13 October 2020 Aaj ka Rashifal – Get you daily rashiphal updates
13 October 2020 Aaj ka Rashifal – Watch on YouTube Channel



मेष राशि -आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन पांचवें भाव में गोचर भ्रमण कर रहे थे। आज आपकी लैब के अंदर अकस्मात कोई अच्छी घटना कोई शुभ समाचार होने वाला है वाले कुछ शुभ घटना आज आपके साथ होगी जिससे मन में कॉन्फिडेंस का भाव उत्पन्न होंगे। विपत्ति में आपका मन अधिक लगेगा। आध्यात्मिकता चिंतन मनन जैसे कार्यों में आप आज के दिन अधिक संलग्न रहने वाले हैं। कार्यक्षेत्र में भी अच्छा आप कुछ समाधान अपनी समस्या का निकाल लेंगे। बहुत लंबे टाइम तक यदि कोई समस्या आपको परेशान कर रही है तो उस समस्या का समाधान आज आपको अपने कार्य में देखने को मिलेगा। मेडिकल लाइन से यदि आप जुड़े हुए हैं तो मेडिकल यानी जैसे फार्मेसी जैसे कोर्स यदि आप कर रहे हैं या फिर कोई आपके मेडिकल की शॉप है। यदि आप कोई डॉक्टर हैं या फिर आप डॉक्टर में भी पोस्ट ग्रेजुएशन यानी एमएस एमडी की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए आज का दिन बहुत ही बेहतर अपॉच्र्युनिटी बना रहेगा। आज के दिन आपको विशेष लैब की संख्या रहेगी और आपको शुभ परिणाम कार्यक्षेत्र में भी घर परिवार का सहयोग आदि आपको देखने को मिलेगा।

वृषभ राशि –आपकी राशि से चन्द्रमा के दिन चौथे भाव में गोचर भ्रमण रहे हैं आज के दिन आपकी मां के साथ अनर्गल बहस का वातावरण हो सकता है इसलिए अपनी वाणी पर संयम रखना बेहद आवश्यक है। निकाय ऐसी बानी बोलिए मन का आपा खोए और मन को शीतल करे। आप ही शीतल। यदि हमेशा हमें बस ऐसे मूल्य चाहिए जिससे हम दूसरों को भी शीतलता प्रदान करें और खुद भी शीतल रहें।यदि ऐसे कभी भी शब्द का उपयोग न करें जिससे दूसरों का दिल आए और हम भी परेशान हों हमारी होली पर हमें पछताना पड़े। यही बात आज के दिन आपको ध्यान में रखनी है और किसी भी देश का वातावरण यदि बन भी जाता है। तो शांति से अपनी बात को रखेंगे आपके परिवार के सदस्य आपकी मान आपका परिवार आपके लिए खराब नहीं करेंगे। हमेशा सभी सुख आपके साथ इनके साथ रहने से होगा।

मिथुन राशि –आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन तीसरे भाव में गोचर भ्रमण कर रहे हैं पराक्रम और पावर के दम पर आज आप सभी को अपना लोहा मनवाया। आपके राइवल भी आज आक्साइड डरते हुए नजर आएंगे उनको भी आप आप थोड़ा सा पावर का प्रदर्शन करेंगे अपनी बुद्धिमत्ता का प्रदर्शन करेंगे जिससे वो स्वतः ही पीछे हट जाएंगे। वहीं आज आपका राजनीतिक वर्चस्व भी बढ़ेगा और समाज में मान सम्मान मिलेगा आज के दिन आपके भाई बहनों के साथ की ट्यूनिंग बौद्ध छीनने वाले यदि कोई विवाद अब तक आपके और आपके भाई बहनों के बीच चल रहा चाहे वो प्रॉपर्टी को लेकर हो चाहे बात वैचारिक मतभेदों और किसी मुद्दे को लेकर यदि आप इस बात के बीच में और आपके भाई बहनों के बीच में कलह का वातावरण था तो वो अब खत्म हो जाएगा। एक अच्छी ट्यूनिंग के साथ आप अपने भाई बहनों के साथ आगे बढ़ेंगे वैसे भी परिवार और परिवार को हमें साथ में लेकर चलना कभी भी एक दूसरे के प्रति वैमनस्य न पाले ये वो ही भाई मैंने जिनके साथ आपने अपना बचपन गुजारा है इसीलिए इस बात को ध्यान में रखकर उनका प्यार अपने मन में लेकर कोई भी बात उनसे कीजिए

कर्क राशि- आपकी राशि से चन्द्रमा के दिन दूसरे भाव में गोचर भ्रमण कर रहे हैं अतः पैतृक संपत्ति संबंधी कोई विवाद बहुत लंबे टाइम तक चलता रहा तो वो विवाद सॉल्व हो जाएगा। पैरंट्स के द्वारा आपको पैतृक संपत्ति मिल जाएगी जिससे मन में प्रसन्नता की भावना घर पर मेहमानों का आवागमन रहेगा जिससे घर घर का माहौल बहुत खुशनुमा होता हुआ दिखाई देगा। जो कार्य आज आपके अधूरे रह गए हैं वो आज अप्रैल से पूर्ण करते हुए दिखाई देंगे। बैंकों में धन जमा कराने में आपका समय उत्तम हैं 13 October 2020 Aaj ka Rashifal

सिंह राशि – आपकी राशि में आज के दिन चंद्रमा गोचर भ्रमण कर रहे हैं अतः आज के दिन आपके कार्यों को पूर्ण करने के अंदर आपको अपने परिवार की मदद लेनी पड़ सकती है। किसी विशिष्ट व्यक्ति की मदद लेनी पड़ सकती है। परिवार में या फिर किसी अपने बेस्ट फ्रेंड की यानि कोई आपसे जुड़ा हुआ व्यक्ति है जो कि आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। उस व्यक्ति की सलाह लेकर यदि आप अपने कार्यों को करते हैं तो सही डिसिजन पर आज के दिन आप पहुंच पाएंगे। व्यक्तित्व आज के दिन आपका निखरेगा एक सौम्यता सभी को आज आपके आपकी तरफ आकर्षित करेगी और आपको सभी को आपकी सौम्यता आपका ये पॉजिटिव स्वभाव और ये पॉजिटिविटी सबको पसंद आएगी। आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा और पॉजिटिविटी के साथ में आगे बढ़ने वाला रहेगा। 13 October 2020 Aaj ka Rashifal

कन्या राशि –आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन 12वें भाव में गोचर भ्रमण कर रहे है। आज के दिन अपने खर्चों से आपको बेचना पड़ेगा अनर्गल खर्च बिल्कुल भी न करें। पारिवारिक सदस्यों को भी अलग अनर्गल खर्च करने से आज आपको रोकना पड़ेगा। आज के दिन स्थिति ऐसी हो सकती है यदि आपने अपने खर्चों पर कंट्रोल नहीं किया तो आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया वाली पोजिशन आपको फेस करनी पड़ेगी और कहीं से लोन लेने की समस्या भी उत्पन्न हो जाएगी। लोन लेना पड़ेगा और ऋण लेकर आपको अपने कार्य को पूर्ण करना पड़ेगा तो यदि जरूरत नहीं है तो लोन लेने की आवश्यकता नहीं अपने खर्चों को रिड्यूस करें और जितनी जरूरत हो उतना ही खर्च करना आपके लिए बेहतर रहेगा। आज के दिन कार्यक्षेत्र के अंदर कोई विदेशी कंपनी के साथ टाईअप हो सकता है या फिर उनके साथ शुरुआत विदेशों से कोई बड़ा प्रोजेक्ट असाइनमेंट आपको मिल सकता है यदि आप जॉब में हैं तो आपको विदेशी कंपनियों के साथ में कुछ डील कर सकते हैं 13 October 2020 Aaj ka Rashifal

तुला राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन ग्यारहवें भाव में गोचर भ्रमण कर रहे हैं 11वें भाव वाला चंद्रमा इतना बढ़िया आजाद को रिजल्ट जरूर देगा और आपके काम में अकस्मात लाभ आपको देखने को मिलेगा काम में लाभ की वजह से आपके कॉन्फिडेंस लेवल में बढ़ोतरी होगी। कॉन्फिडेंस बढ़ेगा तो आप अपने डिसीजन सही ले पाएंगे। अपने कार्यक्षेत्र में आगे बढ़ पाएंगे काम में कुछ नया परिवर्तन आज आप करते हुए दिखाई देंगे काम का एक्सटेंशन भी आज आप करते हुए दिखाई देंगे। अपनी कोई बड़ी नई ब्रांच खोलते हुए भी आज आप दिखाई देंगे और आज आपका दिन कार्यक्षेत्र के हिसाब से बहुत चलेगा। पारिवारिक स्थिति की बात करें तो परिवार के तौर पर भी आप अपने पारिवारिक सदस्यों के साथ में गेट टुगेदर के प्रोग्राम में सम्मिलित हो सकते सामाजिक तौर पर आज आपको सम्मानित किया जा सकता यानी दिन बहुत अच्छा बना। इस दिन का सदुपयोग करें और आज के दिन को पूर्णतया आनंदपूर्वक बिताएं अपने परिवार के साथ। 13 October 2020 Aaj ka Rashifal

वृश्चिक राशि –आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन दसवें भाव में गोचर भ्रमण कर रहे है। अतः आज आपको अपने किसी काम के लिए किसी महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट के लिए अपने पिता की सलाह लेनी पड़ेगी और आपके पिता सलाह देंगे भी सही मार्गदर्शन करेंगे जिससे आप सही डिसीजन लेने में समर्थ होते हुए दिखाई देंगे। वहीं आज के दिन आप अपने काम में कुछ बड़े बड़े अमेंडमेंट कर सकते हैं कुछ कड़े डिसीजन लेंगे जो कि आपके स्टाफ को थोड़ा नागवार गुजरेंगे परन्तु कामों से सीख लेंगे और अपने कार्य को सुचारू रूप से करेंगे क्योंकि कई बार कार्यक्षेत्र के अंदर अनुशासन जब टूटता है अनुशासन की कमी होती तो काम लेकर हमें भी परेशानियां झेलनी पड़ती और हमारे स्टाफ को अनुशासन सिखाने के लिए हमें कुछ कड़े कदम उठाने पड़ते हैं तो वहीं कड़े कदम आज आप उठाते हुए दिखाई देंगे। यदि आप जॉब में तो बॉस से फटका लग सकती है आपके कार्य में कुछ भी कोताही न करें। कोताही बिना कोई भी बॉस जानबूझ कर अपने एम्प्लॉई को परेशान नहीं करते इसलिए कार्य में कोताही या आलस्य किया तो डांट सुननी पड़ सकती है। 13 October 2020 Aaj ka Rashifal

धनु राशि –आपकी राशि से चन्द्रमा के लिए नवम भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। ये सामान्यता आज आपका भाग्य प्रबल रहेगा। परोपकारी के भाव आपके मन में रहेंगे जिससे आप आउट ऑफ वे जाकर कुछ लोगों की हेल्प करेंगे और इससे आपको बहुत सैटिस्फैक्शन और प्रसन्नता मन में उत्पन्न होगी। आप अपने आपको एक कॉन्फिडेंस से भरा हुआ महसूस करेंगे सेटिस्फेक्शन से आप आगे बढ़ेंगे तो पॉजिटिव एनर्जी भी आपके अंदर आप महसूस करेंगे लेकिन जब हम किसी की सहायता करते हैं तो हमारी इश्वर अपने आपकी सहायता कर लेती है। हमारे मार्ग को अपने आप ही प्रसन्न कर लेता है इसलिए आप लोगों की सहायता करें और अपने कर्म किए जाने वालों के लिए आज का दिन बहुत अच्छा अच्छी उपलब्धि बनाएगा। कोई बड़ी सफलता आज आपको अपने जॉब में हो सकती है।वहीं यदि आप बेरोजगारों को रोजगार मिलने के चांसेस बने हुए घर परिवार का पूरा सहयोग आज आपको देखने को मिलेगा।

मकर राशि -आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन अष्टम भाव में गोचर भ्रमण कर रहे है। अतः सतर्कता से साथ अपने दिन को आज के दिन आगे चाहिए आगे बढ़ाना चाहिए। सावधानी हटी दुर्घटना घटी ऐसी कोिशश आज के दिन आपको देखने को मिलेगी। इसलिए आज के दिन आप जितना सतर्क रहेंगे उतना ही आप अपने समय को सुचारू रूप से आगे बढ़ा पाएंगे। नए कार्य की शुरुआत आज के दिन आपको नहीं करनी चाहिए। पुराने पेंडिंग पड़े हुए कार्यों को यदि आप पूर्ण करते हैं तो वो काम जीवन पूर्ण होते चले जाने पर उसके लिए भी आपको शांत रखना पड़ेगा। अपने मन को अपने दिमाग को उथल पुथल से बचाना पड़ेगा। कन्फ्यूजन की स्थिति बिल्कुल भी न रखें और डिसीजन पावर अपनी बढ़ाएं ताकि आप शांतिपूर्वक सही डिसीजन पर पहुंच सके। साथ ही सुसराल वालों से कुछ खटपट हो सकती है इसलिए आज के दिन अपनी वाणी पर संयम लगाना बहुत बेहतर आपके लिए विकल्प रहने वाला है। इससे झगड़ा नहीं बढ़ेगा और उनसे कोई भी बहस का वातावरण टल जाएगा।

कुंभ राशि-आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन सप्तम भाव में गोचर भ्रमण कर रहे है अतः जीवन साथी और लव रिलेशनशिप के साथ देखूं तो आज का दिन बेहद खास बना हुआ हैं अपने प्रेमी या प्रेमिका के साथ मैं अच्छा प्रोग्राम बनाने के साथ थोड़ा टाइम। स्पेंड करते हुए दिखाई देंगे। वहीं आपका दांपत्य जीवन भी आज के दिन मधुरता से भरा रहेगा। एक दूसरे को प्रेमपूर्वक आप समय देते हुए एक दूसरे की भावनाओं को समझेंगे। आज के दिन आप थोड़ी देर पेंटिंग अपने जीवनसाथी के साथ और उनके साथ खूब सारी बातें करेंगे। एक समय आप और वो ही बिताएंगे चाहे आपके बच्चों का स्पेस। एक दूसरे के साथ समय व्यतीत करेंगे और ये। पूरे एक वीक तक एनर्जेटिक आपके जीवनसाथी के लिए और आपके लिए रहने वाला है। वीकएंड पर इस क्रिया को दोहराएं देखिएगा दाम्पत्य जीवन में कैसे मधुरता के भाव उत्पन्न होते हैं। कार्यक्षेत्र की यदि बात करें तो व्यापार केंद्र आपको इंडिविजुअल अपने कार्य को पूर्ण करना चाहिए। किसी के सहयोग से आप काम न करें। किसी के पार्टनरशिप में काम न करें अन्यथा आपको नुकसान की संकेत देखने को मिल सकती है स्वतंत्र रूप से कार्य करना आपके स्वभाव में रहेगा और अपने काम में किसी किसी का हस्तक्षेप। आज के दिन आप बर्दास्त नहीं करेंगे।

मीन राशि- आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन छठे भाव में गोचर भ्रमण कर रहे हैं अतः आज के दिन रोगों से आपको बचना पडेगा। स्वास्थ संबंधी कुछ हिस्सा आपके मन में रहेगी यानि आपके शरीर के अन्दर स्वास्थ संबंधी आप डांवाडोल होते हुए दिखाई देंगे। हॉस्पिटल के चक्कर लगाने पड़ सकते है। आज के दिन आप तुरंत अगर स्वास्थ्य थोड़ी सी भी गड़बड़ी होती है तो लापरवाही न करें और तुरंत डॉक्टर से परामर्श लें। ताकि जल्दी ही स्वास्थ लाभ प्राप्त कर सके। जब हमारा स्वास्थ ठीक नहीं था यानि पहला सुख निरोगी काया। बाकी सब बकवास है।यानि अगर आप निरोगी नहीं है स्वस्थ नहीं होता अपने किसी भी काम को सुचारू रूप से नहीं कर पाएंगे। सत्र भी आप पर हावी होने की कोशिश करेंगे
आज का उपाय
आज हम आपको बताएँगे कि श्रद्धा और भक्ति किस तरह से बुद्धि पर हावी रहती हैं। कोई भी भक्त तो कभी भी हम कहीं पर मंदिर जाते हैं जब हम भगवान की भक्ति करना चाहते हैं तब हम कबीर दिमाग को मोबाइल को यूज करके भगवान की भक्ति नहीं करते बस हमारी इच्छा होती है कि हमें मंदिर जाना है। हमें भगवान के दर्शन करने हमें तीर्थ करना है और हम ये सोच कर भगवान के दर्शन करने निकल जाते हैं। हर व्यक्ति अपने बजट के हिसाब से भगवान की भक्ति करता है। भगवान के दर्शन कर कर व तीर्थों की यात्रा करता है। और बुद्धिमत्ता जहां पर श्रद्धा व श्रद्धा पर हावी हो जाती है वहां भगवान का आर्शीवाद नहीं मिलता। इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है गणेशजी एकदंत गणेशजी का नाम कैसे पड़ा इसके पीछे एक बहुत बड़ी व्याख्या और। अन्य छोटी शिक्षाओं में इस चीज को निकालेंगे और स्वॉट में एक कहानी हम आपको आज बताएँगे
-वह दिन इंटरेस्टिंग यानी एक कथा बहुत अच्छी है आप जरूर सुनी होगा लेकिन एक बार जब शिवजी अपनी आराधना में लीन थे तो वो अपनी साधना के अंदर बैठे और उन्होंने अपने दोनों पुत्रों कार्तिकेय और गणेश जी को बोला कि आप बाहर जाकर उतरो मेरी योग साधना के तहत मेरा ध्यान कोई भी भंग न करें इस बात का ध्यान रखा। तब गणेशजी ने अपने पिता को वचन दिया कि पिताजी मैं आपको वचन देता हूं कि मैं आपके ध्यान को भंग नहीं होने दूंगा। वो दोनों जगत आज कैलाश के बाहर पहरा देने लग जाते। तब भगवान परशुराम जो कि नारायण के साक्षात् अवतार हैं वो भोलेनाथ के बहुत बड़े पुत्र थे और जो उनके पास पड़ता था वो भोलेनाथ का ही लिया था उन्होंने शस्त्र विद्या भोलेनाथ से हासिल की और भोलेनाथ ने प्रसन्न होकर फरसा दिया। उस वजह से उनका नाम परशु राम हो गया तो जब परशुराम जी कैलास की तरफ गमन करने लगते हैं तो गणेशजी और कार्तिकेय गणेशजी विशेष पर उनको रोक देते और मोदक ने पिताजी के दर्शन नहीं कर सकते। अभी वो ध्यान के अंदर ही उन्होंने अपनी ध्यान भंग करने का मना किया। कोई भी मेरे ध्यान में विघ्न डाले तो परशुराम जी के दिन मोर पालक क्यों उनका गुस्सा बहुत तेज होता है और आप समझ जाते कि परशुराम बहुत जल्दी गुस्सा हो जाते हैं तो जब परशुराम जी को क्रोध आता है तो प्रात परशुराम जी के बालक को मेरे सामने से हट जाओ। मेरे को मेरे आराध्य से मिलने दो तब गणेशजी माता कि मैंने अपने आप पिता को वचन दिया और मैं आपको अंदर नहीं जाने दे सकता। तब परशुराम जी और अधिक क्रोधित हो जाते और और गणेशजी पर वार करते पाए जाने पर कार्तिके बीच में आकर उनका बचाव करते और परशुराम जी को विनती करते क्या आप ऐसा न करें। ये मेरा अनुज है आप मेरी विनती सुनें। हमारा मन आपका अपमान करने का बिल्कुल नहीं है परंतु हमारे पितामह को आदेश दिया कि हम उस आदेश की पालना कर रहे परशुराम जी ने कहा मैं मेरे आराध्य के दर्शन करना चाहता हूं। मेरे भक्तों और मेरे मन में श्रद्धा में मेरा आगे से मिलना चाहता हूं तो मुझे रोकना। तब भगवान परशुराम को और अधिक क्रोध आ जाता है और वो गणेश जी पर अपना। परसू चलाने दहिया ने फरसा चला देते हैं और गणेशजी को उस समय ऐसा लगता है कि मेरे पिता का दिया हुआ पर इसका अपमान कैसे करूं तो वो उसे रोकते नहीं और रोकते नियत वो अपना मुंह थोड़ा सा घुमाकर अपने दांत से ऊपर से टकराकर और उनका तार टूटकर नीचे गिर जाता है तब उनके मुंह से चित्कार निकलती है। तब भोलेनाथ और माता पार्वती दोनों ही मां पर प्रकट हो जाते हैं और माता पार्वती भोलेनाथ से विनती करती थी आपके भक्त को आप दंड दीजिए ये दंड के अधिकारी जिन्होंने मेरे पुत्र का एक दांत दो हटा दिया या एक दांत तोड़ दिया तो भोलेनाथ उनको माता पार्वती को बोलते हैं कि इनकी इसमें कोई भी गलती नहीं है।परशुराम जी मेरे अनन्य भक्त हैं और पट्टी पर कभी भी मुद्दे हावी नहीं हो सकती। ये इस बात का हमेशा प्रमाण रहेगा और ये काम उन्होंने गणेश जी का एकदंत टोटका तोड़कर उन्हें ये सीख दी है इसीलिए कभी भी किसी भक्त को बुद्धिमान और भक्त पर अपनी बुद्धि हावी नहीं करनी चाहिए जहाँ श्रद्धा होती है वहां दिमाग न लगाकर भगवान की भक्ति करते है। इसी में सबका कल्याण है और जब गणेश जी भी इस चीज से नहीं बचे तो फिर आप कैसे बच सकते हैं। इस बात को हमेशा ध्यान में रखेगा और तब से गणेश जी का नाम एकदंत पड़ा। ये कथा गणेश जी के एकदंत पन्ने की भी है और इस सीट के पीछे के हमेशा श्रद्धा जब मन में हो तब मुदित का मन नहीं लेनी चाहिए केवल श्रद्धा से भगवान की भक्ति करनी चाहिए तो आपको ये आपको मेरे द्वारा दी गई ये जानकारी या ये कथा बहुत पसंद आई होगी और आपको पता चला कि इनमें से एक का नाम एकदंत ऐसे पड़ा। स्वस्थ रहिये मस्त रहिये और हमेशा मुस्कुराते रहिए जैसे श्री राधे कृष्ण।
Note: Daily, Weekly, Monthly and Annual Horoscope is being provided by Pandit N.M.Shrimali Ji, almost free. To know daily, weekly, monthly and annual horoscopes and end your problems related to your life click on (Kundali Vishleshan) or contact Pandit NM Shrimali Whatsapp No. 9929391753,E-Mail- [email protected]
Connect with us at Social Network:-











