[vc_row][vc_column][vc_column_text]
शुक्र का राशि परिवर्तन 18 जून 2022 in Hindi
मेष राशि – आपकी राशि के लिए शुक्र द्वितीय और सप्तम भाव के स्वामी हैं और द्वितीय भाव में स्वग्रही होकर विराजमान हो रहे हैं। बहुत ही बढ़िया ये पीरियड शुक्र का मेष राशि वालों को देखने को मिलेगा। कुटुम्ब में मान सम्मान बढ़ेगा। वाणी से आप सबको मोहित करते नजर आएंगे। आपके अटके हुए काम द्रुत गति से संपन्न हो जाएंगे। सुख सुविधा और संपत्ति आपको इस समय प्राप्त होगी। पैतृक संपत्ति संबंधी विवाद अगर चल रहा उसका फैसला है तो वो फैसला आपके पक्ष में जाता हुआ दिखाई देगा। रिश्तेदारों से आपकी ट्यूनिंग बढ़ेगी आपका सामाजिक मान सम्मान इस समय बढ़ता हुआ दिखाई देगा। मई इस समय आप अपने कुटुम्ब के साथ अपने परिवार के साथ कई प्रकार की यात्राएं संपन्न करते हुए दिखाई देंगे। मई शुक्र आपके सप्तम भाव के स्वामी भी है तो सप्तमेश शुक्र क्योंकि सप्तम भाव होता है। विवाह का और शुक्र को एक विवाह कारक ग्रह के रूप में भी जानते हैं तो शुक्र जब स्वगृही योग है तो जो अविवाहित युवक युवतियां है जो अपने लिए जीवनसाथी की तलाश कर रहे हैं, उनकी वो तलाश अब खत्म होती हुई दिखाई देगी। विवाह के बंधन में बंधने के अच्छे चांसेस बनते हुए दिखाई देंगे। लव रिलेशनशिप में अगर आप हैं और उसको विवाह में बदलना चाहते हैं तो ये समय आपके लिए बहुत ही अनुकूल रहने वाला है। व्यापारी वर्ग के लिए यह समय बहुत शानदार रहेगा। व्यापार में आप अच्छी उन्नति और प्रगति करते हुए दिखाई देंगे। खासकर जो बुटीक से संबंधित काम करते हैं जो प्लानर का काम करते हैं जो डैकोरेशन का काम करते हैं जो इमिटेशन जूलरी का काम करते हैं। ट्रैवल का काम करते हैं या फिर जो लोग होटल या रेस्तरां का काम करते हैं, उन सभी के लिए यह समय बहुत ही अच्छा और कल्याणकारी रहने वाला है। शुक्र के शानदार रिजल्ट आपको मिलेंगे। अगर आप बहुत लंबे टाइम से सोच रहे हैं कि शुक्र जैसा कोई काम जो कि मैंने भी आपको बताया उससे संबंधित आप बिजनेस स्टार्ट करें तो उसके लिए भी ये समय बहुत ही अनुकूल है। इसलिए इस समय का सदुपयोग आपको करना चाहिए और अपने नए बिजनेस की शुरुआत आपको जरूर कर देनी चाहिए। नौकरीपेशा लोगों के लिए भी यह समय उन्नति और प्रगति दायक रहेगा। कलाकारों के लिए यह समय कला के क्षेत्र में अच्छी उपलब्धि और प्रसिद्धि हासिल करने का रहेगा। नृत्य गायन डांसिंग कोरियोग्राफर यदि आप है तो निश्चित रूप से शुक्र के आपको बेहतरीन परिणाम प्राप्त होंगे और आपकी प्रसिद्धि में चार चांद लगेंगे। मेष राशि वालों को काले रंग की गाय की सेवा जरूर करनी चाहिए। शुक्र का राशि परिवर्तन 18 जून 2022 in Hindi
वृषभ राशि – आपकी राशिवालों के लिए शुक्र आपके राशि स्वामी और षष्टम भाव के स्वामी हैं। अपनी ही राशि में जाकर बैठना यानी वृषभ राशि में शुक्र या आपके लिए बहुत शानदार परिणाम लेकर आएंगे। इस समय आपका व्यक्तित्व बहुत आकर्षक रहेगा। शत्रु भी आप से मित्रता करने का प्रयास करेंगे। लोगों पर आपका प्रभाव क्षेत्र बढ़ेगा। इस समय आप लोगों को सुख सुविधा साधन संपन्न बनने की तरफ प्रेरित करते हुए दिखाई देंगे। इस समय कई लोग आपको आइडियल मानेंगे और आपको फॉलो करने का प्रयास करेंगे। आपका ड्रेसिंग सेंस आपके व्यक्तित्व को वो आपके व्यक्तित्व का अनुसरण करेंगे। इस समय से आपके रिलेशन बहुत अच्छे होंगे। पैतृक संपत्ति आपको इस समय प्राप्त होगी और आपके रिश्तों में आपकी बॉन्डिंग ही बेहतर होती हुई दिखाई देगी। वहीं शुक्र आपके सप्तमेश है और आपके लग्न के अन्दर स्वग्रही होकर विराजमान हो रहे हैं तो ये समय भी आपके लिए स्वास्थ संबंधी समस्याओं से मुक्ति प्राप्त करने का है। इस समय आपको कोई भी श्वास संबंधी समस्या हो हो रखी है तो उससे वो प्रोब्लम आपकी समाप्त हो जाएगी। लेडीज को विशेष रूप से पीरियड्स से संबंधित कोई प्रॉब्लम है या इंटर्नल पार्ट से संबंधित कोई प्रॉब्लम है। इचिंग से संबंधित दाद खाज, खुजली इचिंग से संबंधित अगर आपको कोई भी प्रॉब्लम है तो इस समय ये प्रॉब्लम आपकी समाप्त होती हुई या फिर इस रोग में आपको बहुत अच्छा रिलीफ मिलता हुआ दिखाई देगा। शत्रु पक्ष चाहकर भी आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा। आप अपने बुद्धिबल और चातुर्य से अपने शत्रुओं को परास्त करने में सफल होते हुए दिखाई देंगे। वृषभ राशि वालों को शहद, सौंफ और खांड आदि का दान करना बहुत लाभदायक साबित होगा।
मिथुन राशि – आपकी राशि वालों के लिए शुक्र द्वादस और पंचम भाव के स्वामी और द्वादश भाव में स्वगृही होकर बैठा है। शुक्र अपवाद स्वरूप द्वादश भाव में वैसे भी बहुत अच्छे रिजल्ट देता है और इस समय इस महीने तो शुक्र स्वग्रही होकर आपके द्वादश भाव में बैठा है तो उसमें शुक्र का बैठना अपने खर्चों में कमी लाएगा। खर्च करेंगे तो अपनी लग्जरी पर अपने सौन्दर्य पर आप खर्च करते हुए दिखाई देंगे। वहीं इस समय शुक्र आपको विदेश जाने की इच्छा पूरी कर सकता है। विदेश यात्राएं करवा सकता है तो शुक्र के रिजल्ट बहुत ही बेहतरीन रहेंगे। इस समय आपके साथ के काम करने वाले कर्मचारी आपके प्रस्ताव आपको फॉलो करने का प्रयास करेंगे। आपको एक अच्छी मॉडलिंग उनकी रहेगी और आप जैसा कहेंगे। वो आपकी बातों को मानेंगे और आपको आपको फॉलो करने का प्रयास करेंगे। मई शुक्र आपके पंचम भाव के स्वामी है और पंचमेश शुक्र का द्वादस स्वग्रही होकर बैठना विद्यार्थी वर्ग के लिए बहुत बढ़िया रहने वाला है। इस समय अगर आप करियर के सिलसिले में बाहर जाकर हायर एजुकेशन लेना चाहते हैं या फिर आप कोई नौकरी की तलाश एब्रॉड में कर रहे हैं तो आपकी वो तलाश इस समय खुद खत्म हो जाएगी और आपको अच्छी नौकरी मिलती हुई दिखाई देगी। हायर एजुकेशन में भी आपको कोई बाहर के अच्छे कॉलेज में दाखिला मिलता हुआ दिखाई देगा। छात्रों के लिए यह समय मनोनुकूल परिणामों का रहेगा। खासकर जो आर्ट्स के छात्र हैं उनके लिए समय बहुत शानदार रहने वाला है। आपको अपने मनमुताबिक परिणामों की प्राप्ति होगी। वही जो कलाकार है जो कला के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। किसी न किसी कला से परिपूर्ण है चाहे वो पेंटिंग हो। कुकिंग हो, डांसिंग हो, सिंगिंग हो या फिर कोरियोग्राफर हो या कोई वाद्य यंत्र आप रहो। ऐसी किसी भी कला में अगर आपको महारत हासिल है तो आप अपनी कला से अच्छी प्रसिद्धि इस समय प्राप्त करेंगे। सोशल मीडिया पर आप अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए अपनी एक अलग पहचान बनाते हुए दिखाई देंगे तो यह समय आपके कला के क्षेत्र में भी आपको बहुत अच्छा सपोर्ट करता हुआ दिखाई देगा। जो लोग पार्लर से संबंधित काम करते हैं। सौंदर्य प्रसाधनों का कोई काम करते हैं तो उसमें भी आपको अच्छी सफलता इस माह प्राप्त होती हुई दिखाई देगी। यदि आप अपना खुद का कोई ब्रैंड निकालना चाहते हैं। कॉस्मेटिक आइटम का तो यह समय आपके लिए बहुत ही अनुकूल रहने वाला है। अब मिथुन राशि वालों को जीवन संगिनी का सम्मान करना चाहिए। ये इनके लिए बहुत उचित रहेगा।
कर्क राशि – आपकी राशि के लिए शुक्र एकादश और चतुर्थ भाव के स्वामी हैं और एकादश भाव में स्वगृही होकर बैठे हैं तो उसमें शुक्र का स्वग्रही होकर बैठना आपके लाभ की स्थितियों में उत्तरोत्तर वृद्धि करेगा। अगर आप व्यापारी ने अपना शुक्र रिलेटेड अगर आप कोई भी काम करते हैं तो आपके बिजनस की नई ब्रांच आप इस समय खोलते हुए दिखाई देंगे। सामाजिक मान सम्मान में बढ़ोतरी होगी। परिवार के साथ सामाजिक समारोह का हिस्सा बनेंगे। आपकी सुंदरता के आपके व्यक्तित्व के चर्चे चारों तरफ होते हुए दिखाई देंगे। इस समय आर्थिक स्थिति और भी अधिक मजबूत होगी। आपका लेवल और सर्कल बढ़ेगा। कुछ सेलिब्रिटीज आपके सर्कल से जुड़ते हुए दिखाई देंगे। आपकी ब्रैंडिंग करने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहेगा। वे खुद आगे आकर आपकी ब्रैंडिंग करते हुए दिखाई देगी। आपके सुख सुविधा में वृद्धि होगी। आपके संसाधनों में वृद्धि होगी। मां के साथ आपके संबंध और अधिक सुदृढ़ होते हुए दिखाई देंगे। अगर आपकी कोई बेटी विवाह योग्य हो तो उसके विवाह के संबंध आपको अच्छे प्राप्त होंगे और उसमें से आप उनके लिए एक अच्छा लाइफ पार्टनर जरूर चूज कर लेंगे। यह समय आपके सुखों में वृद्धि करेगा। अगर आप नए घर का सपना बहुत लंबे टाइम से देख रहे हैं तो आपका वो सपना इस समय पूर्ण हो सकता है। नए वाहन की खरीदारी आप इस समय कर सकते हैं या फिर प्रॉपर्टी से संबंधित लेन देन के कोई भी अटके हुए। मामले आपके अब द्रुत गति से संपन्न होते हुए दिखाई देंगे। आपको क्या करना चाहिए? लक्ष्मी माता को खीर का भोग लगाने से शुक्र आपके और अधिक आप को पॉजिटिव रिजल्ट देते हुए दिखाई देंगे।
सिंह राशि – आपके लिए शुक्र दशम और तृतीय भाव के स्वामी है | दशम भाव में स्वगृही होकर विराजमान हो रहे हैं। यह समय आपके लिए बहुत ही बढ़िया काम में अच्छी उन्नति प्रगति अगर आप कोई ऐसे जॉब से जुड़े हुए हैं जो कि शुक्र से रिलेटेड काम चाहे कोई ट्रैवलिंग कंपनी में जॉब कर रहे हैं या फिर आप कोई होटल में जॉब कर रहे हैं या फिर आप कोई पार्लर में जॉब करें। किसी बुटीक में अगर आप जॉब कर रहे हैं, किसी बड़े ब्रैंड के साथ आप जुड़े हैं। कोई इंटीरियर की कंपनी के साथ आपका टायअप आप उसमें जॉब करते हैं या फिर फैशन डिजाइनिंग में अगर आप जॉब करते हैं तो निश्चित रूप से यह समय आपकी प्रसिद्धि बढ़ाएगा। आपके प्रमोशन के चांसेज बनेंगे और आपके बॉस आपके कार्यों से प्रसन्नचित्त नजर आएंगे। अगर आप अपना खुद का कोई काम इस्टैब्लिश करना चाहते हैं तो उसके लिए भी ये समय बहुत ही उचित और अनुकूल रहने वाला है। आपके पराक्रम में वृद्धि होगी। भाई बहनों का साथ और सहयोग मिलेगा। परिवार के साथ आपको कहीं छुट्टियां मनाने के लिए बाहर जा सकते हैं। घूमने का प्रोग्राम बन सकता है पिता का साथ और समर्पण आपको भरपूर इस समय देखने को मिलेगा। मान सम्मान में वृद्धि होगी और जो मनोकामना आपने अपने मन में मांगी है जो इच्छाएं आप बहुत लंबे टाइम से पूर्ण करना चाह रहे थे। वो इच्छाएं अब आपकी पूर्ण होती हुई दिखाई देगी तो सिंह राशि वालों के लिए भी शुक्र का जो राशि परिवर्तन है वह बहुत शानदार रिजल्ट लेकर आएगा। आपको क्या करना चाहिए। गाय माता की सेवा आप जरूर करें और अपनी खुद की मां की सेवा करनी चाहिए। इससे आपके शुक्र और अधिक मजबूत होंगे शुक्र का राशि परिवर्तन 18 जून 2022 in Hindi
कन्या राशि – आपकी राशि के लिए शुक्र द्वितीय और नवम भाव के स्वामी है और भाग्य स्थान में स्वगृही होकर बैठा है। बहुत शानदार ये समय शुक्र आपके लिए रहने वाला भाग्य आपका साथ देगा। अगर आप कोई भी ऐसा काम रिस्की काम जैसे लॉटरी हुआ जुआ हुआ सट्टा हुआ या फिर आपके शौक आपको कोई किसी चीज का शौक है और उस शौक के तौर पर आप कोई काम कर रहे हैं तो निश्चित रूप से आपको उस काम में अच्छा धन लाभ मिलने की संभावना बनी हुई है। अटके हुए सभी काम निर्विघ्न संपन्न हो जाएंगे। इस समय आपकी प्राकृतिक स्थानों की यात्रा आप संपन्न करते हुए दिखाई देंगे। फैमिली के साथ फ्रेंड्स के साथ आपके गेट टुगेदर चलेंगे। फ्रेंड का सपोर्ट आपको पूरा मिलेगा। दान पुण्य और मानव सेवा जैसे कार्यों में आप संलग्न रहेंगे। कुछ आप कपड़ों का दान इस समय कर सकते हैं या फिर आप कॉस्मेटिक आइटम का किसी को आप दान कर सकते हैं। सुहागिनों को सुहाग का सामान आप दान कर सकते हैं। अपने सौभाग्य में वृद्धि करने के लिए आप किसी सुहागिन स्त्री को साड़ी दे सकते हैं तो इस तरह आप दान इस माह संपन्न करते हुए दिखाई देंगे। माता पिता का आपके इन कार्यों में पूरा सहयोग इस समय देखने को मिलेगा। कुटुम्ब में मान सम्मान बढ़ेगा। वाणी से आप सबको मोहित करते नजर आएंगे। आपके काम द्रुत गति से संपन्न हो जाएंगे। इस समय शत्रु भी आपसे मित्रता करने का प्रयास करेंगे। इस समय आपके रिश्तेदारों से अगर आपकी ट्यूनिंग नहीं चल रही थी। अच्छी तो वो ट्यूनिंग अब अच्छी बनती हुई दिखाई देगी और अच्छी मॉर्निंग में आपके रिस्तेदारों के साथ मैं आप बनते हुए दिखाई देंगे। वही घर की महिलाओं के लिए इसमें आप कुछ क्यूब्स या जूलरी खरीद सकते हैं। अपने पति या पत्नी को नंगे पांव न रहने दें। इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखें और उनको आप पैरों के जूते चप्पल गिफ्ट कर सकते हैं। शुक्र का राशि परिवर्तन 18 जून 2022 in Hindi
तुला राशि – आपकी राशि के और अष्टम भाव के स्वामी है | अष्टम भाव में स्वग्रही होकर बैठा है। ये समय आपको यात्राएं बहुत करवाएगा। रमणीक स्थलों की प्रकृति किसानों की आप इस समय यात्राएं बहुत करेंगे परंतु वो यात्राएं आपके लिए सुखद और मंगलमय रहेगी। यात्राओं का उद्देश्य आपके लिए बहुत सकारात्मक रहेगा। कुटुम्ब में मान सम्मान बढ़ेगा। डेली रूटीन की लाइफ जो डिस्टर्ब है वो पटरी पर आ जाएगी। इस समय आप अपनी। लिए जीने का प्रयास करेंगे। ससुराल वालों से आपके संबंध और अधिक सुदृढ़ होंगे। कलाकारों के लिए समय बहुत अच्छा और अपनी कला के क्षेत्र में अच्छी उपलब्धियां हासिल करने का रहेगा। लग्नेश लग्नेश अष्टम पर स्वगृही होकर बैठा है। इसलिए इस समय आपको थोड़ा सा अपने आलस्य को त्यागकर कर्मशील बनना होगा। थोड़ी सी आलसी प्रवृति जरूर आपकी हो सकती है, परंतु अगर आप अपने कार्यों के पीछे पड़ गए। यानी आपने ठान लिया कि कार्य पूरा करना ही है तो उस कार्य को पूरा करके ही दम लेंगे। इसलिए आलस्य को त्यागें किसी और पर जरूरत से ज्यादा भरोसा न करें और अपने कार्यों को खुद खड़े रहकर पूर्ण करें। काली या लाल गाय की सेवा आपको जरूर करनी चाहिए और उन्हें पालना आपके लिए बहुत शुभ रहेगा।
वृश्चिक राशि – आपकी राशि के लिए शुक्र द्वादश और सप्तम भाव के स्वामी हैं और सप्तम भाव में स्वग्रही होकर बैठना ठीक नहीं है | जो नवविवाहित दंपति हैं उनको ज्यादा एक दूसरे के साथ में सोच समझकर चलना पड़ेगा। ऐसी कोई भी बात न करें जिससे आपके पार्टनर का मन उदास हो जाए या वो मन से आहत हो जाए। इसलिए अपनी बोली पर थोड़ा सा कंट्रोल करते हुए आपको अपने जीवन में आगे बढ़ना चाहिए। इस समय शुक्र के बेहतरीन परिणाम आपको प्राप्त होंगे। मई अगर आप अविवाहित हैं तो विवाह के बंधन में बंधने के लिए आपको अपना मनचाहा लाइफ पार्टनर मिल ही जाएगा। इस समय विदेशों से आपको चला प्राप्त हो सकता है। विदेशी कंपनियों से आपका टायअप हो सकता है। अगर कोई शुक्र से संबंधित व्यापार कर रहा है तो इस समय अपने व्यापार को विदेशों में फैलाने का शुभ अवसर आपको मिल रहा है। इस समय का सदुपयोग करें किसी बड़ी कंपनी के साथ आपका टायअप या फिर कोलेबरेशन हो सकता है या फिर उसकी फ्रेंचाइजी आप इस समय ले सकते हैं, जिसका सपना आप बहुत लंबे टाइम से देख रहे हैं। परंतु इस समय आपको थोड़ा सा अपने खर्चों पर भी अंकुश लगाना चाहिए। अपने सौन्दर्य पर अपने कपड़ों पर अपने जूलरी पर थोड़ा सा खर्च करते समय बजट देखकर चलें ओर बजट गए तो आर्थिक स्थिति डांवाडोल हो सकती है। ताम्बे का सिक्का या नीले फूल को लगातार 10 दिन तक नाले में फेंकना शुभ रहेगा। शुक्र का राशि परिवर्तन 18 जून 2022 in Hindi
धनु राशि – आपकी राशि के लिए शुक्र एकादश और सप्तम भाव के स्वामी है और तीसरा भाव में स्वग्रही होकर बैठा है। इस समय आपको शुक्र से रिलेटेड बीमारियों में बहुत ज्यादा सावधान रहना है। ऐसे कार्यों को न करें। थोड़ा सा अपनी पर्सनल हाइजीन का ध्यान रखें। आपके शत्रु आपको बढ़ सकते हैं, आपको पथभ्रष्ट कर सकते हैं। आप में कोई बुरी आदत डाल सकते है। ऐसे शत्रुओं से सावधान रहें और ऐसे मित्रों से भी बचकर चलना है जो कि आपको पथभ्रष्ट करने का प्रयास करें। ननिहाल से आपके संबंध बहुत ही अधिक अच्छे और सुदृढ़ रहेंगे। वहीं लाभ की स्थिति थोड़ी सी फ्लक्चुएशन से भरी रहेगी। खर्चों की स्थितियां अधिक रहने वाली है, जिसकी वजह से आपको किसी से उधार लेना पड़ सकता है। इसलिए इस समय अपने खर्चों पर थोड़ा सा नियंत्रण करके ही चलना आपके लिए ज्यादा फायदेमंद रहेगा। इसमें आपका सर्कल और लेवल बढ़ेगा और आप अपने काम को बढ़ाने की योजनाएं बनाते हुए दिखाई देंगे। आपको क्या करना चाहिए? भवन निर्माण के समय शहद और चांदी नीव में गाड़ना आपके लिए बहुत शुभ रहेगा।
मकर राशि – आपकी राशि के लिए शुक्र दशम और पंचम भाव के स्वामी है और पंचम भाव में स्वगृही हो रहे है । इस समय आपको बहुत शानदार रिजल्ट शुक्र के मिलने वाला शुक्र आपकी कुण्डली में योगकारक ग्रह है जो युवक युवतियां अपना खुद का कुछ काम शुरू करना चाहते हैं। वे शुक्र से रिलेटेड काम कर सकते हैं। अगर आपको कपड़ों में इंटरेस्ट है तो आप पार्टी का काम करें। आप डिजाइनिंग का कोर्स किए हैं तो इसमें आप अपनी क्लॉथ अपनी शॉप या फिर बुटीक लगा सकते हैं। इस समय आपको कॉस्मेटिक से संबंधित काम कर सकते हैं। आप प्रोफेशन से रिलेटेड काम कर सकते हैं। इंटीरियर डेकोरेशन या डेकोरेटिव आइटम से संबंधित काम कर सकते हैं। ट्रैवल बिजनेस से जुड़ सकते हैं। पार्लर का अगर आप काम कर सकते हैं और साथ ही आप परफ्यूम और प्लांट्स का भी काम कर सकते तो ये सभी कार्य शुक्र के अधिकार क्षेत्र में हैं। अब इस कार्यों से जुड़े लोगों को भी बहुत फायदा होगा और इस कार्य को अगर आप शुरू करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको फाइनेंसर मिल सकते हैं जो भी आपके मार्ग में होती है। अब दूर हो जाएगी। आप दृढ़निश्चय के साथ में कॉन्फिडेंट होते हुए अपने कर्मक्षेत्र में आगे बढ़ें। सफलता आपके निश्चित रूप से कदम चूमेगी। इस समय आर्ट्स के छात्रों को बहुत अच्छे फल और अच्छे रिजल्ट प्राप्त होते हुए दिखाई देंगे। कलाकारों के समय मान सम्मान और प्रसिद्धि से भरा रहेगा। कला के क्षेत्र में आप अच्छी उपलब्धि हासिल करते हुए दिखाई देंगे। संतान की तरफ से भी आपको शुभ समाचार प्राप्त होंगे। संतान कला के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करके आपको और। महसूस करवाएगी। आपको क्या करना चाहिए। घर के पश्चिम दीवार की तरफ मिट्टी की दीवार आपको जरुर बनानी चाहिए। ये आपके लिए बहुत शुभ रहेगी शुक्र का राशि परिवर्तन 18 जून 2022 in Hindi
कुम्भ राशि – आपकी राशि के लिए शुक्र नवम और चतुर्थ भाव के स्वामी है और चतुर्थ भाव में स्वग्रही होकर विराजमान हो रहे है। आपकी राशि के लिए भी शुक्र योग कारक ग्रह शुक्र आपके सुखों में आपकी लग्जरी में वृद्धि करेंगे। अगर आप मांग चेंज करना चाहते बहुत लंबे टाइम से तो आप कमांड चेंज हो जाएगा। अगर आप नए घर का सपना देखा है तो लग्जीरियस घर का सपना आपका पूरा होता हुआ दिखाई देगा। इस समय आपकी आर्थिक स्थिति और अधिक सुदृढ़ होगी और आपको नए घर की खरीददारी या घर के इंटीरियर को बदलना पसंद करेंगे या फिर घर में कुछ रिनोवेशन कराने की प्लानिंग करते हुए या लंबे टाइम से प्लानिंग करके बैठे हैं तो अब आप इस प्लानिंग को मूर्त रूप देते हुए दिखाई देंगे। साथ ही आकस्मिक धनलाभ की परिस्थितियां भी आपको देखने को मिलेगी। इसमें आप के रुके सभी कार्य निर्विघ्न संपन्न हो जाएंगे। लॉटरी शेयर मार्केट जुआ सट्टा ऐसे कार्यों में आपको आकस्मिक धनलाभ की संभावनाएं देखने को मिल सकती है। इसमें आप जंगल के कार्यों से भी जुड़ेंगे। वहीं अगर आप किसी सुहागिन स्त्री को सिंगार का सामान देते हैं तो आपके सुख सौभाग्य में वृद्धि होगी। इस समय आप कोई भी ऐसा कार्य नहीं करें जो आपके परिवार को दुखी कर दे। इसीलिए परिवार की सहमति से ही आपको अपने कार्यों में आगे बढ़ना चाहिए। मूंग की दाल का दान करना और सफेद गाय को हरा चारा खिलाना आपके लिए शुभ रहेगा। शुक्र का राशि परिवर्तन 18 जून 2022 in Hindi
मीन राशि – आपकी राशि के लिए शुक्र तृतीय और अष्टम भाव के स्वामी है | तृतीय भाव में स्वगृही होकर बैठा है। इस समय मान सम्मान प्रसिद्धि में वृद्धि जो रिश्ते आपसे दूर चले गए थे, वो रिश्ते पुनः अपने करीब आ जाएंगे। भाई बहनों के साथ अगर ट्यूनिंग बिगड़ी हुई थी तो अब वो सुधरती हुई दिखाई देगी। आपकी इच्छा पूर्ण होगी जिससे आपका कॉन्फिडेंस लेवल बढ़ेगा। रचनात्मक कार्यों में आपकी रुचि और अधिक जागृत होगी और इन रचनात्मक कार्यों से आप अपनी प्रसिद्धि को और अधिक बढ़ाते हुए दिखाई देंगे। सामाजिक मान सम्मान यश कीर्ति में आपकी वृद्धि होगी और समाज में आपको सम्मानित भी किया जा सकता है। इस समय आपके रूटीन के जो कार्य है वो द्रुत गति से संपन्न होंगे। वहीं यात्रा सुखद और मंगलमय रहेगी। जिस उद्देश्य से आप यात्रा करेंगे वो उद्देश्य आपका निश्चित रूप से निर्विघ्न संपन्न होता हुआ दिखाई देगा। आपको क्या करना चाहिए? सूर्यास्त के समय नीले रंग के फूल को जमीन में दबा देना आपके लिए बहुत ही शुभ रहेगा | शुक्र का राशि परिवर्तन 18 जून 2022 in Hindi
[/vc_column_text][vc_video link=”https://www.youtube.com/watch?v=paC8M1BLLJ4″ image_poster_switch=”no”][/vc_column][/vc_row]
Note: Daily, Weekly, Monthly, and Annual Horoscope is being provided by Pandit N.M.Shrimali Ji, almost free. To know daily, weekly, monthly and annual horoscopes and end your problems related to your life click on (Kundali Vishleshan) (Kundali Making) (Kundali Milan) or contact Pandit NM Srimali WhatsApp No. 9929391753, E-Mail- [email protected]