Astro Gyaan

शिव यन्त्र कवच

शिव यन्त्र कवच साक्षात् शिव का ही स्वरूप है । यह एक चमत्कारी कवच है जो बुरी शक्तियों का नाश कर मन में एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है । यह मन से भुत प्रेतों का डर , अकाल मृत्यु का डर , दुर्घटना से होने वाली मृत्यु के डर को दूर करता है । यह हमारी परेशानियों, तनाव और जीवन के अनावश्यक दबाव को कम करने में मदद करता है.। यह यन्त्र भगवान शिव का रूप है अत : इसमें भगवान शिव की समस्त शक्तिया विद्यमान है । यह यन्त्र समस्त दुश्मनो का नाश करने में हमारी मदद करता है । यह रोगों के नाश , धन की प्राप्ति एवं भाग्योदय में सहायक है । यह प्रतियोगिताओं में सफलता पर जीत के लिए एक बहुत शक्तिशाली और उपयोगी यंत्र है। इस यन्त्र को प्राण प्रतिष्ठित एवं अभिमंत्रित करवाकर गले में धारण करने से विशेष लाभ मिलता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *