आपको बहुत अच्छे से अपने कार्यक्षेत्र में आगे बढ़ना चाहिए और इस लाभ की संभावनाओं को दुगना और चौगुना करने की तरफ अग्रसर होना चाहिए। 21 September 2020 Aaj ka Rashifal
मीन राशि- आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन भाग्य स्थान में गोचर भ्रमण करें आज आपका भाग्य पूर्ण रूपेण आपका साथ देगा। परोपकार में आपका मन अधिक लगेगा दान पुण्य मैं आज आपका दिन निकलेगा और थोड़ी सी मानव सेवा समाज सेवा के कार्यों में भी आप संलग्न रहेंगे और उसमें आपके पारिवारिक सदस्यों का भी पूर्ण रूप से। देखने को मिलेगा पर आज के दिन इन कामों की वजह से अपने कार्यक्षेत्र को बिल्कुल भी इग्नोर न करें। यदि आप बिजनेस करते हैं तो बहुत सोच समझ कर आगे बढ़ें और यदि आप कोई जॉब में विशेष पर जोर टीचिंग लाइन से जुड़े हैं उन सभी व्यक्तियों के लिए आज का दिन इतना अच्छा नहीं है इसलिए आप अपने कार्य में द्रुत गति से आगे बढ़ें अपने कामों को और अधिक स्ट्रॉन्ग करें। लाभ की स्थितियां आपको जरूर देखने को मिलेगी परंतु सही तरीके से मेहनत करेंगे तो आप लाभ प्राप्त कर पाएंगे। इस बात का आपको ध्यान रखना चाहिए। आज आपको कुटुम्ब से भी बहुत अच्छा लाभ देखने को मिलेगा। पैतृक संपत्ति मिलने के चांसेस आज आपके प्रबल रूप से बने हुए हैं। 21 September 2020 Aaj ka Rashifal
आज का उपाय
महा उपाय – आज मैं आपके लिए बहुत अच्छी और उपयोगी जानकारी लेकर उपस्थित हुई हु आज आपको अपने जीवन की कुछ बातें कुछ ऐसी बातें जो मैंने सबक लिया है अपनी लाइफ से वो आपको बताना चाहती हूं। लेकिन जीवन में हर व्यक्ति सीधे तरीके से तो चलता है परंतु कभी भी गलत तरीके से कमाया हुआ धन आपको नुकसान दिलवाता यदि आप किसी से ईर्ष्या करेंगे यदि आप किसी से कंपेरिजन करेंगे तो आप अपने जीवन के अंदर वहीं का वहीं रह जाएंगे। जलन के मारे आप प्रगति नहीं कर पाएंगे तो किसी की भी मिथ्या बुराई बिल्कुल भी किसी भी व्यक्ति को नहीं करनी चाहिए। आप किसी और की बुराई करते हैं। कई बार लोगों को मैंने देखा है कि वो अपनी बहुत तारीफ करते हैं। आत्म प्रशंसा करते हैं और पूरी दुनिया की वो बुराई करते हैं। पूरी दुनिया में नुक्स निकालने की कोशिश करते हैं। पूरी दुनिया में गलतियां निकालने की कोशिश करते हैं। ऐसा बिल्कुल भी नहीं होना चाहिए। यदि आप अपने अंदर चमकेंगे तो आपको अपने अंदर भी कई गलतियां दिख जाएगी क्योंकि कोई भी व्यक्ति सर्वगुण संपन्न नहीं होता है इसलिए अपना आत्ममंथन करें। अपने अंदर के ताकि आप अपनी बुराइयों को बाहर निकालकर ला सकें तो हमेशा अपने लिए एक दिन जरूर आपको निश्चित करना चाहिए। इस दिन मैं अपने आपको समय दूंगा और अपना मूल्यांकन करूंगा। देखिएगा आपको रिजल्ट कितना सकारात्मक देखने को मिलेगा और आपका मन निर्मल हो जाएगा। इस बात को आपको हमेशा ध्यान रखना चाहिए और आगे बढ़ना चाहिए। मैंने अपने जीवन से यही सीख प्रदान की है कि दूसरों को बुराई करने की अपेक्षा आप और दूसरे यदि आपकी कोई बुराई करते हैं तो उसका कुछ भी आपको नहीं करना। निंदक न्यारे राखिए आंगन कुटी चबाए बिन साबुन पानी बिना निर्मल कल सभा यानि निंदक को हमेशा अपने पास रखना चाहिए ताकि वो आपके स्वभाव में गलतियां निकालकर आपको आईना दिखा सके और आपके स्वभाव को आप अनवरत सुधारने की कोशिश कर सकें। तो स्वस्थ रहिए। व्यस्त रहिए मस्त रहिए और मेरी इस बात को हमेशा। अपने मन में ध्यान में रखकर आगे बढ़िए। जय श्री राधे कृष्ण। पंडित एन एम श्री माली 8955658362
Note: Daily, Weekly, Monthly and Annual Horoscope is being provided by Pandit N.M.Shrimali Ji, almost free. To know daily, weekly, monthly and annual horoscopes and end your problems related to your life click on (Kundali Vishleshan) or contact Pandit NM Shrimali Whatsapp No. 9929391753,E-Mail- [email protected]