[vc_row][vc_column][vc_column_text]
वृषभ राशि अप्रैल 2022 राशिफल in Hindi
उतार चढ़ाव हर व्यक्ति के जीवन में आते हैं और सही मार्गदर्शन से उनका समाधान संभव है तो आइए हम करेंगे आपकी हर समस्या का समाधान। नमस्कार स्वागतम आज हम आपके सामने अप्रैल माह का वृषभ राशि वालों का मासिक राशिफल लेकर उपस्थित हुए है। सबसे पहले तो आप सभी को हमारे हिंदू भारतीय नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं। यह नववर्ष प्रारंभ होने जा रहा है। 2 अप्रैल को आप सभी को पता ही है कि चैत्र नवरात्र जिस दिन प्रारंभ होता है उस दिन नव वर्ष का भी प्रारंभ होता है और चैती चंद का त्योहार भी उसी दिन मनाया जाता है। भारतीय नववर्ष को भी हमें उसी प्रकार से बनाना चाहिए जैसे हम आंग्ल नववर्ष को मनाते हैं। परंतु भारतीय परंपरा के अनुसार हम इस नववर्ष को मनाएं क्योंकि इस दिन चैत्र नवरात्र भी प्रारंभ हो रहे हैं तो आप घटस्थापना कीजिए। मां दुर्गा की पूजा आराधना कीजिए। अपने घर में पूजन, हवन, कीर्तन या धार्मिक अनुष्ठान के द्वारा आप हमारी भारतीय संस्कृति को आगे बढ़ाते हुए इस नए नववर्ष का आगाज कीजिए ताकि भगवान की कृपा आप पर बनी रहे और आने वाला वर्ष आपके लिए सुख सौभाग्य और समृद्धि में वृद्धि करेगा। अब दो अप्रेल को चैत्र नवरात्र प्रारंभ हो रहे है जोकि 10 अप्रैल तक रहने वाले हैं। 10 अप्रैल को रामनवमी का पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया जाएगा। श्री राम का जन्मोत्सव हम बड़े ही विधिविधान से बनाएंगे। 14 अप्रैल को महावीर जयंती और अंबेडकर जयंती आ रही है। 15 अप्रैल को गुड फ्राइडे मनाया जाएगा और 16 अप्रैल को हनुमान जयंती का पर्व और चैत्र पूर्णिमा का पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया जाएगा। तो अगर हम कहे कि ये महीना है व्रत और त्योहारों का महीना तो अतिश्योक्ति नहीं होगी। अप्रैल माह और भी तरीके से बहुत विशेष है क्योंकि इस माह में बहुत बड़े बड़े ग्रहों का राशि परिवर्तन होने जा रहा है तो जान लेते हैं। इस माह में ग्रह का गोचर की इस स्थिति का हाल। वृषभ राशि अप्रैल 2022 राशिफल in Hindi
सबसे पहले बात करते हैं सूर्य ग्रह की जो कि वर्तमान में मीन राशि में विराजमान है और 14 अप्रैल को वे उच्च के होकर मेष राशि में विराजमान हो जाएंगे। बहुत ही बढ़िया सूर्य के रिजल्ट हमें देखने को मिलेंगे। दूसरा राशि परिवर्तन हो रहा है बुध ग्रह का जोकि दो बार राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं। वर्तमान में मीन राशि में विराजमान हैं और 8 अप्रैल को वे मीन से अपनी मित्र राशि मेष राशि में प्रवेश करेंगे और पुनः 25 अप्रैल को वृषभ राशि में प्रवेश कर जाएंगे। मंगल ग्रह जो कि वर्तमान में मकर राशि में उच्च के होकर विराजमान हो रहा है, बहुत अच्छे रिजल्ट दे रहा है। 7 अप्रैल को यानि महीने के प्रारंभ में ही वे मकर से कुम्भ जो कि उनकी खुद की मित्र राशि है, उसमें प्रवेश करेंगे। गुरु ग्रह का बहुत बड़ा राशि परिवर्तन होने जा रहा है। गुरु अब तक कुम्भ राशि में विराजमान थे जोकि उनकी मित्र राशि थी और अब 13 अप्रैल को कुंभ से वे अपनी खुद की राशि यानि मीन राशि में स्वग्रही होकर विराजमान होंगे और गुरु जब स्वग्रही हो जाएंगे तो शानदार परिणाम सभी राशियों को देंगे। अब गुरु का राशि परिवर्तन हमने पहले ही आपको बता दिया है। गुरु की राशि परिवर्तन का अपनी राशि के अकॉर्डिंग ब्लॉग का लाभ प्राप्त कर सकता हैं। शुक्र ग्रह जो कि वर्तमान में अपनी अति मित्र राशि कुम्भ राशि में विराजमान है और 27 अप्रेल को वे उच्च के होकर मीन राशि में विराजमान हो जाएंगे तो शुक्र के रिजल्ट बहुत ही अच्छे देखने को मिलेंगे। शनि ग्रह वर्तमान में स्वग्रही होकर मकर राशि में विराजमान है और इसी माह में ढाई साल से शनि मकर राशि में बैठा है और शनि का जो बहुत बड़ा राशि परिवर्तन है वो होने जा रहा है 29 अप्रैल को वे अपनी मूल त्रिकोण की राशि यानि कुंभ राशि में प्रवेश कर जाएंगे। हालांकि शनि का ये राशि परिवर्तन बहुत अल्प समय के लिए यानि दो ढाई महीने के लिए ही है, परंतु इसके परिणाम सभी राशिवालों को बहुत ही प्रभावशाली रूप से अपने जीवन में देखने को मिलेंगे। तो शनि की राशि परिवर्तन का ब्लॉग भी अपलोड कर चुके है उसका भी आप लाभ प्राप्त कर सकते हैं। अब राहू की बात करें तो राहु का भी राशि परिवर्तन 12 अप्रैल को होने जा रहा है। अब तक राहु वृषभ राशि में विराजमान थे। और 12 अप्रैल को राहू वृषभ राशि से मेष राशि जो कि उनकी सम राशि है उसमें प्रवेश कर जाएगी। चूंकि राहु और केतु पर्श्यगामी चाल चलकर उल्टी चाल चलते हैं, इसलिए वृषभ से मेष में प्रवेश कर रहे हैं। इसी प्रकार केतु का भी राशि परिवर्तन राहु के साथ होने जा रहा है और वे भी वृश्चिक राशि से तुला राशि में प्रवेश कर जाएंगे। तो ये हैं अप्रैल माह में ग्रह गोचर की स्थति और जैसा कि हमने आपको बताया गुरू राहु और शनि ये तीन बड़े ग्रह है बहुत लंबे समय तक एक स्थान में रहते हैं। उनका राशि परिवर्तन इस माह में होने जा रहा है तो ये माह वैसे भी बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण हो गया व्रत त्योहार के साथ साथ ग्रहो के हिसाब से भी इस माह में हमें बहुत ही प्रभावशाली रूप से परिणाम हमें हमारे जीवन में देखने को मिलेंगे।
सबसे पहले शुरुआत करते हैं। पर्सनैलिटी के भाव से आप की बात करते हैं राशि स्वामी की आपके राशि स्वामी शुक्र जो की आपके दशम भाव में जाकर बैठ रहे है। बहुत शानदार रिजल्ट शुक्र के आपको मिलने वाले हैं। लग्नेश का कर्म भाव में केंद्र में ही जाकर बैठना बहुत बढ़िया आपकी पर्सनैलिटी बहुत ही आकर्षक रहेगी। इस समय हर व्यक्ति आपकी तरफ एक अजीब सा अट्रैक्शन महसूस करेगा। हर व्यक्ति आपकी तरफ खिंचा चला जाएगा। आपके काम पर्सनैलिटी वाइज बनते चले जाएंगे। आपका प्रभाव क्षेत्र बढ़ेगा। एक दायरा आपका बढ़ेगा। इसमें आपके सर्कल में बहुत सारे लोग जुड़ते चले जाएंगे। ददियाल से बहुत ही अच्छी बॉन्डिंग आपको देखने को मिलेगी। वहीं आपके दादा दादी कजंस और ददियाल के रिश्ते और अधिक इम्प्रूव होंगे। इस समय आपको अपने परिवार से भी पूरा सपोर्ट देखने को मिलेगा। प्राकृतिक स्थानों की यात्रा करेंगे और अपने जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में आप इस समय सफलता अर्जित करेंगे। यदि आपको शुक्र से रिलेटेड कोई भी काम करते हैं, चाहे वो फैशन जूलरी का हो, फैशन क्रॉपिंग का हो, इंटीरियर डेकोरेशन का हो और फैशन डिजाइनिंग का हो। डेकोरेटिव वॉल पीसेस का हो, फ्लावर का हो, परफ्यूम का हो, होटेल का हो वस्त्रों का हो या फिर ट्रैवल बिजनेस से आप अगर जोड़ा गया है तो निश्चित रूप से यह समय आपको शानदार परिणाम शुक्र देगा।
अब द्वितीय स्थान की बात करते हैं। द्वितीयेश है बुध जो कि आपके 12th हाउस में जाकर बैठा है। थोड़ा सा द्वितीय धन भाव के स्वामी का 12 वे में जाकर 12 वे स्थान खर्च स्थान में जाकर बैठना इतना अच्छा नहीं होगा। हालांकि अपने से तो वे 11 वे बैठे है परंतु बुध राहू के साथ जब आ जाएंगे क्योंकि बुध जा रहा है 8 अप्रैल को आप के 12th हाउस में और राहु 12 अप्रैल को आपके 12th हाउस में जाकर बुध के साथ जड़त्व योग का निर्माण करेंगे और ये जो युति है आपको बुध और राहु के जड़त्व योग की देखने को मिलेगी। ये कहीं न कहीं आपके धन संबंधी समस्या को बढ़ा सकती है। इस समय घर में पैतृक संपत्ति को लेकर विवाद हो सकता है और कोई कोर्ट कचहरी के मामले अगर आपके चल रहे हैं तो वो मामला और पेचीदा हो सकता है। थोड़ा सा आपको संभलकर रहना है। कलाकारों के लिए और खास कर जो वाणी से संबंधित काम करते हैं जिनका बोलने का काम अधिक रहता है। उनको बहुत ज्यादा अवेयर रहना है। चाहे वो टीचिंग लाइन से जुड़े हों, चाहे वो नेता हों, अभिनेता हो कलाकार हो या फिर एस्ट्रोलॉजर ही क्यों ना हो। सभी को जिनका बोलने का काम अधिक रहता है, उनको थोड़ा सा संभलकर रहना है। अपनी बोली से बनते काम बिगाड़ सकते हैं तो इस मामले में थोड़ा सा अवेयर रहे है। वृषभ राशि अप्रैल 2022 राशिफल in Hindi
अब बात करते है 3rd हाउस की तृतीय भाव आपके जीवन को और अधिक पराक्रम को बढ़ाएगा। इस माह आपकी पर्सनैलिटी बहुत ही सशक्त होगी। लोग आपसे सलाह लेकर अपने कार्यों को करेंगे। सामाजिक मान सम्मान में बढ़ोतरी होगी। राजनीति से जुड़े सभी कार्य निर्विघ्न संपन्न हो जाएंगे। यात्राएं बहुत करेंगे परंतु यात्राएं आपके लिए सुखद और मंगलमय रहेगी। धार्मिक यात्राएं भी इस माह आपकी बहुत संपन्न होगी। इस समय आपका आकर्षक व्यक्तित्व हर व्यक्ति को भाएगा। भाई बहनों के साथ में आपके संबंध थोडे और अधिक मजबूत होंगे। अगर मिसअंडरस्टेनिंग चल रही है तो वो क्लियर हो जाएगी।
अब आते है चतुर्थ भाव पर चतुर्थ भाव की अगर हम बात करे तो सूर्य जो की वर्तमान में मीन राशि में विराजमान है। आधे महीने तक वो मीन राशि में रहने वाले हैं और 14 अप्रैल को वे आपके 12th हाउस में उच्च के होकर बैठ जाएंगे तो सूर्य जो की सुखेश है आपके वे लाभ भाव में बैठे हैं, तब भी बहुत अच्छे रिजल्ट देंगे। आपके लाभ की स्थितियों को बढ़ाएंगे। आपके सुख साधनों को बढ़ाएंगे। यानि लग्जीरियस वाहन की खरीददारी कर सकते हैं। आप लग्जीरियस आइटम के अपने घर में खरीदारी कर सकते हैं। इस समय आपकी आर्थिक स्थिति बहुत मजबूत रहेगी। लाभ की स्थिति और अधिक सुदृढ़ हो जाएगी। आपके मनचाही इच्छाएं पूर्ण हो जाएगी। घर का सपना पूरा होगा और 14 अप्रैल के बाद परिस्थितियां आपको निश्चित रूप से लाभ दिलवाएगी। अगर आप विदेश में प्रॉपर्टी लेना चाहते हैं। विदेश में कोई और साधन संपन्न बनना चाहते हैं। आप विदेश में बैठे और अपना खुद का घर खरीदना चाहते हैं। नया वाहन खरीदना चाहते हैं तो उसके भी बहुत अच्छे योग इस समय बन रहे हैं। यानि ये माह आपकी इच्छाओं को पूरा कर देगा। मां के साथ बॉन्डिंग को और अधिक मजबूत करेगा और संबंधों को और अधिक प्रगाढ़ करेगा। वृषभ राशि अप्रैल 2022 राशिफल in Hindi
अब बात करते है पंचम भाव की पंचमेश भी बुध ही है और पंचम भाव के स्वामी बुध का आपके 12th हाउस में जाकर बैठना, छात्रों के लिए समय अच्छा रहने वाला है | अच्छा कैसे अगर आप स्टडी वाइस बाहर जाकर विदेशों में पढ़ना चाहते हैं तो वो सपना पूरा होगा और अगर विदेश में पढ़ाई कर रहे है और आप अपने देश वापस आना चाहते हैं तो वो भी सपना पूरा होगा। यानि ओवरआल विदेश यात्रा का सपना आपका समय पूरा हो जाएगा। परंतु स्टडी वीजा पर ही आप बाहर जा सकेंगे। छात्रों के लिए पढ़ाई की अपॉर्च्युनिटी बहुत अच्छी रहेगी। संतान की तरफ से भी आपको सुख समाचारों की प्राप्ति होगी, परंतु उसके खर्चों को लेकर आपको ऐसे परेशान होते हुए दिखाई देंगे। थोड़ा आपको उनकी आदतों को कंट्रोल करना चाहिए। गलत राह की तरफ नहीं मुड़े । इस बात का ध्यान रखना है कि नशे की लत ना लगे। बुरी आदतों का आपके बच्चे शिकार न हो। इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखें।
अब आते हैं षष्टम भाव पर षष्टमेश है शुक्र जो कि आपके लग्नेश भी है और शुक्र मंगल की युति आपके दशम भाव में हो रही है जो कि आपके कामकाज में और अच्छी उन्नति करवाएगी। आपकी पर्सनैलिटी वाइज बहुत बढ़िया रिजल्ट देगी और चूंकि केतु सप्तम भाव में बैठा है तो वो मिसअंडरस्टेनिंग क्रियेट कर सकती हैं तो ननिहाल से मिसअंडरस्टेनिंग क्रियेट हो सकती है। नाना और मामा के साथ में संबंध थोड़े से गड़बड़ हो सकते है। इस समय स्वास्थ्य के मामले में भी ज्यादा अवेयर रहना है क्योकि कीटाणुओं रोगाणुओं से संबंधित जो भी रोग होते हैं, वे रोग फैलने की संभावना आपको है। कोरोना की संभावना बन रही है। इसलिए थोड़ा सा उस मामले में भी आपको सावधान रहें। बाकी शत्रुओं के प्रति थोड़ा सा सावधान रहे | अपने रुपए पैसे से संबंधित कोई भी कार्य है तो उसको सजगता से करें ताकि कोई भी आपके लापरवाही का फायदा उठाकर आपको नुकसान न पहुंचा सके। खुद खड़े रहकर अपने कार्यों को पूर्ण करेंगे तो कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होगी और आप अपने कार्यों में सफलता हासिल करेंगे।
अब आते हैं सप्तम भाव पर सप्तमेश आपके मंगल है और लग्नेश के साथ युति करके बैठे हैं। शानदार टाइम पीरियड है। जीवन साथी की अगर नौकरी नहीं लगी तो नौकरी लग जाएगी और जॉब का सपना है तो पूरा हो जाएगा और लाइफ पार्टनर से आपको आर्थिक आर्थिक लाभ इस महीने प्राप्त होगा। फाइनेंस में उनसे बहुत अच्छी हेल्प आपको मिलेगी | अगर आपको बिज़नस स्टैब्लिश करना चाहते हैं तो उनका सपोर्ट आपको रहेगा तो यह समय बहुत शानदार परिणाम आपको वैवाहिक जीवन में भी देगा। इसके साथ व्यापारी वर्ग के लिए भी यह समय बहुत बढ़िया रहने वाला है। अच्छी उन्नति और प्रगति आप अपने व्यापार में करेंगे। खासकर जो खनिज पदार्थों से संबंधित व्यापार करते हैं, उनके लिए यह समय बहुत बढ़िया रहेगा। आप कोई भी कार्य करने जाएं तो अपने लाइफ पार्टनर के नाम से करें। उसमें आपको अच्छा लाभ प्राप्त होगा। इस समय आपके घर में मांगलिक कार्यक्रमों की रूपरेखा रखी जा सकती है। यदि आप अविवाहित हैं तो विवाह के बंधन में बंधने के चांसेस आपके बन रहे हैं। आपको अपने लिए एक परफेक्ट लाइफ पार्टनर मिल जाएगा। लव मेट लव रिलेशनशिप में बनना चाहते हैं तो आपको अपना लव मैट भी प्राप्त हो जाएगा। और लव रिलेशनशिप को अगर विवाह में परिणित करना चाहते हैं तो उसके लिए भी ये बहुत शुभ समय है । वृषभ राशि अप्रैल 2022 राशिफल in Hindi
अब आते हैं अष्टम भाव पर अष्टमेश है आपके गुरु जो कि आपके लाभेश भी लाभ भाव में स्वग्रही होकर बैठा है, उससे पहले भी वे अपनी मित्र राशि में अपने से तृतीय जाकर बैठ गए और शानदार रिजल्ट गुरु से मिलने वाले है | लाभ भाव के हिसाब से भी गुरू के रिजल्ट बहुत अच्छे मिलेंगे और डेली रूटीन लाइफ आपकी सिस्टमेटिक हो जाएगी। मैनेजमेंट बहुत तगड़ा हो जाएगा ताकि आपके कार्यों में चूक की संभावना कम होगी। इस समय आपका सिक्ससेंस तगड़ा हो जाएगा। आपको लगेगा कौन सा सही काम है कौन सा गलत है आप उसे पहचान लेंगे। इस वजह से आप धोखा नहीं खाएंगे और अपने कार्यों में अच्छी सफलता प्राप्त करेंगे। इस समय किया गया इन्वेस्टमेंट भी आपको लाभ दिलवाएगा। गुप्त धन की प्राप्ति हो सकती है। गुप्त शत्रु चाहकर भी आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे। आप अपने बुद्धिबल और चातुर्य का इस्तमाल कर अपने प्रत्येक कार्य में सफलता हासिल करेंगे एवं आपके विरोधी भी आपकी तारीफ करने पर मजबूर हो जाएंगे। यात्राएं सुखद और मंगलमय रहेगी। कोई भी इम्पॉर्टेंट मीटिंग होने वाली है तो वो भी आपके लिए बहुत सफलतादायक रहेगी। यानि ओरल लाइफ एक पटरी पर आ जाएगी। वृषभ राशि अप्रैल 2022 राशिफल in Hindi
अब आते हैं भाग्य स्थान पर भाग्येश है शनि चूंकि स्वग्रही होकर भाग्य स्थान में बैठे है और महीने के लास्ट में कर्मभाव में जा रहे है | कर्मभाव में अपनी मूल त्रिकोण की राशि में ही जा रहे है तो कर्मेश और भाग्येश शनि जो कि आपकी कुण्डली में योगकारक ग्रह भी है, वो आपको बहुत अच्छे रिजल्ट देने वाला है। कामकाज में वृद्धि होगी। पिता का साथ और सानिध्य प्राप्त होगा। उनका अच्छा मार्गदर्शन आपको प्राप्त होगा और उनके मार्गदर्शन से आप अपनी समस्याओं को सॉल्व कर पाएंगे। इस समय बड़ी बड़ी योजनाएँ बनाएंगे। बड़े प्रोजेक्ट आपको मिलेंगे। बड़ी कंपनियों के साथ आप टाईअप करेंगे। अगर आप नौकरी में हैं तो नौकरी में भी आपके जो भी बाधा आ रही थी वो दूर हो जाएगी। निश्चित रूप से मनचाहा स्थानान्तरण मिलेगा। निश्चित रूप से प्रोमोशन और इंक्रीमेंट के चांसेस बनेंगे। यानि ये जो शनि का परिवर्तन होगा उस समय आपको बहुत ज्यादा ध्यान रखना पड़ेगा। इस समय आप अपने प्रयासों को तेज करें। आपको परिणाम अपने लिए सकारात्मक जरूर प्राप्त होंगे। जो युवक युवतियां बेरोजगार हैं, उनके रोजगार की तलाश खत्म हो जाएगी | एक अच्छी नौकरी आपको प्राप्त हो जाएगी। गॉवर्मेँट जॉब का सपना है एंट्रेंस एग्जाम दे रखा है रिजल्ट का इंतजार है तो रिजल्ट आ रहा है तो वो रिजल्ट आपके फेवर में जाएगा। आध्यात्मिक और धार्मिक कार्यों में आपका संलग्न होना बढ़ेगा। यानि आपकी संलग्नता बढ़ेगी। इस समय आप आउट ऑफ़ वे जाकर जन कल्याण के कार्यों में भी लगेंगे और ये कार्य आपके सामाजिक मान सम्मान को बढ़ाएंगे। आपके परिवार में आपके कद को और अधिक उंचा कर देंगे। जिन परिवार वालों को आपसे शिकायत थी वो भी आपसे प्रसन्नचित नजर आएंगे। लाभेश गुरु जो कि लाभ में स्वग्रही हो रहा है , वो आपके लाभ में चार चांद लगा देगा। इस समय आप जो भी काम हाथ में लेंगे, उसमें सफलता निश्चित रूप से प्राप्त करेगी। आप कोई इन्वेस्टमेंट कर रहे है तो वो इन्वेस्टमेंट सार्थक निकलेगा। शेयर मार्केट, लॉटरी ट्रेडिंग, डिजिटल करंसी इनसे संबंधित कोई भी रिस्की काम आप करना चाहते हैं तो उसमें आपको सफलता प्राप्त होगी और शानदार सफलता के योग। वृषभ राशि अप्रैल 2022 राशिफल in Hindi
अब आते हैं खर्च भाव पर यानी 12th हाउस पर जिसके स्वामी है मंगल जोकि कर्म भाव में लग्नेश के साथ बैठे है। टैक्निकल फिल्ड से जुड़े हुए लोगों को इस समय प्रमोशन मिलेगा। प्रमोट होकर बाहर जाने का सपना पूरा होगा। यानी विदेश में जाकर काम करने का सपना आपका पूरा होगा और जो बहुत लंबे टाइम से आपकी अपनी कंपनी को बाहर रिप्रजेंट करे वो मौका आपको अब मिल जाएगा। निश्चित रूप से विदेश यात्रा के योग और विदेशों से अच्छे धनलाभ के योग बन रहे हैं, परंतु इस समय आपको गलत डिसीजन में नहीं पड़ना भ्रमित नहीं होना है क्योंकि राहु आ रहे है 12th में बुध राहु का जड़त्व योग बन रहा है वो कहीं न कहीं आप अटका सकता है तो थोड़ा सा संभल कर रहे । इस समय धार्मिक प्रवृति से भी ओत प्रोत रहेंगे | 12th हाउस में राहु धार्मिक यात्राएं करवाता है तो आपकी धार्मिक यात्राओं का सपना भी समय पूरा हो सकता है। प्रयासों में तेजी आपको लानी पड़ेगी। ये महीना आपको बहुत बढ़िया रिजल्ट देगा। वृषभ राशि वाले बहुत रिलैक्स और बहुत अच्छे परिणामों से अपने जीवन में इस माह आगे बढ़ेंगे। वृषभ राशि अप्रैल 2022 राशिफल in Hindi
शुभ तारीखे :- 1 तारीख, 5 से 11 तारीख, 15 से 20 तारीख और 23 से 29 तारीख।
अशुभ तारीखे :- 2 से 4 तारीख, 12 से 14 तारीख, 21 तारीख, 22 तारीख और 30 तारीख।
शुभ रंग :- शाइनिंग वाले जो भी कलर ब्राइट कलर, रेड कलर, मरून कलर
उपाय
- गणेश जी की पूजा आराधना करें। राहु के दोष को भी बुध दूर करते हैं और बुध के रिजल्ट को भी इम्प्रूव करने के लिए आपको डेली गणेश जी पर हरी दूर्वा चढ़ाते हुए ॐ गं गणपतये नम कहना है। अगर हो सके तो 108 दूर्वा के बंचेज़ बना लीजिए और इसकी माला आप गणेश जी को बुधवार के दिन अर्पित करें।
- शुक्र को मजबूत करने के लिए मेरू श्रीयंत्र पर कमलगट्टे की माला लपेटकर श्री सूक्त का पाठ आपको रोजाना करना चाहिए। इससे शुक्र के रिजल्ट आपको बहुत ही अच्छे मिलेंगे। शुक्र आपके और अधिक मजबूत होंगे।
- मंदिर में ध्वजा चढ़ाना भी आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा।
- पक्षियों के लिए और चीटियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था जरूर करें। यह केतु के दुष्प्रभाव से आपको मुक्ति दिलवाएगा।
[/vc_column_text][vc_video link=”https://youtu.be/0wEp7vZnJTo” image_poster_switch=”no”][/vc_column][/vc_row]
Note: Daily, Weekly, Monthly, and Annual Horoscope is being provided by Pandit N.M.Shrimali Ji, almost free. To know daily, weekly, monthly and annual horoscopes and end your problems related to your life click on (Kundali Vishleshan) (Kundali Making) (Kundali Milan) or contact Pandit NM Srimali WhatsApp No. 9929391753, E-Mail- [email protected]