Astro Gyaan, Astro Gyaan|Astrology Tips|Featured, Astro Gyaan|Astrology Tips|Featured|Jeevan Mantra, Astro Gyaan|Astrology Tips|Featured|Jeevan Mantra|jems and stone|Numerology|Palm Reading, Astro Gyaan|Astrology Tips|Featured|Numerology, Astro Gyaan|Astrology Tips|Featured|parad, Astro Gyaan|Astrology Tips|Featured|VIDEOS, Astro Gyaan|Astrology Tips|Numerology, Astro Gyaan|Featured, Astro Gyaan|Featured|Jeevan Mantra, Astro Gyaan|Featured|Numerology, Astro Gyaan|Jeevan Mantra

शनि का राशि परिवर्तन 17th January 2023 in Hindi Shani ka Rashi Parivartan Kark Rashi 2023 Cancer

शनि का राशि परिवर्तन 17th January 2023

नमस्कार स्वागतम वेलकम  वर्ष 2023 प्रारंभ होने जा रहा है और इस वर्ष की शुरुआत में ही साल का सबसे बड़ा राशि परिवर्तन जो कि शनि देव करने जा रहे है वह होने वाला है। 17 जनवरी को मंगलवार के दिन रात्रि 08:02 मिनट पर शनि अपनी साधारण राशि मकर से अपनी मूल त्रिकोण की राशि कुंभ में प्रवेश कर जाएंगे। और सभी सनी देव के बारे में तो जानते ही हैं कि वे कर्मफल दाता हैं। व्यक्ति को कर्मों के हिसाब से रिजल्ट प्रदान करते हैं। यदि आपने अपने जीवन में अच्छे कर्म किये तो शनि के रिजल्ट बहुत अच्छे मिलेंगे और यदि आपने कुकर्म किये हैं तो उसका दंड भी शनिदेव आपको इसी जन्म में देंगे। शनि, मकर और कुंभ राशि के स्वामी ग्रह हैं। और वे मेष राशि में नीच के और तुला राशि में उच्च के परिणाम दिखाते हैं। शनि की तीसरी सातवीं और 10वीं दृष्टि अच्छी नहीं मानी जाती है। वहीं शनि अगर किसी स्थान पर बैठे तो उस स्थान में वृद्धि करते उसका अच्छा ही करते हैं, पॉजिटिव करते हैं। शनि अगर वक्री हो जाए तो उनकी दृष्टियां भी उतनी ही वक्री होती हैं। वो समय बहुत कठिन हर व्यक्ति के लिए हो सकता है। यदि उसने अच्छे कर्म नहीं किए हैं तो और वर्ष 2023 में 17 जून से लेकर 4 नवंबर तक शनि वक्री रहेंगे। तो इस टाइम पीरियड के दौरान आपको विशेष ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी। शनि का राशि परिवर्तन 17th January 2023 in Hindi

अब आगे बढ़ते है और जान लेते है कर्क राशि वालो के लिए शनि का  राशि परिवर्तन आप सभी जानते हैं कि कर्क राशि वालो को शनि की ढैय्या लगने वाली है। तो थोड़ा सा कर्क राशि वालो को सतर्क हो जाना चाहिए। कर्म ऐसे करें कि शनिदेव सदैव आप पर प्रसन्नचित रहें। आप जानते हैं कि कर्क राशि वालों के ऊपर शनि के इस गोचर का क्या परिणाम देखने को मिलेगा। सबसे पहले हम आपको बता दे कि ये जो हम आपको राशिफल दे रहे है, ये चंद्र गणनाओं पर आधारित है और आप इस राशि परिवर्तन को चंद्र राशि के हिसाब से देख सकते हैं। और अगर आप अपनी खुद की पर्सनल जन्मकुंडली और गोचर की स्थितियों के आधार पर शनि के राशि परिवर्तन की गणना प्राप्त करना चाहते हैं या फिर आपके मन में किसी और प्रकार के प्रश्न हैं। आपके जन्म कुण्डली में ग्रहों की स्थिति के बारे में जानना चाहते हैं। किस नक्षत्र में आपका जन्म हुआ है, उसके बारे में जानना चाहते हैं तो आपको टेलिफोनिक अपॉइंटमेंट और पर्सनल मीट के माध्यम से हमसे जुड़ सकते हैं। शनि का राशि परिवर्तन 17th January 2023 in Hindi

अब बात करते हैं कर्क राशि की तो आपकी राशि में शनि अब तक शश नामक महापुरुष योग बनाकर बैठे थे। बहुत अच्छा टाइम पीरियड आपने ढाई साल शनि का निकाला है और शनि के रिजल्ट व्यापारी वर्ग को बहुत ही अच्छे देखने को मिल रहे थे। परंतु 17 जनवरी को शनि आपके अष्टम भाव में आकर स्वग्रही होकर बैठेंगे तो शश नामक महापुरुष आपके जीवन से खत्म हो जाएगा। उसका लाभ भी मिलना खत्म हो जाएगा। यहां शनि अष्टम भाव में बैठ कर चूंकि ये खुद शनि का खुद का ही घर है। और अष्टम भाव को शनि कारक ग्रह भी माने गए हैं। अतः अष्टम भाव को वो ठीक ही करेंगे। यात्रायें बहुत अधिक सम्पन होगी परन्तु वो यात्रायें आपके लिए सुखद और मंगलमय रहेगी। इस समय आपके गुप्त शत्रु समाप्त हो जायेंगे और शत्रुओं की संख्या में कमी आयेगी। अचानक लाभ के योग आपके बढ़ते हुए दिखाई देंगे। कॉन्फिडेंस लेवल आप का बढ़ता हुआ दिखाई देगा और कार्यप्रणाली में आप दक्षता हासिल कर लेंगे। नए कार्यों की शुरुआत के लिए भी यह समय बहुत ही अच्छा है और रूटीन लाइफ में जो समस्याएं बाधाएं आपके जीवन में चल रही थी वो बाधाएं भी अब खत्म हो जाएगी। हालाँकि शनि का नमक महापुरुष योग खत्म हुआ है परन्तु सप्तम भाव के हिसाब से भी शनि के रिजल्ट अच्छे रहेंगे क्योंकि सप्तमेश अपने से एक घर आगे जाकर बैठा है। इस समय दाम्पत्य जीवन में एक दूसरे को लेकर चलेंगे। एक दूसरे की भावनाओं को समझेंगे। लव रिलेशनशिप में थोड़ा सा सोच समझ कर आगे बढ़ेगा क्योंकि लव मैरिज से धोखा मिल सकता है। बाधाएं जरूर आपके जीवन में आएगी। परंतु आप इन बाधाओं का येन केन प्रकारेण किसी न किसी प्रकार से हल ढूँढते हुए दिखाई देंगे। व्यापार में आर्ई दिक्कतें परेशानियां खत्म हो जाएगी। कुछ इम्पॉर्टेंट डिसीजन आपको अपने व्यापार में इस कार्यकाल के दौरान लेने पड़ सकते हैं परंतु वो डिसीजंस आपके लिए सकारात्मक रहेंगे। शनि का राशि परिवर्तन 17th January 2023 in Hindi

शनि की दृष्टियों पर आते हैं क्योंकि आप सभी जानते हैं कि शनि की दृष्टियां अच्छी नहीं मानी जाती है। शनि अपनी तीसरी दृष्टि से आपके कर्म भाव को देख रहे हैं। सप्तम दृष्टि से आपके द्वितीय भाव को और दशम दृष्टि से वे आपके पंचम भाव को देखते हुए दिखाई देंगे। अतः ये समय आपके लिए कर्मप्रधान होना चाहिए क्योंकि इस समय कर्म में लापरवाही की तो शनि के परिणाम आपको भुगतने पड़ सकते हैं। रिजल्ट निराशाजनक होंगे। और आप थोड़े से हतोत्साहित होते हुए दिखाई देंगे। इसी लिए भरकस मेहनत कीजिए और मेहनत में किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें। पिता के साथ वाद विवाद की स्थितियों से बचें और उनका सम्मान करना सीखें। क्योंकि छोटी छोटी बातों में एक दूसरे से उलझना और उनका अनादर करना आपके तरक्की में बाधा उत्पन्न कर सकता है। इस समय सरकारी नौकरियों से जुड़े हुए लोगों को थोड़ा सा संभलकर रहना है। अधिकारियों से कोई भी बात न छुपाएं और साथ ही गलत तरीके से धन कमाने का प्रयास बिल्कुल भी ना करें। कुटुम्ब में आपके रिश्तेदारों के साथ आपके मदभेद हो सकते हैं। सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करने के लिए थोड़ा सा तटस्थ होकर आगे बढना पड़ेगा। ऐसी वाणी ना बोले जिससे किसी का मन आहत हो जाए। इसलिए बोलते समय शब्दों का चयन। विशेष रूप से आपको संभलकर करना चाहिए। घर की महिलाओं का अनादर ना करें और उनका सम्मान करें और उन्हें प्रसन्नचित रखने का प्रयास भी करें। विद्यार्थी वर्ग के लिए थोड़ा सा कठिनाई भरा यह समय रह सकता है। इसीलिए विद्यार्थी वर्ग को मेहनत अधिक करनी पड़ेगी। तभी परिणाम आपको सकारात्मक देखने को मिलेंगे। मेहनत में किसी भी प्रकार की लापरवाही और कोताही न करें। संतान से संबंधित कुछ चिन्ताएं आपकी बनी रहेगी। परंतु यदि आप सही मार्गदर्शन उन्हें प्रदान करेंगे तो जल्द ही वे अपने लक्ष्य की तरफ केन्द्रित दिखाई देंगे। टेक्निकल फील्ड से जुड़े हुए लोग इंजीनियर माइनिंग डिपार्टमेंट में काम कर रहे लोग या कोई माइनिंग का काम आपका है। रासायनिक पदार्थों का काम है। सिक्योरिटी का काम है। प्रशासनिक सेवाओं का काम है। आईपीएस या फिर पुलिस सेना, नेवी जैसे काम में आप कार्यरत हैं तो ये समय बहुत ज्यादा सावधान होकर चलने का है क्योंकि आपकी कुण्डली में मंगल योगकारक ग्रह है और मंगल के इन स्थानों पर शनि की दृष्टियाँ पड़ रही है। कर्म भाव पर भी शनि दृस्टि डाल है और पंचम भाव पर भी शनि दृष्टि डाल है जो कि दोनों मंगल के स्थान है यानि मंगल इन स्थानों के स्वामी हैं। इसलिए थोड़ा सा सतर्क होकर अपने जीवन में आगे बढ़ें। और खास कर 17 जून से लेकर 4 नवंबर तक का समय है, जिसमें शनि वक्री हो रहे हैं। उस समय आपको विशेष रूप से ध्यान रखने की आवश्यकता है। क्योंकि इस समय लापरवाही की गई भारी पड़ सकती है। नौकरी से भी हाथ धोना पड़ सकता है। इसलिए थोड़ा सा संभलकर चलें। शनि का राशि परिवर्तन 17th January 2023 in Hindi

उपाय :-

  • शनिवार के दिन काले तिल और काली उड़द की दाल का दान जरूर करें।
  • सरसों के तेल या तिल्ली के तेल में पकौड़े तल कर जरूरतमंद लोगों को शनिवार के दिन आपको बांटना चाहिए।
  • सफाई कर्मियों का सम्मान करें और उन्हें किसी न किसी प्रकार से मदद जरुर करें।
  • पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था आपको जरूर करनी चाहिए। शनि के बीज मंत्र ऊं प्राँ प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः इस मंत्र का जाप शनिवार के दिन जरूर करें।
  • हनुमान जी की पूजा आराधना से शनिदेव प्रसन्नचित रहते हैं। इसीलिए मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा आराधना करें और संकट मोचक हनुमान स्त्रोत का पाठ जरुर करें।

Note: Daily, Weekly, Monthly and Annual Horoscope is being provided by Pandit N.M.Shrimali Ji, almost free. To know daily, weekly, monthly and annual horoscopes and end your problems related to your life click on (Kundali Vishleshan) or contact Pandit NM Shrimali  Whatsapp No. 9929391753, E-Mail- [email protected]
Connect with us at Social Network:-

Contact : +918955658362 | Email: [email protected] | Click below on Book Now
Subscribe on YouTube – Nidhi Shrimali

Related Posts