[vc_row][vc_column][vc_column_text]
मिथुन राशि जनवरी राशिफल 2022 in Hindi
नव वर्ष में आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। आज हम आपके सामने जनवरी माह का मिथुन राशि वालों का मासिक राशिफल लेकर उपस्थित हुए है । साल का पहला महीना है और सबको Excitement रहता है कि यह माह हमारे लिए कैसा रहेगा। किस माह में कौन से व्रत और त्योहार हैं जो कि विशेष रूप से आ रहे हैं तो 1 जनवरी को नववर्ष प्रारंभ हो रहा है और मासिक शिवरात्रि भी इसी दिन आ रही है। यह एक बहुत बड़ा कोई Incident इस दिन भोलेनाथ की पूजा आराधना जरूर करें और शिवलिंग पर जल रुद्राभिषेक करते हुए भोलेनाथ का आशीर्वाद जरूर प्राप्त करें। 9 जनवरी को गुरु गोविंद सिंह जयंती मनाई जाएगी। 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती आ रही है। 14 जनवरी को सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायण होंगे यानी मकर संक्रांति का विशेष पर्व इस दिन मनाया जाएगा और इस दिन पोंगल का भी पर्व मनाया जाएगा। इस दिन लोहड़ी का पर्व विशेष रूप से मनाया जाएगा। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस चूंकि हमारा राष्ट्रीय पर्व है वो बड़े ही धूमधाम से हम सभी मनाएंगे तो ये कुछ विशेष व्रत और त्योंहार है जो जोकि इस साल की शुरुआत में आने वाले हैं | मिथुन राशि जनवरी 2022 in Hindi
सबसे पहले बात कर लेते हैं ग्रहों के राजा सूर्य की जो की अभी वर्तमान में धनु राशि में जो कि उनके अति मित्र राशि में विराजमान हैं और 14 जनवरी को वे धनु राशि से मकर राशि जो कि उनके अति शत्रु राशि है उसमें शनि के साथ युति करके विराजमान होंगे। बुध पूरे माह मकर राशि में विराजमान रहेंगे और सूर्य, शनि, बुध की युति 14 जनवरी के बाद होगी। जहां पर सूर्य बुध का बुधादित्य योग भी मकर राशि में बनेगा और 5 मार्च तक बुध मकर राशि में ही विराजमान रहेंगे। मंगल ग्रह जो कि वर्तमान में वृश्चिक राशि जो की उनकी खुद की राशि है उसमें स्वग्रही होकर विराजमान रहेंगे और 16 जनवरी को वे अपनी खुद की राशि वृश्चिक राशि से धनु राशि जो की उनकी अति मित्र राशि उसमें प्रवेश कर जाएंगे। गुरु पूरे माह कुंभ राशि जो उनकी मित्र राशि में विराजमान रहेंगे। शुक्र का इस पूरे माह अपनी मित्र राशि धनु राशि में विराजमान रहेंगे और स्वग्रही होकर मकर राशि में विराजमान रहेंगे। राहु ग्रह इस पूरे माह वृषभ राशि में विराजमान रहेंगे और केतु ग्रह वृश्चिक राशि में विराजमान रहेंगे तो ये ग्रह गोचर की स्थिति हैं जो कि हमें इस माह देखने को मिलेगी।
ये जो ग्रह गोचर की स्थिति है इसका क्या प्रभाव आपके साल के प्रथम माह पर यानी जनवरी माह पर पड़ेगा तो सीधा प्रारंभ कर लेते हैं। हमारा मासिक राशिफल सबसे पहले बात करते हैं। आपकी राशि स्वामी बुध की जो की अष्टम भाव में जाकर विराजमान हो रहे है जो आपकी personality wise थोड़ा सा आप लोगों को अपनी बातों को समझाने में असफल नजर आएंगे इस समय confusion की स्थिति रहेगी। आपको चीजें इतनी जल्दी याद नहीं रहेगी जिससे कई समस्याएं आपके जीवन में उत्पन्न हो सकती है परंतु गुरु की पंचम दृष्टि आपके personality के भाव पर पड़ रही है इस वजह से आपकी समस्या बहुत बड़ा और विकराल रूप नहीं लेगी। परिवार का पूरा साथ और समर्थन आपको मिलेगा। उनके सहयोग से आप जो भी decision लेंगे वो decision आपके लिए बहुत ही positive रहने वाला है वही ददियाल से आपकी tuning कभी कभी बिगड़ती हुई नजर आएगी परन्तु फिर वापस आप अपने रिश्तों को सामान्य करने की तरफ अग्रसर करेंगे। लग्नेश और भाग्येश इन दोनों ग्रहों की युति अष्टम भाव में हो रही है परन्तु यह युति आपके लिए बहुत ही कल्याणकारी रहेगी। इस समय किए गए investment आपके लिए लाभदायक परिस्थितियां उत्पन्न करेंगे। आपके जीवन में आ रही समस्याओं को आपकी सूझबूझ से आपके परिवार के सहयोग से आपको खत्म करते हुए दिखाई देंगे तो overall ये जो time period आपका रहेगा ये आपके लिए परिवार के साथ में और परिवार को साथ लेकर आगे बढ़ने का रहेगा। मिथुन राशि जनवरी 2022 in Hindi
द्वितीय भाव आपका कुटुम्ब का, वाणी का भाव इस समय आपके परिवार के साथ में आपके कुटुंब के साथ में रिश्ते और अधिक मजबूत होते चले जाएंगे। वाणी से आप सबको मोहित करते हुए नजर आएंगे। सामाजिक मान सम्मान में वृद्धि होगी। इस समय आपके अटके हुए सभी काम द्रुत गति से संपन्न हो जाएंगे अधिकारियों का बहुत अच्छा साथ और सहयोग आपको प्राप्त होगा। banking sector से related कामों को निपटाने में आपका समय अधिक से अधिक व्यतीत होगा। वहीं कार्य क्षेत्र में आप उन्नति और अच्छी प्रगति करते हुए दिखाई देंगे। जो लोग अध्ययन अध्यापन से related काम करते हैं, media line से जुड़े हुए है या फिर जिनका वाणी काम यानी बोलने का काम अधिक रहता है उनके लिए समय बहुत ही अच्छा रहने वाला है। मिथुन राशि जनवरी 2022 in Hindi
तृतीय भाव के स्वामी है सूर्य जो कि आपके सप्तम भाव में जाकर बैठे है और 14 जनवरी तक सूर्य आपके सप्तम भाव में ही जाकर विराजमान होंगे। गुरु की सप्तम दृष्टि भी आपके तृतीय भाव पर यानी पराक्रम भाव पर पड़ रही है। इस समय आपके पराक्रम में वृद्धि होगी। भाई बहनों के साथ आपकी understanding बहुत ही अधिक बेहतर होती हुई दिखाई देगी cousins के साथ में भी आपकी tuning अच्छी रहेगी। सामाजिक मान सम्मान यश कीर्ति की आप प्राप्ति करेंगे। इस समय राजनीति से जुड़े आपके सभी काम द्रुत गति से पूर्ण होते हुए दिखाई देंगे परंतु 14 जनवरी के बाद का समय जब सूर्य आपके अष्टम भाव में जाकर बैठेंगे तब वे बुध के साथ में बुधादित्य योग बनाएंगे परंतु सूर्य और शनि भी साथ में बैठ रहे है क्योंकि शनि, बुध और सूर्य तीनों ही अष्टम भाव में बैठ रहे है तो इस समय आपके पिता के साथ कुछ वाद विवाद की स्थिति आ सकती है। कुछ मतभेद हो सकते हैं। भाई बहनों के साथ में कुछ tuning, कुछ पारिवारिक विवाद उभर कर आ सकते हैं। इसलिए इस समय आपको थोड़ा सा सोच समझकर और संभलकर रहना है अपनी वाणी को तोल मोल कर बोले ऐसी कोई बात आपको इस समय मुंह से नहीं निकालनी है जोकि आपके अपनों का दिल आहत कर दे तो थोड़ा सा ही समय आपको संभलकर चलना चाहिए। इस समय कोई भी आपको paper sign करने जा रहे या कोई बड़े Documents sign करने जा रहे हैं तो उन Documents को पहले पढ़ें। उसके बाद उन पर sign करें क्योंकि आपके साथ fraud भी हो सकता है तो ये जो time period 14 जनवरी के बाद का रहेगा वो आपके लिए संभलकर और सतर्कता से आगे बढ़ने का रहेगा।
सुख़ स्थान की बात करते हैं सुख़ स्थान के स्वामी अपने से पंचम जाकर बैठे है सुखेश का यानि बुध का अपने से पंचम जाकर बैठना फिर भाग्येश के साथ में युति करके बैठना, पराक्रमेश, भाग्येश और सुखदेव की युति होना आपके सुखों में बहुत अच्छी वृद्धि करता हुआ दिखाई देगा। यह माह आपके लिए बहुत ही अच्छा रहेगा। आर्थिक रूप से आप अच्छी उन्नति और प्रगति करते हुए दिखाई देंगे। आपकी माता के साथ में आपकी tuning और भी अधिक बेहतर रहेगी। आपके सामाजिक मान सम्मान को बढ़ाने में उनकी अहम भूमिका रहेगी। property से संबंधित कोई भी काम अब तक जो आपके अटके हुए थे वो काम द्रुत गति से पूर्ण होते हुए दिखाई देंगे। अगर property के क्रय में, विक्रय में किसी भी प्रकार की बाधाएं आ रही थी तो वो बाधाएं अब दूर हो जाएगी और आपकी समस्या का एक सही हल उचित समाधान आपको इस समय प्राप्त होता हुआ दिखाई देगा। नए वाहन की खरीदारी का सपना आपका इस समय पूरा हो ही जाएगा। मिथुन राशि जनवरी 2022 in Hindi
पंचम भाव की बात करते हैं तो पंचमेश शुक्र अपने से तृतीय जाकर बैठा है जोकि आपका power बढ़ाएगा। इस समय छात्रों को बहुत उत्तम परिणामों की प्राप्ति होगी। शिक्षा में आप बहुत ही उत्कृष प्रदर्शन करते हुए अपने teachers के principal के अपने parents के चहेते बनते हुए उनको गौरवान्वित करते हुए दिखाई देंगे। संतान की तरफ से आ रही कोई भी समस्या उस समस्या का समाधान इस समय आपको प्राप्त हो जाएगा। कला के क्षेत्र से जो लोग जुड़े हुए हैं जैसे फिल्म अभिनेता, musicians या फिर किसी भी प्रकार के dancer म्यूजिक वाद्य यंत्र बजाने वाले या फिर कला का किसी भी प्रकार का अगर आप प्रदर्शन करते हैं तो और उससे अगर आप earning कर रहे हैं तो ऐसे क्षेत्रों से जुड़े हुए लोगों को भी इस महीने बहुत ही अच्छा लाभ प्राप्त होने की संभावना है। आपका फेम और अधिक बढ़ेगा। प्रसिद्धि में चार चांद लगेंगे और social media पर आपके videos viral हो सकते है। social media पर आप प्रसिद्धि प्राप्त कर सकते हैं आप छाये हुए रहेंगे।
षष्ठम भाव के रोग भाव के स्वामी है मंगल जो कि रोग भाव में ही स्वग्रही होकर बैठा है केतु भी मंगल के साथ में युति करके विराजमान हो रहे है जो की मंगल के power को ओर अधिक बढ़ा रहे हैं। इस समय आपके रोगों से संबंधित अगर कोई भी समस्या है तो उस समस्या का हल आपको प्राप्त हो जाएगा। बड़े बड़े असाध्य रोग से आप ग्रषित है ओर उसमें आप स्वास्थ लाभ अब तक प्राप्त करने की कोशिश कर रहे थे तो अब आपको एक सही दिशा मिलेगी और अच्छा स्वास्थ लाभ आपको प्राप्त होगा आप अपने आपको एकदम fit तंदरुस्त पाएंगे। रक्त विकारों से related अगर आपके जीवन में किसी भी प्रकार की समस्या फोड़े फुंसी हो रहे हैं। यदि आपको blood clot की समस्या चल रही है तो ऐसे विकारों से भी इस समय आप मुक्ति मिल जाएगी। साथ ही आपके शत्रु पक्ष चाकर भी आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे आप अपने बुद्धिबल और चातुर्य से अपने शत्रुओं को परास्त करते हुए दिखाई देंगे। 16 जनवरी को जब मंगल राशि परिवर्तन करते हुए आपके सप्तम भाव में जाकर बैठेंगे तब रोग भाव के स्वामी का अपने से एक घर आगे जाकर बैठना भी आपके रोगों में फायदा ही दिलवायेगा | ये जो महीना है मंगल के बहुत ही उत्तम परिणाम आपको प्राप्त होंगे। इस समय आपका स्वास्थ बहुत उत्तम रहेगा शत्रु पक्ष चाहकर भी आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा। आपके जो रुपये पैसे से संबंधित कोई भी काम अटके हुए हैं व द्रुत गति से पूर्ण होंगे। क़र्ज़ से संबंधित अगर अब तक आपके जीवन में कोई समस्या चल रही थी या loan चुकता नहीं हो पा रहे थे अब वो loan धीरे धीरे चुकता होते चले जाएंगे। यह महीना आपको अपने क़र्ज़ से भी मुक्ति दिलवा देगा। मिथुन राशि जनवरी 2022 in Hindi
सप्तम भाव के स्वामी है गुरु जो कि अपने से तृतीय जाकर बैठे है। भाग्य स्थान में बैठे है सप्तमेश का भाग्य स्थान में जाकर बैठना बहुत अच्छा होता है अगर आप अविवाहित हैं तो विवाह के कई न्यौते आपको इस समय प्राप्त हो सकते हैं परंतु वैवाहिक दंपत्ति के लिए यह समय थोड़ा सा उतार चढ़ाव से भरा रहेगा क्योंकि शुक्र जो कि सप्तम भाव में बैठकर कारको भावनाओं की स्थिति लेकर आ रहा है ये कहीं न कहीं दांपत्य जीवन में उथल पुथल मचा सकता है। आपके अगर all ready misunderstood चल रही है तो वो misunderstood और ज्यादा बढ़ सकती है। इस समय आपका रिश्ता भी थोड़ा सा sensitive होता दिखाई देगा इसीलिए अगर आप दांपत्य जीवन के साथ अपने अनुभवों को share करना चाहते हैं आगे बढ़ जाते हैं। life partner के साथ में जिन्दगी जीना चाहता है तो निश्चित रूप से आपको बहुत संभलकर रहने की आवश्यकता है। शब्दों पर थोड़ा सा ध्यान दें। गुस्से को थोड़ा सा control करें क्योंकि 16 जनवरी के बाद जब मंगल आपके सप्तम भाव में आ जाएंगे तब आपको मांगलिक बनाएंगे तो थोड़ा सा और ज्यादा life में समस्या उत्पन्न हो सकती ego crash हो सकता है, गुस्सा चरम पर आ सकता है, छोटी छोटी बातों में गलतफहमी हो जाना, झगड़े बहुत ज्यादा होना ऐसी परिस्थितियां मंगल जरूर उत्पन्न करेंगे इसलिए आपको इस समय बहुत ज्यादा संभलकर रहना पड़ेगा तो ये time period शादीशुदा लोगों के लिए है वो बहुत ज्यादा थोड़ा sensitive रहेगा। उतार चढ़ाव से भरा रहेगा।
व्यापार में आप अच्छा लाभ प्राप्त करेंगे। इस समय आपकी जो जिम्मेदारियां हैं वो बढ़ेगी इस समय आपकी power बढ़ेगी आप एक प्रभावशाली व्यक्तित्व के रूप में उभरेंगे। आपके जो भी Meeting होगी, कोई important काम है, important यात्रा है तो वो निश्चित रूप से निर्विघ्न संपन्न होती हुई दिखाई देगी। भाग्य आपका साथ देगा और भाग्य के दम पर भी आपके अधूरे पड़े हुए काम फटाफट से पूर्ण हो जाएंगे तो व्यापारी वर्ग को तो बहुत अच्छा लाभ प्राप्त होगा परंतु जो वैवाहिक दंपतियों या love relationship में हैं उनके लिए यह समय थोड़ा सा उतार चढ़ाव से भरा रह सकता है। मिथुन राशि जनवरी 2022 in Hindi
अष्टम भाव की अगर बात करें तो अष्टमेश शनि अपने ही घर में बैठे है अष्टम भाव को ठीक कर रहे है ये time period आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा। इस समय आप के अटके हुए जो भी काम हैं वो निर्विघ्न संपन्न होंगे। daily routine के कामों में दिक्कत आ रही थी वो दिक्कतें दूर हो जाएगी। चूंकि आपके राशि स्वामी बुध भी अष्टम भाव में शनि के साथ में क्योंकि शनि भाग्येश भी है अष्टमेश भी है उनके साथ में युति करके बैठें है तो इस समय IQ level अच्छा होगा six senses आपका ओर अधिक अच्छा हो जाएगा। आप अपने शत्रुओं की पहचान कर पाएंगे और ऐसे शत्रु जिसे आप देख नहीं सकते। यानि गुप्त शत्रु जो कि आपके मित्रों के रूप में हो सकते है और रिश्तेदारों के रूप में भी हो सकते है आपके circle, सहकर्मियों के रूप पर भी हो सकते है। ऐसे शत्रु की आप पहचान कर पाएंगे। निर्णय क्षमता बढ़ेगी इसलिए आप अपने Decision को थोड़ा सा छुप लेंगे। थोड़ा सा प्रभावशाली ढंग से लेंगे ताकि आपके शत्रु आपके कार्यों में किसी भी प्रकार का व्यवधान न डाल सकें। मिथुन राशि जनवरी 2022 in Hindi
अब बात करते हैं भाग्य स्थान की भाग्येश शनि का अपने से १२वें बैठना तो ठीक नहीं कह सकते परंतु शनि अपने ही घर में बैठें है तो शनि जब अपने ही घर में विराजमान है और भाग्येश है तो वे आपको अच्छे ही परिणाम देंगे। इस समय आपकी समस्या नहीं बढ़ेगी। आपके कामों में जो अटकाव की स्थतिया थी वो भी खत्म हो जाएगी। share market में अच्छा लाभ प्राप्त करेंगे। धर्म कर्म के कार्यों से जुड़ेंगे आपमें ईमानदारी सत्यनिष्ठा का गुण जो है वो सभी को आपकी तरफ आकर्षित करेगा। सब आपसे बहुत प्रभावित होंगे। अगर आप नौकरी कर रहे हैं तो अधिकारी आपसे प्रसन्नचित नजर आएंगे। इस समय आपके कार्य द्रुत गति से संपन्न होंगे और जो युवक युवतियां जो नौकरी की तलाश कर रहे हैं उनको इस समय अच्छी नौकरी मिल सकती है। आपके रोजगार की तलाश इस समय खत्म होती हुई दिखाई देगी। घर में धार्मिक कार्यक्रमों की रूपरेखा बनेगी। गुरु जो की भाग्य स्थान में बैठे है वो कई कई उतार चढ़ाव से भरा हुआ हो सकता है परंतु गुरु जहां बैठता है उस व्यक्ति को धर्म से जोड़ते हैं धार्मिक कार्यों से जोड़ते हैं तो आप इस समय आध्यात्मिकता से ओत प्रोत रहेंगे। इस समय कोई घर में धार्मिक अनुष्ठान की रूपरेखा बन सकती है। किसी धार्मिक ग्रंथ के अध्ययन अध्यापन में आपकी निपुणता भी इस समय बढ़ती हुई दिखाई देगी। घर में मेहमानों का आवागमन रहेगा जिससे घर का माहौल बहुत ही अच्छा और खुशनुमा होता हुआ दिखाई देगा। मिथुन राशि जनवरी 2022 in Hindi
अब बात करते हैं कर्म भाव की अगर कर्म भाव की बात करें तो परमेश्वर गुरु जो कि अपने से 12वे में बैठे है और कर्म भाव पर शनि की तीसरी दृष्टि पड़ रही है जो कि आपके कामकाज को थोड़ा सा disturb करेगी ही करेगी। इस समय नौकरीपेशा लोगों को थोड़ा सा सतर्क होकर चलना है आपके ऊपर कोई गलत या झूठे आरोप लग सकते है। आपके साथ सहकर्मी मिलकर आपके खिलाफ कोई षड़यंत्र रच सकते हैं। अकेले ही आप पर बहुत सारी जिम्मेदारियां डाली जा सकती हैं जिससे आप अपने कार्यों को सही समय पर पूरा नहीं कर पाएंगे और उस वजह से आपको boss की डाट सुनने को मिल सकती है। इस माह आपको अपने कार्यक्षेत्र में कई challenge का सामना करना पड़ेगा। ये challenges आपको आगे बढ़ने का हौसला भी देंगे क्योंकि इस समय अगर आप विचलित हुए तो अपने कार्यों को सही समय पर पूर्ण नहीं कर पाएंगे। थोड़ा सा depression का शिकार हो जाएंगे और जो व्यक्ति कठिनाई को पार करके आगे बढ़ जाता है वो अपने जीवन में सफलता के नए आयाम तय करता है। वो कहीं पर भी नहीं अटकता और काफी हम नया experience लेते है। इन कठिनाइयों से तो इस समय आपको घबराने की डरने की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं है। आपको अकेले चलना पड़ेगा पर आप अकेले ही 10 के बराबर हैं इतना confidence लेकर अगर आप अपने कार्य को करेंगे तो कोई भी आपके खिलाफ कुछ भी कर ले आप अपने जीवन में आगे ही बढ़ते चले जाएंगे | आपकी उन्नति को कोई नहीं रोक सकेगा तो थोड़ा सा इस time period के दौरान थोड़ा सा ध्यान रखें लेकिन खासकर जो consultancy services से जुड़े हैं, जो teaching लाइन से जुड़े हुए हैं, जो lectureship के व्यवसाय से जुड़े हैं। कोई scientist है या research से relatedअगर आप कोई काम करते हैं उन सभी के लिए यह समय थोड़ा सा संभलकर चलने का है। मिथुन राशि जनवरी 2022 in Hindi
अब बात करते हैं लाभ भाव की लाभेश मंगल स्वग्रही होकर अष्टम भाव में बैठे है । महीने का 16 जनवरी तक का जो समय यानि लगभग आधा महीना आपके लिए बहुत ही बढ़िया रहेगा इस समय आपके लाभ में उत्तरोत्तर वृद्धि होगी। आपका लाभ चरम पर रहेगा। आपके जो कार्य अटके हुए थे वो कार्य भी द्रुत गति से पूर्ण हो जाएंगे। विशेषकर कोई मामला आपके रूपये पैसे से संबंधित अटका हुआ था यानि फसा हुआ था तो वह मामला अब तक cleared हो जाएगा और आपके पक्ष में फैसला जाता हुआ दिखाई देगा। 16 जनवरी के बाद में मंगल आपके सप्तम भाव में आ जाएंगे। लाभेश का सप्तम भाव में जाकर बैठना वैसे भी आपके कार्यों में अच्छी प्रगति अच्छी उन्नति लेकर आएगा। इस समय आप अच्छी उन्नति करते हुए आकस्मिक धनलाभ की परिस्थितियों को उत्पन्न करेंगे। lottery खुलने के chances बनेंगे। यदि आपने किसी को उधार दे रखा है तो स्वयं आपका उधार चुका कर जाएगा। आपके मन में प्रसन्नता के भाव उत्पन्न होंगे। आपका level आपका circle बढ़ता हुआ दिखाई देगा। कई ऐसे VIP के साथ में आपकी जान पहचान बढ़ेगी जो आपको आगे चलकर future में फायदा दिलवा सकती है। इस समय भूमि, भवन, वाहन सभी सुखों को प्राप्त करेंगे। आपकी financial conditions बहुत ही अच्छी और उत्तम रहेगी। मिथुन राशि जनवरी 2022 in Hindi
अब बात करते हैं 12वें भाव की 12वें भाव को द्वादश खर्च स्थान माना जाता है। इसके स्वामी है शुक्र जो कि सप्तम भाव में जाकर बैठे है। द्वादश भाव के स्वामी का अपने से अष्टम जाकर बैठना थोड़ा सा खर्चो में fluctuation ला सकता है। हालांकि केन्द्र के अंदर आपके द्वादश भाव के स्वामी हैं तो आप प्राकृतिक स्थानों की यात्राएं करेंगे। इस समय आपके cosmetics पर आपके कपड़ों पर खर्च अधिक हो सकता है पर इन खर्चों को थोड़ा सा अपने बजट के मुताबित आपको करना है क्योंकि अगर आप out of बजट जाकर इन चीजों के प्रति आकर्षित होते हुए वही चीजें खरीदें तो आपका बजट बिगड़ सकता है financially आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है इसलिए अपनी इच्छाओं को पूर्ण करने के लिए आपको किसी से उधार लेना पड़ा यह ठीक नहीं है तो थोड़ा सा इस समय आपको संभलकर खर्च करना है बस इस बात का ध्यान रखें राहु 12th में बैठे है जो कि खर्च तो करवायेंगे पर वो धर्म कर्म के कार्यों पर खर्च करवाएंगे। आध्यात्मिक कार्यों पर आपका खर्चा अधिक होगा। यात्राओं में अपने सामान का थोड़ा सा ध्यान रखे क्योंकि आपका सामान गुम होने की संभावना भी बनी हुई है। नौकरी पेशा लोगों के लिए संभलकर चलने वाला ये समय रहेगा परंतु जो business कर रहे हैं उनके लिए यह समय बहुत ही अच्छा रहेगा। इस समय import export से related अगर आप कोई भी काम करते हैं या फिर कोई chemical का काम कर रहे रासायनिक पदार्थों का काम कर रहे तो उसने आपको बहुत अच्छा फायदा अच्छा लाभ मिल सकता है। कपड़ों का अगर आप बाहर जाकर अपना काम extend करना चाहते हैं Abroad में अपने काम को बढ़ाना चाहते हैं तो आपके काम में आप बहुत अच्छी तेजी अपने व्यापार में बहुत अच्छी तेजी इस समय महसूस करेंगे। पर कोई decision लें तो confuse होने की आवश्यकता नहीं है। एक अंदर से मन में जो भय आपके अनायास उस भय को निकाल दे यह भय आपके कार्यों में नकारात्मक परिणाम ला सकता है। इसीलिए अपने confidence को बनाए रखें अगर आपको कोई भी दिक्कत आती है तो आपको लगता है कि थोड़ा सा confusion अधिक हो रहा है तो आप किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह लेकर आगे बढ़ें। परंतु सोच समझकर निर्णय लें क्योंकि यह निर्णयआपके भविष्य की दिशा को तय करेगा। यह महीना मिथुन राशि वालों के लिए mixed results लेकर आ रहा है कई प्रकार की situations आपको इस माह झेलनी पड़ सकती है। मिथुन राशि जनवरी 2022 in Hindi
उपाय
- ऋण हरता गणेश स्त्रोतम का आपको नियमित रूप से पाठ करना चाहिये ।
- अगर आपने किसी से कुछ उधार ले रखा है तो मंगलवार के दिन उस उधार को चुकाए है और बुधवार और रविवार को आपको किसी को भी उधार नहीं देना है इस बात का आपको विशेष रूप से ध्यान रखना है।
- गणेशजी की पूजा आराधना आपको बुधवार के दिन करनी है साथ ही लाल चीजों का दान आपको जरूर करना चाहिए।
- हनुमानजी के दर्शन करें और हनुमान जी को लौंग, इलायची और पान का बीड़ा बनाकर उनको जरूर अर्पित करें
यह पूरा वर्ष आपके लिए बहुत ही बढ़िया रहे। आप अपने जीवन में उन्नति करें। समृद्धि और खुशियां ही खुशियां आपके जीवन में हो | मिथुन राशि जनवरी 2022 in Hindi
[/vc_column_text][vc_video link=”https://youtu.be/dLDNwJ-PW74″ image_poster_switch=”no”][/vc_column][/vc_row]
Note: Daily, Weekly, Monthly, and Annual Horoscope is being provided by Pandit N.M.Shrimali Ji, almost free. To know daily, weekly, monthly and annual horoscopes and end your problems related to your life click on (Kundali Vishleshan) (Kundali Making) (Kundali Milan) or contact Pandit NM Srimali WhatsApp No. 9929391753, E-Mail- [email protected]