[vc_row][vc_column][vc_column_text]
सिंह राशि फ़रवरी राशिफल 2022
नमस्कार स्वागतम हम आपके सामने सिंह राशि वालों का फरवरी माह का मासिक राशिफल लेकर उपस्थित हुए। अब सबसे पहले बात करते हैं। राशि स्वामी की जिसको हम लग्न भी कहते हैं क्योंकि गोचर के हिसाब से कुण्डली बन रही है सीरियस पर्सनैलिटी के भाव के स्वामी है सूर्य जो कि आपकी राशि स्वामी भी है और सूर्य का जाकर षष्टम भाव में बैठना आपकी पर्सनैलिटी में थोड़ा सा गुस्सा, अग्रेशन इसको बढ़ा सकता है। थोड़ा सा संभल कर रहेगा 13 फरवरी को जब सूर्य राशि परिवर्तन करके आपके सप्तम भाव में जाएंगे | तब आपकी पर्सनैलिटी में चार चांद लगाते हुए दिखाई देगा। सभी अटके हुए काम निर्विघ्न संपन्न हो जाएंगे। कामों में अटकाव की स्थितियां , प्रमोशन अगर रुका हुआ है और गोवर्नमेंट जॉब में कोई आप मनचाही कार पर या प्रमोशन चाहते हैं उच्चाधिकारियों का सपोर्ट चाहते हैं। ऐसी सभी घटनाएं आपके लिए पॉजिटिव बनती हुई दिखाई देगी। गुरु की सप्तम दृष्टि भी आपके लग्न पर पड़ रही है तो ये जो टाइम पीरियड आपका रहेगा ओवर ऑल आपके जीवन में अच्छा और समृद्धि को बढ़ाने वाला रहेगा आपके सामाजिक मान सम्मान में बढ़ोतरी होगी | ददिहाल पक्ष से आपको विशेष लाभ की संभावनाएं देखने को मिलेगी। यह माह आपके लिए सुख सौभाग्य और समृद्धि को लेकर आएगा परंतु 13 फरवरी तक थोड़ा सा संभलकर चलिए अपने गुस्से और अग्रेशन पर कंट्रोल करके अपने जीवन में आगे बढ़ें | थोड़ा सा धैर्य से अपने कार्यों को पूर्ण करें।
अब बात करते हैं द्वितीय भाव की | द्वितीयेश आपके बुध जो कि रोग भाव में जाकर यानि षष्टम भाव में जाकर बैठे हैं द्वितीयेश का सप्तम भाव में जाकर बैठना अच्छा नहीं है। इस समय आपको थोड़ा सा अपने किसी रिश्तेदार के साथ में मनमुटाव का सामना करना पड़ेगा। कोई मिस अंडर स्टैंडिंग भी हो सकती है और विवाद बढ़ भी सकता है.जिससे आपके मान सम्मान को ठेस पहुंच सकती है इसलिए बहुत ज्यादा संभलकर रहियेगा । किसी बड़े वाद विवाद से जितना हो सके बचकर चलिएगा । बैंकिंग सेक्टर में काम अटक सकता है। थोड़ा सा उसके प्रति अवेयर रहिए। डेली रूटीन के लाभ में थोड़ी सी कठिनाई आपको इस समय महसूस होगी। फिर भी उच्चाधिकारियों के सहयोग से आप अपने लाभ के स्थितियों को बना ही लेंगे, यानि सतत प्रयत्नशील रहेंगे तो दिक्कतें ज्यादा नहीं आएगी। इस समय आपको अपनी वाणी पर संयम और क्रोध पर नियंत्रण जरूर रखना पड़ेगा जो कि मैं पहले भी बोल चुकी हूं तो बहुत ज्यादा शब्दों का चयन करते समय तोल मोल कर बोलें क्योंकि आपके शब्द किसी को आहत कर सकते हैं। आपकी बनती बात को बिगाड़ सकता है। बनते कामों को बिगाड़ सकते हैं इसे ही अपने शब्दों पर ध्यान देकर आप बहुत संयम के साथ आगे बढ़िएगा । सिंह राशि फ़रवरी राशिफल 2022
अब बात करते हैं तृतीय भाव की | देखिये तृतीय भाव की बात करें तो पराक्रम भाव के स्वामी शुक्र जो कि अपने से तृतीय जाकर बैठना और पराक्रमेश का अपने से तृतीय जाकर बैठना पंचम भाव में बैठना बहुत ही बढ़िया आपके पराक्रम को बढ़ाएगा। साथ ही गुरु के नवम दृष्टि आपके पराक्रम भाव पर देखने को मिलेगी तो ये समय आपके राजनैतिक सफलताओं में वृद्धि करेगा। अगर आप राजनीति से जुड़े हैं तो बहुत ही बढ़िया अगर आप राजनीति में कनेक्शन रखते हैं तो आपके कनेक्शन और अधिक पावरफुल हो जाएंगे। बहुत ही सुदृढ़ हो जाएंगे। राजनीति से रिलेटेड अगर कोई काम अटका हुआ है तो वो काम आपके निर्विघ्न संपन्न हो जाएंगे। आपकी कोई योजना राजनीति का शिकार हो चुकी है उसको क्लीन चिट मिलती हुई दिखाई देगी। भाई बहनों के साथ आपकी ट्यूनिंग बहुत ही बेहतर होते हुए दिखाई देगी। बड़े भाई बहनों का साथ और सानिध्य प्राप्त होगा और उनके सहयोग से आप अपने कारोबार में आप अपने काम में अच्छी उन्नति और प्रगति करेंगे। उनके एडवाइस आपके बहुत काम आएगी | यह समय पैतृक संपत्ति संबंधी विवादों को भी सॉल्व कर देगा और एकजुटता दिखाते हुए पूरा परिवार पुनः एक सूत्र में बनता हुआ दिखाई देगा। इस समय आप अपने मन को भाने वाले कार्यों में भी संलग्न रहेंगे यानि केवल वर्क हॉलिक बनके नहीं रह जाएंगे। आपको जो अच्छा लगता है आप ऐसे कार्यों को भी संपन्न करेंगे जिससे आपको प्रसन्नता मिल सके और यह माह आपको प्रसन्नता ऐसे कार्यों में दिलवाएगा | । सिंह राशि फ़रवरी राशिफल 2022
अब आगे बढ़ते हैं और जान लेते हैं। चतुर्थ भाव की | चतुर्थ भाव की यदि बात करें तो साल के स्वामी है मंगल जो कि पंचम भाव में होने से एक घर आगे जाकर बैठे हैं बहुत ही बढ़िया मंगल बैठे है और मंगल आपको अच्छे रिजल्ट भी दे रहें है उच्चा अभिलाषी होने की तरफ है तो जब वे उच्च हो जाएंगे तो आपको और भी बेहतरीन रिजल्ट देंगे। ये माह आपके लिए बहुत ही बढ़िया रहेगा। भूमि भवन वाहन जैसे सुखों से परिपूर्ण रहेंगे क्योंकि आप मंगल भूमि पुत्र भी माने गए हैं तो भूमि भवन वाहन के कारक ग्रह मंगल को माना गया है इसीलिए इन कार्यों में आपको बहुत ही अच्छी उन्नति और प्रगति देखने को मिलेगी। यदि आपका खुद के घर का सपना है तो वो सपना अब पूर्ण होता हुआ दिखाई देगा। मां के साथ आपके संबंध और भी अधिक सुदृढ़ होंगे। सामाजिक मान सम्मान में बढ़ोतरी होगी। | इस समय आपके कोई भी अटकाव की स्थिति आय कार्यक्षेत्र में तो खत्म हो जाएगी। नौकरीपेशा लोगों के लिए भी यह समय बहुत अच्छा रहेगा पर यह समय कठिनाइयां भी पैदा करेगा क्योंकि केतु या पर बैठा तो थोड़ा सा व्यक्ति को भ्रमित करके थोड़ा सा डराते हैं तो इस समय आपको थोड़ा सा संभलकर चलना हैं | जो जॉब में और गोवर्नमेंट जॉब में उनके ट्रांसफर के योग भी बन सकते हैं। मां के स्वास्थ को लेकर कुछ चिंता भी आपको हो सकती है तो थोड़ा सा इस मामले में संभलकर रहें। । सिंह राशि फ़रवरी राशिफल 2022
अब बात करते हैं पंचम भाव के लेकिन पंचम भाव की यदि बात करें तो पंचमेश से तृतीय जाकर वैचारिक गुरु का अपने से तृतीय जाकर बैठना आपके लिए बहुत ही बढ़िया विद्यार्थी वर्ग के लिए खासकर ये समय बहुत ही बढ़िया ज्ञान प्रदान करने का या ज्ञान लेने का काम अगर आप करते हैं तो इन क्षेत्रों में भी आपको इच्छित सफलता देखने को मिलेगी। छात्रों के लिए यह समय एकजुट होकर ग्रुप स्टडी का रहेगा परंतु आपको इतना अच्छा फायदा होगा आपने सोचा भी नहीं होगा उससे अधिक उत्तम परिणामों की प्राप्ति आप अपनी पढ़ाई में करते हुए दिखाई देंगे। छात्रों के लिए समय बहुत ही बढ़िया और कल्याणकारी देने वाला है। संतान की तरफ से भी आपको शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। यदि आप बहुत लंबे टाइम से संतान प्राप्ति की अभिलाषा रखते हैं और उसके लिए प्रयास शील रहते है तो ये प्रयास इस समय सार्थक सिद्ध होंगे। यह समय आपके साहित्य सृजन जैसे कार्यों को पूर्ण कर लेगा। लीडरशिप की क्वॉलिटी आपके अंदर से ही परिवार को भी लेकर चलने की प्रवृति आपमें रहेगी। आध्यात्मिक और धार्मिक कार्यों की गतिविधियां आपके जीवन में बढ़ जाएगी और घर में भी किसी धार्मिक अनुष्ठान का आप आयोजन करते हुए दिखाई देंगे। सिंह राशि फ़रवरी राशिफल 2022
अब बात करते हैं षष्टम भाव की | षष्टम भाव यानी रोग भाव की बात करें तो उसके स्वामी या शनि जो कि अपने ही घर में स्वग्रही होकर बैठे हैं शनि को अपने ही घर में स्वग्रही होकर बैठना आपके रोगों में कमी लाएगा। हालांकि इस समय वाहन चलाते समय विशेष रूप से सावधानी रखें क्योंकि वाहन दुर्घटना की संभावना और सर्जरी के चांसेस बन गए तो थोड़ा सा इस मामले में सावधानी रखें। अपनी सेहत का विशेष रूप से ध्यान योग मेडिटेशन प्राणायाम से अपने आपको जरूर जोड़ें। शक्तिशाली प्रवत्ति आपमें आ जाएगी। शत्रुओं पर विजय आप इस समय निश्चित रूप से प्राप्त करते हुए दिखाई देंगे। धन संबंधी बाधाएं आपके दूर हो जाएगी अगर आपके ऊपर कर्जा हो रखा है तो आपको उस कर्जे से उस लोन से भी मुक्ति मिलती हुई दिखाई देगी यानी यह समय आपको मातृपक्ष से भी सहायता दिलवाएगा उनसे भी आपको पूरा पूरा सपोर्ट देखने को मिलेगा तो यह समय आपके लिए हर तरीके से कल्याणकारी रहने वाला है। सिंह राशि फ़रवरी राशिफल 2022
अब बात करते हैं सप्तम भाव की | सप्तम भाव के स्वामी शनि है जो के लोग भाव के अंदर स्वग्रही होकर सप्तम भाव में गुरु का बैठना आपके ज्ञान में वृद्धि करेगा। मैनेजमेंट से रिलेटेड काम बिज़नेस को बहुत अच्छे से संभालने की कला आप में आ जाएगी। लीडरशिप क्वॉलिटी अपने स्टाफ से कैसे काम निकलवाना हैं आपको ये बात पता रहेगी और आप इसमें अपेक्षित दक्षता भी हासिल करते हुए दिखाई देंगे और इस पर आप अपने कार्यों को बहुत ही सुनियोजित तरीके से पूर्ण करेंगे जिससे आप सफलता के भी व्यापार में बहुत अच्छे आयाम तय करते हुए दिखाई देंगे। आपके जीवनसाथी के साथ आपकी बॉन्डिंग अच्छी होती हुई दिखाई देगी। यदि आप अविवाहित हैं तो विवाह के बंधन में बंधने के चांसेज आपके बनते हुए दिखाई देंगे वहीं प्रेम संबंधों को और अधिक गति और मजबूती मिलेगी। यदि आप किसी को प्रपोज करना चाहते हैं तो आप उसे बेझिझक अपने मन की बात कह सकते हैं। वो आपके प्रपोजल को नहीं ठुकरायेंगे | यह समय घर में मेहमानो के आवागमन का रहेगा। घर में मांगलिक कार्यक्रमों की रूपरेखा बन सकती है और घर का माहौल भी बहुत जल्दी होता हुआ दिखाई देगा तो पारिवारिक और व्यावसायिक से आप अपने आपको बहुत मजबूत और सशक्त महसूस करेंगे। सिंह राशि फ़रवरी राशिफल 2022
अब बात करते अष्टम भाव की | अष्टमेश है गुरु जो कि अपने से बाहरवें जाकर बैठे है | गुरु का अपने से बाहरवें जाकर बैठना आपके रुटीन की लाइफ को थोड़ा सा डिस्टर्ब कर सकता है इसलिए संयमित होकर अपने कामों को करें। जल्दबाजी और फटाफट में करने के चक्कर के अंदर आप अपने कई कामों को बिगाड़ सकते हैं इसलिए इस बार जल्दबाजी बिल्कुल भी ना करें। एक काम को कंप्लीट करें , शांति से उस कार्य को करें उसके बाद नए कार्य को शुरू करें। तभी आप अपने सभी कार्यों में सफलता प्राप्त कर पाएंगे। रोजमर्रा की लाइफ रूटीन आपका डिस्टर्ब नहीं होगा पर ये समय आपके ससुराल वालों के साथ आपके संबंधों को थोड़ा सा खटास डाल सकता है। थोड़ा सा मतभेद बना सकता है इसीलिए थोड़ा सा अपने ससुराल के रिश्तों में अवेयर रहिए | उनके रिश्तों में बहुत ज्यादा आपको सजग रहने की आवश्यकता रहेगी। शत्रुपक्ष में इस समय आप के खिलाफ षड्यंत्र रच सकता है इसीलिए ऐसे गुप्त शत्रुओं से सावधान रहें , जो कि आपसे और आपके कार्यों में व्यवधान डाल सकता। आप उन्हें पहचान भी नहीं सकते। उन्हें नए और रिस्की काम को करते समय बहुत बार सोचे। किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह लें उसके बाद उन कार्यों को सजगता से पूर्ण करें। सिंह राशि फ़रवरी राशिफल 2022
अब आपकी कुण्डली के अंदर हैं मंगल योगकारक है और मंगल भाग्येश भी है। भाग्येश का अपने से नवम जाकर बैठना बहुत ही बढ़िया आपके भाग्य में वृद्धि का करेगा और यह समय आपके सभी कार्यों को पूर्ण कर देगा। कार्यों में आ रही बाधाओं को दूर कर देगा इस समय जन कल्याण जैसे कार्य से आप जुड़ेंगे। मानव सेवा जैसे कार्यों से आप जुड़ेंगे जो युवक युवतियां इंजीनियरिंग के फिल्ड में हैं उनको बहुत अच्छे रिजल्ट देखने को मिलेंगे। टेक्निकल फील्ड से जुड़े लोगों को इसमें बहुत अच्छा फायदा होगा। आपके सुखों में वृद्धि होगी। जॉब के बेहतर विकल्प आपको इस समय प्राप्त होते हुए दिखाई देंगे। इस समय आपके पारिवारिक सदस्य भी आपके प्रत्येक कार्य में आपका सहयोग करते हुए दिखाई देंगे। यह समय आपके सुख , सौभाग्य और समृद्धि में वृद्धि करेगा। भाग्य आपका पूर्ण रूपेण साथ देगा तो इस समय अगर आपको जमीनों में इन्वेस्टमेंट करते हैं तो आपको बहुत अच्छा लाभ भी प्राप्त होता हुआ दिखाई देगा। कंस्ट्रक्शन लाइन से जुड़े हुए हैं तो आपका काम इस समय गति पकड़ेगा।| सिंह राशि फ़रवरी राशिफल 2022
अब बात करते हैं कर्म भाव की | कर्म भाव की बात करें तो कर्मेश शुक्र जो कि भाग्येश के साथ में युति करके आपके पंचम भाव में बैठें है कर्मेश का भाग्येश के साथ में युति करके बैठना और पंचम भाव में बैठना आपके काम काज में उत्तरोत्तर प्रगति करवाएगा। बुटीक से रिलेटेड काम करते हैं जो फैशन डिजाइनिंग से शुक्र से रिलेटेड जो भी आप काम करते हैं उसमें आपको अच्छी सफलता प्राप्त होगी। पर राहू चूंकि आपके कर्म भाव में बैठें है वो कई काम में कठिनाइयां जरूर उत्पन्न करेंगे पर आप इन कठिनाईयों को सहजता से पार भी कर लेंगे। पिता का साथ और सानिध्य प्राप्त होगा। कभी कभी आप अपने पिता की बातों को न मानेंगे या उनकी अवहेलना करेंगे पर आपको अपने पिता की बातों को जरूर मानना चाहिए फिर सभी उनकी की बातों पर गौर जरूर करेंगे और उनके बताए हुए रास्ते पर यदि आप चलेंगे तो आप अपने लाभ के स्तर को दुगना कर पाएंगे। कोर्ट केस अगर आप पर चल रहे हैं या वे न्यायलय से संबंधित कोई भी कार्य आपके कार्य इस माह आपके निर्विघ्न संपन्न हो जाएंगे। सिंह राशि फ़रवरी राशिफल 2022
अब आते हैं लाभ भाव पर | लाभ भाव की बात करें तो लाभेश हैं बुध जो कि जाकर बैठें हैं खड़े में यानी सिक्सथ हाउस में इस समय लाभ किस स्थितियां फ्लूक्चुएशन से भरी हो सकती है। हालांकि गुरु की पंचम दृष्टि आपके लाभ भाव पर पड़ रही है जो कि इन परिस्थितियों को थोड़ा सा नियंत्रण में रखेगी ताकि उधार की स्थिति कर्जे की प्रॉब्लम आपको न आए। आर्थिक स्थिति ज्यादा फ्लक्चुएशन से भरी न हो और गलत डिसीजन लेने से आप बच जाएं क्योंकि गुरु की दृष्टि आप बहुत ही अच्छी होती है इसलिए इस समय आपको तोल मोल कर चलना हैं | अपने कार्यों में थोड़ी सी सजगता दिखानी और सजग होकर अपने कार्यों को करेंगे तो निश्चित रूप से आप सफलता प्राप्त करते हुए दिखाई देंगे। आकस्मिक धन लाभ की स्थितियां आपके जीवन में बन सकती है। शॉर्ट टर्म इन्वेस्टमेंट से आपको इस समय बचना। लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट करें शॉर्ट टर्म इन्वेस्टमेंट न करें। इस समय कोई भी निवेश करते समय किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह लेकर आप आगे बढ़ें। सिंह राशि फ़रवरी राशिफल 2022
अब बात करते हैं खर्च भाव की | खर्च भाव की यदि बात करें तो उसके स्वामी हैं चंद्रमा जो कि आपके मन को और अस्थिर करते रहते हैं। हर समय आपको विवश करता है कि आप अनर्गल चीजों में खर्च करें। अपव्यय करें तो इस समय आप थोड़ा सा संभलकर रहें। अपने बजट को देखकर चलें वरना फाइनैंशल कंडीशन क्रिटिकल हो सकती है और उस वजह से जो क़र्ज़ की स्थितियों से आपके लिए एक कर्जा उतारा और दूसरा कर्ज आपको लेना पड़ सकता है इसलिए थोड़ा सा संभलकर रहें यही मेरी राय है। अधिकारियों से भी थोड़ा सा एक अच्छे संबंध बनाकर रखिए। उनसे बहस ना करें। उनकी बातों की अवमानना ना करें क्योंकि अगर आपने अवहेलना की तो आपको इसके परिणाम भी बहुत दुखद भोगने पड़ सकते हैं आपके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है और नौकरी से भी आपको निकाला जा सकता है इसलिए थोड़ा सा आपको अधिकारियों के साथ में अच्छे और सुदृढ़ संबंध बनाकर चलना ही पड़ेगा | सिंह राशि फ़रवरी राशिफल 2022
लकी डेट्स : – 1 – 3 , 7 -13 ,17 – 25 , 22 , 25 – 28 |
अवेयर डेट्स : – 4 – 6 , 14 -16 , 23 , 24 |
लकी कलर – नींबू पीला , हल्का पीला , सुनहरा कलर |
उपाय
- काले कुत्ते को तेल से चुपड़ी रोटी खिलाएं।
- पक्षियों को दाना जरूर डालें।
- गणेश जी की पूजा आराधना जरूर करें और हरी पत्तेदार सब्जियों का सेवन अपने खाने में जरूर करें।
- आपको हरी पत्तेदार सब्जियां बुधवार के दिन दान भी करनी चाहिए |
- अपने सूर्य की डिग्री बढ़ाने के लिए उसे और अधिक प्रबल करने के लिए आपको अच्छी क्वॉलिटी का माणिक भी धारण करना चाहिए |
[/vc_column_text][vc_video link=”https://youtu.be/I0O_YiMOpGM” image_poster_switch=”no”][/vc_column][/vc_row]
Note: Daily, Weekly, Monthly, and Annual Horoscope is being provided by Pandit N.M.Shrimali Ji, almost free. To know daily, weekly, monthly and annual horoscopes and end your problems related to your life click on (Kundali Vishleshan) (Kundali Making) (Kundali Milan) or contact Pandit NM Srimali WhatsApp No. 9929391753, E-Mail- [email protected]