
मेष राशि-आपकी राशि से चन्द्रमा के दिन नवम भाव में गोचर भ्रमण कर रहे हैं आज का दिन आपके लिए मिले जुले परिणाम लेकर आया भाग्य आपका साथ देगा परन्तु मेहनत यदि आप करेंगे तभी आपका भाग्य आपका लक आपके लिए फेवरेबल रहेगा। वर्क प्लेस पर जो कि जॉब का स्थान है उसमें आपको बॉस से अच्छा मिलेगा। बड़ी अपॉर्चुनिटी आपको मिलती रहेगी और आप उस अपॉर्चुनिटी को निभाएंगे भी आज के दिन आपकी कोई जो मंथली मीटिंग होती है वो मीटिंग होगी एनालिसिस किया जाएगा तो उसमें आपका काम सराहा जाएगा। आपके काम की तारीफ की जाएगी। आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है परंतु आज के दिन आपको बहुत ही सतर्कता के साथ मैं अपने जीवन में आगे बढ़ना पड़ेगा। दैनिक दिनचर्या थोड़ी सी डिस्टर्ब होती नजर आएगी।छोटे छोटे कामों में कुछ रुकावटें आप आज के दिन पेश कर सकते हैं और आपके कामों में कुछ खलल भी पड़ने की संभावना बन रही है परंतु आप उस खलल को पड़ने नहीं देंगे और अपने मेहनत के दम पर रिजल्ट को पॉजिटिव करने में सफल होते हुए दिखाई देंगे। 19 November 2020 Aaj ka Rashifal
वृषभ राशि –आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन अष्टम भाव में गोचर भ्रमण कर रहे हैं अतः आज का दिन आपके लिए बेहद खास और अच्छा रहने वाला है। दिन की शुरुआत अच्छी होगी छोटे छोटे मुद्दों पर कुछ बहस का वातावरण घर में क्रिएट हो जाएगा। खासकर ससुराल वालों से कुछ बहस हो सकती है। साथी आपके छोटे छोटे कार्यों में भी अटका। अभी इस समय देखने को मिलेगा। दिन की शुरुआत आपकी अच्छी नहीं रहेगी परंतु मध्याहन के बाद दोपहर होते होते चीजें ठीक होने लगेगी। भाग्य आपका साथ देने लगेगा और आपके काम फटाफट से होते चले जाएंगे। कामों में गति आनी शुरू हो जाएगी जिससे आपके काम फटाफट होंगे और आपको बॉस का एप्रीसिएशन भी मिलेगा। अच्छा ये समय परंतु इस समय आपको थोड़ा सा संभलकर जरूर चलना चाहिए। हालांकि बड़ी मुसीबत आपके ऊपर नहीं आएगी परंतु कहीं न कहीं भाग्य आपको पीछे धकेलने का भी प्रयास करेगा 19 November 2020 Aaj ka Rashifal

मिथुन राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा के सप्तम भाव में गोचर भ्रमण कर रहे हैं गुरु चंद्र का गज केशरी योग बन रहा हैं जीवन साथी आपके मिजाज के दिन बन रही है। वहीं अगर आप काम अपने जीवनसाथी के साथ करना या फिर आपके काम में अपना आपके जीवनसाथी का भी नाम डालें तो आपका काम अच्छी प्रगति आज के दिन करने वाला अच्छा रिजल्ट आपको देखने को मिलेंगे। मुरली और हर तरीके से सपोर्ट करते हुए दिखाई देंगे। आज के दिन वर्क प्लेस पर कोई बड़ी घटना घटने की संभावना और ये घटना आपके लिए जीवन बहुत ही पॉजिटिव रहने वाली है और इससे आपके भविष्य को एक नई दिशा प्राप्त होती हुई दिखाई देगी। परंतु शाम तक थोड़े ही आप अपने कामों को करने में थोड़ा सा मुश्किल महसूस करेंगे। यानि आपके कामों में आपको स्ट्रगल करना पड़ सकता है। कार्य पूरे फिर भी नहीं हो पाएंगे जिससे मन में निराशा के भाव रहेंगे। परंतु अगर आप मेहनत करते हैं थोड़ा सा एफर्ट डालते हैं और अपने जीवन साथी को सम्मिलित करते अपने कार्यों में निश्चित तौर पर आपके काम गति पकड़ेंगे और आपके काम शीघ्र ही पूर्ण हो जाएंगे।
कर्क राशि- आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन छठे भाव में गोचर भ्रमण कर करेगा। आज का दिन आपके लिए विशेष उपलब्धि भरा रहेगा। जो कार्य आपके नाम बन गए थे जो दुश्मन आपके कार्यों में व्यवधान डालते शत्रुपक्ष आपको परेशान कर रहा था वह परेशानी आपकी दोपहर के बाद में खत्म हो जाएगी। खुद ही अपने कार्यों में विफल हो जाएंगे जिससे आप अपने कार्यों में और अधिक गति के साथ आगे बढ़ेंगे। कॉन्फिडेंस लेवल आपका इस समय क्रिएट हो जाएगा और उस दिन से आप अपने कार्यक्षेत्र यानी अपने बिजनस में भी और अपने जॉब में भी दुगने जोश से आगे बढ़ते हुए नए नए अचीवमेंट करते हुए दिखाई देंगे। कोई बड़ा प्रपोजल कोई बड़ा प्रॉजेक्ट भी आप अपने बॉस के सामने रखेंगे और वो प्रपोज बॉस को पसंद भी आएगा। यानि ये टाइम आपके लिए जॉब की दृष्टि से बहुत अच्छा रहने वाला पारिवारिक तरीके से बनेंगे। हालांकि थोड़ा सा पारिवारिक सदस्य आप आज के दिन नाराज हो सकते हैं। टाइम कम देने की वजह से अपनी जिम्मेदारी को कम निर्वाहन करने की वजह से जिम्मेदारी से भागने की वजह से वो थोड़ा परेशान रहेंगे परंतु आपके ननिहाल का पूरा सपोर्ट मिलेगा। 19 November 2020 Aaj ka Rashifal

सिंह राशि -आपकी राशि से चंद्रमा पांचवें भाव में गोचर भ्रमण करेगा। विद्यार्थी वर्ग के लिए आज का समय ठीक ठीक हैं आप हायर स्टडी करें या फिर आपने कोई डिग्री ले रखी उसे डिग्री आप पीएचडी करना चाहते हैं कोई बड़ी स्पेशलिटी। किसी क्षेत्र में आपको परेशान करना चाहते हैं तो आज का दिन आपके लिए बहुत मेहनत वाला आज आपके काम दुगनी गति से पूर्ण होते नजर आएंगे और कामों में भारी रुकावटें खत्म ही खत्म सी हो जाएंगी। परंतु थोड़ा सा संभल कर रहें। आपको अपने कामों में थोड़ी सतर्कता अधिक रखनी पड़ेगी अन्यथा शत्रु पक्ष आपके जो भी राइवल से वो आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसलिए आँख नाक कान सब खुले रखें। अपने कार्यों में आगे बढ़िए बहुत सतर्कता के साथ अपने कार्यों की गोपनीय बातों को और गोपनीय दस्तावेजों को अपने तक ही सीमित रखेगा। 19 November 2020 Aaj ka Rashifal

कन्या राशि -आपकी राशि से चन्द्रमा के दिन चौथे भाव में गोचर भ्रमण कर रहे हैं अतः शुरुआत अच्छी नहीं होगी। थोड़ा सा काम आपके वर्क प्लेस पर किसी से बहस का वातावरण बन जाएगा। यानी आपके किसी सहयोगी कर्मचारी के साथ स्टाफ के साथ आपकी बहस हो जाएगी। कोई बिजनस प्लेस पर भी कुछ सावधानियां आपको रखनी पड़ेगी। प्रॉपर्टी के लेनदेन के काम अगर आप करते हैं तो उसमें आपको विशेष सतर्कता रखनी पड़ेगी और आपकी सफलता के दम पर ही आने वाला समय शाम तक आपके फेवर में होंगी। आपके काम फटाफट से पूर्ण होते चले जाएंगे। शाम को आप आध्यात्मिकता की तरफ अधिक अग्रसर होंगे और धार्मिक कार्यक्रमों में आपकी आज शाम को भागीदारी बनने वाली है। 19 November 2020 Aaj ka Rashifal

तुला राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन तीसरे भाव में गोचर भ्रमण कर रहे हैं दिन की शुरुआत बहुत अच्छी रहने वाली है। पराक्रम में वृद्धि होगी। एक पारिवारिक लेवल आपका बनता हुआ दिखाई देगा। बॉस के अलग पहचान बन जाएगी। वहीं अगर आप बिजनस कर रहे तो बिजनेस में आपके साथ जो उसे आप बेटर पोजिशन में पहुंचाएंगे। परंतु दोपहर के बाद भी अगर आपने थोड़ा सा भी ओवर कॉन्फिडेंस आया या फिर आप अपने आपको ओवर एस्टिमेट करने लगे तो बहुत ज्यादा समस्याएं आपको झेलनी पड़ सकती है इसलिए थोड़ा सा कॉन्फिडेंस रखें और कॉन्फिडेंस न रखें और अपने कार्य को सहजता से करें। खासकर जब आप पेपर में सिग्नेचर करें तब साइन करते समय पूरे पेपर को ध्यान से पढ़ेगा। उसके बाद ही सिग्नेचर कीजिएगा अन्यथा आपके साथ फ्रॉड भी हो सकता है। 19 November 2020 Aaj ka Rashifal

वृश्चिक राशि –आपकी राशि से चन्द्रमा के दूसरे भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। आज आपकी लाइफ के अंदर आपके कुटुंब का बहुत अच्छा साथ और सहयोग मिलेगा। परिवार के सहयोग से आप अपनी दिक्कतों को साफ करके अच्छे अचीवमेंट्स प्राप्त करते हुए दिखाई देंगे। आज आप बिजनेस के सिलसिले में कहीं बाहर यात्रा करनी पड़ सकती है वहीं आप जॉब में हैं तो जॉब से जॉब में आपको अच्छी अपॉर्चुनिटी बेटर जॉब की आज के दिन मिलती हुई दिखाई देगी जिससे आप सोच में पड़ जाएंगे कि आप इस जॉब को कंटीन्यू करें या नहीं जो आपके अंदर जाना ठीक रहेगा। परंतु यदि आपने बहुत ज्यादा जॉब को दिया है और आप अपनी स्किल को बढ़ाना चाहते हैं आप कुछ नया सीखना चाहते हैं तो आप जरूर जो आपको चेंज करें अन्यथा अगर आपने भी नई नई जॉब पकड़ी है तो आपको जॉब चेंज नहीं करनी चाहिए। रुपयों के लालच में पैसों के लालच में जॉब चेंज बिल्कुल भी न करें इस बात का आपको विशेष रूप से ध्यान रखना पड़ेगा
धनु राशि –आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन आपकी खुद की राशि में गोचर भ्रमण करेंगे। पर्सनैलिटी में बहुत अच्छा चेंज दिखेगा आज के दिन आपको देखने को मिलेगा। वहीं आज आप अपनी वाणी से सबको मोहित करते नजर आएंगे। यदि आप कला के क्षेत्र से जुड़े हैं तो कला के क्षेत्र में उपलब्धि आज के दिन आप हासिल करेंगे। सामाजिक मान सम्मान में आज आपके वृद्धि होगी। आज आप अपने कार्यक्षेत्र पर ध्यान देंगे। अगर आप जॉब करें उस पर ध्यान देंगे पर उसके साथ आप अपने रिश्तों पर भी पूरा ध्यान देते हुए दिखाई देंगे। पैतृक संपत्ति संबंधी कोई विवाद मध्यस्थता से आज के दिन विवाद भी सॉल्व होता हुआ दिखाई देगा।19 November 2020 Aaj ka Rashifal
मकर राशि -आज के दिन 12वें भाव में गोचर भ्रमण कर रहा हैं खर्च का ये साल आज के दिन रहेगा आपको अपने खर्चों को कंट्रोल करना पड़ेगा। जब आप अपने खर्चों को कंट्रोल करेंगे तभी आपकी फाइनैंशल बना चली। आज का दिन आपके लिए अच्छा नहीं रहने वाला। आज के दिन आपको लोन लेने की कर्ज लेने की या फिर उधार लेने की नौबत आ सकती है। इसलिए आज के दिन सोच समझकर खर्च करना ही आपके लिए फायदेमंद रहेगा। बिजनस के सिलसिले में आज आपको किसी बड़ी कंपनी से खासकर किसी विदेशी कंपनी से तैयार होने की संभावना बनी हुई है। वहीं यदि आप जॉब जॉब में थोड़ा सा आपको अपने बॉस के द्वारा एक बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी। मैं आपको यह जाने का आपकी अपॉर्चुनिटी आज आपको प्राप्त होती हुई दिखाई देगी।
कुंभ राशि-आपकी राशि से चन्द्रमा के दिन बाद वे 11वें भाव में गोचर भ्रमण कर रहा हैं अतः आज का दिन आपके लिए लाभ की स्थितियां भरपूर लेकर आएगा जो काम आपके वो काम पूर्ण होते चले जाएंगे और दिन सामन्य रहेगा हालांकि मेहनत करेंगे तो रिजल्ट आपको जरूर मिलेगा पर सामान्य स्थितियों पर आपका पाएंगे आपने जो मेहनत की उसका वो शाम तक आपके रंग लाएगी मेहनत करते रहे हैं और शनि की पूजा करे । 19 November 2020 Aaj ka Rashifal

मीन राशि-आपकी राशि से चन्द्रमा के लिए दसवें भाव में गोचर भ्रमण कर रहे हैं आज का दिन आपके लिए वर्क प्लेस पर बहुत अच्छी मेहनत करने का है। दिन की शुरुआत ही आप नई स्ट्रैटेजी प्लानिंग अपने काम में कुछ नए चेंजेस कुछ पॉजिटिव चेंज लाकर करते हुए दिखाई देंगे परंतु दिन जब आधा निकल जाएगा तो आधे दिन में आपने जो मेहनत की है वो मेहनत रंग लाएगी जिससे सेटिस्फेक्शन आपके मन में आएगा। सही दिशा की तरफ रहे सही लक्ष्य को प्राप्त करें इसलिए आपको बहुत अच्छे से आज के दिन मेहनत करनी पड़ेगी। जितनी मेहनत उतना लाभ आपको देखने को मिलेगा 19 November 2020 Aaj ka Rashifal
आज का उपाय
जीवन के अंदर परिवार का बहुत महत्व होता है एकता का बहुत महत्व होता है यानी इसका आप प्रेरक के रूप में उसके लिए बने और प्रेरणा दें लोगों को कि परिवार का साथ दे निभाएं और एक साथ परिवार में कैसे कर रहा जाता है। परिवार का महत्व हम आपको बताएंगे इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है शिव परिवार। लेकिन शिव परिवार में भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती ने बहुत ज्यादा गुणगान हैं हम राम की कथा सुनते हैं कृष्ण की कथा सुनते हैं। पर आपने कभी गौर किया कि भोलेनाथ की कथाएं आपके जीवन में कोई भी तकलीफ नहीं है। आप भोलेनाथ की कथा के बारे में सुनेंगे। माता पार्वती ने बहुत कठिनाइयों से भोलेनाथ को पाया।मां सती के रूप में उन्होंने जन्म लिया था। मां उनका विवाह संपन्न संपूर्ण न हो पाया और दांपत्य जीवन अधूरा रह गया। माता सती भगवान भोलेनाथ के अपने पिता के द्वारा अपमानित होने से लज्जित होकर हवन कुंड में अपना आत्मदाह कर लिया। बाद में माता सती ने बहुत सारी तपस्या करके मां पार्वती का रूप धारण करके तपस्या की और घनघोर तपस्या करके भगवान भोलेनाथ को प्राप्त किया। उसके बाद भी कठिनाइयां उनके खत्म नहीं होती हैं। माता पार्वती और शिव ने अपनी शक्तियों के द्वारा कार्तिकेय उत्पन्न किया। कार्तिकेय उनके साथ नहीं रह पाए।कार्तिकेय माता पार्वती को कभी भी अपने बच्चों का सुख नहीं मिला उसके बाद में उन्होंने अशोक सुंदरी जो कि उनकी पुत्री थी उनको उत्पन्न किया परंतु अशोक सुंदरी भी तपस्या करने चली गई बाद में जब गजानन जी ने गणेश भगवान माता पार्वती के जीवन में आए उसके बाद माता पार्वती ने तीनों पुत्रों का लाभ प्राप्त किया तब थोड़ा सा व्यक्तिगत हो जाना लाजमी है। माता पार्वती संसार के कल्याण के लिए अपने बच्चों के बारे में छोड़ना सोच नहीं सकती थी। वह ये सोच रही थी कि विश्व के कल्याण के लिए मैं मेरे बच्चों को संकट में क्यों डालूं। तब भगवान भोलेनाथ ने कहा कि हमारा परिवार एक आदर्श परिवार है और इस पर पूरा विश्व टिका हुआ है तो हमें हम करेंगे तो लोग में अनुशरण करेंगे। कितनी अच्छी बात भगवान भोलेनाथ के जीवन में ही हुई। हमेशा एक आदर्श परिवार के रूप में पूरा परिवार एक जुट हो गया। हालांकि कार्तिकेय बड़े हैं और गणेशजी छोटे होने के बावजूद भी गणेशजी को प्रथम पूज्य की उपाधि प्राप्त हुई। तब भी उनके परिवार में कभी भी ऐसा कोई द्वेष भावना ईर्ष्या नहीं उत्पन्न हुई जो हमें इस परिवार से सीख लेनी चाहिए। हम हमेशा भोलेनाथ और उनके परिवार की पूजा करते हैं पर क्या हमने कभी उनसे कुछ ग्रहण करने का प्रयास किया तो भगवान भोलेनाथ को उनके परिवार को आइडियल बनाकर चलें और अपने परिवार में जब हम एकता से रहेंगे तो कोई भी बाहरी व्यक्ति कोई भी दुराव या कोई भी बुरी बुरा व्यक्ति आपके जीवन में आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकता हैं आप प्रत्येक विपरीत परिस्थिति से बहुत सहजता से बाहर निकल जाएंगे। आपका परिवार आपके साथ है तो मैंने आपको परिवार के महत्व को बताया। क्या आप जानते हैं कि भोलेनाथ तो सन्यासी जीवन जीते थे उसके बावजूद भी उनके लिए परिवार का कितना महत्व होता और परिवार कैसे एकजुट होकर हमेशा साथ रहता था। तो इस कथा से ये सीख मिलती है कि परिवार का महत्व सर्वोपरि है। अपने परिवार में एकजुट होकर चलिए ताकि कोई भी बाहरी ताकत आपके परिवार का कुछ नहीं बिगाड़ सके। कोई हानि आपके पारिवारिक सदस्यों को नहीं पहुंचा सके तो ये था आजकल ज्ञान जो कि आप सभी को लेना चाहिए मैं अपने जीवन में काफी हद तक इसे अप्लाई करने की कोशिश की मनुष्य जीवन में कई बार कई चीजें हमारे साथ हम भगवान नहीं हैं। हम भोलेनाथ माता पार्वती नहीं हैं हम गणेश कार्तिकेय और अशोक सुंदरी जैसे नहीं हैं कि हम हमारे जीवन में किन चीजों को बहुत सहजता से ग्रहण करने की बुद्धि थे। वो देवता थे परंतु हम इंसानों के कोशिश तो जरूर कर सकते हैं और उस प्रत्येक व्यक्ति को करनी चाहिए। स्वस्थ रहिए व्यस्त मस्त रहिए हमेशा मुस्कुराते रहिए जय श्री राधे कृष्ण।
Note: Daily, Weekly, Monthly and Annual Horoscope is being provided by Pandit N.M.Shrimali Ji, almost free. To know daily, weekly, monthly and annual horoscopes and end your problems related to your life click on (Kundali Vishleshan) or contact Pandit NM Shrimali Whatsapp No. 9929391753, E-Mail- [email protected]