[vc_row][vc_column][vc_column_text]
वृषभ राशि जून 2022 राशिफल in Hindi
उतार चढ़ाव हर व्यक्ति के जीवन में आते हैं और सही मार्गदर्शन से उनका समाधान संभव है तो आइए हम करेंगे आपकी हर समस्या का समाधान नमस्कार स्वागतम वेलकम आज हम आपके सामने वृषभ राशि वालों का जून माह का मासिक राशिफल लेकर उपस्थित हुए है तो सबसे पहले जान लेते हैं इस माह में आने वाले कुछ विशेष व्रत और त्योहारों के बारे में 9 जून को गंगा दशहरा का पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया जाएगा। 10 जून को निर्जला एकादशी आ रही है और ये सभी एकादशियों में सर्वश्रेष्ठ एकादशी के नाम से जानी जाती है। इस दिन महिलाएं निर्जल व्रत करके जातक जो कृष्ण भक्त हैं, वे निर्जल व्रत करके भगवान विष्णु की पूजा आराधना करते हैं और दूसरे दिन सूर्योदय के पश्चात अपने व्रत का परायण करते हैं। इस दिन चावल नहीं खाया जाता और भगवान श्री कृष्ण की पूजा आराधना की जाती है। इस एकादशी का विशेष महत्व होने के कारण अपने घर की बहन बेटियों को इस दिन ठंडे और पेय पदार्थों को भेट किया जाता है। साथ ही दान पुण्य का भी इस दिन विशेष महत्व रहता है। 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पूरे भारतवर्ष ही नहीं बल्कि पूरा विश्व मनाएगा। 30 जून को गुप्त नवरात्रि प्रारंभ हो रही है। वृषभ राशि जून 2022 राशिफल in Hindi
अब हम आगे बढते हैं और जान लेते हैं। इस माह में आने वाले ग्रह गोचर की स्थिति का हाल क्योंकि ग्रहों की स्थिति पर ही मासिक राशिफल डिपेंड करता है। सबसे पहले बात करते हैं ग्रहों की राजा सूर्य की जो कि वर्तमान में अपनी सम राशि वृषभ में विराजमान है और 15 जून को वे अपनी मित्र राशि मिथुन में प्रवेश कर जाएंगे। बुध ग्रह पूरे माह अपनी अति मित्र राशि वृषभ में विराजमान रहेंगे। मंगल ग्रह जो कि आपके राशि स्वामी भी है, वर्तमान में अपनी राशि मीन में विराजमान है और लगभग पूरे माह मीन राशि में विराजमान रहकर 27 जून को आपकी खुद की राशि में स्वगृही होकर विराजमान हो जाएगी। उसके बाद मंगल के रिजल्ट आपको बहुत ही बेस्ट देखने को मिलेंगे। गुरु जोकि वर्तमान में मीन राशि में स्वग्रही होकर विराजमान है और इस पूरे माह मीन राशि में स्वगृही होकर विराजमान रहेंगे। शुक्र वर्तमान में आपकी खुद की राशि में जो मित्र राशि है उसमें विराजमान रहेंगे और 18 जून को आपकी राशि से अपनी खुद की राशि यानी वृषभ राशि में स्वग्रही होकर विराजमान हो जाएंगे। शनि ग्रह इस पूरे माह अपनी मूल त्रिकोण की राशि कुम्भ राशि में स्वग्रही होकर विराजमान रहेंगे। राहू मेष राशि में जो उनकी सम राशि है और केतु तुला राशि में जो कि उनकी सम राशि है उसमें विराजमान रहने वाले है तो ये है इस माह की ग्रह गोचर की इस स्थिति | शनि की तृतीय दृष्टि शुक्र और राहू पर पड़ेगी। शुक्र 18 जून को अपनी खुद की राशि में जब प्रवेश करेंगे तब शनि की दृष्टि का प्रकोप शुक्र पर से हट जाएगा। परंतु राहू पर शनि की दृष्टि इस पूरे माह पड़ेगी |
अब क्या रिजल्ट इसके आपको इस माह में यानी जून माह में देखने को मिलेंगे? उसके बारे में जान लेते हैं तो शुरू करते हैं। जून माह का मासिक राशिफल सबसे पहले बात करते हैं। आपकी राशि स्वामी की और लग्नेश की क्योंकि ये जो राशि आपको दे रहे है वो चंद्र गणनाओं पर आधारित है और आपकी राशि और लग्न दोनों के हिसाब से समान रूप से प्रभावशाली है तो बात करते हैं आपके राशि स्वामी सूर्य की जो कि पर्सनैलिटी के भाव के स्वामी और अपने से 12 वे बैठा है। थोड़ा सा इस समय चीजों को रिकॉग्नाइज नहीं कर पाना थोड़ा सा आलसीपन भोग विलास में लिप्त रहना काम को टालने की जो प्रवृत्ति है, ये आपको तकलीफ में डाल सकती है। इसलिए इस समय पहले अपने काम पर आपको कॉन्सन्ट्रेशन करना है। बाद में दूसरी चीजों को आपको अपने जीवन में अपनाना है। किसी के प्रति गलत फहमियां न पालें। अपने रिश्तों में भी एक तालमेल बनाकर चले एक मैच्योरिटी लेवल इस समय आपको दिखाना ही पड़ेगा। ददियाल से आपके रिश्ते और अधिक सुदृढ़ और मजबूत होते चले जाएंगे। परंतु ददियाल वालों के साथ में आपको एक बेहतरीन ट्यूनिंग का प्रदर्शन करना पड़ेगा। मैच्योरिटी लेवल बढ़ाइए छोटी छोटी बातों पर हाइपर होकर या फिर मिसअंडरस्टैंडिंगआप अगर रखेंगे तो आपके रिश्ते आपसे बहुत जल्दी दूर हो जाएंगे। इसलिए अपने और अपने रिश्तों के बीच में मिसअंडरस्टैंडिंग को स्थान न लेने दें और छोटी छोटी बातों पर हाइपर होने की आवश्यकता नहीं है। काम को टालने की प्रवृत्ति को टाल दें। आलस्य को अपने जीवन से निकाल दें ताकि आप अपने जीवन में उन्नति के रास्ते तय कर पाएं। वैसे इस समय रमणीक स्थानों की यात्राएं करना अपने मित्रों के साथ भ्रमण करना, सिनेमा देखना तैयार होना कॉस्मेटिक पर खर्च करना अलग। अनर्गल अपनी साज सज्जा पर खर्च करना ऐसी प्रवृत्ति जरूर रहेगी और आर्थिक स्थिति भी इससे प्रभावित हो सकती है। इसीलिए आपको थोड़ा सा संभल कर खर्च करना है। अपनी फायनेंशियल कंडीशन को देखकर अपने जीवन में आगे बढना और रिश्तों को भी सहेज कर रखना है। वृषभ राशि जून 2022 राशिफल in Hindi
अब आपके जो पर्सनैलिटी के भाव के स्वामी हैं, शुक्र वे आपके रोग भाव के स्वामी हैं और खर्च भाव में जाकर बैठे है । हालांकि अपने ही घर पर दृष्टि भी डाल रहे हैं, परन्तु रोग भाव में तो केतु बैठे हैं। दूसरे रोग भाव के स्वामी का खर्च में जाकर बैठना कहीं न कहीं स्वास्थ संबंधी समस्याओं को न्योता दे सकता है। इस समय आपको अपनी पर्सनल हाइजीन का ध्यान रखना पड़ेगा जो अपने आसपास की सफाई का भी ध्यान रखना पड़ेगा। कीटाणुओं से रोगाणुओं से वाइरस से जो समस्याएं होती है उन समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इसीलिए उन समस्याओं के प्रति थोड़ा सा सतर्क रहने की आवश्यकता है। पैसे से संबंधित कार्यों में भी सजग रहें वरना ऐसी गड़बड़ होगी कि आपको किसी से उधार लेना पड़ जाएगा और उस उधार को चुकाने में आपकी ग्रोथ रुक सी जायेगी और बहुत लम्बा समय भी गुजर जाएगा। इसीलिये आप उधार लेने से बचे और जैसे आपका बजट है। उसके अकॉर्डिंग एक प्लैनिंग करते हुए आप अपने जीवन में आगे बढ़ें। अनर्गल खर्चों से भी आपको बचना पड़ेगा। रूटीन के लाभ को सहेज कर रखें। साथ ही रुपए पैसे से संबंधित कोई भी कामकाज है। उन कार्यों में आप खुद खड़े रहकर ऐसे कार्यों को पूरा करें। अगर आपने किसी और पर डाला तो वो आपको धोखा भी दे सकता है और उस कार्यों में उनकी वजह से आपको हानि भी झेलनी पड़ सकती है तो इन चीजों के प्रति आपको बेहद ज्यादा सतर्क और सावधान रहना पड़ेगा। यह समय आपकी ग्रोथ को थोड़ा सा प्रभावित करेगा ही इसीलिये अपनी ग्रोथ को बनाए रखने के लिए शनि की तीसरी दृष्टि भी आपके राशि स्वामी लग्नेश पर पड़ रही है तो यह समय आपके लिए अच्छा नहीं है। शुक्र की युति राहु के साथ जड़त्व योग बनाकर होना तो पर्सनैलिटी के हिसाब से और स्वास्थ के हिसाब से यह समय बहुत नाजुक है थोड़ा संभलकर चलें |
अब बढ़ते हैं आगे और जान लेते हैं द्वितीय भाव के बारे में देखिए आपके द्वितीयेश और पंचमेश बुध है तो इन दोनों भावों की एकसाथ चर्चा करेंगे । द्वितीयेश का अपने से 12 वा जाकर बैठना। हालांकि बुध केन्द्र में बैठे सूर्य के साथ में बुधादित्य योग आपकी राशि में बना है। लग्न के अन्दर ये बुधादित्य योग बना आपके लिए बहुत ही बढ़िया और लाभदायक रहेगा, परंतु फिर भी कभी कभी आप किसी से उलझ जाएंगे। यानी अपनी बातों पर अडिग रहेंगे और इस जिद्द और अटकाव की अड़ियल रवैये के कारण आप अपने कुटुम्ब में थोड़ा सा अपने रिश्तों को बिगाड़ सकते हैं तो थोड़ा सा उसके प्रति आपको अवेयर होकर ही चलना पड़ेगा। रुपए पैसे से संबंधित कामकाज में आपको सफलता प्राप्त होगी। वहीं कोर्ट कचहरी से संबंधित कोई भी मुकदमें आप पर चल रहे हैं तो उनका फैसला आपके पक्ष में जाएगा। भक्ति से सम्बंधित कार्यों में आध्यात्मिकता से सम्बंधित कार्यों में आपका धन खर्च जरूर होगा। परन्तु ऐसे कार्यों में धर्मकर्म के कार्यों में खर्च करके आपकी प्रसन्नता और अधिक बढ़ती हुई दिखाई देगी। वाणी से अगर आप संबंधित कार्य करते हैं तो उसमें आपको अच्छी सफलता प्राप्त होगी। परन्तु कलाकारों के लिए यह समय कठिनाईयों से भरा जरूर रहेगा। आप अपने लक्ष्य को निर्धारित इस माह कर ही लेंगे। कठिनाइयों के बावजूद आप सफलता को हासिल करेंगे।
अब बात करते हैं पंचम भाव की तो पंचमेश भी बुध है जो कि लग्न में जाकर बैठा है। लग्न में पंचमेश का जाकर बैठना विद्यार्थी वर्ग के लिए खासकर जो कॉमर्स के छात्र हैं, उनके लिए बहुत ही अच्छा और सफलता दायक परिणामों को लेकर आएगा। इस माह अगर आपका कोई रिजल्ट आया है तो वो रिजल्ट आपके फेवर में जाएगा। सीए सीएस की अगर आप पढ़ाई कर रहे हैं और कोई परीक्षा होनी है तो परीक्षा भी आपके लिए निश्चित रूप से सकारात्मक रहेगी। अगर आप किसी परिणाम की विशेष रूप से इन्तजार कर रहे हैं तो वो परिणाम भी आपके लिए सकारात्मक रहने वाला है। एकाउंटिंग से सम्बंधित फाइनेंस से सम्बंधित बैंकिंग सेक्टर से सम्बंधित अगर आप कोई भी पढ़ाई कर रहे हैं तो निश्चित रूप से यह समय आपको अच्छी सफलता दिलवाएगा तो इस समय आपको पंचम भाव के हिसाब से बुध के बहुत ही बढ़िया रिजल्ट देखने को मिलेंगे। इस समय आपकी संतान से सम्बंधित जो भी चिन्ता है उसका भी समाधान और उचित हल आपको मिल ही जाएगा तो ओवरआल बुध के रिजल्ट आपको बहुत ही अच्छे देखने को मिलेंगे। वृषभ राशि जून 2022 राशिफल in Hindi
अब बढ़ते हैं आगे और जान लेते है तृतीय स्थान के बारे में तृतीयेश यानि पराक्रमेश चन्द्रमा की बात करें तो यह समय आपके पराक्रम में वृद्धि करेगा। आपके रिश्तों को और अधिक मजबूत करेगा। भाई बहनों के साथ आपके संबंधों को मजबूत करेगा। यदि आप सब एक साथ कुछ भी काम करते हैं तो एकता में शक्ति का प्रदर्शन करते हुए आप अपने लक्ष्य को प्राप्त जरूर करेंगे। इस समय आपकी यात्रा संपन्न जरूर होगी परंतु वो यात्रा आपके लिए सुखद और मंगलमय रहेगी। राजनीति में आपका वर्चस्व बढ़ता हुआ दिखाई देगा और उसमें अगर कोई काम आपके अटके हुए हैं तो वो इस माह काम निर्विघ्न संपन्न हो जाएंगे तो ओवरआल ये माह आपको पराक्रम को बढ़ाता हुआ। आपको भावनात्मक संबंध स्थापित जरूर करवाएगा और इस वजह से आप लोगों के प्रिय बन जाएंगे।vवृषभ राशि जून 2022 राशिफल in Hindi
अब बात करते हैं चतुर्थ भाव की यानी सुख स्थान की सुखेश सूर्य का जाकर लग्न में बैठना बहुत शानदार परिणाम आपको 15 जून तक सूर्य के मिलने वाले है। बुधादित्य योग भी बन रहा है तो इस समय आपके प्रॉपर्टी से संबंधित कोई भी अटके हुए काम है, वो आप संपन्न कर सकते हैं। वो काम द्रुत गति से होंगे। माँ के साथ आपकी बॉन्डिंग और अधिक बेहतर होगी। सामाजिक मान सम्मान को बढ़ाने में उनकी अहम भूमिका आपको देखने को मिलेगी जब सूर्य 15 जून के बाद में आपके द्वितीय भाव में जाएंगे तो अपने से यानि सुखेश का अपने से 11वाँ जाकर बैठना। आपके सुखों में निश्चित रूप से और अधिक तीव्रता से वृद्धि लाएगा। कुटुम्ब में मान सम्मान में वृद्धि होगी। वहीं सामाजिक तौर पर आपको सम्मानित किया जाएगा। वहीं आपके मेडिकल से संबंधित कोई भी अटके हुए काम हैं तो वे निर्विघ्न संपन्न हो जाएंगे। घर में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स की खरीदारी कर सकते हैं। सुख सुविधा के साधनों को बढ़ा सकते हैं। यानी इस माह आप अपने घर में सुख सुविधा के साधनों को बढ़ाएंगे और सूर्य के बेहतरीन परिणामों को प्राप्त करेंगे। वृषभ राशि जून 2022 राशिफल in Hindi
अब आते है सप्तम स्थान पर सप्तम भाव की बात करें तो उसके स्वामी हैं मंगल जो कि आपके द्वादश भाव के स्वामी हैं और मंगल जाकर बैठे हैं। आपके लाभ भाव में तो सप्तमेश का लाभ भाव में जाकर बैठना बहुत ही बढ़िया रिजल्ट आपके लिए इस माल लेकर आएगा। यानी अगर आप कोई भी टेक्निकल फील्ड में या फिर कोई बड़ी मशीन आपका काम है या फिर आपका कोई कल कारखाना है। कोई मैन्युफैक्चरर है तो निश्चित रूप से इन क्षेत्रों से जुडे हुए व्यापारियों को बिजनेस को फायदा हो सकता है। यह समय आपको ऊंचाइयों पर ले जाएगा और अच्छे लाभ की स्थितियां आपको अपने जीवन में देखने को मिलेगी। निश्चित रूप से देखने को मिलेगी। आकस्मिक धन लाभ की प्राप्ति भी आपको इस समय हो सकती है। इस समय आपकी बड़ी बड़ी यात्राएं होंगी और बड़ी बड़ी कंपनियों के साथ में आपका योजनाबद्ध तरीके से आगे बढ़ना, आपके व्यापार को उन्नति और प्रगति दिलवाएगा आपके उन्नति के रास्ते खोलेगा। इसमें आपको कुछ नया और विशेष शुभ कार्य करते हुए अपने जीवन में दिखाई देंगे। रिश्तों में एक अच्छी बॉन्डिंग आपको देखने को मिलेगी। आपके लाइफ पार्टनर का भी आपको फाइनेंशियली सपोर्ट इस समय देखने को मिलेगा। यदि आप कोई भी काम विशेष रूप से अपने जीवन साथी के साथ कर रहे हैं तो उसमें भी आपको विशेष लाभ की परिस्थितियां इस समय देखने को मिलेगी। अगर बात करें लव रिलेशनशिप की तो लव रिलेशनशिप के लिए भी यह महीना बहुत ही अच्छा रहने वाला है। अपने लव मेट से आपको कैरियर में बहुत अच्छी हेल्प इस समय प्राप्त होगी। वृषभ राशि जून 2022 राशिफल in Hindi
अब आते हैं खर्च भाव पर खर्च के स्वामी भी मंगल है, परंतु खर्च भाव के स्वामी अपने से १२वे बैठे है तो थोड़ा सा आपको फ्लक्चुएट कर सकते हैं। आपकी फाइनेंशल कंडीशन को फ्लक्चुएट कर सकते हैं। इसलिए इस समय आपको संभलकर रहना है। फाइनैंशली बहुत ज्यादा संभलकर चलें। किसी से भी जहां तक हो सके आप उधार न लें। निवेश करते समय सावधानी रखेंगे और एक मैनेजमेंट आपका प्रोपर रहेगा तो निश्चित रूप से समस्या नहीं आएगी और मैनेजमेंट प्रॉपर रहेगा क्योंकि मंगल गुरु के साथ में युति कर रहे हैं। गुरु स्वगृही होकर बैठे हैं तो मंगल और गुरु की युति आपको बहुत बैलेंस रखेगी तो इस समय आपको बहुत सजग रहना है। किसी भी छोटी सी बात के लिए आपको उधार लेकर अपने जीवन में आगे नहीं बढ़ना है। उधार की स्थितियों से विशेष रूप से आपको बचना है। इस समय विदेशी कंपनियों से आपको न्यौते मिल सकते हैं। बाहर जाकर आपको अपनी योग्यता साबित करने के कई शुभ अवसर और कई मौके प्रदान होते हुए दिखाई देंगे और आप इन अवसरों का भरपूर लाभ भी प्राप्त करेंगे तो इस समय आपको मंगल के रिजल्ट बहुत ही बेहतरीन देखने को मिलेंगे।
अब आते है अष्टम भाव पर अष्टमेश है गुरु जो कि आपके लाभ भाव के स्वामी है। लाभ भाव में स्वगृही होकर बैठे हैं तो डेली रूटीन में जो काम आपके अब तक अटके हुए चल रहे थे वो काम अब द्रुतगति से पूरे होंगे। पेंडिंग कामों की लिस्ट छोटी हो जाएगी। कामों में अटकाव की स्थितियां कम होगी। एक मेनेजमेंट आपका ठीक रहेगा। इसीलिये बैलेंस करके आप लाइफ को चल ही लेंगे। कठिनाइयां जरूर आएगी पर कठिनाईयों को पार कर आप अपने लक्ष्य को अर्जित करेंगे। इस समय गुप्त शत्रु अपने आप ही समाप्त हो जाएंगे। गुप्त धन की प्राप्ति होगी परंतु इस समय आपको जानवरों से सावधान रहना है क्योंकि जानवरों से आपको चोट लग सकती है। इस समय कोई भी कार्य आप न करें जिससे आपको कई प्रकार की कठिनाईयों का सामना करना पड़ जाएगा। गलत डिसीजन से बचें। कोई भी विशेष निर्णय लेने से पहले आपको किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह लेकर ही अपने जीवन में आगे बढ़ना चाहिए। तब आपको गुरू के बहुत ही अच्छे रिजल्ट बेहतरीन रिजल्ट देखने को मिलेंगे। वृषभ राशि जून 2022 राशिफल in Hindi
अब लाभ भाव के स्वामी गुरू की बात करें तो वह अपने ही घर में स्वगृही होकर बैठे मंगल के साथ युति करें। सप्तमेश और लाभेश की युति आपके लिए बहुत ही शानदार रहने वाली है। व्यापार में आप अपनी कोई नई ब्रांच खोलते दिखाई देंगे। व्यापार के विस्तार की योजनाओं पर काम करेंगे। इस समय उन्नति और प्रगति के रास्ते खुलेंगे। कुछ नए ऑफर आपको नई नई कंपनियों से मिल सकते हैं। कुछ नई कंपनियों से आपका टाईअप हो सकता है। योजनाबद्ध तरीके से किए गए कार्यों में आपको निश्चित रूप से सफलता हासिल हो सकती है। शेयर मार्केट लॉटरी ट्रेडिंग क्रिप्टो जो भी आप काम कर रहे हैं, उन सभी कार्यों में सफलता हासिल होगी। निवेश करते समय सोच समझकर आपको आगे बढ़ना है लेवल और सर्कल बढ़ेगा। लेवल और सर्कल में गणमान्य लोगों की सूची बढ़ेगी और जॉब से जुड़े हुए लोगों को अपने जॉब में प्रमोशन के चांसेस बनते हुए दिखाई देंगे। अधिकारियों का साथ और मार्गदर्शन भी आपको इस समय प्राप्त होगा तो ओवरआल गुरू के बेहतरीन रिजल्ट आपको देखने को मिलेंगे।
अब आते हैं भाग्येश और कर्मभाव पर जिसके स्वामी है शनि और भाग्येश अपने से एक घर आगे और कर्मेश स्वग्रही होकर शनि विराजमान हो रहे है तो यह समय भाग्य के हिसाब से भी आपको बहुत सपोर्टिव रहेगा। इस समय छोटे छोटे काम आपके जो अटके हुए थे, पैंडिंग वर्क चल रहा था, वो अब खत्म हो जाएगा। कोई बड़ा अटका हुआ काम या अटकी हुई योजना के पूर्ण होने से आपका मनोबल भी बढ़ेगा। कॉन्फिडेंस भी बढ़ेगा और निश्चित रूप से उस कार्य में आपको सफलता प्राप्त होगी। बेरोजगारों के लिए यह समय नौकरी के अवसर लेकर आएगा। पिता का साथ और सानिध्य कर्मेश के हिसाब से आपको जरूर प्राप्त होगा। यदि आप उच्च प्रशासनिक पद पर या न्याय से संबंधित कार्यों में संलग्न हैं तो इस समय आपके न्याय से संबंधित कार्यों में आपको निश्चित तौर पर सफलता प्राप्त होती हुई दिखाई देगी। पिता का साथ और सानिध्य आपको भरपूर देखने को मिलेगा और काम में आपको एक एकाग्र चिता नजर आएगी। काम द्रुत गति से आगे बढ़ता हुआ दिखाई देगा। छात्रों के अगर कोई परिणाम आने हैं तो वो परिणाम भी आपके लिए फेवरेबल रहेंगे तो आपको शनि के रिजल्ट बहुत ही अच्छे देखने को मिलेंगे।
शुभ तारीखे :- 1 से 5 तारीख, 8 से 14 तारीख, 17 से 22 तारीख और 26 से 30 तारीख |
अशुभ तारीखे :- 6 तारीख , 7 तारीख , 15 तारीख , 16 तारीख , 23 तारीख से 25 तारीख |
शुभ रंग :- काला, हरा, भूरा |
उपाय
- आपको अपने राशि स्वामी को थोड़ा सा प्रबल और ठीक करना होगा तो सबसे पहले शुक्रवार के दिन चावल और शक्कर का दान करें।
- मां लक्ष्मी की पूजा आराधना करें।
- स्त्री सूक्त का पाठ श्रीयंत्र के सामने बैठकर जरूर करें।
- शुक्रवार का व्रत करें और बिना नमक की चीजों का सेवन करें।
- प्रतिदिन चांदी के बर्तनों का इस्तमाल करें और पेय पदार्थों को उसी में चांदी के बर्तन में ही पीना चाहिए।
- चांदी का चौकोर टुकड़ा सदैव अपने पास रखें। यदि चांदी का बर्तन न हो तो पानी में चांदी का टुकड़ा डालकर फिर उस पानी को ग्रहण करें।
[/vc_column_text][vc_video link=”https://www.youtube.com/watch?v=aqcCnQ-k9Wo&list=PLNJ4rQqZbYRz28b6T6Lnkbe2KfuR5BYVD&index=2″ image_poster_switch=”no”][/vc_column][/vc_row]
Note: Daily, Weekly, Monthly, and Annual Horoscope is being provided by Pandit N.M.Shrimali Ji, almost free. To know daily, weekly, monthly and annual horoscopes and end your problems related to your life click on (Kundali Vishleshan) (Kundali Making) (Kundali Milan) or contact Pandit NM Srimali WhatsApp No. 9929391753, E-Mail- [email protected]