[vc_row][vc_column][vc_column_text]
19 March 2021 Aaj ka Rashifal
नमस्कार स्वागतम। मैं आज बहुत एक्साइटेड हूं कि होली का पर्व पास में आ गया। होली का पर्व जैसे ही पास में आता है तब एक अलग ही उमंग हर व्यक्ति के मन में रहती है उसके जीवन में रंगों की मिठास भर जाती है। क्या आपको भी ऐसा कुछ फील हो रहा है तो आज मैं आपको बताने वाली हूं होली के कुछ विशेष उपाय और होली के इस पर्व का महत्व। रोज कुछ छोटे छोटे उपाय आपके लिए लेकर आउंगी । होलिका दहन के दिन रंगों वाले दिन क्या उपाए आपको करने चाहिए और ये उपाय आपके जीवन में बहुत सारी समस्याओं को कैसे दूर करेंगे ? आगे बढ़ते हैं और जानते हैं आज के राशिफल का हाल तो 19 मार्च शुक्रवार का दिन है। विक्रम संवत 2077 फाल्गुन मास और उसके कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि आज है जोकि रात्रि 4 बजकर 47 मिनट तक रहने वाली है उसके बाद में सप्तमी तिथि प्रारंभ हो जाएगी। कृतिका नक्षत्र भी आज दिनांक दोपहर 1 बजकर 40 मिनट तक रहने वाला है। उसके बाद रोहिणी नक्षत्र प्रारंभ हो जाएगा। चन्द्रमा आज के दिन राशि में गोचर भ्रमण करते हुए दिखाई देंगे शुभ समय जिसे हम गुलिक काल के नाम से जानते हैं वह रहेगा सुबह 7 बजकर 30 मिनट से 9 बजे तक। इस टाइम पीरियड के दौरान आपको शुभ मांगलिक कार्य की शुरुआत करनी चाहिए। राहुकाल सुबह 10 बजकर 30 मिनट से 12 बजे तक है जो अशुभ काल के नाम से जाना जाता है और इस टाइम पीरियड को छोड़कर आपको अपने शुभ मांगलिक कार्य की शुरुआत करनी चाहिए। दिशाशूल पश्चिम दिशा में यदि इस दिशा में यात्रा करना आवश्यक हो तो जौ खाकर आप इस दिशा में यात्रा कर सकते हैं। आज गुरु हरगोबिंद सिंह जी की जयंती भी मनाई जाएगी। आगे बढते और जानते है ग्रह गोचर की पोजीशन आज हमारे लिए क्या लेकर आइ है। तो सबसे पहले जो कि चन्द्रमा कि हम बात कर रहे थे चन्द्रमा आज के दिन वृषभ राशि में मंगल और राहु के साथ में जाकर मंगल चंद्र का लक्ष्मीनारायण योग बना रहे चंद्र ग्रहण योग और मंगल राहु का एक ही दिन। तीन योग आज के दिन एक ही राशि में बनने वाले हैं। केतु ग्रह आज के दिन वृश्चिक राशि में विराजमान रहेंगे। शनि और गुरु इन दोनों की युति आज दिन में फिर से मकर राशि में देखने को मिलेगी जैसे महापुरुष योग बनाते हुए मकर राशि में स्वग्रही होकर विराजमान है और गुरु नीच का होकर मकर राशि में विराजमान हो रहे हैं। बुध आज के दिन कुंभ राशि में विराजमान रहेंगे वहीं सूर्य और शुक्र इन दोनों ग्रहों की युति आज के दिन में मीन राशि में देखने को मिलेगी। ये कुछ ग्रह गोचर की पोजिशन है जो कि आज हमारे लिए बन रही है और इसका इफेक्ट सभी राशियों पर पड़ने वाला है।
मेष राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा के दूसरे भाव में गोचर भ्रमण करें। आज के दिन तीनों योग जो कि आपके द्वितीय भाव में बन रहा थोड़ा सा आपको संभलकर चलना पड़ेगा कि आपके लाभ में आज के दिन इजाफा होगा लाभ में वृद्धि होगी मगर लक्ष्मीनारायण योग बन रहे है उससे आपको बहुत अच्छे लाभ की संभावनाएं बनेंगी। वर्क प्लेस पर आप अच्छे लाभ की स्थिति कर पाएंगे। बैंकों में धन जमा कराने में भी आपका समय व्यतीत होगा। घर में मांगलिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा परंतु वर्कप्लेस पर आपको संभलकर चलना पड़ेगा। मंगल शुक्र व चंद्र ग्रहण योग आपके कामों में कहीं न कहीं व्यवधान की सत्यापन करेंगे आपके स्वास्थ्य पर डिपेंड करता है जितना आप अपने वर्क प्लेस पर आगे बढ़ेंगे उतना ही कॉन्फिडेंट भी आप अपने डिसीजन ले पाएंगे और अपने लक्ष्य को जल्दी से जल्दी हासिल कर पाएंगे इसीलिए आज के दिन थोड़ा सा एग्रेशन गुस्से को साइड में रखेगा और अपने कामों में तटस्थ होकर आगे बढ़ेगा। सफलता आपको निश्चित तौर पर मिल जाएगी।
वृषभ राशि – आपकी राशि में आज के दिन चंद्रमा गोचर भ्रमण कर रहा है और आपकी ही राशि में तीन दिन योग बने हुए हैं। इसलिए आज के दिन आपको अपनी पर्सनैलिटी पर थोड़ा सा ध्यान देना पड़ेगा उस पर बात करना पड़ेगा। अत्यधिक कुशवाह नुकसानदायक साबित हो सकता है। मंगल राहु के योग की वजह से आपको गुस्सा दिखाएगा स्ट्रेस अधिक रहेगी। किसी से उलझ सकते हैं। इसलिए आज के दिन किसी से भी बहस में न उलझें। आज के दिन आपको अपने परिवार से बहुत अच्छा लाभ प्राप्त। यदि से आर्थिक मदद आज के दिन आपको मिलेगी जिससे दो साल से भी अधिक सुदृढ होते हुए दिखाई देंगे वर्क प्लेस पर कुछ कन्फ्यूजन की स्थिति बनी रह सकती है इसलिए थोड़ा सा संभल कर अपने निर्णयों में आगे बढ़ें। कोई डिसीजन लेना है तो अपने परिवार को शामिल कीजिए और उनके सहयोग से नीचे तक पहुंच सकें
मिथुन राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन 12वें भाव में भ्रमण करेगा । आज का दिन आपके लिए अच्छा नहीं है लाभ से अधिक खर्च हो जाएगा बजट देखकर आपको चलना पड़ेगा। बजट बिगड़ सकता है खरीदारी बहुत अधिक न करें थोड़ा संभलकर मितव्ययता अपनाएं। अपने पारिवारिक सदस्यों को भी मित्र बनने के लिए कहें और वर्क प्लेस पर किसी के साथ भी झगड़े का हिस्सा न बनें। यदि कोई लोग आपस में झगड़ रहे हैं तो उसके बीच में तालमेल भी न रहें क्योंकि वो दोनों जगह आपस में निपट लेंगे और उसके बाद आप उस चीज में फंस जाएंगे उस दलदल में फंस जाएंगे नुकसान आपको होगा और बॉस से डांट सुनने को मिल सकती है। इसलिए थोड़ा सा संभलकर अपने वर्क प्लेस भी आपको आगे बढ़ाना पड़ेगा। रिश्वत लेने की बिल्कुल आवश्यकता नहीं है। गलत तरीके से कमाया हुआ धन आज के दिन आपको बहुत बड़ी मुसीबत में डाल सकता आपके ऊपर कार्रवाई हो सकती है। मान सम्मान मैं आपके हानि मान हानि होने की संभावना भी बनी हुई है। इसलिए थोड़ा सा संभल कर और सतर्कता के साथ चलेंगे तो आपके लिए समस्याएँ कम होती चली जाएंगी। 19 March 2021 Aaj ka Rashifal
कर्क राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन 11वें भाव में गोचर भ्रमण कर अच्छे लाभ की स्थिति आज के दिन आपको बहुत देखने को मिलेगी। आकस्मिक धनलाभ भी आपको प्राप्त हो सकता है। शेयर मार्केट और लॉटरी के माध्यम से अच्छा पैसा आज के दिन बना सकते हैं। आज का दिन आपके लिए सरकारी सुविधाएँ गिरेगा परन्तु पारिवारिक मुद्दों पर एकराय नहीं होने की वजह से थोड़ी सी समस्यायें घर परिवार आपके हो सकती है। अपने साथ के लोगों को लेकर चलेंगे अपने पारिवारिक सदस्यों को साथ लेकर चलेंगे उनकी राय का भी सम्मान करेंगे उतना ही सही रहेगा और परिवार में एक राय एक मुददे पर बन सकेगी। इसलिए अपने पारिवारिक सदस्यों की भावनाओं को आज के दिन आपको समझना पड़ेगा। वर्क प्लेस पर आप बहुत अच्छी सफलताएं आज के दिन अर्जित करेंगे अपने काम को करने की प्लानिंग भी आज के दिन आप करते हुए दिखाई देंगे और यदि आप कोई जॉब करें तो जॉब के सिलसिले में दूरगामी यात्रा करनी पड़ सकती है।
सिंह राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन 10 भाव में गोचर भ्रमण कर रहे हैं अतः आज का दिन आपके वर्क प्लेस पर बहुत ज्यादा है। थोड़ा सा काम की अधिकता की वजह से दौड़भाग अधिक हो जाएगी। मिसमैनेजमेंट की संभावना बनी हुई है इसलिए एक स्ट्रैटेजी बनाकर चलें अपने स्टाफ को एक साथ लेकर एकजुट होकर काम करने का प्रयास करें। अगर आप समूह में काम करेंगे तो आप सफलता प्राप्त करेंगे अकेले कोई भी व्यक्ति सफलता को अर्जित नहीं कर सकता है। इस बात को ध्यान में रखे और सबके साथ मिल जुलकर काम करने में ही आज आपकी भलाई है। आप अपने कार्यों को सफलतापूर्वक कर पाएंगे। आज के दिन आपकी कोई अधूरी इच्छाएं हैं वो भी पूर्ण होने की संभावना बनी हुई है। माता पिता का आशीर्वाद आपको भरपूर देखने को मिलेगा परंतु आपको आज के दिन पिता के स्वास्थ का ध्यान रखना पड़ेगा। उनका स्वास्थ थोड़ा सा डांवाडोल हो सकता है उस वजह से आपके काम को छोड़कर आपको अस्पतालों के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं इसलिए उससे पहले या थोड़ा सा के लिए उनके लिए टाइम निकालिए और उनकी देखभाल कीजिए ताकि उनको स्वास्थ संबंधी किसी भी समस्या से जूझना न पड़े। 19 March 2021 Aaj ka Rashifal
कन्या राशि – कन्या राशि आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन नवम भाव में गोचर भ्रमण करेगा। भाग्य का साथ आज के दिन आपका भाग्य आपका पूर्ण रूपेण साथ देगा। आपके सभी काम पूरे हो जाएंगे तो अधूरे पड़े हुए कामों के लिए और उन कामों को पूरा करने का प्रयास कीजिए परंतु आज के दिन युवा वर्ग को अस्पताल में सक्रिय नौकरी की तलाश आपकी तलाश ही रह जाएगी। चंद्र ग्रहण योग भी बन रहे मंगल घर की भी आज के दिन आपके भाग्य स्थान में बना इसलिए आपके कामों में आपको सफलता नहीं मिलेगी। प्रयास हर व्यक्ति को जरूर करना चाहिए जितना प्रयास करेंगे उतना ही आप सफलता के नजदीक पहुंच सकेंगे। अगर प्रयास नहीं करेंगे तो सफलता से कोसों दूर रह जाएंगे। इसलिए प्रयास में किसी भी प्रकार की कमी न करें। आज के दिन शेयर मार्केट और लॉटरी जैसे कामों में आपको इन्वेस्टमेंट नहीं करना जिसमें नुकसान की संभावनाएं बन रही है। घर में धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन आपके हो सकते हैं और धार्मिक कार्यक्रमों की रूपरेखा भी आज के दिन आप बनाते हुए दिखाई देंगे।
तुला राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन अष्टम भाव में गोचर भ्रमण करेगा। आज का दिन आपके लिए संबल कर रहने वाला होगा। अंगारक योग ग्रहण योग की वजह से काम थोड़े से बाधित होंगे। डेली रुटीन की थोड़ी सी डिस्टर्ब होती रहेगी परंतु मंगल चंद्र का लक्ष्मीनारायण योग आपको सफलता के नए आयाम पर पहुंचा देगा। अगर आपने अपने बुद्धिबल और चातुर्य का इस्तेमाल किया तो आपका शत्रु पक्ष चाहकर भी आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा। बस आपको इतना करना है कि खुद खड़े रहकर अपने कार्य को पूरा करें। अपने कार्यों का संचालन करें। अगर आप खुद खड़े रहकर अपने कार्य को देखेंगे तो आपके काम फटाफट से पूर्ण होते चले जाएंगे। जो भी इंजीनियरिंग से आर्किटेक्ट एग्रीकल्चर इन सभी से जुड़े हैं उनके लिए आज का दिन थोड़ा सा संभलकर चलने वाला रहेगा। टेक्निकल कामों में कुछ तकलीफों का सामना आज आपको करना पड़ सकता है। घर परिवार में खुशी का माहौल रहेगा। ससुराल वालों से मैं इसका ऐसा बिल्कुल भी न क्रिएट हो सकती है तो तोल मोल के और सोच समझकर बोलने में ही समझदारी है। 19 March 2021 Aaj ka Rashifal
वृश्चिक राशि- आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन सप्तम भाव में गोचर भ्रमण करें। आज का दिन आपके दांपत्य जीवन को और अधिक सुखमय बनाएगा। संपत्ति का भरपूर सुख आज के दिन आप प्राप्त करेंगे। जीवन साथी से अच्छे लाभ की संभावना आज के दिन आपको देखने को मिलेगी परंतु आज के दिन वर्क प्लेस पर काम करना ठीक रहेगा। पार्टनरशिप में किया गया काम ग्रह योग की वजह से आपको नुकसान की स्थिति में ला सकता है इसलिए पार्टनर के साथ मिलकर कोई भी काम न करें। आज के दिन जो भी काम आप खुद के बलबूते पर करेंगे वहीं आप सफलता अर्जित करेंगे। कला के क्षेत्र से जुड़े हुए लोगों के लिए जो भी ज्ञान और कला का कार्य करते हैं उनके लिए आज का दिन विशेष उपलब्धि वाला रहेगा। आज के दिन आपकी कोई खोई हुई वस्तु प्राप्त होने से भी आपके मन में प्रसन्नता के भाव उत्पन्न होंगे। परिवार संतान का भरपूर सुख आज के दिन आप प्राप्त करेंगे। 19 March 2021 Aaj ka Rashifal
धनु राशि- आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन छठे भाव में गोचर भ्रमण कर रहा है। अब तक शांत पानी चल रहा था उसमें कंकर का काम आज का दिन कर सकता है। आज का दिन आपके लिए अच्छा नहीं है। गलत संगति में बिल्कुल भी न पड़ें। गलत संगति गलत रास्ते पर आपको मोड़ देगी और वो रास्ता आपके लिए बहुत ही कठिनाइयां उत्पन्न करेगा आपके जीवन को बर्बाद कर सकता है गलत रास्ते पर चलने की अपेक्षा सही सटीक रास्ता चाहे वो लंबा ही क्यों न हो उस पर चलेंगे तो वो आपके लिए ठीक रहेगा। इसलिए सबसे पहले तो आप गलत संगति से ही बचें। रुपए पैसे के लेनदेन के कारक कार्यों में आप खुद यदि उन कार्यों को डील करें या डिलीट करें तो वो आपके लिए ठीक रहेगा ऐसे कार्य किसी पर भी भरोसा करना आपके लिए नुकसान की संख्या ला सकता है शत्रुपक्ष भी आज के दिन आप पर प्रबल होने की कोशिश करेगा पर आप अपने बुद्धिबल चातुर्य से अपने शत्रु को परास्त कर देंगे आज के दिन आपको अपने ननिहाल से बहुत अच्छा सहयोग मिलेगा जिससे आप अपने कार्य में सारी रुकावटों को दूर कर पाएंगे। कॉन्फिडेंस लेवल आपका बढ़ जाएगा। 19 March 2021 Aaj ka Rashifal
मकर राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन पांचवें भाव में गोचर भ्रमण कर रहे है। विद्यार्थी वर्ग के लिए आज का दिन बेहद खास रहने वाला है। विद्यार्थियों को देखने को मिलेगी। संतान की तरफ से भी आपको शुभ समाचार की प्राप्ति होगी परंतु आज के दिन परिवार में कुछ दुखद समाचार आपको मिल सकते हैं। इसलिए थोड़ा सा संभलकर रहिए अपने मन को थोड़ा सा कठोर बनाइए और ज्यादा विचलित होने की आवश्यकता नहीं है तो खुद करना पड़ेगा। जीवन का सुख दुख जीवन में आते रहते हैं। आप अगर हो सके तो प्रभु भक्ति में अपना मन जरूर एकाग्रचित कीजिएगा आज उससे आपको बहुत अधिक शांति का अनुभव होगा। वर्क प्लेस पर कुछ दिक्कतें आज आपका इन्तजार कर सकते हैं पर चुनौतियों से डरने वाला व्यक्ति नहीं होता इसलिए चुनौतियां बिल्कुल भी न घबराएं और यदि आप इस चुनौती को पार किया तो आगे आपके प्रमोशन के चांसेस बनेंगे बॉस से लगाव प्रशंसा के पात्र बनते हुए अपनी उन्नति और तरक्की के मार्ग को प्रशस्त करते हुए आगे बढ़ेंगे। 19 March 2021 Aaj ka Rashifal
कुम्भ राशि -आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन गोचर भ्रमण करेगा। आज का दिन आपके लिए थोड़ा सा संभलकर चलने वाला रहेगा। समस्याएं जीवन में आएंगी परन्तु थोड़ा सा एकाग्रचित होकर अपने जीवन में आगे बढ़ें। कोई भी नए वाहन की खरीदारी बिल्कुल भी नहीं। नया वाहन आपको तकलीफ दे सकता है। आपके लिए उन्नति दायक नहीं रहेगा इसलिए मान करते समय थोड़ा सा संभले थोड़ा समय आने दें और दिक्कत उसके बाद प्लान खरीदें वही आपके लिए ठीक रहेगा। प्रॉपर्टी और भवन के मामलों में थोड़ा सा संभलकर रहें। कोई भी पेपर साइन करें तो उस पेपर को पढ़ें उसके बाद उसे साइन करें वही आपके लिए बेहतर रहेगा। किसानों के लिए थोड़ा सा समय हो सकता है और पशुपालन से रिलेटेड लोगों के लिए भी आज का दिन अच्छा जाएगा। आज का दिन आपके लिए भाग्यवर्धक नहीं रहेगा परंतु सुकून की बात ये है कि आपकी परेशानी का किसी भी तरीके से ठीक होती हुई नजर आएगी। थोड़ा सा आपके मन में सुकून की परिस्थिति हो जाएगी। 19 March 2021 Aaj ka Rashifal
मीन राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन तीसरे भाव में गोचर भ्रमण हैं बहुत अच्छा संयोग। आज के दिन आपको देखने को मिलेगा पराक्रम में वृद्धि होगी सामाजिक मान सम्मान आज आपका बढ़ा हुआ दिखाई देगा आपके जीवन में यदि कोई रुकावटें आज के दिन आयेगी तो आप पराक्रम से उन रुकावटों का सामना करेंगे। आज के दिन आपकी जो प्रतिभाएँ वो सभी लोगों को दिखेगी और लोग आपसे प्रभावित होकर आपसे सलाह लेकर अपने कार्य का संचालन करने का प्रयास करेंगे। आज के दिन पैतृक संपत्ति संबंधी विवादों से साइड में रहकर उस विवाद को न छोड़ें। अगर वो विवाद छिड़ गया तो आपके घर में कलह का वातावरण उठेगा और उससे आपको नुकसान की स्थितियां भी देखने को मिलेगी। फायदा नहीं होगा। आज के दिन जितना हो सके शांत रहें। काम अनुकूल रहकर अपने खाने को सुनियोजित तरीके से करेंगे और कहीं आपके लिए बेहतर रहेगा। आज के दिन आप अपने मन की कोई इच्छा मन की कोई हॉबी को मूर्त रूप दे सकते हैं और उस हॉबी को करने से आपके मन में प्रसन्नता और संतुष्टि के भाव उत्पन्न होंगे। मिक्स रिजल्ट आपके लिए है इसलिए आपको थोड़ा सा संभलकर और अपने जीवन में फूंक फूंक कर कदम रखते हुए आगे बढ़ना चाहिए था। 19 मार्च शुक्रवार का दैनिक राशिफल 19 March 2021 Aaj ka Rashifal
उपाय -सबसे पहले शुरुआत कर रही हूं आज रोगियों के लिए जो श्वास प्रति असावधानी के कारण स्वास्थ समस्या से जूझ रहे लोग जिनके घर में स्वास्थ में शरीर में रोग आत्मसात हो गया और लाख कोशिशों के बाद भी वो रोग उनके शरीर से निकल नहीं रहा है उन सभी के लिए आज मेरे पास बहुत अच्छा होने पर किया जाने वाला उपाय है लेकिन आप डॉक्टर की सलाह तो लेते दवाई आपको लेनी है उसमें आपको कोई भी हो उसके साथ कुछ छोटे छोटे एस्ट्रोनॉमिकल नुस्खे अपनाएं ये चमत्कार भी आपको रोगों से मुक्ति दिलवा सकते हैं। तो यदि आप रोगों से परेशान हैं तो आपको होलिका दहन की अग्नि में जी के अंदर दो लौ एक बताशा और एक पान का पत्ता जिसके अंदर उसको डाल दें और उसके बाद होलिका की अग्नि में प्रवाहित करें दूसरे दिन उसकी राख को अपने घर ले आएं और जो भी रोगी है उसके शरीर पर उस राख को मल मलने के बाद में थोड़ी देर रात उसके शरीर पर रहने दें और उसके बाद उसे गर्म पानी से स्नान कर देखिएगा बहुत जल्दी उसको स्वास्थ्य लाभ प्राप्त होगा और रोगों से मुक्ति मिल जाएगी। छोटा संस्कार से आपको जरूर अपनाना होलिका की अग्नि बहुत ही पवित्र होती है और इस दिन किया जाने वाला हर उपाय कई गुना अधिक रिजल्ट देता है। इसीलिए होलिका की अग्नि में इस उपाय को जरूर अपनाएं और अपने जीवन को। स्वस्थ और काया को निरोगी बनाएं। अब मैं अपनी वाणी को विराम देती हूं। स्वस्थ रहे व्यस्त रहे मंत्री हमेशा मुस्कुराते रहिए। श्री राधे कृष्ण। 19 March 2021 Aaj ka Rashifal
Note: Daily, Weekly, Monthly and Annual Horoscope is being provided by Pandit N.M.Shrimali Ji, almost free. To know daily, weekly, monthly and annual horoscopes and end your problems related to your life click on (Kundali Vishleshan) or contact Pandit NM Srimali Whatsapp No. 9929391753,E-Mail- [email protected]
Connect with us at Social Network:-
[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row][vc_row][vc_column][vc_video link=”https://youtu.be/ye4J9PQx0iU” el_width=”70″ align=”center” image_poster_switch=”no”][/vc_column][/vc_row]