सिंह राशि सिंह फरवरी 2023 राशिफल in Hindi
नमस्कार स्वागतम वेलकम वर्ष 2023 में प्रवेश कर चुके हैं और एक महीना जा चुका है। हम दूसरे महीने की तरफ बढ़ रहे हैं। आज हम आपके सामने लेकर आये है सिंह राशि वालो का साल के द्वितीय यानि फरवरी माह का मासिक राशिफल और समय के साथ हमें चलना आना चाहिए जो व्यक्ति समय के साथ नहीं चलता। समय उसके हाथ से निकल जाता है और उसके बाद उस व्यक्ति को पछताना पड़ता है। इसीलिए समय के साथ चलें दौड़े ना लालच ना करें। अपना जीवन बीजी है परन्तु समय के चक्र के साथ में आपको चलने की आदत आनी चाहिए। अपने कर्म पथ पर बढ़ते चले जाइये समय अपने आप आपके लिए सपोर्टिव हो जाएगा। बढ़ते है आगे और जान लेते हैं। फरवरी माह में आने वाले कुछ विशेष व्रत और त्योहारों के बारे में तो एक फरवरी को जया एकादशी का व्रत किया जाएगा। दो फरवरी को प्रदोष व्रत आ रहा है। पाँच फरवरी को माघ पूर्णिमा का व्रत किया जाएगा। 13 फरवरी को कुंभ सक्रांति मनाई जाएगी। 16 फरवरी को विजया एकादशी का व्रत किया जाएगा। 18 फरवरी को साल का सबसे बड़ा भगवान भोले शंकर का पर्व महाशिवरात्रि मनाया जाएगा। 20 फरवरी को फाल्गुन अमावस्या आ रही है। तो ये हैं कुछ व्रत और त्योहार जो कि इस माह को बना रहे हैं, विशेष | सिंह राशि सिंह फरवरी 2023 राशिफल in Hindi
अब जान लेते हैं इस माह के ग्रह गोचर की स्थिति के बारे में सबसे पहले बात करते हैं सूर्य ग्रह की जो कि वर्तमान में अपनी राशि मकर में विराजमान हैं और 13 फरवरी को वे अपने अति शत्रु राशि कुम्भ में प्रवेश कर जाएंगे। वहीं बुध ग्रह की अगर बात करें तो वे वर्तमान में अपनी मित्र राशि धनु में विराजमान हैं और सात फरवरी को अपनी मित्र राशि मकर में प्रवेश करेंगे और पुनः राशि परिवर्तन 27 फरवरी को करते हुए कुम्भ राशि में प्रवेश कर जाएंगे। मंगल ग्रह की अगर बात करें तो वे इस पूरे माह अपनी मित्र राशि वृषभ में विराजमान रहेंगे। गुरु ग्रह की बात करें तो वे इस पूरे माह अपनी खुद की राशि मीन में स्वग्रही होकर विराजमान रहेंगे। शुक्र ग्रह की अगर बात करें तो वे वर्तमान में अपनी सम राशि कुम्भ में विराजमान हैं और 15 जनवरी को अपनी उच्च राशि मीन में प्रवेश कर जाएंगे। वहीं शनि ग्रह की बात करें तो वे इस पूरे मास स्वग्रही होकर अपनी राशि कुम्भ में विराजमान रहने वाले हैं और आपकी राशि के लिए यानि सिंह राशि वालो के लिए ये शश नामक महापुरुष योग का भी निर्माण करेंगे। राहू इस पूरे माह अपनी सम राशि मेष में और केतु इस पूरे माह सम राशि तुला में विराजमान रहने वाले हैं। तो ये है इस माह की ग्रह गोचर की स्थिति और इस स्थिति पर ही सिंह राशिवालों का फरवरी माह आधारित रहेगा |
शुरू करते हैं सिंह राशि वालो का फरवरी माह का मासिक राशिफल। सबसे पहले तो ये राशिफल की शुरुआत में हम आपको बता दे कि ये जो राशिफल बता रहे है ये चंद्र गणनाओं पर आधारित है और आपकी राशि और लग्न दोनों के हिसाब से समान रूप से प्रभावशाली भी है तो सबसे पहले आपकी राशि स्वामी पर आती है जो कि है सूर्य और 13 फरवरी तक वे आपके षष्टम भाव में यानी रोग भाव में विराजमान रहेंगे। लग्नेश का अपने षष्टम जाकर बैठना इतना अच्छा नहीं है पर षष्टम भाव के लिए सूर्य बहुत अच्छा है क्योंकि सूर्य जहां बैठते उसको थोड़ा सा जलाते है तो आपके रोग को जलाएंगे। पर इस समय आपको अपनी पर्सनैलिटी में अग्रेशन और गुस्सा नहीं लेकर आना है। शांत रहकर अपने मुद्दों को सुलझाएं। थोड़ा सा मैच्योरिटी लेवल आपको बढ़ाना होगा। इस समय आप जो भी कार्य करेंगे इस माह में उस कार्यो का प्रतिफल आपको बहुत लंबा देखने को मिलेगा और गहराई से आप अपने जीवन में इन बातों को आभास करेंगे। इसके परिणामों को भुगतेंगे। इसीलिए आपको कर्म बहुत अच्छे करते चले जाना है। ऐसी कोई वाणी आपको मुँह से नहीं निकाल लिए है जिससे आपके अपनों का मन आहत हो जाए। परिवार में अच्छा तालमेल बनाकर चलें और शांति से अपने मुद्दों को सुलझाने का प्रयास करें। 13 फरवरी के बाद का समय आपके लिए बहुत अच्छा रहने वाला है क्यूंकि लग्नेश सप्तम भाव में केन्द्र में आ जाएंगे। साथ ही शनि के साथ युति तो करेंगे शनि और सूर्य दोनों की दृष्टि आपके लग्न पर रहेगी। चूंकि शनि के साथ सूर्य भी अपने ही घर को देख रहे है, इसीलिए ये दृष्टि थोड़ी सी बैलेंस होती हुई दिखाई देगी। आपके रिश्तों में कोई भी मनमुटाव और तनाव अब तक चल रहा था तो वो तनाव अब ख़त्म हो जाएगा। आप थोडा सा रिलैक्स महसूस करेंगे। आपके आगामी कार्य आप द्रुत गति से संपन्न कर लेंगे। कामों में आ रही दिक्कतें और परेशानियां खत्म हो जाएगी और आपको अपने रिश्तों में एक अच्छी बॉन्डिंग से आगे बढ़ेंगे। आपके घर के बड़े जो हैं वो आपको सही मार्गदर्शन प्रदान करेंगे जिससे आपका विज़न और अधिक क्लियर होगा। सिंह राशि सिंह फरवरी 2023 राशिफल in Hindi
अब बढ़ते हैं आगे और जान लेते हैं द्वितीय स्थान के बारे में अब द्वितीय स्थान की बात करें तो द्वितीय भाव के स्वामी हैं बुध जो सूर्य के साथ में रोग भाव में जाकर बैठ है और इस पूरे माबूद यही पर बैठने वाले हैं। बुध का दो बार राशि परिवर्तन होने जा रहा है। बुध पहले तो सात फरवरी को राशि परिवर्तन करके आप के रोग भाव में आ जाएंगे और उसके बाद 27 फरवरी को पुनः राशि परिवर्तन करेंगे। अधिकतर समय आपके रोग भाव में बिताएंगे। इस समय श्वास संबंधी समस्याओं के प्रति थोड़ा सावधान हो जाएं। खासकर नर्वस सिस्टम याददाश्त इससे संबंधित समस्याएं हो सकती है तो थोड़ा सा सतर्क रहें। कुटुम्ब में आपको मान सम्मान जरूर प्राप्त होगा क्योंकि द्वितीयेश अपने से चतुर्थ में जाकर बैठ है तो मान सम्मान में वृद्धि पराक्रम में वृद्धि आपको अपने परिवार का पूरा सपोर्ट देखने को मिलेगा। सामाजिक कार्यक्रमों में आपकी भागीदारी बढ़ती हुई दिखाई देगी। वहीं जो काम अपने हाथ में लिए हैं, उन कार्यों को आप बहुत ईमानदारी से करते हुए दिखाई देंगे। कर्तव्य निष्ठ आप इस समय बन जाएंगे। इस समय अगर बैंकिंग सेक्टर में कोई काम आपके अटके हुए हैं तो वो भी द्रुत गति से संपन्न होते हुए दिखाई देंगे। रोजमर्रा के लाभ में आपके निरंतर प्रगति होगी। वहीं इस समय आपको अपने कार्यों में लापरवाही न करें और किसी और पर अपने कार्य डालने की अपेक्षा खुद खड़े रहकर अपने कार्य को करने का प्रयास करें। अब बुध चूंकि आपके लाभ भाव के स्वामी हैं और लाभेश अपने से अष्टम जाकर बैठा है। हालाँकि बुध रोग भाव में भी बैठा है। इसीलिए भी बुध के थोड़े से नेगेटिव रिजल्ट आपको मिल सकते हैं। इस समय फाइनेंशियली कुछ दिक्कतें आ सकती है। कोई भी बड़ा आइटम खरीदने से पहले उसके बारे में पुनः विचार जरुर करें। जरूरत की चीजें वही लाए बिना जरूरत की चीजों में आप निवेश करने से बचें। बजट देखकर चलेंगे तब आपके लिए बहुत ही अच्छा रहेगा क्योंकि कमाना एकतरफ होता है। कमाना एक अलग चीज है और कमाई को सहेजना भी एक अलग चीज है। अपनी आर्थिक स्थिति को अस्थिर रखना भी एक अलग चीज है तो आप इन दोनों बातों को मिक्स न करें। कमाई के सोर्सेज बहुत अच्छे हैं। आप पैसा भी बहुत कमा रहे हैं परंतु इस पैसे को सहेज के रखना और कहां इसको खर्च करना है। कहां इसको बचाना है ये आपको आना चाहिए। अगर आपको मनी मैनेजमेंट आ गया तो निश्चित रूप से किसी भी प्रकार की समस्या आपके जीवन में नहीं होगी। इस माह आपको ऋण लेने से भी बचना चाहिए। न तो किसी को उधार दिया न ही किसी से उधार ले। सिंह राशि सिंह फरवरी 2023 राशिफल in Hindi
अब आ जाते हैं हम तृतीय भाव पर जो कि पराक्रम का भाई बहनों का स्थान है और तृतीय भाव में केतु बैठे हैं जो कि आपके शत्रुओं विरोधियों को परास्त कर रहे हैं, उनको ठंडा कर रहे। उनको शांत कर है। तो तृतीय भाव के स्वामी हैं शुक्र जो कि पहले तो आपके सप्तम भाव में बैठेंगे और उसके बाद शुक्र आपके अष्टम भाव में उच्च के हो जाएंगे। तृतीयेश का अपने से पंचम जाकर बैठना और आधे माह अपने से षष्टम जाकर बैठना दोनों ही स्थिति अच्छी रहेगी। हालांकि शुक्र षष्टम में बेठनेगे तो आप सोचेंगे कैसे अच्छा है पर शुक्र चूंकि उच्च के हो रहे है इसलिए शुक्र की स्थिति बहुत ही मजबूत आपको देखने को मिलेगी। भाई बहनों से आपका प्रेम बढ़ेगा। खासकर छोटे भाई बहनों से किसी भी प्रकार के मतभेद चल रहे। चाहे पैतृक संपत्ति संबंधी विवाद ही क्यों न हो, इन विवादों का निपटारा जरुर हो जाएगा। इस समय आप बहुत रिलैक्स्ड नजर आएंगे और इस माह आप अपनी हॉबी से अपने मन को प्रसन्न करने का प्रयास करेंगे और हमें रुटीन की भागदौड़ की लाइफ से कुछ समय अपने लिए चुरा ही लेना चाहिए। अगर आप अपने लिए समय चुराकर अपनी मनमुताबिक चीजों में उसको इनवेस्ट करते हैं तो वो आपके मोटिवेशन में सहायक होता है। आपकी सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाने में सहायक होता है और सेल्फ कॉन्फिडेंस को बढ़ाता है। साथ ही हैप्पीनेस को भी बढ़ाता है। इसलिए आप अपने जीवन में थोड़ा सा समय रोजाना अपने लिए जरूर निकालें। अब भाई बहनों के साथ मिसअंडरस्टैंडिंग समाप्त। सामाजिक मान सम्मान में वृद्धि और राजनीति में अटके और जुड़े कार्य आपकी द्रुत गति से संपन्न होते दिखाई देंगे। वहीं शुक्र जब 15 फरवरी को उच्च के हो जाएंगे तब आकस्मिक सफलताएं आप जरूर प्राप्त करेंगी। अचानक आपके जीवन में आपने कोई निवेश किया, आपको कोई शुभ समाचार मिल जाएंगे। राजनीति से संबंधित कार्य क्षेत्र से संबंधित परिवार से संबंधित कुछ न कुछ शुभ समाचारों से भरा यह महीना आपके लिए रहेगा। अब शुक्र चूंकि आपके कर्म भाव के स्वामी है और कर्मेश पहले तो अपने से दशम जाकर बैठेंगे और फिर अपने से एकादश जाकर बैठेंगे। शुक्र का अपने से दशम में जाकर बैठना आपके काम में निरंतर प्रगति करेगा। साथ ही काम में फैलाव भी बढ़ेगा। अधिकारियों का सहयोग जरुर मिलेगा। इस समय आलस्य को त्याग कर अपने कर्मपथ पर आगे बढ़ना आपके लिए बेहद आवश्यक है क्यूंकि सूर्य 15 फरवरी के बाद जैसे ही उच्च के होंगे थोड़ा सा आलसी प्रवर्ति आपमें आ जाएगी। आप काम को कम प्रायोरिटी देंगे और अपनी हॉबीज को ज्यादा प्रायोरिटी देंगे पर इंसान को बैलेन्स रखना आना चाहिए और ये बैलेंस आपको इस महीने सीखना होगा। क्या आप काम और हॉबी में अपनी इच्छाओं में और अपने कर्तव्य में किस तरह से बैलेन्स बैठाते है। कोई भी एक ज्यादा या किसी को भी हम कम प्रायोरिटी देते है तो निश्चित रूप से हमें उसका नुकसान झेलना पड़ता है। इस समय आप टेक्निकल कार्यों में अच्छी महारत भी हासिल करेंगे। अधिकारियों के साथ आपकी ट्यूनिंग और अधिक बेहतर रहेगी। सिंह राशि सिंह फरवरी 2023 राशिफल in Hindi
अब आते हैं आप के सूख स्थान पर और सुख स्थान के स्वामी हैं मंगल जो कि भाग्येश भी है यानि आपकी कुण्डली में मंगल योगकारक है और योगकारक मंगल कर्म भाव में जाकर विराजमान हो रहा है तो सुख स्थान के स्वामी अपने ही घर को सप्तम दृष्टि से देख रहें। जो कि आपके भूमि भवन, वाहन जैसे सुखों में वृध्दि करेंगे और प्रोपर्टी से संबंधित डिस्प्यूट समाप्त हो जाएंगे। उन्हें खत्म कर देंगे। इस समय आपकी मां के साथ आपके संबंध और अधिक प्रगाढ़ होंगे। सामाजिक मान सम्मान को बढ़ाने में उनकी अहम भूमिका देखने को मिलेगी। जो भी कार्य आप हाथ में लेंगे उसे द्रुत गति से संपन्न करेंगे। किसान वर्ग के लिए यह समय बहुत ही अच्छा है। खासकर जो माइनिंग से संबंधित काम करते हैं, उनके लिए भी अच्छा। और जो कंस्ट्रक्शन से जुड़े हुए हैं उन लोगों के लिए भी ये समय बहुत ही अच्छा और उत्तम परिणामों से भरा रहेगा। अब मंगल चूंकि आपके कुंडली में योगकारक ग्रह भी है और भाग्येश भी है तो भाग्येश का अपने से एक घर आगे जाकर बैठना आपके भाग्य में निरंतर वृद्धि करेगा। वही आपके सपनों को साकार करेगा। इस समय प्रोफेशनल लाइफ में आपके अटके हुए इन्क्रीमेंट अटके हुए प्रमोशन आपको पुनः प्राप्त होते हुए दिखाई देंगे। अधिकारियों के द्वारा आपको बड़ी जिम्मेदारी इस समय सौंपी जाएगी और आप इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाते हुए भी दिखाई देंगे। यानि ये समय आपकी जिम्मेदारियों में आपको पूर्णतया हेल्प करेगा। आप को और अधिक मजबूती प्रदान करेगा।
अब आते है पंचम भाव पर पंचम भाव की अगर बात करें तो पंचमेश गुरु जो कि अपने से चतुर्थ और आपके अष्टम भाव में स्वग्रही हो रहे है। गुरु का स्वग्रही होकर बैठना और अपने चतुर्थ पंचम भाव का अपने से चतुर्थ जाकर बैठना दोनों ही परिस्थितियों में गुरु के बहुत ही शानदार परिणाम आपको देखने को मिलेंगे। पंचमेश है तो ज्ञान प्रदायक ग्रह है शिक्षा में आ रही बाधाएं दूर हो जाएगी। विजन क्लियर होगा, लक्ष्य की प्राप्ति कर लेंगे। यदि कोई एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो उसमें नंबर आपके अच्छे आएंगे। ग्रुप स्टडी में लाभ होगा। महिलाओं संतान से संबंधित चिंता का शमन हो जाएगा। संतान की तरफ से आपको शुभ समाचारों की भी प्राप्ति होगी। संतान आपको गौरवान्वित महसूस करवाएगी। आध्यात्मिक कार्यों में आपकी रूचि इस माह बढ़ेगी। कोई बड़ा धार्मिक अनुष्ठान इस माह आप अपने परिवार के साथ संपन्न करते हुए दिखाई देंगे। यानि आपकी इच्छा समाप्त हो जाएगी। थोड़ा सा मन शांत हो जाएगा और प्रभु भक्ति में आप थोड़े से लीन रहकर अपने चारों तरफ एक पॉजिटिव औरा बनाते हुए दिखाई देंगे। गुरू चूंकि आपके अष्टमेश भी है और अष्टम भाव में स्वग्रही हो रहे है | इस समय आपकी यात्रा धार्मिक कार्यों की तरफ अधिक रहेगी। प्राकृतिक स्थानों के रमणिक यात्राएं भी आप संभव होगी। ससुराल वालों के साथ कहीं बाहर घूमने जाने का प्लान भी बन सकता है। इस समय यात्राएं करते समय आप खुद के संसाधनों का उपयोग ना करें यानि खुद ड्राइव करके ना जाएं बल्कि यातायात के संसाधनों का उपयोग करें। इस समय रिस्की कामों से आपको बचना चाहिए। वहीं नए निवेश से भी आप बचें जो रुटीन काम चल रहे हैं। उन्हीं कार्यों को करने का प्रयास करें। सिंह राशि सिंह फरवरी 2023 राशिफल in Hindi
अब आते हैं षष्टम भाव पर रोग भाव की बात करें तो रोग भाव के स्वामी हैं। शनि जो कि सप्तम भाव में स्वग्रही हो रहे हैं। और शनि का सप्तम भाव में स्वग्रही होकर शश नामक महापुरुष योग बनाना आपके रोगों में सर्वथा सार्थक सिद्ध होगा। बड़े बड़े रोगों से मुक्ति मिल जाएगी। आप बहुत रिलैक्स महसूस करेंगे। असाध्य व्याधियां भी समाप्त होती हुई दिखाई देगी। अपने आपको बिल्कुल फिट महसूस करेंगे। शनि चूंकि आपके सप्तम भाव के स्वामी है और सप्तम भाव में स्वगृही होकर शश नामक महापुरुष योग बना रहे हैं। इसीलिए व्यापार में भी आप अच्छी उन्नति और प्रगति करेंगे। खासकर पेट्रोलियम पदार्थों से संबंधित काम करते या फिर किराने का काम करते किसान हैं। खेतीबाड़ी का काम करते हैं या फिर सब्जी फल फ्रूट का काम करते हैं। इन सब क्षेत्रों में विशेष लाभ की स्थितियां आप प्राप्त करते हुए दिखाई देंगे। इस समय पिता से वाद विवाद की स्थितियों से आपको बचना चाहिए और फोकस आपका अपने लक्ष्य की तरफ होना चाहिए। अगर आप ऐसा करेंगे तो निश्चित रूप से समस्याओं का उचित हल आप प्राप्त करते हुए दिखाई देंगे। शनि के रिजल्ट आपको बहुत ही अच्छे मिलेंगे। मेहनत का फल आप प्राप्त करेंगे। चारो तरफ आपके कार्यों की आपकी मेहनत की वाहवाही होगी और इस समय बड़ी बड़ी जिम्मेदारियां भी आपको अपने कर्तव्य क्षेत्र में निभानी पड़ेगी। जीवनसाथी के साथ बहुत ही अच्छी बॉन्डिंग रहेगी और उनके साथ मिलकर जो भी काम करेंगे उसमें निश्चित रूप से सफलता प्राप्त होगी। उनके नाम से कोई इन्वेस्टमेंट किया है तो उसमें भी आप अच्छा लाभ प्राप्त करेंगे। सिंह राशि सिंह फरवरी 2023 राशिफल in Hindi
खर्च भाव की अगर बात करें तो मन बहुत चंचल रहता है और खर्चे अधिक हो जाते हैं। इन खर्चों से आपको थोड़ा सा बचना होगा। अपने मन को नियंत्रित रखें। जितनी जरूरत है उतनी खरीदारी करें। अनर्गल खरीदारी से बचें और थोड़ा सा व्यवस्थित चल कर अपने कार्यों को करने का प्रयास करें। जितना आप अपने खर्चो को नियंत्रित करेगे उतना ही आप सफलता के चरम पर पहुंचेंगे। वहीं इस समय सहकर्मियों के साथ अच्छा तालमेल बनाकर चलें और कार्य करने की प्रवर्ति रखें। आलस्य को त्याग दें।
शुभ तिथि:- 1 से 3 तारीख, 7 से 13 तारीख, 16, 17, 20, 21, 24 से 28 तारीख
अशुभ तिथि :- 4 से 6 तारीख 14 15, 18, 19, 22 और 23 तारीख |
शुभ रंग :- येलो, लेमन ग्रीन और पेस्टल शेड्स |
उपाय :-
- रविवार या गुरुवार के दिन भगवान विष्णु की पूजा आराधना करें।
- क्रोध पर काबू रखें और प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें।
- यदि आप किसी कठिन समस्या से जूझ रहे या बीमार हैं तो आपको आदित्य ह्रदय स्त्रोत का पाठ जरूर करना चाहिए।
- रविवार से शुरू कर प्रतिदिन श्री सूर्यदेव को अर्घ्य जरुर दें।
Note: Daily, Weekly, Monthly and Annual Horoscope is being provided by Pandit N.M.Shrimali Ji, almost free. To know daily, weekly, monthly and annual horoscopes and end your problems related to your life click on (Kundali Vishleshan) or contact Pandit NM Shrimali Whatsapp No. 9929391753, E-Mail- [email protected]
Connect with us at Social Network:-
Contact : +918955658362 | Email: [email protected] | Click below on Book Now
Subscribe on YouTube – Nidhi Shrimali