Numerology

2 October 2020 Aaj ka Rashifal | दैनिक राशिफल | Today’s Horoscope – 2 अक्टूबर – आज का राशिफल

2   अक्टूबर  2020 – आज का राशिफल


2  October 2020 Aaj ka Rashifal –  Get you daily rashiphal updates


2  October2020 Aaj ka Rashifal – Watch on YouTube Channel

मेष राशि –आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन 12वें भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। अतः आज के दिन आपकी विदेशी कंपनियों से बहुत अच्छी टाइअप हो सकती है। कुछ अच्छा कोऑपरेशन आपको विदेशों के साथ मिल सकता है। कुछ काम जो कि आपके प्रोजेक्ट ऐसे हैं जिसमें आप सोच रहे कि अब तक कोई कंपनी मेरे साथ में बड़ा नाम आपके साथ में बड़ा ब्रैंड आपके साथ में जुड़े तो अब आप तैयार हो जाइए आज के दिन आपको ऐसे अवसर मिलने के पूरे चांसेस बनेंगे। के बिजनेस में आज के दिन आपको नहीं करना चाहिए। म्यूचुअल फंड में यदि आप इन्वेस्टमेंट करते हैं तो उसमें आपको बहुत अच्छे लाभ की स्थितियां भी देखने को मिलती हैं।आज के दिन किसी से भी अनर्गल बहस का हिस्सा बिल्कुल भी न पड़ें क्योंकि अगर आप अनर्गल बहस अगले व्यक्ति से करते हैं तो आज वो आपके साथ में कुछ ऐसा गलत करेगा और आपका शत्रु बन जाएगा और आपको नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा। इसलिए आज के दिन आपको किसी भी झगड़े से दूर रहना चाहिए। अपना कार्य सतत रूप से करें। थोड़ा सा फंसें। अपने काम में आज आपको बढ़ाना पड़ेगा। खर्चो की अनियमितता को नियंत्रित करने के लिए आज आपको एक सिस्टमैटिक पॉलिसी के द्वारा अपने खर्चों को नियंत्रित करना पड़ेगा। यदि आपके पास पैसा आ रहा है तो आप इसे खर्च करने की अपेक्षा इसे कहीं सुरक्षित जगहों पर इन्वेस्टमेंट कर लें। बचत योजनाओं में म्यूचुअल फंड्स में आप इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं। एफडी में आप इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं। उसमें आपको अच्छा लाभ देखने को मिलेगा।वृषभ राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन 11वें भाव में गोचर भ्रमण करेगा। आज आप अपने कोई बड़ी फैक्ट्री लगाने की प्लानिंग कर रहे तो आज आपकी ये प्लानिंग सक्सेसफुल हो जाएगी। अगर आपकी ऑलरेडी कोई फैक्ट्री है किसी बड़ी इंडस्ट्री के आप मालिक हैं तो आज के दिन कोई नई मशीन की खरीदारी करेंगे नई तकनीक लेकर आएंगे जिससे आपका काम हो जाए कम लोगों में आप अच्छा से अच्छा काम कर सकें और आपका काम पर प्रगति होगा आगे इसके लिए आपको मशीन लगाया और वो मशीन आपके लिए बहुत ही लाभदायक आनेवाले समय में उपयोगी साबित होती हुई दिखाई देगी। आज के दिन आपके दामाद और भाइयों से आपके संबंध सुधरेंगे और उनसे आपको विशेष लाभ की प्राप्ति होने के चांसेज बने हुए हैं। आकस्मिक धनलाभ भी आज आपको कहीं से प्राप्त हो सकता है। शेयर मार्केट और लॉटरी के माध्यम से आप अपने धन में वृद्धि करते हुए आज के दिन दिखाई देंगे। घर पर मेहमानों का आवागमन रहेगा। घर पर शादी सगाई जैसे वार्तालाप आज के दिन जारी होने वाले हैं। आज के दिन किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति से आपकी मुलाकात होगी जो कि आपके जीवन की दिशा को बदलने में आपके लिए बहुत ही सहायक सिद्ध होगा।

मिथुन राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन दसवें भाव में गोचर भ्रमण कर रहे हैं कार्य में आज आपको महत्वपूर्ण बदलाव करने की आवश्यकता बनेगी। जीवन की ये जो प्रक्रिया है इसमें बदलाव बहुत महत्वपूर्ण है। यदि हम जीवन के साथ नहीं बदलते तो हम वहीं के वहीं खड़े रह जाते हैं और जीवन की धारा आगे बढ़ती चली जाती और एक के बाद में हमें एहसास होता है कि हम अदल बदल जाते तो आज हम उस धारा के साथ में आगे बढ़ जाते। तो इस बात को ध्यान में रखकर आज आप एकदम से अपने कार्यक्षेत्र में कुछ आकस्मिक परिवर्तन करने की चेष्टा करेंगे। आज आप आकस्मिक आपातकालीन बैठक अपने स्टाफ को बुलाने वाले हैं। यदि आप जॉब में हैं तो बॉस से भी आज आपको कुछ मीटिंग का सामना करना पड़ेगा उनसे कुछ नई प्लैनिंग नया प्रोजेक्ट आपको दे सकता है और वो प्रोजेक्ट आपके लिए बहुत सहायक सिद्ध होगा उसमें अधिकारियों का आपको भरपूर सहयोग देखने को मिलेगा। नई स्ट्रैटेजी और प्लानिंग से अपने कार्यक्षेत्र में आज आप दुगने जोश से आगे बढ़ेगा और उसमें अच्छी सक्सेस भी आज आप हासिल करेंगे। परंतु आज तक कोई भी बड़ी मीटिंग में जाए तो अपने पिता का मार्गदर्शन और आशीर्वाद अवश्य लेकर दें ताकि आपको सच्ची सक्सेस हासिल हो और बैक नहीं आना पड़े। आज के दिन विद्यार्थी वर्ग के लिए समय बहुत अच्छा बना हुआ है। अच्छी सक्सेस का परिणाम आप लाने में समर्थ होते हुए दिखाई देंगे।
कर्क राशि- आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन नवम भाव में गोचर भ्रमण कर रहे हैं भागेदारी स्थान आज आपका भाग्य आपका साथ देगा। बेरोजगारों को आज रोज नौकरी की तलाश बहुत लंबे टाइम तलाश से कर रहे हैं आज के दिन खत्म होती हुई दिखाई देगी। आज के दिन आपको अपने लिए एक अच्छा लाइफ पार्टनर मिलने के बीच चांसेस बने हुए हैं। परिवार के सदस्यों का भरपूर सहयोग आज आपके साथ रहेगा। तो जीवन साथी के सहयोग से आप अपने कामों को नई दिशा प्रदान करते हुए दिखाई देंगे आपके काम को थोड़ा हल्का कर लेंगे इसी गा लेंगे और वो खुद कुछ जिम्मेदारियां आपके कार्यों में ले लेंगे ताकि आपका काम बहुत अधिक सरल होता हुआ दिखाई देगा। युवा वर्ग के लिए जो करियर में आगे बढ़ रहे हैं जो ऑलरेडी सर्विस में आज आप अपना खुद का कोई कंसल्टेंसी बिजनस या फिर कोई और बिजनस या फिर कुछ किसी भी प्रकार की सर्विसेस। आज आप अपनी शुरू कर सकते हैं उसकी स्ट्रैटिजी और प्लानिंग आज आप कर सकते हैं और उसमें आप सक्सेसफुल भी होते हुए दिखाई देंगे और आज आपका दिन बेहद खास और मंगलमय रहने वाला है।

 

सिंह राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा के दिन अष्टम भाव में गोचर भ्रमण कर रहे हैं आज के दिन आपको अकेले ही अपने कार्यों को पूर्ण करना पड़ेगा। पारिवारिक सदस्यों का सहयोग आज आपके साथ नहीं रहेगा। आज के दिन आप एक अस्थिरता का सामना करेंगे। लाइफ में स्टेबिलिटी आज आपको महसूस होगी। कार्य सुगमता से पूर्ण नहीं होंगे और अनस्टेबिलिटी की वजह से आपके कामों में कुछ दिक्कत है। आपको आसक्ति से घर पर रहकर आपके घूमने का कार्य आज आपका अधिक रहेगा जिससे थोड़ी थकान और कमजोरी का आप अनुभव करेंगे। किसी जानवर से चोट लगने के चांसेस आज आपके रहे इसलिए जानवर से भी आज आपको सावधान रहना चाहिए।

 

कन्या राशि –आपकी राशि से चन्द्रमा के दिन सप्तम भाव में गोचर भ्रमण कर रहे हैं  अतः आज के दिन आपके कार्यों में आ रही जो रुकावटें हैं वो दूर हो जाएंगी। जीवन साथी का सुझाव आज आपके काम आएगा। उनकी सलाह आज आपके काम आएगी। पार्टनरशिप में काम आज के लिए बेहतर नहीं रहेगा। स्वतंत्र रूप से आप अपने कामों का संचालन करेंगे तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आज आपके पार्टनर से मित्रता रखें। थोड़ी से संभलकर चलने की छूट। पार्टनरशिप में होती है। यदि हम उनको नेगेटिव ले लेंगे तो आप अपने पार्टनर के साथ तालमेल नहीं रख पाएंगे और यदि आप उसे पॉजिटिव ले लेंगे तो जल्दी समस्याएं दूर हो जाएंगी और सामंजस्य के साथ में आप दोनों का दिमाग चलेगा और आप अपने कार्यक्षेत्र में अच्छी प्रगति अच्छी स्ट्रेटजी नई नई योजनाएं लेकर एक साथ आगे बढ़ेंगे और उससे दोनों को लाभ की प्राप्ति होगी। इसलिए थोड़ा सा संभलकर अपने पार्टनर की छोटी छोटी बातों को आपको इग्नोर करना चाहिए और दोनों के बीच में ईगो तो बिल्कुल भी ना आने दें।

 

 

तुला राशि –आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन छठे भाव में गोचर भ्रमण रहे हैं आज के दिन किसी बुरी लत का शिकार आपको हो सकता है। अब आपको बर्बाद कर सकती है आपके पारिवारिक सदस्यों को भी ठेस पहुंचा सकती है इसीलिए उस लत से आपको दूर रहना चाहिए उसके लिए आपको बुरी संगति भी हो सकती है इसलिए बुरी संगति से आज आपको बचना चाहिए अपने कार्यों में रकम के लेन देन के मामलों में आज के दिन विशेष सावधानी आपको रखनी पड़ेगी। वहीं ननिहाल पक्ष की ओर से आपको नाना नानी की चिंता विशेष रूप से आज के दिन सताएगी। उनके स्वास्थ्य को लेकर आप थोड़े से परेशान होंगे और उनके स्वास्थ आपको हॉस्पिटल के चक्कर भी लगाने पड़ सकते हैं। आज के दिन आपका कोई खोई हुई और कोई वस्तु पुनः प्राप्त होने के चांसेस बने हुए हैं और इससे आपके मन में थोड़ी सी प्रसन्नता और थोड़ी सी आशा की किरण आपके मन में जागेगी।

 

वृश्चिक राशि –आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन पांचवें भाव में गोचर भ्रमण करेगा। आज का दिन संतान पक्ष को लेकर थोड़ी सी चिंता आपके लिए निकलेगा। उसके भविष्य को लेकर या फिर वो कई अन सक्सेसफुल रहेंगे तो उसके मन में जो निराशा के भाव हैं उसको आप कैसे दूर करेंगे ये चिंता आज आपके मन में सताती रहेगी जिससे आज आपका मन किसी भी कार्य में नहीं लगेगा। परन्तु यदि आप शांति से बैठकर अपने बच्चों को समझाएंगे तो वो सही मार्गदर्शन प्राप्त करेंगे निराशा भी उनकी दूर होगी इसलिए उनको मोटिवेट करें। मोटिवेशनल और उनको आगे बढ़ने की प्रेरणा देते रहें। कई लोगों का उदाहरण है लेकिन माता पिता सबसे पहले अपने बच्चों के गुरु होते हैं उसके बाद उन्हें संसार से ज्ञान मिलता है तो माता पिता से मिला हुआ ज्ञान बच्चे के बेस को मजबूत करता है। आने वाले भविष्य को उज्जवल करता है इस बात को ध्यान में रखें और अपने बच्चे को गाइड करें। देखिएगा आपकी चिंता कैसे जल्दी से दूर होती नजर आती है आज के दिन अन्य कार्यों में आपको बहुत अच्छी सफलता हासिल होगी साहित्य से यदि आप जुड़े हुए हैं तो साहित्य जगत में आप आज के दिन अपनी एक अलग पहचान अपनी एक अलग छवि बनाते हुए दिखाई देंगे और उसके लिए आप प्रसिद्धि भी प्राप्त करेंगे अपनी उस कला के माध्यम से आप प्रसिद्धि प्राप्त करते हुए दिखाई देंगे।


धनु राशि –आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन चौथे भाव में गोचर भ्रमण करें। आज का दिन थोड़ा सा संभलकर चलने वाला है। आज के दिन आपको। खासकर विद्यार्थी वर्ग को निराशा का सामना करना पड़ सकता है। जितनी पढ़ाई करेंगे उतना रिजल्ट निकलेगा आपकी पढ़ाई का आपकी मेहनत का क्रेडिट कोई और लेकर जाएगा जिससे मन में और अधिक कुंठा के भाव आज आपके उत्पन्न होंगे। परंतु यदि आप निराश नहीं होंगे और अपनी मेहनत सजगता से किए जाएंगे तो आज नहीं तो कल आपकी मेहनत आपके टीचर्स को आपके प्रिय प्रिंसिपल को आपके पैरंट्स को नजर जरूर आएगी और वो आपका पूर्णतया सपोर्ट करेंगे। अपनी गलती को भी मानेंगे इसलिए मेहनत की जाए। काम की इच्छा और कर्म का फल की इच्छा किए बिना आप अपने मार्ग पर सतत रूप से चलते जाइए आज के दिन आपके कुछ रिश्तेदारों से भी मनमुटाव की आशंका बनी हुई है। प्रॉपर्टी के लेनदेन के मामलों में सतर्कता आज आपको रखनी पड़ेगी अन्यथा आपको नुकसान होने की संभावना बनी हुई है। साथी आज के दिन नया वाहन यदि खरीदना चाहते हैं तो बिल्कुल भी खरीदारी न करें। आज के दिन उसे टाल दें। कल या परसों जब भी समय आपके अनुकूल है तभी आप नए वाहन की खरीदारी करें।

 

मकर राशि –आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन तीसरे भाव में गोचर भ्रमण कर रहे हैं। आज आपके बल में वृद्धि होगी। पावर में वृद्धि होगी। बुद्धिमत्ता के तौर पर आप बहुत बुद्धिमान व्यक्ति की श्रेणी में आज के दिन आ जाएंगे। सामाजिक मान सम्मान आज आपका बढ़ेगा आपकी ख्याति चारों तरफ फैलती हुई दिखाई देगी। यदि आप कार्यक्षेत्र में जॉब कर रहे हैं तो जॉब में आपको बॉस का बहुत अच्छा मिलेगा और बॉस आपका उदाहरण देकर दूसरों को दूसरों को प्रेरणा लेने के लिए बोलेंगे। उनको बोलेंगे इस व्यक्ति से प्रेरणा ली जाए तो आज आपका दिन बहुत ही अच्छा और मंगलमय रहने वाला है। आज आप अपनी किसी अभिरूचि को अंदरूनी किसी इच्छा को निखारते हुए दिखाई देंगे।

कुंभ राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा के दिन दूसरे भाव में गोचर भ्रमण कर रहे हैं आप अपनी कला के माध्यम से प्रसिद्धि प्राप्त करेंगे चाहे वो कला नृत्य की हो गायन की हो डांसिंग की हो। और भी कई तरह के वाद्य यंत्रों की हो या फिर आपमें कुछ अलग ही टैलेंट को कोई खूबी व आपकी कोई पेंटिंग की खूबी हो किसी भी हॉबी के माध्यम से आप कला के क्षेत्र में अच्छी पहचान बनाएंगे। आज आपके अधूरे पड़े सभी कार्य पूर्ण होते चले जाएंगे आपके कार्यों में जो व्यवधान अब तक चल रहा था उसमें भी विराम लगेगा और उनमें भी आपको सफलता प्राप्त होगी। कुटुम्ब का पूरा साथ और सहयोग आपको देखने को मिलेगा। आज के दिन आप बैंकों में धन जमा कराने में लगे रहेंगे। पारिवारिक सदस्यों के लिए कुछ खरीदारी आज के दिन आप कर सकते हैं जिससे आपके पारिवारिक रिश्तों में और अधिक मजबूती और प्रसन्नता का माहौल उत्पन्न हो जाएगा। कार्यक्षेत्र में भी आप अच्छे और अच्छी और विशेष लाभ। प्राप्त करते हुए दिखाई देंगे। यदि आपका प्रमोशन अटका हुआ है तो आज के दिन आपको प्रमोशन मिलने के भी चांसेस बन रहे हैं।

मीन राशि-आपकी राशि में आज के दिन चंद्रमा गोचर भ्रमण कर रहे हैं आज आपकी पर्सनैलिटी में बहुत अच्छा चीन सकारात्मक परिणाम आपको देखने को मिलेंगे सौम्यता आपके पर्सनैलिटी में आएगी एक आकर्षण आपकी पर्सनैलिटी में आएगा जिससे लोग आपके व्यक्तित्व की तरफ आकर्षित होते हुए चले जाएंगे। आपको मानेंगे आपके सामाजिक मान सम्मान में बढ़ोतरी होगी। परिवार की मदद से आप अपने कार्यों में आ रही रुकावटों को भी दूर कर पाएंगे। सामाजिक तौर पर आपको एक अलग पहचान आज के दिन मिलती हुई दिखाई देगी। ध्यान से आपके संबंध और अधिक मजबूत होते चले जाएंगे आज आप अपनी जिज्ञासा का समाधान करेंगे और अपने ज्ञान को बढ़ाने की कोशिश करेंगे।

                                                     आज का उपाय 

उपयोगी जानकारी की तरह और अधिक मास चल रहे हैं। इस मास में किए गए मंत्रों का उच्चारण। आज के दिन आपको विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ जरूर करना चाहिए और जो मंत्र आप अभिमंत्रित करना चाहते हैं उस मंत्र का उच्चारण आज के दिन अधिक से अधिक करें। इससे। आपके ऊपर भगवान विष्णु की कृपा प्राप्ति होगी। आज शुक्रवार है। मां दुर्गा का बार है माता लक्ष्मी का विवाह। इससे ही माना जाता है इसलिए आज के दिन आप जो भी आराधना करेंगे उसमें मां लक्ष्मी का भी आपको आशीर्वाद मिलेगा तो आज आप अपनी जो भी अधूरी पड़ी साधनाएं आराधना में कोई भी मंत्र का उच्चारण करना चाहते हैं उन मंत्रों का उच्चारण जरूर करें। अब मैं अपनी वाणी को यही विराम देती हूं। स्वस्थ रहिए व्यस्त रहिए मस्त रहिए और हमेशा मुस्कुराते रहिए जय श्री कृष्णा


Note: Daily, Weekly, Monthly and Annual Horoscope is being provided by Pandit N.M.Shrimali Ji, almost free. To know daily, weekly, monthly and annual horoscopes and end your problems related to your life click on (Kundali Vishleshan) or contact Pandit NM Shrimali  Whatsapp No. 9929391753,E-Mail- [email protected]

Connect with us at Social Network:-

social network panditnmshrimali.com social network panditnmshrimali.com social network panditnmshrimali.com social network panditnmshrimali.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *