Astro Gyaan|Astrology Tips|Featured

लक्ष्मी चरण पादुका | Lakshmi Charan Paduka | Astrologer Nidhi Ji Shrimali |

लक्ष्मी चरण पादुका


शास्त्रों में माता लक्ष्मी के चरणों में सोलह शुभ चिह्न बताए गए हैं। ये चिह्न अष्ट लक्ष्मी के दोनों पावों में उपस्थित हैं जो सोलह कलाओं के प्रतीक हैं। लक्ष्मी चरण पादुका | Lakshmi Charan Paduka

माता लक्ष्मी को धन की देवी कहा गया है। लक्ष्मी जी की कृपा से ही धन की प्राप्ति होती है। कहते हैं कि जिस व्यक्ति से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं, वे उसकी दरिद्रता को खत्म कर देती हैं। माता लक्ष्मी को वैभव स्वरूप भी बताया गया है। ऐसा कहा जाता है कि माता लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करने से जीवन में वैभव का आगमन होता है। मालूम हो कि लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय करते हैं। इन्हीं उपायों में से एक है, घर में लक्ष्मी चरण पादुका स्थापित करना। लक्ष्मी चरण पादुका | Lakshmi Charan Paduka

लक्ष्मी चरण पादुका जहां भी स्थापित कि जाती है वहां से समस्याओं का नाश होता है। इसकी स्थापना से धनाभाव खत्म होकर स्थाई धन संपत्ति का मार्ग प्रशस्त होता है। इसे मकान, दुकान, आफिस या कहीं भी दरवाजे पर चिपकाना भी शुभ होता है। चंरण पादुका को घर की तिजोरी या अलमारी में भी रख सकते हैं अष्ठ धातु से या फिर चांदी से निर्मित यह चरण पादुका सुख-समृद्धि हेतु निश्चित ही उपयोगी सामग्री है।

चरण पादुका सकारात्मकता उत्पन्न करती हैं जिस से माँ लक्ष्मी जल्दी आकर्षित होती हैं घर में लक्ष्मी चरण पादुका स्थापित करने से कार्य में प्रगति होने की बात कही गई है। कहते हैं कि इससे बिजनेस में धन लाभ होना आरंभ हो जाता है। चरण पादुका घर के अंदर की नेगेटिव और बुरी शक्तियों को भी नष्ट करती हैं. इस तरह इसे अपने पास रखने के कई लाभ होते हैं. इससे आपकी खाली तिजोरी धीरे धीरे भर भी सकती हैं |

Note: Pandit N.M provides daily, Weekly, Monthly, and Annual Horoscope. Shrimali Ji is almost free. To know daily, weekly, monthly and annual horoscopes and end your problems related to your life click on (Kundali Vishleshan) (Kundali Making) (Kundali Milan) or contact Pandit NM Srimali  WhatsApp No. 9929391753, E-Mail- [email protected]

Contact : +918955658362 | Email: [email protected] | Click below on Book Now
Subscribe on YouTube – Nidhi Shrimali

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *