Astro Gyaan, Astro Gyaan|Astrology Tips|Featured, Astro Gyaan|Astrology Tips|Featured|Jeevan Mantra, Astro Gyaan|Astrology Tips|Featured|Jeevan Mantra|jems and stone|Numerology|Palm Reading, Astro Gyaan|Astrology Tips|Featured|Jeevan Mantra|Numerology, Astro Gyaan|Astrology Tips|Featured|Numerology, Astro Gyaan|Astrology Tips|Featured|parad, Astro Gyaan|Astrology Tips|Featured|VIDEOS, Astro Gyaan|Astrology Tips|Numerology, Astro Gyaan|Featured, Astro Gyaan|Featured|Jeevan Mantra, Astro Gyaan|Featured|Numerology, Astro Gyaan|Jeevan Mantra, Astrology Tips, Astrology Tips|Featured|Numerology

मेष राशि फरवरी राशिफल in Hindi | Aries February 2023 Horoscope | Nidhi Shrimali

मेष राशि फरवरी राशिफल in Hindi

नमस्कार स्वागतम वेलकम साल के द्वितीय यानी फरवरी माह का मेष राशि वालों का मासिक राशिफल लेकर आये है और ये साल भी विशेस और फरवरी माह वैसे भी विशेष साल २०२३ में अधिकमास आ गया और सावन मास में वृद्धि होगी। यानि इस बार श्रावण मास एक महीने की बजाय दो महीने चलेगा क्योंकि श्रावण मास में ये अधिकमास पड़ रहा है। साथ ही फरवरी माह यूं विशेष क्योंकि इस माह में महाशिवरात्रि का पर्व जो कि भगवान भोले शंकर का सबसे बड़ा पर्व माना जाता है वो आ रहा है तो इस वजह से फरवरी माह भी विशेष हो गया। इसके अलावा जान लेते हैं कि इस फरवरी माह में किन किन तिथियों पर कौन कौन से व्रत और त्योहार आने वाले हैं। सबसे पहले बात करें एक फरवरी की तो जया एकादशी का व्रत किया जाएगा। दो फरवरी को प्रदोष व्रत रहा है। पांच फरवरी को माक की पूर्णिमा का व्रत किया जाएगा। 13 फरवरी को कुंभ सक्रांति यानी सूर्य का राशि परिवर्तन होगा और सूर्य अभी तक मकर सक्रांति में बैठे थे। यानि मकर राशि में बैठे थे। अब वे कुम्भ राशि में प्रवेश कर जाएंगे। 16 फरवरी को विजया एकादशी का पर्व मनाया जाएगा। 18 फरवरी को महाशिवरात्रि का महापर्व आ रहा है और इस दिन भोलेशंकर की पूजा आराधना का विशेष फल भी हमें प्राप्त होता है। 20 फरवरी को फाल्गुन मास की अमावस्या तिथि आयेगी और इस अमावश्या तिथि पर आपको दान पुण्य तर्पण, पूर्वजों की शान्ति के लिए यज्ञ हवन करना चाहिए। मेष राशि फरवरी राशिफल in Hindi

आगे बढते हैं और जान लेते हैं कि ग्रह नक्षत्रों की स्थिति फरवरी माह में कैसी रहेगी। सबसे पहले ग्रहों के राजा सूर्य की बात करते हैं जो कि वर्तमान में अपनी सम राशि मकर में विराजमान हैं और 13 फरवरी को वे अपनी अति शत्रु राशि कुंभ में प्रवेश करेंगे। जहां पर कुम्भ सक्रांति और उसके बाद में आ जायेगी क्योंकि सूर्य की राशि परिवर्तन को हम सक्रांति के नाम से जानते हैं। बुध इस माह में दो बार राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं। वर्तमान में वे अपनी मित्र राशि धनु में विराजमान हैं। पहले इस माह के प्रारंभ में यानि सात फरवरी को वे अपनी मित्र राशि मकर में प्रवेश करेंगे और पुनः 27 फरवरी को वे कुम्भ राशि में प्रवेश कर जाएंगे। मंगल ग्रह की बात करें तो इस पूरे माह वृषभ राशि में जो कि उनकी मित्र राशि है, उसमें ही विराजमान रहने वाले हैं। गुरू ग्रह अपनी खुद की राशि मीन में स्वग्रही होकर विराजमान रहेंगे। शुक्र ग्रह की बात करें तो वे वर्तमान में अपनी सम राशि कुंभ में विराजमान हैं और 15 फरवरी को वे उच्च के होकर मीन राशि में विराजमान हो जाएंगे। शनि ग्रह की बात करें तो वे वर्तमान में अपनी खुद की राशि मूल त्रिकोण की राशि कुम्भ में विराजमान हैं और इस पूरे माह अपनी राशि कुम्भ में ही विराजमान रहने वाले हैं। वहीं राहू ग्रह की बात करें तो वे अपनी सम राशि मेष में और केतु अपनी सम राशि तुला में विराजमान रहने वाले हैं। तो ये है इस माह की ग्रह गोचर की स्थिति का हाल। अब इन ग्रहों की स्थितियों का क्या इफेक्ट आपके जीवन पर यानि मीन राशि वालों पर पड़ेगा उसके बारे में जान लेते हैं | मेष राशि फरवरी राशिफल in Hindi

शुरू करते हैं मेष राशि वालो का फरवरी माह का मासिक राशिफल अब सबसे पहले तो हम आपको बता दे कि ये जो हम आपको राशिफल देने वाले है ये आपकी राशि और लग्न दोनों के हिसाब से समान रूप से प्रभावशाली है क्योंकि ये चंद्र गणनाओं पर आधारित है तो आप इसे अपनी लग्न और राशि दोनों के हिसाब से देख सकते हैं। अब सबसे पहले आपकी राशि स्वामी की ही बात करते हैं, मेष राशि के स्वामी हैं मंगल जो कि आपके अष्टमेश भी है और मंगल चूंकि आपके राशि स्वामी हैं, आपके द्वितीय भाव में जाकर बैठे अपने से एक घर आगे जाकर बैठे हैं तो राशि स्वामी की अगर बात करें तो आप बहुत पावरफुल पोजीशन में हैं क्योंकि मंगल बहुत एनर्जेटिक बनाता है। ऊर्जावान बनाता है। हर कार्य को करने की क्षमता व्यक्ति के अंदर बढ़ जाती है। तो इस समय आप भी अपने आप को बहुत एनर्जेटिक मानेंगे। इस समय आप अपने कार्यों को द्रुत गति से स्पीड से करने का प्रयास करेंगे। कोई भी कार्य में आप असफलता का मुंह आपको इस माह नहीं देखने को मिलेगा। हालाँकि मेष राशि में चूंकि राहू बैठे हैं वो कहीं न कहीं कभी कभी भ्रमित जरुर करते हैं, पर जो कि आपके मंगल की वजह से स्ट्रांग डिसीजन आप उसपर डटे रहते हैं और अगर कोई समस्या आ भी जाए तो उस समस्या का आपको निश्चित रूप से सामना करने में सक्षम रहते हैं। फरवरी माह भी आपकी पावर को बढ़ाएगा। इस समय जो भी कार्य आप हाथ में लेंगे उस कार्य में आपको निश्चित रूप से सफलता मिलेगी। प्रभाव क्षेत्र बढ़ेगा। लोग आपसे बहुत प्रभावित होंगे। मेष राशि फरवरी राशिफल in Hindi

आपकी बातों से आपके व्यवहार से आपके क्रिया कलापों से वे बहुत प्रभावित होंगे और आप बहुत एनरजेटिक नज़र आएंगे। कई लोगों के लिए आप प्रेरणा स्रोत भी इस समय बनते हुए दिखाई देंगे। कुटुम्ब में मान सम्मान इस समय आपका बढ़ता हुआ दिखाई देगा। ददिहाल वालों से छोटी मोटी खटपट हो सकती है पर थोड़ा सा अपनी वाणी पर संयम जरूर रखें क्योंकि मंगल व्यक्ति को अग्रेसिव बनाता है। मंगल बहुत पावरफुल पोजीशन है इसलिए अग्रेशन और गुस्सा अधिक रहता है। बात किसी को किसी की नहीं मानना और थोड़ा सा जिद्दी स्वभाव की मैं सही हूं और मेरी बातें सही हैं तो थोड़ा सा आपको इस चीज को त्यागना होगा। जब हमारे अंदर कोई गलत आदत होती है तो हमें पता चल जाता है। हमारे स्वभाव में क्या परिवर्तन हो रहा है? हम कहां जा रहे हैं? किस तरफ जा रहे ? आत्मा जरुर बोलती है। हालांकि हमारा चेहरा हमारा मूड उसको डिनायल करता है यानि हम उसे मना करते हुए स्वीकार नहीं करता। पर हमारी आत्मा सब कुछ सही बोलती है। इसीलिए अपने आत्मा की आवाज को सुनें और अपने अंदर की कमियों को निखार कर अपने व्यक्तित्व को और अधिक प्रभावशाली बनाएं और इस शुभ समय का अच्छे से लाभ प्राप्त करें।

अब मंगल चूंकि आपके अष्टमेश भी है, अष्टम भाव के स्वामी अपने से सप्तम जाकर बैठे हैं वो भी बहुत बढ़िया आप को इस समय यात्राएँ अच्छी आपके लिए रहेगी। यात्राओं में आप सफलता हासिल करेंगे जो भी उद्देश्य आपका रहेगा उस उद्देश्य में सफलता हासिल करेंगे। वही इस समय आप शुभ कार्यों की तरफ आगे बढ़ेंगे। शत्रु पक्ष भयभीत रहेगा। आप से गुप्त शत्रु समाप्त हो जाएंगे करने की कोशिश जरूर करेंगे। आपके कार्यों में व्यवधान और किसी न किसी प्रकार से खलल डालने का प्रयास करेंगे परन्तु उसके बावजूद वे आपके सामने परास्त हो जाएंगे क्योंकि आपकी पावर बहुत होगी। आपकी ऊर्जा बहुत अधिक होगी और जब कोई व्यक्ति उर्जावान होता है तो किसी कठिनाई से नहीं डरता। एकदम एनर्जेटिक होकर आप अपने कार्यों को करेंगे जिससे वो अपने कार्यों में दिखाएंगे। इस समय आपको अचानक धन की प्राप्ति के स्त्रोत भी मिल सकते हैं। कुछ नए ऑफर कुछ अचानक से बड़ा ऑफर आपको प्राप्त हो सकता है। सोच समझ कर निर्णय लें। निर्णय में जल्दबाजी बिलकुल भी ना करें। हालाँकि ससुराल वालों से इस समय आपके तालमेल में और अधिक वृद्धि होगी। उनके साथ आपकी बॉडिंग और अधिक बेहतर होगी और परिवार में आपका वर्चस्व बढ़ता हुआ दिखाई देगा। तो ये है आपके राशि स्वामी की पोजीशन जो कि आपके अष्टमेश भी है तो दोनों की पोजीशन हमने आपको बताई। मेष राशि फरवरी राशिफल in Hindi

आगे बढ़ते हैं और द्वितीय भाव की तरफ आते हैं। द्वितीय भाव की अगर बात करें तो द्वितीय भाव के स्वामी आपके शुक्र हैं और शुक्र आधे महीने आपके लाभ भाव में और आधे महीने आपके 12वें भाव में जाकर विराजमान होंगे। बारवे भाव में शुक्र के रिजल्ट वैसे भी बहुत अच्छे मिलते हैं और शुक्र चूँकि उच्च के हो जाएँगे तो द्वितीय भाव के हिसाब से बहुत शानदार रिजल्ट मिलेंगे पर यहाँ पर आपकी कुण्डली में द्वितीयेश होने के साथ साथ सप्तमेश भी है तो सप्तमेश के हिसाब से भी शुक्र के रिजल्ट अलग रहेंगे। पर सबसे पहले द्वितीय भाव की बात करते हैं। द्वितीय भाव की अगर बात करें तो ये वाणी का स्थान होता है। कुटुम्ब का स्थान होता है। ये जो महीना है ये आपको कुटुम्ब में मान सम्मान दिलाएगा जो कार्य आपके अधूरे रह गए हैं। उन कार्यों को आप द्रुत गति से पूर्ण करते हुए दिखाई देंगे। आपके द्वितीयेश अपने से दशम जाकर विराजमान हो गया और अपने से दशम जाकर द्वितीयेश का बैठना आपके कार्य क्षेत्र में आपको नयी नयी प्रगति और ऊर्जा के स्रोत स्त्रोत ढूंढ पायेगा। इस समय आपके कार्य द्रुत गति से पूर्ण होते दिखाई देंगे। कामों में सारी दिक्कतें परेशानियाँ समाप्त हो जायेगी। कॉन्फिडेंस लेवल बहुत बढता हुआ दिखाई देगा जो काम अपने हाथ में लिया है उसे आप पूर्ण करके ही दम लेंगे। ऐसे संकल्प के साथ आप आगे बढ़ेंगे। डिवोशन बहुत अच्छा आपका रहेगा पर इस समय आपका मन भी थोडा सा चंचल रहेगा। आपकी इच्छाएं कुछ अलग रहेगी। कर्तव्य पथ कुछ अलग रहेगा और उसपर सदैव एक जंग चलती रहेगी। आपको कभी कभी लगेगा यार मैं मेरा काम बाद में कर लूँ में मेरी इच्छाओं को पूर्ण करूँ। पर ये समय अपने कर्तव्य के साथ साथ अपनी इच्छाओं को पूर्ण करने का यानि कर्तव्य से विमुख ना हो। कर्तव्य का पालन करें। साथ में अपनी इच्छाओं का भी सम्मान करें तो दोनों को बराबर आप लेंगे तो आप बहुत बैलेंस होकर चलेंगे और इस समय का वास्तविक आनंद प्राप्त कर पायेंगे। इसीलिए इस समय कुटुम्ब में मान सम्मान प्रसिद्धि सर्कल और लेवल बढ़ता हुआ दिखाई देगा। इस समय सामाजिक कार्यक्रमों में आपकी भागीदारी बढ़ेगी और ये समय आपको वाणी से सबको मोहित करता हुआ दिखाई देगा। यानि आप अपनी बोली से सबको प्रभावित करेंगे। सभी व्यक्ति आपके नजदीक आएंगे जिन्होंने दूरियां बना रखी थी वो भी अब आपसे नजदीकियां बनाने का प्रयास करेंगे। तो ये द्वितीय भाव के साथ शुक्र के परिणाम क्योकि शुक्र 15 फरवरी को चेंज हो कर उच्च के हो रहे हैं और आपके 12th हाउस में जा रहे हैं तो इस समय आपको विदेशों से बहुत अच्छा लाभ प्राप्त होगा। मेष राशि फरवरी राशिफल in Hindi

सप्तमेश की बात करें तो सप्तम भाव के स्वामी भी शुक्र हैं और शुक्र अपने से पंचम पहले जाकर बैठेंगे। फिर अपने से षष्टम बैठेंगे परन्तु शुक्र उच्च के होकर आपके 12th हाउस में बैठेंगे। इसलिए व्यापारी वर्ग के लिए दोनों ही स्थितियां बहुत ही अच्छी रहने वाली है पूरा माह आपके व्यापार में उत्तरोत्तर उन्नति वाला रहेगा। इस समय मैन्युफैक्चरर कपडे की इमिटेशन जूलरी के फैशन डिजाइनिंग के या फिर कोई कॉस्मेटिक आइटम के पार्लर का अगर आप कोई काम करते तो निश्चित रूप से यह समय आपकी उन्नति में सहायक साबित होगा। आपकी उन्नति में चारचांद लगाएगा। इस समय आप जो भी कार्य हाथ में लेंगे उसमें निश्चित रूप से सफलता प्राप्त करेंगे। 15 फरवरी के बाद आपकी सफलता दुगुनी होती हुई दिखाई देगी। हो सकता है आपको विदेशों से अच्छे ऑफर प्राप्त हो जाये या फिर विदेशी कंपनियों के साथ आपका टाईअप हो या फिर कोई ऐसा प्रोडक्ट जो आप विदेशी कंपनियों के साथ कॉपरेट करके मार्केट में ला सकते हैं। इस तरह के कुछ काम आप इस समय करते हुए दिखाई देंगे और इससे आपको निश्चित रूप से बहुत शानदार लाभ की प्राप्ति भी होती हुई दिखाई देगी। ये समय आपकी उन्नति में सहायक साबित होगा। आपकी प्रगति में सहायक साबित होगा। अगर आप जॉब कर रहे हैं तो नौकरीपेशा लोगों के लिए जो भी शुक्र से रिलेटेड काम कर रहे हैं, शुक्र से रिलेटेड जॉब कर रहे हैं, उनके लिए यह समय बहुत शानदार रहेगा। एक टीमवर्क की तरह काम करके अपने लक्ष्य को जल्दी ही आप हासिल करते हुए दिखाई देंगे तो द्वितीयेश और सप्तमेश दोनों के हिसाब से भी शुक्र के रिजल्ट आपको बहुत ही बेहतरीन देखने को मिलेंगे। मेष राशि फरवरी राशिफल in Hindi

अब आ जाते हैं आपके तृतीय भाव पर, तृतीय भाव के स्वामी हैं बुध और बुध अपने से अष्टम जाकर विराजमान हो रहे हैं। हालाँकि तृतीयेश अपने से अष्टम परन्तु केन्द्र में बुध का बैठना आपके लिए अच्छा सूर्य के साथ बुधादित्य योग भी आधे माह तक बनेंगे। ये भी बहुत अच्छी पोजीशन बुध की रहेगी। इस समय आपके पराक्रम में बुद्धि के चर्चे चारो तरफ होंगे। पराक्रम में वृद्धि होगी। छोटे भाई बहनों का पूरा साथ और सहयोग आपको इस समय प्राप्त होगा। उनकी सहायता से आपके कार्यों में सारी बाधाएं दूर हो जाएगी। वहीं इस समय आप अपनी हॉबी को थोड़ा सा महत्व देते हुए हॉबी से रिलेटेड कार्यों को करने का प्रयास करेंगे। बुध लगभग 27 फरवरी तक आपके दशम भाव में विराजमान रहेंगे। यानि ये समय वर्क प्लेस पर अच्छी उप्लब्धियों का रहेगा। आईटी फील्ड से जुड़े हुए लोगों को कठिनाइयों का सामना तो जरुर करना पड़ेगा परन्तु अपनी मेहनत और लगन के दम पर अपने टारगेट को पूरा करते हुए टारगेट को अचीव करते हुए दिखाई देंगे और इससे आपके अधिकारी प्रसन्न होकर आपको प्रमोशन भी दे सकते हैं। कुछ बड़ी अपॉर्चुनिटी भी दे सकते हैं तो ये समय बुध के 3rd हाउस के हिसाब से यानी पराक्रम भाव के हिसाब से बहुत ही शानदार परिणाम दिलवाएगा। मेष राशि फरवरी राशिफल in Hindi

अब आते हैं आपके षष्टम भाव पर चूंकि रोग भाव के स्वामी भी बुध हैं, इसीलिए हम बुध की बात करेंगे तो रोग भाव के स्वामी अपने से पंचम जाकर बैठेंगे। इस समय नर्वस सिस्टम से संबंधित बीपी से संबंधित कोई प्रॉब्लम है या दांत से संबंधित कोई प्रॉब्लम है। बाल बहुत ज्यादा झड़ रहे हैं तो निश्चित रूप से आपको लाभ प्राप्त होगा। आपका स्वास्थ थोड़ा सा ठीक हो जाएगा। आप अपने आपको एनर्जेटिक महसूस करेंगे। इस समय शत्रु पक्ष को भी मुंह की खानी पड़ेगी। यानी वो कितना भी प्रयास कर लें वो आपके कार्यों में षड्यंत्र नहीं रच पाएगा। यानि वो जो भी गलत कार्य करना चाहेगा उस पर वो कार्य उल्टे पड़ कर आएंगे। इस समय आप गलत मित्रों की संगति से भी छूट जाएंगे। कुछ विशेष कार्य से आपको यात्रा भी करनी पड़ सकती है, परंतु वो यात्रा आपके लिए सुखद और मंगलमय रहेगी। कर्ज की स्थितियों से आपको इस समय मुक्ति मिल जाएगी। बैंक का लोन आप चुकता कर लेंगे और बहुत रिलैक्स हो जाएंगे। अगर आप बैंक से लोन लेना चाह रहे हैं, कुछ न कुछ अड़चने अब तक आ रही थी तो वो अड़चने भी अब इस माह समाप्त हो जाएगी। इसीलिए अपनी कवायद को अपने प्रयासों को और अधिक तेज करने से ही आप अच्छी सफलता हासिल कर सकते हैं। मेष राशि फरवरी राशिफल in Hindi

अब आते हैं आपके चतुर्थ भाव पर चतुर्थ भाव की बात करें तो चतुर्थ भाव के स्वामी चंद्रमा जो कि हर ढाई दिन में फलचुवेट होते रहते हैं तो इस समय आपको आर्थिक तौर पर थोड़े से उतार चढ़ाव देखने को मिलेंगे। हालाँकि बहुत बड़ी प्रॉब्लम नहीं है। बहुत ज्यादा फाइनेंशल दिक्कतों का सामना आपको नहीं करना पड़ेगा। पर फिर भी छोटे मोटे उतार चढ़ावों के साथ तो लाइफ चलेगी और जब तक ये नहीं आते तब तक हम हमारे प्रयासों को और अधिक तेज नहीं करते। कठिनाइयां आएंगी तभी तो हम कठिनाइयों से निकलने का उनसे डटकर मुकाबला करने का साहस कर पाएंगे और साहस करेंगे तो हम कई चीजें और सीखेंगे। हमारा व्यक्तित्व निखरेगा। इसीलिए इस समय कठिनाइयों से मुंह नहीं मोड़ना है। आपको हार नहीं माननी है और निश्चित रूप से आगे बढ़ते चले जाना है। सफलता और मंजिल जरुर आपको प्राप्त होगी। इस समय मां के साथ नोक झोक के साथ ये महीना आगे बढ़ेगा। हालाँकि उनका पूरा सपोर्ट आपके साथ रहेगा और वो आपके लिए बहुत सपोर्टिव रहेंगी। इस समय वर्क प्लेस पर भी आपको डिस्ट्रक्शन नहीं लाना है। अधिकारी आपसे नाराज होते हुए दिखाई देंगे और आपके कार्यों से नाखुश हो जाएंगे। इसीलिए इस समय एक कॉन्सनट्रेशन से आगे बढ़ें। डिस्ट्रक्शन को साइड कर दे और एक फोकस आपका होना चाहिए। अपने लक्ष्य की तरफ तभी आप उस लक्ष्य को अर्जित करने में सफलता हासिल करेंगे। अब चूंकि प्रोपर्टी संबंधी कार्यों में आपको अवेयर रहना पड़ेगा क्योंकि प्रॉपर्टी के स्थान है चंद्रमा फ्लक्चुएशन देते हैं इसीलिए प्रोपर्टी के लेन देन के कार्यों में बहुत सोच समझ कर आगे बढ़ें। पेपर क्लियर होने चाहिए। पहले पेपर को पढ़े साइन करें क्योंकि अगर ऐसा नहीं हुआ जल्दबाजी में काम किया तो धोखा भी आपके साथ हो सकता है तो इस मामले में थोड़ा सा अवेयर है। मेष राशि फरवरी राशिफल in Hindi

अब आगे बढ़ते हैं और जान लेते हैं पंचम भाव के बारे में पंचम भाव के स्वामी हैं सूर्य जो कि आपके कर्म भाव में जाकर बैठे त्रिकोण के स्वामी का केंद्र में जाकर बैठना बहुत अच्छा आपके 10th हाउस में और अधिक वृद्धि करवाएगा। शुक्र 13 फरवरी तक यहां पर आपके कर्म भाव में जाकर बैठेंगे। उसके बाद वे आपके लाभ भाव में आ जाएंगे। सूर्य 13 फरवरी तक आपके कर्म भाव में बैठेंगे और उसके बाद में सूर्य आपके लाभ भाव में आ जाएंगे तो 13 फरवरी तक का समय तो आपके लिए बहुत ही अच्छा रहने वाला है। इस समय अधिकतर परेशानियां आपके जीवन से समाप्त होती हुई दिखाई देंगी। विद्यार्थी वर्ग जो परीक्षा के परिणामों की तैयारी कर रहे हैं, इंतजार कर रहे हैं, उनके लिए परिणाम बहुत ही सकारात्मक रहेंगे। मेडिकल के स्टूडेंट्स के लिए ये समय उन्नति और प्रगति दायक रहेगा। जब सूर्य 13 फरवरी को आपके लाभ भाव में जाएंगे तब सप्तम भाव से अपने ही घर को देखेंगे। हालांकि शनि के साथ सूर्य की युति होगी तो इस समय पिता पुत्र के बीच में वैचारिक मतभेद हो सकता है। अपने बच्चों को बहुत प्यार से और मित्रवत हैंडल करें इन पर आवेश दिखाने का एक जोर जबरदस्ती और बहुत ज्यादा स्टिकनेस आपके बच्चे को आपके खिलाफ कर सकती है। आपसे दूर कर सकती है। इसलिए इस बात का आपको विशेष रूप से ध्यान रखना पड़ेगा। हालांकि आपके बच्चे आपको डिसअप्पोइंट नहीं करेंगे। संतान की तरफ से शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी। छात्र जो कि मेडिकल स्टूडेंट हैं और चाहे वो कोई एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर रहे हों या फिर मेडिकल के क्षेत्र में आप कुछ पढ़ाई कर रहे निश्चित रूप से आपके शिक्षा अध्ययन में आ रही बाधाएं दूर हो जाएगी। आप करियर ओरिएंटेड रहेंगे और इस समय अपने लक्ष्य को अर्जित करने में सफलता जरूर हासिल करेंगे। मेष राशि फरवरी राशिफल in Hindi

अब आते हैं आपके भाग्य स्थान पर भाग्य स्थान की अगर बात करें तो भाग्येश और आपके खर्च भाव के स्वामी गुरु हैं और खर्चे भाव में स्वग्रही होकर बैठे हैं। भाग्येश का अपने से चतुर्थ जाकर बैठना खर्च भाव में स्वगृही होकर बैठना बहुत ही अच्छे परिणाम आपके लिए लेकर आएगा। खर्चों में कमी होगी। इस समय आपका भाग्य आपका पूर्ण रूपेण साथ देगा। जो भी कार्य आपके अधूरे रह गए हैं वो आपकी द्रुत गति से संपन्न होंगे। करियर में आ रही बाधाएं दूर हो जाएगी। हायर एजुकेशन से संबंधित शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी। वहीं इस समय धर्म कर्म के कार्यों में आपका मन अधिक लगेगा। आध्यात्मिक भावो से भरे रहेंगे और आध्यात्मिक पर अध्यात्म की यात्रा पर आप इस समय निकल सकते हैं। यानि ये समय आपके आध्यात्मिक भावों को बढ़ाने का रहेगा। वहीं गुरू आपके 12th हाउस भी लॉर्ड हैं तो खर्चों में भी उत्तरोत्तर कमी आप महसूस करेंगे। मैनेजमेंट के फील्ड से जुड़े हुए लोगों को प्रमोशन और इंक्रीमेंट मिल सकता है। विदेश जाकर काम करने का सपना भी इस समय आपका पूर्ण होता हुआ दिखाई देगा। सहकर्मियों के साथ आपका तालमेल देखने लायक रहेगा तो गुरु के रिजल्ट बहुत शानदार और अच्छे आपको इस माह मिलेंगे। मेष राशि फरवरी राशिफल in Hindi

अब आते हैं शनि पर शनि का हाल ही में राशि परिवर्तन हुआ है। अब शनि 17 जनवरी को चेंज हुआ है। कर्मेश भी लाभेश भी है कर्मभाव का स्वामी अपने से एक घर आगे जाकर बैठा है तो कर्म में वृद्धि करेगा। काम काज में जो भी दिक्कतें आ रही थी वो समाप्त हो जायेगी और गॉवर्मेँट सर्वेंट को मनचाही ट्रांसफर मिलेगी। प्रमोशन के चांसेस बनेंगे। इन्क्रीमेंट के पूर्ण योग बनते हुए दिखाई देंगे। नौकरीपेशा लोगों के लिए समय अधिकारियों के साथ अच्छे तालमेल का रहेगा। अधिकारियों के द्वारा आपको एप्रिशिएट भी किया जाएगा। वैसे भी कर्म भाव में आधे माह तक सूर्य बुध का बुधादित्य योग भी बनेगा तो ये योग भी आपको बहुत अच्छा लाभ दिलवाएगा। अब शनि चूंकि आपके लाभेश भी है और लाभ भाव में स्वग्रही होकर बैठा है, लाभ में कोई भी ग्रह बैठता है तो बहुत अच्छे रिजल्ट देता है। यहाँ पर तो शनि स्वग्रही होकर बैठे है तो मूल त्रिकोण की राशि में है तो ये समय लाभ की स्थिति में उत्तरोत्तर वृद्धि करेगा। फाइनेंशियली आप अपने आपको स्ट्रोंग महसूस करेंगे। सामाजिक कार्यक्रमों में आपकी भागीदारी बढ़ेगी। वहां पर आपको चीफ गेस्ट बनकर बुलाया जा सकता है। सामाजिक कार्यक्रमों में आपको सम्मानित भी किया जा सकता है। इस समय बड़े भाई बहनों का अच्छा लाभ आप अपने बिजनेस में लेते हुए दिखाई देगें। उनका पूरा सपोर्ट आपको इस समय देखने को मिलेगा। जो भी लोग बड़ा या बड़ी इंडस्ट्री खोलकर बैठे हैं उनके लिए बहुत ही अच्छा समय ये रहने वाला है। व्यापारी वर्ग, अच्छी उन्नति और प्रगति अपने काम में करते हुए दिखाई देंगे। खासकर जो किराने के व्यवसायी हैं, उनके लिए इस समय बहुत ही शानदार परिस्थितियां उत्पन्न करेगा। किसान वर्ग के लिए भी यह समय उन्नति और प्रगति को सुनिश्चित करेगा। फसल का सही मुल्यांकन आप इस माह प्राप्त करते हुए दिखाई देंगे। तो ये था मीन राशि वालो का फरवरी माह का मासिक राशिफल अब जान लेते हैं। मेष राशि फरवरी राशिफल in Hindi

शुभ तिथियां :- 1 से 3 तारीख, 7, 8, 16 से 21 तारीख, 24 से 28 तारीख |

अशुभ तिथियां :- 4 से 6 तारीख, 9 से 15 तारीख, 22 और 23 तारीख |

शुभ रंग :- नीला, हरा और काला |

उपाय :-

  • प्रतिदिन स्नान के बाद पीले चंदन और केसर का तिलक अपने माथे पर जरूर लगाएं।
  • घर में कपूर जरूर आपको जलाना चाहिए।
  • बुधवार की शाम को काले तिलों का दान किसी धार्मिक स्थान पर आपको करना चाहिए।
  • पीले चावल बनाकर देव गुरु बृहस्पति और सरस्वती मां की पूजा आराधना करें और उनसे अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए प्रार्थना जरुर करें।
  • मंगलवार को श्री हनुमान चालीसा का पाठ के साथ साथ बजरंग बाण का पाठ भी आप को करना चाहिए।

Note: Daily, Weekly, Monthly and Annual Horoscope is being provided by Pandit N.M.Shrimali Ji, almost free. To know daily, weekly, monthly and annual horoscopes and end your problems related to your life click on (Kundali Vishleshan) or contact Pandit NM Shrimali  Whatsapp No. 9929391753, E-Mail- [email protected]
Connect with us at Social Network:-

Contact : +918955658362 | Email: [email protected] | Click below on Book Now
Subscribe on YouTube – Nidhi Shrimali

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *