Astro Gyaan|Astrology Tips|Featured

10 February 2021 Aaj ka Rashifal | दैनिक राशिफल | Today’s Horoscope – 10 फरवरी 2021 – आज का राशिफल

[vc_row][vc_column][vc_column_text]

10 February 2021 Aaj ka Rashifal


10 February 2021 Aaj ka Rashifal

 

 

मेष राशि -आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन दसवें भाव में गोचर भ्रमण कर रहे हैं। अतः आज का दिन आपके वर्क प्लेस के हिसाब मौजूद अच्छी उपलब्धियों वाला रहेगा। अपने लंबे टाइम से आपको कोई सपना तो वो सपना आज के दिन साकार हो जाएगा। विद्यार्थी वर्ग के लिए बहुत बढ़िया दिन आज का युवा यदि आपको कोई रिजल्ट कॉम्पिटिटिव लेवल का रिजल्ट लाने की तैयारी आपने की थी या फिर आपकी पढ़ाई में कोई रिजल्ट आज आपके फेवर में जाएगा युवा वर्ग के लिए समय बहुत अच्छा है। आप अपने कार्य में उन्नति व प्रगति करेंगे वहीं यदि कोई जॉब कर लें तो जॉब में आपको बॉस से प्रमोशन मिलने के चांसेज बने हुए हैं। यदि आप जॉब कर रहे तो अधिकारियों को अपने आपको जरूर मिलेगा। कोई मेडल मिलने की संभावना भी आपके समय बनती हुई दिखाई दे रही है। घर परिवार में खुशी का माहौल रहेगा। घर में मांगलिक कार्यक्रमों की रूपरेखा आज के दिन बन सकती है। पिता का पूरा साथ और मार्गदर्शन। आज के दिन आपको देखने को मिलेगा। यदि आप किसी मेडिकल से जुड़े हैं यदि आप इंजीनियरिंग से जुड़े हैं यदि आप सीएस से रिलेटेड कोई काम करें या फिर जॉब की तैयारी करें तो उन सभी के लिए आज का दिन मात्र चार उपलब्धि दायक रहेगा
This image has an empty alt attribute; its file name is vrishabh-rashi-taurus-300x267.png
वृषभ राशि -आपकी राशि से चन्द्रमा नवम भाव में गोचर भ्रमण कर रहे हैं के बाद आपका पूर्णतया साथ देगा भाग्य के संयोग की वजह से आपके अटके हुए सभी कार्य पूर्ण होते चले जाएंगे। आज का दिन बेरोजगारों के लिए नौकरी की तलाश खत्म करने का रहेगा। भाग्य के बलबूते अगर आप शेयर मार्केट में मूवमेंट करते तो उसमें भी अच्छा लाभ प्राप्त होता हैं लॉटरी मैनेजमेंट भी आपके लिए लाभदायक परिस्थितियों को उत्पन्न करेगा। लॉटरी खुलने के चांसेज रहेंगे परंतु आपको आज के दिन बहुत सोच समझकर अपने लकी नंबर्स को चूज करना पड़ेगा। आज के दिन आपको लोगों की हेल्प करेंगे इसलिए आपको लोगों का आशीर्वाद मिलेगा और आपके मन में भी एक संतुष्टि और प्रसन्नता के भाव उत्पन्न होंगे कि आपने समाज के लिए अपने संतुष्टि के लिए खुद के लिए कुछ अच्छा और नेक कार्य आज के दिन की है। आज के दिन कोई दूरगामी यात्रा भी आपको बिजनेस के सिलसिले में करनी पड़ सकती है। ।10February 2021 Aaj ka Rashifal

This image has an empty alt attribute; its file name is mithun-rashi-gemini-300x267.png
मिथुन राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन अष्टम भाव में गोचर भ्रमण कर रहे हैं आज का दिन आपके लिए इतना अच्छा नहीं रहेगा। लाभदायक परिस्थितियां नहीं आ सकती हैं क्योंकि चेचक रोग की संभावना है। कुछ समस्याएं और कुछ प्रॉब्लम्स क्रिएट कर सकता है आज के दिन दाम्पत्य जीवन में उथल पुथल के भाव उत्पन्न होंगे वो भी ससुराल वालों की वजह से उथल पुथल के बावजूद बनेंगे। पर्सनैलिटी भी थोड़ी सी भ्रमित होती हुई दिखाई देगी कन्फ्यूजन की स्थिति काम केन्द्र बनी रहेगी डिसीजन नहीं ले पाना अपना काम किसी और पर टाल देना या आपको नुकसान की स्थिति में डाल सकता है कि आज के दिन को बहुत सोच समझ निर्णय आपको करना पड़ेगा। नए कार्य की शुरुआत से आपको बचना चाहिए और आज के दिन पेंडिंग पड़े हुए कार्यों को पूर्ण करते तो सभी कार्य पूर्ण होते चले जाएंगे आज के दिन किसी से भी झगड़ा बैर भाव मोल न लें। आप उस कार्य में फंस सकते हैं। नौकरी से हाथ धोना पड़ सकता है और बड़ी मुसीबत आज के दिन आपको झेलनी पड़ सकती है तो थोड़ा सा संयम से आज के दिन आपको निर्वाह करना पड़ेगा। ।10 February 2021 Aaj ka Rashifal
This image has an empty alt attribute; its file name is kark-rashi-cancer-300x267.png
कर्क राशि
-आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन सप्तम भाव में गोचर भ्रमण करेगा। आज का दिन जीवनसाथी के साथ से बहुत बेहतर परिस्थितियां उत्पन्न करेगा। जीवनसाथी के साथ आपकी ट्यूनिंग बहुत अच्छी माह बनने वाली हैं। घर परिवार में खुशी का माहौल रहेगा। घर में मेहमानों का आवागमन रहेगा जिससे घर का माहौल बहुत अच्छा होता हुआ दिखाई देगा। भाई और भतीजे से संबंध और अधिक मधुर होते चले जाएंगे। भाई भतीजों के घर के अंदर मांगलिक कार्यक्रमों का आयोजन हो सकता है और आप उसमें मुख्य भागीदार के रूप में भूमिका निभा सकते हैं। आज के दिन अगर आप पार्टनरशिप में काम करते को चला की संभावनाएं बनती हुई दिखाई देती हैं। ग्रहों की युति आज के दिन आपको रिलैक्स कराएगी। यदि आप अविवाहित विवाह के बंधन में बंधने के चांसेस बनेंगे आपकी कोई बहुत लंबे टाइम से कोई बड़ी महत्वकांक्षी मनोकामना को इच्छा थी वह आज के दिन आपकी विश पूरी होती हुई दिखाई देगी। आज के दिन कला के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए विशेष उपलब्धि तय करेगा और मीन सर्व कार्य सिद्धि उदय पर सफलतादायक बनवाएं इसलिए फटाफट अपने कार्यों को पूर्ण कीजिए और जो अर्जित करना चाहते हैं उसके लिए कड़ी मेहनत आपको ही करनी पड़ेगी
This image has an empty alt attribute; its file name is singh-rashi-leo-300x267.png

सिंह राशि -आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन छठे भाव में गोचर भ्रमण कर रहे हैं शत्रु आप पर हावी होने का प्रयास करेंगे। आप अपने राइवल का सामना तो कर सकते हैं परन्तु रोगों के मामले में आपको स्ट्रगल करना पड़ सकता है समस्याएं बढ़ सकती है। किसी को गंभीर रोग है तो आज के दिन विशेष रूप से अपने स्वास्थ्य का ध्यान जरूर रखें अन्यथा बहुत ज्यादा समस्याएं आपको आज के दिन सहन करनी पड़ सकती आज के दिन किसी बड़े मित्र से किसी पुराने मित्र से मुलाकात पुरानी यादों को तरोताजा कर देगी। मातृपक्ष से फाइनैंशली हेल्प की संभावना आज के दिन ये रकम के लेनदेन के मामलों में किसी के साथ भरोसा न करें। खुद पर भरोसा करके ऐसे कार्यों को खुद ही निर्वाह करें वही आपके लिए बेहतर रहेगा। अगर आपने किसी और के भरोसे अपने कार्य को छोड़ा तो आपको नुकसान की स्थितियां झेलनी पड़ सकती है। आज के दिन फाइनैंशली स्ट्रगल से आपको बाहर आना पड़ेगा। मातृपक्ष की भूमिका रहेगी पर आपके कर्म भी बहुत अधिक मायने रखेंगे आपने बॉस की बातों को नापसंद करें और अपने कार्यों को टाइम पर पूरा करेंगे तो आपको समय पर ही अपने कार्यों का मूल्यांकन हो जाएगा और बॉस से अपेक्षित सफलता और इंक्रीमेंट मिलने की संभावना बन सकती है परन्तु इसके लिए आपको काम करने पड़ेंगे मेहनत करनी पड़ेगी और किसी के भरोसे अपने कार्यों को नहीं छोड़ना पड़ेगा।  10 February 2021 Aaj ka Rashifal
This image has an empty alt attribute; its file name is kanya-rashi-virgo-300x267.png
कन्या राशि -आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन पांचवें भाव में गोचर भ्रमण करेगा। जीवनसाथी और प्रेम प्रसंगों के मामले में आज आपको बहुत अच्छी उपलब्धियां हासिल होंगी। लव रिलेशनशिप में आप अपने प्रेमी या प्रेमिका के साथ एक कदम और आगे बढ़ाते हुए दिखाई देंगे। जीवनसाथी के साथ उच्चस्तरीय संतान से आपके आपको सुख समाचारों की प्राप्ति हो सकती है। ये टाइम आज बड़ी उपलब्धियों वाला रहेगा आर्थिक वर्ग के उनके लिए आज का दिन बहुत अच्छा रहने वाला है। उनको बड़ी उपलब्धि आज के दिन हासिल हो सकती है। साहित्य जगत से जुड़े हुए लोगों के लिए आज के दिन मान सम्मान को बढ़ाने का दिन रहेगा। आज आपको कोई मेडल भी हासिल होने की संभावना बनी हुई है। खिलाड़ियों के लिए भी दिन बाद गर्व का रहने वाला आप अपने टीचर्स और पैरंट्स को दोनों को प्राउड फील करवाते हुए दिखाई देंगे आज का दिन। वर्क प्लेस के हिसाब से महत्वपूर्ण योजनाओं का क्रियान्वयन करने यानी आप कुछ इन पाटन फैसले आज आप अपने कार्यक्षेत्र में ले सकते हैं और ये फैसले आपके लिए महती सफलतादायक और लाभदायक सिद्ध होंगे।This image has an empty alt attribute; its file name is tula-rashi-libra-300x267.png

तुला राशि -आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन चौथे भाव में गोचर भ्रमण कर रहे हैं आज का दिन आपके सुख सुविधाओं को सोच समझकर निर्वाह करने का रहेगा। अनशन चीजों की खरीदारी से आज आपको बचना पड़ेगा। फाइनेंशियल कंडीशन थोड़ी गिरावट हो सकती है इसलिए आपको थोड़ा सा फाइनैंशली ध्यान रखने की संभावना बनी हुई है। आज के दिन घर में भी कलह का वातावरण हो सकता है इसलिए किसी से भी उलझना आपके लिए ठीक नहीं है। शाम तक परिस्थितियों को काबू कर सकते पर उसके लिए आपको इंटेलिजेंस और धैर्य का परिचय देते हुए अपने रिस्क को संभालना पड़ेगा। आज के दिन अगर आप जॉब कर तो बॉस से बहुत मिलने की संभावना बनी हुई है। आज का दिन हर तरीके से आपके लिए सफलतादायक परिस्थितियों को उत्पन्न कर सकता है पर ये सब चीज आपके ऊपर डिपेंड करती है आप कितना धैर्य से अपने कार्यों को और अपने रिश्तों का निर्वहन करते हैं 10 February 2021 Aaj ka Rashifal
This image has an empty alt attribute; its file name is vrishik-rashi-scorpio-300x267.png

वृश्चिक राशि-आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन तीसरे भाव में गोचर भ्रमण कर रहे हैं पराक्रम में वृद्धि होगी। भाई बहनों का सहयोग मिलेगा। आज के दिन आपकी पावर बनने की वजह से लोग आपसे प्रभावित होंगे आपसे सलाह लेकर अपने कार्यों का संचालन करेंगे। आज के दिन कोई महत्वपूर्ण घटना आपके साथ घट सकती और एमबीए करना आपके जीवन को कोई बड़ा मोड़ कोई नया मोड़ देकर जाएगी। आज का दिन आपके लिए वैसे भी पराक्रम के साथ साथ अपने मित्रों के साथ समय गुजारने करेगा। आप अपने मित्रों के साथ बहुत टाइम स्पेंड करते हुए दिखाई देंगे। बॉस से जो जिम्मेदारी मिली उसे टाइम पर आप पूरा करेंगे जिससे बॉस के प्रशंसा के पात्र आज के दिन आप बनते हुए भी दिखाई देंगे 10 Febuary 2021 Aaj ka RashifalThis image has an empty alt attribute; its file name is dhanu-rashi-saggitarious-300x267.png

धनु राशि-आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन दूसरे भाव में गोचर भ्रमण कर रहे हैं पैतृक संपत्ति संबंधी विवाद किसी घर के वरिष्ठ व्यक्ति की सहायता से आज के दिन हल हो जाएगा। घर में मेहमानों का आवागमन रहेगा जिससे घर का माहौल हेल्दी होता हुआ दिखाई देगा। वैसे भी व्यक्ति घर की तरफ से टेंशन फ्री होता है तो अपने जीवन में हमेशा उन्नति करता है। इसलिए घर का माहौल हेल्दी रखना बेहद ही आवश्यक है ताकि पूरे परिवार के लिए बहुत जरूरी है। आप भी एनर्जेटिक हैं और आपके बच्चे आपका परिवार भी एनर्जेटिक इन चीजों से रहता है। आज के दिन कला के क्षेत्र से जुड़े लोगों को विशेष उपलब्धि भरा दिन रहेगा बैंकों में धन जमा कराने में भी आपका आज का समय व्यतीत होने वाला है। । 10 February 2021 Aaj ka RashifalThis image has an empty alt attribute; its file name is makar-rasi-capricorn-300x267.png

मकर राशि -आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन आपकी खुद की राशि में गोचर भ्रमण करेंगे आज आपके ग्रुप में यानि आपके सन्दर्भ में वृद्धि होगी। आज आपकी पर्सनालिटी और अधिक पावरफुल एवं आकर्षक बनेगी जिससे लोग आपकी तरफ खिंचे चले आएंगे परंतु आपके मन में कुछ दुविधा आज के दिन घर कर सकती है और आपके कन्फ्यूजन की स्थिति को आप ही दूर कर सकते हैं परन्तु आपको अपने पारिवारिक सदस्यों की सलाह लेकर ही अपने कार्यों को पूर्ण करना चाहिए ताकि आप जल्दी सही डिसीजन पर पहुंच सकें। यदि आप से बहुत अच्छे रिलेशन रहेंगे और जो मनमुटाव के चलते मुंबई आज के दिन खत्म होते हुए दिखाई देंगे। | 10 February 2021 Aaj ka RashifalThis image has an empty alt attribute; its file name is kumbh-rashi-aquarius-300x267.png
कुम्भ राशि -आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन ग्यारहवें भाव में 12वें भाव में गोचर भ्रमण कर रहे हैं खर्च का का स्थान है इसीलिए आज का दिन आपके खर्चों में जाएगा। जब घर जाकर फाइनेंशल कनेक्शन आज आपकी डांवाडोल स्थिति आपको किसी से उधार लेना पड़ सकता है आज के दिन वर्क प्लेस पर भी आप किसी से उलझ सकते हैं और यह उलझन अगर और अधिक बढ़ी तो आपको नौकरी से भी हाथ धोना पड़ सकता है। इसलिए अपने स्वभाव में सौम्यता लाते हुए जितना शांत आप रहेंगे उतना ही अपने डिसीजन को पावरफुल तरीके से ले पाएंगे। कोई भी प्रकार की समस्या आपको अपने कार्यक्षेत्र में झेलनी नहीं पड़ेगी इसलिए थोड़ा सा सौम्यता के साथ आपको आज के दिन आगे बढना पड़ेगा। 10 February 2021 Aaj ka RashifalThis image has an empty alt attribute; its file name is meen-rashi-pieces-300x267.png
मीन राशि -आज के दिन ग्यारहवें भाव में गोचर भ्रमण कर रहे हैं अच्छे लाभ की स्थितियां आज आप अर्जित करते हुए दिखाई देंगे। वर्क प्लेस पर कुछ बड़े एवं आज के दिन आप कर सकते हैं कि आप जॉब में भी अपना खुद का काम आज के दिन आप स्टार्ट कर सकते हैं। यदि आप ऑलरेडी अपना बिजनस कर रहे हैं तो बिजनस में नई ब्रांच खोलते हुए भी आप अपने काम को एक्सटेंड करने की प्लानिंग भी आप बनाते हुए दिखाई देंगे। आज का दिन अपने परिवार के साथ सामाजिक समारोह में सम्मिलित करेगा। यानि आज आप समाज में गणमान्य व्यक्तियों की श्रेणी में आएंगे। सामाजिक समारोह में आपको चीफ गेस्ट बनाकर बुलाया जा सकता है। आज के दिन भाई और दामाद से विशेष लाभ की स्थितियां भी देखने को मिलेगी और अगर आप किसी बड़ी नौकरी के मालिक हैं तो आपको अपनी इंडस्ट्री में भी कुछ विशेष लाभ की संभावना है। | 10 February 2021 Aaj ka Rashifal

उपाय – आपको बताया था पंच पात के योग के बारे में पंच पात के योग होता क्या है ये बनने की वजह से जीवन में कई प्रकार की समस्याएँ आ जाती है। स्ट्रगलिंग हो जाता है। जितनी मेहनत करता है व्यक्ति उतना रिजल्ट नहीं मिलता हैं घर में ग्रोथ रुक जाती है फाइनैंशली स्ट्रगल करना पड़ता है। डिप्रेशन का शिकार हो जाता है। पारिवारिक मुद्दों पर डिसिजन नहीं ले पाता हैं जीवन में हर जगह हर जगह संघर्ष की स्थिति बनी रहती है। असफलता का मुंह उसे देखना पड़ता है पर ये पंच पात के योग कब आपकी कुंडली में बनता है उसके बारे में जान लेते हैं। देखिए जब चंद्र और राहू का ग्रहण योग हैं आपकी कुण्डली में बनें यानि चंद्रमा और राहू एक साथ आपकी कुंडली में कहीं पर युति करके बैठे या फिर चंद्र की दृष्टि राहु पर राहु की दृष्टि चंद्र पर पड़े तो ये योग बन जाता है। ये ग्रहण योग्य और व्यक्ति के बहुत सारे काम अटकते हैं जिसे वो ही नहीं उसका पूरा परिवार सफर करता है। दूसरा जब गुरु और राहू ये दोनों युति करके बैठे हैं या फिर एक दूसरे के ऊपर दृष्टि डालें तब गुरु राहू चांडाल योग का निर्माण कुण्डली में होता है और इस वजह से भी व्यक्ति अपने जीवन में स्ट्रगल करता है और जीवन में कई प्रकार की समस्याएं उसके आजाती इंटेलीजेंट होते हुए भी जितना डिस्टर्ब करता है उतना उसे नहीं मिलता। भाग्य उसका साथ नहीं देता और तीसरा कारण जब राहू ठंडा हो उसमें पराक्रम भाव में किसी भी ग्रह के साथ युति करता है तब ये पंच पात के योग का निर्माण होता है तो ये तीन मूल कारण आपकी कुंडली के अंदर इन कारणों के कारण इन योगों के कारण आपके जीवन में पक्षपात की योग बन जाता है और जीवन स्ट्रगलिंग हो जाता है। तो अगर आपकी कुंडली में इस प्रकार का कोई योग है तो सबसे पहले तो आप किस को निवारण पूजा करवानी चाहिए। फिर चंद्र राहु ग्रह योग निवारण यंत्र को पूजा कक्ष में रखें और उसके और सनसेट के बाद में सूर्यास्त के बाद में उसके दर्शन करें। राहू के जाप करें चंद्रमा के जाप करें। यदि गुरु राहु चाण्डाल योग आपकी कुण्डली में बना हुआ है तो गुरु राहू चांडाल योग की स्थिति के अंदर आपको इसकी भी पूजा करवानी पड़ेगी और गुरु राहु चाण्डाल योग निवारण यंत्र को अपने पूजा कक्ष में रखें। सुबह गुरु के जाप करें और रात्रि में राहू के जाप आपको करना है और अगर पराक्रम भाव में राहु के साथ में कोई भी ग्रह बैठा है कोई भी योग ग्रहण योग या चांडाल योग या अंगारक योग का निर्माण कर रहा है तब भी आपको सूर्यास्त के बाद में पूरे आसन पर बैठ कर राहु यंत्र के सामने राहु के जाप जरूर करने चाहिए तो भी पंच पात के योग का निवारण है जोकि आपको जरूर करना चाहिए। देखिएगा आप ये उपाय करते ही आपके जीवन में फर्क आने लगेगा। आपके जीवन में आपको सफलता प्राप्त होने लगेगी। फाइनेंशल इम्प्रूव होने लगेगी और जीवन की समस्याएं धीरे धीरे कम हो जाएंगी तो इन उपायों को अपनाकर आप अपने पंच पात की योग से मुक्ति प्राप्त कर सकते हैं। ऐसे ही कई उपायों के साथ हम रोज आपके सामने आते हैं। तो यदि आप सोशल मीडिया पर भी मुझसे जुड़ना चाहते हैं तो नीचे डिस्क्रिप्शन में लिंक दिए गए हैं। फेसबुक ट्विटर इंस्टा और लिंकडिन इन चारों अकाउंट में से जिस भी अकाउंट पर आप एक्टिव हैं उस एकाउंट्स के माध्यम से आप हमसे जुड़ सकते हैं। स्वस्थ रहिये मस्त रहिए और हमेशा मुस्कुराते रहिए। श्री राधाकृष्ण।

Note: Daily, Weekly, Monthly and Annual Horoscope is being provided by Pandit N.M.Shrimali Ji, almost free. To know daily, weekly, monthly and annual horoscopes and end your problems related to your life click on (Kundali Vishleshan) or contact Pandit NM Srimali  Whatsapp No. 9929391753,E-Mail- [email protected]

Connect with us at Social Network:-

Find us on Youtube     Find us on Facebook     Find us on Instagram     Find us on Twitter     Find us on Linkedin

[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row][vc_row][vc_column][vc_video link=”10 February 2021 Aaj ka Rashifal” el_width=”70″ align=”center” image_poster_switch=”no”][/vc_column][/vc_row]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *