Astro Gyaan

शनि जयंती के उपाय – Shani Jayanti Ke Upay

Shani jaynti pr shani dev ke upay va sawdhaniya

शनि देव को एक क्रूर गृह की संज्ञा दी गयी है किन्तु शनि न्यायाधीश है इसलिए उनको ही दंड देते है जिनके कर्म बुरे हो अन्यथा शनि की कृपा से व्यक्ति धन वैभव और मान की प्राप्ति करता है | शनि देव के बारे में जानकारी हम अपने पूर्व वीडियो में दे चुके है |

साथ ही शनि की साढ़े साती और ढैया के बारे में भी जानकारी दी गयी है | शनि जयंती पर पूजा का क्या विधान है और कैसे पूजा करनी है यह भी बताया जा चूका है | आज हम शनिजयंती  पर किये जाने वाले उपायों के बारे जानकारी प्राप्त करेंगे | शनि जयंती पर जिनको शनि की साढ़े साती और ढैया चल रही है उन्हें यह उपाय अवश्य करना चाहिए |

शनि जयंती के उपाय

शनि जयंती के उपाय

शनि जयंती के उपाय

  • शनि जयंती के दिन शनि देव को तिल्ली का या सरसो का तेल चढ़ाना चाहिए|
  • शनि से सम्बंधित वस्तुए जैसे काले तिल , काले उड़द, काली वस्तुओ का दान अवश्य करना चाहिए|
  • शनि जयंती पर जरुरतमंदो को भोजन बनाकर खिलाना चाहिए|
  • शनि जयंती पर शनि की साढ़े साती और ढैया वालो को काले घोड़े की नाल का शनि का छल्ला शनि देव की मूर्ति के निचे रख कर उस मूर्ति पर सरसो के तेल चढ़ा चढ़ाये और ध्यान रहे की वो छल्ला भी तेल में हो जाए अर्थात उस पर भी मूर्ति पर चढ़ा तेल उस पर लगाना चाहिएउसके पश्चात् उसे आप धारण कर ले|
  • शनि जयंती के दिन काली गाय को बूंदी के लड्डू खिलाये इससे साढ़े साती और ढैया से ग्रसित व्यक्ति को लाभ मिलता है |
  • शनि जयंती के दिन पीपल के पद में जल चढ़ाये और उसके नीचे तिल्ली के तेल का दीपक करे इससे शनि दोष का प्रभाव कम होता है |
  • यदि आपके पारिवारिक सदस्यों पर बार बार कोई न कोई विपदाएं आती ही जा रही है तो शनि जयंती के दिन अपने घर के मुख्य द्वार के ऊपर घर के बाहर की तरफ काले घोड़ेअवश्य लगाए इससे बार बार रही विपदाओं में कमी आएगी और बुरी नजर का प्रभाव यदि घर पर है तो वो भी ख़त्म होगा|
  • यदि विवाह में विलम्ब शनि दोष के कारण हो रहा है तो  जयंती के दिन काली उड़द को काले कपडे में बांध कर पीपल के वृक्ष के नीचे रख दे और शीघ्र विवाह की प्रार्थना करे
  • शनि जयंती पर बहते पानी में नारियल विषर्जित कर दे इससे आपकी तकलीफे भी साथ में विसर्जित हो जाएँगी|
  • बंदरो को काले चने , गुड़ और केला शनि जयंती के उपाय में से एक है|
  • शनि जयंती के दिन मछलियों को काले उड़द को पीसकर उसकी गोलिया खिलानी चाहिए|
  • यदि किसी व्यक्ति को शनि की साढ़े साती और ढैया लगी हुए है तो उनको हनुमान जी की विशेष आराधना और पूजा करनी चाहिए इससे शनि देव जल्दी प्रसन्न होते है हनुमान चालीसा का नियमित रूप से पथ करके ही घर से निकले और यदि कुछ भी न हो सके आपसे तो आप बस हनुमान जी के दर्शन ही  ले तो आप पर शनि की साढ़े साती और ढैया का दुष्प्रभाव कम होगा|
  • यदि शनि दोष से ग्रसित व्यक्ति बीमार है तो शनि जयंती के दिन ये उपाय विशेष लाभदायक सिद्ध होगा | आपको इस दिन भगवान् शिव के दर्शन करके घर में रुद्राभिषेक करवाना चाहिए इससे शनि दोष का प्रभाव कम होता है और और भोलेनाथ के आशीर्वाद से आप शीघ्र ही स्वस्थ हो जाते है|

शनि देव की विशेष कृपा प्राप्ति के उपाय – निधि श्रीमाली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *