
मेष राशि-आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन ग्यारहवें भाव में गोचर भ्रमण करते हैं। आज का दिन आपके लिए लाभदायक स्थिति को लेकर आया आज आपके लाभ में वृद्धि होगी वहीं आज आपके पारिवारिक सदस्यों के साथ आपका तालमेल बहुत अच्छा बनता हुआ दिखाई देगा। वही विशेष लाभ की स्थिति में आज आपको देखने को मिलेगी। अपनी फैमिली के साथ में आप कोई धार्मिक यात्रा का आयोजन भी कर सकते हैं या फिर किसी धार्मिक समारोह में हिस्सा ले सकते हैं। आप पूरी फैमिली के साथ इस समय का आनंद ले सकते हैं। आज का दिन आपके वर्क प्लेस के हिसाब से भी बहुत इम्पोर्टेन्ट रहेगा। आज आप अपने काम को एक्सटेंड करने की प्लानिंग बनाते हुए दिखाई देंगे। यदि आप बिजनेस कर रहे हैं तो भी आप अपने काम को एक ओर यदि आप जॉब करें। जॉब के साथ अपना कोई काम शुरू करना पसंद करेंगे। आज के दिन आप उसकी रूपरेखा भी बना देंगे। आज आपका लेवल बढ़ेगा और सर्कल बढ़ेगा जो कि आज आपको देखने को मिलेगी। उस वजह से आप भविष्य के अंदर अपने आपको और अधिक स्थितियों को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे वहीं आज के दिन कुछ ऐसे लोगों से भी आपकी मुलाकात होगी जोकि आपके जीवन में आने वाले समय में अहम भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे। आज किसी पुराने मित्र से मुलाकात आपकी पुरानी यादों को भी तरोताजा कर जाएगी।
वृषभ राशि –आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन दसवें भाव में गोचर भ्रमण कर रहा है अतः कार्यस्थल पे कुछ बढ़ाएं। आज के दिन आप कर सकते हैं। हो सकता है आज आप अपना ऑफिस शिफ्ट करें आपका बिजनस किसी और जगह शिफ्ट करने की प्लानिंग करें या फिर अपने काम को करके उसकी नई ब्रांच खोलने की प्लानिंग आज के दिन आप कर सकते हैं।
यदि आप जॉब में हैं तो बॉस को कुछ बड़ा आप अपना प्रोजेक्ट बताएंगे उनके द्वारा कंपनी को फायदा दिलाने के लिए आप कुछ नया कार्य करेंगे जिससे आप सभी के एप्रिसिएशन के भागीदार बन जाएंगे। सभी आपके कार्यों की प्रशंसा करेंगे। प्लैनिंग की और जो आपने स्ट्रैटिजी बनाई है उसकी प्रशंसा करते हुए दिखाई देंगे। आज के दिन युवा वर्ग के लिए नौकरी की तलाश आज खत्म हो जाएगी। वहीं विद्यार्थी वर्ग का रिजल्ट आज के दिन तो वो रिजल्ट आपके फेवर में जाएगा।17 january 2021 Aaj ka Rashifal

मिथुन राशि -आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन नवम भाव में गोचर भ्रमण कर रहा हैं आज का दिन आपके भाग्य को बढ़ाने वाला रहेगा। भाग्य में वृद्धि होगी जिससे आपके काम फटाफट से होते चले जाएंगे। आपके कार्यों में कुछ नए बदलाव। आज के दिन आप लाना पसंद करेंगे वहीं के लिए आज का दिन बहुत अच्छा है। महत्वपूर्ण रहने वाला अपना खुद का कोई काम शुरू किया तो उस काम को आगे बढ़ाने की कुछ नई प्लैनिंग आज के दिन आप कर सकते हैं और अपने काम को बढ़ाने के लिए अधिक प्रयास आपको करने पड़ेंगे परंतु आपके की गई मेहनत कल जरूर रंग लाएगी और आपको बहुत अच्छे परिणाम अपने काम में अच्छी सक्सेस हासिल होती हुई दिखाई देगी ।17 january 2021 Aaj ka Rashifal
कर्क राशि-आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन अष्टम भाव में गोचर भ्रमण करेगा। आज का दिन आपके लिए मिले जुले परिणाम लेकर आया है। आज आपके कार्यों में आप सफलता प्राप्त कर सकते हैं परंतु आपको उसके लिए बहुत ही चलना पड़ेगा। अपने कार्य को खुद पूरा करना पड़ेगा। आज के दिन की शुरुआत छोटी छोटी परेशानियों से होगी और उस वजह से थोड़ी सी खिन्नता आपके मन में आ जाएगी। थोड़ी सी निराशा आपके मनाएगी और इस हड़बड़ी में आप अपने कई काम और अधिक गड़बड़ कर देंगे। इसलिए आज के दिन जितना रहेंगे जितना शांत अपने दिमाग को रखेंगे। निराशा को नकारात्मकता को अपने जीवन में नहीं आने देंगे उतने ही आप पॉजिटिव रहेंगे और उतने ही सही तरीके से आप अपने कार्यों को पूर्ण कर पाएंगे।17 january 2021 Aaj ka Rashifal

सिंह राशि -आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन सप्तम भाव में गोचर भ्रमण कर रहा है। आज का दिन आपके जीवन साथी को समर्पित रहेगा। जीवनसाथी के साथ आप बहुत बेहतर ट्यूनिंग में बनते हुए दिखाई देंगे। लव रिलेशनशिप में भी आज आपका दिन बहुत अच्छा रहेगा। अपने पार्टनर के साथ में आगे बढने का प्रयास करेंगे उसे मनाने का प्रयास करेंगे आपने अगर उसे लड़ाई के लिए तो आज के दिन आपका उसको मनाने को लेकर ही व्यतीत होने वाला है। आज का दिन आपके लिए हर दृष्टि से अच्छा रह सकता है परन्तु आपको अपने कर्मों के बदौलत अपने रिजल्ट को सकारात्मक करना पड़ेगा। वर्क प्लेस पर कुछ समस्याएं आपके जीवन में आ सकती है। बिजनस करें तो बिजनेस करना ही आज आपके लिए बेहतर रहेगा। किसी के साथ पार्टनरशिप में किया गया काम आज आपको रास नहीं आएगा। पार्टनरशिप आपकी अच्छी नहीं चल रही है। पार्टनरशिप में भरोसा और विश्वास नहीं है तो हो सकता है आज आपकी पार्टनरशिप टूट जाए तो अपने कार्य को अगर आप नए कार्य की शुरुआत नए कार्य की शुरुआत करना चाहते हैं तो अपने कार्य को अकेले ही पूर्ण करें तो ज्यादा बेहतर रहेगा। अकेले ही जितना आपकी साख पर तो उसके साथ अपना काम शुरू कर सकते हैं। आज का दिन आपकी कला के और कला को और निखारने का मिलेगा। कला के क्षेत्र में और अपने नाम को कमाने अपने वर्चस्व को कम करेगा। आप अपनी हॉबी को भी थोड़ा समय दें इससे आपको प्रसन्नता महसूस होगी। 17 january 2021 Aaj ka Rashifal

कन्या राशि -आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन छठे भाव में गोचर भ्रमण कर रहा हैं आज का दिन आपके लिए इतना अच्छा नहीं है लेकिन शत्रुपक्ष आप पर हावी होने का प्रयास करेगा परन्तु यह आप पर डिपेंड करता है कि आप अपनी गलती किस प्रकार दिखाते हैं और अपने शत्रु को किस प्रकार परास्त कर दें। कभी भी हमें हमारे शत्रु को परास्त करना है तो हमें उसके बारे में सोच कर उसको नीचा दिखाने के बारे में सोच कर उसके काम को खराब करने के बारे में सोचकर अपना मन नहीं खराब करना और ये सब सोचेंगे और अगर उसे नीचा दिखाने का प्रयास करेंगे तो इसमें हमारा काम भी बाधित होगा। यदि आप अपने शत्रु को परास्त करना चाहते हैं तो आप अपने आपको इतना सशक्त बनाइए अपने काम को इतना आगे ले जाइए आपको कुछ नहीं बिगाड़ पाए। आप इतने पावरफुल हो जाएंगे तो थोड़ा संभलकर। आज आपको अपने शत्रुपक्ष पर रहना पड़ेगा। थोड़ा सा आप अपने मित्रों से भी सावधान रहें। गलत संगति में बिल्कुल भी पसंद नहीं तो आज आप बुरी आदत गलत आदत का शिकार हो जाएंगे। थोड़ा सा स्ट्रगल करना पड़ सकता है उस वजह से आपको उधार लेने की नौबत भी आ सकती है। रुपए के लेन देन के मामलों में विशेष सावधानी रखें।

तुला राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन पांचवें भाव में गोचर भ्रमण कर रहे हैं आज का दिन आपकी संतान से बहुत अच्छा लाभ दिलाएगा। संतान आपके कहने में रहेगी। आपके कार्यों में आपकी पूरी मदद करेगी। यदि वो आपके बराबर की हो और यदि आपकी संतान जॉब करेंगे तो जॉब में आज के दिन वो करती दिखाई देंगी उसके प्रमोशन में आज आपके बच्चों के बन जाएंगे। आज आपको भी अपने वर्क प्लेस पर सफलता प्राप्त होगी। साहित्य जगत से जुड़े सम्मान की प्राप्ति आज आपको हो सकती है। विद्यार्थी वर्ग को थोड़ी सी अधिक मेहनत करनी पड़ेगी परन्तु यदि आप ग्रुप स्टडी करते हैं और मेहनत करते हैं तो निश्चित ही आपको सकारात्मक प्राप्त होंगे। थोड़ा सा। आज के दिन भगवान की भक्ति भजन पूजन में भी आपका मन अधिक लगेगा और लगना भी चाहिए। हर व्यक्ति को अपने ईश्वर को जरूर याद करना और उसके बाद अपने जीवन में अपने कार्यों का संचालन करना क्योंकि जो भी हमें देता है वो की शक्ति देता है। हर कार्य को पूर्ण करने के इसलिए अपने ईश्वर को जरूर याद करें। देव को जरूर याद करें 17 january 2021 Aaj ka Rashifal
वृश्चिक राशि –आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन चौथे भाव में गोचर भ्रमण करेगा। आज का दिन आपके लिए मिले जुले परिणाम लेकर आया। पारिवारिक स्थिति अच्छी नहीं रहेगी। पारिवारिक सदस्यों को मनाने में आज आपका पूरा दिन व्यतीत होने वाला है। घर में माहौल थोड़ा सा बिगड़ जाएगा। कोई बहस का वातावरण बनने की संभावना बनी हुई है। कुछ कहने बोलने सुनने और समझने में समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं और पारिवारिक तालमेल में कमी आ सकती है। आप थोड़ा सा स्ट्रगल करते हुए नजर आ सकते हैं। आज के दिन अपनी फाइनैंशल कंडीशन को ठीक रखने के लिए आपको अपने मितव्ययता का परिचय देना पड़ेगा। फिजूलखर्ची से आज आपको बचना चाहिए। यदि आप प्रॉपर्टी के लेनदेन के काम करते हैं तो आज के दिन बहुत ही सतर्कता से आगे बढ़ेगा। पेपर पढ़ने उसके बाद उस पर सिग्नेचर कीजिए। कोई भी किसी भी प्रकार का पेपर पढ़ें फिर उसके बाद उस पर सिग्नेचर कीजिए। आपके साथ फ्रॉड भी हो सकता है। लंबी दूरी की यात्रा को आज आपको अवॉइड करना है17 january 2021 Aaj ka Rashifal
धनु राशि -आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन तीसरे भाव में गोचर भ्रमण करेगा। आज आप अपने पराक्रम से सबको मोहित कर लेंगे। पराक्रम के दम पर लोग आपसे प्रभावित होंगे। आपसे सलाह लेकर अपने कार्यों का संचालन करने का प्रयास करेंगे। आज आपका मित्रों के साथ बहुत अच्छा और गहरा संबंध हो जाएगा। आज आप अपने मित्रों के साथ बहुत ज्यादा समय व्यतीत करना पसंद करेंगे और इस वजह से आप अपने आपको चार्ज करते हुए दिखाई देंगे। आज के दिन आप अपनी हॉबी को भी देंगे यानी आज का दिन आप अपने आपको देंगे। जब व्यक्ति अपनी मनचाही इच्छाओं को कुछ समय देता है तो उसमें एक अलग ही खुशी के भाव उत्पन्न होते हैं।
मकर राशि -आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन दूसरे भाव में गोचर कर रहे हैं। आज का दिन आपके परिवार को देंगे। कुटुम्ब को देंगे। संबंधियों को देंगे। आज के दिन आप ऐसे रिश्तेदारों को भी याद करेंगे जिनसे आपका नाता पहाड़ से पहले टूट गया होगा। उनसे बात करते तो आज आप उन सभी से फोन के माध्यम से सोशल मीडिया के माध्यम से वॉट्सएप के माध्यम से जुड़ेंगे और इससे आपको एक अलग ही प्रसन्नता अनुभव होगी। आज के दिन बैंकों में धन जमा कराने में भी आपका समय व्यतीत होगा। कुटुम्ब में अपनी एक अलग पहचान और छवि बनाते हुए सकारात्मक दृष्टिकोण बनाते हुए दिखाई देंगे जिससे कुटुंब के सदस्य आपसे हेल्प लेकर आपसे मशविरा लेकर अपने कार्यों का संचालन करेंगे। अपने पारिवारिक सदस्यों को लेकर कहीं पिकनिक का प्रोग्राम भी आज आप बना सकते हैं।
कुंभ राशि-आपकी राशि में आज के दिन चंद्रमा को भ्रमण कर रहा हैं आज आपकी पर्सनैलिटी का दिन है। आज आप अपनी पर्सनैलिटी को और अधिक पावरफुल करने का प्रयास करेंगे। जो समय आपका बीत गया उस समय का नहीं सोचकर आने वाले समय की प्लानिंग करते हुए दिखाई देंगे। एक बहुत अच्छी सोच हम हमारे वर्तमान को जिसे वो सबसे अच्छा रहता है और न भविष्य की चिंता करे न भूत काल के बारे में सोचे। पर अपने कर्म करें एक अच्छी स्ट्रेटजी बनाएं अपने भविष्य के लिए आज कुछ और अच्छा कर सके तो वो व्यक्ति हमेशा सक्सेसफुल रहा और ऐसा ही कुछ आज आप करने वाले को भी थोड़ा समय देंगे। आज के दिन आप अपने दादा दादी को थोड़ा समय दें दादीदयाल पक्ष को थोड़ा सा समय देंगे जिससे वो रिश्ते और अधिक आपके करीबी रहेंगे और और अधिक आपसे मजबूत होते हुए दिखाई देंगे। कोई डिसीजन लेने में कोई प्रॉब्लम आए अपने वर्क प्लेस पर तो आज के दिन आप अपने पारिवारिक सदस्यों की सलाह ले कर काम करें वो आपको उत्तम परिणामों में हेल्प करेंगे। सही डिसीजन लेने में हेल्प करेंगे17 january 2021 Aaj ka Rashifal

मीन राशि-आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन 12वें भाव में गोचर भ्रमण करेगा। आज के दिन खर्च की स्थितियां बहुत अधिक बढ़ जाएंगी। अनर्गल खर्च आप अपने जीवन में कर बैठेंगे। आज के दिन जो समस्या आपके जीवन में उसके प्रति बहुत सतर्क रहना है बल्कि आज के दिन आप केयरफुल होकर अपने काम को करेंगे वो भी आपके लिए ठीक रहेगा। आज के दिन आप चल सकते हैं इसलिए क्यूंकि बेईमानी से कमाया हुआ धन लंबे समय तक बनी है और आज के दिन आपको की गई बेईमानी भारी पड़ सकती है आपके पर कारवाई हो सकती है और जेल यात्रा का सामना भी करना पड़ सकता है। आज के दिन थोड़ा सा संभलकर अपने कार्यों में आपको आगे। खर्च की स्थितियां अधिक बननेवाले इसलिए खर्चों पर नियंत्रण करना बेहद आवश्यक है। वहीं आजकल शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट न करें बल्कि बचत योजनाओं में इन्वेस्टमेंट करें ताकि वो आपके भविष्य को संवार सके।17 january 2021 Aaj ka Rashifal
आज का उपाय
आज हम आपके लिए लेकर आए दिन मंगल के कुछ उपाय यदि आपकी कुंडली के अंदर मंगल अनिष्टकारी फल प्रदान कर रहा हो तो आपको मीठी रोटी यानि हम रोटी स्थानीय भाषा में कहें उसमें गुड़ डालकर और वो आपको दान करनी चाहिए। किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति को मंगलवार के दिन ध्यान रखें। यदि रेवड़ी को आप पानी में बहाते हैं तो भी मंगल ग्रह ग्रहों के सेनापति। तलवार ताने खड़ा है और यदि कुंडली में मंगल गड़बड़ बैठा है तो वो व्यक्ति कर्जे में डूब सकता है। उस व्यक्ति के जीवन में कई समस्याएं आ सकती है। जीवन में अपयश बढ़ सकता है। सामाजिक मान सम्मान घट जाता है क्योंकि वो बहुत ज्यादा हॉट और अग्रेसिव हो जाता है। दूरियां आने की संभावना रहती है इसीलिए मंगल के ये उपाय बहुत ज्यादा जरूरी है। यदि व्यक्ति के जीवन में कुंडली में मंगल अनिष्टकारी हो तो साथी बताशे जो उन्हें भी पानी में बहा सकते हैं। हनुमानजी की पूजा मंगलवार के दिन जरूर करें हनुमानजी को रोट जरूर चढ़ाएं। रोटी का चूरमा बनाकर मीठा चूरमा का प्रसाद चढ़ाएं और प्रसाद हनुमानजी को रोट जरूर चढ़ाएं। रोटी का चूरमा बनाकर मीठा चूरमा का प्रसाद चढ़ाएं और प्रसाद हनुमानजी के मंदिर में आने वाले लोगों या भक्तों में बाँट दे वहीं एक और उपाय आपको जरूर कहूंगी कि मंगलवार के दिन हनुमानजी को सिंदूर चढ़ाना ना भूलें और मंगल के दान यानि लाल चीजों के दान मंगलवार के दिन जरूर करें। इससे मंगल के प्रभाव खत्म हो जाएंगे और मंगल आपकी कुंडली में पॉजिटिव रिजल्ट देने लगेंगे तो ये उपाय आपको बताए मंगल से रिलेटेड ये आपको जरूर जानें। ऐसे प्रश्नों के उत्तर यदि आप अपने मन में लिए बैठे हैं और आपने किसी एक प्रश्न का उत्तर प्राप्त करना चाहते हैं कि आप मेरी फैमिली है और हम आपको राशिडेली फल के माध्यम से हमेशा राशिफल प्रदान करते हैं । आपके एक प्रश्न का उत्तर भी हम आपको देंगे परंतु उसके लिए आपको मेरे लिए एक पेपर करना पड़ेगा। एक छोटा सा शॉर्ट विडियो आप बनाकर अपनी सोशल साइट पर कोई भी फेसबुक इंस्टा लिंकडिन ट्विटर। जो भी आपकी सोशल साइट सोशल साइट पर शेयर करें और हमारे बारे में कुछ बोलें और उसका लिंक आप हमें वॉट्सएप के माध्यम से शेयर करें हम लाइव करके अपनी डेली राशिफल के माध्यम से भी और यदि आप चाहेंगे तो वॉट्सऐप के माध्यम से भी आपके प्रश्नों के उत्तर जरूर देंगे। स्वस्थ रहिए व्यस्त रहिए मस्त रहिए और हमेशा मुस्कुराते रहिए।
Note: Daily, Weekly, Monthly and Annual Horoscope is being provided by Pandit N.M.Shrimali Ji, almost free. To know daily, weekly, monthly and annual horoscopes and end your problems related to your life click on (Kundali Vishleshan) or contact Pandit NM Shrimali Whatsapp No. 9929391753, E-Mail- [email protected]