10 November 2020 Aaj ka Rashifal
मेष राशि-आपकी राशि से चन्द्रमा के दिन पांचवे भाव में गोचर भ्रमण कर रहे हैं अतःआज का दिन आपके लिए विशेष सफलतादायक रहने वाला है।काम में थोड़ा समय डालिए ताकि आप अपने टारगेट को पूरा करें और बॉस से बहुत अच्छा रिवॉर्ड आज आपको प्राप्त हो सके। पर यदि आप खुद का व्यापार है तो व्यापार में अभी तक जो आपने क्रोध किये उससे अच्छी दोस्त आज आपको देखने को मिलेगी। देशपांडे आपका ग्राफ ऊपर बढ़ता जा रहा है तो मेहनत कीजिए मेहनत का फल मीठा होता ही है साथ ही पारिवारिक स्थिति बहुत अच्छी रहेगी। घर में आप अपने छोटे भाई बहन या फिर अपने बच्चों के साथ सगाई जैसे कार्यक्रमों की भूमिका निभाते हुए भूमिका बांधते हुए रूपरेखा बनाते हुए दिखाई देंगे। आज का दिन आपके लिए मांगलिक कार्यक्रमों में और हर जगह सफलता मिलेगी 10 November 2020 Aaj ka Rashifal
वृषभ राशि –आपकी राशि से चन्द्रमा के दिन चौथे भाव में गोचर भ्रमण कर रहे हैं अतः आज का दिन आपके लिए मिले जुले परिणाम लेकर आया। थोड़ी सी कठिनाई आपको प्रॉपर्टी के मामलों में फेस करनी पड़ सकती है यदि आपकी प्रॉपर्टी नहीं बिक रही है तो आज उसके बिकने के चांसेस बने हुए हैं परंतु थोड़ा सा सोच समझ कर आप आज प्रॉपर्टी के लेनदेन के मामले में आगे बढ़ें क्योंकि आप जिसको भी देखें ऐसा न हो कि वो फ्रॉड निकल आए और आपको पैसा न दे। इसलिए थोड़ा सा उसके लिए पूछताछ करके सामने वाले व्यक्ति की पूरी जानकारी लेकर उसके बाद आप आगे कदम बढ़ाएं तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आज का दिन किसानों के लिए बहुत चलने वाला है। खेती बाड़ी में अच्छे लाभ की संभावनाएं बनी हुई है। फसल अच्छी अभी हो रही है और इस फसल का बहुत अच्छा लाभ किसान प्राप्त करेंगे। इस मौसम का बहुत अच्छा लाभ और अच्छा फायदा किसान अभी आज के दिन प्राप्त करते हुए दिखाई देंगे। 10 November 2020 Aaj ka Rashifal

मिथुन राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन तीसरे भाव में गोचर भ्रमण कर रहा है अतः आज का दिन आपके लिए बहुत ही विशेष महत्वपूर्ण रहेगा। यदि आप राजनीति में कदम रखना चाहते हैं तो आज का दिन आपके लिए शुभ मंगलकारी और लाभदायक सिद्ध होगा। राजनीति में आप अपनी थोड़ी सी अच्छी पकड़ बनाते हुए दिखाई देंगे वहीं आपके कामकाज के मामले में काम अच्छी गति पकड़ेगा। काम में कोई भी प्रकार की ढिलाई कोताही बिल्कुल भी आज आपको बर्दास्त नहीं होगी। बॉस का बहुत अच्छा प्रशिक्षण मिलेगा यदि आप जॉब में हैं तो आपको प्रमोशन मिलने के चांसेस आज के दिन बन रहे हैं। जॉब के लिए तैयारी कर लें तो आज आपको अपने बड़े भाई बहनों का बहुत अच्छा सपोर्ट मिलेगा और उनकी मदद से गवर्नमेंट जॉब की आप अच्छे से तैयारी कर पाएंगे। अच्छे से प्रिपरेशन कर पाएंगे। आज के दिन किसी पुराने मित्र से मुलाकात आपको पुरानी यादों को तरोताजा करेगी और नया नया अंदर एक नई एनर्जी और नया एक एहसास आपके अंदर वापस उत्पन्न होगा एक नया जोश के साथ आपका दिन रहेगा
कर्क राशि-आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन दूसरे भाव में गोचर भ्रमण कर रहे हैं तब वाणी का ये स्थानक थोड़ा सा संभले आप सभी को मोहित करते हुए नजर आएंगे। वहीं आज के दिन विशेष रूप से कलाकारों को समर्पित रहेगा। कला के क्षेत्र से जो भी जुड़े वह अपने हुनर को कुछ पहचान देना चाहते हैं अपने हुनर को अपने प्रोफेशन बनायें और इस प्रोफेशन में कुछ न कुछ नया करना चाहते हैं तो आपके लिए दिन बहुत ही मंगलकारी बना हुआ है। आप अपने प्रोफेशन में बहुत अच्छा लाभ प्राप्त होगा अच्छा प्रेम प्राप्त होगा आज के दिन आप सोशल मीडिया के माध्यम से भी अपनी एक अलग पहचान बनाते हुए दिखाई देंगे। कुटुम्ब में मान सम्मान में वृद्धि होगी। समाज में एक सम्मानित व्यक्ति के रूप में आपको एक अच्छी आपकी बनती हुई। आज के दिन दिखाई देंगे परन्तु आज के दिन पैतृक संपत्ति के विवाद में बिल्कुल भी न पड़ें। उस विवाद से थोड़ा सा आपको साइड में ही रखेंगे तो आपके लिए बेहतर रहेगा। 10 November 2020 Aaj ka Rashifal

सिंह राशि – आपकी खुद की राशि में गोचर भ्रमण कर रहे हैं परिवार के साथ आपका सहयोग करेगा। आप उन्हें सपोर्ट करेंगे वो आपको सपोर्ट करेंगे परन्तु आज के दिन विशेष रूप से आपको दुनिया से बहुत अच्छा सपोर्ट मिलेगा। आपके चाचा के साथ मिलकर आप कोई बड़ा प्रोजेक्ट हाथ में ले सकते हैं और उस प्रोजेक्ट में आप दोनों एक दूसरे को सपोर्ट करते हुए आगे बढ़ेंगे। उनका पूरा आशीर्वाद समर्पण और सपोर्ट आपके साथ रहेगा। वहीं आपके दादा दादी का भी बहुत अच्छा आशीर्वाद आज आपके साथ रहने वाला है परंतु उनके स्वास्थ्य को लेकर आप थोड़े से चिंतित होते हुए दिखाई देंगे। वहीं काम के प्रेशर को लेकर यह टारगेट कैसे पूरा करेंगे प्रोजेक्ट कैसे पूरा करेंगे ये चीजे आज आपके दिमाग में घूमती रहेगी परंतु आपके दोस्त की मदद से आपके परिवार की मदद से आप आखिरकार अपने लक्ष्य तक पहुँच जाएंगे तो चिंता बिल्कुल भी न करें 10 November 2020 Aaj ka Rashifal

कन्या राशि -आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन 12वें भाव में गोचर भ्रमण कर रहा है। आज का दिन आपके लिए बहुत ही सतर्कता से आगे बढने के झगड़ों में बिलकुल बिना पैसे का तर्क वितर्क से कुछ भी फायदा लाभ की स्थितियां नहीं निकलेगी। कार्यक्षेत्र में आप किसी से उलझ गए तो वो आपके खिलाफ षड्यंत्र रच सकता आगे जाकर आपसे दुश्मनी पाल सकता है और कोई भी व्यक्ति नहीं चाहता कि उसका कोई दुश्मन हो तो बिल्कुल भी आपको ऐसे क्रियाकलाप नहीं करने कोई दो जगह तो आपको बीच में पड़े। आप बिल्कुल उस झगड़े में बीच में न पड़ें और अपना अपना काम जैसे आप रोज करते हैं वैसे करते रहें। गलत तरीके से धन कमाने की चेष्टा न करें किसी को अपना लूस पोल न दें यानि अपनी कोई कमजोरी के बारे में किसी को न बताएं। वो आपकी कमजोरी का लाभ प्राप्त लाभ उठा सकता है आप अंदर से मजबूत रहे 10 November 2020 Aaj ka Rashifal

तुला राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा 11 भाव में गोचर भर्मण कर रहे हैं ये दिन बहुत अच्छा बना हुआ है। आज के दिन आपको खिलाफ केस देखने को मिलेगी। घर परिवार से पूरा सपोर्ट मिलेगा। विशेष रूप से आपके भाई का सपोर्ट आपको देखने को मिलेगा। यदि आप कोई बड़ी इंडस्ट्री के मालिक थे तो आज के दिन कोई नई मशीन की खरीदारी कर सकते हैं आपके काम में कुछ बड़ा इन्वेस्टमेंट कर सकते परंतु ये इन्वेस्टमेंट आगे चलकर आपके लाभ को दोगुना तिगुना चौगुना करने में सहायक सिद्ध होगा। यानी आप बिल्कुल भी मर्डर ये बिल्कुल भी मत बताइए अपने काम में आगे बढ़िए और इन्वेस्टमेंट बेझिझक करे। निश्चित तौर पर परिणाम आपके लिए सार्थक सिद्ध होंगे। ये टाइम आपके लिए बहुत अच्छा बना हुआ है इसलिए इस टाइम को ब्रेक करने में कोई कमी आपको नहीं छोड़नी चाहिए।ये समय आपके लिए सामाजिक मान सम्मान को भी बढ़ाने का रहेगा। 10 November 2020 Aaj ka Rashifal

वृश्चिक राशि –आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन दसवें भाव में गोचर भ्रमण कर रहे ह्वैं आज का दिन आपके लिए बहुत ही अच्छा निर्णय साबित हो सकता है। योजना का आदान प्रदान आज के दिन करेंगे। थोड़ा सा नर्वस अंदर करेंगे कि आपकी योजना चलेगी या प्रोजेक्ट चलेगा पर आपके पिता की सहमति से आपने काम किया है तो निश्चित तौर पर उनका आशीर्वाद आपके साथ रहेगा और आपका ये प्रोजेक्ट जरूर चलेगा। आप इस बात को ध्यान में रखेंगे। माता पिता का आशीर्वाद हो तो किसी भी परिस्थिति से बाहर निकल सकते हैं और किसी भी लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं। इस बात को ध्यान में रखकर आप आगे बढ़ें कॉन्फिडेंट रहें। आज आप अपने कार्यक्षेत्र में कुछ करना चाहें तो कर सकते हैं। आपके स्टाफ की कोई मीटिंग लेना चाहें तो आप स्टाफ की मीटिंग लें और स्टाफ की जिम्मेवारियों को बांटें ताकि आपका काम बढ़े और आप अपने टारगेट को जल्दी अचीव कर पाए। घर परिवार का पूरा सपोर्ट आज आपके साथ रहेगा।आज आपके घर में मेहमानों के आवागमन से घर में बहुत अच्छी चहल पहल बनी रहेगी।।

धनु राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा अष्ठम भाव गोचर भ्रमण कर रहे हैं आज आपके लिए दिन सही नहीं हैं खासकर ससुराल पक्ष से आपको बहुत मनमुटाव का सामना करना पड़ेगा। आज का दिन आपको अच्छे परिणाम नहीं दिखाई। अगर आपको में संभलकर चलना है तो थोड़ा सा। आज के दिन आपको अपनी वाणी पर संयम और क्रोध पर नियंत्रण करना पड़ेगा। अपने कार्य को खुद करें। किसी के भरोसे अपने कार्यों को यदि आपने छोड़ा। वर्क प्लेस पर कोई भी कोताही मिलेगी तो बिजनस में नुकसान हो जाएगा इसलिए आज के दिन आप खुद करें और अपने कार्यों का मूल्यांकन करें तो आपके लिए ज्यादा लाभ की स्थितियां आपको अच्छी देखने को मिलेगी। आज के दिन शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करना आपके लिए बहुत ही लाभदायक साबित होगा वहीं लॉटरी में भी आप इनवेस्टमेंट कर सकते वो भी आपके लिए लाभदायक साबित होगा। आज के दिन यदि आप शेयर मार्केट और लॉटरी के अंदर अच्छा इन्वेस्टमेंट करना चाहते हो तो लाल कपड़े के अंदर छह या सात गोमती चक्र संख्या ये दोनों किसी एक गोमती चक्र और उसके साथ रखनी होगी और उसके साथ आपको लाल सिंदूर जरूर में लपेटा और उसके बाद के अंदर ओरेंज धागे में नारंगी कलर के कपड़े के अंदर आपको इनको बाँधने और अपने शेयर मार्केट ट्रेडिंग करते समय आपको इसके पहले दर्शन करना है अपना जो भी डोर है जो आप काम करते पहले आप उनके दर्शन करेंगे उसके बाद मैं आपको ये ट्रेडिंग करने से आपको बहुत लाभ शेयर मार्केट और लॉटरी में मिलता हुआ दिखाई देगा
मकर राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा के दिन अष्टम भाव में गोचर भ्रमण कर रहे हैं अतः आज के दिन आपको अपने कामों में जो भी डिसीजन लेने हैं उसका आपको तटस्थ रहना पड़ेगा। किसी पर भी अपने डिसीजन थोपे मत। परिवार में डूबेंगे तो कोई भी व्यक्ति विद्रोही बन सकता है। आपको अपने परिवारिक सदस्यों का सपोर्ट नहीं मिलेगा और अगर आपको कोई डिसीजन आपको बताने के लिए कुछ समझाना भी है तो आप प्यार से भी उनको समझा सकते हैं। इस बात को ध्यान में रखें कि रिश्ते बहुत नाजुक होते हैं। आज पारिवारिक सदस्यों के साथ आपकी इतनी अच्छी नहीं रहेगी कि आपकी स्ट्रेट फॉरवर्ड उन्हें पसंद नहीं आएगी। काम के अंदर थोड़ा सा ज्यादा आप बन जाएंगे जिससे स्टाप का भी समर्थन आपको नहीं मिलेगा। आपके कांप्लेक्स का भी समर्थन नहीं मिलेगा तो थोड़ा सा ध्यान रखकर संभल कर आज के दिन आपको आगे बढ़ना पड़ेगा चोट लगने के बहुत ज्यादा चांसेस हैं तो थोड़ा सा संभले और अवेयर होकर आगे बढ़िए। साथ ही शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट आज आपके लिए लाभदायक है परन्तु ये इन्वेस्टमेंट आपको लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट करना शॉर्ट टर्म इन्वेस्टमेंट से आज आपको बचना पड़ेगा।
कुंभ राशि-आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन सप्तम भाव में गोचर भ्रमण कर रहा था। आज का दिन आपके लिए स्वतंत्र रूप से काम करने करेगा। आप किसी का भी दखल अपने काम में बर्दाश्त नहीं होगा और अकेले काम करना आपके लिए ज्यादा लाभकारी सिद्ध होगा। इसलिए अपने कार्यों में आप अकेले ही अपने कार्यों को आगे बढ़ाएं अगर आपको मदद लेनी है तो आप अपने लाइफ पार्टनर की मदद ले सकते अपने बच्चों को अपने परिवार की मदद ले सकते हैं उनकी मदद लेकर आप अपने कामों को पूर्ण करें परन्तु अपने कलीग्स अपने मित्र आपके कोई साथ में सहयोगी हैं।उनकी मदद आपको नहीं लेनी चाहिए। आज के दिन कला से जुड़े हुए लोगों को भी बहुत सम्मान हासिल हो सकता है। वहीं आज आपके भतीजे भतीजों के साथ संबंध इम्प्रूव होंगे और आज आपके कोई गुम हुए पुनः वस्तु प्राप्त होने से मन में प्रसन्नता के भाव उत्पन्न होंगे बैंकों में धन जमा कराने में भी आज आपका समय थोड़ा सा ज्यादा व्यतीत होगा परन्तु मन में अच्छा फील होगा कि आज आप अपनी मेहनत को बैंकों के हवाले कर रहे हैं अपने अकाउंट में धन जमा करा दें। 10 November 2020 Aaj ka Rashifal

मीन राशि-आपकी राशि से चन्द्रमा के दिन छठे भाव में गोचर भ्रमण कर रहे हैं अतः आज का दिन आपके लिए थोड़ा सा संभल कर थोड़े थोड़े अच्छे बुरे सभी अनुभवों के साथ में आगे बढेगा यानि सुबह स्टार्ट होते ही दिन के आपको अपने ननिहाल से बहुत अच्छा समाचार मिलेगा शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी और आपको बहुत अच्छा फील होगा कि दिन बहुत अच्छा है परन्तु आगे जाकर कोई कठिनाईयां आपके मार्ग में रोड़े डालेगी। गलत संगति आपको घेर सकती है। गलत डिसीजन की वजह से आपको पछताना पड़ सकता है विशेष रूप से कार्यक्षेत्र में रकम के लेनदेन के मामलों में विशेष सावधानी आपको रखनी पड़ेगी। आपके जीवनसाथी का भी साथ आज आपको नहीं प्राप्त होगा। विशेषकर महिलाओं को आज अकेले ही अपने कार्यों को पूर्ण करना पड़ेगा। आपको कहीं से सपोर्ट नहीं मिलेगा। विशेष रूप से आपके हसबेंड का सपोर्ट नहीं मिलेगा जिससे आपको थोड़ी सी निराशा उत्पन हो सकती है परन्तु आप थोड़ा सकून रहिये। समय का चक्र ऊपर नीचे होता रहता है। आज नहीं तो कल मिलेगा ही मिलेगा। सही तरीके से करेंगे दिन समान्य रहेगा 10 November 2020 Aaj ka Rashifal
आज का उपाय
आर्थिक रूप से समृद्ध होने का बहुत अच्छा प्रयोग अचूक प्रयोग हम आपके लिए लेकर आये हैं उसे कहते हैं घंटाकर्ण प्रयोग ये प्रयोग बहुत ही अचूक है। बहुत ही अच्छा प्रयोग है। इसे किसी भी मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि से प्रारम्भ करना और 60 दिन तक इस प्रयोग को आपको नियमित रूप से करना है। यह प्रयोग मैं एक विशेष प्रकार का मंत्र है। जिस मंत्र का आपको उच्चारण करना और ये मंत्र आपको कमलगट्टे की माला या फिर स्फटिक माला से इस मंत्र का उच्चारण 60 दिन तक लगातार करना रोज आपको 11 माला इस मंत्र की जरूर बोलनी है और अगर आप दीपावली की रात्रि पर इस मंत्र को करते हैं और करीबन 2 हजार एक जाप आप दीपावली की रात्रि पर करते तो ये मंत्र अपने आप ही दूर हो जाता है तो ये मंत्र निम्न प्रकार से (ओम् ग्रीन क्लीन घंटाकर्ण नमस्ते ठ ठ स्वः ) इतना छोटा सा मंत्र है इस मंत्र को आपको 60 दिन तक लगातार करने और 60 दिन के बाद में जो कमलगट्टे की माला है स्फटिक माला से पवित्र सरोवर में प्रवाहित कर दें। ये मंत्र सिद्ध होने के बाद देखिएगा आपको तुरंत इसका प्रभाव प्राप्त होगा और आर्थिक रूप से जो संकट आप पर आया है आर्थिक स्थिति जो आपके डांवाडोल आर्थिक स्थिति इम्प्रूव करेगी और अगर आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी है तो लक्ष्मी और अधिक मेहरबान होगी और कभी भी समस्या आपके जीवन में लक्ष्मी को लेकर नहीं रहेगी तो इस प्रयोग को आपको जरूर करना है। दीपावली की रात्रि भी करें और वैसे इस प्रयोग को मैंने आपको बताया कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि से आपको प्रारंभ करके सात दिन तक चल है तो अब मैं अपनी वाणी को विराम देती हूं। स्वस्थ रहिये मस्तर रहिये हमेशा मुस्कुराते रहिये जय मां लक्ष्मी जय श्री राधे कृष्ण
Note: Daily, Weekly, Monthly and Annual Horoscope is being provided by Pandit N.M.Shrimali Ji, almost free. To know daily, weekly, monthly and annual horoscopes and end your problems related to your life click on (Kundali Vishleshan) or contact Pandit NM Shrimali Whatsapp No. 9929391753, E-Mail- [email protected]