[vc_row][vc_column][vc_column_text]
मेष राशि जुलाई 2022 राशिफल in Hindi
उतार चढ़ाव हर व्यक्ति के जीवन में आते हैं और सही मार्गदर्शन से उनका समाधान संभव है तो आइए हम करेंगे आपकी हर समस्या का समाधान नमस्कार आज हम आपके सामने जुलाई माह का मेष राशि वालों का मासिक राशिफल लेकर उपस्थित हुए है | सबसे पहले इस जुलाई माह में आने वाले व्रत और त्योहारों के बारे में जान लेते हैं तो 13 जुलाई को गुरु पूर्णिमा का पर्व आ रहा है और ये पर्व गुरु को समर्पित होता है। गुरु बिना व्यक्ति का जीवन उस नाव के समान है जो कि पतवार विहीन है और किनारे तक नहीं पहुँच सकती है। इसीलिए यदि आपके जीवन में कोई गुरु नहीं है तो अपने जीवन में गुरु जरुर बनाएं। 28 जुलाई को हरियाली अमावस्या यानि श्रावण अमावस्या का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दिन पेय पदार्थों का फल फ्रूट्स का दान करना विशेष लाभदायक रहता है और 31 जुलाई को हरियाली तीज का पर्व सभी सुहागिनें मनाएगी। ये पर्व सुहागिनें अपने सुहाग की लम्बी उम्र के लिए रखती है। तो ये है इस माह में आने वाले विशेष व्रत और त्योहार जो कि इस जुलाई माह को और भी अधिक विशेष बना रहे है। मेष राशि जुलाई 2022 राशिफल in Hindi
बढते है आगे और जान लेते है ग्रहों की स्थति के हिसाब से ये माह किस प्रकार से इम्पोर्टेन्ट रहने वाला है तो सूर्य जो कि वर्तमान में अपनी मित्र राशि मिथुन में विराजमान है और 16 जुलाई को वे अपनी अति मित्र राशि कर्क में प्रवेश कर जाएंगे। बुध ग्रह जो कि वर्तमान में अपनी अति मित्र राशि वृषभ में विराजमान है। वे महीने की शुरुआत में यानि 2 जुलाई को अपनी खुद की राशि मिथुन में प्रवेश करेंगे। यानी वहां पर जाकर भी स्वगृही होंगे और उसके बाद वे 17 जुलाई को पुनः राशि परिवर्तन करते हुए अपनी सम राशि कर्क में विराजमान हो जाएंगे। जब सूर्य और बुध मिथुन राशि में विराजमान रहेंगे, तब भी बुधादित्य योग बनाएंगे और उसके बाद कर्क राशि में भी वे आधे माह के बाद में बुधादित्य योग का निर्माण करते हुए दिखाई देंगे। मंगल ग्रह इस पूरे माह अपनी खुद की राशि मेष में स्वगृही होकर विराजमान रहेंगे, जो आपकी राशि स्वामी भी है। गुरु ग्रह इस पूरे माह अपनी खुद की राशि मीन में स्वगृही होकर विराजमान रहेंगे। शुक्र वर्तमान में अपनी खुद की राशि वृषभ में विराजमान है और 13 जुलाई को वे अपनी अति मित्र राशि मिथुन में प्रवेश कर जाएंगे। शनि ग्रह इस माह अपने वर्तमान में अपनी मूल त्रिकोण की राशि कुम्भ में विराजमान है और 12 जुलाई को राशि परिवर्तन करते हुए पश्चगामी होकर वे पुनः मकर राशि में स्वग्रही होकर विराजमान हो जाएंगे। राहु इस पूरे माह अपनी सम राशि मेष में विराजमान रहेंगे और केतु इस पूरे माह अपनी स्वराशि तुला में विराजमान रहेंगे। जुलाई माह ग्रहों के हिसाब से भी बहुत इम्पोर्टेन्ट है क्योंकि बहुत बड़ा ग्रह शनि और शनि का प्रभाव हमारे जीवन पर बहुत अधिक रहता है और 12 जुलाई को शनि पश्चगामी हो रहे है। पुनः मकर राशि में जा रहे है और मकर राशि में जाते ही वे मिथुन और कन्या राशि को पुनः ढैय्या लग जाएगी और धनु राशि को चूंकि शनि की साढ़ेसाती हट चुकी है। पुनः शनि की साती धनु राशिवालों को लगने वाली है तो शनि का राशि परिवर्तन है ये सभी राशियों के लिए बहुत ही इम्पोर्टेन्ट और महत्वपूर्ण रहने वाला है। हालाँकि इस माह चार चार ग्रह स्वगृही होकर भी बैठा है, जिसमें गुरु शनि और मंगल और शुक्र ये चारों ग्रह इस माह स्वग्रही होकर विराजमान रहेंगे। जिसमे शुक्र आधे माह तक स्वग्रही होकर विराजमान रहने वाले है यानि चार चार स्वगृही होकर बैठना और बड़े ग्रह शनि का राशि परिवर्तन वापस पश्चगामी होकर मकर राशि में चले जाना ये क्या इस माह आपके जीवन पर डालेगा? उसके बारे में जान लेते हैं मेष राशि जुलाई 2022 राशिफल in Hindi
शुरू करते है मेष राशि वालों का जुलाई माह का मासिक राशिफल ये जो राशि हम आपको दे रहे है ये चंद्र गणनाओं पर आधारित है और आपकी राशि और लग्न दोनों के हिसाब से समान रूप से प्रभावशाली है तो सबसे पहले जानते हैं। आपके राशि स्वामी के बारे में यानी मंगल के बारे में जो इस पूरे माह आपकी ही राशि यानि मेष राशि में स्वग्रही होकर विराजमान है। हालाँकि राहु मंगल के साथ में बैठकर अंगारक योग का निर्माण कर रहे हैं तो कहीं न कहीं मंगल को दबाने का प्रयास करेंगे। योग इतना अच्छा नहीं होता तो आपको अपने कार्यों में थोड़ा सा सजग रहना पड़ेगा। अधिक मेहनत पर ही आपको अपने लिए सकारात्मक पॉजिटिव परिणाम हासिल होंगे। जैसे आपको अपने लक्ष्य को हासिल करने की तरफ बढ़ रहे हैं तो अथक मेहनत आपके लिए जरुरी है और इस माह आपको अथक प्रयास भी करने पड़ेंगे। हालाँकि इस समय अग्रेशन और गुस्से को आपको साइड में रखना पड़ेगा क्योंकि मंगल आपकी राशि में बैठकर आपको मांगलिक कर रहे है जो कि आपके गुस्से और अग्रेशन को बढ़ा सकता है और इस वजह से मिसअंडरस्टैंडिंग क्रिएट हो सकती है। जल्दबाजी में गलत डिसीजन हो सकता है और उस वजह से नुकसान की स्थितियां भी आपको देखने को मिल सकती है। इसलिए अपनी पर्सनैलिटी में गलत डिसीजन लेने से बचें। कोई बरगलाने का या फिर आपको भटकाने का प्रयास करे तो उसकी बातों में आपको नहीं आना है। अपने विवेक और बुद्धि का इस्तमाल करते हुए आपको कोई भी डिसीजन लेने कोई भी डिसीजन जल्दबाजी में न लें। ददियाल वालो के साथ उतार चढ़ाव भरा रिश्ता रह सकता है। इसी उनके साथ संबंधों को सोच समझकर आगे बढ़ाएं। विशेषकर किसी कजन के साथ में या चाचा के साथ बुआ के साथ ताऊजी के साथ में आपकी बहस हो सकती, कोई वाद विवाद हो सकता है। कोई पैतृक संपत्ति को लेकर किसी और बात को लेकर वाद विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। इसलिए इस समय इन स्थितियों से बचने के लिए आपको बहुत ज्यादा अपनी वाणी पर संयम और क्रोध पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है। पर्सनैलिटी बहुत ही अच्छी रहने वाली है। मंगल चूंकि आपकी राशि स्वामी है वो आपके पराक्रम को बढ़ाकर आपको टेक्निकल फील्ड में बहुत अच्छी सफलता देंगे। परन्तु इस समय आप अपनी वाणी से और अपने क्रोध से अपने बने बनाए कामों को बिगाड़ सकते हैं। थोडा सा इस मामले में आपको बहुत ज्यादा अवेयर रहने की आवश्यकता है। मेष राशि जुलाई 2022 राशिफल in Hindi
अब अष्टमेश है आपके मंगल जो कि आपकी राशि स्वामी भी है। अष्टम भाव के हिसाब से आपको अपने गुप्त शत्रुओं से सावधान रहना पड़ेगा। हालाँकि वे आपका कुछनहीं बिगाड़ पाएंगे। बहुत पावरफुल पोजीशन में आपके राशि स्वामी बैठे हैं तो आप हर व्यक्ति को जो कि आपके खिलाफ किसी न किसी प्रकार से आपको नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर रहे है उसको आप परास्त कर ही देंगे परन्तु फिर भी आपको संभल कर रहने की आवश्यकता है। भावुकता में न आएं और अपनी गोपनीय बातों को अपने तक और गोपनीय दस्तावेजों को सुरक्षित स्थान पर रखें। गुप्त शत्रुओं से बचकर चलें जो कि आपके रिस्तेदार हो सकते हैं। मित्रो हो सकता है सहकर्मियों, पड़ोसी हो सकते हैं। आपके सर्कल में कोई भी व्यक्ति हो सकता है तो ऐसे लोगों से थोड़ा सा बचकर रहें। इस समय गलत इन्वेस्टमेंट से बचें। आप थोड़ा सा भ्रमित होने की तरफ आगे बढ़ेंगे। यानी आपका मन थोड़ा सा भटकेगा और आप इस भटकाव की स्थितियों पर नियंत्रण रखें ताकि गलत डिसीजन से बच सकें। गलत निवेश से बचें वरना नुकसान की स्थितियां बढ़ सकती। आपको किसी से कर्ज लेना पड़ सकता है। इस समय आपको गुप्त धन की भी प्राप्ति हो सकती है। उसकी भी संभावना प्रबल बनी हुई है। सामान्य तरीके से अपने कार्यों को करने का प्रयास करें। रिस्की कामों में हाथ बिल्कुल भी ना डालें।
अब आते है द्वितीय स्थान पर द्वितीय भाव की बात करें जो कि धनभाव है उसके स्वामी हैं शुक्र जो कि अपने ही घर में स्वगृही होकर बैठ रहे है और 13 जुलाई तक यही रहने वाला है। लगभग आधा महीना तो शुक्र आपके द्वितीयेश होकर अपने ही घर में बैठ कर आपके सुख संसाधनों में वृद्धि करेंगे। पैतृक संपत्ति दिलवाएंगे। इस समय आपके लाभ की स्थितियों में उत्तरोत्तर वृद्धि होगी। इस समय अगर आप शुक्र से रिलेटेड कोई भी काम करते हैं, चाहे वो ट्रेवल बिजनस हो चाहे वो फिल्म उद्योग हो चाहे कला से संबंधित कोई भी कार्य हो। चाहे रेस्टोरेंट फूड से संबंधित कार्य हो। चाहे फूलों से संबंधित खुशबू से संबंधित यानी परफ्यूम से संबंधित कोई भी कार्य हो। ऐसे कार्यों से संबंधित लोगों के लिए यह समय शानदार रहने वाला है, क्योंकि 13 जुलाई को जब शुक्र राशि परिवर्तन करेगी तब भी अपने से एक ग्रह के चक्कर बैठेगे तो द्वितीयेश का अपने से एक घर आगे जाकर बैठना और चूंकि शुक्र आपके सप्तमेश है तो वो आपके कार्यों में आपके व्यापार में आपके बिजनेस में निश्चित रूप से उत्तम लाभ की स्थितियां लेकर आएंगे। जब शुक्र अपने से एक घर आगे जाकर मिथुन राशि में बैठेंगे यानी आपके पराक्रम भाव में बैठेंगे। तब वे पराक्रमेश और आपके पंचमेश के साथ भी युति करेंगे तो ये जो चार पाँच दिन का जो टाइम पीरियड रहेगा यानी 13 से 16 17 जुलाई तक का ये जो टाइम पीरियड रहेगा, ये आपके लिए बहुत बहुत ही अच्छा रहने वाला है। इन तीन दिनों में कोई बड़े लाभ की स्थितियां आपको देखने को मिलेगी। कोई बड़ा काम आपका सफलता पूर्वक सम्पन्न हो जाएगा। कुछ बड़े काम में अटकाव की स्थितियां खत्म होती हुई आपका पराक्रम बढ़ता हुआ दिखाई देगा। कोई बड़ा ऑर्डर इस समय आपको प्राप्त हो सकता है। यानि कोई बड़ी घटना आप के साथ घटित होने की संभावना बनी हुई है। शुक्र सप्तमेश और सप्तम भाव में केतु बैठा है तो थोड़ा सा आपको संभलकर चलना है। दाम्पत्य जीवन में विशेष रूप से विवाह अगर विवाह संबंध अच्छे नहीं चल रहे तो वो खंडित हो सकता है। थोड़ा सा संभलकर रहें। लव रिलेशनशिप में भी आपको धोखा मिल सकता है। इसलिए अपने पार्टनर के बारे में पूरा जान पहचान लें। उसके बाद में गंभीर हो उस रिश्ते में और गंभीरता से आगे बढ़ें क्योंकि अगर आपने जल्दबाजी मचाई तो फिर उसके बाद में आपको दुख, अवसाद के अलावा और कुछ भी हाथ में नहीं लगेगा। विवाह संबंधों में तेजी से आपको न्यौते मिलते हुए दिखाई देंगे। यदि आप विवाह योग्य हो चुके हैं तो जीवनसाथी सलेक्ट करते समय जल्दबाजी बिल्कुल भी ना करें। थोड़ा सा इस बात का ध्यान रखें। मेष राशि जुलाई 2022 राशिफल in Hindi
अब आते है तृतीय स्थान पर आपके तृतीय भाव के स्वामी हैं बुध जो कि आपके रोग भाव के स्वामी है और पराक्रमेश का अपने ही घर में स्वग्रही होकर बैठना रोगों में भी आपको रिलीफ मिलेगा जो कि बुध से सम्बंधित हो सकता है। बार बार चीजें भूल जाना हो। नर्वस सिस्टम से संबंधित कोई प्रॉब्लम हो, चाहे बाल झड़ना हो या फिर याददास्त का क्षीण होना हो। ये सब समस्याएं अब थोड़ी सी कम होती हुई दिखाई देंगी। बुध के रिजल्ट बहुत अच्छे मिलेंगे। बाद में भी जब बुध राशि परिवर्तन करके 17 जुलाई को कर्क में चले जाएंगे, तब भी बुध के बेहतर परिणाम आपको देखने को मिलेंगे। वैसे भी सूर्य बुध का बुधादित्य योग बन रहा है और सूर्य चूंकि आपके पंचमेश हैं तो पंचमेश और पराक्रमेश की युति आपको पूरे माह देखने को मिलेगी। यानी मिथुन राशि में भी सूर्य बुध साथ में रहेंगे और उसके बाद कर्क राशि में भी वे बुधादित्य योग का निर्माण करते हुए साथ में विराजमान होने वाले हैं तो सूर्य और बुध की ये जो युति है ये विद्यार्थी वर्ग के लिए बहुत अच्छी रहने वाली है। कोई महत्वपूर्ण डिसीजन अगर आप लेना चाहते हैं तो इसमें आप निश्चित तौर पर लीजिए। यह समय आपके लिए उन डिसीजंस के लिए बहुत ही अच्छा रहने वाला है, परंतु किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह लेकर आप इस सीजन में आगे बढ़ें। हड़बड़ी में और ओवर कॉन्फिडेंट होकर कोई भी निर्णय न लें। राजनीति में आपकी पकड़ बढ़ेगी और राजनीतिक वर्चस्व आपका बढ़ता हुआ दिखाई देगा। भाई बहनों के साथ में आपकी युति आपकी टयूनिंग बहुत ही अच्छी और बेहतर होती हुई दिखाई देगी। जो संबंध बिगड़े हुए थे वो संबंध अब सुलझते हुए उन संबंधों में मधुरता आती हुई दिखाई देगी। आप रिश्तों से बहुत प्रसन्नचित नजर आएंगे। इस समय बड़े भाई बहनों से आपको पूरा सपोर्ट और उनका पूरा मार्गदर्शन आपको देखने को मिलेगा। स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं में आपको लाभ प्राप्त होगा। शत्रु पक्ष आपके खिलाफ कितनी भी कोशिश कर लें। आपके कार्यों में रोड़े डालने की वे आपके कार्यों में अड़चनें नहीं डाल पाएंगे। आप अपने बुद्धिबल और चातुर्य अपनी सतर्कता से आप काम करते हुए अपने शत्रुओं को परास्त करने में सफल रहेंगे। इस समय आपका सिक्स सेन्श बहुत तगड़ा होगा और सोचने समझने की शक्ति की वजह से आप तार्किक तरीके से अपने विरोधियों को परास्त कर देगें। उनके मुंह बंद करते हुए दिखाई देंगे। मेष राशि जुलाई 2022 राशिफल in Hindi
अब आते हैं चतुर्थ भाव पर जिसे हम सुख स्थान भी कहते हैं। उस भाव के स्वामी है चंद्रमा जो कि ढाई दिन में ट्व एंड हाफ डे में लगभग बहुत जल्दी राशि परिवर्तन करते हैं, परंतु सूर्य बुध आपके सुख स्थान में बैठकर बुधादित्य योग का निर्माण कर रहे हैं। ये टाइम पीरियड आपके लिए बहुत ही अच्छा रहने वाला है। सुखों में वृद्धि करेगा। लग्ज़री में वृद्धि करेगा। सुख संसाधन इलेक्ट्रॉनिक आइटम घर के रख रखाव या फिर कोई लग्जीरियस वाहन की खरीददारी आप इस समय करते हुए दिखाई देंगे। प्रॉपर्टी इस समय आप कर सकते हैं और प्रॉपर्टी के क्रय विक्रय से संबंधित मामले आपके बहुत जल्दी सुलझ जाएंगे। इस समय आपकी आर्थिक स्थिति बहुत ही अधिक सुदृढ़ रहेगी और आप अपने फाइनेंनशियल रूप को लेकर नजर आएंगे। आपका फाइनेंशियल पक्ष बहुत सशक्त रहेगा और उस वजह से आप अपने कार्यों में भी कुछ नया करने का कुछ नए निवेश करने का नई योजनाओं का क्रियान्वयन करने का सोचेंगे। यानि यह समय चंद्र के हिसाब से भी आपको बेहतरीन परिणाम दिलवाते हुए दिखाई देंगे। कभी कभी उतार चढ़ाव रहेगी, परंतु सूर्य बुध के बुधादित्य योग के कारण आपको इस माह अच्छे लाभ की स्थिति देखने को मिलेगी। मेष राशि जुलाई 2022 राशिफल in Hindi
अब आते है चम भाव पर पंचमेश है सूर्य हमने आपको पहले भी बताया सूर्य बुध का बुधादित्य योग पराक्रम भाव में बनेगा और केन्द्र में सूर्य बुध का बुधादित्य योग बनेगा। उस हिसाब से तो बढ़िया है परंतु पंचमेश 16 जुलाई तक आपको बहुत अच्छे परिणाम देंगे क्योंकि पंचमेश अपने से 11वें जाकर बैठेंगे और ग्यारवें जाकर बैठकर पराक्रमेश के साथ युति करके बैठेंगे तो यह समय विद्यार्थी वर्ग के लिए बहुत ही अच्छा है। विद्या अध्ययन से जुड़े वे छात्र खासकर जो मेडिकल फील्ड से जुड़े हुए छात्र हैं या फिर बायो जिन्होंने ले रखी है उनके लिए समय बहुत बहुत बहुत ही अच्छा रहने वाला है और यह समय छात्रों की उन्नति और प्रगति को और अधिक बढ़ायेगा आपके प्रभाव क्षेत्र को बढ़ाएगा। इस समय आप टीचर और प्रिंसिपल के चेहते बनते हुए दिखाई देंगे। इस समय आप कोई भी काम हाथ में लेंगे। उसमें आपको निश्चित रूप से सफलता प्राप्त होगी। डिबेटिंग में कला में आप अच्छा करते हुए दिखाई देंगे। आपकी लेखनी और अधिक प्रभावशाली बन जाएगी। इस समय आप अगर कोई निबंध प्रतियोगिता में भाग लेते हैं। डिबेट में भाग पार्टिसिपेट करते हैं तो यह समय आपको बहुत अच्छी सफलता दिलाएगा। मैडल दिला कर ही छोड़ेगा। साहित्य जगत से जुड़े लोगों के लिए समय मान सम्मान और प्रसिद्धि से भरा रहेगा। इस समय आप जो भी कार्य करेंगे उसमें आपको निश्चित रूप से सराहा जाएगा। संतान पक्ष की ओर से जो चिंता आपके मन में चल रही थी उस चिंता उसके करियर को लेकर यदि आप अब तक चिंतित थे तो अब निश्चिंत हो जाइए। वो इस समय अपने कैरियर में सैटल होता हुआ दिखाई देगा।
अब आते है आपके भाग्य स्थान पर भाग्य स्थान की बात करे तो भाग्येश की बात करे तो ये माह आपके लिए बहुत शानदार रहने वाला है। जो बच्चे हायर एजुकेशन के लिए बाहर जाकर स्टडी करना चाहते हैं या फिर बाहर के कॉलेज से स्कॉलरशिप प्राप्त करना चाहते हैं या फिर बाहर के कॉलेज में जाकर आप कुछ नौकरी करना चाहते हैं तो निश्चित रूप से आपका ये काम सफलतापूर्वक संपन्न हो जाएगा। मैनेजमेंट के फील्ड से जुड़े हुए छात्रों के लिए या मैनेजमेंट के फील्ड से जुड़े हुए लोगों के लिए यह समय करियर में आगे बढ़ने का है। करियर में कुछ नया और अच्छा करने का रहेगा। इस समय आपकी मनोकामनाएं आपकी इच्छाएं पूर्ण होंगी और आप बहुत सक्सेसफुल अपने फील्ड में रहते हुए दिखाई देंगे। एक ब्रैंड नेम आपका बनता हुआ एक आपका फेम बनता हुआ दिखाई देगा। गुरू आपको आध्यात्मिकता की तरफ भी ले जाएगा। धर्म कर्म के कार्यों में इस समय आपकी रूचि बढ़ेगी और धार्मिक अनुष्ठानों की रूपरेखा बनाना। धार्मिक अनुष्ठान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना ऐसी गतिविधियां आपकी इस समय तेज हो जाएगी। यानि आध्यात्मिकता की तरफ आप और अधिक अग्रसर होते हुए बढ़ते हुए दिखाई देंगे। इस समय आप अपने कार्यों में निश्चित रूप से सफलता भी प्राप्त करते हुए दिखाई देंगे। धर्म कर्म, मानव सेवा जैसे कार्यों से भी जुड़ेंगे, जिससे आपके सामाजिक मान सम्मान में बढोतरी होगी।
अब गुरु चूंकि आपके द्वादश भाव के स्वामी हैं। गुरू अपने ही घर में स्वगृही होकर बैठा है। खर्चों पर नियंत्रण करेंगे। एक मैनेजमेंट आपका तगड़ा हो जाएगा। बजट को किस तरह से मैनेज करके चलना ये आपको आ जाएगा। ये समय आपको और अधिक सशक्त बनाएगा। मैच्योर बनाएगा। इस समय आपके डिसीजन सही निकलेंगे। आप बहुत शांति से और विवेक से अपने डिसीजन ले सकते हैं। आपके मंगल जो कि राशि स्वामी आपके ही जगह आकर बैठा है। क्रोध और आवेश का इस्तमाल न करें बल्कि विवेक और बुद्धि से कार्य लें और उसके बाद कोई भी डिसीजन लें। हालांकि गुरू आपको समय समय पर रोकेगा अग्रेसिव से गलत डिसीजन लेने से तो आपको अपने मन की अपनी आत्मा की आवाज को जरूर सुनना चाहिए। मेष राशि जुलाई 2022 राशिफल in Hindi
अब आते हैं दशम भाव पर जो कि कर्म भाव जिसके स्वामी हैं शनि जो कि इस माह बड़ा राशि परिवर्तन करने जा रहे शनि का राशि परिवर्तन होने जा रहा है और अब तक वे आपके लाभ भाव में जाकर विराजमान हो रहे थे और अब आपके कर्म स्थान में आकर स्वग्रही होकर पुनः विराजमान हो जाएंगे। शनि का पश्चगामी होना थोडा सा ये जो राशि परिवर्तन का समय है। 12 जुलाई जो कि शनि आपके कर्म भाव में आनेवाले है इस समय आपको ज्यादा सतर्क रहना है। वाहन चलाते समय सावधानी रखें। हड्डियों से सम्बंधित कोई प्रॉब्लम हो सकती है। उसके प्रति बहुत ज्यादा सावधान और सतर्क रहें। इस समय आप कोई भी बड़ा डिसीजन लेने से बचें। वैसे भी आपको जिसमें अपने काम चल रहे उन्हीं कार्यों को करना चाहिए। वर्कप्लेस पर सहकर्मियों के साथ तालमेल बनाकर चलें क्योंकि उनके साथ तालमेल थोडा सा ऊपर नीचे हो सकता है। अपने बॉस को अपने अधिकारीयों को विश्वास में लेकर कोई भी कार्य करें। हालांकि अधिकारी वर्ग आपसे प्रसन्नचित नजर आएंगे। नौकरीपेशा लोगों को अपनी मेहनत का फल जरुर मिलेगा, परन्तु अग्रेशन और गुस्से में कोई भी जल्दबाजी में निर्णय न लें। जल्दबाजी में निर्णय लेने से बचें। शनि आपके कुम्भ राशि के स्वामी है और मां तक 12 जुलाई तक वे आपके कुम्भ राशि में विराजमान रहेंगे। लाभ भाव में जाकर विराजमान होंगे। लाभेश का लाभ भाव में जाकर बैठना बहुत बढ़िया रिजल्ट आपके लाभ की स्थितियों को दिलवाएगा। वैसे भी हमने आपको कहा कि आप फाइनसली आप इस माह बहुत ही स्ट्रांग रहने वाले हैं। नौकरी पेशा लोगों के लिए भी ये समय प्रमोशन इंक्रीमेंट का रहेगा। इस समय अगर आप अपनी जॉब को स्विच करना चाहते हैं तो उसके लिए भी ये समय बहुत ही उत्तम बना हुआ है तो ओवरऑल अगर हम बात करे तो मेष राशि वालों के लिए ये माह बहुत ही बढ़िया और कल्याणकारी उत्तम परिणामों से भरा रहने वाला है।
शुभ तारीखे :- 3 से 9 तारीख, 12 से 17 तारीख, 20 से 27 तारीख, 30 तारीख, 31 तारीख |
अशुभ तारीखे :- 4 तारीख, 5 तारीख, 13 तारीख, 14 तारीख, 21 और 22 तारीख |
शुभ रंग :- सफेद और नीला |
उपाय
- देवी दुर्गा को लाल रंग के पुष्प चढ़ाकर उनकी पूजा और उनकी चालीसा का दूर्वा चालीसा का पाठ करें।
- अपने पास लाल रंग का रूमाल सदैव रखें।
- भगवान शिव की पूजा आराधना करें।
- शनि मंदिर में जाकर आपको काली चीजो का दान जरुर करना चाहिए और अगर हो सके तो आप उड़द की दाल और चावल से बनी हुई खिचड़ी शनि मंदिर में लोगों को शनिवार के दिन जरुर खिलाएं। ये कार्य आपको जरूर करना चाहिए।
- गाय को हरा चारा जरूर खिलाएं।
[/vc_column_text][vc_video link=”https://youtu.be/HE3YDXHsaVA” image_poster_switch=”no”][/vc_column][/vc_row][vc_row][vc_column][vc_column_text]
Note: Daily, Weekly, Monthly, and Annual Horoscope is being provided by Pandit N.M.Shrimali Ji, almost free. To know daily, weekly, monthly and annual horoscopes and end your problems related to your life click on (Kundali Vishleshan) (Kundali Making) (Kundali Milan) or contact Pandit NM Srimali WhatsApp No. 9929391753, E-Mail- [email protected]
Contact : +918955658362 | Email: [email protected] | Click below on Book Now
Subscribe on YouTube – Nidhi Shrimali
[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]