Astro Gyaan|Astrology Tips|Featured

वृश्चिक राशि 13 April 2022 Guru Rashi Parivartan in Hindi | Vrishick Rashi Guru Transit | Scorpio Prediction गुरु बृहस्पति

[vc_row][vc_column][vc_column_text]

वृश्चिक राशि 13 April 2022 Guru Rashi Parivartan in Hindi


This image has an empty alt attribute; its file name is vrishik-rashi-scorpio-300x267.png

 

ज्योतिष एक विज्ञान है और इसे गहराई से समझा जाए तो जीवन में बदलाव संभव है। तो आइये हम करेंगे आपकी हर समस्या का समाधान नमस्कार सु स्वागतम |  आज हम आपके सामने देव गुरु बृहस्पति के राशि परिवर्तन की जानकारी लेकर उपस्थित हुए हैऔर अब तक हमने आपको मेष  से लेकर तुला राशि की जानकारी प्रदान की। आज हम आपको बताने वाले है कि वृश्चिक राशि पर देवगुरु बृहस्पति के इस राशि परिवर्तन का क्या प्रभाव देखने को मिलेगा|  वृश्चिक राशि 13 April 2022 Guru Rashi Parivartan in Hindi

सबसे पहले तो आपको बता दूं कि 13 अप्रैल को प्रातः 7 बजकर 28 मिनट पर देवगुरु बृहस्पति पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र कुंभ राशि से अपनी खुद की राशि यानि मीन राशि में प्रवेश करेंगे और लगभग एक वर्ष यानी 22 अप्रैल वर्ष 2023 तक वे मीन राशि में ही गोचर भ्रमण करेंगे। देवगुरु बृहस्पति देवताओं के गुरु हैं और ज्ञान प्रदाता ग्रह के रूप में इन्हें माना जाता है। गुरु ग्रह विद्वानों के प्रतीक हैं। जैसा कि इनके नाम नहीं है। गु से अज्ञान और रु का मतलब है नाशक यानी अज्ञान का नाशक शनि देव गुरु बृहस्पति अज्ञान के नाशक ग्रह के रूप में जाने जाते हैं। ये पुरुष ग्रह या सयंम नम्रता गंभीरता न्याय धन और उत्तम भाग्य के कारक ग्रह भी माने गए हैं। देवगुरु बृहस्पति धन और पुत्र संतान की प्राप्ति करवाने वाले ग्रह हैं और विवाह कारक ग्रह के रूप में भी देखा जाता है। विवाह के समय देव गुरु बृहस्पति के बल को अवश्य देखा जाता है। गुरू प्रात:काल के स्वामी हैं उत्तर दिशा वृद्ध व्यक्ति और व्यापारी वर्ग पर इनका आधिपत्य रहता है। यदि आपकी कुण्डली में पुरुष राशि यानि 1 3 7 5 9 और 11 नंबर की राशि में गुरु विराजमान हो तो जातक प्रारंभ से ही स्वतंत्र व्यवसाय करता है। वही दशमस्त गुरू हमेशा नौकरी करवाता है। यानी अगर आपकी कुण्डली में केन्द्रीय स्थान में गुरु विराजमान है तो गुरु के रिजल्ट बहुत अच्छे मिलेंगे। लग्न से सुख में सुख से सप्तम में और सप्तम से दशम भाव में उत्तरोत्तर उत्तम परिणाम गुरु के देखने को मिलता है। गुरु धनु और मीन राशि के स्वामी ग्रह है और कर्क राशि में उच्च के ओर मकर राशि में नीच के प्रभाव दिखाते हैं। गुरू यदि केन्द्रीय स्थान में स्वग्रही या उच्च का हो तो हंस नामक महापुरुष योग का निर्माण करते हैं वहीं गुरु चंद्र की युति गजकेसरी योग का निर्माण करती है गुरु का लीवर त्वचा और मोटापे पर अधिकार है। वही  बयालीस वर्ष के पश्चात की आयु पर गुरू का अधिकार होता है यानी यदि आप बयालीस वर्ष पार कर चुके हैं तो गुरु का प्रभाव आपके जीवन पर और भी अधिक गहरा देखने को मिलेगा वही गुरु की दृष्टि बहुत ही शुभ मानी गई है। पंचम सप्तम नवम दृष्टि जिस भी भाव पर पड़ती है उन भावों में उत्तम परिणाम की प्राप्ति होती है| वृश्चिक राशि 13 April 2022 Guru Rashi Parivartan in Hindi

अब  जान लेते हैं कि वृश्चिक राशिवालों के लिए गुरु के क्या प्रभाव और परिणाम देखने को मिलेंगे। सबसे पहले आपको बता दूं कि गुरु पंचम भाव के स्वामी भी है और पंचम भाव में स्वग्रही हो रहा है। साथ ही गुरु धन स्थान यानी सेकंड हाउस के भी लॉर्ड है और अपने से धन स्थान के स्वामी का अपने से चौथा जाकर बैठना आपके धन में उत्तरोत्तर वृद्धि करने वाला है इस समय आपको स्थायी संपत्ति का आप बनाते हुए दिखाई देंगे। वही रोजमर्रा के लाभ में भी आपके वृद्धि होगी यानी व्यापारी वर्ग के लिए समय बहुत ही शानदार रहने वाला है। व्यापार में आप उत्तरोत्तर अपने व्यापार के ग्राफ को बढ़ाते हुए और उत्तम परिणामों की प्राप्ति करते हुए दिखाई देंगे यानि उत्तम परिणामों की प्राप्ति करते हुए दिखाई देंगे। कुटुम्ब में मान सम्मान बढ़ेगा समाज में आपका सम्मान होगा यश कीर्ति चारों तरफ फैलती हुई दिखाई देगी यदि आपके रिस्तेदारों से आपके कोई मतभेद हैं तो वो खत्म हो जाएंगे। वही गिलेशिकवे भुलाकर इस समय आप अपने कजन  के साथ एक अच्छी बॉन्डिंग से बनते हुए दिखाई देंगे। बैंकिंग सेक्टर से जुड़े हुए काम आपके निर्विघ्न संपन्न हो जाएंगे वहीं आपके पैतृक संपत्ति संबंधी कोई विवाद है तो उसका हल आपके पक्ष में जाएगा उसका नतीजा आपके पक्ष में देखने को मिलेगा। बुजुर्गों का आशीर्वाद आपको प्राप्त होगा वहीं विद्यार्थी वर्ग के लिए भी यह समय बहुत ही अच्छा रहने वाला है क्योंकि पंचमेश खुद पंचम भाव में स्वग्रही होकर बैठा है तो इस समय आप अपने उद्देश्य में सफलता की प्राप्ति करते हुए दिखाई देंगे।संतान की तरफ से जो भी समस्या आपके जीवन में चल रही थी या फिर संतान बादा  में कोई दिक्कत आ रहे थे तो अब वो सारी दिक्कतें दूर हो जाएगी। संतान की तरफ से भी आपको समाचार प्राप्त होंगे। यदि आपकी संतान कला के क्षेत्र से जुड़ी हुई है तो उसमें बहुत अच्छी प्रसिद्धि हासिल करेगी। यदि आपके बच्चे पढ़ाई में आगे बढ़ना चाहते हैं तो मैनेजमेंट यानी लीडरशिप की क्वॉलिटी उनमें कूट कूटकर भरेगी और वो लीडरशिप की क्वॉलिटी आपको भी उनमें देखने को मिलेगी। यह समय साहित्यकारों के लिए लेखकों के लिए कला के क्षेत्र से जुड़े हुए लोगों के लिए नाट्य गायन से जुड़े हुए लोगों के लिए सब बहुत ही बढ़िया और प्रसिद्धि दायक रहने वाला है। नौकरीपेशा लोगों के लिए भी यह समय बहुत शानदार रहेगा। नौकरी में कैरियर में आप बहुत अच्छी ग्रोथ करेंगे। यदि आप नौकरी के विकल्प ढूंढ रहे हैं तो आपको बेहतर विकल्प भी मिलते हुए दिखाई देंगे। यह समय आपको उन्नति के रास्ते तय करवाएगा। आप बहुत अच्छी उन्नति और प्रगति करेंगे। प्रमोशन के चांस बनते हुए दिखाई देंगे। यदि संतान आपके बराबर की और आपके बिजनस में आपकी हेल्प करती है तो बिज़नस में अच्छा लाभ आपको दिलवाने में उनकी अग्रणी भूमिका रहेगी। उनके आने से नई टेक्नोलॉजी नई तकनीकें आपको उनके द्वारा विकसित करने से आपके व्यापार को बहुत अच्छा लाभ प्राप्त होगा परंतु पेरेन्स  से यही रिक्वेस्ट है कि बच्चों को उनकी टेक्निकल चीजों पर छोड़ दें क्योंकि वो जो टेक्निकल चीजें जानते हैं वो हम नहीं जानते। जनरेशन गैप रहता है इसीलिए बच्चों को अपने हिसाब से काम करने की स्वतंत्रता प्रदान करें।

अब गुरु की दृष्टि की बात करते जो कि बहुत ही अच्छी और शुभ फलदायक रहती है। गुरु पंचम दृष्टि से आपके भाग्य स्थान को देख रहे हैं जो कि उनके उच्च स्थान उच्च की राशि का हिस्सा है। गुरु यहां पर उच्च केहोते है गुरु के सप्तम दृष्टि आपके लाभ भाव पर पढ़ रही है और गुरु की दृष्टि आपके लग्न पर पड़ रही है। पंचम दृष्टि से आपके उच्च स्थान को गुरु देख रहे आपके भाग्य में उत्तरोत्तर वृद्धि करेंगे। इस समय आपके अटके हुए सभी कार्य संपन्न हो जाएंगे एवं बहुत लंबे टाइम से आप कोशिश लाख प्रयासों के बावजूद भी आप अपने कार्य को पूरा नहीं कर पा रहे। बहुत पैसा आपका उस कार्य में लगा हुआ तो अब गुरु वो आपको वापस पैसा दिलवाएगा। कार्य में भी आपको सफलता मिलेगी। जो युवक युवतियां नौकरी की तलाश कर उनकी तलाश अब खत्म हो जाएगी और अच्छी नौकरी आपको इस समय प्राप्त होगी। इस समय आप सरकारी नौकरी से जुड़े हैं तो आपके ट्रांसवर में आ रही बाधा दूर हो जाएगी आपको मनचाही ट्रांसवर  प्राप्त होगी। धर्म कर्म के कार्यों से जुड़े आध्यात्मिक के भाव में आपका मन अधिक लगेगा और घर परिवार के साथ में किसी धार्मिक यात्रा का आयोजन कर रहे धार्मिक स्थल की यात्रा आप इस समय कर सकते हैं या फिर अपने घर में कोई धार्मिक अनुष्ठान आप ऑर्गनाइज करते हुए दिखाई देंगे। यह समय आपकी सभी इच्छाओं को पूर्ण कर आपके लक को आपके लिए फेवरेबल बनाएगा। शेयर मार्केट लॉटरी में अगर इंडेक्स कर रहे तो उसमें भी उत्तम परिणाम की प्राप्ति आपको होगी। वृश्चिक राशि 13 April 2022 Guru Rashi Parivartan in Hindi

अब गुरु की सप्तम दृष्टि की बात करें जो कि लाभ भाव पर पड़ रही है तो लाभ भाव पर सप्तम दृष्टि पर आपके लाभ की स्थितियों को बढ़ाएगा। अगर आपकी कुण्डली में लाभेश नीच के बैठे आपको अच्छे परिणाम नहीं मिलने पर गुरु की दृष्टि की वजह से आपको परिणाम ठीक मिलना प्रारंभ हो जाएंगे स्थिति  बहुत ज्यादा नहीं बिगड़ेगी । कही न कही कंट्रोल में रहेगी। वहीं व्यापारी वर्ग को आकस्मिक धनलाभ की परिस्थितियां देखने को मिलेगी। यदि आपकी कोई योजना है तो अब वो योजना चल निकलेगी और उसमें आपको अच्छा लाभ भी देखने को मिलेगा। यदि आपने किसी को उधार दे रखा है और बहुत लंबे समय से वो आपको उधार चुकाकर नहीं गया तो अब वो आपका उधार भी चुका कर जाएगा। ये समय आपके व्यापार के विस्तार की योजनाओं को मूर्त रूप देता हुआ दिखाई देगा। जो टेक्निकल फील्ड से जुड़े हुए हैं उनके लिए भी ये समय बहुत ही बढ़िया है कुछ बड़ी जिम्मेदारी आपको अपने नौकरी में देखने को मिल सकती है बॉस के द्वारा दी जा सकती है और उसमें आप एक लीडर की तरह काम करेंगे यानि आपके लीडरशिप की क्वॉलिटी को आपके बॉस पहचान लेंगे क्योंकि आपकी ग्रोथ के लिए बहुत जरूरी है और इससे   आपकी बहुत अच्छी ग्रोथ भी होगी। वृश्चिक राशि 13 April 2022 Guru Rashi Parivartan in Hindi

अब गुरु के नवम दष्टि की बात करते हैं जो कि आपके लग्न पर पढ़ रही है जो कि आपको बहुत ही अच्छा ज्ञानवर्द्धक बनाएगी। संयमित और धैर्यवान बनाएगी क्योंकि आपके स्वामी ग्रह मंगल जो कि व्यक्ति को थोड़ा सा क्रोधी बनाते। थोड़ा सा स्ट्रेट फॉरवर्ड बनाकर जल्दबाजी में आप अपने काम बिगाड़ लेते हैं पर अब गुरु आपको धैर्य सिखाएगा। अब धैर्य से सभी कार्यों में सफलता हासिल करेंगे एवं एक मेच्यॉरिटिक लेवल बढ़ता हुआ दिखाई देगा जिससे आपके शत्रु भी आपके मित्र आपके मित्र बनने का प्रयास करेंगे और इस समय वो लोग जो के आपके परिचय पर आपसे थोड़ा सा डिस्टेंस बनाकर चलते वो भी अब आपके नजदीक आएंगे। ददियाल से बहुत अच्छा सपोर्ट आपको देखने को मिलेगा और उनसे धनलाभ की भी संभावना बन रही है। सामाजिक मान सम्मान और यश कीर्ति में आपके वृद्धि होती हुई दिखाई देगी। आध्यात्मिक भावों से आप रहेंगे और धर्म कर्म के कार्यों में आपकी रूचि और अधिक बढ़ेगी तो वृश्चिक राशि वालों के लिए गुरु के बेहतरीन परिणाम देखने को मिल रहे हैं क्योंकि गुरु पंचम भाव में बैठा है। शिक्षा से संबंधित कोई भी कार्य में आ रही बाधा छात्रों के लिए बहुत ही बढ़िया रहेगी तो ये समय छात्रों के लिए बहुत अच्छा आपके यश कीर्ति सामाजिक मान सम्मान के लिए बहुत अच्छा आपके रोजमर्रा के लाभ में वृद्धि करेगा वहीं स्थायी संपत्ति दिलवाएगा आपके कुटुंब से रिलेशन को और अच्छा करेगा। कुल मिलाकर वृश्चिक राशि वालों की तो बल्ले बल्ले है।


उपाय

  • गुरूवार के दिन आपको माता तुलसी  की  पूजा आराधना करने साथ ही  जल चढ़ाना  चाहिये ।
  • तुलसी दल भगवान विष्णु को जरूर चढ़ाएं।
  • आपके घर में राधा कृष्ण की मूर्ति है तो तुलसी की  मंजिरिया  उनके चरणों में चढ़ाएं और उनके दर्शन करें। इससे पारिवारिक माहौल शांतिपूर्ण रहेगा। वात्सल्य में वृद्धि होगी। दाम्पत्य जीवन सुखमय रहेगा और आप अपने जीवन में अच्छी ग्रोथ करते हुए दिखाई देंगे।
  • पीले वस्त्रों का दान मंदिर में पुजारी जी को जरूर करें।
  • गुरुवार के दिन में  आटे चने की दाल और हल्दी मिक्स करके गाय को खिलाएं।

 

[/vc_column_text][vc_video link=”https://youtu.be/mK-sK6vO4JQ” image_poster_switch=”no”][/vc_column][/vc_row]

Note: Daily, Weekly, Monthly, and Annual Horoscope is being provided by Pandit N.M.Shrimali Ji, almost free. To know daily, weekly, monthly and annual horoscopes and end your problems related to your life click on (Kundali Vishleshan) (Kundali Making) (Kundali Milan) or contact Pandit NM Srimali  WhatsApp No. 9929391753, E-Mail- [email protected]

Contact : +918955658362 | Email: [email protected] | Click below on Book Now
Subscribe on YouTube – Nidhi Shrimali

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *