[vc_row][vc_column][vc_column_text]
वृषभ राशि 13 April 2022 Guru Rashi Parivartan in Hindi
ज्योतिष एक विज्ञान है और इसे गहराई से समझा जाए तो जीवन में बदलाव संभव है। तो आइये हम आपकी हर समस्या का समाधान | नमस्कार स्वागतम आज हम आपके सामने देव गुरु बृहस्पति के राशि परिवर्तन की जानकारी लेकर उपस्थित हुए है और आज हम आपको बताने वाले है की वृषभ राशि वालों पर देव गुरु बृहस्पति के इस राशि परिवर्तन का क्या प्रभाव देखने को मिलेगा। वैसे भी वार्षिक राशिफल के दौरान हमने आपको बताया कि अप्रैल माह में तीन बड़े ग्रहों का राशि परिवर्तन होने जा रहा है। राहु सबसे पहले राशि परिवर्तन कर रहा है । उसके एक दिन बाद यानी 13 अप्रैल को गुरु राशि परिवर्तन करते हुए कुंभ राशि से मीन राशि में प्रवेश करेंगे। परन्तु गुरु सुबह सात बजकर 28 मिनट पर पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र में मीन राशि में प्रवेश करेगा और मीन राशि उनके खुद की राशि है यानी वहां जाकर स्वग्रही होकर वृषभ राशि वालों के लिए एवं सभी राशियों के लिए उत्तम परिणामों की प्राप्ति करवाएंगे। लगभग एक वर्ष तक गुरु मीन राशि में यानि 22 अप्रैल वर्ष 2023 तक मीन राशि में विराजमान रहेंगे तो यह एक वर्ष का कार्यकाल है ये बहुत ही उत्तम परिणाम दायक गुरु का रहेगा। वैसे भी गुरु विद्वानों के प्रतीक माने गए हैं और इनके नाम से ही यानि गु का मतलब है अज्ञान और रु का मतलब है नाशक यानि अज्ञान का नाश करने वाले। इनके नाम से ही पता चलता है कि ज्ञान प्रदाता ग्रह है गुरु पुरुष ग्रह सयंम नम्रता गम्भीरता न्याय दायक धन और उत्तम भाग्य के कारक ग्रह भी माने गए हैं। ये धन और पुत्र संतान की प्राप्ति करवाने वाले व विवाह कारक ग्रह माने जाते हैं। यदि आपके जीवन में संतान प्राप्ति में किसी भी प्रकार की बाधा आती है तो हम कुण्डली में सबसे पहले गुरु ग्रह के बारे में विचार करते हैं और विवाह में शुक्र और गुरु दोनों की पोजिशन को देखा जाता है। गुरू ग्रह प्रातः काल के स्वामी भी हैं। उत्तर दिशा वृद्ध व्यक्ति और व्यापारी वर्ग पर इनका आधिपत्य रहता है। अगर कुण्डली के अन्दर गुरू पुरूष राशि में विराजमान हो तो जातक प्रारंभ से ही स्वतंत्र व्यवसाय करता है। अब पुरुष राशि से हमारा तात्पर्य है एक नंबर, तीन नंबर, पांच नंबर, सात नंबर, नौ नंबर और 11 नंबर की राशियां सभी पुरुष राशियां है और यदि गुरू पुरूष राशि में विराजमान है तो वो व्यक्ति हमेशा स्वतंत्र व्यवसाय करेगा परन्तु यदि आपकी कुण्डली के अन्दर गुरू दशम भाव में जाकर विराजमान है। वैसे गुरु केन्द्र में बहुत ही बढ़िया रिजल्ट देता है पर दशम भाव में उनके उत्तम रिजल्ट देखने को मिलता है। केन्द्र से चौथे स्थान, चौथे से सप्तम और सप्तम से दशम में उत्तरोत्तर गुरु के उत्तम परिणाम हमें देखने को मिलते है और दशम भाव में यदि गुरु विराजमान है तो वो व्यक्ति को नौकरी करवाते हैं वो बहुत ही उच्च पद पर आसीन होता है और यदि गुरू स्वग्रही और उच्च के होकर केन्द्र में विराजमान हो तो वो हंस नामक महापुरुष योग भी बनाता है। गुरु की चन्द्र के साथ में युति गजकेसरी योग का निर्माण करती है। गुरू धनु और मीन राशि के स्वामी है | कर्क में उच्च के और मकर राशि में नीच के प्रभाव दिखाते है। गुरू का लीवर त्वचा और मोटापन पर अधिकार होता है। यानि अगर रोग भाव में गुरू बैठे हों तो व्यक्ति थोड़ा सा वेट की समस्या से ग्रसित रहता है और व्यक्ति बयालीस साल के ऊपर हो तो गुरु का प्रभाव आपकी कुण्डली पर अत्यधिक देखने को मिलता है। वृषभ राशि 13 April 2022 Guru Rashi Parivartan in Hindi
अब जान लेते है कि वृषभ राशि वालों के लिए गुरु के इस राशि परिवर्तन के क्या रिजल्ट देखने को मिलेंगे। वृषभ राशि से गुरू इलेवन हाउस में जाकर स्वग्रही होकर विराजमान हो रहे है और आपकी कुण्डली के अन्दर गुरू अष्टमेश और लाभेश की भूमिका निभा रहे है और लाभ भाव में स्वग्रही होकर बैठे है | लाभ भाव में कोई भी ग्रह अगर बैठता है तो वो अच्छे रिजल्ट ही देता है और गुरू के स्वग्रही होकर लाभ भाव में बैठा है वो आपके मान सम्मान यश कीर्ति में वृद्धि करेंगे। आपके प्रभाव क्षेत्र को बढ़ाएंगे। इस समय लोग आपसे सलाह लेकर अपने कार्यों को करने का प्रयास करेंगे। आपका व्यक्तित्व बहुत अधिक प्रभावशाली बन जाएगा | आपका सर्कल लेवल दोनों ही बढता हुआ दिखाई देगा | आपका सामाजिक दायरा बढ़ेगा और सामाजिक दायरे में कुछ ऐसे विद्वान और गणमान्य व्यक्तियों की सूची बढ़ जाएगी जो कि आपके जीवन में आगे चलकर पथ प्रदर्शक या फिर मार्गदर्शक की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे। गुरु इलेवन हाउस में बैठकर आपके व्यापार में वृद्धि करेगा। व्यापारिक योजनाओं को बढ़ाएगा। व्यापार में विस्तार को बढ़ाता हुआ दिखाई देगा | यदि आप नौकरी में हैं तो अधिकारियों से बहुत अच्छा तालमेल आपको देखने को मिलेगा। प्रमोशन और इंक्रीमेंट के चांसेस भी बनते हुए दिखाई देंगे। गुरु अष्टमेश है और उसमें स्वग्रही होकर बैठा है तो इस भाव को भी अच्छा करते हुए दिखाई देगा | आपके आईक्यू लेवल को बढ़ाएंगे। आपके गुप्त धन की प्राप्ति को और अधिक सुदृढ़ करते हुए दिखाई देंगे। शेयर मार्केट लॉटरी में आपको लॉन्ग टर्म अगर आपने इन्वेस्टमेंट किया तो उसमें भी अच्छा लाभ आपको इस समय प्राप्त होगा। गुप्त शत्रु स्वतः ही खत्म होते हुए दिखाई देंगे यानी वे अपने मंसूबों में खुद ही नाकामयाब हो जाएंगे। आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे। इस समय जो भी यात्राएं होंगी वो धार्मिक यात्राएं आपकी अधिक होंगी ज्ञानवर्धक यात्राएं अधिक होंगी और यात्राओं के परिणाम भी आपके लिए उत्तम रहने वाले हैं। यदि अष्टम भाव के हिसाब से और 11th हाउस के हिसाब से गुरु के बेस्ट रिजल्ट आपको मिलेंगे।परंतु इस समय गुरु की दृष्टि भी आपके जीवन पर बहुत ही सकारात्मक प्रभाव दिखाएगी। गुरु की पंचम नवम और सप्तम दृष्टि बहुत ही शुभ मानी गई है और वृषभ राशि पर गुरु के पंचम दसवें आपके तृतीय स्थान यानी पराक्रम भाव पर गुरु की सप्तम दृष्टि आपके पंचम भाव पर और गुरु के नवम की दृष्टि आपके दांपत्य पर यानी सप्तम भाव पर पड़ रही है। यह समय बहुत ही शानदार आपके लिए रिजल्ट लेकर आएगा। पंचम दृष्टि से आपके पराक्रम भाव जो कि गुरु की उच्च राशि है उस पर दृष्टि गुरु डाल रहे हैं और यह समय आपके पराक्रम में वृद्धि करेगा। आपकी पहचान में वृद्धि करेगा। आपके नॉलेज में वृद्धि करेगा आपके पद में वृद्धि करेगा। अगर आप गारमेंट्स सर्वेंट हैं तो आप उच्च पद की प्राप्ति करते हुए दिखाई देंगे। प्राइवेट जॉब में तो प्रमोशन के योग बनते हुए दिखाई देंगे। वहीं इस समय आपके व्यापार में भी आपको बहुत अच्छी उन्नति करेंगे। व्यापार एक ब्रैंड लेवल पर ले जाकर खड़ा कर देंगे। राजनीति से जुड़े हुए और अटके हुए सभी कार्य आपके निर्विघ्न संपन्न होते चले जाएंगे। भाई बहनों के साथ आपकी ट्यूनिंग बेस्ट रहेगी । यदि आपके पारिवारिक मुद्दे और मतभेद आपके चल रहे है भाई बहनों के साथ वो अब क्लियर हो जाएंगे। उल्टा बड़े भाई बहनों का बहुत अच्छा साथ और सपोर्ट आपको देखने को मिलेगा। छोटे भाई बहनों का आपको रिस्पेक्ट देखने को मिलेगा। वृषभ राशि 13 April 2022 Guru Rashi Parivartan in Hindi
गुरु की सप्तम दृष्टि आपके पंचम भाव पर पड़ रही है जो कि विद्यार्थियों के लिए बहुत ही उत्तम रहने वाली है। चूंकि गुरु ज्ञान प्रदाता ग्रह और सप्तम दृष्टि से पंचम भाव को देख रहा है | पढ़ाई में उत्तम परिणाम की प्राप्ति करेंगे। करियर के लिए ट्राय कर रहे है | गौरवर्ण परीक्षा की आप तैयारी करें। एग्जाम में बैठने वाला है तो गुरु के रिजल्ट आपको बेस्ट मिलने वाला है | आपका सलेक्शन श्योर हो जाएगा। अगर नव दंपत्ति संतान की कोशिश कर रहे है | संतान प्राप्ति की अभिलाषा रखते हैं तो उनकी अभिलाषा भी अब पूरी होती हुई दिखाई देगी। संतान से संबंधित कोई चिंता कोई बाधा कोई परेशानी आपके जीवन में चल रही है तो वो अब खत्म हो जाएगी क्योंकि गुरु संतान कारक ग्रह और उनके सप्तम दृष्टि पंचम भाव पर संतान से संबंधित हर समस्या का सॉल्यूशन आपको दिलवाएगी। साहित्य जगत से जुड़े वे लोग जो लेखनी में बहुत उत्तम है जो किसी न किसी कला के माध्यम से अपने जीवन में उन्नति और प्रगति कर रहे है | वह इन क्षेत्रों से जुड़े हुए लोगों के लिए भी गुरु के उत्तम रिजल्ट आपको देखने को मिलेगा। आपके प्रसिद्धि में चार चांद लगेंगे। सोशल मीडिया के माध्यम से भी आप बहुत ज्यादा छाए रहेंगे। प्रसिद्धि प्राप्त करेंगे। वृषभ राशि 13 April 2022 Guru Rashi Parivartan in Hindi
गुरु की नवम दृष्टि की बात करें जो कि आपके दांपत्य भाव यानि सप्तम भाव पर पड़ रही है जो कि व्यापार का भी स्थान है। तो व्यापारी वर्ग पर जैसा कि हमने आपको बताया कि गुरु का अधिपत्य होता है तो व्यापार में बहुत अच्छा लाभ आपको प्राप्त होगा परन्तु यदि आप कोई नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो स्वतंत्र व्यवसाय करें। पार्टनरशिप में ना करें बस इस बात का ध्यान रखें। व्यापारी वर्ग के लिए यह समय उत्तम परिणाम दायक रहेगा । अच्छी ग्रोथ आपको अपने व्यवसाय में देखने को मिलेगी। नई नई योजनाओं का क्रियान्वयन करेंगे और नए नए तरीकों को याद करते हुए अपने व्यापार को उन्नति के रास्ते पर अग्रसर करेंगे। वहीं अगर आप विवाह योग्य हो चुके हैं और विवाह में कोई बाधा उत्पन्न हो रही है तो आपके विवाह के प्रबल योग बनते हुए दिखाई देंगे | आपको अपना मनचाहा लाइफ पार्टनर जरूर प्राप्त हो जाएगा। लव रिलेशनशिप वालों के लिए भी यह समय बहुत ही बढ़िया और खुशनुमा रहेगा। आप अपने लव वन के साथ में अच्छा समय व्यतीत करेंगे साथ ही उनके साथ एक सीरियस रिलेशनशिप बनते हुए दिखाई देंगे। दांपत्य जीवन में मधुरता के भाव उत्पन्न हो जाएंगे। यदि अब तक आपका दाम्पत्य जीवन बिगड़ा हुआ था तो अब सुधर जाएगा। एक दूसरे से नजदीकियां बढ़ेगी। माधुर्य बढ़ेगा और आपकी गलतफहमियां खत्म हो जाएगी तो गुरु के बेस्ट रिजल्ट वृषभ राशि वालों को भी देखने को मिलेंगे। चूंकि हमने आपको बताया कि सभी राशियों में गुरु उत्तम परिणाम की प्राप्ति करवाएंगे क्योकि स्वग्रही हो रहे है और गुरु की दृष्टियो से आप बहुत ही अच्छी होती है तो वृषभ राशि वालों को भी उत्तम परिणामों की प्राप्ति गुरु जरूर दिलवाएंगे । ये वर्ष आपके विवाह में आपके संतान में और आपके पराक्रम में वृद्धि करता हुआ दिखाई देगा। वृषभ राशि 13 April 2022 Guru Rashi Parivartan in Hindi
उपाय
- गुरुवार का व्रत आपको जरूर करना चाहिए।
- पीले रंग के कपड़े आपको गुरूवार के दिन पहनने है |
- भगवान विष्णु पर दक्षिणावर्ती शंख में चावल भरकर उन पर अभिषेक करना है।
- गुरू को और अधिक मजबूती प्रदान करने के लिए ओम ग्राम ग्रीन ग्रोथ समग्र का गुरु नमः इस मंत्र का जाप जरूर करें। अगर हो सके तो आप 3, 5 या 16 माला इसकी करनी चाहिए और ये प्रतिदिन आपको सुबह के समय प्रात:काल के समय प्रातः काल के देवता गुरु माने जाते हैं इसलिए प्रातः काल के समय इनके जाप करें।
[/vc_column_text][vc_video link=”https://youtu.be/xhhi9l3pBSI” image_poster_switch=”no”][/vc_column][/vc_row]
Note: Daily, Weekly, Monthly, and Annual Horoscope is being provided by Pandit N.M.Shrimali Ji, almost free. To know daily, weekly, monthly and annual horoscopes and end your problems related to your life click on (Kundali Vishleshan) (Kundali Making) (Kundali Milan) or contact Pandit NM Srimali WhatsApp No. 9929391753, E-Mail- [email protected]