[vc_row][vc_column][vc_column_text]
मेष राशि जून 2022 राशिफल in Hindi
उतार चढ़ाव हर व्यक्ति के जीवन में आते हैं और सही मार्गदर्शन से उनका समाधान संभव है तो आइए हम करेंगे आपकी हर समस्या का समाधान नमस्कार स्वागतम वेलकम आज हम आपके सामने मेष राशि वालों का जून माह का मासिक राशिफल लेकर उपस्थित हुए है तो सबसे पहले जान लेते हैं इस माह में आने वाले कुछ विशेष व्रत और त्योहारों के बारे में 9 जून को गंगा दशहरा का पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया जाएगा। 10 जून को निर्जला एकादशी आ रही है और ये सभी एकादशियों में सर्वश्रेष्ठ एकादशी के नाम से जानी जाती है। इस दिन महिलाएं निर्जल व्रत करके जातक जो कृष्ण भक्त हैं, वे निर्जल व्रत करके भगवान विष्णु की पूजा आराधना करते हैं और दूसरे दिन सूर्योदय के पश्चात अपने व्रत का परायण करते हैं। इस दिन चावल नहीं खाया जाता और भगवान श्री कृष्ण की पूजा आराधना की जाती है। इस एकादशी का विशेष महत्व होने के कारण अपने घर की बहन बेटियों को इस दिन ठंडे और पेय पदार्थों को भेट किया जाता है। साथ ही दान पुण्य का भी इस दिन विशेष महत्व रहता है। 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पूरे भारतवर्ष ही नहीं बल्कि पूरा विश्व मनाएगा। 30 जून को गुप्त नवरात्रि प्रारंभ हो रही है। मेष राशि मई 2022 राशिफल in Hindi
अब हम आगे बढते हैं और जान लेते हैं। इस माह में आने वाले ग्रह गोचर की स्थिति का हाल क्योंकि ग्रहों की स्थिति पर ही मासिक राशिफल डिपेंड करता है। सबसे पहले बात करते हैं ग्रहों की राजा सूर्य की जो कि वर्तमान में अपनी सम राशि वृषभ में विराजमान है और 15 जून को वे अपनी मित्र राशि मिथुन में प्रवेश कर जाएंगे। बुध ग्रह पूरे माह अपनी अति मित्र राशि वृषभ में विराजमान रहेंगे। मंगल ग्रह जो कि आपके राशि स्वामी भी है, वर्तमान में अपनी राशि मीन में विराजमान है और लगभग पूरे माह मीन राशि में विराजमान रहकर 27 जून को आपकी खुद की राशि में स्वगृही होकर विराजमान हो जाएगी। उसके बाद मंगल के रिजल्ट आपको बहुत ही बेस्ट देखने को मिलेंगे। गुरु जोकि वर्तमान में मीन राशि में स्वग्रही होकर विराजमान है और इस पूरे माह मीन राशि में स्वगृही होकर विराजमान रहेंगे। शुक्र वर्तमान में आपकी खुद की राशि में जो मित्र राशि है उसमें विराजमान रहेंगे और 18 जून को आपकी राशि से अपनी खुद की राशि यानी वृषभ राशि में स्वग्रही होकर विराजमान हो जाएंगे। शनि ग्रह इस पूरे माह अपनी मूल त्रिकोण की राशि कुम्भ राशि में स्वग्रही होकर विराजमान रहेंगे। राहू मेष राशि में जो उनकी सम राशि है और केतु तुला राशि में जो कि उनकी सम राशि है उसमें विराजमान रहने वाले है तो ये है इस माह की ग्रह गोचर की इस स्थिति | शनि की तृतीय दृष्टि शुक्र और राहू पर पड़ेगी। शुक्र 18 जून को अपनी खुद की राशि में जब प्रवेश करेंगे तब शनि की दृष्टि का प्रकोप शुक्र पर से हट जाएगा। परंतु राहू पर शनि की दृष्टि इस पूरे माह पड़ेगी |
अब इन दृष्टियो का ये जो ग्रह गोचर की स्थिति है, उसका क्या प्रभाव हमें हमारे जीवन पे देखने को मिलेगा। मेष राशि वालों को क्या रिजल्ट देखने को मिलेंगे? उसके बारे में जान लेते हैं तो शुरू करते हैं। इस माह का मासिक राशिफल। सबसे पहले आपकी राशि स्वामी जो कि आपके लग्नेश भी है क्योंकि ये जो हम राशिफल आपको बता रहे है वो चंद्र गणनाओं पर आधारित है और आपकी राशि और लग्न के हिसाब से समान रूप से प्रभावशाली है। आपकी राशि स्वामी मंगल की बात करें तो वो अपने से 12वे जाकर खर्च स्थान में बैठे है। लग्नेश का अपने से 12वा जाकर बैठना और खर्च भाव में बैठना आपके खर्च की स्थितियों को इस माह थोड़ा सा फ्लक्चुएशन से भरा रखेगा। इसलिए आपको थोड़ा सा संभलकर रहना है। लग्नेश अपने से 12वे बैठे हैं तो थोड़ा सा क्रोध पर नियंत्रण रखें और एक जो आप में एक बात बोलने की बेबाकी है। आपको डॉमिनेटिंग हो जाता है और अपनी बात को रखने का प्रयास करते हैं। उससे थोड़ा सा परहेज करें। हर समय आप अपनी ही बातों को जस्टिफाई नहीं कर सकते। कभी कभी आप गलत भी हो सकते हैं। इस बात को आपको जानना भी होगा और समझना भी होगा। यह समय रिश्तों में भी तालमेल बनाकर चलने का है। यदि आपने क्रोध और आवेश में कुछ कड़वी बातें कह दी तो बने बनाए रिश्ते बिगड़ सकते हैं और रिश्तों में दरार पड़ने के कारण आपका मन भी विचलित रहेगा। इसलिए अपने मन को अगर आप शांत और दृढ़ रखना चाहते हैं। अपने रिश्तों को मजबूत प्रदान करना चाहते हैं तो सोच समझकर और तोल मोल कर शब्दों को अपने मुंह से निकाल लें। कहते हैं ना कबीरदास जी ने एक पंक्ति कही है। ऐसी वाणी बोलिए मन का आपा खोये औरन को शीतल करे। आपही शीतल हुए तो वाणी हमेशा ऐसी बोले जो कि लोगों को शीतलता प्रदान करें न कि दुख और अवसाद उनको प्रदान करे। इसीलिए थोडा सा अपनी पर्सनैलिटी पर आपको इस माह ध्यान देना होगा। मंगल माह के एन्ड में आपके जब राशि में आ जायेंगे यानि पर्सनालिटी के भाव में आ जाएंगे। तब मंगल के रिजल्ट आपको बेहतर मिलेंगे पर तब तक आपको संभलकर रहना है। लग्नेश के हिसाब से अब मंगल लग्नेश के साथ साथ आपके अष्टमेश भी है तो अष्टम भाव के स्वामी का खर्च बैठना, बहुत बढ़िया और चूकि अष्टमेश मंगल है। मंगल क्रूर ग्रह है और खर्च में जाकर बैठा है तो वो कहीं न कहीं आपके डेली रूटीन की लाइफ को थोड़ा सा बैलेंस कर देंगे। जो दिक्कतें परेशानी आपको छोटे छोटे काम में आ रही थी, वो दिक्कतें परेशानियां दूर हो जाएगी। काम में आ रही बाधा दूर होगी और काम निर्विघ्न संपन्न होंगे। गुप्त शत्रु जिन्हें आप पहचान नहीं पाये तो वो अब तक आपके काम में छोटे छोटे तरीकों से व्यवधान डालने का प्रयास कर रहे थे। वे शत्रु परास्त हो जाएंगे। आप अपने प्रत्येक क्षेत्र में विजय की सफलता हासिल करेंगे और आपको गुप्त धन की प्राप्ति भी इस समय हो सकती है तो मंगल के रिजल्ट आपको बहुत ही बेहतरीन इस माह देखने को मिलेंगे। मेष राशि मई 2022 राशिफल in Hindi
आप बढ़ते हैं आगे और जान लेते है। द्वितीय भाव के बारे में तो वे द्वितीय भाव के स्वामी हैं शुक्र जो अपने से 12वे बैठे है | इस माह थोड़ी सी मिक्स परिस्थिति आपके जीवन में बन रही है। लग्नेश अपने से 12वें, द्वितीयेश अपने से 12वें और तृतीयेश यानि पराक्रमेश बुध भी अपने से 12वे बैठा है तो द्वितीय भाव के स्वामी शुक्र जो कि अपने 12वे भी बैठे हैं और राहु के साथ लग्न में जड़त्व योग बना रहें जो कि पर्सनैलिटी को थोड़ा सा भ्रमित करने वाला योग है। कामों को अटकाने वाला योग है। डेली रूटीन के लाभ को प्रभावित करने वाला योग है। कुटुम्ब से तालमेल बिगाड़ने वाला योग है। इसलिए इस समय आपको अपने कुटुम्ब से तालमेल बनाये रखना है। कोई ऐसी बात न करें जिससे आपका कोई रिश्तेदार आहत हो जाये और आपके संबंध बिगड़ जायें। सामाजिक तौर पर आप अपने कार्यों को पूर्णतया निष्ठा से निभाएंगे। आपके काम का क्रेडिट किसी और को मिल सकता है। यानि इस महीने परिस्थितियां आपके लिए इतनी फेवरेबल नहीं रहेगी। इसीलिए आपको अपने व्यक्तित्व में निखार लाना पड़ेगा और बहुत सोच समझ कर और संभलकर सतर्कता के साथ अपने जीवन में आगे बढ़ना पड़ेगा। गलत डिसीजन आपको हानि पहुंचा सकता है। एक सही निर्णय आपको सफलता की सीढ़ियां भी चढ़ा सकता है। इस समय जो भी कलाकार है उनको कला के क्षेत्र में थोड़ा सा स्ट्रगल करना पड़ सकता है। जिस प्रोजेक्ट की आप बहुत लम्बे समय से अभिलाषा कर रहे थे, जिसके लिए आप काम करते थे। वो हाथ में आते आते रह जाएगा। इस समय आपको अपनी मेहनत को सही तरीके से प्रेजेंट नहीं कर पाएंगे तो थोड़ी सी ही कमियां है। इनको आपको सुधारने की आवश्यकता है। ये हम इसलिए आपको बता रहे है ताकि आप पहले से सतर्क हो जाएं और ऐसी कोई गलती ना करें। जिससे आपको अपनी कमियों का नुकसान उठाना पड़ जाये तो थोड़ा सा आपको संभलकर रहने की आवश्यकता है। वैसे ही सूर्य बुध का बुधादित्य योग आपके द्वितीय भाव में बन रहा है तो ये योग आपको निश्चित रूप से सपोर्ट करेगा और पैतृक संपत्ति संबंधी विवाद आपके घर के बड़ों की मध्यस्थता से सॉल्व हो जायेगा। कोई वाद विवाद की स्थिति हो या पैसों के अटकाव की स्थिति है तो वो स्थितियां आपके लिए अब खत्म होती हुई दिखाई देगी तो द्वितीय भाव के हिसाब से ही ये महीना आपको मिक्स रिजल्ट प्रदान कर रहा है। मेष राशि मई 2022 राशिफल in Hindi
अब हम सप्तम भाव की बात करते क्यूंकि सप्तमेश भी शुक्र है इसीलिए जिसकी राशि स्वामी एक है जिन जिन स्थानों की उनको हम एक साथ ले रहे है तो शुक्र आपके सप्तमेश होकर लग्न में बैठा है और अपने ही घर को देख रहे है। सप्तमेश के हिसाब से ये समय आपके लिए बहुत ही अच्छा रहेगा। हालाँकि शुक्र राहू का जड़त्व योग कहीं न कहीं आपके काम में कभी कभी कठिनाइयां जरूर डालेगा पर आप इन कठिनाईयों को पार करके अपने लक्ष्य को हासिल करने में सफल जरुर होंगे। खासकर जो व्यापारी वर्ग है वो अपने पार्टनर से थोडा सा तालमेल बनाकर चलें। उनकी भावनाओं का सम्मान करें और हर बात आपस में डिसकस करके उसके बाद अगर आप अपने बिजनेस में आगे बढ़ेंगे तो किसी भी प्रकार की मिसअंडरस्टेनिंग नहीं होगी और बिजनेस भी अच्छा चलेगा। परंतु यदि आपने अपनी ही बातों को थोपने का प्रयास किया। अपनी स्ट्रेटजी को आप ने लागू करने का प्रयास किया और उनसे बिना पूछे अगर आपने बिना विचार विमर्श किए कोई भी काम किया तो आपको लेने के देने पड़ सकते हैं। अच्छा खासा बिजनेस ख़राब हो सकता है। पार्टनरशिप टूट भी सकती है तो थोड़ा सा पार्टनरशिप में आपको ध्यान रखने की आवश्यकता है। लाइफ पार्टनर से आपकी ट्यूनिंग बहुत ही अच्छी रहेगी। यदि आप अविवाहित हैं तो विवाह के बंधन में बंधने के लिए शादी सगाई जैसे न्योते आपको इस समय प्राप्त होंगे। वहीं लव रिलेशनशिप में अगर आप हैं तो एक दूसरे को थोड़ा सा समय देकर आगे बढ़ें। जल्दबाजी में कोई भी डिसीजन लेना आपके लिए ठीक नहीं है। एक दूसरे को जाने पहचाने एक दूसरे को समय दें और जब आपको लगे कि अब हम एक दूसरे को पूर्णतया समझ चुके समझ चुके हैं, तभी आप अपने जीवन में कोई भी महत्वपूर्ण कदम उठाएं।
अब बात करते हैं तृतीय भाव की तृतीयेश और षष्टेश यानि रोग भाव के स्वामी हैं बुध और तृतीय भाव के स्वामी का अपने से 12वा जाकर बैठना आपके पराक्रम को विपरीत दिशा में लगा सकता है, लेकिन कहीं पर भी आप सोच रहे हैं कि आप सही जा रहे हैं क्योंकि भ्रम की स्थिति राहु पर्सनैलिटी में बैठा है आपको जरूर दिखाएगा ओवर कॉन्फिडेंट भी बनाएगा। इसीलिए कोई भी डिसीजन लेते समय अपने किसी अनुभवी मित्र से सलाह ले सकता है या फिर अपने पारिवारिक सदस्यों से बुजुर्गों से आप सलाह लेकर ही आगे बढ़ें। यही आपके लिए इस समय उचित रहेगा वरना आपको कई प्रकार की कठिनाईयों का सामना करना पड़ सकता है। इस समय पराक्रम को विपरीत दिशा में लगाने की अपेक्षा सही मार्ग पर अग्रसर होंगे तो उसकी सफलता का स्वाद कुछ अनोखा ही होगा। इसीलिए अपने पराक्रम को गलत दिशा में न मोड़ें और सही मार्ग पर चलते हुए जीविकोपार्जन धनार्जन करने का प्रयास करें। यह समय आपके लिए बहुत सपोर्टिव है। इसीलिए आपको इस समय बहुत सावधानी के साथ में और बहुत दृढ़ता के साथ अपने जीवन में आगे बढ़ना चाहिए। बुध के रिजल्ट आपको निश्चित रूप से बहुत ही अच्छे और बेस्ट देखने को मिलेंगे। मेष राशि मई 2022 राशिफल in Hindi
अब अगर बात करें रोग भाव के स्वामी की तो रोग भाव के स्वामी का द्वितीय भाव में जाकर सूर्य के साथ बुधादित्य योग बनाना बहुत अच्छा परन्तु नर्वस सिस्टम नेत्र से संबंधित याददाश्त से संबंधित कुछ प्रॉब्लम हो सकती है। उस मामले में थोडा सा सावधान रहें। यह समय बड़े बड़े रोगों में आपको लाभ पहुंचाएगा, आपके शत्रुओं का नाश करेगा। आपको अपने कार्य क्षेत्र में विजय की प्राप्ति होगी। विरोधी आपके कार्य में अगर कुछ भी व्यवधान डालने का प्रयास करें तो वे नहीं डाल पाएंगे और खुद ही उलझ कर रह जाएंगे। आप अपने काम में बहुत सजग रहेंगे। रुपए पैसों से संबंधित कार्यों में आपको सफलता प्राप्त होगी और कर्ज से आपको यह समय मुक्ति दिलवाएगा परंतु हमने जो आपको श्वास संबंधी समस्याओं के प्रति सतर्क रहने का कहा है, उसके प्रति बहुत अधिक सावधान रहने की आवश्यकता है। मेष राशि मई 2022 राशिफल in Hindi
अब आते हैं चतुर्थ भाव पर यह समय आपके आर्थिक स्थिति को और अधिक सुदृढ़ करेगा। आपके फ्लॉचुवेशन को थोडा सा खत्म करेगा और आपको और अधिक बलवान बनाएगा। समय आपके लिए इतना अधिक बेहतर नहीं है। इसलिए आपको थोड़ा सा संभलकर चलने की भी आवश्यकता है। इस समय आपके कामों में आ रही दिक्कतें आपके अंतर्द्वंद को आपको शांत करना पड़ेगा और एक डिसीजन मेकिंग बनानी पड़ेगी। थोड़ा सा भी इस माह में आप कन्फ्यूज़न से घिरे रहेंगे और डिसिजन पावर थोड़ी सी भी खोती हुई दिखाई देगी। पर कन्फ्यूजन की इस स्थिति में आप अपने विवेक और बुद्धि का इस्तमाल में जल्दबाजी में कोई भी डिसीजन लेने का प्रयास न करें। मां की भावनाओं को समझें और उनका आदर और सम्मान करें तब ही आप सफलता की सीढ़ियां चढ़ पाएंगे। भूमि संबंधी विवादों से थोडा सा दूर रहें और प्रॉपर्टी से संबंधित मामलों में थोडा सा सतर्क रहने की भी आवश्यकता है।
अब आते हैं पंचम भाव पर पंचम भाव की यदि हम बात करे तो पंचमेश है सूर्य जोकि द्वितीय भाव में धन भाव में जाकर बैठा है और उसके बाद में पराक्रम भाव में वे 14 जून को जाकर विराजमान होंगे। पंचमेश का अपने से 11वाँ और 10वां जाकर बैठना बहुत शानदार परिणाम आपको दिलवाता हुआ दिखाई देगा। आप धन से संबंधित समस्याओं से मुक्ति प्राप्त करेंगे। रोजमर्रा के लाभ में आप की वृद्धि होगी। छात्रों को ये समय मनोनुकूल परिणामों की प्राप्ति करवाएगा। गवर्नमेंट जॉब में है या मेडिकल लाइन में तो प्रमोशन और इंक्रीमेंट के चांसेस बनते हुए दिखाई देंगे। बेहतरीन अपॉर्च्युनिटी आपका इंतजार कर रही है। आपको इन अपॉर्च्युनिटीज को गेन करने की आवश्यकता है। आप जितना अपनी अपॉर्च्युनिटी के पास आएंगे उतनी ही सफलता आपको मिलती चली जाएगी। यह समय संतान से संबंधित करियर को लेकर अगर चिंता है तो उसको दूर कर देगी। इस समय आप अपने बच्चों के प्रति गौरवान्वित महसूस करेंगे। यह समय खेल कूद और कला के अंदर आपको अच्छी उपलब्धियां दिलवाता हुआ दिखाई देगा तो ओवरऑल सूर्य के रिजल्ट आपको बहुत ही बेहतरीन देखने को मिलेंगे। मेष राशि मई 2022 राशिफल in Hindi
अब आते है भाग्य स्थान पर भाग्येश गुरू जो कि आपके द्वादशेश भी है यानि खर्च भाव के स्वामी है और खर्च भाव में स्वग्रही होकर बैठा है। भाग्येश का खर्च भाव में बैठना तो अच्छा नहीं परन्तु स्वग्रही होकर गुरू बैठा है तो आपको बेहतरीन रिजल्ट दिलवाएंगे। धर्म कर्म के कार्यों से आप को जोड़ेंगे। आध्यात्मिक भावों से आप को जोड़ेंगे। इस समय आप आध्यात्मिक अनुस्थानो से जुड़ेंगे। धर्म के प्रचार प्रसार में आपकी भूमिका अधिक रहेगी। इस समय आप मानव सेवा और जन कल्याण की भावना से ही अपने जीवन में कार्य करेंगे। जो युवक युवतियां नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उन्हें बाहर से यानी अब्रॉड से कुछ ऑफर कुछ अपॉर्च्युनिटीज मिल सकती है तो आपको इन जॉब अपॉर्च्युनिटीज को गेन जरुर करना चाहिए। इस समय आप अगर हायर एजुकेशन के लिए बाहर जाकर शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं तो यह समय आपको उसके लिए सपोर्ट करता हुआ दिखाई देगा। टेक्निकल फील्ड में आप बहुत अच्छा प्रदर्शन करते हुए दिखाई देंगे। मंगल गुरु की युति आप को टेक्निकल मैकेनिकल इंजीनियरिंग लाइन के अंदर या खनिज पदार्थों से संबंधित कुछ केमिकल का अगर आप काम कर रहे हैं तो उससे संबंधित कार्यों में सफलता दिलवाएगी।वहीं अगर आप गवर्नमेंट जॉब में पुलिस सेना नेवी या फिर कोई सुरक्षा से संबंधित कार्य आप कर रहे हैं तो निश्चित रूप से यह समय आपको बाहर जाकर काम करने का अपनी प्रतिभा को दिखाने का मौका और सुअवसर जरुर प्रदान करेगा।
अब खर्च भाव का स्वामी अपने ही घर में स्वग्रही होकर बैठा है तो खर्चों में भी आपकी कमी आएगी। थोड़ा सा बैलेंस होकर चलने की आवश्यकता है, जितना बैलेंस होकर चलेंगे। उतना ही आप अपने खर्चों को कम पाएंगे। डिसिजन में थोड़ा सा संभलकर चलिए निवेश करते समय सोच समझ कर आगे बढ़ें। पहले उसके बारे में पूरी जांच कर लीजिए कि आप निवेश करना जा रहे हैं। वह करना आपके लिए ठीक है या नहीं फायदेमंद रहेगा या नहीं। अगर आप एक प्लैनिंग के साथ उतरेंगे तो निश्चित रूप से सभी चीजों को बेहतर तरीके से मैनेज कर पाएंगे और नुकसान की स्थितियां आपको अपने जीवन में कम देखने को मिलेगी। मिथ्या आरोपों से मुक्ति मिल जाएगी। बॉस आपके कार्यों से प्रसन्नचित नजर आएंगे। सहकर्मी आपको आइडियल मानेंगे तो ये सब परिस्थितियां आपको अपने जीवन में देखने को मिलेगी। परंतु अपने स्वयं के विवेक और बुद्धि का इस्तमाल करते हुए धैर्य के साथ में कोई भी इम्पॉर्टेंट डिसिजन लें। मेष राशि मई 2022 राशिफल in Hindi
अब आते हैं दसम भाव पर दशम भाव की कर्म भाव की यदि हम बात करे तो उसके स्वामी हैं शनि जो कि अपने से एक घर आगे भी बैठे है और लाभ भाव में स्वगृही होकर बैठा है। शनि के बेहतरीन रिजल्ट आपको लाभेश और कर्मेश दोनों के हिसाब से देखने को मिलेंगे। इस माह आपकी परिस्थितियां आपके लिए बहुत ही फेवरेबल रहेगी। पिता का साथ और सानिध्य आपको प्राप्त होगा। कोई काम अगर आपके दिक्कत दे रहा है तो उस कार्य को पूर्ण करने में आपको अपने पिता का पूर्ण सहयोग देखने को मिलेगा। विशेषकर जो लोग नौकरीपेशा हैं उनके लिए यह समय उन्नति और प्रगति के द्वार खोलेगा। कुछ बड़ी अपॉर्च्युनिटीज आपको इस समय मिल सकती है। टीम वर्क की तरह अगर आप आगे बढ़ेंगे और सच्चाई और ईमानदारी के रास्ते पर चलेंगे तो निश्चित रूप से सफलता जरूर प्राप्त करेंगे। परंतु यदि आपने बेईमानी करने का प्रयास किया तो निश्चित रूप से आपको नुकसान की स्थितियां भी देखने को मिलेगी। शनि आपको बराबर फल देते हुए बैलेंस करते हुए दिखाई देंगे। इसलिए आपको अपने आपको कर्मप्रधान बनाना है और थोड़ा सा मेहनती प्रवृति के साथ में आप अपने जीवन में आगे बढ़ें तो किसी भी प्रकार की कठिनाई आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी। आपकी स्थितियां बहुत अच्छी रहेगी। शेयर मार्केट लॉटरी में अच्छा खासा लाभ आप इस समय प्राप्त करते हुए दिखाई देंगे। शेयर मार्केट में लॉन्ग टर्म इनवेस्टमेंट करें। शॉर्ट टर्म इन्वेस्टमेंट से बचें, वरना लाभ की स्थितियां नुकसान में बदल सकती है। इस समय कोई भी जोखिम भरा निवेश करते समय उसके बारे में पूरा जांच लें। उसके बाद आप आगे बढ़े सोच समझकर डिसीजन लेंगे तो यह समय आपको बेहतरीन रिजल्ट आने वाले भविष्य में जरूर दिखाएगा। अगर आपने किसी को उधार दे रखा है तो वो उधार आप का चुकाकर जायेगा । जिससे आपके मन में प्रसन्नता के भाव उत्पन्न होंगे। इस समय आप अपने सभी कार्यों में सफलता हासिल करेंगे। लेवल और सर्कल बढ़ेगा और बड़े बड़े गणमान्य और वीआईपी से आपकी जान पहचान बनती हुई दिखाई देगी। जिसका लाभ आप आने वाले भविष्य में अपने बिजनस में अपने कार्य क्षेत्र में उठाते हुए भी दिखाई देंगे तो यह समय आपके लिए बहुत ही भाग्यवर्धक रहेगा। तो ये था मेष राशि वालों का जून माह का मासिक राशिफल। मेष राशि मई 2022 राशिफल in Hindi
शुभ तारीखे :- 1 से 3 तारीख, 6 से 12 तारीख, 15 से 20 तारीख और 23 से 30 तारीख।
अशुभ तारीखे :- 4 तारीख, 5 तारीख, 13 तारीख, 14तारीख, 21 तारीख और 22 तारीख |
शुभ रंग :- लेमन येलो, येलो, सफेद कलर |
उपाय
- शुक्र राहु के जड़त्व योग निवारण का यंत्र ले आएं और नित्य प्रति उसके दर्शन करें और शुक्र और राहु के जाप भी जरूर करें।
- शरीर को स्वस्थ रखने के लिए प्रतिदिन योग अवश्य करें। मुख्यतया 10 मिनट के लिए ओम मंत्र का जाप और 10 मिनट के लिए कपाल भाति 10 मिनट के लिए अनुलोम विलोम जरूर करें। इससे आपका शारीरिक और मानसिक स्वास्थ बिल्कुल सही रहेगा।
- रात को सोने से पहले शांत और एकांत जगह में 10 से 20 मिनट ध्यान जरूर लगाएं। इससे दो लाभ मिलेंगे। नींद अच्छी आएगी और अगले दिन तरो ताजा आप अपने आपको अनुभव करेंगे और ध्यान लगाते समय मध्यम आवाज में शांत संगीत भी आप सुन सकते हैं तो ये दो कार्य आपको इस माह अपने स्वास्थ के लिए और अपने कंसन्ट्रेशन को बढ़ाने के लिए जरुर करने चाहिए |
[/vc_column_text][vc_video link=”https://www.youtube.com/watch?v=LYTBYooxEEs&list=PLNJ4rQqZbYRz28b6T6Lnkbe2KfuR5BYVD” image_poster_switch=”no”][/vc_column][/vc_row]
Note: Daily, Weekly, Monthly, and Annual Horoscope is being provided by Pandit N.M.Shrimali Ji, almost free. To know daily, weekly, monthly and annual horoscopes and end your problems related to your life click on (Kundali Vishleshan) (Kundali Making) (Kundali Milan) or contact Pandit NM Srimali WhatsApp No. 9929391753, E-Mail- [email protected]