[vc_row][vc_column][vc_column_text]
सूर्य का राशि परिवर्तन 15 जून 2022 in Hindi
मेष राशि – आपकी राशि के लिए सूर्य पंचम भाव के स्वामी है और तृतीय स्थान में जाकर विराजमान हो रहे हैं। पंचमेश का पराक्रम भाव में जाकर बैठना बहुत ही अच्छे परिणाम आपके जीवन में लेकर आएगा। चूंकि अपने से ग्यारवें सूर्य जाकर बैठा है जो कि आपके पढ़ाई में सारी दिक्कतों को दूर करेगा। छात्रों के लिए यह समय बहुत ही अच्छा और उत्तम परिणामदायक रहेगा। वहीं ये समय संतान से संबंधित कोई चिंता आपके मन में चल रही है। उसके कैरियर को लेकर अगर आपके मन में कोई टेंशन चल रही है तो उसे भी दूर करेगा। साथ ही अगर आप गवर्नमेंट जॉब की तैयारी करना चाहते हैं या गवर्नमेंट जॉब के लिए आपने परीक्षा दे रखी है। उसके परिणामों का इन्तजार कर रहे हैं तो उसके परिणाम भी आपको सकारात्मक प्राप्त होंगे। यह समय मेडिकल फील्ड या फिर मेडिकल लाइन से जुड़े हुए लोगों के लिए बहुत ही बढ़िया और करियर में कुछ नई ग्रोथ कुछ नया करने का ये समय रहेगा। वहीं आपके प्रमोशन इन्क्रिमेंट के चांसेस बनते हुए दिखाई देंगे। सोने के व्यापारियों के लिए भी ये समय उत्तम परिणामदायक रहेगा। इस समय आपको अच्छे लाभ की परिस्थितियां अपने बिजनेस में देखने को मिलेगी। सूर्य आपके जीवन में एक नई ऊर्जा नया स्त्रोत लेकर आएगा। इस समय आपका पराक्रम सही दिशा में और सही मार्ग पर लगेगा तो मेष राशि वालों के लिए सूर्य के परिणाम बहुत ही उत्तम इस माह देखने को मिलेंगे। आपको क्या उपाय करने चाहिए तेल बादाम नारियल मंदिर में दान जरूर करें और कभी भी किसी से दान न लें या फिर आप किसी से भी मुफ्त में कुछ भी न ले । सूर्य का राशि परिवर्तन 15 जून 2022 in Hindi
वृषभ राशि – आपकी राशि में सूर्य चतुर्थ भाव के स्वामी है और द्वितीय स्थान में जाकर विराजमान हो रहा है | चतुर्थेश का आपके धन स्थान में जाकर बैठना बहुत ही अच्छे परिणाम आपके लिए लेकर आ रहे चतुर अपने से 11 जाकर बैठना बहुत ही बढ़िया है। इसमें आर्थिक स्थिति आपकी चोट से अभी तक मरी हुई थी। वो ठीक हो जाएगी। इसलिए आप अपने आपको सिक्योर महसूस करेंगे। भूमि भवन वाहन जैसे सुखों से आप परिपूर्ण रहेंगे। नए वाहन का सपना इस समय आपका पूरा होगा। प्रॉपर्टी से संबंधित कोई काम आपके बहुत लंबे टाइम से अटके हुए हैं तो उन कार्यों में अटकाव की स्थितियां खत्म हो जाएगी। वाणी से आप सबको मोहित करते हुए नजर आएंगे। कुटुम्ब में मान सम्मान आपका बढ़ेगा और पैतृक संपत्ति संबंधी कोई विवाद है तो वो विवाद आपके घर के बड़ों की सहायता से सॉल्व हो जाएगा। मां के साथ यदि खींचतान चल रही है या फिर कोई मतभेद चल रहे हैं तो मां के साथ वो मतभेद खत्म हो जाएंगे एवं आपके सामाजिक मान सम्मान को बढ़ाने में उनकी अहम भूमिका देखने को मिलेगी। यह समय व्यापार में अच्छी उन्नति और ग्रोथ लेकर आएगा। नौकरी पेशा लोगों को भी यह समय बहुत ही अच्छी उन्नतिदायक मौके देगा। आगे बढ़ने के अपने एबिलिटी को अपने गुणों को दर्शाने के। इसलिए इस समय का आपको भरपूर लाभ भी प्राप्त करना चाहिए, परन्तु इस बात का ध्यान रखें कि अपने सहकर्मियों के साथ एक अच्छी ट्यूनिंग अच्छा तालमेल बनाकर चलें। अकेले हर कार्य को करने में आप असक्षम हैं। इसलिए टीमवर्क की तरह अगर आप काम करेंगे तो निश्चित रूप से आपको अच्छी सफलता हासिल करेंगे और अधिकारियों की प्रसंशा। पात्र बन जाएंगे। वृषभ राशि वालों को उड़द की दाल जल में प्रवाहित करनी चाहिए। गले में सोने की चेन जरूर पहनें। मसूर की दाल, गुड़ मिर्च इत्यादि का आपको दान भी करना चाहिए।
मिथुन राशि – आपके लिए सूर्य तृतीय भाव के स्वामी है और आपकी खुद की राशि में जाकर बैठे है। पराक्रमेश का अपने से 11वाँ जाकर बैठना यानी लग्न में बैठना आपके पराक्रम में वृद्धि करेगा। आपकी फ्रेंड को बढ़ाएगा। अब तक जो बात आप कहने से झिझकते थे या अपनी बात को सही से दूसरों के सामने प्रेजेंट नहीं कर पाते थे। यह कमी अब खत्म हो जाएगी और आप अपने भावों को बहुत अच्छे तरीके से अभिव्यक्त कर पाएंगे। आपकी पर्सनैलिटी बहुत स्ट्रॉन्ग हो जाएगी। लोग आपकी पर्सनैलिटी को जानेंगे मानेंगे और कई लोग आपको आइडियल भी मानते हुए आपको फॉलो करने का प्रयास करेंगे। वही भाई बहनों के साथ आपकी ट्यूनिंग और भी अधिक बेहतर होगी। अगर रिश्ते बिगड़े हैं तो रिश्ते सुधर जाएंगे। बड़े भाई बहनों का जीवन आपको हर तरीके से सपोर्ट इस देखने को मिलेगा। वहीं आपके राजनीति से जुड़े हुए अटके हुए सभी कार्य अब द्रुत गति से होते हुए दिखाई देंगे और राजनीति में अगर आप एंट्री लेना चाहते हैं या अपने प्रभाव को बढ़ाना चाहते हैं तो उसमें आपकी सक्रियता और अधिक बढ़ेगी। जनता के आप और अधिक लोकप्रिय बनते हुए दिखाई देंगे। सामाजिक मान सम्मान में बढ़ोतरी होगी और आपके व्यक्तित्व में एकदम तेज और निखार आएगा, जिससे लोग आपसे बहुत अधिक प्रभावित होते हुए दिखाई देंगे। मिथुन राशि वालों को शराब अंडा और मांस का सेवन नहीं करना चाहिए। अन्धो को मुफ्त में दवाई जरुर बांटें। सूर्य का राशि परिवर्तन 15 जून 2022 in Hindi
कर्क राशि – आपकी राशि के लिए सूर्य द्वितीय भाव के स्वामी हैं और द्वादश भाव में यानी 12th हाउस में जाकर विराजमान हो रहे हैं। द्वितीयेश का अपने से 11वां परंतु खर्च भाव में जाकर बैठना से रिजल्ट मिक्स देगा, लेकिन सूर्य जहां बैठते हैं उस घर को थोड़ा सा चलाते भी हैं तो आपके खर्चों को तो वो कम करेंगे। मैनेज करेंगे परंतु इस समय आपको अनर्गल खर्च से बचना है। ऐसी जरूरत नहीं है। वो चीजें आपने खरीद ली और फिर आप सोचे कि आपकी आर्थिक स्थिति डांवाडोल नहीं होगी। ऐसा नहीं होगा। आपको अपने अपव्यय से बचना पड़ेगा। इस समय आपको अपने कुटुम्ब से भी एक अच्छी बॉन्डिंग बनाकर करनी पड़ेगी। विशेषकर आपको अपनी बोली पर ध्यान देना पड़ेगा। ऐसी कोई भी बात न करें जिससे आपके अपने आपके रिश्तेदार आपसे आहत हो जाएं और आपसे दूर चले जाएं। रोज़मर्रा के लाभ को बनाए रखने के लिए आपको थोड़ा सा अधिक डालना पड़ेगा। यानी ज्यादा मेहनत करने की आवश्यकता रहेगी। इस समय कोई भी कार्य आप हाथ में लेंगे तो आपकी दृढ़ निश्चय और क्षमता का आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे और उस कार्य को पूर्ण करके ही दम लेंगे। परंतु ये समय नौकरीपेशा लोगों के लिए थोड़ा संभलकर चलने का है। अपने सहकर्मियों से थोड़ा सा संयम और धैर्य के साथ विनम्रता के साथ व्यवहार करें। न हों गुस्सा और क्रोध अपने जीवन से निकाल दें क्योंकि ये दोनों व्यक्ति के जीवन का नाश कर देते हैं और ये आपकी प्रोफेशनल लाइफ पर बहुत बुरा असर डाल सकते हैं, जिसकी वजह से आप अकेले पड़ जाएंगे। मिथ्या आरोप भी आप पर लग जाएंगे और सहकर्मियों का तालमेल आपको नहीं देखने को मिलेगा। अधिकारियों की नाराजगी भी आपको झेलनी पड़ सकती है। इसलिए छोटी छोटी बातों को पकड़ लें और उसे खींचना बंद करें। अपने सहकर्मियों के साथ विनम्र पूर्वक व्यवहार करें। छोटी कन्याओं की सेवा इस माह आपको जरूर करनी चाहिए और चावल और दूध का दान करें जिससे सूर्य के पॉजिटिव रिजल्ट आपको देखने को मिलेंगे। सूर्य का राशि परिवर्तन 15 जून 2022 in Hindi
सिंह राशि – आपके राशि स्वामी हैं सूर्य और लाभ भाव में जाकर विराजमान हो रहे हैं। बहुत ही बढ़िया अपने से 11 वा सूर्य का जाकर बैठना वैसे भी लाभ भाव में हर ग्रह अच्छे परिणाम ही देता है तो सूर्य के बेस्ट रिजल्ट लग्नेश के बेस्ट रिजल्ट आपको देखने को मिलेंगे। इस समय आपका पराक्रम चरम पर रहेगा। आपका तेज बहुत अधिक रहेगा। लोगों में आपका प्रभाव बहुत अधिक रहेगा। शत्रु भी मित्रता करने का प्रयास करेंगे एवं शत्रु आपसे डरेंगे आप अपने कार्यों में विजय की विजय की प्राप्ति करेंगे। सामाजिक मान सम्मान यश कीर्ति आप प्राप्त करते हुए दिखाई देगी। आप की प्रसिद्धि में वृद्धि होगी। माता पिता का साथ और। प्राप्त होगा। मई बुजुर्गों का आशीर्वाद आपको जरुर देखने को मिलेगा। धर्म कर्म के कार्यों से इस समय आप जुड़ेंगे। ओल्ड और और अगर आपकी पर्सनालिटी अच्छी होगी तो निश्चित रूप से आप अपनी पर्सनैलिटी के जरिए अपने बिगड़े बिगड़े हुए कार्यों को भी बनाने में सफल होते हुए दिखाई देंगे तो इस समय आप जो भी काम दृढ़ निश्चय से अपने हाथ में लेंगे, उसे पूरा करके ही दम लेंगे। इस माह आपको लाभ की स्थितियां भी अच्छी देखने को मिलेगी। व्यापारी वर्ग अपने व्यापार में अच्छा लाभ प्राप्त करेंगे। नौकरीपेशा लोगों को इन्क्रीमेंट प्रमोशन के चांसेस बनते हुए दिखाई देंगे। जॉब चेंज करना चाहते हैं तो उसके भी अच्छे अवसर आपको प्राप्त होंगे। बड़ी बड़ी अपॉर्च्युनिटी आपको अपने वर्कप्लेस पर देखने को मिलेगी। सिंह राशिवालों को बंदर को गेहूं जरूर खिलाना चाहिए और कुत्ता पाले और कुत्ते की सेवा जरुर करें।
कन्या राशि – आपकी राशि के लिए सूर्य द्वादश भाव के स्वामी हैं और कर्म भाव में जाकर बैठ है। यानि खर्च भाव के स्वामी का दशम भाव में जाकर बैठना अपने से 11 जाकर बैठना बहुत ही अच्छा है। इस समय आपके खर्चों में कटौती होगी। कोई भी कार्य आप करने जा रहे हैं। कोई फाइनेंशियली आपको प्रॉब्लम है तो वो फाइनेंशल प्रॉब्लम खत्म हो जाएगी। अगर लोन अटका हुआ है तो वो जल्दी पास हो जाएगा। विदेशों से अच्छा लाभ प्राप्त करेंगे। इसमें फार्मेसी मेडिकल के फील्ड से जुड़े लोगों को बहुत बढ़िया रिजल्ट मिलेंगे और आप अपने बिजनेस को अपने इन्वेंशन को विदेशों में फैलाने का प्रयास करेंगे। कई विदेशी कंपनियों का न्यौता आपको अपने कार्य में कोऑपरेट करने में मिलेगा। इस समय बहुत अच्छी और बेहतर अपॉर्च्युनिटीज आपको अपने वर्क प्लेस पर भी देखने को मिलेगी। वहीं अगर आप गवर्नमेंट जॉब से जुड़े हुए हैं तो उच्च अधिकारियों का पूरा सहयोग उनका पूरा मार्गदर्शन आपके साथ रहेगा और उनकी सहायता से आप अपने जीवन में बड़ी उपलब्धियां हासिल करेंगे। अगर आप जॉब चेंज करना चाहते हैं या स्थानान्तरण करना चाहते हैं तो इस समय आप अपने अधिकारियों की सहायता से ही स्थानान्तरण देखने को मिलेगा। यह समय आपकी इच्छाओं का सम्मान करेगा। पिता के साथ आपके मतभेदों को भी दूर करेगा। अब इस राशि के जातकों को मकान के पूर्व दीवार के साथ रसोई बनानी चाहिए और साथ ही चावल, हल्दी, चने की दाल, पीले फूल, देसी खांड आदि जल में प्रवाहित करें | सूर्य का राशि परिवर्तन 15 जून 2022 in Hindi
तुला राशि – आपकी राशि के लिए सूर्य एकादश भाव के स्वामी है। यानि लाभ भाव के स्वामी हैं और भाग्य स्थान में बैठा है। लाभेश का भाग्य स्थान में जाकर बैठना आपके लाभ की स्थितियों को आकस्मिक लाभ की परिस्थितियों में बदलेगा। यानि अच्छे धनलाभ की परिस्थितियां कुछ समय देखने को मिलेगी। काम में भी अच्छा लाभ मिलेगा और कोई भी रिस्की काम में अगर आप इन्वेस्टमेंट करते हैं। जैसे लॉटरी हुआ शेयर मार्केटिंग क्रिप्टो हुआ। अगर आप ऐसा कोई काम करना चाहते हैं या आपने ऑलरेडी कर रखा है तो उसका लाभ आपको अब देखने को मिलेगा। इस समय आप धन कर्म के कार्यों से जुड़ेंगे। आपका सामाजिक मान सम्मान बढ़ेगा और आपका लेवल और सर्कल भी बढ़ता हुआ दिखाई देगा। कुछ अच्छे लोग कुछ गणमान्य लोग आपके सर्कल में जुड़ते हुए दिखाई देंगे। आपके काम द्रुतगति से बनते चले जाएंगे। कार्यों में आ रही बाधाएं दूर होंगी और आप अपने लक्ष्य तक जरूर पहुँच पाएंगे। व्यापारी वर्ग व्यापार के विस्तार की योजनाएं बनाएंगे और नौकरी पेशा लोग भी अपनी उन्नति के रास्ते तय करेंगे। गुड़ बहते हुए पानी में प्रवाहित करना चाहिए और ताम्बे का पैसा जलती हुई चिता में जरूर डालें।
वृश्चिक राशि – आपकी राशि के लिए सूर्य दशम भाव के स्वामी है और अष्टम भाव में जाकर बैठे हैं। अष्टम भाव के हिसाब से तो सूर्य के बेहतर रिजल्ट रहेंगे क्योंकि अष्टम भाव अच्छा नहीं माना जाता और डेली रूटीन की लाइफ का रहता है। यानि जो लाइफ थी वो अब ठीक होती हुई दिखाई देगी। जो काम आपके ऊपर नीचे डावाडोल हो रहे थे, वो काम अब द्रुत गति से होंगे। मैनेजमेंट बहुत अच्छा हो जाएगा और इस समय आपके गुप्त शत्रु भी समाप्त। चाहेंगे। गुप्त धन की प्राप्ति हो सकती है, परंतु वर्क प्लेस पर कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। पिता के साथ किसी न किसी बात को लेकर मतभेद हो सकते हैं। नौकरीपेशा लोगों के लिए समय बहुत ही चैलेंजिंग रहेगा। नौकरी में कई प्रकार की दिक्कतें बाधाओं का सामना आपको करना पड़ सकता है। खासकर जो गर्वमेंट जॉब में उनको अपने अधिकारियों से एक अच्छा तालमेल और उनसे अच्छी ट्यूनिंग बनाकर चलना चाहिए। कोई भी बात उनसे छुपाकर न करें। अधिकारियों के कान में डाल कर ही आप कोई भी कार्य करें, वरना बड़ी मुश्किल में फंसते आपके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है और अधिकारियों का प्रकोप आप को झेलना पड़ सकता है। वहीं व्यापार में कुछ स्ट्रैटेजी और प्लानिंग ऊपर नीचे हो सकती है, इसलिए कोई भी डिसीजन अकेले ना लें। किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह लेकर अपने जीवन में आगे बढ़ें। इस राशि के जातकों को पति पत्नी यदि गुड़ खाते हैं तो दोनों में से एक गुड़ खाना बंद कर दें। ताम्बे के चौकोर टुकड़े भूमि में दबाना उत्तम होगा | सूर्य का राशि परिवर्तन 15 जून 2022 in Hindi
धनुराशि – आपकी राशि के लिए सूर्य नवम भाव के स्वामी है और सप्तम में जाकर बैठा है। भाग्येश का केन्द्र में जाकर बैठना अपने से 11 बैठना और सप्तम भाव में बैठा बहुत ही बढ़िया भाग्य को और अधिक उत्तम करेगा। आपके लक को आप और अधिक फेवर में लाएगा। जो युवक युवतियां बड़े अच्छे कॉलेज में दाखिला लेना चाहते हैं, उनका वो काम पूरा हो जाएगा जो अपने लक्ष्य की तरफ आगे बढ़ रहे हैं, उनको अपना लक्ष्य जरूर मिल जाएगा और छोटे छोटे टारगेट बनाकर चलें। बड़े टारगेट कभी भी अचीव नहीं होते हैं। बड़े टारगेट को छोटे छोटे भागों में बांट दें तो उससे आपका आत्मबल आत्मविश्वास बढ़ता है क्योंकि एक टारगेट कंप्लीट कर आपका कॉन्फिडेंस लेवल बढ़ा फिर आपने दूसरा किया। इस तरह से आप आगे बढ़ें। धर्म के कार्यों में आपकी रुचि बढ़ेगी और परिवार और जीवनसाथी के साथ किसी धार्मिक स्थल की यात्रा संपन्न हो सकती है या फिर घर में कोई धार्मिक अनुष्ठान हो सकता है और वे लोगों की सहायता करने में आपको प्रसन्नता की अनुभूति होगी। व्यापारी वर्ग को कोई भी गलत तरीके से गलत मार्ग से धन कमाने का प्रयास नहीं करना चाहिए, वरना कई समस्याओं में फंस सकता है। इसलिए सोच समझकर निवेश करें। सोच समझ कर अपने व्यापार में आगे बढ़ने का प्रयास करें। इस राशि के जातकों को शराब मांस और अंडे का सेवन नहीं करना चाहिए और प्रातः काल सूर्य देव को अर्ग जरूर दें।
मकर राशि – आपकी राशि में सूर्य अष्टम भाव के स्वामी है और षष्टम में बैठे है बहुत ही बढ़िया दोनों भावों के हिसाब से बढ़िया रिजल्ट है। षष्टम में बैठे हैं तो वो अष्टम भाव को यानि रोगों को भगाएंगे। स्वास्थ संबंधी समस्याओं को कम करेंगे और अष्टमेश का षष्टम में बैठना आपके अष्टम भाव को भी ठीक करेगा। आपके शत्रुओं का नाश करेगा। आपको अवेयर बनाएगा आपको काम में सफलता दिलवाएगा गुप्त धन की प्राप्ति करवाएगा। परन्तु इस समय ऑफिस के काम करने से बचें। गलत मित्रों की संगति से बचें। अपने परिवार का ख्याल रखें। उनके नजदीक आने का प्रयास करें। उनसे बॉन्डिंग और अधिक बेहतर करने का प्रयास करें। बस इन बातों का आपको ध्यान निश्चित रूप से रखना चाहिए। इस राशि के जातकों को चने की दाल और हल्दी बहते हुए जल में प्रवाहित करने चाहिए और पीतल के बर्तनों को कभी भी खाली न रखें। सूर्य का राशि परिवर्तन 15 जून 2022 in Hindi
कुम्भ राशि – आपकी राशि के लिए सूर्य सप्तम भाव के स्वामी है और सूर्य पंचम भाव में जाकर बैठा है। केन्द्र के स्वामी का त्रिकोण में जाकर बैठना बहुत ही बढ़िया अपने से 11 ओर भी अच्छा जीवनसाथी से आपको फुल सपोर्ट इस समय प्राप्त होगा। आपके मार्ग में सारी बाधाएं दूर हो जाएगी और आपका वीजन क्लियर होता हुआ दिखाई देगा। यदि पार्टनर के साथ ट्यूनिंग बिगड़ी हुई थी तो अब सुधर जाएगी और अगर आप कोई नया बिजनेस करें तो स्वतंत्र रूप से कार्य करें। पार्टनरशिप में न करें। भाई बहनों के साथ में घरवालो के साथ में आपकी ट्यूनिंग और अधिक बेहतर होगी। संतान से कुछ शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी। बच्चे यदि आपके बड़े हैं और आपके बिजनेस में आपकी मदद करते हैं तो उनकी मदद से आपको अच्छा लाभ की बिजनेस में देखने को मिलेगी। उनके करियर को लेकर आपकी चिंता खत्म हो जाएगी और शानदार रिजल्ट आपको सूर्य के सप्तम भाव के हिसाब से देखने को मिलेंगे। इस समय लाइफ पार्टनर का पूरा सपोर्ट आपके साथ रहेगा और उनकी मदद से आप अपने रिश्तों को भी बनाने में उनको निभाने में सशक्त होते हुए दिखाई देंगे। भगवान के भजन कीर्तन में आपका मन और आपकी आस्था अधिक रहेगी। आपको धार्मिक स्थल की यात्रा करनी चाहिए और आदित्य ह्रदय स्त्रोत का नियमित रूप से पाठ करें। सूर्य का राशि परिवर्तन 15 जून 2022 in Hindi
मीन राशि – आपकी राशि के लिए सूर्य सप्तम भाव के स्वामी है और चतुर्थ भाव में जाकर बैठे हैं। रोग भाव के स्वामी का अपने से 11 बैठना बहुत अच्छा है और चतुर्थ भाव में बैठना और भी अच्छा परंतु आर्थिक स्थिति इस समय फ्लक्चुएशन से भरी रहेगी। छोटी छोटी छोटी छोटी रखरखाव की चीजों पर खर्चा हो सकता है। जैसे घर के रख रखाव पर खर्चा या वाहन की रखरखाव पर खर्चा या रोगों पर खर्च। ऐसे कुछ आकस्मिक खर्चे आपके जीवन में आ सकते हैं, उसके लिए मेंटली आपको प्रिपेयर रहना चाहिए और कुछ राशि हमेशा आपको एक साइड में रखनी चाहिए। निकाल कर कि कोई आकस्मिक खर्चा है तो इस राशि का उपयोग कर सकें तो थोड़ा सा मैनेजमेंट आपका जितना बैटर रहेगा। आपके जीवन में समस्याएं उतनी ही कम रहेगी और वैसे भी तो रोगों के प्रति यानी नेत्र त्वचा और हदय संबंधी विकारों के प्रति थोड़ा सा सावधान रहें। वैसे इस रोग से मां के स्वास्थ को लेकर चिंता हो सकती है, इसलिए उनके स्वास्थ का विशेष रूप से ध्यान रखें। गलत मित्रों की संगति से बचें। रुपए पैसों से संबंधित कार्यों में इस माह को सजगता दिखानी पड़ेगी। ऐसे कार्यों को किसी और पर न डाले। ऐसे कार्यों को खुद खड़े रहकर पूर्ण करें, तभी उन कार्यों में आपको सफलता हासिल होगी। इस समय दूरगामी यात्रा से बचें और खुद ड्राइव करके कहीं न जाएं। वाहन के रखरखाव पर खर्चा आ सकता है, इसलिए नियमित रूप से उनकी मेंटिनेंस करवाएं। तो थोड़ा सा संभलकर चलना पड़ेगा। आपको किसी के साथ भी छल नहीं करना चाहिए। धोखा नहीं करना चाहिए और सफेद वस्तु का दान इस माह जरुर करें।
[/vc_column_text][vc_video link=”https://www.youtube.com/watch?v=gYSZoo8vSQI” image_poster_switch=”no”][/vc_column][/vc_row]
Note: Daily, Weekly, Monthly, and Annual Horoscope is being provided by Pandit N.M.Shrimali Ji, almost free. To know daily, weekly, monthly and annual horoscopes and end your problems related to your life click on (Kundali Vishleshan) (Kundali Making) (Kundali Milan) or contact Pandit NM Srimali WhatsApp No. 9929391753, E-Mail- [email protected]
Contact : +918955658362 | Email: [email protected] | Click below on Book Now
Subscribe on YouTube – Nidhi Shrimali