Astro Gyaan|Astrology Tips|Featured

मीन राशि जनवरी 2022 in Hindi | Pisces January 2022 Horoscope | Nidhi Shrimali

[vc_row][vc_column][vc_column_text]

मीन राशि जनवरी 2022 in Hindi


This image has an empty alt attribute; its file name is meen-rashi-pieces-300x267.png

 

नव वर्ष के आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं | आज हम आपके सामने मीन राशि वालों का जनवरी माह का मासिक राशि फल लेकर उपस्थित हो रहे है | साल का पहला महीना है तो बहुत उत्सुकता भरा रहेगा क्योंकि हर व्यक्ति को लगता है कि साल के पहले महीने में हमारे साथ जो होगा वो पूरे साल वैसा ही चलेगा पर ऐसा नहीं है ग्रहो की स्थतियाँ समय समय पर बदलती रहती है परंतु जान लेंते है कि जनवरी माह में कौन से विशेष व्रत और त्योहार आ रहे हैं जो कि इस माह को और भी अधिक उमंग वाला, उत्साह वाला और विशेष बना रहा है तो सबसे पहले तो 1 जनवरी को नव वर्ष प्रारंभ हो रहा है परंतु साथ में मासिक शिवरात्रि का भी पर्व आ रहा है तो 1 जनवरी के दिन भगवान भोले शंकर की पूजा आराधना कर वर्ष पर्यन्त उनकी कृपा प्राप्ति जरूर करें। 9 जनवरी को गुरु गोविंद सिंह जयंती आ रही है, 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती मनाई जाएगी और 14 जनवरी को सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायण हो रहे हैं यानी मकर संक्रांति का पर्व पूरे भारतवर्ष में मनाया जाएगा। कई प्रांतों में इन्हें उत्तरायण के नाम से भी इस पर्व को जाना जाता है वही पोंगल का पर्व भी इसी दिन आ रहा है और लोहड़ी का पर्व भी इसी दिन मनाया जाएगा। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस आ रहा है जो की हमारा राष्ट्रीय पर्व है। पूरा राष्ट्र मिलकर इस दिन को इस दिवस को मनाएगा तो ये कुछ व्रत और त्योहार जोकि साल के प्रथम माह में आने वाले है | मीन राशि जनवरी 2022 in Hindi

अब जान लेते है की साल के इस प्रथम माह में ग्रहों की स्थिति कैसी रहेगी। क्योकि ग्रहों की स्थिति पर ही राशिफल Depend करता है तो सबसे पहले बात करते हैं ग्रहों के राजा सूर्य की जो कि वर्तमान में अपनी अति मित्र राशि धनु राशि में विराजमान है और 14 जनवरी को वे अपनी अति मित्र राशि से अपनी अति शत्रु राशि यानी मकर राशि में विराजमान हो जाएंगे। बुध ग्रह इस पूरे माह मकर राशि में विराजमान रहेंगे और 5 मार्च तक वहीं पर ही यानि अपनी शत्रु राशि में ही स्थित रहेंगे तो जब सूर्य राशि परिवर्तन करके मकर राशि में आएंगे तब सूर्य बुध का बुधादित्य योग भी बनेगा। मकर राशि में all ready शनि विराजमान है जो कि स्वग्रही होकर मकर राशि में पूरे माह विराजमान रहने वाला है वो सूर्य और बुध के साथ में युति करते हुए दिखाई देंगे। मंगल ग्रह वृश्चिक राशि जो कि उनकी खुद की राशि है उस में स्वग्रही होकर विराजमान है और 16 जनवरी को वे अपनी अति मित्र राशि धनु राशि में प्रवेश कर जाएंगे और फिर वहां जाकर वो उस हिसाब से result देंगे। गुरू ग्रह वर्तमान में कुंभ राशि में विराजमान हैं जो की उनकी अति मित्र है और इस पूरे माह में अपनी अति मित्र राशि में विराजमान रहने वाले हैं। शुक्र ग्रह अपनी मित्र राशि धनु राशि में इस पूरे माह विराजमान रहेंगे । राहु वृषभ में और केतु वृश्चिक राशि में विराजमान रहने वाले हैं तो यह ग्रह गोचर की स्थिति है जो कि हमें इस माह देखने को मिलेगी। साथ ही गुरु आपके द्वादश भाव में बैठा है जो कि कुंभ राशि है और गुरु की दृष्टिया आपके सुख स्थान पर, आपके रोग पर और आपके अष्टम भाव पर पड़ रही है जो कि आपके इन स्थानों को और भी अच्छा और उत्तम परिणाम दायक सकारात्मक परिणाम दायक बनाएगी। तो अब गुरु की दृष्टि का क्या प्रभाव रहेगा। क्या योग आपकी कुण्डली में बन रहे है और ये जो ग्रह गोचर की स्थिति है उसकी वजह से आपके मासिक राशिफल में कैसे effect करेगा उसके बारे में जान लेंते है । मीन राशि जनवरी 2022 in Hindi

सबसे पहले बात करते हैं आपके राशि स्वामी गुरु की जो कि आपके लग्नेश भी है और आपके कर्मेश भी है तो आपके राशि स्वामी का अपने से 12वा जाकर बैठना आपके कर्म भाव को भी effect करेगा और आपके लग्न को भी effect करेगा। क्योंकि गुरु एक सौम्य ग्रह है और गुरु जहां पर बैठते है उस घर में वृध्दि करते है, खर्चों में इस समय वृद्धि होगी। personality आपकी थोड़ी सी confusing होती हुई दिखाई देगी। आप किसी को समझाना चाहते हैं अपनी बात और वो आपकी बातों को विपरीत ले लेगा ऐसी परिस्थितियां गुरु उत्पन्न जरूर करेंगे। आप कुछ अपना ज्ञान या अपनी ability दिखाना चाहते हैं और वो ability विपरीत चली जाएगी यानि आपके आसपास के लोग उससे नाराज होते हुए दिखाई देंगे। परिवार में भी तालमेल का सामंजस्य कम रहेगा | विशेषकर ददियाल से कुछ मतभेद हो सकते हैं cousin के साथ में, चाचा के साथ में, बुआ के साथ में अगर कोई dispute चल रहा है तो वो dispute इस समय बढ़ते हुए दिखाई देंगे | काम कामकाज में भी इस समय effect हो सकता है। काम में बहुत ज्यादा Efforts डालने पड़ सकते है। काम इतनी सुगमता से नहीं होंगे जितनी सुगमता से आप सोच रहे हैं तो वैसे काम आपके Smoothly नहीं होंगे। कामों में अटकराव की स्थितियां भी आपको देखने को मिलेगी। नौकरीपेशा लोगों के लिए यह समय इतना अच्छा और उत्तम परिणाम दायक नहीं रहेगा क्योंकि नौकरी में कुछ न कुछ दिक्कतें परेशानियां इस समय आपको फेस करनी पड़ सकती है। आपके ऊपर जिम्मेदारियों का बोझ भी अधिक रहेगा इसलिए थोड़ा सा hectic schedule आपका समय बन सकता है। पिता के साथ में कुछ मतभेद आपके इस समय उत्पन्न होते हुए दिखाई देंगे तो ये समय आपके लिए careful रहने का है और यह समय आपके राशि स्वामी को ठीक करने का भी रहेगा क्योंकि यह समय आपके लिए इतना अच्छा और उत्तम नहीं है। शांति और संयम से आपको काम में रहना चाहिए। आपके जीवन में बहुत ज्यादा धैर्य से आपको आगे बढ़ना है। इस माह आपको कोई भी नए या risky investment से बचना चाहिए | दूरगामी यात्राओं से इस समय आपको बचना चाहिए। इस समय कोई भी important काम अगर आप करना चाहते हैं तो थोड़ा सा आप किसी अनुभवी व्यक्ति से या अपने parents से सलाह लेकर आगे बढ़ें क्योंकि हो सकता है कि आपके खुद के लिए decision इस समय गलत निकल जाए तो ये माह थोड़ा सा आपको कर्म के हिसाब से, कामकाज के हिसाब से और personality wise थोड़ा सा Fluctuation जरूर देगा। मीन राशि जनवरी 2022 in Hindi

अब बात करते हैं कुटुम्ब की तो कुटुम्ब के साथ में आपके relation बहुत ही अच्छे और उत्तम होते दिखाई देंगे। कुटुंब के भाव के स्वामी है मंगल जो की भाग्य स्थान में जाकर बैठें है और मंगल के साथ में केतु बैठकर मंगल की power को ओर अधिक बढ़ा रहे हालांकि कही कहि आपके काम की स्थितियां भी जीवन में जरूर देखने को मिलेगी परंतु उसके बावजूद आपको आपके routine के लाभ में वृद्धि देखने को मिलेगी। वाणी से आप सबको मोहित करते हुए नजर आएंगे। रिश्तेदारों से सहयोग की प्राप्ति होगी। घर में मांगलिक कार्यक्रमों की रूपरेखा इस समय बनती हुई दिखाई देगी। इस समय आप घर की महिलाओं को हर तरीके से प्रसन्न करने का प्रयास करेंगे। वो आपके लिए बहुत positive रहेगी या आपका पक्ष हर समय रखते हुए आपको Support करते हुए दिखाई देगी। इस समय वाणी से related अगर आप कोई भी काम कर रहे है तो थोड़ा सा अपने शब्दों पर विशेष रूप से ध्यान देकर आपको आगे बढ़ता चाहिए । तोल मोल कर बोलेंगे और चतुराई से सामंजस्य से आप आगे बढ़ेंगे तो निश्चित रूप से आपको किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होगी और आप अपने जीवन में सफलता प्राप्त करते चले जाएंगे। भाई बहनों के साथ में यह माह आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा। भाई बहनों का बहुत साथ support आपको प्राप्त होगा | आपके पराक्रम में वृद्धि करते हुए दिखाई देंगे। इस समय राहु 3rd house में बैठकर आपको बहुत अच्छे result देंगे। आप कोई भी risky काम हाथ में ले सकते हैं या फिर Share Market , lottery या trading से Related, Mutual Funds से Related कोई भी काम करेंगे तो उसमें आपको धनलाभ की परिस्थितियां इस समय देखने को मिलेंगी | राजनीती से जुड़े लोगों के लिए यह समय पराक्रम का रहेगा। आप अपने जनता के प्रिय बनते हुए अपने पराक्रम को बढ़ाते हुए दिखाई देंगे। राजनीति में आपकी पकड़ और अधिक मजबूत होती दिखाई देगी। मीन राशि जनवरी 2022 in Hindi

अब बात करते हैं माता के भाव की सुःख स्थान और सप्तम भाव के स्वामी हैं बुध जो कि लाभ भाव में जाकर बैठे है | बुध का लाभ भाव में जाकर बैठना आपके लाभ में उत्तरोत्तर वृद्धि करेगा। माता के भाव पर गुरु की पंचम दृष्टि भी पड़ रही है जो कि आपके सुखों में उत्तरोत्तर वृद्धि करेगी। आपको इस परिवार के सुख में कोई कमी महसूस नहीं होगी। आपको इस समय financially किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा एवं मां के साथ भी आपकी tuning बहुत ही बेहतर होती दिखाई देगी। उनसे आर्थिक मदद मिलेगी। सामाजिक मान सम्मान में बढ़ोतरी होगी। आपके भूमि, भवन, वाहन जैसे सुखों में वृद्धि होगी। Property से संबंधित क्रय या बेचान का कार्य कर सकते हैं। उन कार्यों में भी आपको सफलता प्राप्त होगी। बहुत लंबे time से आपकी कोई Property बिक नहीं रही है तो अब वो बिक जाएगी | अगर आप कोई Property को खरीदना चाहते हैं तो आपकी ये इच्छा भी इस समय पूर्ण होती हुई दिखाई देगी। जीवन साथी के साथ आपके संबंध बहुत अधिक अच्छे और प्रगाढ़ रहेंगे। उनसे आपको Finance Support मिलता रहेगा और अगर आप दोनों मिलकर अगर कोई व्यवसाय कर रहे हैं, कोई Business कर रहे है तो Business में भी आपको बहुत अच्छा लाभ मिलने की संभावना बनी हुई है। जब सूर्य बुध का बुधादित्य योग बनेगा जब सूर्य 14 जनवरी के बाद में बुध के साथ में आकर लाभ भाव में बैठ जाएंगे तब आपको उत्तम परिणामों की प्राप्ति होगी। व्यापार में आप उतरकर लाभ की स्थितियां उत्पन्न करते हुए दिखाई देंगे। व्यवसायी वर्ग के लिए व्यापारी वर्ग के लिए यह समय उत्तम परिणाम दायक रहेगा। कोई भी अच्छा निवेश आपको लाभ दिलवाएगा | वहीं इस समय आपको कोई बड़े order मिलने की संभावना भी बन रही है। overall यह समय है वो दाम्पत्य जीवन के हिसाब से, व्यापार के हिसाब से, मां के स्थान के हिसाब से, सुखों के हिसाब से आपके लिए बहुत ही positive रहने वाला है। इस समय आपकी दुविधा आपके समस्याएं खत्म हो जाएगी और आपकी कोई प्रिय वस्तु भी आपको प्राप्त होगी। कलाकारों के लिए समय कला के माध्यम से प्रसिद्धि हासिल करने का रहेगा। पंचमेश चंद्रमा जो कि छोटे मोटे उतार चढ़ाव की स्थतियाँ आपके जीवन में लाते रहेंगे परंतु overall ये पूरा माह आपके कर्मों के हिसाब से बहुत ही बढ़िया रहने वाला है। आपके कामकाज में वृद्धि होगी। विद्यार्थी वर्ग के लिए समय बहुत ही अच्छा रहने वाला है। इस समय आपका मन पढ़ाई में जरूर लगेगा। हालांकि कभी कभी मन बहुत चंचल इस समय आप का रहेगा। इस माह आपका मन इधर घूमने इधर जाऊं काम को छोड़ कर कोई दूसरा काम कर लू अपने दोस्तों के साथ समय व्यतीत कर लू यह काम हो जाएगा थोड़ी सी Relax प्रवृति आपमें जरूर रहेगी। अगर पढ़ाई में Concentration बढ़ाया तो पढ़ाई उत्तम परिणामों की प्राप्ति करेंगे इसलिए इस समय आपको सब काम आपको करने है आप जो भी करना चाहते हैं आप अपने जीवन में आगे बढ़ें करिए परंतु अपनी पढ़ाई पर विशेष रूप से ध्यान देने के बाद में आप किसी भी काम को सजगता से कीजिए उसमें किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं आएगी परंतु आपको इस समय Concentration से आगे बढना है | group study आपके लिए बहुत अच्छी साबित हो सकती हैं। इसलिए group में बैठकर आप अगर पढ़ाई करेंगे तो वो पढ़ाई आपको बहुत लंबे समय तक याद रहेगी। संतान की तरफ से आपके मन में चिंता के भाव जरूर रहेंगे। उनकी चंचलता को लेकर आप चिंतित रहेंगे उसके behavior को लेकर आप थोड़े से चिंतित दिखाई देंगे। परंतु यह चंचलता समय के साथ में गंभीरता में बदल ही जाएगी इसलिए आपको बहुत ज्यादा उसके बारे में चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है । अगर बच्चे extra active हैं तो उनकी activity को उनकी Energy को आपको सही दिशा में लगाने का प्रयास करें। उनको ऐसे कामों में डाले जहां उनकी Energy real में उनके व्यक्तित्व को ओर अधिक निखार दें | लेकिन ये चीजें सुनिश्चित आपको करनी है। parents का दायित्व है कि वो बच्चे की Energy को अगर बच्चा बहुत active हैं तो उसे वो कहां पर ऐसा डालें। किसी extra activity में आप डाल सकते हैं game में डाल सकते हैं ताकि वो अपनी Energy को वहां पर लगाएं और उस वजह से उसकी Energy इधर उधर गलत कार्यों में न लग सके। मीन राशि जनवरी 2022 in Hindi

अब बात करते हैं रोग भाव की रोग भाव के स्वामी हैं सूर्य जो कि पहले कर्म भाव में बैठेंगे और 14 जनवरी के बाद में वे आपके लाभ भाव में जाकर विराजमान हो जाएंगे। कर्म भाव में बैठेंगे तब तक श्वास संबंधित, नेत्रों से related, heart से related कुछ problem आपको Face करने को मिल सकती है और जब वे आपके लाभ भाव में जाएंगे तो कुछ न कुछ वैचारिक मतभेद की वजह से मानसिक चिंता, परेशानियां, tension आपके दिमाग पर हावी हो सकती है। त्वचा संबंधी रोगों के प्रति आपको थोड़ा सजग रहना पड़ेगा। इस समय शत्रु पक्ष आपके कामों में व्यवधान डालने का प्रयास जरूर करेंगे पर आप उन प्रयासों को अपने बुद्धिबल और चातुर्य से निरस्त करते हुए दिखाई देंगे क्योंकि गुरु की सप्तम दृष्टि आपके रोग पर पड़ रही है तो समस्या आपके जीवन में बढ़ेगी नहीं । अगर आपको श्वास संबंधी समस्या भी है तो आप जल्दी ही अपना इलाज कराकर जल्दी स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर लेंगे। बड़े बड़े असाध्य रोगों का सामना आपको इस माह नहीं करना पड़ेगा और असाध्य रोग अगर चल भी रहे हैं तो उसमें आपको Relief इस माह जरूर देखने को मिलेगा। शत्रु पक्ष भी आपका प्रबल होने का प्रयास करेगा पर आप अपने कार्यों की वजह से अपने शत्रु को परास्त कर देंगे | वहीं रुपये पैसे से संबंधित कोई भी कामकाज है तो थोड़ा सा आपको इस समय ऐसे कार्यों में संभलकर आगे बढ़ना है क्योंकि यह कार्य आपने थोड़ा सा अगर किसी ओर पर डालें तो नुकसान की स्थतिया ला सकते है | अगर ऐसे कार्यों को आप खुद करेंगे तो ऐसे कार्यों में आपको निश्चित रूप से सफलता प्राप्त होगी। मीन राशि जनवरी 2022 in Hindi

अब बात करते हैं अष्टम भाव की अष्टमेश है आपके शुक्र जोकि अपने से तीसरे जाकर बैठे है | शुक्र का अपने से तीसरा जाकर बैठता तृतीय स्थान में जाकर बैठना वैसे भी अच्छा और गुरु की अष्टम भाव पर दृष्टि पड रही है | यह आपके daily routine में जो काम Disturb हो रहे है । उन कामों को ठीक करने का प्रयास करेंगे। इस समय आपकी यात्रा संपन्न होगी परंतु जिस उदेश्य से यात्रा होगी वो उदेश्य आपके निश्चित रूप से सफल होते हुए दिखाई देंग | ऋण संबंधी समस्याओं, कर्जों से related, यानी loan से related समस्या आपकी इस समय कम होती हुई दिखाई देगी | आप उसमें थोड़ा सा Relax feel करेंगे क्योंकि आप अपने loan को time to time चुकता कर लेंगे और कई ऐसी युक्तियां आपको मिलेगी जिससे आप अपने loan को खत्म कर सकें। इस समय आपको गलत कार्य में investment से बचना है बस इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखना है | घूमने फिरने पर आपका खर्च अधिक होगा। प्राकृतिक स्थानों की यात्राएं आपके अधिक होगी परंतु आपको refresh करते हुए दिखाई देंगे। मीन राशि जनवरी 2022 in Hindi

अब बात करें भाग्य स्थान की तो भाग्येश मंगल अपने ही घर में स्वग्रही होकर बैठ रहे है | मंगल का अपने ही घर में स्वग्रही होकर बैठना आपके भाग्य को प्रबल करेगा। इस समय युवक युवतियों के लिए कई अच्छे मौके बाहर जाकर पढ़ाई करने के रहेंगे। इस समय जो युवक युवतियां अपने नए College में दाखिला लेना चाहते हैं या आपको कोई विशेष diploma or degree हासिल करना चाहते हैं उनके लिए यह समय बहुत ही उपयुक्त रहने वाला है। वहीं अगर आप बेरोजगार हैं तो नौकरी की तलाश आपकी इस समय खत्म होती हुई दिखाई देगी। आपका भाग्य साथ देगा और आपको एक अच्छी नौकरी इस समय प्राप्त हो जाएगी। धर्म कर्म के कार्य से जुड़ेगे ही क्योकि आपके द्वादश स्थान में गुरु बैठे है जो की धर्म कर्म के कार्यों में खर्च करवाएंगे आध्यात्मिकता पर आपके खर्च अधिक होगा परंतु वो आपको मानसिक शांति और दृढ़ता भी प्रदान करता हुआ दिखाई देगा। इस समय आपके अधूरे पड़े सभी काम निर्विघ्न संपन्न हो जाएंगे। lottery, stock market में investment आपके लिए लाभ दायक साबित होगा।

अगर बात करें कर्म भाव की तो हमने आपको पहले बताया है की कर्मेश गुरु जो कि द्वादश स्थान में जाकर बैठे है नौकरीपेशा लोगों के लिए ये समय Struggle से भरा हो सकता है पिता से बिल्कुल भी argument न करें क्योंकि पिता से किसी भी प्रकार का argument आपको नुकसान दिलवा सकता है। Property से संबंधित dispute सामने आ सकता है इसलिए थोड़ा सा इस समय सतर्क होकर आगे बढ़ें। संयम और धैर्य से अपने कार्यों को करने का प्रयास करें। लाभ भाव के स्वामी हैं शनि जो कि लाभ भाव में स्वग्रही होकर बैठे है | financial condition बहुत अच्छी रहेगी। कुछ VIP भी इस समय आपके circle में जुड़ते हुए दिखाई देंगे जो कि आने वाले time में आपको आपके business से बहुत अच्छी help और growth दिलवाने में आपकी मदद करते हुए दिखाई देंगे। आकस्मिक धनलाभ की परिस्थितियां भी आपको देखने को मिलेगी। अटकी हुई योजनाएं चल निकलेगी जिसमें आपका पैसा release होगा और आपको बहुत अच्छा धन लाभ प्राप्त होता हुआ दिखाई देगा। यह समय आपके लाभ की स्थतियो में वृद्धि करेगा। आपके आत्मविश्वास को बढ़ाएगा आपके level और circle को बढ़ाता हुआ दिखाई देगा | यानि overall अच्छा लाभ प्राप्त करते हुए दिखाई देंगे | जो बड़ी industry के मालिक हैं वो अपने कामकाज को बढ़ाने के लिए कुछ नई मशीनरी की खरीदारी कर सकते हैं। इस समय आप अपनी नई जगह खरीद सकते हैं। आपके काम के विस्तार की योजनाएं आप बनाते हुए उन्हें मूर्तरूप प्रदान करते हुए भी दिखाई देंगे। मीन राशि जनवरी 2022 in Hindi

अब बात करते हैं खर्च की खर्च भाव के स्वामी है शनि जो अपने से 12वे जाकर बैठे है परंतु स्वग्रही होकर बैठे है परंतु खर्च भाव में गुरु बैठे हैं जो कि खर्चे आपसे जरूर करवाएंगे परंतु जो खर्च होंगे वो आध्यात्मिक कार्यों में होंगे। अनर्गल खर्च आपका इस माह नहीं होगा क्योकि शनि भी स्वग्रही होकर बैठा है इसीलिए वो आपको अनर्गल खर्चों से, अपव्यय करने से रोकेंगे। आपके सहकर्मियों का सहयोग नहीं मिलेगा आपको अकेले ही अपने कार्यों को करना पड़ेगा। कभी कभी सहकर्मियों से तालमेल में भी कमी होगी। झगड़े भी उनके द्वारा हो सकते हैं परंतु इस समय आपको बहुत संयम से काम लेना है । यदि आप उनके बराबर में आए आपने भी उतना झगड़ा किया पहल की तो स्थिति बिगड़ सकती है। boss की डांट भी सुनने को मिल सकती है और आपके खिलाफ कार्रवाई भी हो सकती है इसलिए इस समय आपको झगड़ों से जहां तक हो सके उसे controversy से जितना हो सके उसके आप दूर रहे व अपने कार्यों को करते चले जाएं। इस समय जिनको भी गुरु की महादशा अंतर्दशा चल रही है या प्रत्यंतर चल रहा है उन सभी के लिए यह समय foreign travel का रहेगा। foreign में जाकर कई काम करने का मौका कई Opportunity आपको इस समय प्राप्त हो सकती है। Import export से related जो लोग काम कर रहे है उनके लिए यह समय बहुत बढ़िया रहने वाला है | handicraft से जुड़े हुए लोगों के लिए भी यह समय उत्तम परिणाम दायक रहेगा | यह था जनवरी माह का मीन राशि वालों का मासिक राशिफल | मीन राशि जनवरी 2022 in Hindi

अब कुछ शुभ तिथियां हैं जो मीन राशि वालों को काम में लेने चाहिए वो आपके लिए बहुत lucky रहेगी । इस समय आप अपने कोई भी शुभ कार्यों को अंजाम दे सकते हैं। 1, 2, 3, 4, 5, 8, 9, 18, 19, 28, 29, 30 और 31 तारीख ये सारी date आपके लिए बहुत ही lucky रहेगी। इन date में आपके कुछ अच्छे कार्य भी होंगे और आप कोई शुभ कार्य करना चाहते हैं कोई Meeting करना चाहते है तो इन date को आप select कर सकते है | मीन राशि जनवरी 2022 in Hindi

अब बात करते हैं शुभ रंग की तो आपके लिए सुनहरा और निम्बू पीला color बहुत ही शुभ रहने वाला है। इस color के आप रुमाल रखे | इस color के कपडे को अपने रुमाल के रूप में जेब में carry करके हमेशा अपने साथ रखें या फिर इस रंग के वस्त्रों का उपयोग आपको ज्यादा ज्यादा करना चाहिए। ये आपके लिए बहुत lucky साबित होंगे।


 

मीन राशि जनवरी 2022 उपाय

  1. आपको पीली चीजों का दान गुरूवार के दिन जरूर करना चाहिए।
  2. विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें।
  3. भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी पर दक्षिणावर्ती शंख में चावल भरकर उसे अभिषेक जरूर करें।
  4. केले के वृक्ष की पूजा आपको करनी है |
  5. गुरुवार के दिन सत्यनारायण की कथा कहे एक घी दीपक रोज संध्याकाल के समय मां लक्ष्मी के सामने जरूर जलाएं |
  6. श्री सूक्त का पाठ आपको regular से करना है । इससे आपके कर्म क्षेत्र में आ रही बाधा और आपकी personality में कोई दिक्कत आ रही है। आपकी बातों को लोग समझ नहीं पा रहे है तो ये सभी समस्याएं खत्म हो जाएगी और आपको उत्तम परिणामों की प्राप्ति होगी |

 

[/vc_column_text][vc_video link=”https://youtu.be/KtwHl8U15i0″ image_poster_switch=”no”][/vc_column][/vc_row]

Note: Daily, Weekly, Monthly, and Annual Horoscope is being provided by Pandit N.M.Shrimali Ji, almost free. To know daily, weekly, monthly and annual horoscopes and end your problems related to your life click on (Kundali Vishleshan) (Kundali Making) (Kundali Milan) or contact Pandit NM Srimali  WhatsApp No. 9929391753, E-Mail- [email protected]

Contact : +918955658362 | Email: [email protected] | Click below on Book Now
Subscribe on YouTube – Nidhi Shrimali

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *