Astro Gyaan|Astrology Tips|Featured

सिंह राशि जनवरी 2022 राशिफल in Hindi | Nidhi Shrimali

[vc_row][vc_column][vc_column_text]

सिंह राशि जनवरी 2022 राशिफल in Hindi


This image has an empty alt attribute; its file name is singh-rashi-leo-300x267.png

आप सभी को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं। हम लेकर आये है 2022  जनवरी माह का सिंह राशि वालों का मासिक राशिफल साल का पहला महीना है तो यह महीना वैसे भी विशेष है और इस महीने में कुछ विशेष व्रत और त्योहार आ रहे हैं जिनके बारे में सबसे पहले जान लेते हैं। 1 जनवरी को नव वर्ष प्रारंभ भी हो रहा है। उसके साथ में मासिक शिवरात्रि का पर्व भी एक जनवरी को आ रहा है कि ये दिन वैसे भी हमारे लिए बहुत ही शुभ दिन होगा। इस दिन भगवान भोले शंकर की पूजा आराधना जरूर करें। उन्हें प्रसन्न करें ताकि पूरा साल उनकी कृपा आप पर बनी रहे। 9 जनवरी को गुरु गोविंद सिंह जयंती आ रही है 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती मनाई जाएगी। 14 जनवरी को मकर संक्रांति का पर्व पूरे भारतवर्ष में धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दिन सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायण होते हैं तो कई जगहों पर पोंगल का पर्व मनाया जाता है। लोहड़ी का पर्व भी इसी दिन आता है  और मकर सक्रांति दोनों धूमधाम से मनाते है। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस हमारा राष्ट्रीय पर्व है तो हम सभी राष्ट्र वासी मिलकर मनाएंगे तो ये कुछ त्योहार विशेष रूप से जनवरी माह को खास कर रहे हैं और इसके महत्व को और अधिक बढ़ा रहे हैं। सिंह राशि जनवरी 2022 राशिफल in Hindi

सबसे पहले बात करते हैं ग्रहों के राजा सूर्य की जो कि वर्तमान में धनु राशि के अति मित्र राशि में विराजमान है और 14 जनवरी को वे धनु राशि से अपने शत्रु राशि मकर राशि में विराजमान हो जाएंगे। बुध इस पूरे माह मकर राशि में विराजमान रहेंगे एवं 5 मार्च तक वे अपनी शत्रु राशि मकर राशि में शनि के साथ युति करके विराजमान रहने वाले है  क्योकि शनि पूरे माह मकर राशि में स्वग्रही होकर विराजमान रहेंगे। मंगल ग्रह वर्तमान में अपनी खुद की राशियां वृश्चिक स्वग्रही होकर विराजमान हैं और 16 जनवरी को वे वृश्चिक राशि से अपनी मित्र राशि धनु राशि में प्रवेश कर जाएंगे। गुरु ग्रह इस पूरे माह कुंभ राशि में जो उनके मित्र राशि में विराजमान रहेंगे। शुक्र अपनी मित्र राशि धनु राशि में विराजमान रहेगा और राहु वृषभ  में और केतु वृश्चिक राशि में पूरे माह विराजमान रहने वाले हैं। गुरु की पंचम दृष्टि आपके लाभ भाव पर आपके लग्न पर और आपके पराक्रम भाव पर पड़ रही है तो यह ग्रह गोचर की स्थिति है जो कि हमें इस माह देखने को मिलेगी और काफी हद तक इसका effect आपके जीवन पर भी रहेगा क्योंकि ग्रहों की स्थिति के आधार पर ही हमारा मासिक राशिफल होता है और ये राशिफल जो हम आपको बताते है । यह चंद्र राशि और लग्न दोनों पर समान रूप से प्रभावशाली रहता है| सिंह राशि जनवरी 2022 राशिफल in Hindi

सबसे पहले अगर हम बात करे तो आपके राशि स्वामी सूर्य जो कि माह के आधे महीने तक आपके पंचम भाव में जाकर बैठेंगे। लग्नेश का पंचम भाव में जाकर बैठना आपके काम में उन्नति करवाएगा। आपके पढ़ाई के अंदर आपको बहुत उत्तम परिणामों की प्राप्ति होगी। medical students है उनके लिए यह समय बहुत ही अच्छा और उत्तम परिणाम दायक रहेगा। यदि आपका अब  कोई result आना है तो result आपके लिए बहुत ही सकारात्मक रहेगा। आपके परिवार के साथ आपकी tuning बहुत अच्छी रहेगी। ददियाल  से आपके relations बहुत अच्छे रहेंगे आपकी personality  बहुत ही प्रभावशाली रहेगी एक सशक्त personality के साथ आप जीवन में आगे बढ़ेंगे और लोगों को प्रभावित करते चले जाएंगे। काफी लोग आपको अपना idol मानेंगे और काफी लोग आपसे सलाह लेकर अपने कार्यों को करने का प्रयास करेंगे परंतु 14 जनवरी के बाद का समय जब आपके राशि स्वामी सूर्य आपके पंचम भाव से आपके सप्तम भाव में प्रवेश करेंगे तब थोड़ी सी personality अग्रेसिव थोड़ा सा हर किसी पर dominating nature, बन जाना हर किसी को अपने द्वारा चलाने की कोशिश करनाआपके आपके अपनों के बीच में भी आपका प्रभाव negative पड़ने लगेगा। आप सही करने जाएंगे तो वो आपके लिए विपरीत हो जाएगा तो थोड़ा सा इस समय आपको अपनी personality पर work करना पड़ेगा मतलब आप शांत रहें। सोच समझकर बोलें और बहुत ज्यादा aggression और गुस्से को अपने जीवन में स्थान न लेने दें। थोड़ा सा संयम से काम लेंगे और समझदारी से अपने मुद्दों को सुलझाएंगे। जल्दबाजी नहीं करेंगे और बहुत ज्यादा dominate नहीं होंगे तो आपके रिश्तों में किसी भी प्रकार के टकराव की स्थतिया उत्तपन नहीं होगी। जीवन में successful होते चले जाएंगे। कभी कभार कम बोल के और अगले व्यक्ति को हम ज्यादा बात समझा सकते हैं उसके लिए जरूरी नहीं है। हम गुस्से और aggression का इस्तमाल कर रहे हैं तो थोड़ा सा 14 जनवरी के बाद में  जो आपके स्वभाव में change हो सकता है उस पर आपको control करके चलना है। सिंह राशि जनवरी 2022 राशिफल in Hindi

अब बात करते है धन भाव की यानि 2nd घर की तो 2nd घर के भाव के स्वामी है बुध जो कि आपके रोग भाव में जाकर बैठें है और इस पूरे माह शनि के साथ युति करके रोग भाव  में ही बैठेंगे तो यह समय है थोड़ा सा आपके लिए  धन के fluctuation से भरा रहेगा कुटुम्ब में आपको थोड़ा सा संभलकर रहना पड़ेगा बोली  पर थोड़ा सा work करना पड़ेगा जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया कि सूर्य चूंकि बहुत तेज ग्रह है  अपने तेज से जलाता है थोड़ा सा अग्रेसिव ग्रह माना जाता है। थोड़ा सा गर्म मिजाज ग्रह माना जाता है तो आपके स्वभाव में वैसे ही qualities है आपको थोड़ा सा इन qualities को सकारात्मक में ले जाना है negative way   में नहीं ले जाना है कुटुंब में आप अपनी बात कहें पर शांति से आप अपनी बात कहे कोई  जरूरी नहीं है की किसी का मन दुःखा कर आप उसकी कमियां दिखा दें। यह सही नहीं है। कोई भी व्यक्ति इन चीजों को स्वीकार नहीं करता। अगर आप प्रेम से शांति से छोटे से बच्चे को भी अगर आप शांति से कोई बात करते तो वो हमारी बातों को सुनते हैं। यदि हम उन पर dominating होने की कोशिश करते हैं गुस्सा करते हैं उनको डाट कर कोई चीज़  समझाते है  तो बच्चे भी नहीं समझते हैं इसलिए थोड़ा सा कुटुम्ब के साथ अपने मतभेद हो सकते है अपनी बोली और वाणी पर ध्यान दीजिए तो आपकी सभी समस्याएं सुलझ जाएगी। पैतृक संपत्ति संबंधी कोई विवाद है तो वो इस समय गहरा सकता है इसलिए थोड़ा सा ऐसे विवादों में शांत रहने का प्रयास करें और ऐसे विवादों को तूल न दें। इस समय आपको work place  पर भी अधिकारियों की नाराजगी झेलनी पड़ेगी। आपका काम आपके efforts उन  को नहीं दिखेंगे पर आप में quality होनी चाहिए। आप धीरे धीरे उनको अपने काम के बारे में बता सके । आप कितनी मेहनत कर रहे हैं और मेहनत करेंगे तो आज नहीं कल result मिलेगा ही result तब अधिकारी हमसे अपेक्षा और अधिक बड़ा देते है और हम पर नाराज हो जाते हैं तो यह चीज आपको manage करके चलनी पड़ेगी।

अब बात करते है आपके पराक्रम भाव की तो देखिए पराक्रमेश शुक्र पंचम भाव में बैठा है। लग्नेश के साथ में राशि स्वामी के साथ में युति करके विराजमान है बहुत बढ़िया यह समय आपका रहने वाला है पराक्रम में वृद्धि होगी तेज वृद्धि होगी और हम आपको ये बात पहले भी बता चुके हैं कि आपका प्रभाव क्षेत्र लोगों के ऊपर बढ़ता है  और लोगों को आप एक idol  के रूप में दिखाई देते हैं। पर इसको किस दिशा में मोड़ना है आपको negative या positive मोड़ना है यह आप पर depend करता है और इस माह आप अपनी positivity की तरफ आगे बढ़ेंगे। आपके भाई बहनों का बहुत अच्छा सहयोग रहेगा। वर्क प्लेस पर भी स्थतिया आपके पक्ष में जाएगी कुछ बाधाएं जो आपके अधिकारियों से नाराजगी भी झेलनी पड़ रही थी या फिर कोई बाधा आपके मार्ग में थी उन बाधाओं से भी इस समय आपको मुक्ति मिलेगी। आपके मन चाही  इच्छाएं इस समय पूर्ण होंगी। hobby से related कामों में आपकी रूचि बढ़ेगी। आपका सामाजिक मान सम्मान बढ़ता हुआ दिखाई देगा वहीं अगर आप राजनीति से जुड़े हुए हैं तो राजनीति में भी आपकी पकड़ इस समय बढ़ सकती है यानि आप जनता के चहेते बनते हुए दिखाई देंगे। सिंह राशि जनवरी 2022 राशिफल in Hindi

अब बात करते हैं सुखेश की सुख स्थान के स्वामी है मंगल जो की सुख स्थान में  स्वग्रही होकर बैठे है साथ ही आपके property के हिसाब से time भी बहुत ही अच्छा रहने वाला है। केतु साथ में बैठा के मंगल की power को बढ़ा रहे है केतु मंगल के बराबर है इसलिए यह समय आपके भूमि के क्रय विक्रय में आ रही बाधाओं को दूर कर देगा। साथ ही आप property लेने का सपना पूरा करेगा। नए घर का सपना पूरा होगा आपकी इच्छाओं की पूर्ति हो जाएगी। luxurious life जीते हुए दिखाई देंगे financially आपको fluctuation का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस समय आपकी मां के साथ आपके संबंध और अधिक मधुर होते हुए दिखाई देंगे। वहीं विद्यार्थी वर्ग के लिए भी यह समय बहुत ही बढ़िया रहने वाला है। इस time period में आप जो भी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं कोई भी exam दे रहे हैं या फिर कोई project आपके हाथ में है या फिर आप अपने जीवन में कोई competitive exam की तैयारी कर रहे है । इन सभी चीजों में आपको बहुत अच्छे और positive results देखने को मिलेंगे क्योंकि आपके पंचमेश गुरु आपके सप्तम भाव में जाकर बैठा है और सप्तम भाव में गुरु के बहुत अच्छे परिणाम मिलने वाले है केन्द्र में गुरु का बैठना बहुत ही बढ़िया माना जाता है। संतान की तरफ से आ रही समस्याएं इस समय खत्म हो जाएगी। यदि जो दंपती संतान प्राप्ति की अभिलाषा रख रहे  है उसके प्रयास कर रहे है  उनके प्रयास सफल हो जाएंगे। इस समय आपको अपने संतान की तरफ से शुभ समाचार प्राप्त होते हुए दिखाई देंगे। साथ  यह समय आध्यात्मिकता से भी भरा रहेगा। भगवान के भक्ति, भाव, भजन, पूजन, कीर्तन में आपका मन बहुत अधिक लगेगा। मन में शांति का वातावरण उत्पन्न हो जाएगा जिससे आपका Confidence level भी बढ़ेगा और विद्यार्थी वर्ग के लिए संतान की तरफ से और आध्यात्मिकता की तरफ से यह समय आपके लिए best रहने वाला है। सिंह राशि जनवरी 2022 राशिफल in Hindi

रोग भाव  की बात करें तो रोग भाव के स्वामी शनि जो कि रोग भाव में स्वग्रही  होकर बैठ रहे है  शनि का स्वग्रही होकर बैठना आपके रोगों में कमी लाएगा। इस समय आपके कोई हड्डी से related problem आपके दूर हो सकती है। क़र्ज़ से आपको मुक्ति प्राप्त होती हुई दिखाई देगी। रुपए पैसे से संबंधित सारे कामकाज जो आपके अटके हुवे थे या आपका पैसा अटका हुआ था वो पैसा आपको वापस प्राप्त होता हुआ दिखाई देगा यानि इस समय आपके स्वास्थ में भी आप उत्तम परिणामों की प्राप्ति करेंगे। शत्रुपक्ष में आपका चाहकर भी कुछ नहीं बिगाड़ पायेगा आप अपने बुद्धिबल और  चातुर्य से उनको परास्त करेंगे और जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में विजय प्राप्त करने की तरफ आगे बढ़ते दिखाई देंगे।  Confidence level देखने लायक रहेगा वही आपके जीवनसाथी के साथ आपके संबंध भी मजबूत होंगे क्योकि शनि आपके सप्तमेश में ही  है। हालांकि गुरु सप्तम भाव में बैठकर स्थान हानि कर रहे है परंतु शनि सप्तमेश है और स्वगृही होकर सप्तम भाव में बैठे है तो कोई भी छोटी मोटी टकराव तो जीवनसाथी के साथ चलेंगी ही पर ये टकराव लम्बी नहीं खिचेगी आप जल्दी अपने रिश्तों को वापस सामान्य कर लेंगे और हम  ऐसा मानते है  कि जीवन में छोटी मोटी नोकझोक तो दांपत्य जीवन के प्रेम को और अधिक बढ़ाती है। एक दूसरे को और अधिक नजदीक लेकर आती है इसीलिए यह टकराव बड़ा रूप न ले बस इस बात का ध्यान रखें और जैसा कि हमने आपको बताया है  कि आपके राशि स्वामी 14 जनवरी के बाद में change हो रहे है तो उस समय थोड़ा सा गुस्सा आपके ऊपर अधिक रहेगा आप straight forward भी अधिक हो जाएंगे तो इस समय आपको अपने life partner के साथ तोल मोल के आगे बढ़ना है | life partner में ही नहीं बल्कि सभी रिश्तों में आपको सोच समझकर आगे बढ़ना है। व्यापारी वर्ग के लिए यह समय बहुत ही अच्छा रहने वाला है | व्यापार में उन्नति और प्रगति करते हुए दिखाई देगा। परंतु कोई भी decision सोच समझकर लें। किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह से लें ताकि आप गलत decision में फंसकर अपना नुकसान न करें। यह थोड़ा सा आपको ध्यान में रखकर फिर आगे बढ़ना है। अगर आप साझेदारी में काम करें तो साझेदार की भावनाओं को समझें। उनके साथ में tuning बनाकर चलें क्योंकि अच्छा business अगर साझेदारी में चल रहा है और उसके साथ साझीदार के साथ misunderstanding हो जाती है या आप दोनों अलग हो जाते हैं तो व्यापार पर उसका दुष्प्रभाव जरूर बनेगा इसलिए थोड़ा सा अपने साझीदार के साथ भी tuning बनाकर चलें। सिंह राशि जनवरी 2022 राशिफल in Hindi

अष्टम भाव के स्वामी अपने से 12वे  बैठें है  गुरु को अपने से 12वे जाकर बैठना आपके लिए अच्छा नहीं है। इस समय आपकी समस्या बढ़ सकती है। रोजमर्रा की छोटी छोटी बातों में छोटे छोटे कामों में आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है इसलिए थोड़ा सा इस समय अवेयर रहिये और जुलजुलाने की आवश्यकता नहीं है । हम  हड़बड़ी में कई बार सही कार्य को सही तरीके से करने के बजाय वो उल्टा कर देते हैं और वो उल्टा हमारे जीवन में नुकसान ले आता है और हम उस काम को पूरा भी नहीं कर पाते। तो शांत रहिए। छोटी छोटी चीजें हमारे जीवन में होती रहती हैं और ये कठिनाइयां हमें आगे बढ़ने का हौसला देती है। इसीलिए शांत रहकर अपने कार्य को पूर्ण करने का प्रयास करें। जानवरों से जरूर सावधान रहे क्योकि जानवरों से चोट लग सकती है। इस समय आपको सामान्य तरीके से अपना जीवन यापन करना है नौकरीपेशा लोगों के लिए समय बहुत ही उत्तम परिणामदायक  हो सकता है क्योंकि आपकी कुण्डली में मंगल योगकारक ग्रह  है और सुःख स्थान में  स्वग्रही होकर बैठा है  बाद में वे पंचम में जाएंगे। आपके भाग्य स्थान के स्वामी है तो भाग्येश का आपसे नवम जाकर बैठना वैसे भी बहुत अच्छा है  और उसके पहले केन्द्र में सुःख स्थान में  मंगल का बैठना और भी अच्छा है । वो भी स्वग्रही होकर आपका भाग्य आपका पूर्ण रूपेण साथ देगा इसीलिए इस समय सोच समझकर कोई भी निर्णय लें जल्दबाजी में निर्णय लेने की आवश्यकता नहीं है और अपने parents को अपने परिवार से सलाह लेकर सलाह मशविरा करके उसके बाद आगे बढें। इस समय धर्म कर्म के कार्य से जुड़ेंगे। मानव सेवा और जन कल्याण के कार्यों में आप संलग्न रहेंगे और इससे आपका सामाजिक मान सम्मान और अधिक बढ़ेगा वहीं जो युवा बेरोजगार हैं नौकरी की तलाश कर है  उनकी तलाश इस समय खत्म हो जाएगी  एक अच्छी नौकरी मिलती हुई आपको दिखाई देगी। इस समय आपके अधूरे पड़े हुए सारे कार्य द्रुत गति से पूर्ण होते चले जाएंगे।  यह जो  time period मंगल का आपके जीवन में आएगा वो बहुत ही बढ़िया पूरा महीना आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा। 16 जनवरी के बाद का समय और भी अधिक उत्तम रहने वाला है क्योंकि इस समय मंगल भाग्येश होकर अपने से नवम जाकर बैठेंगे जो कि आपके काम काज की रफ्तार को और अधिक बढ़ाएंगे। इस समय share market lottery या कोई भी risky investment  करना चाहते है तो बेजिझक करिये  आपका भाग्य आपका साथ देगा। सिंह राशि जनवरी 2022 राशिफल in Hindi

अब बात करते हैं हम कर्म भाव की कर्म भाव में पहले तो राहु बैठा है तो थोड़ा सा कामकाज को disturb कर सकते हैं आपको कठिनाइयां जरूर आ सकती है confusion  की स्थिति काम में बन सकती है परंतु राहु 10th house में  बहुत अच्छे result तब देता है जब कोई court cash आप पर चल रहा है, कोई मुकदमा चल रहा है, और उसका फैसला आना है तो वो फैसला निश्चित रूप से आपके पक्ष में जाएगा। आपको कभी भी उस फैसले में नकारात्मक परिणामों की प्राप्ति नहीं होगी। इस महीने अगर आपकी कोई hearing है तो hearing आपके पक्ष में जाएगी। यदि कोई फैसला आपके court से आना है तो वो भी आपके पक्ष में रहेगा और वैसे भी आपके कर्म भाव के स्वामी पंचम भाव में जाकर बैठे है तो इस समय hotel industry जो  कि hotel business  से जुड़े है । जिनके hotel है उन सभी के लिए time period  बहुत अच्छा  है Flower, Flowers Interior Decoration, Decorative Wall Pieces, कपड़ों का, imminent jewellery का, Fashion Shoes का अगर ये सब काम आप करते है तो इन सभी क्षेत्रों में आपको उत्तम परिणामों की प्राप्ति होगी। अगर आप अपना खुद का कोई business start करना चाहते हैं। इन सब में तो आप बेझिझक कर डालिए आपके मन में ऐसे विचार भी आ रहे होंगे और जब जिस ग्रह को हम powerful मानते हैं और वो ग्रह अच्छी स्थिति में बैठा होता तो व्यक्ति के जीवन में ऐसे विचार ऐसी स्थितियां उत्पन्न करते हैं और व्यक्ति उस तरफ अपने आप मुड़ता चला जाता है। तभी तो हमारे ज्योतिषशास्त्र में ग्रहों की घटनाओं पर बहुत विशेष ध्यान देते हैं और हर व्यक्ति के जीवन में ऐसा समय आता है तो आपके जीवन में भी ऐसा समय चल रहा है कि आप कुछ न कुछ ऐसा सोचते होंगे कि कोई tiffin service शुरू कर लो या फिर कोई और hotel का business शुरू करो। कपड़ों का business शुरू करू तो ये सब चीजें आपके साथ बहुत ही positive होने वाली हैं। वहीं आपके पिता का बहुत अच्छा साथ अब सानिध्य आपको प्राप्त होगा परंतु उनके स्वास्थ्य का आपको ध्यान रखना पड़ेगा उनका स्वास्थ्य थोड़ा सा डांवाडोल हो सकता है। सिंह राशि जनवरी 2022 राशिफल in Hindi

अब बात करते हैं लाभ भाव की लाभेश बुध है जो के आपके रोग भाव में बैठे है तो लाभ की तरफ से आपको fluctuation मिल सकता है परन्तु गुरु की पंचम दृष्टि भी लाभ भाव पर पड़ रही है जो कि बहुत अच्छी है जो कि लाभ के स्थतियो को बहुत अधिक fluctuation में नहीं लाएगी यानि आपकी life में financial condition  बहुत ज्यादा fluctuation  नहीं होगी। अब financially अपने आप को secure महसूस करेंगे। बस यही है कि कोई भी investment करने जा रहा तो पहले उस investment के बारे में बहुत ज्यादा सोच विचार कर आगे बढ़ें। ऐसा न हो कि एक गलत investment आपके लाभ की स्थतियो  को बराबर कर दे और आप बिल्कुल neutral पर आ जाएं। ऐसी स्थतिया उत्पन नहीं  होनी चाहिए इसलिए इस बात का आपको विशेष रूप से ध्यान रखना है। किसी बड़े industry के मालिक है तो इस समय आप अपने काम को बढ़ाने के लिए कुछ नई मशीनरी की खरीदारी कर सकते हैं। अपने लिए कोई नई जगह वापस लेकर वहां पर अपनी industry स्थापित कर सकते हैं। ऐसी कुछ situations भी आपके जीवन में इस माह  बन सकती हैं। साल का पहला माह आपके लिए बहुत ही अच्छा रहने वाला है कामकाज की दृष्टि से और आर्थिक दृष्टि से |

अब बात करते हैं खर्च भाव की खर्च भाव के हिसाब से यह माह आपके  चंचल रहेगा। छोटे छोटे खर्चे आपको झेलने पड़ेंगे परंतु महीने के 6 और 7 तारीख आपके लिए बहुत ही विशेष है क्योंकि इस समय खर्च  भाव के स्वामी चंद्रमा गुरु के साथ युति करके और आपके केन्द्र के अंदर गजकेसरी योग बनाएंगे और केन्द्र में गजकेसरी योग बन रहा है तो इस समय आपको आकस्मिक धन लाभ की परिस्थितयां देखने को मिल सकती है जो import export से related काम कर रहे। इन तारीखों में आपको कोई बड़ा order मिल सकता है। आप यह ध्यान रखियेगा और इस समय आपके पास में कोई भी opportunity आये तो उसको अपने हाथ से मत जाने दीजिएगा। सिंह राशि जनवरी 2022 राशिफल in Hindi

कुछ तारीखें आपके महीने के हिसाब से आपके लिए बहुत lucky साबित हो सकती हैं और इस दिन तारीखों में आपके कोई भी शुभ काम संपन्न हो सकते हैं। 2, 3, 6, 7, 10, 11, 12 और  20, 21 और 22 ये तारीखे आपके लिए बहुत ही अच्छी है।   आपके शुभ रंग इस माह  रहने वाला है यह color आपको use करने है चाहे  रुमाल के रूप में करे या वस्त्रों के रूप में हमेशा अपने पास में रखना है  पीला और नारंगी कलर ये आपके लिए  शुभ रहेगा। सिंह राशि जनवरी 2022 राशिफल in Hindi

 सिंह राशि जनवरी 2022 उपाय 

  1. सूर्य देव को अर्घ्य दें क्योंकि आपके राशि स्वामी इनको आपको मजबूत करना बेहद आवश्यक है।
  2. आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ जरूर करें। अर्ध्य देने के बाद आप ये पाठ करें। ज्यादा लंबा नहीं है पांच से 7 मिनट आपको लगेगा। परंतु अगर आप ये करते तो बहुत चमत्कारिक परिणाम आपको देखने को मिलेंगे।
  3. वहीं भगवान विष्णु को आप तुलसी की मंजूरियां जरूर चढ़ाएं। ये बहुत आपके लिए लाभदायक होगा। गुरु के बहुत अच्छे result आपको इस वजह से देखने को मिलेंगे और ये जो time आपके लिए रहेगा ये बहुत ही अच्छा रहेगा। गुरु आपके पंचमेश है तो पंचम भाव और अधिकउन्नत और प्रबल होगा। विद्यार्थी वर्ग के लिए बहुत ही बढ़िया उपाय है तो इसे जरूर अपनाना चाहिए।
  4. रविवार के दिन उपवास रखकर और सूर्य देव के बीज मंत्र का आपको जाप करना है। कम से कम आपको एक माला करना है अगर आपको प्रिय है और कर सकते हैं तो 11 माला करें। पर minimum आपको एक माला तो जरूर करनी है।
  5. रविवार के दिन लाल और केसरिया रंग जरूर धारण करें

ये उपाय आपके इस माह को और भी अधिक सफल बना सकते है और अगर कोई negative result मिल रहा है तो उसे positive कर सकते हैं। आपका ये नौ वर्ष बहुत ही अच्छा रहेगा। आप उन्नति करते चले जाएं। खुशियों से आपका जीवन भरा रहेगा । सुख सौभाग्य और समृद्धि का वास आपके जीवन में होगा |

 

[/vc_column_text][vc_video link=”https://youtu.be/YrgmJUxbKm0″ image_poster_switch=”no”][/vc_column][/vc_row]

 

Note: Daily, Weekly, Monthly, and Annual Horoscope is being provided by Pandit N.M.Shrimali Ji, almost free. To know daily, weekly, monthly and annual horoscopes and end your problems related to your life click on (Kundali Vishleshan) (Kundali Making) (Kundali Milan) or contact Pandit NM Srimali  WhatsApp No. 9929391753, E-Mail- [email protected]

Contact : +918955658362 | Email: [email protected] | Click below on Book Now
Subscribe on YouTube – Nidhi Shrimali

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *