Astro Gyaan, Astro Gyaan|Astrology Tips|Featured, Astro Gyaan|Astrology Tips|Featured|Jeevan Mantra, Astro Gyaan|Astrology Tips|Featured|Numerology, Astro Gyaan|Astrology Tips|Featured|parad, Astro Gyaan|Astrology Tips|Featured|VIDEOS, Astro Gyaan|Featured, Astro Gyaan|Featured|Jeevan Mantra, Astro Gyaan|Featured|Numerology

शुक्र का राशि परिवर्तन 15 फरवरी 2023 in Hindi | Shukra Rashi Parivartan 15 February | कुम्भ से मीन में प्रवेश

शुक्र का राशि परिवर्तन 15 फरवरी 2023 in Hindi

मेष राशि – आपकी राशि के लिए शुक्र द्वितीय और सप्तम भाव के स्वामी हैं और द्वादश स्थान में जाकर विराजमान हो रहे उच्च के हो रहे हैं। आपके धन और व्यापार के भाव के स्वामी शुक्र के उच्च के होते हो रहे हैं और उसमें वैसे भी शुक्र के रिजल्ट बहुत अच्छे मिलते हैं। इसीलिए रोजमर्रा के लाभ में मेष राशि वालों को उत्तरोत्तर उन्नति देखने को मिलेगी। यानी लाभ लाभ का ग्राफ बढ़ता ही चला जाएगा। वहीं व्यापारी वर्ग के लिए भी ये समय शानदार परिस्थितियां उत्पन्न करेगा। कुटुंब में मान सम्मान बढ़ेगा। इस समय सामाजिक कार्यक्रमों में आपकी भागीदारी बढ़ेगी। घर में भी मांगलिक कार्यक्रमों की रूपरेखा रखी जाएगी। यदि आप विवाह योग्य हैं या फिर आपके छोटे भाई बहन विवाह योग्य हैं। आपके संतान विवाह योग्य है तो उससे संबंधित समाचारों की प्राप्ति होगी। मई व्यापार के साथ साथ दाम्पत्य जीवन में मधुरता के भाव उत्पन्न होंगे। अगर लव रिलेशनशिप में हैं तो इस समय परिवार की सहमति आपके प्रेम को मिल जाएगी। यात्रा सुखद और मंगलमय रहेगी। कोई खोई हुई वस्तु आपको पुनः प्राप्त हो जाएगी। कलाकारों के लिए मान सम्मान वाला समय रहेगा। विदेशों में जाकर अपनी शोध करेंगे और वहां पर प्रसिद्धि हासिल करेंगे। रमणीय स्थलों की यात्राएं परिवार के साथ होती हुई दिखाई देगी तो मेष राशि वालों के लिए ये समय शानदार स्थितियां उत्पन्न करेगा। खर्चे तो होंगे पर खर्चों के साथ साथ आप उतनी कमाई भी कर पाएंगे और जब हम लाभ कमाते हैं तो हमारे खर्चों को बैलेंस कर सकते हैं शुक्र का राशि परिवर्तन 15 फरवरी 2023 in Hindi

वृषभ राशि – आपकी राशि के लिए शुक्र आपकी राशि स्वामी है और रोग भाव के स्वामी हैं और शुक्र जाकर बैठे है आपके लाभ भाव में गुरु के साथ हैं वैसे भी बहुत अच्छी युति होनी है और चूंकि राशि स्वामी अपने से 11वें जाकर बैठे तो बहुत शानदार परिणाम आपको दिखाएंगे। उत्तरोत्तर लाभ की स्थिति आपको देखने को मिलेगी। सामाजिक मान सम्मान में बढ़ोतरी होगी। इस समय थोडा सा आलस्य भी रहेगा। मन में काम करने की प्रवृति कम रहेगी। पर यदि आपने मेहनत करी अपने आलस को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया तो निश्चित रूप से अविस्मरणीय लाभदायक परिणाम प्राप्त करेंगे। इसमें आपके रिश्तों में भी आपकी बॉन्डिंग देखने लायक रहेगी। श्वास संबंधी समस्याओं से मुक्ति मिल जाएगी। हालांकि जो लेडीस श्वास संबंधी समस्याओं से गुजर रही है या पीरियड की प्रॉब्लम पीसीओडी की प्रॉब्लम से गुजर रही है। उनको विशेष रूप से ध्यान रखना है और कोई भी जल्दबाजी नहीं करनी है। लापरवाही भी नहीं करनी है।

मिथुन राशि – आपकी राशि के लिए शुक्र द्वादश और पंचम भाव के स्वामी हैं और कर्म भाव में उच्च के हो रहे हैं। अब ये समय ये विदेशों से बहुत अच्छा लाभ दिलवा सकता है। बस आपको अपनी स्किल को डेवलप करना कि आप उसको कैसे यूज करके विदेशों से फायदा ले सकते हैं। इसमें विदेशी कंपनियों के साथ टाईअप रहेगा। इसमें खर्चे तो बढ़ेंगे परंतु उसके साथ साथ कमाई भी बढ़ेगी। इनकम के सोर्स भी बढ़ते हुए दिखाई देंगे। करियर में अगर आप कोई फैशन डिजाइनिंग कर रहे हैं या इंटीरियर डेकोरेशन करने हैं या फिर प्यार, परफ्यूम, होटल, मैनेजमेंट, रेस्ट्रों फूड से संबंधित कुछ काम करना। कुछ ऐसा आप काम करना चाहते हैं जो कि शुक्र से रिलेटेड हो तो निश्चित रूप से आप नई ऊचाइयां छुएंगे। कलाकारों के लिए तो यह समय मान सम्मान और प्रसिद्धि से भरा रहेगा ही साथ ही कला के कला वर्ग के छात्रों के लिए भी यह समय बहुत ही अच्छा रहेगा। आप अपने लक्ष्य को हासिल करने में सफलता जरुर हासिल करेंगे। कर्म सुक्रोज के हैं तो नौकरीपेशा लोगों को भी अधिकारियों का सहयोग मिलेगा। सहकर्मी आपकी तरफ आकर्षित रहेंगे। विपरीत लिंगी के प्रति आपका आकर्षण रहेगा और इसमें टीमवर्क की तरह समझने काम करेंगे जिससे सफलता को दुगना कर पाएंगे। शुक्र का राशि परिवर्तन 15 फरवरी 2023 in Hindi

कर्क राशि – आपकी राशि के लिए शुक्र, ग्यारवें और चतुर्थ भाव के स्वामी हैं। और भाग्य स्थान में जाकर बैठा है। अब ये जो समय है ये आपकी लग्जरी में ही करेगा। भाग्य आपका साथ देगा। अचानक से धनलाभ आप प्राप्त करेंगे। चाहे वो लॉटरी शेयर मार्केट, जुआ सट्टा जो भी हो उसमें आप बहुत अच्छा लाभ पाएंगे। नए घर की खरीदारी कर सकते हैं, घर स्विच कर सकते हैं। नई नई प्रॉपर्टी बना सकते हैं। घर में लग्जीरियस आइटम ला सकते हैं। घर का रिनोवेशन करा सकते हैं। नई गाड़ी खरीद सकते हैं। यानी इस समय आपके सपनों को पंख मिल जाएंगे और आप अपने सभी सपनों को पूर्ण करने में सक्षम होते हुए दिखाई देंगे। अधूरे पड़े हुए कार्यों की लिस्ट छोटी हो जाएगी। फटाफट काम पूरा होते हुए दिखाई देंगे। परंतु इस समय आपको आलस सत्या कर अपने कर्म को करना है। तभी आपको सफलता मिलेगी। अच्छा समय हाथ से निकल जाएगा। इसलिए थोड़ा सा मेहनत और मशक्कत आपको थोड़ी अपने वर्क प्लेस पर ज्यादा लगाना है। जो युवक नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उनकी तलाश खत्म हो जाएगी।

सिंह राशि – आपकी राशि में सूर्य, दशम और तृतीय यानि कर्म और पराक्रम भाव के स्वामी हैं और शुक्र जाकर बैठे हैं आपके अष्टम भाव में अष्टम भाव में शुक्र उच्च के हैं तो यात्रायें बहुत कराएंगे परन्तु कर्म प्रधान यात्राओं में सफलता जरूर मिलेगी। बिजनेस के सिलसिले में नौकरी के सिलसिले में आपको कोई इम्पोर्टेन्ट मीटिंग से बाहर जाना पड़ सकता है परन्तु वो जो आप कार्य हाथ में लेंगे उसे पूरा करके ही दम लेंगे। ऐसा भी होगा। पराक्रम में वृद्धि भाई बहनों का साथ और सहयोग और पिता से बहुत अच्छा सपोर्ट आपको इस समय देखने को मिलेगा। अधिकारी भी आपसे प्रसन्नचित नजर आयेंगे। इसीलिए आपको बहुत बड़ी अपॉर्च्युनिटी इस समय अधिकारियों से मिल सकती है। शुक्र का राशि परिवर्तन 15 फरवरी 2023 in Hindi

कन्या राशि – आपकी राशि के लिए शुक्र, नवम और द्वितीय भाव के स्वामी हैं और सप्तम भाव में जाकर विराजमान हो रहे हैं। उच्च के हो रहे हैं और यहाँ पर कन्या राशि वालो के लिए शुक्र मालव्य नामक महापुरुष योग भी बना रहा है। शानदार योग बन रहा है। इस समय दाम्पत्य जीवन में आयी सभी समस्याएँ खत्म हो जाएगी। व्यापार अगर आप अपना खुद का कोई रेस्ट्रो होटेल खोलना चाहते हैं, आप ट्रेवल बिज़नस खोलना चाहते हैं। फिल्म उद्योग से जुड़े हैं, कलाकार हैं तो डेफिनेटली आपका बिज़नस चल निकलेगा। इसमें कोई दो राय नहीं है। भाग्य साथ देगा और भाग्य के दम पर आप कुछ रिस्की कामों में भी निवेश करेंगे और वो निवेश आपके लिए सकारात्मक साबित होंगे। रोज रोज मर्रा का जो डेली रूटीन का लाभ है वो लाभ आपको पूर्ण रूपेण मिलता हुआ दिखाई देगा। कुटुम्ब में मान सम्मान बढ़ेगा। परिवार में मांगलिक कार्यक्रम होते हुए दिखाई देंगे और इस समय आप अपने लिए एक अच्छा लाइफ पार्टनर ढूँढ ही लेंगे। बस छोटी छोटी बातों को एक दूसरे के लिए मल्लब छोटी छोटी कमियां निकालने का प्रयास न करें। एक दूसरे की बातों को सुनें समझें और एक दूसरे को साथ में लेकर चलें। यही दाम्पत्य जीवन का सूत्र है और इससे दाम्पत्य जीवन की गाड़ी स्पीड भी चलती है बिना रोक टोक |

तुला राशि – आपके लिए तो शुक्र आपकी राशि स्वामी और अष्टमेश है और सप्तम भाव में जाकर बैठे दिखे। शुक्र उच्च के होकर सिस्टम में बैठे हैं तो इसमें आपको शुक्र जनित रोगों के प्रति सावधान रहना है। जैसे की प्रोब्लम, पाइल्स की प्रोब्लम, इंटरनल पार्ट्स की प्रोब्लम, इंटरनल इचिंग की प्रोब्लम, पीरियड्स की प्रोब्लम यानि पीसीओडी की प्रॉब्लम। इन सभी प्रॉब्लम्स के प्रति बहुत सावधान रहें। बाल झड़ना अनहाइजेनिक बिल्कुल भी नहीं रहना है। इस समय शत्रुओं को भी आप न्योता देंगे। आपके काम में किसी न किसी प्रकार से दखल डालें तो मैं ऐसा मौका भी नहीं देना यात्रा अच्छी होगी। सुखद और मंगलमय रहेगी और जो भी रूटीन के काम हैं उनको सिस्टमैटिक ढंग से आपने किया तो डेफिनेटली वो काम आपको बहुत शानदार परिणाम देंगे। और चूंकि शुक्र आपकी राशि स्वामी भी है तो इस समय एक अजीब सा आकर्षण आपके व्यक्तित्व में आ जायेगा। लोग आपकी तरफ खिंचे चले आएंगे। जो कलाकार है स्ट्रगल कर रहे हैं। सोचने को भी तो कोई फिल्म नहीं मिलेगी या फिर मुझे कोई काम नहीं मिला। उन्हें अब काम मिलने के पूरे योग हैं। आप से हर व्यक्ति इम्प्रेस होता हुआ दिखाई देगा। बस आपको अपने सामर्थ को दिखाना है। समाज में मान सम्मान यश कीर्ति मिलेगी। वीडियो वायरल हो सकता है। सोशल मीडिया पर उससे भी आप प्रेम प्राप्त कर सकते हैं तो बस सोचे कि आपको क्या करना है जिससे आपको अपनी तकदीर को इस समय बदल सकें और शुक्र के बेहतर परिणाम हासिल कर सकें। शुक्र का राशि परिवर्तन 15 फरवरी 2023 in Hindi

वृश्चिक राशि – आपकी राशि के लिए शुक्र, सप्तम और द्वादस स्थान के स्वामी हैं और पंचम भाव में जाकर बैठे हैं। शुक्र का पंचम भाव में उच्च का होकर बैठना। सबसे पहले तो कला वर्ग के छात्रों के लिए बहुत ही अच्छा है। कला साहित्य सृजन से सम्बंधित कोई टैलेंट कोई आर्ट अगर आपमें है तो उस आर्ट से आप डेफिनेटली प्रसिद्धी इस समय हासिल करेंगे। बिजनेस भी बहुत अच्छा आप का चलेगा और इस समय बिजनेस में बहुत अच्छी योजनाएं बनाते हुए उसकी अच्छी प्लानिंग करते हुए दिखाई देंगे। जीवनसाथी का पूरा सपोर्ट आपको इस समय प्राप्त होगा और उनके सहयोग से आपके कार्यों में सारी बाधाएं दूर हो जाएगी। मई विदेशों से अच्छे प्रपोजल आपको मिल सकते है। विदेशों से आपका टाईअप हो सकता है। विदेशी करंसी आपके अकाउंट में आ सकती है। इम्पोर्ट एक्सपोर्ट हैंडीक्राफ्ट या फिर कोई ऐसे कपड़ों से सम्बंधित आप काम करते। का काम करते हैं चुके आप इम्पोर्ट एक्सपोर्ट कर रहे हैं। उन कार्यों में आपको बहुत अच्छी सफलता प्राप्त होगी।

धनु राशि – आपकी राशि के लिए शुक्र षष्टम और एकादश भाव के स्वामी हैं और सुख स्थान में जाकर बैठे हैं। सुख स्थान में जाकर बैठना बहुत ही शानदार परिणाम दिलवाएगा। स्वास्थ संबंधी सभी समस्याओं से आपको मुक्ति मिल जाएगी। इस समय आपको कॉस्मेटिक कार्यों में सफलता प्राप्त होगी। आकस्मिक लाभ के पूर्ण योग बने हुए हैं। सामाजिक मान सम्मान बढ़ेगा। सर्कल लेवल बढ़ेगा और कोई ऐसा व्यक्ति आपके जीवन में एंट्री करेगा जो कि आपके जीवन की दिशा को बदल देगा। आपकी लाइफ को खुशनुमा बना देगा। परिवार में कोई कार्यक्रम आयोजित किया जा सकता है, जिसमें रिश्तेदारों का आगमन रहेगा और घर में उल्लास हंसी खुशी का माहौल रहेगा। शुक्र का राशि परिवर्तन 15 फरवरी 2023 in Hindi

मकर राशि – आपकी राशि के लिए शुक्र, पंचम और दशम भाव के यानि कर्म भाव के और पंचम भाव के स्वामी हैं। यानी आपकी कुण्डली में शुक्र योगकारक है और पराक्रम भाव में जाकर बैठा है तो कला के छात्रों के लिए तो यह समय शानदार स्थितियां उत्पन्न करेगा। संतान की तरफ से आपको शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी। संतान आपको गौरवान्वित महसूस करवाएगी। कलाकारों के लिए भी यह समय शानदार प्रदर्शन का रहेगा। वही इस समय जो आप अपने आर्ट से कुछ अर्निंग के सोर्स ढूंढ रहे है वो जरुर आपको प्राप्त हो जायेंगे। अच्छी नौकरी मिलने के योग बने हुए और इस समय वर्क प्लेस पर आपकी धाक आपका रुतबा देखने लायक रहेगा। भाई बहनों का पूरा सपोर्ट आपके साथ रहेगा। छोटी छोटी दूरी की यात्रा होगी जो कि आपके लिए सुखद और मंगलमय रहेगी। विस्तारा से मिलने के बहुत सारे अवसर प्राप्त होंगे और जीवनसाथी के साथ कहीं घूमने जाने की योजना बन सकती है।

कुम्भ राशि -आपकी राशि के लिए शुक्र, चतुर्थ और नवम भाव के स्वामी द्वितीय स्थान में जाकर बैठे हैं और आपकी राशि के लिए भी शुक्र योग कारक ग्रह है। शुक्र का योग कारक होकर आपके द्वितीय स्थान यानी धनभाव में जाकर बैठना आपके धन में निरंतर वृद्धि करेगा। कार्यों में सारी दिक्कतें परेशानियां समाप्त हो जाएगी। काम द्रुतगति से स्पीड से होने प्रारंभ हो जाएंगे। इस समय धनलाभ की स्थितियां आपको बहुत अच्छी अपने जीवन में देखने को मिलेगी। भाग्य आपका पूर्ण रूपेण साथ देगा। सुखों में प्रतियोगी लग्जरी में प्रतियोगी और इस समय मां का पूरा सपोर्ट आपको देखने को मिलेगा। पार्टियों में कार्यक्रमों में शामिल होने के कई अवसर आपको प्राप्त होंगे। नए नए लोगों से मेलजोल बढ़ेगा और पारिवारिक जीवन में सुख सुविधाएं बढ़ेगी। शुक्र का राशि परिवर्तन 15 फरवरी 2023 in Hindi

मीन राशि – आपके लिए शुक्र, तृतीय और अष्टम भाव के स्वामी हैं और आपकी राशि में ही जाकर बैठा हैं। मीन राशि वालों के लिए यह समय शानदार परिस्थितियां उत्पन्न करेगा। उत्तरोत्तर आप पाएंगे। मैनेज तरीके से आप अपने कार्यों को कर पाएंगे। बहुत बैलेंस चलेगा। इससे आप अपनी सफलता को भी दुगना पाएंगे। पराक्रम में वृद्धि, भाई बहनों का साथ और सहयोग। जिज्ञासाओं का अंत। घर के बड़ों का साथ आपको मिलेगा अगर प्रॉपर्टी से संबंधित कोई डिस्प्यूट चल रहा तो उसका फैसला आपके पक्ष में जाएगा। यात्रायें होंगी परंतु यात्रा आपके लिए सुखद और मंगलमय रहेगी। आपका व्यक्तित्व लोगों के लिए उदाहरण बन जाएगा। आपकी वाणी में प्रेम झलकेगा। मिठास बढ़ेगी लोगों की बातें सुनकर आप आपकी बातें लोग सुनकर आपके प्रति आकर्षित होंगे। स्वास्थ में तरोताजगी आप इस समय महसूस करेंगे। अगर खराब सेहत चल रही है तो अब ठीक होने लगेगी।

Note: Daily, Weekly, Monthly and Annual Horoscope is being provided by Pandit N.M.Shrimali Ji, almost free. To know daily, weekly, monthly and annual horoscopes and end your problems related to your life click on (Kundali Vishleshan) or contact Pandit NM Shrimali  Whatsapp No. 9929391753, E-Mail- [email protected]
Connect with us at Social Network:-

Contact : +918955658362 | Email: [email protected] | Click below on Book Now
Subscribe on YouTube – Nidhi Shrimali

Related Posts