मिथुन राशि फरवरी 2023 राशिफल in Hindi
नमस्कार स्वागतम वेलकम वर्ष 2023 में प्रवेश कर चुके हैं और एक महीना जा चुका है। हम दूसरे महीने की तरफ बढ़ रहे हैं। आज हम आपके सामने लेकर आये है मिथुन राशि वालो का साल के द्वितीय यानि फरवरी माह का मासिक राशिफल और समय के साथ हमें चलना आना चाहिए जो व्यक्ति समय के साथ नहीं चलता। समय उसके हाथ से निकल जाता है और उसके बाद उस व्यक्ति को पछताना पड़ता है। इसीलिए समय के साथ चलें दौड़े ना लालच ना करें। अपना जीवन बीजी है परन्तु समय के चक्र के साथ में आपको चलने की आदत आनी चाहिए। अपने कर्म पथ पर बढ़ते चले जाइये समय अपने आप आपके लिए सपोर्टिव हो जाएगा। बढ़ते है आगे और जान लेते हैं। फरवरी माह में आने वाले कुछ विशेष व्रत और त्योहारों के बारे में तो एक फरवरी को जया एकादशी का व्रत किया जाएगा। दो फरवरी को प्रदोष व्रत आ रहा है। पाँच फरवरी को माघ पूर्णिमा का व्रत किया जाएगा। 13 फरवरी को कुंभ सक्रांति मनाई जाएगी। 16 फरवरी को विजया एकादशी का व्रत किया जाएगा। 18 फरवरी को साल का सबसे बड़ा भगवान भोले शंकर का पर्व महाशिवरात्रि मनाया जाएगा। 20 फरवरी को फाल्गुन अमावस्या आ रही है। तो ये हैं कुछ व्रत और त्योहार जो कि इस माह को बना रहे हैं, विशेष मिथुन राशि फरवरी 2023 राशिफल in Hindi
अब जान लेते हैं कि ग्रह गोचर की स्थिति के हिसाब से ये माह क्या लेकर आ रहा है। सबसे पहले बात करते हैं ग्रहों के राजा सूर्य की जो कि वर्तमान में अपनी सम राशि मकर में विराजमान हैं और 13 फरवरी को अपनी अति शत्रु राशि कुम्भ में प्रवेश कर जाएंगे। वहीं बुध ग्रह जो कि आपके राशि स्वामी भी है उनकी बात करें तो वे इस माह में दो बार राशि परिवर्तन करेंगे। प्रथम तो वे अपनी मित्र राशि धनु में विराजमान हैं और सात फरवरी को अपनी मित्र राशि मकर में प्रवेश करेंगे और उसके बाद 27 फरवरी को वे कुम्भ राशि में प्रवेश कर जाएंगे। वहीं मंगल ग्रह की बात करें तो वे इस पूरे माह अपनी मित्र राशि वृषभ में विराजमान रहेंगे। गुरु ग्रह स्वगृही अवस्था में अपनी ही राशि में विराजमान रहेंगे। अगर शुक्र ग्रह की बात करें तो वे अपनी सम राशि कुम्भ में विराजमान हैं और 15 फरवरी को वे अपनी उच्च की राशि मीन में प्रवेश कर जाएंगे। शनि ग्रह इस पूरे माह अपनी मूल त्रिकोण की राशि कुम्भ में विराजमान रहेंगे। राहु अपनी सम राशि मेष में और केतु अपनी सम राशि तुला में विराजमान रहने वाले हैं। मिथुन राशि फरवरी 2023 राशिफल in Hindi
शुरू करते हैं मिथुन राशि वालो का फरवरी माह का मासिक राशिफल सबसे पहले तो हम आपको बता दे कि ये जो हम आपको राशिफल दे रहे है ये चंद्र गणनाओं पर आधारित है और आपकी राशि और लग्न दोनों के हिसाब से समान रूप से प्रभावशाली भी है। तो सबसे पहले आपके स्वामी की ही बात कर लेते हैं। आपकी राशि स्वामी जो कि आपके सुखेश भी है वे आपके अष्टम भाव में जाकर विराजमान हो रहे हैं। सात फरवरी को ही अष्टम में जा रहे है और 27 तक बैठेंगे। आपके राशि स्वामी बुध यानी जो लग्नेश है वे आप अपने से अष्टम जाकर बुध का बैठना आपके लिए इतना अच्छा नहीं है। सात फरवरी तक का समय तो आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा क्योंकि बुध आपके 7th हाउस में बैठ कर अपने ही घर को देखेंगे और उसके बाद जब बुध राशि परिवर्तन कर आपके अष्टम भाव में आ जाएंगे। तो थोडा सा बुद्धि को भ्रमित करते हुए दिखाई देंगे। इस समय डिसीजन गलत हो सकता है। इस समय बहुत सोच समझ कर आपको अपनी वाणी से शब्द निकालने क्योंकि इससे आपके रिश्ते भी टूट सकते है। ददिहाल वाले रिश्तों में विशेष रूप से आपको ध्यान रखना पड़ेगा। इस समय आप कोई अच्छी बॉन्डिंग बनाकर चलना पड़ेगा। बहुत संयमित होकर चलना पड़ेगा। कई जगह मौन रह कर दूसरों की बातों को सुनना भी आपके लिए ठीक रहेगा। इसीलिए अवसर देखकर ही आप अपना मुंह खोले और अपनी बातों को कहें। इस समय याद रखने वाली चीजें आप भूल जाएंगे और इस वजह से रूटीन की लाइफ में मिसमैनेजमेंट शुरू हो जाएंगे तो थोड़ा सा अपनी लाइफ को बैलेंस बनाए रखने के लिए आपको अपनी चीजों को रिकॉग्नाइज कर के रखना पड़ेगा। यानी याद करके रखना पड़ेगा और जहां पर जरूरत हो वहां पर अपनी बातों को लिख भी ले ताकि लिखी हुई चीजें हम कभी भूलते नहीं। आजकल तो फैसिलिटीज इतनी अवेलेबल है कि फोन के अंदर भी हम हमारी चीजों को याद करने के लिए पॉइंट बनाकर लिख सकते हैं तो आप फोन के अंदर बनाकर लिख लें। जब भी आप कोई काम करना चाहे आप बार बार उसको खोलकर देखते रहें ताकि आप के कोई भी काम स्किप ना हो और सही तरीके से मैनेजमेंट से आपके काम होते चले जाएं। जिससे आपको न नुकसान होगा, न तकलीफ होगी ना आप इरिटेट होंगे क्योंकि कभी कभी हम कोई काम भूल जाते हैं या फिर हम बहुत पछताते हैं। वापस हमें पूरा रिवाइज करके उस काम को करना पड़ता है जैसे ऑफिस जाने से पहले कोई इम्पोर्टेन्ट फाइल आप घर पे भूल गए और ऑफिस चले गए और उसके बाद आप ऑफिस में बैठ कर उस फाइल को आपको करना तो है ये काम आपके अधिकारी आपके सहकर्मी याद दिलाते हैं। फिर आप परेशान होते या तो किसी को भेजेंगे या फिर आप खुद जाएंगे। जब तक वो फाइल नहीं मिलेगी आपके पास नहीं आएगी। आप परेशान रहेंगे तो इसी वजह से अपने कार्यों को सुबह उठते ही लिख लें कि आज आपको क्या क्या काम करने। छोटे छोटे काम को अगर आप लिखकर रखेंगे तो किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आएगी और इस माह में तो आपके लिए बहुत ज्यादा ये आवश्यक भी है क्योंकि कार्यों को अगर आप भूल गए तो कार्यों में नुकसान की स्थितियां और आपके साथ भी चीजें उलटी पडती हुई दिखाई देगी। अब चूंकि बुध आपके सुखेश भी है तो सुख स्थान के हिसाब से बुध के रिजल्ट जान लेते हैं। अगर सुखेश की बात करे तो सुख स्थान के जो स्वामी हैं, अपने से पंचम जाकर बैठे हैं। अपने से पंचम जाकर बैठना बढ़िया। परंतु बुध चूंकि एक सौम्य ग्रह है और वह सूर्य के साथ में भी बैठा है वो अष्टम भाव में भी बैठा है। सूर्य के साथ कोई भी ग्रह बैठता तो वो अस्त हो जाता है। अष्टम भाव में भी बैठा है। इसीलिए बुध के रिजल्ट के लिए आपको अपने फाइनेंशियल कंडीशन को देखकर चलना पड़ेगा। सुखों में आपके कमी ना हो इस बात का ध्यान रखें। नए कार्यों की शुरुआत से बचें। नया कोई बड़ा इन्वेस्टमेंट करने से बचें। तोलमोल कर चले अपना बजट देखकर चलें। फाइनेंशियल कंडीशन पर भी आपका आपके बुध का दुष्प्रभाव आपको ना देखना पड़े। इस समय मां से वाद विवाद की स्थितियों से भी बचें। छोटी छोटी बातों पर आगे करना ठीक नहीं है। आप अपने बड़ों को भी आहत करते हैं। अपने अंदर जानते कि आप गलत हैं। आपके बड़े आपको कुछ बोलेंगे तो आपके अच्छे के लिए बोलेंगे। इसीलिए उनसे आरग्यु करना छोड़ दें। उनकी बातों को सुनें। कोशिश करें कि उनकी बातों को अपनाएं भी और अगर आप ये सुधार कर लेंगे तो डेफिनेटली आप अपनी लाइफ में दिखेगा। आपका व्यक्तित्व कितना निखरता है और आपकी समस्याएं आधी हो जाती है। क्योंकि बड़ों को जीवन का एक्सपीरियंस होता है। इसलिए इस बात का विशेष रूप से आपको ध्यान रखना पड़ेगा कि मां का दिल आपकी वजह से आहत ना हों। इस समय वर्क प्लेस पर भी चतुराई से काम करें। मैनेजमेंट अच्छा रखेंगे। अपने सहकर्मियों को लेकर चलेंगे। टेक्नीक से काम लेंगे तो कम मेहनत में अच्छा काम आप कर लेंगे। इसीलिए थोड़ी सी ट्रिक्स से टेक्नीक से आपको जाना पड़ेगा और वो करेंगे तो समस्याएं भी कम होंगी और बुध के रिजल्ट भी आपको बहुत अच्छे देखने को मिलेंगे। मिथुन राशि फरवरी 2023 राशिफल in Hindi
अब आते है आपके द्वितीय भाव पर द्वितीय भाव की बात करें तो द्वितीय भाव के स्वामी हैं चंद्रमा जो कि वाणी के स्थान के स्वामी चंद्रमा वो चंचलता आप इस समय अस्थिरता आप अपने जीवन में पाएंगे नहीं आपका मन स्थिर नहीं रहेगा। कभी कभी आप घर में रहना पसंद करेंगे तो कभी आपका मन करेगा। आज इधर चली जाऊं आज उधर चला जाऊं। आज सामाजिक कार्यक्रमों में अपनी भागीदारी आप निकालें। इस तरीके से आपका मन बहुत विचलित रहेगा। मन को स्थिर करना बहुत जरुरी है। एक काम को करें उसके बाद दूसरे काम की तरफ आगे बढे। बस ये मैनेजमेंट हो जाएगा तो दिक्कतें अपने आप ही जीवन में कम हो जाएगी। कुटुम्ब में आपको मान सम्मान मिलेगा। महफिल कि आप जान रहेंगे। जब तक आप नहीं आएंगे तब तक महफिल में जान नहीं आएगी। आप लोगों को बहुत अच्छा एंटरटेन करते हैं। इसीलिए लोगों के लिए आप एंटरटेनमेंट की तरह कार्य करते हुए दिखाई देंगे। इसलिए जो भी कलाकार हैं उनके लिए ये समय बहुत ही अच्छा और प्रसिद्धि को बढाने वाला रहेगा। मिथुन राशि फरवरी 2023 राशिफल in Hindi
अब आते हैं आपके तृतीय भाव पर तृतीय भाव की बात करते हैं तो तृतीय भाव के स्वामी हैं सूर्य जो कि आपके अष्टम भाव में जाकर विराजमान हो रहे हैं। सूर्य अपने से षष्टम में बैठे हैं और 13 फरवरी तक यही स्थिति रहने वाली है। तृतीय भाव के हिसाब से यह समय आपके लिए इतना अच्छा नहीं रहेगा। थोड़ा सा आपके भाई बहनों के साथ आपकी किसी बात को लेकर प्रॉपर्टी को लेकर डिस्प्यूट हो सकता है तो थोड़ा सा संभलकर रहें। इस समय राजनीति में भी काम आपके अटक सकते हैं। कुछ काम कर सकते हैं। राजनीति के आप शिकार हो सकते हैं और राजनीति कहीं नहीं होती। परिवार में भी होती है। प्रोफेशनल लाइफ में भी होती है। आप जहां बैठे होते हैं, मां सर्कल में भी होती है। इसीलिए इस कंट्रोवर्सी से बचने के लिए आपको बहुत शांत और विनम्र भाव से अपने कार्यों को करना तोलमोल कर बोलना, किसी भी चीज़ को जल्दी से जज नहीं करना है। उस चीज के बारे में पूरा सच जान लेना है। एक और ओपिनियन फटाक से हम जो बना लेते हैं ना उससे आपको जरूर बचना चाहिए। आप बहुत शांति से पूरी बात को देखें। पूरे मुद्दे को देखें पूरा उस व्यक्ति को परखें उसके बाद में उसके लिए ओपिनियन क्रिएट करें क्योंकि ऐसा न हो कि जल्दबाजी में बनाई गई ओपिनियन आपके लिए ही खराब साबित हो और उस व्यक्ति से आपके संबंध खराब हो जाएं। इसीलिए इस समय वर्क प्लेस पर प्रोफेशनल पर्सनल हर जगह आपको इन बातों का विशेष रूप से ध्यान रखना ही होगा। 13 फरवरी के बाद का समय आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा क्योंकि सूर्य अपने सप्तम आ जाएंगे और अपने ही घर को देखेंगे। तृतीय भाव पर सूर्य की दृष्टि होगी। इस समय आपका पराक्रम प्रबल पर होगा। उच्च पर होगा और पीक पर होगा। इस समय आपकी बातों को हर व्यक्ति मानेगा। आप का प्रभाव क्षेत्र बढ़ेगा। जो भी काम करेंगे उसमें सफलता अर्जित करेंगे। एक टीम को लेकर चलेंगे। एक लीडर की क्वॉलिटी आपके अंदर आ जाएगी और जब हम में लीडरशिप की क्वॉलिटी आती है तो वो व्यक्ति अपनी प्रसिद्धि को अपनी ऊचाइयों को छूता चला जाता है। वहीं राजनीति में भी आपका वर्चस्व बढ़ेगा। जनता के आप चहेते बन जाएंगे। कई लोग आपके अंडर में काम करेंगे। आलाकमान नेताओं से बड़े बड़े नेताओं के साथ आपका उठना बैठना शुरू हो जाएगा। यानि आपकी छवि बहुत पावर फुल पर्सनैलिटी में बदल जाएगी तो थोड़ा सा 13 फरवरी तक आपको ध्यान देने की आवश्यकता है। बाकी पूरा महीना आपके लिए बहुत ही अच्छा और भाग्यवर्धक रहेगा। शनि की दृष्टि भी सूर्य के साथ पड़ेगी। जब सूर्य आप आपके भाग्य स्थान में आएंगे तो तो इसलिए आपको थोड़ा सा संभलकर रहना अपने शत्रुओं से गुप्त शत्रुओं से सावधान भी रहना है। अपने आस पास के लोगों से भी सतर्क रहना है। भावुकता में आकर कोई भी कार्य जल्दबाजी में ना करें। बस इस बात का ध्यान रख लें। मिथुन राशि फरवरी 2023 राशिफल in Hindi
आगे बढ़ते है और जान लेते हैं पंचम भाव के बारे में पंचमेश है आपके शुक्र जो कि कर्म भाव में जाकर विराजमान होंगे 15 फरवरी के बाद पर उससे पहले शुक्र चूंकि पंचमेश और अपने से पंचम यानी भाग्य स्थान में जाकर बैठेंगे, बहुत ही अच्छा पर देखिए पंचम भाव के अंदर केतु भी बैठे हैं। विद्यार्थी वर्ग के लिए यह समय बहुत ज्यादा कॉन्सनट्रेशन से आगे बढ़ने का है केतु मेहनत भी बहुत करवाता है और पंचमेश भी आपके अच्छे बैठे हैं तो आप अच्छी मेहनत कीजिए क्यूंकि मेहनत जितनी भी आप करेंगे उसका अधिक फल कई गुणा अधिक फल आपको अपनी सफलता में देखने को मिलेगा और आपका कॉन्फिडेंस लेवल इससे बढ़ जाएगा। घर में मिसअंडरस्टैंडिंग क्रिएट हो सकते हैं। खासकर बच्चों के साथ में इस समय आपको संभलकर रहना चाहिए क्योंकि बच्चों के साथ आपकी मिसअंडरस्टैंडिंग बढ़ सकती है और वे आपके प्रति विरोधी रवैया अपना सकते हैं। इसीलिए बच्चों को प्यार से व्यवहार करके उनकी साइक्लोजी को समझते हुए आप को उनके साथ मित्रवत व्यवहार करके आगे बढ़ना है ताकि घर में ऐसा कोई भी माहौल क्रिएट ना हों। संतान की तरफ से चिंता भी रहेगी परन्तु उसके कैरियर में आप अच्छा करके दिखा के आपको गौरवान्वित भी महसूस करवाएगी। तो संतान की चिंता करना भी छोड़ दें। शुक्र अपने से पंचम में बैठेंगे तो वे बहुत अच्छे रिजल्ट देंगे। और जब शुक्र 15 फरवरी को आपके कर्म भाव में उच्च के हो जाएंगे तो शुक्र से रिलेटेड जो लोग काम करते हैं, आप चाहे होटल मैनेजमेंट का काम करते हो, रेस्ट्रो का काम करते हो और होटल में मैनेजर हो या फिर आप ट्रेवल बिजनेस से संबंधित कोई काम करें तो फूड से संबंधित कोई काम करते तो टिफिन सर्विस से सम्बंधित कोई काम करते हो या फिर आप कोई भी शुक्र से रिलेटेड लग्जरी का कोई भी काम करते हों तो वो सारे कामों में आपको सफलता निश्चित रूप से प्राप्त होगी। ऐसे कार्यों में सफलता प्राप्ति के लिए। कैरियर में अगर आप आगे बढ़ना चाहते हैं ऐसे कामों में आप कैरियर को बनाएं तो निश्चित रूप से यह समय आपके लिए फेवरेबल रहेगा। स्ट्रगलिंग कलाकारों के लिए यह समय बहुत ही अच्छा रहेगा। आपको काम मिल जाएगा। एक प्रस्तुति भरा काम भी मिलेगा ताकि आप हाईलाइट हो सकें और आपकी प्रसिद्धि बढ़े। आपको और अधिक काम मिले तो ये समय आपके काम को सपोर्ट करेगा। आपको सपोर्ट करेगा बस गलत डिसीजन से बचना और गलतफहमियों से बचना है। मिसअंडरस्टैंडिंग कहीं पर भी नहीं होनी चाहिए। वर्क प्लेस पर और पर्सनल लाइफ में तभी आप सफलता को दुगना कर पाएंगे। मिथुन राशि फरवरी 2023 राशिफल in Hindi
अब आते हैं 12वें भाव पर जो की खर्च का स्थान है क्यूंकि शुक्र 12वें भाव के भी स्वामी ग्रह है और पहले तो वे अपने से दसम जाकर बैठेंगे। फिर अपने से एकादश जाकर उच्च के होकर बैठेंगे तो 12th हाउस के लॉर्ड के हिसाब से शुक्र के रिजल्ट बहुत ही अच्छे मिलने वाले हैं क्योंकि वे अपनी दशम बैठकर आपके काम में वृद्धि करेंगे जो विदेशों में बैठ कर काम कर रहें। शुक्र से रिलेटेड उन सभी के लिए इस समय बहुत ही अच्छा जो ट्रेवल बिजनेस से जुड़े हैं उनके लिए भी ये समय बहुत ही अच्छा है। इस समय आप जो भी काम हाथ में लेंगे उसमें आपको सफलता मिलेगी जो नौकरीपेशा लोग हैं उनको सहकर्मियों के साथ तालमेल करना बनाकर चलना झगड़ा नहीं करना है क्योंकि झगड़ा करने से बात बिगड़ सकती है और मुद्दे बढ़ सकते हैं जो आपको पॉजिटिव की जगह नेगेटिव रिजल्ट की तरफ धकेल सकते हैं। इसीलिए झगड़ा ना करें। शांति से अपने मुद्दों को सुलझाने का प्रयास आप करेंगे तो निश्चित रूप से सफलता हासिल करेंगे। शुक्र जब उच्च के हो जाएंगे 15 फरवरी के बाद तब आपको और भी अच्छे रिजल्ट मिलेंगे। विदेश यात्रा का सपना आपका पूर्ण हो जाएगा। पिता के साथ में ताल मेल बहुत अच्छा देखने को मिलेगा और उनकी सहायता से आप अपने बिजनस को विदेशों में फैलाने का प्रयास भी करेंगे। उनके कॉन्टेक्ट्स आपके बहुत काम आएंगे। उनका एक्सपीरियंस आपके बहुत काम आएगा तो परिवार का भी सपोर्ट मिलेगा और बिजनस नौकरीपेशा लोगों को भी अपने अपने कार्य क्षेत्र में शुक्र बहुत अच्छी सफलता दिलवाएंगे।
अब बढ़ते हैं आगे और जान लेते हैं रोग भाव के बारे में क्योंकि रोग भाव के स्वामी मंगल जो कि अपने से सप्तम जाकर बैठे हैं। मंगल का अपने से सप्तम बैठकर अपने ही घर को देखना, स्वास्थ संबंधी समस्याओं को खासकर जो रक्त विकार से सम्बंधित समस्या है, आप भोग रहे हैं जो श्वास संबंधी समस्या आपके रक्त से संबंधित चल रही है। उसमें आपको बहुत आराम मिलेगा। पर चूंकि वाहन चलाते समय आपको सावधानी रखनी है क्योंकि रोग भाव के स्वामी मंगल है, एक्सीडेंट करवा सकते हैं, ब्लड क्लॉट करवा सकते हैं, रक्त बहाव बढ़ा सकते हैं। इसीलिए इस समय आपको वाहन चलाते समय सावधानी रखनी है। सीट बैल्ट हेलमेट का प्रयोग करें और ट्रैफिक नियमों का पालन जरूर करें। शत्रु भी आपसे कापेंगे । आप अपने प्रत्येक क्षेत्र में विजय की प्राप्ति करेंगे। ननिहाल से आपको बहुत अच्छा सपोर्ट मिलेगा। गलत आदतें आपके जीवन से खत्म हो जाएगी और गलत मित्रों की संगति भी इस समय आपके जीवन से खत्म होती हुई दिखाई देगी। ऋण से मुक्ति आपको इस समय प्राप्त जरुर हो जाएगी तो मंगल के रिजल्ट आपको बहुत ही अच्छे रोग भाव के साथ देखने को मिलेंगे। अब लाभेश भी मंगल है इसलिए लाभ भाव के हिसाब से देखें तो मंगल के रिजल्ट लाभ के हिसाब से भी बढ़िया मिलेगा क्योंकि लाभ भाव में राहु बैठे राहू यहां पर बैठकर बहुत बढ़िया रिजल्ट देते हैं। रिस्की कामों में सफलता दिलवाएंगे। अचानक धन की प्राप्ति के स्त्रोत खुलवाएंगे गुप्त धन की प्राप्ति के स्त्रोत खुलेंगे। यदि आपने किसी को उधार दे रखा है तो वो व्यक्ति आपका उधार चुका जाएगा जिससे आपके मन में प्रसन्नता के भाव उत्पन्न होंगे। परन्तु लाभेश भी अपने से एक घर आगे बैठा है। इसीलिए इस समय उत्तरोत्तर लाभ की स्थितियां भी आपको देखने को मिलेगी। मैन्युफैक्चरर्स के लिए यह समय बहुत ही बढ़िया रहने वाला है। बड़ी बड़ी मशीनरी कल कारखानों की अगर आप मालिक हैं तो निश्चित रूप से बड़े बड़े आर्डर आपको इस माह मिलते हुए दिखाई देंगे। वहीं अगर आप खनन से संबंधित काम करते हैं। रासायनिक पदार्थों, खनिज पदार्थों से संबंधित कोई भी काम करते कंस्ट्रक्शन लाइन से जुड़े इंजीनियरिंग टेक्निकल फील्ड से अगर आप जुड़े हुए हैं या फिर कोई ऐसा काम करते मैकेनिक हैं गैराज में या सर्कस के अंदर कोई कलाकार है या ऐसा काम करते हैं जो हर व्यक्ति नहीं कर सकता। अगर ऐसा कोई आप इसके काम कर रहे हैं तो निश्चित रूप से यह समय आपको बहुत अच्छा लाभ दिलवाएगा। अपनी प्रसिद्धी को भी बढ़ेगा और लाभ को भी बढ़ाएगा। आपके सर्कल और लेवल को भी बढ़ाएगा। कॉन्टैक्ट्स को बढ़ाएगा जिससे आपको और अच्छा फायदा अपने काम में देखने को मिलेगा। तो मंगल के रिजल्ट आपको लाभ भाव के हिसाब से भी बेहतरीन देखने को मिलेंगे। मिथुन राशि फरवरी 2023 राशिफल in Hindi
अब आते हैं आपके सप्तम भाव पर सप्तम भाव की बात करते हैं तो सप्तम भाव के स्वामी हैं गुरू जो कि आपके कर्मभाव के स्वामी हैं तो व्यापारी वर्ग और नौकरीपेशा लोग दोनों के लिये ये समय बहुत ही अच्छा है। बाद में शुक्र भी उच्च के होकर बैठ जायेंगे तो इस समय गोरमेंट जॉब से रिलेटेड सपना भी आपका पूर्ण होता हुआ दिखायी देगा। खासकर 13 फरवरी के बाद का समय बहुत अच्छा है। जब सूर्य भी आपके भाग्य स्थान में आ जाएंगे और वहां पर बैठ कर अपने ही घर को देखेंगे। तो इस समय आपको अगर सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं तो वो सपना पूर्ण होगा। इस समय आपके कामों में आ रही बाधाएं और दिक्कते समाप्त हो जाएगी। काम द्रुतगति से संपन्न होते हुए दिखाई देंगे। लाइफ पार्टनर के साथ में आपके सम्बन्ध और अधिक प्रगाढ़ होंगे। मनचाहा लाइफ पार्टनर मिलेगा। लव रिलेशनशिप में हैं तो लव रिलेशनशिप में आ रही बाधाएं दूर हो जायेगी। आपके पारिवारिक सदस्य आपकी शादी के लिए तैयार हो जायेंगे और एक दूसरे से बॉंडिंग और अधिक बेहतर होगी और यदि आप इस समय किसी को अपने मन की बात उनके भाव व्यक्त करना चाहते हैं, अपने प्यार की अनुभूति व्यक्त करना चाहते हैं तो निश्चित रूप से इस समय आपको सफलता जरूर मिलेगी। उस साथी को अपने मन की बात बोलिए वो आप के साथ आगे बढेगा और उसके भाव भी आपको जब सुनने को मिलेंगे तो आपकी प्रसन्नता दुगनी हो जाएगी। तो ये समय विवाह में आ रही बाधाएं दूर करेगा। वैवाहिक जीवन को सुखमय बनाएगा और लव रिलेशनशिप में भी ये समय बहुत ही शानदार परिणाम लेकर आएगा। वहीं वर्क प्लेस पर व्यापारी वर्ग को मैनेजमेंट से सम्बंधित जो लोग काम करते हैं जो सरकारी नौकरी में उन सभी के लिए ये समय बहुत शानदार रिजल्ट लेकर आयेगा। यानि कर्मेश और सप्तमेश दोनों के हिसाब से बेस्ट रिजल्ट आपको ये माह दिलवाएगा।
अब आते हैं आपके अष्टम भाव पर अष्टम भाव की अगर बात करें तो अष्टमेश है शनि जो की अपने से एक घर आगे जाकर बैठा है। अष्टम भाव में सूर्य बुध का बुधादित्य योग 13 तारीख तक बनने वाला है। 13 फरवरी को सूर्य चेंज हो जाएंगे तब ये योग खत्म हो जाएगा परन्तु तब तक अष्टम में ये योग भी बन रहा है। साथ में अष्टमेश भी अपने से एक घर आगे जाकर बैठे है तो अष्टम भाव के हिसाब से तो बहुत ही अच्छे रिजल्ट आपको मिलेंगे। यात्रा आपके लिए सुखद और मंगलमय रहेगी। इम्पोर्टेन्ट मीटिंग्स के जरिए आपको उन मीटिंग्स को लीड करने का मौका मिल सकता है। दूरगामी यात्राएं हो सकती हैं। विदेश यात्रा के योग बन सकते हैं। इस समय काम में आपकी तटस्थता एकाग्रता आपका आपकी कर्तव्य परायणता आपके अधिकारियों को बहुत भाएगी और वे आपके कार्य की चारों तरफ प्रशंसा करते हुए दिखाई देंगे एवं आपकी उन्नति प्रगति प्रोमोशन के चांसेस बढ़ते हुए दिखाई देंगे। आपकी उन्नति का ग्राफ बढ़ता हुआ दिखाई देगा। इस समय आप बहुत अवेयर रहेंगे और खुद खड़े रह कर अपने कार्यों को करेंगे। इस समय गुप्त शत्रु समाप्त हो जाएंगे । हम जब उन्नति करते हैं तो हमारे साथ में हम ईर्ष्या करने वाले भी खड़े हो जाते हैं परन्तु ईर्ष्या करने वाले केवल ईर्ष्या करते रहेंगे। जो व्यक्ति किसी के लिए खराब सोचता है या ईर्ष्या भाव रखता है, विशेष भाव रखता है। उस व्यक्ति के जीवन में भी वो ही द्वेष भाव काम करता है क्योंकि वो अगले के लिए भी ऐसा सोच रहा है तो उसकी लाइफ में भी वैसा ही होता है और वो कभी आगे नहीं बढ़ पाता। इसीलिए द्वेष भाव रखना छोड़ दीजिए। ईर्ष्या करना छोड़ दीजिए और अपने बलबूते पर अपने कॉन्फिडेंस कॉन्फिडेंस पर आप आगे बढ़िए किसी की उन्नति से खुश होइए। जलीय मत और ये अगर आप कर लेगें तो डेफिनेटली आप भी जीवन में उन्नति के रास्ते तय करेंगे क्योंकि आपमें विकार नहीं होंगे। मिथुन राशि फरवरी 2023 राशिफल in Hindi
अब बात करते हैं भाग्येश की तो भाग्य स्थान का स्वामी भाग्य स्थान में स्वग्रही होकर बैठा है। जितने भी अधूरे काम हैं वो द्रुत गति से पूर्ण होंगे। अगर कोई बहुत बड़ा प्रोजेक्ट आपका अटका हुआ था। उसमें पैसा भी फसा हुआ था तो वो प्रोजेक्ट भी आपका इस माह द्रुत गति से संपन्न हो जायेगा। उसमें फसा पैसा आपको वापस मिल जाएगा। आप नए कार्य की शुरुआत के लिए नई नई योजनाएं बनाएंगे। नई नई योजनाओं का क्रियान्वयन करेगें जो युवक युवतियां नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उनकी तलाश खत्म हो जाएगी। अच्छी नौकरी आपको प्राप्त होती हुई दिखाई देगी। धर्म कर्म के कार्यों में आपकी रुचि बढ़ेगी। आपकी मेहनत आपकी एकाग्रता आपकी इमानदारी के चर्चे चारो तरफ होंगे जिससे आपकी प्रतिष्ठा भी बढती हुई दिखाई देगी और आउट ऑफ वे जाकर लोगो की सहायता करेंगे जिससे आपके मन में प्रसन्नता के भाव उत्पन्न होंगे और रिस्की कामों में भी आपको अच्छा लाभ प्राप्त होता हुआ दिखाई देगा। मिथुन राशि फरवरी 2023 राशिफल in Hindi
शुभ तिथियों :- 2, 3, 7 से 11 14 से 17 और 20 से 25 तारीखें |
अशुभ तिथि :- 4, 6,12, 13 18, 19, 27 और 28 तारीखें |
शुभ रंग :- मजेंटा, मैरून, रानी, औरेंज और रेड |
उपाय :-
- आपको श्री राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करना चाहिए।
- प्रतिदिन अपने घर के भोजन से पहली रोटी गाय के लिए जरुर निकालें।
- बुधवार का व्रत करना आपको निरोगी बनाएगा और व्यापार में उन्नति भी दिलवाएगा।
- गौशाला में गायों को नियमित रूप से गुड़ और चारा जरुर खिलाएं |
Note: Daily, Weekly, Monthly and Annual Horoscope is being provided by Pandit N.M.Shrimali Ji, almost free. To know daily, weekly, monthly and annual horoscopes and end your problems related to your life click on (Kundali Vishleshan) or contact Pandit NM Shrimali Whatsapp No. 9929391753, E-Mail- [email protected]
Connect with us at Social Network:-
Contact : +918955658362 | Email: [email protected] | Click below on Book Now
Subscribe on YouTube – Nidhi Shrimali