21 January 2021 Aaj ka Rashifal
21 January 2021 Aaj ka Rashifal
मेष राशि-आपकी राशि में चन्द्रमा गोचर भर्मण कर रहा हैं शनि का रोचक नामक महापुरुष योग भी बन रहा है और आज के दिन मंगल और चंद्र का लक्ष्मीनारायण योग आपकी राशि में बहुत बढ़िया। ये तारीख मेष राशि वालों के लिए क्षेत्र में उन्नति करेंगे। आप यदि जॉब में प्रमोशन के साथ सरकारी जॉब में मनचाही ट्रांसफर भी आपको इस समय प्राप्त होने के चांसेस बन रहे हैं वहीं आप अपनी पर्सनैलिटी के दम पर सभी को प्रभावित करेंगे। आज के दिन सामाजिक राजनैतिक वर्चस्व में भी आपके प्रतियोगी सामाजिक मान सम्मान और यश कीर्ति आजाद की बढ़ती हुई दिखाई देगी वहीं मंगल चंद्र का जो लक्ष्मीनारायण योग बनेगा उस वजह से आज के दिन आप कुछ लाभ की स्थिति में अपने कर्मक्षेत्र में देखने को मिलेंगे। पारिवारिक माहौल से बहुत अच्छा लाभ आज आपको प्राप्त होता हुआ दिखाई देगा।

वृषभ राशि –आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन 12वें भाव में गोचर भ्रमण करेगा। आज का दिन खर्च की। कराएगा कुछ खर्चों की स्थिति बन सकती है परंतु चिंता की कोई बात नहीं है। आज आपको मंगल का लक्ष्मीनारायण योग जो कि आपके खर्च भाव में है वह आपके लाभ की स्थिति को बढ़ाएगा परंतु गलत में से कमाया गया लाभ आपको आपके जीवन में स्थायी रूप से नहीं ला सकता आपको अच्छी उन्नति नहीं दिलवा सकता इस बात को ध्यान रखिएगा इसलिए गलत ढंग से धन कमाने की चेष्टा बिल्कुल भी न करें। कोई गलत ढंग से अगर आपके पास पैसा आ भी गया है तो उससे जितना दूर रहेंगे उतना ही आपके लिए ठीक रहेगा।

मिथुन राशि -आपकी राशि से चन्द्रमा 11वें भाव में गोचर भ्रमण कर रहा हैं लाभ का ही स्थान है और लाभ के स्थान में मंगल चंद्र का लक्ष्मीनारायण योग बनना आज आपके लाभ को बहुत ही बेहतर बनाता हुआ दिखाई देगा। जो काम आपके अटक गए थे वो आपके लाभ की स्थितियों में बनते हुए चले जाएंगे आज का दिन आपके लिए वैसे भी उन्नति दायक रहेगा। आज आपके जीवन में आर्थिक समस्याओं का शमन होगा। आज आपकी लाइफ के अंदर जो अपॉर्चुनिटी आपसे खो गई थी वो अपॉर्चुनिटी आपको मिलती हुई दिखाई देगी। आज के दिन आपका लेवल बढ़ेगा सर्कल बढ़ेगा। कुछ ऐसे लोगों से आपकी मुलाकात हो सकती है जोकि आपके जीवन को एक नई दिशा प्रदान करेंगे आपके काम को और अधिक बढ़ाने में आपकी सहायता करेंगे।
कर्क राशि-आपकी राशि से चन्द्रमा आज दसवें भाव में गोचर भ्रमण कर रहा हैं कर्म का ये स्थान है। कार्य का स्थान है। पिता का स्थान है। आज का दिन आपके पिता से बहुत अच्छा सपोर्ट मिलेगा। काम में बहुत उन्नति करेंगे। यदि आप मंगल से खनिज पदार्थों से रिलेटेड काम करते हैं कोई आपकी माइनिंग का आपका काम है। ठेकेदारी का कोई काम है यदि आप कंस्ट्रक्शन लाइन से जुड़े हुए हैं और यदि आप इंजीनियर आर्किटेक्ट हैं तो निश्चित तौर पर आज आपको अपने फील्ड में बहुत अच्छे लाभ की संभावनाएं बनी हुई है। आपको बहुत अच्छी अपॉर्च्युनिटी मिलेगी अपने काम को एक्सटेंड करने की आगे बढ़ाने की आपके काम में उन्नति करने की और उसको नई गति और नई दिशा प्रदान करने की और आज आप अगर मेहनत करेंगे तो आप सब कुछ परिस्थितियों को फेवरेबल करते हुए इन परिस्थितियों में लाभ की स्थितियां हासिल कर पाएंगे।

सिंह राशि -आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन नवम भाव में गोचर भ्रमण कर रहे है। आज का दिन आपके लिए बेहतर परिस्थितियों को उत्पन्न करने वाला है। लक्ष्मी नारायण योग की वजह से आज आपका भाग्य आपका बहुत साथ देगा। लॉटरी में इन्वेस्टमेंट करेंगे तो उसमें आपकी तकदीर खुलेगी। अगर आप शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट भी छुपा लेते हैं तो उसमें भी आपको लाभ की स्थितियां बनेगी। काम में भी आपको अच्छा लाभ आज के दिन देखने को मिलेगा। आपकी योजनाएं चल निकलेगी भटकाव आपके काम में जो आ रहा है वो का भटकाव खत्म हो जाएगा जो अटके हुए पेंडिंग पड़े हुए काम में वो चलेंगे जिससे उसमें भी लाभ की स्थितियां आपको देखने को मिलेंगी।

कन्या राशि -आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन अष्टम भाव में गोचर भ्रमण कर रहे है। आज का दिन थोड़ा सा संभल संभलकर चलने वाला रहेगा मगर लक्ष्मीनारायण योग बना हुआ है परन्तु ये योग तभी सार्थक सिद्ध हो सकता है जब आप अपने कार्य का संचालन खुद करें। किसी के भरोसे यदि आप अपने कामों को छोड़ा तो वो आपके काम। लाभ की जगह नुकसान की स्थिति में आज के दिन आप जो भी अपने जीवन में दिशा तय करेंगे उस दिशा में आपको ईमानदारी से आगे बढ़ना पड़ेगा। मनमानी से अगर आपने अपने कार्यों का संचालन करने का प्रयास किया तो बड़ी मुसीबत में आप फंस सकते हैं परंतु लाभ की स्थिति आपको बहुत अच्छी रहेगी इसलिए शेयर मार्केट में लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट आपके लिए लाभदायक सिद्ध हो सकता है

तुला राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन सप्तम भाव में गोचर भ्रमण करने काम के सिलसिले में कोई दूरगामी यात्रा करनी पड़ सकती और वो यात्रा आपके लिए सार्थक सिद्ध होगी। आकस्मिक धनलाभ आपको अपने पर पुलिस पद प्राप्त होता हुआ दिखाई देगा। कोई काम आपने अपने कॉलीग्स को छोड़ के ऊपर छोड़ा तो आपको आपके कामों में आपके लक्ष्य को प्राप्त करने में आपकी पूर्णतया सहायता करेंगे। जीवनसाथी से बहुत अच्छा सपोर्ट मिलेगा उसे मॉरल सपोर्ट की वजह से आप अपने काम में कॉन्फिडेंस के लिए आगे बढ़ेंगे और अपने कामों में जब व्यक्ति कॉन्फिडेंस की आगे बढता है तो सफलता उसके कदम चूमती है इस बात को ध्यान रखिएगा पर कॉन्फिडेंस होना जरूरी है नहीं तो नुकसान की स्थितियां झेलनी पड़ सकती है। खोया हुआ पैसा यदि आप भूल गए हैं तो आज के दिन आपको अपना कमाया हुआ धन भी पुनः प्राप्त हो जाएगा जिससे मन में प्रसन्नता के भाव उत्पन्न होंगे।
वृश्चिक राशि –आपकी राशि से चन्द्रमा छठे भाव में गोचर भ्रमण कर रहे हैं। रोग और शत्रु आज के दिन आप पर हावी होने का प्रयास करेंगे परन्तु आप अपने सेल्फ कॉन्फिडेंस की वजह से अपने शत्रुओं को परास्त कर पाएंगे परन्तु स्वास्थ्य में आपको विशेष रूप से ध्यान रखना पड़ेगा क्योंकि स्वास्थ संबंधी किसी समस्या से आप घिर सकते हैं और आपको हॉस्पिटलों में चक्कर लगाने पड़ सकते हैं परन्तु ये बात भी अच्छी है कि आज के दिन आप जल्दी ही वापस स्वास्थ्य लाभ भी प्राप्त कर लेंगे। आज के दिन वाहन चलाते समय विशेष सावधानी आपको रखनी पड़ेगी ननिहाल की स्थितियां आपको देखने को मिलेगी। मामा मामी का पूरा सपोर्ट आज आपको अपने घर में प्राप्त होता हुआ दिखाई देगा
धनु राशि -आपकी राशि से चन्द्रमा के लिए पांचवें भाव में गोचर भ्रमण कर रहे हैं विद्यार्थी वर्ग के लिए आज का दिन मिले जुले परिणामों वाला है वहीं साहित्य जगत से जुड़े हुए लोगों को अच्छा सम्मान आज के दिन हो सकता है। विज्ञान वर्ग के छात्रों के लिए समय बहुत अनुकूल बना हुआ है। यदि आपने कोई आज के दिन दिया है तो उस काम में आप जरूर निकलेंगे। यदि आपका कोई रिजल्ट आया तो वो रिजल्ट आपके लिए सकारात्मक रहेगा यदि आप कोई मैकेनिकल इलेक्ट्रॉनिक्स कम्प्यूटर इंजीनियरिंग से रिलेटेड पढ़ाई कर रहे हैं तो उसमें भी आपको अच्छे नंबर। आज के दिन प्राप्त होने की संभावना है। आपका कोई प्रोजेक्ट तो चल निकलेगा बिना विद्यार्थियों के लिए बहुत बढ़िया और उत्तम परिणाम तय करेगा। वर्क प्लेस पर भी कुछ आकस्मिक धनलाभ होने के चांसेस आज आपके बन रहे हैं। परिवार का सुख आज आपको भरपूर रूप से देखने को मिलेगा।
मकर राशि -आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन चौथे भाव में गोचर भ्रमण कर रहा है अतः आज का दिन सुख स्थान में मंगल चंद्र का लक्ष्मीनारायण योग बना हुआ आपको जीवन में आगे बढ़ाएगा आपकी उन्नति को बढ़ाएगा आपके कार्यों में अच्छी तरह से संपादन करने में आपकी सहायता करेगा लक्ष्य प्राप्त करने में आपकी सहायता करेगा। वहीं प्रॉपर्टी के लेन देन के मामलों में भी जो मामला मिठाई से पैसा अटका हुआ था तो वो आज आपको मिल जाएगा। वहीं घर का सपना भी आज आपका पूर्ण हो जाएगा। कोई वाहन यदि आप लेना चाहे टू व्हीलर फोर व्हीलर तो वो वाहन का सपना भी आज आपका पूरा होगा। परन्तु चुनौतियों को आपको स्वीकार करना पड़ेगा मेहनत करनी पड़ेगी तभी आपको मेहनत मिलकर अपने वर्क प्लेस पर देखने को मिलेगा। मकान खरीदने तो मौत देखकर वाहन जरूर खरीदेगा मीना मार्च। आज के दिन वाहन लेना आपके लिए फायदे की जगह नुकसान का सौदा हो सकता है
कुंभ राशि-आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन तीसरे भाव में गोचर भ्रमण करेगा। आज का दिन आपको कुटुम्ब से बहुत अच्छे लाभ की संभावना दिलवाएगा। पैतृक संपत्ति संबंधी विवाद इसकी मध्यस्थता से सफल होता हुआ दिखाई देगा। भाई बहनों से अच्छे लाभ की स्थितियां आज आपको देखने को मिलेगी। आपके कामों में कोई भी अटका है तो मित्रों की मदद से वो काम खत्म हो जाएंगे। फाइनैंशली भी आपको अपने मित्रों की बहुत। रायता अपने कार्यों में देखने को मिलेगी। घर परिवार में खुशी का माहौल रहेगा। आज के दिन आपको बहन या बुआ को कोई गिफ्ट देना चाहिए। इससे आपको कोई भी अटका हुआ पैसा है वो आपको मिल सकता है। इसलिए आज के दिन आप अपने बुआ बहन घर की चाबी संवासिनी। बेटी इन सभी को गिफ्ट जरूर आज के दिन देना चाहिए और यदि वो गिफ्ट चांदी या सोने से रिलेटेड हो तो वो तो बहुत बेहतर आपके लिए रहेगा।

मीन राशि-आपकी राशि से चंद्रमा के दिन दूसरे भाव में गोचर भ्रमण कर रहा हैं काम को लेकर कुछ टेंशन आज आपके ऊपर हावी रहेगी परंतु शाम तक उसका सॉल्यूशन आपको मिल जाएगा। कुटुम्ब का बहुत अच्छा साथ प्राप्त होगा। यदि आप पानी से रिलेटेड कोई काम करते हैं बोलने का बहुत अधिक काम है लेक्चरर हैं टीचर हैं वक्ता हैं श्रोता है निबंध बेटर हैं या फिर कोई मीडिया लाइन से आप जुड़े हैं आप नेता हैं तो आपको अपने फील्ड में बहुत अच्छी सफलता आपके देखने को मिलेगी आपका प्रेम बढ़ेगा लोग आपको जानेंगे आपसे प्रभावित होंगे आपसे प्रभावित होकर आपसे सलाह ले कर अपने काम का संचालन करेंगे। सामाजिक मान सम्मान भी बढ़ेगा आज आपको सामाजिक तौर पर चीफ गेस्ट बनाकर भी बुलाया जा सकता है। 21 January 2021 Aaj ka Rashifal
आज का उपाय
उपाय-शनिदेव आज के दिन हर व्यक्ति शनि ग्रह से शनि देव से बहुत डरता है। बहुत घबराता है। शनि की साढ़ेसाती ढैया जब भी आती है तो बहुत सारी समस्याएं व्यक्ति के जीवन में लेकर आती है परंतु न्यायप्रिय देवता हैं। व्यक्ति को अपने कर्मों के हिसाब से डीजल देते दिखे। शनि की साती या कहीं न कहीं जाके आपके कर्मों का लेखा जोखा देकर आपको दंड देते हैं। शनिदेव की दृष्टि आपको परेशान करती है तो कई बार कुंडली के अंदर शनि ग्रह की दृष्टि की वजह से साढ़ेसाती की वजह से हम बहुत अधिक परेशान होते हैं तो आज आपको इन्हीं के कुछ उपाय बताएंगे तो शनिदेव का सबसे पहला उपाय मछलियों को आप निरंतर रूप से दाना डालें। रोज सुबह कभी घूमने जाते आपके आस पास पवित्र सरोवर तालाब है पर मछलियों को दाना जरूर डालेंगे। शनिदेव के दुष्कर प्रभावों को दुष्प्रभावों को समाप्त करेगा और आपको शनि के पॉजिटिव रिजल्ट देखने को मिलेंगे। खाने में से कुछ भाग आपको निकाल कर कुत्तों को खिलाना है। यह भी शनि का बहुत अच्छा उपाय है। उड़द की दाल तेल लोहा चमड़ा और पत्थर जैसी चीजों का दान करना भी बहुत उत्तम रहता है और ये दान आप शनिवार के दिन करें आदि अच्छा शनिवार के दिन सूर्यास्त के बाद आपको बादाम अंगीठी चिमटा और तवे का दान करना भी शुभ कर्म माना गया है तो ये शनि के दान हैं। आप ये दान किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति को कर सकते है। शनिवार के दिन सूर्यास्त के बाद आपको करने के साथ ही शनिदेव को तेल चढ़ाएं। शनिदेव के मंदिर में जाकर एक तेल का दीपक जलाएं। शनि देव से प्रार्थना करें कि वो आपको दुष्प्रभाव से मुक्ति दे और सकारात्मक रिजल्ट दें। ये कुछ उपाय थे जोकि आपको जरूर अपनाने चाहिए। स्वस्थ रहिये व्यस्त रहिये मस्त रहिए हमेशा मुस्कुराते रहिए। श्री राधाकृष्ण। 21 January 2021 Aaj ka Rashifal
Note: Daily, Weekly, Monthly and Annual Horoscope is being provided by Pandit N.M.Shrimali Ji, almost free. To know daily, weekly, monthly and annual horoscopes and end your problems related to your life click on (Kundali Vishleshan) or contact Pandit NM Srimali Whatsapp No. 9929391753,E-Mail- [email protected]