[vc_row][vc_column][vc_column_text]
18 अप्रैल – 24 अप्रैल का साप्ताहिक राशिफल in Hindi
मेष राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा सप्तम, अष्टम नवम और दशम भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। सप्ताह की शुरुआत आपके लिए अच्छी नहीं है। इस समय आपके काम अटक सकते हैं। व्यापारी वर्ग को थोड़ा सा कामों में सतर्क रहकर चलना चाहिए क्योंकि उस समय आपको नुकसान की स्थितियां देखने को मिलेगी। जीवनसाथी के साथ में किसी बात को लेकर झगड़ा हो सकता है। वहीं थोड़ी सी अंडरस्टैंडिंग में कमी इस समय आप महसूस करेंगे। सप्ताह का मिड आपके लिए मिलाजुला रहेगा। शत्रुपक्ष से थोड़ा सा सावधान होकर चलें। अपने कार्यों मंक सतर्कता रखें। अपने कार्यों को किसी और पर न डालें। जरूरत से ज्यादा किसी पर भी भरोसा करने की अपेक्षा अपने आत्मबल पर भरोसा करके अपने जीवन में आगे बढ़ें। इस समय धर्म कर्म के कार्यों में आपकी रुचि बढ़ेगी और समाज सेवा जैसे कार्यों में आप संलग्न नजर आएंगे जो भी हायर एजुकेशन से जुडे हुए छात्र छात्राएं हैं। उनके लिए समय मनचाहे कॉलेज में दाखिला लेने का अपने लक्ष्य की प्राप्ति का रहेगा। वीकेंड पर आपको अपने पिता से वाद विवाद की स्थितियों से बचना चाहिए। इस समय शांत रहकर अपने पारिवारिक मुद्दों को सुलझाने का प्रयास करें और कहीं बाहर जाने की अपेक्षा अपने परिवार के साथ समय व्यतीत करने का प्रयास करें। हरी वस्तुओं का दान भी आपको करना चाहिए। आपका शुभ रंग रहेगा क्रीम, शुभ अंक रहेगा सात और शुभ दिशा रहेगी दक्षिण दिशा | 18 अप्रैल – 24 अप्रैल का साप्ताहिक राशिफल in Hindi
वृषभ राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा इस वीक छठे सातवें आठवें और नवम भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। सप्ताह की शुरुआत आपके लिए इतनी अच्छी नहीं है। इस समय श्वास संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इस समय आपका वजन बढ़ सकता है या फिर आपके नर्वस सिस्टम से रिलेटेड कुछ समस्या आपको झेलनी पड़ सकती है। इस समय किसी से भी कहासुनी ना करें और सामान्य तरीके से अपने कार्यों को पूर्ण करने का प्रयास करें। कोई भी रिस्की काम इसमें हाथ लगाने से बचें। सप्ताह का मिड आपके लिए अच्छा रहने वाला है। लाइफ पार्टनर का साथ और सहयोग आपको भरपूर देखने को मिलेगा। कामों में सारी दिक्कतें आपकी दूर हो जाएंगी। व्यापारी वर्ग के व्यापार में आ रही दिक्कत इस समय दूर होगी और व्यापार में विस्तार की योजनाओं पर आप काम करते हुए दिखाई देंगे। इस समय पार्टनरशिप में किए गए काम का विशेष रूप से लाभ आपको देखने को मिलेगा। मई यह समय आपको अपने विरोधियों से सावधान रखेगा। आप इस समय अपने कार्य में जितना ज्यादा संलग्न होकर और डिवोशन से काम करेंगे उतना ही अच्छी सफलता प्राप्त करेंगे। गलत तरीके से कमाया हुआ धन आपको मुश्किलों में डाल सकता है। इसीलिए गलत तरीके धन कमाने के ना ढूंढ लें और ऐसे तरीकों पर काम न करें वरना आप बहुत बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं। सप्ताह का एंड आपके लिए अच्छा रहने वाला है। धर्म कर्म के कार्यों से जुड़ेंगे। इस समय आध्यात्मिक भावों से आप भरे रहेंगे। घर और परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थल की यात्रा भी आप की संपन्न हो सकती है। गणेशजी को पीले पुष्प इस वीक जरूर अर्पित करें। आपका शुभ रंग रहेगा लाल, शुभ अंक रहेगा चार और शुभ दिशा रहेगी उत्तर दिशा |
मिथुन राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा इस वीक पांचवें, छठे, सातवें और आठवें भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। सप्ताह की शुरुआत आपके लिए इतनी अच्छी नहीं है। खासकर छात्रों के लिए यह समय डिस्ट्रक्शन का हो सकता है। इसलिए अपने डिस्ट्रैक्शन को हटा कर पढाई में अपने मन को थोडा एकाग्रचित करने की आवश्यकता है। इस समय संतान की तरफ से भी कोई अशुभ समाचार आपको मिल सकते है। उसकी चिंता आपको खाए जाएगी। इसीलिए अपने संतान के साथ बैठ कर उनकी समस्याओं को सुना और उनका कुछ उचित हल निकालने का प्रयास करें। सप्ताह का मिड आपके लिए मिला जुला रहेगा। इस समय विरोधी पक्ष आपके कार्यों में व्यवधान डालने का प्रयास कर सकता है। रुपए पैसे से संबंधित कार्य आपके अटक सकते हैं। फाइनेंशियल कंडीशन थोड़ी सी डांवाडोल हो सकती है पर लाइफ पार्टनर की मदद से आप परिस्थितियों पर नियंत्रण प्राप्त करने में सफल होते हुए दिखाई देंगे। इस समय आपके जीवन साथी की सहायता से आपको आर्थिक लाभ की स्थितियां देखने को मिलेगी और यदि आप अविवाहित हैं तो विवाह के बंधन में बंधने के लिए शादी सगाई जैसे न्योते आपको प्राप्त होते हुए दिखाई देंगे। सप्ताह का एंड यानी वीकेंड आपके लिए इतना अच्छा नहीं है। जानवरों से आपको सावधान रहना चाहिए। नौकरी में थोड़ा सा सतर्क होकर चलें। रिस्की काम में हाथ ना डालें और वीकेंड पर आप केवल अपने परिवार वालों के साथ समय बिताने का प्रयास करें। लंबी दूरी की यात्रा को अवॉइड करें। इस वीक आपको पालक का दान रेगुलर से करना चाहिए। इस वीक आपकी शुभ दिशा रहेगी पश्चिम दिशा, आपका शुभ रंग रहेगा नीला और शुभ अंक रहेगा तीन | 18 अप्रैल – 24 अप्रैल का साप्ताहिक राशिफल in Hindi
कर्क राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा इस वीक चौथे पांचवें, छठे और सातवें भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। सप्ताह की शुरुआत आपके लिए इतनी अच्छी नहीं, आर्थिक संकट आ सकता है। इस समय अचानक से कोई खर्चा आपके जीवन में आएगा और उस वजह से आपकी फाइनैंशल कंडिशन ज्यादा डावांडोल हो सकती है। किसान को भी अपने कार्यों में निराशा का सामना करना पड़ सकता है। परंतु सप्ताह का मेला आपके लिए ठीक रहने वाला है। इस समय आप अपने कामों में आ रही दिक्कतों को कंट्रोल कर पाएंगे। बजट देकर चलेगा और कोई भी विशेष कार्य करने से पहले अपने मित्रों से या किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह जरूर लेंगे। इस समय आपको छात्रों को अपनी परीक्षा में कुछ बाधाएं उत्पन्न हो सकती है। मनोवांछित परिणाम न मिलने से निराशा भी उत्पन्न हो सकती है, परंतु निराशा की जगह आशावादी होना बेहद आवश्यक है। इससे आप अपने जीवन में आगे बढ़ पाएंगे। निराशावादी तौर से आप अपने जीवन की रफ्तार को धीमा कर सकते हैं। इसीलिए आशावादी हैं सप्ताह के मिडलैंड में आपको अपने विरोधियों का सामना किसी बात को लेकर करना पड़ सकता है, परंतु आप अपने बुद्धिबल और चातुर्य का इस्तेमाल करते हुए अपने विरोधियों को परास्त करते हुए दिखाई देंगे। वीकेंड पर आपके लाइफ पार्टनर के साथ में कहासुनी का वातावरण उत्पन्न हो सकता है। छोटी सी बात बड़ा रूप ले सकती है। इसलिए अपने जीवनसाथी की भावनाओं का सम्मान करें और छोटी छोटी बातों को इग्नोर करें। जरूरतमंद व्यक्ति की सेवा आपको इस वीक रोजाना करनी चाहिए। आपका शुभ रंग रहेगा सफेद, शुभ अंक रहेगा छह और शुभ दिशा रहेगी उत्तर पूर्व दिशा |
सिंह राशि – आपकी राशि से चंद्रमा इस वीक तीसरे, चौथे पांचवें और छठे भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। सप्ताह की शुरुआत आपके लिए बहुत ज्यादा सोच समझकर आगे बढ़ने की रहेगी। पराक्रम में वृद्धि भाई बहनों का साथ और सामाजिक मान सम्मान में बढ़ोतरी और नौकरी में आ रही दिक्कत है और परेशानियां दूर हो जाएगी। परंतु इस समय कोई भी डिसीजन जल्दबाजी में न लें वरना वो डिसीजन आपके लिए नुकसान दायक साबित हो सकता है। सप्ताह का मेला आपके लिए मिलाजुला रहेगा। फाइनैंशल कंडीशन को देखते हुए आप कोई भी निवेश करें। आपको रिस्की काम में हाथ नहीं डालना चाहिए। इस समय दूध, डेयरी और पशुपालन से रिलेटेड जो लोग काम कर रहे हैं, उनके लिए भी यह समय थोड़ा सा सतर्क होकर अपने जीवन में आगे बढ़ने का है। प्रॉपर्टी के क्रय विक्रय में बाधा उत्पन्न हो सकती है, अतः ऐसे कार्यों को थोड़ा सा पोस्टपोन कर दें। इस समय आपको अपने बच्चों से बहुत अच्छी हेल्प मिलती हुई दिखाई देगी। यदि बच्चा आपके बराबर है तो आपके काम में आपकी हेल्प करते हुए विशिष्ट लाभ की परिस्थितियां उत्पन्न करेंगे, जिससे आपकी समस्याएं फाइनेंशल समस्या दूर होती हुई दिखाई देगी। इस समय छात्रों को अपने मनवांछित फलों की प्राप्ति होगी। वहीं साहित्य जगत से जुड़े हुए लोगों के लिए मान सम्मान से भरा समय रहेगा। सप्ताह का एंड यानी वीकेंड आपके लिए इतना अच्छा नहीं है। श्वास संबंधी समस्या से गुजरना पड़ सकता है और उस वजह से आपको हॉस्पिटल के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं। साथ ही आपको लंबी दूरी की यात्रा को अवॉइड करना चाहिए। सिंबल में प्रयोग करें ट्रैफिक नियमों का पालन करें वरना एक्सीडेंट होने की संभावना बनी हुई है और एक्सीडेंट में इंजरी ज्यादा हो सकती है। मंदिर में दुर्गा जी को सफेद पुष्प इस वीक रोजाना अर्पित करें। आपका शुभ रंग रहेगा जामुनी, शुभ अंक रहेगा दो और शुभ दिशा रहेगी दक्षिण पूर्व दिशा | 18 अप्रैल – 24 अप्रैल का साप्ताहिक राशिफल in Hindi
कन्या राशि – आपकी राशि से चंद्रमा दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवे भाव में गोचर भ्रमण करेगा। सप्ताह की शुरुआत आप के लिए थोड़ा सा संभलकर चलने की अपनी वाणी पर संयम। क्रोध पर नियंत्रण आपको रखना पड़ेगा। कुटुम्ब वालों के साथ रिलेशन बिगड़ सकते हैं। कोई काम आपका अटक सकता है। आपके अधिकारियों की भी नाराजगी आपको इस समय झेलनी पड़ सकती है। सप्ताह का मेढा आपके लिए थोड़ा परिस्थितियों को ठीक करता हुआ दिखाई देगा। भाई बहनों के साथ और संयोग से आप अपने समस्या से बाहर निकल पाएंगे। वहीं इस समय आप अपने काम के डेडिकेशन को दिखाएंगे और अपनी मेहनत से अपने कार्य को निश्चित समय पर पूर्ण करने से अधिकारियों की नाराजगी खत्म हो जाएगी। उनका विश्वास आपके ऊपर स्थापित होता हुआ दिखाई देगा। राजनीति में अटके और जुड़े काम इस समय निर्विघ्न संपन्न हो जाएंगे। प्रॉपर्टी से संबंधित कार्य कर रहे हैं तो इस समय आपको सोच समझ कर आगे बढ़ना है। पहले पेपर्स पढ़ लें। उसके बाद उस पेपर को साइन करें वरना आपके साथ फ्रॉड भी हो सकता है। सप्ताह का एंड आपके लिए इतना अच्छा नहीं रहेगा। इस समय आपको दूरगामी यात्रा से बचना है। कोई भी रिजल्ट परीक्षा है तो वह परीक्षा का रिजल्ट आपके लिए अच्छा नहीं जाएगा। पर आपको नकारात्मक नहीं सोचना है। सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ेंगे तो निश्चित रूप से आज नहीं तो कल सफलता जरूर अर्जित करेंगे। पक्षियों को इस पूरे वीक रोजाना दाना जरूर डालें। आपका शुभ रंग रहेगा मैरून, शुभ अंक रहेगा नौ और शुभ दिशा रहेगी पूर्व दिशा | 18 अप्रैल – 24 अप्रैल का साप्ताहिक राशिफल in Hindi
तुला राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा दूसरे ,आपकी खुद की राशि दूसरे तीसरे और चौथे भाव में गोचर भ्रमण करेगी। सप्ताह की शुरुआत आपके लिए इतनी अच्छी नहीं रहेगी। थोड़ा सा काम को लेकर कन्फ्यूजन दिक्कतें परेशानी आ सकती है। नौकरी में भी समस्याएं निर्णय क्षमता कमजोर इससमय आपकी हो सकती है। व्यापारी वर्ग को इस समय अपने रूटीन के कार्यों को पूर्ण करना चाहिए। नए कार्य की शुरुआत से आपको बचना चाहिए। कोई भी इंपॉर्टेंट डिसीजन लेने जा रहे तो अपने परिवार का सहयोग लें। परिवार के बिना कोई भी खुद निर्णय लेकर अपने जीवन में आगे न बढ़े वरना नुकसान की स्थितियां बढ़ सकती है। सप्ताह का मिड आपके लिए अच्छा रहने वाला है। जीवनसाथी के साथ की ट्यूनिंग अच्छी होगी। आप के कुटुंब के साथ में आपका व्यवहार मान सम्मान बढ़ता हुआ दिखाई देगा। भाई बहनों के साथ में पैतृक संपत्ति संबंधी विवाद खत्म हो जाएगा। एक दूसरे के साथ प्रेम संबंध स्थापित हो जाएंगे। इस समय सामाजिक मान सम्मान में वृद्धि होगी। वहीं राजनीति में आपका वर्चस्व बढ़ता हुआ दिखाई देगा। कुछ अटके हुए काम हैं तो वो काम आपके अब द्रुत गति से पूर्ण हो जाएंगे। सुखों में वृद्धि और भाई बहनों का साथ और सहयोग तो व्यक्ति अपने जीवन में हर जगह से आगे बढ़ता हुआ। अपने लक्ष्य को अर्जित जरूर कर पाता है। सप्ताह का एंड यानि वीकेंड आपके लिए उतना अच्छा नहीं है। फाइनैंशली थोड़ा स्ट्रगल करना पड़ सकता है। कोई बात आपके मन को रही है तो उस बात को आपको अपने परिवार के साथ शेयर जरूर करना चाहिए ताकि उसका कुछ उचित हल निकाला जा सके। इसलिए आज के दिन आप अपनी मन की बातों को वीकेंड पर अपने परिवार के साथ शेयर करते हुए दिखाई देंगे। इस वीक में आपको महादेव जी की पूजा आराधना निरंतर रोजाना करनी चाहिए। आपका शुभ रंग रहेगा गोल्डन, शुभ अंक रहेगा पाँच और शुभ दिशा रहेगी दक्षिण पश्चिम दिशा | 18 अप्रैल – 24 अप्रैल का साप्ताहिक राशिफल in Hindi
वृश्चिक राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आपकी कुंडली राशि दूसरे भाव तीसरे भाव में गोचर भ्रमण करेगा। सप्ताह की शुरुआत आपके लिए अच्छी नहीं है। खर्चों को बढ़ा सकती है। कुछ चिंता के भाव आपके मन में उत्पन्न हो सकते हैं। अपने खर्चों को बैलेंस करने के लिए आपको इस समय सोच समझकर अपने जीवन में आगे बढ़ना पड़ेगा। वर्क प्लेस पर किसी के साथ न उलझें। सहकर्मियों के साथ तालमेल बनाकर रखने की आवश्यकता है वरना अकेले ही अपने कार्य को पूर्ण करना पड़ेगा और अकेले आप अपने कार्य को पूर्ण करने में अपने आपको असहज और असमर्थ महसूस करेंगे। सप्ताह का मिड आपके लिए मिला जुला रहेगा। इस समय आपके परिवार का सहयोग आपके कार्यों को पूर्ण करने में मिलेगा, जिससे आप अपने कार्यों में सफलता जरूर हासिल करेंगे। सामाजिक मान सम्मान में बढ़ोतरी होगी। ददिया से आपके रिलेशन और अधिक सुदृढ़ होंगे। किसी धार्मिक ग्रंथ के अध्ययन अध्यापन में आपकी रुचि बढ़ेगी। कुटुम्ब में मान सम्मान बढ़ता हुआ दिखाई देगा। अगर आप पानी से सम्बंधित काम करते हैं तो उसमें आपको निश्चित रूप से प्रसिद्धि और सफलता दोनों ही प्राप्त होती हुई दिखाई देगी। सप्ताह आपके लिए चने में मिला जुला रहने वाला है। इस समय भाई बहनों के साथ में ट्यूनिंग बिगड़ सकती है। किसी वाद विवाद की स्थिति से आपको बचना चाहिए। जितना शांत रहकर अपने कार्य को आप करेंगे उतना ही अपने कार्यों में सफलता हासिल करेंगे। दूरगामी यात्रा से बचें और परिवार के मुद्दों में बीच में दखल देने का प्रयास न करें। हरी दाल का दान आपको इस वीक निरंतर करते रहना चाहिए। आपका शुभ रंग रहेगा मैरून, शुभ अंक रहेगा सात और शुभ दिशा रहेगी उत्तर पश्चिम दिशा |
धनु राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा 11 वे 12 वे आपकी खुद की राशि और दूसरे भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। सप्ताह की शुरुआत आपके लिए आकस्मिक धन लाभ लेकर आई है। इसमें आपके सामाजिक मान सम्मान में बढ़ोतरी होगी। वहीं आप अपना लेवल और सर्कल दोनों ही सुधारते हुए दिखाई देगी। अपने सुख सुविधा के संसाधनों को जुटाने में आप आगे बढ़ते हुए दिखाई देंगे। सप्ताह का मिड आपके लिए मिला जुला रहने वाला है। इस समय ओवर कॉन्फिडेंस में आकर किसी गलत निवेश से आपको बचना चाहिए। निवेश करने जा रहे हैं तो सोच समझकर उसमें इन्वेस्टमेंट करें। पहले 10 बार उस निवेश के स्थान पर उस निवेश की चीज में आपको विचार करना चाहिए। उसके बाद में उसमें निवेश आपको करना चाहिए। इस समय आपके मित्रों से झगड़ा हो सकता है और आप अकेले पड़ जाएंगे। थोडा सा आपको संयम और धैर्य से काम लेना है। आप अपने क्रोध और अपनी वाणी पर संयम और नियंत्रण रखते हुए आपको अपने जीवन में आगे बढ़ता है। इस समय आपके परिवार का सहयोग और उनका मोरल सपोर्ट आपके प्रत्येक कार्य में देखने को मिलेगा। ननिहाल पक्ष से आपको विशेष आर्थिक मदद की संभावना भी देखने को मिलेगी। सप्ताह का वीकेंड आपके लिए इतना अच्छा नहीं है। सामाजिक कार्यक्रमों में आपकी भागीदारी बढ़ेगी। परंतु इस समय आपको थोड़ा सा अपनी बोली पर अपने शब्दों पर वर्क करना ही पड़ेगा, ताकि आपकी बातों से कोई व्यक्ति आहत न और समाज में आपका मान सम्मान ना घटे। इस वीक आपकी शुभ दिशा रहेगी उत्तर दक्षिण दिशा, शुभ रंग रहेगा हरा, शुभ अंक रहेगा चार | 18 अप्रैल – 24 अप्रैल का साप्ताहिक राशिफल in Hindi
मकर राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा इस वीक 10वें, ग्यारवें, 12वें और आपकी खुद की राशि में गोचर भ्रमण करेगा। सप्ताह की शुरुआत आपके लिए कर्म प्रधान रहेगी। थोडा सा काम का बर्डन अधिक है परन्तु फिर भी आप प्रसन्नचित रहेंगे। आप अपने काम में उन्नति कर रहे हैं। एक लीडरशिप की क्वॉलिटी आपमें रहेगी और आपको ही सभी कार्य सौंपे जाएंगे। आप अपने कार्य को द्रुतगति से सम्पन्न करेंगे और अधिकारियों का विश्वास हासिल करेंगे। इस समय आपके इंक्रीमेंट और प्रमोशन के भी चांसेस बनते हुए दिखाई देंगे। सप्ताह का मेला आपके लिए धनलाभ की परिस्थितियों को लेकर आएगा। अगर आपने किसी को उधार दिया हुआ है तो कोई आपका उधार चुकाकर जाएगा, जिससे आपके मन में प्रसन्नता के भाव उत्पन्न होंगे। लेवल और सर्कल तो बढ़ेगा ही सामाजिक मान सम्मान में भी बढ़ोतरी होगी। जो रिश्ते रूठे हुए और बिगड़े हुए उन रिश्तों में भी आपके सामान्य और मधुरता के भाव उत्पन्न हो जाएंगे। इस समय खर्च की स्थितियों में थोड़ा सा कंट्रोल रखकर आपको आगे बढ़ना है। पारिवारिक वातावरण को शुद्ध बनाए रखने के लिए शांति से और मैच्योरिटी से अपने कार्यों को करना। अगर कोई बात आपको रखनी है तो बहुत शांति से आप अपनी बात रखें ताकि परिवार में वाद विवाद की स्थितियां उत्पन्न ना हो सके। व्यापारी वर्ग कोई भी रिस्की काम हाथ में न लें। बचत योजनाओं में इन्वेस्टमेंट आपके लिए लाभदायक साबित होगा। सप्ताह का एंड यानी वीकेंड आप ज्ञान और भक्ति प्राप्त करने में लगाएं। इसमें आपको अपने बुजुर्गो से ज्ञान की प्राप्ति होगी और धर्म कर्म के कार्यों में आपकी रुचि बढ़ेगी। धार्मिक ग्रंथों के अध्ययन अध्यापन में आप अपने वीकेंड को इंजॉय करते हुए दिखाई देंगे। गणेशजी का पूजन इस वीक आपको करना चाहिए और कन्याओं को भी के एक दिन में भोजन अवश्य कराएं। आपका शुभ रंग रहेगा गुलाबी, शुभ अंक रहेगा एक और शुभ दिशा रहेगी पूर्व दिशा |
कुंभ राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा नवम दशम एकादश द्वादश भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। अतः सप्ताह की शुरुआत आपके लिए भाग्यवर्धक रहेगी। भाग्य आपका साथ देगा। अधूरे पड़े हुए सभी कार्य आपके निर्विघ्न संपन्न होंगे। हालाँकि युवक युवतियों के नौकरी की तलाश जारी रहेगी, परंतु फिर भी आपका मनोबल डाउन नहीं होगा। आप अपने लक्ष्य की तरफ केन्द्रित दिखाई देंगे। इस समय नौकरी के बेहतर विकल्प ढूंढ रहे हैं तो आपको कई कंपनियों से बड़े ऑफर प्राप्त हो सकते हैं। अपना खुद का स्टार्टअप खोलने के लिए फंड को जमा करना चाहते हैं तो सरकारी सहायता आपको अपने फंड के लिए प्राप्त होती हुई दिखाई देगी। सप्ताह का मेला आपके लिए बहुत ही अच्छा रहने वाला है। आप जितनी मेहनत करेंगे उतना ही आपको अच्छा परिणाम अपनी मेहनत का देखने को मिलेगा। अधिकारी आपके कार्यों से प्रसन्नचित नजर आएंगे। सरकारी नौकर जो है वो अपने अधिकारियों के साथ अच्छा ट्यूनिंग और तालमेल बनाकर रखेंगे। मनचाही ट्रांसफर के योग इस समय बनेंगे। व्यापारी वर्ग अपने व्यापार के विस्तार की योजनायें बनाएंगे और कोई नई ब्रांच आप अपने व्यापार की खोलते हुए दिखाई देंगे। सामाजिक मान सम्मान में बढ़ोतरी होगी। घर में मांगलिक कार्यक्रमों की रूपरेखा रखी जाएगी। सप्ताह का एन वीकेंड आपके लिए उतना अच्छा नहीं है। घर में रहकर अपने वीकेंड को मनाएं किसी के साथ न उलझें झगड़ा न करें। इस समय वाद विवाद की स्थितियों से बचें और अपना बजट देखकर चले अनर्गल खर्च करना आपके बजट को बिगाड़ सकता और लाभ की स्थितियों को यथावत कर सकता है। मंदिर में तुलसी का पौधा आपको इस वीक जरूर लगाना चाहिए। आपका शुभ रंग रहेगा सिल्वर, शुभ अंक रहेगा आठ, शुभ दिशा रहेगी दक्षिण पूर्व दिशा | 18 अप्रैल – 24 अप्रैल का साप्ताहिक राशिफल in Hindi
मीन राशि – आपकी राशि से चंद्रमा, नवम दशम और एकादस भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। सप्ताह की शुरुआत आपके लिए बिल्कुल अच्छी नहीं है। चंद्र केतु का ग्रह योग आपके सप्तम भाव में बना हुआ है। इस समय शत्रुपक्ष पर प्रबल होने का प्रयास करेगा। आपकी भावुकता कुछ नुकसान दिला सकती है, इसलिए थोड़ा सा प्रोफेशनल लाइफ में प्रैक्टिकल होकर सोचें। जरूरत से ज्यादा किसी पर भी भरोसा ना करें। अपने आत्मबल पर विश्वास करते हुए अपने कार्यों को खुद कड़ा रहकर पूरा करेंगे तो निश्चित रूप से आपके कार्य पूरे होंगे। वरना आपके काम में नुकसान की स्थितियां बढ़ सकती हैं। आपके ऊपर झूठे आरोप लगाए जा सकते हैं, परंतु यदि आप इस समय तटस्थ रहे तो झूठे आरोपों से आपको क्लीनचिट मिल जाएगी। यदि आप इन झूठे आरोपों से घबरा गए तो आप गलती में आ जाएंगे। सप्ताह का मिड आपके लिए अच्छा रहने वाला है। इस समय आपके जो भी झूठे आरोप हैं उसमें आपको क्लीनचिट मिल जाएगी। आपके प्रयासों से आप सफलता प्राप्त करेंगे। अधूरे पड़े हुए सभी कार्य निर्विघ्न संपन्न हो जाएंगे। कार्यों में सारी बाधाएं दूर होगी। कोई विशेष कार्य संपन्न होने से आपका मनोबल बढ़ेगा और फाइनैंशली भी आप थोड़ा स्ट्रॉन्ग होते हुए दिखाई देंगे। जो युवक युवतियां हायर एजुकेशन के लिए अच्छे कॉलेज की तलाश करें। उनकी तलाश अब खत्म हो जाएगी। बेरोजगारों की नौकरी की तलाश इस समय खत्म होती हुई दिखाई देगी। अच्छी नौकरी में आप सेटल होते हुए दिखाई देंगे। पिता का साथ और मार्गदर्शन आपको प्राप्त होगा। नए काम का स्टार्टअप करें तो अपने पिता से मार्गदर्शन जरूर लें। उनकी सहायता से आप कई नए आइडियाज अपने कार्य में इम्प्लिमेंट करके अपने काम को बढ़ा सकते हैं। इस समय घर में मेहमान का आवागमन रहेगा, जिससे घर का माहौल बहुत ही हेल्दी होता हुआ दिखाई देगा। सप्ताह के एंड में आप सामाजिक कार्यक्रमों में अपनी भागीदारी को बढ़ाएंगे। समाज में आपको सम्मानित किया जा सकता है। परिवार के साथ में गेट टुगेदर के प्रोग्राम में आप शामिल होते हुए वीकएंड को इंजॉय करते हुए दिखाई देंगे। इस वीक आपको कृष्ण मंदिर में माखन मिश्री का भोग रोजाना लगाना चाहिए। आपका शुभ रंग रहेगा लाइट ब्लू, शुभ अंक रहेगा पाँच और शुभ दिशा रहेगी उत्तर दिशा |
[/vc_column_text][vc_video link=”https://youtu.be/MA2r7CmsMGw” image_poster_switch=”no”][/vc_column][/vc_row]
Note: Daily, Weekly, Monthly, and Annual Horoscope is being provided by Pandit N.M.Shrimali Ji, almost free. To know daily, weekly, monthly and annual horoscopes and end your problems related to your life click on (Kundali Vishleshan) (Kundali Making) (Kundali Milan) or contact Pandit NM Srimali WhatsApp No. 9929391753, E-Mail- [email protected]