Astro Gyaan|Astrology Tips|Featured|Numerology

13 November 2020 Aaj ka Rashifal | दैनिक राशिफल | Today’s Horoscope – 13 नवम्बर – आज का राशिफल

13 November 2020 Aaj ka Rashifal


 

 

 

 

मेष राशि-आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन छठे भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। चंद्रमा कन्या राशि में तो है परन्तु वो दोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर कन्या से तुला में प्रवेश कर रहे हैं तो उसके बाद परिस्थितियां थोड़ी चेंज होगी। दो बार चंद्रमा दो राशियों के दिन रहने वाला है तो दिन की शुरुआत आपकी बहुत अच्छी होने वाली है। थोड़ा सा आपको संबंधी कुछ ढीलापन लगेगा आपकी बॉडी में आपको एनर्जी मेल होगी परंतु दोपहर के बाद स्थिति चेंज हो जाएगी और आप अपने आपको स्वस्थ महसूस करेंगे स्वास्थ के प्रति जो आपकी लापरवाही है वो खत्म हो जाएगी। जीवन साथी का बहुत सहयोग मिलेगा। उनके संयोग से आपको दवाई दे देंगे आपकी देखभाल करेंगे जिससे दोपहर के बाद आपको स्वास्थ लाभ प्राप्त होगा। रोगों से लड़ने की आपको शक्ति मिलेगी। चाहकर भी आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा आपके स्वास्थ को लेकर कोशिश करेगा। क्या आपके कार्यों में रुकावटें डाल सके परंतु आप उनको ये कोशिश नहीं करने देंगे 13 November 2020 Aaj ka Rashifal 

This image has an empty alt attribute; its file name is vrishabh-rashi-taurus-300x267.png

वृषभ राशि –आपकी राशि में चन्द्रमा पांचवे भाव में गोचर भ्रमण कर रहे हैं आज के दिन खासकर आज आप बहुत अच्छी खरीदारी करेंगे महिलाओं के लिए दिन बहुत अच्छा है। अगर आज आप कोई चांदी की खरीदारी करते कुछ नहीं तो कल ये कुछ भी चांदी के आइटम चाहिए जो आपके बजट में उसकी खरीदारी आज के दिन आपको जरूर करनी चाहिए। वैसे आज का दिन आपके लिए आध्यात्मिकता की तरफ बढ़ेगा। आज का दिन भगवान की भक्ति में आपको आप लीन रहेंगे। आपके घर में कोई रोगी है तो धनतेरस के कुछ उपाय बताएंगे उसका जरूर देगा।आज के दिन सन्तान की तरफ से शुभ समाचार की प्राप्ति होगी वहीं घर परिवार में हंसी खुशी का वातावरण रहेगा। व्यापारी घर गए उनके लिए आज का दिन बहुत अच्छा लाभदायक है। अगर आप इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स के काम का शोरूम है तो उन लोगों को विशेष रूप से आज के दिन बहुत अच्छा फायदा खरीदारों की संख्या देखने को मिलेगी 13 November 2020 Aaj ka Rashifal 

This image has an empty alt attribute; its file name is mithun-rashi-gemini-300x267.png

मिथुन राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन चौथे भाव में गोचर भ्रमण कर रहे हैं अतः आज का दिन शुरुआत आपके लिए नहीं होगी। घर में कोई बहस का वातावरण हो सकता है। आप के पारिवारिक सदस्यों और आपके बीच में एकमत नहीं होगा। कोई भी चीज लाने के लिए या फिर आप चाहेंगे ये आपके दूसरे सदस्य चाहेंगे मजबूती देने और इस प्रकार से वाद विवाद की स्थिति हो सकती है परन्तु बाद में आप एकमत हो जाएंगे और घर में सबकी सहमति से बहुत अच्छा और शुभ कार्यक्रम होने वाला है। जो भी सबकी सहमति हो मेजोरिटी रहती है यदि मेजोरिटी भी हो उनको सब को आपसी सहमति करके घर में आपको जो जरूरत की चीजें आज के दिन अपने आपको कंट्रोल में अनसीन आज के दिन बिल्कुल भी न करें। वैसे आपको फाइनैंशली सोच समझ कर आज अपने कार्यों को पूर्ण करना चाहिए। खरीदारी में आपको थोड़ा सा संभल कर आज के दिन अपने बजट को देखते हुए खरीदारी करनी चाहिए वो आपके लिए ज्यादा रहेगा। पर थोड़ा सा अनर्गल बहस से भी आज आपको बचना होगा अन्यथा समस्या बिगड़ सकती है। आज के दिन आपका मन आध्यात्मिकता की तरफ भी अधिक बढ़ेगा। आज के दिन आप भक्ति भाव की पूजा और घर में मांगलिक कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाते हुए दिखाई देंगे तो फेस्टिवल्स में हमारे कार्यों को बहुत इंज्वॉय करते हैं। आज का दिन सही हैंThis image has an empty alt attribute; its file name is kark-rashi-cancer-300x267.png

कर्क राशि-आपकी राशि में चन्द्रमा चौथे भाव में जाकर विराजमान हो जाएंगे तो थोड़ा सा संभल कर आपको दिन के मध्याह्न के बाद में रहना पड़ेगा। दोपहर के बाद में थोड़ी सी संभलकर चलने वाली रहेगी। अपने व्यापार को आगे बढ़ाएं। जो भी उनके साथ वाद विवाद में आपके स्टाफ को। इस बात का ध्यान में रखना थोड़ा पर खड़े रहकर खुद खड़े रहकर अपने कार्यों को पूरा करेंगे तो आज आपको अच्छा लाभ प्राप्त होगा। ऐसे दिन आपके लिए आपके पराक्रम में वृद्धि होगी भाई बहनों को मिलेगा और आपके कार्य आपकी पूरी हेल्प करेंगे जिससे आपका काम आज के दिन बहुत अच्छा होने वाला है।वहीं अगर आप जॉब के बाद अपने आज आपको प्राप्त होता हुआ दिखाई देगा और दिन मिक्स रिजल्ट संभल कर रहें और सतर्कता रखे  12 November 2020 Aaj ka Rashifal

This image has an empty alt attribute; its file name is singh-rashi-leo-300x267.png

सिंह राशि -आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन दूसरे भाव में गोचर भ्रमण कर रहे है। उसके बाद आपका चंद्रमा दोपहर के बाद आपके तीसरे भाव में चले जाएंगे। आज का दिन आपके लिए बेहद अच्छा रहेगा। आपके परिवार के साथ आप बहुत अच्छा ट्यूनिंग बनाकर आज के दिन चलेंगे। सामंजस्य तालमेल आपके पारिवारिक सदस्यों के और आपके बीच में देखने को मिलेगा। कुटुम्ब में अपनी एक अलग पहचान बनाते हुए दिखाई देंगे। पराक्रम में वृद्धि होगी। भाई बहनों में आपको बहुत अच्छा सपोर्ट आज के दिन मिलेगा भाई बहनों की मदद से आप अपने जीवन में सारी समस्याओं को दूर करेंगे। अपने बॉस को कोई बात आपको रखनी है तो वो आपको मोटिवेट करेगी जिससे आप अपने मन की बात उनके सामने रख पाएंगे। वही आपके बिजनस में भी उनका पूरा सपोर्ट रहेगा। आज के दिन आपकी कोई बहुत बड़ी इच्छा पूर्ण होने से आपके मन में प्रसन्नता के भाव उत्पन्न होंगे। आज के दिन आप अपनी वाणी से सबको मोहित करते हुए नजर आएंगे। मीन सर्व कार्य सिद्धि दायक आज का आपके लिए रहेगा। आपको अपने कार्यों में एक एकाग्रता लाकर अपने कार्य को पूर्ण करें । 13 November 2020 Aaj ka Rashifal

This image has an empty alt attribute; its file name is kanya-rashi-virgo-300x267.png

कन्या राशि -आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन आपकी खुद की राशि में गोचर भ्रमण कर रहा है। आज का दिन आपके लिए थोड़ा सा मिले जुले परिणाम लेकर आया है क्योंकि आज का दिन आपकी पर्सनैलिटी में मौजूद अच्छा आस्था लेकर आएगा जो काम आपके दिन आपकी पर्सनैलिटी से भरा रहेगा वहीं उनका पूरा साथ और सहयोग आज आपको प्राप्त होगा। जो काम आपके अधूरे रह गए थे और परिवार की मदद से पूर्ण हो जाएंगे आज के दिन आपके कोई बैंकों में लेन देन के कार्यक्रमों में आज यानि आज के दिन आप बैंकों में धन जमा कराने में व्यस्त रहेंगे। आज के दिन आपके पैतृक संपत्ति संबंधी कोई विवाद की मध्यस्थता से वो भी सुलझेगा। आपसी सहमति से आप इसका हल निकाल लेंगे जिससे आपको कोर्ट जाने की नौबत नहीं आएगी। रिश्तों में मधुरता के साथ साथ व्यापार में उन्नति करेंगे। अगर आप कोई बर्तनों से रिलेटेड काम करते हैं तो आपको बहुत अच्छा। आज के दिन पैदा होने वाले बहाने और उसमें आपको बहुत लाभ की स्थितियां देखने को मिलेगी। 13 November 2020 Aaj ka Rashifal

 

This image has an empty alt attribute; its file name is tula-rashi-libra-300x267.png

 

तुला राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा के दिन 12वें भाव में गोचर भ्रमण कर रहे हैं आज के दिन की शुरुआत अच्छी आपके लिए नहीं होगी। थोड़े से खर्चे अधिक हो जाएंगे आपको चिंता रहेगी। आज का दिन आएगा आप एक दो दिन से अच्छी आपके आमदनी नहीं छीनी देखने को मिले तो आज का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आपसी विचार विमर्श में रहेंगे परंतु दिन दफ्तर चलते चलते शाम होते होते लाभ की स्थिति में परिवर्तित हो जाएगा। दिन बहुत अच्छा रहेगा। कुछ आपको आपके परिवार की मदद लें और फिर देखिएगा आपके लाभ की स्थिति में बहुत तेजी से बढ़ेगी और जो एक दो दिन से चल रहा था वो फेवरेबल हो जाएगा और आप बहुत अच्छा लाभ अपने काम में प्राप्त करते हुए दिखाई देंगे परन्तु जॉब में संभलकर चलें। अगर अब तक आपके ऊपर झूठे आरोप थे कोई आप किसी बात से परेशान थे तो सहकर्मियों से परेशान किसी व्यक्ति विशेष से परेशान थे तो अब परेशानी खत्म हो जाएगी। आप को क्लीन चिट अपने बॉस से मिलेगी और नौकरी में आप सहर्ष आगे बढ़ते हुए दिखाई देंगे। आज के दिन धनतेरस के मौके पर आपको अपने पारिवारिक सदस्यों में आपकी महिलाओं को जो घर की महिलाएं हैं उनको आपको कोई न कोई गिफ्ट जरूर देना चाहिए। इससे आपके रिश्तों में और अधिक मधुरता के भाव उत्पन्न होंगे और आपके घर में कभी भी लक्ष्मी की कमी नहीं रहेगी। 13 November 2020 Aaj ka Rashifal

This image has an empty alt attribute; its file name is vrishik-rashi-scorpio-300x267.png

वृश्चिक राशि –आपकी राशि से चन्द्रमा के दिन 11वें भाव में गोचर भ्रमण कर रहा है अतः आज आपके दिन की शुरुआत बेहद अच्छी रहेगी लाभदायक परिस्थितियां जो अब तक आपको बहुत अच्छा महसूस करवा रही थी। एक लेवल से वो परिस्थितियां दोपहर के बाद में बदल सकती है। इसलिए थोड़ा सा अपने खर्चो पर आपको कंट्रोल करना पड़ेगा बड़ा फेस्टिवल आपको पता चलेगा अनर्गल खर्च हो जाएगा। बाद में ये त्योहार दीपावली निकल इतना सारा खर्च हो गया तो अब बजट बना लें। एक सिस्टमैटिक ढंग से रुपए को खर्च करें एक अलग से। अपना बजट तय कर लें। इतना ही रुपया फेस्टिवल पर खर्च होगा ताकि आपको बाद में फाइनेंशल कंडिशन डांवाडोल न हो और आपको किसी से उधार लेने की नौबत न आए। ये चीज आपको आज के दिन करनी है बाकी दिन रूटीन में चलेगा। नौकरी में जॉब सामान्य तरीके से आप जॉब करते रहेंगे वहीं आपका बिजनेस थोड़ा सा पट आज आपको अधिक डालना पड़ेगा वरना धनतेरस का दिन हर व्यक्ति धनतेरस के दिन खरीदारी पर आपका दिन इतना अच्छा नहीं जाएगा। इसलिए अगर आपने मेहनत की जो लाभ की स्थितियां आपको मिलनी चाहिए वो नहीं मिलेगी तो थोड़ा सा संभल कर के साथ साथ आगे बढ़ें। ।This image has an empty alt attribute; its file name is dhanu-rashi-saggitarious-300x267.png

धनु राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन दसवें भाव में गोचर भ्रमण कर रहे हैं आज का दिन आपके लिए लाभ और भाग्य दोनों को साथ लेकर आया है। आज के दिन आपके लाभ की स्थिति बहुत अच्छी बनेगी जो आपकी उस मेहनत का फल मिलेगा जो आज आप डाल रहे हैं जो प्लानिंग आपने के लिए जो योजना शुरू की थी आज उसका फायदा मिलेगा। धनतेरस की जो भी स्कीम आपने चलाई अपने व्यापारिक स्थल पर उसमें आपको लाभ की स्थिति देखने को मिलेगी। नई जॉब में बॉस से इंक्रीमेंट आपको मिल सकता है। दीपावली के मौके पर मिल सकता है जिससे आपके मन में प्रसन्नता के भाव उत्पन्न होंगे पारिवारिक स्थिति बहुत अच्छी रहेगी। परिवार का पूरा सहयोग रहेगा खासकर आपके माता पिता और पारिवारिक सदस्यों जैसे जीवनसाथी और बच्चे इनका सपोर्ट आज के दिन आपको देखने को मिलेगा और वो आपके साथ बहुत अच्छे से धनतेरस को इंजॉय करेंगे तो आज के दिन आप क्या करें। आज के दिन आपके बुजुर्ग घर के बड़े हैं जैसे पैरेंट्स से हुए दादा दादी नाना नानी हुए ताऊजी हुए हुए चाचा चाची जो आपके घर में बड़े हैं उन घर के बड़ों को सुबह उठकर प्रणाम करें उनका आशीर्वाद लें और फिर अपने दिन की शुरुआत करें। उसके बाद आपके जो लाभ की स्थिति है उसमें से कुछ लाभ आप अलग से अपने घरवालों के लिए गिफ्ट के तौर पर निकालें और आज के दिन अपने पारिवारिक सदस्यों को खासकर अपने घर के बड़ों को जरूर दें। इससे आपको बड़ों का आशीर्वाद मिलेगा आपके कार्यों में जो बाधायें खत्म हो जाएंगीThis image has an empty alt attribute; its file name is makar-rasi-capricorn-300x267.png

मकर राशि -आपकी राशि से चन्द्रमा के नवम भाव में गोचर भ्रमण कर रहे हैं अतः आज का दिन आपके लिए अच्छा उन्नति दायक समृद्धि दायक रहने वाला है। जो काम आपके अधूरे रह गए थे वो सबकी मदद से पूर्ण होते चले जाएंगे। आज आप अपने कामों में उन्नति करेंगे प्रगति करेंगे एक स्ट्रेटजी प्लानिंग बनाकर आप अपने दिन की शुरुआत करेंगे और इसका भरपूर लाभ आज आपको शाम तक देखने को मिलेगा। यानि आपका काम प्रगति करेगा। आप अगर जॉब में हैं तो आपको अधिकारियों का बहुत अच्छा सपोर्ट मिलने वाला है। उनको उनकी तरफ से आप प्रशंसा के पात्र देंगे। आपको पूरा सपोर्ट करेंगे आपके कार्यों की प्रशंसा करेंगे पर यदि आप कोई अपना खुद का कोई काम करते हैं खुद की कंसल्टेंसी सर्विस दे तो आज के दिन ऑफिस में आपको महालक्ष्मी का पूजन जरूर करना चाहिए विशेषकर महालक्ष्मी गणेशजी पर अभिषेक करें। भगवान धनवंतरी की पूजा करें ताकि आपको किसी भी प्रकार की समस्या व्यापारिक स्थल पर न रहे। आज के दिन कुबेर देवता की भी पूजा अर्चना की जाती है इसलिए कुबेर देवता की भी पूजा आराधना जरूर करें। अगर आपके व्यवसायिक स्थल पर अगर आप व्यावसायिक स्तर पर कुबेर देवता की कोई मूर्ति नहीं है तो आप कुबेर यंत्र या कुबेर देवता की कोई मूर्ति या चौकी जैसी भी आपकी पूजा है उस प्रकार से उसको पूजा में रखकर धनतेरस की पूजा करके उसे तिजोरी में रखें ये आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होगा। पूरे साल कुबेर देवता का आशीर्वाद जो कि धन के देवता हैं उनका आशीर्वाद बरसेगा और कुबेर पर मां लक्ष्मी का वास रहता हैंThis image has an empty alt attribute; its file name is kumbh-rashi-aquarius-300x267.png

कुंभ राशि-आपकी राशि से चन्द्रमा के अष्टम भाव में गोचर भ्रमण कर रहे हैं दिन की शुरुआत अच्छी नहीं होगी। आपको थोड़ा सा लो फील होगा। आज आपके सुसराल से कुछ कहासुनी का वातावरण हो सकता है। कुछ मिसअंडरस्टैंडिंग परिवार में हो सकती है परन्तु दिन चलते चलते खत्म हो जाएंगे आप अपने काम में लीन हो जाएंगे। उस समय आपका भाग्य आपका साथ देगा। आज के दिन आप लोगों की हेल्प करेंगे। आज के दिन आप यदि कोई भी जरूरतमंद व्यक्तियों की हेल्प करते हैं या उनको कोई चीज का दान करते हैं तो दान पुण्य के लिए आज का दिन विशेष लाभदायक होता है। कोई कंबल स्वेटर कपड़े आज जरूरतमंद लोगों को दान करने चाहिए और आप उनमें प्रसन्नता भी फील्ड में आपको बहुत अच्छा फायदा देखने को मिलेगा। बिजनस आज आपका क्रोध करेगा और जैसा लाभ आप तक चाहते थे आज आपको पूरा। धनतेरस के दिन दोगुना तिगुना लाभ देखने। दिन बहुत ही अच्छा लाभदायक। आज के दिन अगर आप कोई लॉटरी वॉटर लेने के इच्छुक होते तो लॉटरी जरूर खरीदेगा। आपको बहुत अच्छा लाभ लॉटरी में मिलने के चांस बने हुए हैं। । 13 November 2020 Aaj ka Rashifal

This image has an empty alt attribute; its file name is meen-rashi-pieces-300x267.png

मीन राशि-आपकी राशि से चन्द्रमा सप्तम भाव में गोचर भ्रमण कर रहे हैं दिन की शुरुआत बहुत अच्छी होगी आपके पारिवारिक सदस्यों सब एक दूसरे को विश करेंगे। जीवनसाथी के साथ तालमेल बाद चलेगा। सुबह उठते ही आपको अपने पार्टनर से गिफ्ट मिल जाएगा। विशेषकर महिलाओं को आज के दिन गिफ्ट पूरे पूरे चांसेज हैं परंतु मध्याहन चलते चलते दोपहर होते होते थोड़ी सी कार्य में व्यस्तता बढ़ेगी। थकान और कमजोरी का अनुभव करेंगे वहीं कुछ समाचार आपको निराशा आपके मन में उत्पन्न कर सकता है परन्तु आपको आज के दिन को निराशावादी नहीं बनाना आशावादी जितना नहीं आप आगे बढ़ेंगे तो निराशा को त्यागें अपने कार्य पर में किसी दूसरे के भरोसे अपने कार्यों को भी मछुआरे यदि आप अपने कार्यों को पूरा करेंगे तो निश्चित तौर पर आपके लिए बहुत अच्छी बनेगी परन्तु यदि आपने किसी के भरोसे अपने कार्य को छोड़ा तो आपको नुकसान हो सकता है। व्यापार और नौकरी में आपको बॉस की डांट सुननी पड़ सकती। इस बात का ध्यान सतर्कता से अपने दिन को व्यतीत कीजिए जानवरों से थोड़ा सा सावधान रहिए और धनतेरस के दिन आज आपको अपने बहन को कोई गिफ्ट देना चाहिए  13 November 2020 Aaj ka Rashifal 

आज का उपाय 

 

आज हम बताएंगे की दिन की कैसे शुरुआत करें तो आप भगवान विष्णु के दर्शन जरूर करें। सुबह नहा धोकर अपने पितरों का तर्पण करें। अपने पैरेंट्स के पैर छूकर उनका आशीर्वाद जरूर लें। कोई भी शुभ दिन नया दिन होता है। बड़ों का आशीर्वाद जरूरी है तभी हम अपने जीवन में आगे बढ़ सकते हैं। सबसे पहले अपने बड़ों का आशीर्वाद लें। उसके बाद आज के दिन भगवान विष्णु के मंदिर के दर्शन करने पर विष्णु भगवान होंगे। वहीं मां लक्ष्मी का वास होगा। भगवान विष्णु के दर्शन जरूर करें। भगवान विष्णु के दर्शन करने के पश्चात करें। धनतेरस की भरपूर खरीदारी करें जो भी आप आज के दिन खरीदारी कर सकते हैं शाम को आपको 13 दीपक जरूर जलाएं। धनतेरस के दिन 13 दीपकों का विधान है। आज के दिन तेल का दीपक जलाएं उन सबकी कोई जरूरत है और एक दीपक आप यम का जरूर निकालें। इस दीपक को आपको अपने घर के मुख्य द्वार के दक्षिण दिशा में रखना और इस दीपक को आप जरूर। आज के दिन छिपकली देखना भी बहुत अच्छा माना जाता है क्योंकि छिपकली मां लक्ष्मी का प्रतिरूप है और जब हम सफाई कर घर से सारे कॉकरोच छिपकली चूहे वगैरह सब निकल जाते तो आज कुछ दिखती है तो आप बहुत लकी हैं। आपका कोई विशेष काम आज के दिन होने वाला है। वहीं आज के दिन आप झाड़ू जरूर बदलें नया झाड़ू जरूर कराएं। दीपावली के दिन जब लक्ष्मी की पूजा करें तब उस झाड़ू को जरूर रखें। झाड़ू को कभी भी सामने खड़ा नहीं रखना झाडू को हमेशा गुप्त स्थान पर रखें। इस बात का आपको धनतेरस के दिन ध्यान रखना पड़ेगा। धनतेरस के दिन स्टील और लोहे की खरीदारी भी करनी चाहिए। यंत्र माने जाते हैं इसलिए आज के दिन घर में धनतेरस के दिन आप चांदी सोने पीतल और कॉपर की धातु की खरीदारी कर सकते हैं। आज के दिन आप भगवान धनवंतरि की विशेष रूप से पूजा करें। अगर आपकी मूर्ती नहीं लिए तो आप भगवान धनवंतरि का प्रतिरूप सुपारी गणेश सुपारी को सिक्के पर लपेटकर रक्षा सूत्र से और उसको भगवान भगवान धनवंतरि का प्रतिरूप मानकर उसकी पूजा आराधना जरूर करें। आज के दिन भगवान धनवंतरी की पूजा अर्चना करने से हमारे घर में जो भी रोग होते हैं वो हमारे घर से निकल जाते है। भगवान धनवंतरी आयुर्वेद के जनक माने गए। भगवान धनवंतरी सौभाग्य के प्रतीक माने गए रोगों के रोगों का नाश करने वाले देवता माने गए है। अगर आप आज के दिन भगवान धनवंतरी आपके घर से हमेशा के लिए रोज चले गए आपको दीर्घायु की प्राप्ति होती तो आज के दिन भगवान धनवंतरी की पूजा जरूर करनी चाहिए। आज के दिन जन्मदिवस मनाया जाता है तो आज के दिन आपको कुबेर यंत्र या कुबेर चौकी कुबेर देवता की मूर्ति इसमें से कुछ भी अपने पूजा कक्ष में जरूर स्थापित करें और कुबेर देवता की पूजा आराधना जरूर करें। कुमकुम चावल आदि से कुबेर देवता का ध्यान करें। बीज मंत्र का जाप करें जिससे आपके घर में कभी भी धन की कमी नहीं आएगी और तिजोरी। आपके खाली फिर जो भी यंत्र मूर्ति या उसकी पूजा करने के बाद आपको उसे तिजोरी में रखना रोज उसके दर्शन करना उसको अगरबत्ती दिखानी है। ये काम आप कीजिए आज के दिन धनतेरस के दिन आप कुबेर देवता देवता मेहरबान हो जाएंगे। इसके अलावा आज के दिन प्रथम पूज्य गणेश जी ने उनकी पूजा का नियम महालक्ष्मी जी की पूजा किया। जब आपके दीपक बुझ जाए तो तेरा दीपक जलाएं। उन 13 दीपक जब के मुझे तो उसमें जो वाकई कोई चीज आपने रखी है उन सभी को एक लाल कपड़े में पोटली में बांधकर और उसे आपको तिजोरी में रख देना वो दीपावली के बाद दिपावली पूजन में उस पोटली को जरूर रखें। ये कुछ उपाय थे जो आज के दिन आपको करना चाहिए साथ ही एक और अंतिम बताएंगे। यदि आपके घर में कोई व्यक्ति जो कि रोगी है और रोगों से ग्रसित है उसके लिए ये बहुत अचूक उपाय। आज के दिन आपको उस रोगी से रिलेटेड जो भी मेडिसिन से जुड़ी दवाएं हैं वो किसी जरूरतमंद व्यक्ति को आपको आज के दिन दान करनी है। इससे आपके घर के व्यक्ति पर से रोग खत्म हो जाएगा और वो जल्द ही स्वास्थ लाभ प्राप्त करेगें और ये दवाएं धनवंतरी की पूजा में रखती हैं उनसे हवन करने के आप जल्दी उनके रोग को कटे और उसके बाद में दीपावली के बाद आपको ये कार्य करना है और ये निश्चित रूप से आपकी जगह देखेगा। जल्दी स्वास्थ्य लाभ आपके घर के रोगी को प्राप्त होता है। ये कुछ उपाय जो धनतेरस के दिन करने और लिए उसके लिए आपको वीडियो देखने पड़ेंगे और बाकी धनतेरस के बहुत सारे उपाय बताए। उनका हमेशा ध्यान रखना और उसी को आपको फॉलो करना धनतेरस के पूजन का वीडियो बना दिया जिसके लिंक नीचे डिस्क्रिप्शन में दिए गए वहां जाके आप उस वीडियो का लाभ प्राप्त कर सकते हैं और जैसा हमने उस पूजा को किया है वैसे उस वीडियो को चलाने और उस वीडियो के हिसाब से ही आप अपने धन की आज धनतेरस की पूजा विधिविधान से करें तो एक बार फिर से आप सभी को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं। नमस्कार।

Note: Daily, Weekly, Monthly and Annual Horoscope is being provided by Pandit N.M.Shrimali Ji, almost free. To know daily, weekly, monthly and annual horoscopes and end your problems related to your life click on (Kundali Vishleshan) or contact Pandit NM Shrimali  Whatsapp No. 9929391753, E-Mail- [email protected]

Connect with us at Social Network:-

social network panditnmshrimali.com social network panditnmshrimali.com social network panditnmshrimali.com social network panditnmshrimali.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *