Astro Gyaan|Astrology Tips|Featured|Numerology

15 November 2020 Aaj ka Rashifal | दैनिक राशिफल | Today’s Horoscope – 15 नवम्बर – आज का राशिफल

15 November 2020 Aaj ka Rashifal


मेष राशि-आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन सप्तम भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। अतः आज का दिन आपके लिए थोड़े से मिले जुले परिणाम लेकर दिन की शुरुआत आपके लिए बहुत उपयोगी जीवन साथी के साथ आप बहुत अच्छा करेंगे। पारिवारिक सदस्यों के साथ मेल जोल के कार्यक्रमों में व्यस्त रहने वाले आज के दिन हमारे स्थानीय भाषा में जिसे हम रामा श्यामा दिन है यानि आपसी मेल जोल का दिन है। आज के दिन हमारे सभी रिश्तेदारों से मिलते तो आज आप अपने परिवार के साथ भरपूर इंजॉय करेंगे। अपने सभी रिश्तेदारों के आप मिलने जाएंगे टुगेदर के प्रोग्राम्स आज के दिन आपके रहने वाले हैं परंतु मध्याहन के बाद कुछ समस्याएं बढ़ सकती है। दैनिक दिनचर्या डिस्टर्ब हो सकती है। किसी से मिलने गए बीच में गाड़ी खराब हो गई। कहीं कुछ घटना दुर्घटना हुई। इसलिए थोड़ा सा संभलकर सचेत होकर आज के दिन जाएं। जानवरों से विशेष रूप से साधन जानवरों से चोट लगने के चांसेज बने हैं इसलिए उनसे आपको सावधान रहना पड़ेगा। सुसराल पक्ष को बिल्कुल इग्नोर न करें आज पहले सबसे पहले अपने ससुराल वालों से मेल जोल के कार्यक्रम रखें अन्यथा उनसे कुछ मनमुटाव मिसअंडरस्टैंडिंग क्रिएट हो सकती है इसलिए आज के दिन आपको अपने रिश्तों के मामले में संभलकर चलना पड़ेगा। व्यावसायिक तौर पर तो आज के दिन लगभग जो भी व्यापारी वर्ग उनकी दुकानें बंद रहती है तो आप अपने साथ आज के दिन इंतजार कीजिए और जो जवाब मिले वो भी दिन इंजॉय करना चाहते हैं अपनी नौकरी को थोड़ा साइड में रख कर अपने परिवार को समय देना चाहते हैं तो आज का दिन आपके लिए मौज मस्ती से भरा रहने वाला है परन्तु जो हिदायत दिए जाने जो सावधानियां बताई हैं उनको जरूर बनाएं। दिन में कुछ न कुछ विघ्न जरूर पड़ सकता है 15 November 2020 Aaj ka Rashifal 

This image has an empty alt attribute; its file name is vrishabh-rashi-taurus-300x267.png

वृषभ राशि –आपकी राशि से चन्द्रमा के दिन छठे भाव में गोचर भ्रमण कर रहा हैं आज के दिन की शुरुआत आपके लिए थोड़ी सी सुरूवात होगी आज के दिन आप पर हावी रहेगा थोड़ी सी थकान थोड़ी सी कमजोरी आपको फील होगी परन्तु फिर भी आप जोश से भरे रहेंगे। गोवर्धन पूजा विधि विधान से आज के दिन आपके घर की महिलाएं कर सकती है। 12 बजे के बाद में विशेष रूप से आपका आपके सारे मेल मिलाप के कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे। घर में मेहमानों का आवागमन होगा। आज के दिन आपके मेहमानों के आवागमन के कारण कहीं से आपको बहुत अच्छे रिश्ते आ सकते हैं। अगर आप अविवाहित हैं तो आज का दिन आपके लिए बहुत ही खुशखबरी भरा और महत्वपूर्ण रहने वाला है जिसे शायद आने वाले टाइम में आपके जीवनसाथी की जो तलाश है वो खत्म हो जाए तो आज के दिन आपके रिश्ते बहुत आएंगे। परिवार के साथ बहुत अच्छा समय एक्सपेंड करें खासकर जो नवविवाहित दंपति उनके लिए आज का दिन बाद आप एक दूसरे के साथ त्यौहार मनाने का बड़ा फेस्टिवल भारत एक दूसरे के साथ बहुत एंजॉय करेंगे। बहुत अच्छा समय व्यतीत करते हुए दिखाई देंगे। 15 November 2020 Aaj ka Rashifal 

This image has an empty alt attribute; its file name is mithun-rashi-gemini-300x267.png

मिथुन राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन पांचवें भाव में गोचर भ्रमण कर रहा हैं आज का दिन आपके लिए ज्ञानवर्धक हैं आज के दिन आप थोड़ा सा भगवान की भक्ति पूजा पाठ और उत्साहित के दिन व्यापार में रूचि अधिक दिखाएंगे और ये आपको भाएगा। आज के दिन आप गूढ़ रहस्यों के बारे में जानना चाहेंगे कि दीपावली क्यों मनाते हैं धनतेरस का त्योहार क्यों मनता है फिर गोवर्धन यानि कि रियो सिटी आज के दिन बढ़ती चली जाएगी। द्वापर मध्यान के बाद में बच्चों के लिए दिन बहुत अच्छा करने वाला। बहुत सारे गिफ्ट्स अपने बड़ों से मिलेंगे एवं अपने दिमाग से भी अपने ननिहाल से भी आपको गिफ्ट्स मिलेंगे। आप जहां पर भी अपने पेरेंट्स के साथ जाएंगे वहां से आपको कितना खर्ची जो हमारी स्थानीय भाषा में मिलती है कि कुछ गिफ्ट्स या फिर चॉकलेट्स वगैरह में बहुत ज्यादा खुश होते हैं तो ये सभी चीजें आज आपको मिलने वाले बच्चों के लिए दिन। साथ ही बड़ों के लिए भी बहुत भाग्यवर्धक दिन बहुत लंबे टाइम से आप कोई जॉब में इंटरव्यू के कॉल का इन्तजार करें तो हो सकता है आज आपको उनकी तरफ से कोई मेल मिल जाए या फिर कोई शुभ समाचार प्राप्त हो जाए।This image has an empty alt attribute; its file name is kark-rashi-cancer-300x267.png

कर्क राशि-आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन चौथे भाव में गोचर भ्रमण करेगा यानी आज के दिन की शुरुआत इतनी अच्छी नहीं रही। इसमें थोड़ा सा आपकी मां से डांट सुनने को मिलेगी इतनी देर क्या लेटा हुआ त्योहार का दिन है मेहमान घर में आ सकते हैं तो इससे थोड़ा खीज महसूस होगी कि क्या है त्योहार के टाइम पर भी हमें हमारी मां परेशान कर रहे परंतु मां की बात को कभी भी इग्नोर नहीं करना चाहिए। इस बात को ध्यान में रखें उनको इग्नोर न करें ताकि त्योहार खटाई में न पड़े। कोई ऐसी कहासुनी न हो। घर का माहौल खराब हो। इस बात का विशेष रूप से आपको आज के दिन ध्यान रखना पड़ेगा। दोपहर 12 बजे के बाद में जब चंद्रमा चेंज होगा तब स्थितियां मौत अच्छी होती हुई नजर आएंगी। शाम आते आते आप अपने घर में बहुत अच्छे विशेष कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। घर में मांगलिक कार्यक्रम की शुरूआत हो सकती है। मांगलिक आयोजनों में आज के दिन आपके घर में अन्नकूट का प्रोग्राम या फिर कोई मेहमानों को घर पे आप डिनर के लिए इनवाइट कर सकते हैं। आज का दिन आपके लिए बहुत ही अच्छा भाग्यवर्धक रहेगा।  15 November 2020 Aaj ka Rashifal

This image has an empty alt attribute; its file name is singh-rashi-leo-300x267.png

सिंह राशि -आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन तीसरे भाव में गोचर भ्रमण करेगा। सप्ताह का तीसरे दिन का प्रारंभ आज का आपके पराक्रम में वृद्धि से होगा भाई बहनों का बहुत सहयोग मिलेगा। जो काम आपके अधूरे रह गए थे उनकी मदद से पूर्ण हो जाएंगे ताकि आप दिन को इंजॉय कर सकें परंतु दोपहर बाद शाम होते होते कुछ समस्याएँ हो सकती है। बाहर निकले तो थोड़ा वाहन चलाते समय विशेष रूप से सावधानी रखें अन्यथा दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई है तो थोड़ा सा संभलकर रहें। पीली वाहन न चलाएं। अपने अपनों को साथ में लेकर कोई भी घर में मैस का वातावरण क्रिएट न करें। पारिवारिक सदस्यों से विशेषकर अपने माता पिता से बहस बिल्कुल भी न करें तो आपके लिए तो घर का माहौल आज के दिन आप खराब कर देंगे 15 November 2020 Aaj ka Rashifal

This image has an empty alt attribute; its file name is kanya-rashi-virgo-300x267.png

कन्या राशि -आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन दूसरे भाव में गोचर भ्रमण कर रहा हैं आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा है कुटुंब का बोध और सहयोग मिलेगा। पारिवारिक सदस्यों के बहुत सारे फोन कॉल्स बहुत सारे विडियो कॉल्स आपके लिए आएंगे। सोशल मीडिया के माध्यम से आप एक दूसरे को विश करते हुए दिखाई देंगे। घर में मेहमानों के आवागमन से आपके घर का माहौल बहुत अच्छा होता हुआ दिखाई देगा। दिन में जैसे जैसे दोपहर और शाम का समय आएगा वैसे वैसे आपकी तारीफ बढ़ती चली जाएगी समाज में एक अलग पहचान और नाम आज एक दिन आप क्रिएट करेंगे। सभी लोग आपके बिहेवियर की आपके कार्यों की तारीफ करते हुए दिखाई देंगे। भाई बहनों का बहुत अच्छे से मिलेगा एवं आपके बड़े भाई बहनों से यदि बहुत लंबे टाइम से कोई मनमुटाव चल रहा मनमुटाव आज के दिन खत्म होता हुआ दिखाई देगा और दिन बहुत अच्छा बना हुआ है। इस दिन को बहुत अच्छे से एन्जॉय करें ताकि कल आप आपसे रिफ्रेश होकर कल या परसों में जब भी आप वापस अपने कार्य में बढे तो आपके लिए दिन और भी अधिक समृद्धि दायक बन जाएंगे। 15 November 2020 Aaj ka Rashifal

 

This image has an empty alt attribute; its file name is tula-rashi-libra-300x267.png

 

तुला राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन आपकी खुद की राशि और आपकी खुद की राशि में गोचर भ्रमण करेंगे यानि ये जो दिन की शुरुआत है वो आपकी पर्सनैलिटी में बहुत अच्छा बदलाव करेगी ये जो हम हमारे जीवन से हमारी घटनाओं से हमारे त्योहारों से हमारे फेस्टिवल से जो कुछ सीखते हैं। अगर कोई व्यक्ति उसे अपने जीवन में आत्मसात कर ले तो उसकी लाइफ में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं रहती और वैसा ही आपके साथ होगा। आप एक पॉजिटिव एनर्जी लिए आज अपने जीवन में आगे बढ़ेंगे। सभी आपकी बातों को सराहेंगे आपको एप्रिशिएट करेंगे खासकर आपसे बात चाहे प्रशिक्षण आपको देखने को मिलेगा। शाम होते होते आपके अपने कुटुम्ब में परिवार में भी आपका बिहेवियर बहुत अच्छा महसूस होगा और आप जॉब पर भी जाएंगे लोग आपके आज के दिन तारीफ करेंगे। कुटुंब का सपोर्ट भी आज आपको देखने को मिलेगा। काम में कोई बाधा आएगी और आप किसी की सहायता चाहते थे तो आज आप जिन सितारों से मिलेंगे उसमें से कोई व्यक्ति ऐसा निकल जाएगा जो आपकी हेल्प करेगा और आपके कार्यों में बाधा को दूर करने में आपकी सहायता करेगा। 15 November 2020 Aaj ka Rashifal

This image has an empty alt attribute; its file name is vrishik-rashi-scorpio-300x267.png

वृश्चिक राशि –आपकी राशि से चन्द्रमा के 12वें भाव में गोचर भ्रमण कर रहा हैं दिन की शुरुआत में थोड़ा सा खर्चे अधिक हो जाएंगे। थोड़ा सा चिंता मनाएंगे कि फेस्टिवल का खर्चा निकालिए परंतु उसके बाद जाते जाते आप अपने खर्चों पर भी कंट्रोल कर लेंगे अपने बिहेवियर पर भी कंट्रोल करेंगे। गुस्से पर बहुत जल्दी काबू पा लेंगे और अपनी सौम्यता की वजह से सबको आकर्षित करेंगे। सबके आकर्षण के केन्द्र आज के दिन आप बनते हुए दिखाई देंगे। विशेष रूप से आपके चाचा से बहुत अच्छा सहयोग आज आपको प्राप्त हो सकता है। आपके कार्यों की बहुत अच्छी तारीफ कर सकते हैं और अगर आप बहुत लंबे टाइम से कोई काम धंधे आप चाहते अपना खुद का कोई काम शुरू करें तो उसमें उनकी बहुत अच्छी है चलती हुई दिखाई देगीआप अपने आप में कितने टेलेंटेड हैं आप अपनी प्रतिभा में कितने आगे हैं और कोई भी ऐसा काम न करें जिससे आपके बड़े है। This image has an empty alt attribute; its file name is dhanu-rashi-saggitarious-300x267.png

धनु राशि –आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन ग्यारहवें भाव में गोचर भ्रमण कर रहे हैं दिन की शुरुआत लाभदायक होगी। लाभ बहुत अच्छा देखने को मिलेगा यह सीजन आपके लिए समान्य हैं आपने बहुत अच्छी कमाई की है। व्यापारी वर्ग की बात करें जॉब में भी आपको बाद में अपने बॉस से मिलाएं। इस वजह से आप बहुत खुश होंगे। आप अपने पारिवारिक सदस्यों को गिफ्ट बांटेंगे। उसके बाद का दिन आपके लिए इतना अच्छा नहीं रहेगा। थोड़ा सा समस्याएं बढ़ सकती है। समस्याओं की गहराई नापते हुए इस समय खर्चों पर कंट्रोल करना बहुत जरूरी है। मितव्ययता ज्यादा बहुत ज्यादा अनर्गल खर्च कर देना आपकी फाइनैंशल कंडिशन को डांवाडोल कर देगा। आज के दिन आपको कोई गलत तरीके से धन कमाने के भी ऑफर आएंगे। परंतु आप उन अफवाहों को सिरे से नकार देंगे अपने परिवार के साथ पसंद रहना ज्यादा पसंद करेंगे और ये उचित भी और उत्साही ने ने आज नहीं तो कल आप अपने इस निर्णय पर प्राउड जरूर फील करेंगे।This image has an empty alt attribute; its file name is makar-rasi-capricorn-300x267.png

मकर राशि -आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन 10वें और 11वें भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। आज का दिन भाई और दामाद से बहुत अच्छे लाभ की संभावनाओं को लेकर आज दिन रहेगा परिवार में बहुत अच्छा तालमेल और सामंजस्य आज आपको देखने को मिलेगा। बहुत लंबे टाइम से भाई और दामाद से जो दूरियां आपको महसूस होती वो दूरियां आज के दिन खत्म हो जाएंगी। दिन बहुत अच्छा बना हुआ है। आपको अपने काम में भी कोई बड़ा और आज के दिन मिल सकते हैं। थोड़ा डर आज आपको मिल सकता है और आने वाले टाइम में आप इसको बखूबी निभाते हुए अपनी जिम्मेदारियों को एक अच्छे से निभाएँगे 

This image has an empty alt attribute; its file name is kumbh-rashi-aquarius-300x267.png

कुंभ राशि-आपकी राशि से चंद्रमा के नवम भाव में गोचर भ्रमण कर रहे हैं आज का दिन आपके लिए भाग्यवर्धक रहने वाला है। जो काम आपके पेंडिंग पड़े आपके परिवार की मदद से पूर्ण होंगे खासकर जीवनसाथी की मदद से आप अपने सभी कार्यों को पूर्ण कर पाएंगे। पिता का भी बहुत अच्छा साथ आशीर्वाद और मार्गदर्शन प्राप्त होगा। उनका आशीर्वाद आपको मिला है कुछ सरप्राइज आपको अपने पिता से आज के दिन मिल सकते हैं। अगर आप बड़े हैं उनके कामों में हेल्प करेंगे तो आज आपको वो बहुत बड़ी जिम्मेदारी अपने कारोबार में बिजनस में अपने काम में दे सकते हैं। आज के दिन यदि आप जॉब रहित जॉब के साथ साथ आपको कुछ नया आइडिया अपने कुछ साइड बिजनेस के तौर पर जरूर मिलेंगे। 15 November 2020 Aaj ka Rashifal

This image has an empty alt attribute; its file name is meen-rashi-pieces-300x267.png

मीन राशि-आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन अष्टम भाव में गोचर भ्रमण कर रहे हैं अतः आज का दिन आपके लिए थोड़ा सा संभलकर चलने वाला रहेगा। दिन की शुरुआत थोड़ी सी ढीली रहने वाली है। पारिवारिक मुद्दों पर कुछ छोटी छोटी बातों को लेकर बहस हो सकती है इसलिए बिल्कुल बहस का वातावरण आज के दिन त्योहार और छोटे छोटे आपकी गलती छोटी सी कुछ बात को कहने सुनने में जो मिस्टेक हो जाती है उस वजह से ये त्योहार पर्व मनाते उसमें खटास आ जाती है। यानी हर व्यक्ति का मन उदास हो जाता है इसलिए कम से कम आप अपने बिहेवियर से अब ऐसा कोई काम न करें जिससे दूसरों का मन उदास हो। आपके पारिवारिक सदस्यों और कोशिश करें कि यदि कोई घर का माहौल बिगाड़ने की कोशिश भी कर रहा है तो आप तय करें कि ये माहौल न बिगड़े तो इसमें आपकी समझदारी इसमें आपकी योग्यता और आपके परिवार के प्रति समर्पण आपको परिस्थितियों को चित करने में भी हेल्प करेगा  15 November 2020 Aaj ka Rashifal 

आज का उपाय 

 

गोवर्धन पूजा क्यों की जाती है। आज के दिन की ये धारणा है कि आज ही के दिन भगवान श्रीकृष्ण ने गोवर्धन पर्वत को अपनी सबसे छोटी कनिष्क उंगली पर उठाया था और इन्द्र के प्रकोप से सभी ब्रजवासियों को सभी वृंदावन वासियों को बरसाना वासियों को सबको एक साथ सभी लोग उनके इस कनिष्ठ उंगली पर पहाड़ उठाया था और उसके नीचे सभी लोग आकर खड़े हो गए थे। इन्द्र का अहंकार भगवान श्रीकृष्ण ने चूर चूर आज के दिन कर दिया था और तब से प्रथा हो चली है। गोवर्धन की पूजा की। भगवान श्री कृष्ण का मानना था कि जो पर्वत हमें अन्न जल अज पशु पक्षियों को क्षीर संरक्षण ये सभी प्रदान करते तो हम उनको छोड़कर इंद्र की पूजा क्यों करें जो केवल बारिश देते बारिश के बाद मेहनत तो ये पर्वत करते हैं हमारे लिए पर्वत इतना हर तरीके से काम करते हैं बारिश को भी पर्वत से टकराकर बारिश की बूंदे धरती पर गिरती है तो ये कृष्ण भगवान का मानना है इसीलिए आज के दिन पर्यावरण संरक्षण का भी विशेष रूप से प्रत्येक व्यक्ति को पालन करना चाहिए कि ये संदेश भगवान श्रीकृष्ण ने पर्यावरण संरक्षण का और प्रकृति से प्यार करने का हर मानव को सिखाया। परंतु हम भूलते जा रहे हैं। इसीलिए आज के दिन आप गोवर्धन के लिए घर की महिलाएं मौजूद जल्दी उठ जाती है आज के दिन और सूर्योदय से पहले ही गोबर की पूजा करके उनके ऊपर गेहूं की बालियां चढ़ाकर और इस दिन का पदार्पण करते हैं। ऐसी मान्यता है कि आज के दिन किसान अपने खेतों के अंदर नई फसल की उगाही करते हैं और उस उपलक्ष में भी गोवर्धन की आज के दिन पूजा की जाती वो भी इस पर्व को विधिविधान से मनाते हैं। आज के दिन गाय माता की भी पूजा की जाती है तो आपको बताया कि दीपावली केवल एक दिन का केवल मां लक्ष्मी कई पर्व नहीं होते हैं इसमें कई देवी देवताओं का पर्व एक साथ मनाते दिखते हैं धनतेरस के दिन धनवंतरी भगवान कुबेर की पूजा अर्चना करते भगवान यमराज की पूजा करते हैं। मृत्यु से अभयदान प्रदान करते अकाल मृत्यु से बचाते मां लक्ष्मी की पूजा आराधना की जाती है। भगवान श्रीगणेश की पूजा की जाती है। भगवान श्रीकृष्ण की पूजा आराधना की जाती है भगवान श्री राम की पूजा आराधना की जाती है तो इतने सारे देवी देवता है। देवी देवताओं की पूजा आराधना आज के दिन की जाती है एवं नरक चतुर्दशी के दिन हनुमान जयंती भी हम मनाते हैं। भगवान हनुमान जी की भी पूजा अर्चना करते हैं साथ ही भगवान विष्णु के भी दीपावली के दिन पूजा आराधना का विधान है। भगवान विष्णु बिना उनकी भार्या नहीं आती हैं इसलिए सर्वदा विष्णु को प्रसन्न करते हैं। देवी देवताओं को मनाने का यह पर्व इसीलिए हमारी भारतीय संस्कृति का सबसे बड़ा पर्व है और आज गोवर्धन पूजा के साथ साथ एक और अन्नकूट जरूर किया जाता है। अन्नकूट की भोग भगवान श्रीकृष्ण को लगाया जाता है कि उन्होंने गोवर्धन पर्वत को अपने कनिष्ठ से भगवान श्रीकृष्ण को अन्नकूट का भोग लगाने का भी विधान है। जिस पर्वत को भगवान श्रीकृष्ण ने अपनी कनिष्ठ उंगली पर उठाया था वह गिरिराज पर्वत के नाम से प्रसिद्ध है और आज गिर्राज तीर्थ पर भगवान श्री गिरिराज तीर्थ अलग से है और भगवान श्री के राज की यहां रहती है और उस पर्वत की परिक्रमा 21 दिनों तक परिक्रमा की जाती है और उस पर्वत को 21 दिन पर परिक्रमा करने पर भगवान श्रीकृष्ण का साक्षात आशीर्वाद हमें प्राप्त होता है। तो ये तो हो गया गोवर्धन पूजा के बाद अब गोवर्धन पूजा के दिन जो मैंने आपको पहले ही बताया था गोवर्धन पूजा के दिन अगर आपके घर में आपको कोई बच्चा रोग ग्रस्त है तो उसके उसके बिहाफ पर आप गौशाला जाकर और गायों की सेवा जरूर करनी चाहिए जिससे आपके बच्चे के रोगों में कमी आती है और वो जल्दी ही स्वास्थ लाभ प्राप्त करता है। यदि आप आर्थिक की स्थिति से जूझ रहे हैं तो आज के दिन अपने घर में मोर पंख को जरुर लेकर आएं। मोर पंख आर्थिक परेशानियों को दूर करेगा। भगवान श्रीकृष्ण को अतिप्रिय मोर पंख और उनका प्रतीक के रूप में हम इसे घर में विराजमान करते हैं तो गोवर्धन पूजा के दिन हमें मोर पंख जरूर घर में लाकर और पूजा कक्ष में रखना चाहिए। इससे हमारे ऊपर से आर्थिक संकट दूर होता हैं और कभी भी हमारी फाइनैंशल कंडीशन डांवाडोल नहीं होती हैं साथ ही आज के दिन बांसुरी जरूर भगवान श्री कृष्ण के मंदिर में दान करें और यदि आपके घर के अंदर कोई गाय तो गौमाता की पूजा करें और उन्हें गुड़ से बनी हुई चीजों का विशेष रूप से भोग लगाएं। इस बात का आपको आज के दिन ध्यान रखना। आपके घर में कोई रोगी है तो उसकी जो मेडिसिन है उसके ऊपर से सात बार घुमाकर उन मेडिसिन को आपको किसी चिकित्सालय में कोई चैरिटेबल जोबी चिकित्सालय वहां पर आपको दान करना है। वहीं आज के दिन गौशाला में गायों को कोई भी जो रोग से ग्रस्त हैं जो गाय है जो पीड़ित गाय है उसकी आपको सेवा करनी और उसकी जो भी दवाएं हैं वो आपको गौशाला में दान करनी है तो ये उपाय आपको गोवर्धन पूजा के दिन जरूर करने चाहिए।ये आपके जीवन में हर प्रकार की समस्याओं को दूर करेंगे और बताएंगे कि संतान अगर किसी व्यक्ति के नहीं है और वो संतान प्राप्ति की इच्छा रखना चाहते तो आज के दिन ठाकुरजी के मंदिर जाकर लड्डू गोपाल की पोशाक जरूर भेंट करें और गायों की सेवा जरूर करें संतान गोपाल यंत्र को अपने पूजा कक्ष में स्थापित करके खीर का नैवेद्य बनाकर भगवान श्रीकृष्ण को भोग लगाकर उपवास करें। इससे आप अगर संतानहीन है तो आप एक स्वस्थ संतान की प्राप्ति हो जाएगी तो आपको गोवर्धन पूजा के दिन जरूर करें आप सभी को गोवर्धन पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं।


Note: Daily, Weekly, Monthly and Annual Horoscope is being provided by Pandit N.M.Shrimali Ji, almost free. To know daily, weekly, monthly and annual horoscopes and end your problems related to your life click on (Kundali Vishleshan) or contact Pandit NM Shrimali  Whatsapp No. 9929391753, E-Mail- [email protected]

Connect with us at Social Network:-

social network panditnmshrimali.com social network panditnmshrimali.com social network panditnmshrimali.com social network panditnmshrimali.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *