Astro Gyaan|Astrology Tips|Featured, Astro Gyaan, Astro Gyaan|Astrology Tips|Featured|Jeevan Mantra, Astro Gyaan|Astrology Tips|Featured|Jeevan Mantra|jems and stone|Numerology|Palm Reading

मिथुन राशि अप्रैल राशिफल 2023 in HIndi | Mithun Rashi Gemini April 2023 Horoscope | Nidhi Shrimali

मिथुन राशि अप्रैल राशिफल 2023 in HIndi

नमस्कार स्वागतम् वेलकम आज हम आपके सामने अप्रैल माह का मासिक राशिफल मिथुन राशि वालो का लेकर उपस्थित हुए है और सबसे पहले जान लेते हैं इस माह में आने वाले कुछ विशेष व्रत और त्योहारों के बारे में। सबसे पहले बात करते हैं 6 अप्रैल को हनुमान जयंती  और चैत्र मास की पूर्णिमा का व्रत भी इसी दिन किया जाएगा। 22 अप्रैल को अक्षय तृतीया का पर्व बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाएगा, जिसे हम अबूझ सावे के रूप में भी जानते हैं क्योंकि इस दिन किसी भी शुभ कार्य के लिए मुहूर्त की आवश्यकता ही नहीं होती है। हर शुभ कार्य के लिए ये अबूझ सावा माना जाता है। यानि बिना मुहूर्त के इस दिन कोई भी शुभ या मांगलिक कार्य किया जा सकता है। इस दिन शादियां बहुत होती हैं परंतु बाल विवाह भी बहुत होते हैं। इसीलिए इस दिन बाल विवाह से परहेज करें। ऐसी प्रथाओं का भरकस विरोध करें क्योंकि ये प्रथाएं ये कुरीतियां हमारे समाज में अराजकता को फैलाती हैं। छोटे छोटे बच्चे जो जानते भी नहीं, एक दूसरे को और जीवन का मतलब भी नहीं जानते। विवाह का मतलब नहीं जानते उन्हें विवाह के बंधन में बांधना सर्वथा अनुचित है। अतः अक्षय तृतीया पर यदि आपको अपने आस पास कोई भी बाल विवाह होते दिखे तो जरुर उसका विरोध करें। मिथुन राशि अप्रैल राशिफल 2023 in HIndi

आगे बढ़ते हैं और इस माह के ग्रहों की स्थिति के बारे में जान लेते हैं। ये माह मेष राशि वालो के लिए बहुत ही विशेष रहने वाला है। कैसे उसके बारे में हम आपको आगे बताने वाले है पहले ग्रहों की स्थिति के बारे में जानते हैं तो सबसे पहले बात करते हैं ग्रहों के राजा सूर्य की जो की वर्तमान में अपनी सम राशि मीन में विराजमान हैं और 14 अप्रैल को वे अपनी उच्च की राशि मेष में प्रवेश कर जाएँगे और उच्च के होकर विराजमान होंगे। बुध इस पूरे माह अपनी मित्र राशि मेष में विराजमान रहेंगे। 7 जून तक बुध की स्थिति यही रहने वाली है। मंगल ग्रह की बात करें तो वे इस माह अपनी सम राशि मिथुन में गोचर भ्रमण करते हुए दिखाई देंगे। सबसे इम्पोर्टेन्ट राशि परिवर्तन होने जा रहा है इस मास गुरु का क्यूंकि शनि गुरू राहू केतु इनके जो राशि परिवर्तन हैं ये बहुत इम्पोर्टेन्ट हैं क्योंकि बहुत लम्बे समय तक एक राशि में विराजमान रहते हैं तो अप्रैल माह में गुरु का राशि परिवर्तन हो रहा है। अब तक गुरु अपनी खुद की राशि मीन में स्वग्रही होकर विराजमान थे और 21 अप्रेल को अपनी मित्र राशि मेष में प्रवेश कर जायेंगे। अब ये तो हुई गुरु की बात क्यूंकि बहुत बड़ा लगभग एक वर्ष तक गुरु एक ही राशी में विराजमान रहते हैं। इसीलिए इस राशि परिवर्तन के बारे में हमने आपको बताया शुक्र ग्रह की बात करते हैं तो वे वर्तमान में अपनी मित्र राशि मेष में विराजमान हैं और 6 अप्रैल को वे अपनी खुद की राशि वृषभ में स्वग्रही होकर विराजमान हो जाएंगे। शनि ग्रह इस पूरे माह अपनी खुद की राशि कुम्भ में मूल आन्तरिक होकर यानि स्वग्रही होकर विराजमान हैं और राहु और केतु की बात करें तो वे इस पूरे माह अपनी सम राशिया मेष और तुला में विराजमान रहने वाले हैं। तो ये है इस माह की ग्रहों की स्थिति का हाल। अब देखिए तीन तीन ग्रह आपके इस माह में सूर्य उच्च के हो रहे हैं। शुक्र स्वग्रही हो रहा और शनि ऑलरेडी स्वग्रही है तो तीन तीन ग्रह स्वग्रही हो रहे हैं। मिथुन राशि अप्रैल राशिफल 2023 in HIndi

शुरू करते हैं मिथुन राशि वालो का अप्रैल माह का मासिक राशिफल और ये मासिक मासिक राशिफल शुरू करने से पहले हम आपको बता दे कि ये जो हमआपको राशिफल बता रहे है , ये चंद्र गणनाओं पर आधारित है और आपकी राशि और लग्न दोनों के हिसाब से समान रूप से प्रभावशाली भी है। तो सबसे पहले आपके राशि स्वामी की ही बात कर लेते हैं। आपकी राशि का स्वामी है बुध जो कि आपके सुखेश भी है और लग्नेश भी है और बुध जाकर बैठेंगे आपके लाभ भाव में इस पूरे माह लेकिन लग्नेश का अपने से 11 जाकर बैठना बहुत शानदार स्थितियां आपके लग्न के हिसाब से उत्पन्न करेगा। अभी  लाभ भाव में बुध के साथ में सूर्य भी बैठेंगे। बुध के साथ में गुरु भी बैठेंगे तो देखे केन्द्रीय स्थान है चार जिसके स्वामी है दो और इस माह युति हो रही है। चारों केन्द्रीय स्थानों के स्वामियों की यानि बुध और गुरु की जो कि बहुत ही शानदार युति है साथ ही पराक्रमेश भी सूर्य भी जाकर बैठ रहे है। बुध और गुरु के साथ राहु ऑलरेडी वहां पर बैठा है और राहु उसमें बहुत अच्छे रिजल्ट देते है। तो ये जो परिस्थितियां कॉम्बिनेशन जो आपके लाभ भाव में बन रहा है कि लग्नेश सुखेश सप्तमेश और कर्मेश स्वाति पराक्रमेश की ये जो युति आपके लाभ भाव में ओर ये शानदार रिजल्ट आपको इस माह देने वाली है। लग्नेश की स्थिति तो बहुत ही अधिक पावरफुल है। लग्नेश अपने से ग्यारवें जाकर बैठे और लग्नेश आपपर बहुत अच्छे रिजल्ट दे रहा है। यानि आप अपनी बुद्धिमता के चर्चे आपके चारो तरफ होंगे। सामाजिक मान सम्मान में बढोत्तरी होगी। समाज में मान सम्मान, यश, कीर्ति आपकी बढ़ती हुई दिखाई देगी। रिश्तों में मिठास आपकी वजह से और अधिक बढ़ेगी। इस समय ददिहाल के साथ आपके रिलेशन और भी अधिक बेहतर होंगे। घर के बुजुर्गों का आशीर्वाद आप पर रहेगा। इस समय आप कोई भी काम करने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। यानि जो काम लोग आनाकानी से करते हैं, यानी मैं ये नहीं करूँगा। यही नहीं करूंगी वो काम आप जल्दी से कर लेंगे। पर इस समय आपको एक बात पर यानी अपने क्रोध पर नियंत्रण करना पड़ेगा। ये विकार आपके जीवन में आ सकता है क्योंकि मंगल यहाँ पर आपके लग्न में बैठे है जो कि आपको थोड़ा डेरिंग तो बनाते है पर साथ में जोशीला भी बनाता है। साथ में आपको गुस्सेल भी बनाता है तो इस समय अपने गुस्से को नियंत्रित करते हुए अपने कार्यों को आपको करना है। आपकी बुद्धि का इस्तमाल करते हुए कार्यों को करें न की जल्दबाजी में कोई भी कार्य करें। गुस्से में बने बनाये काम बिगड़ सकते है। इसलिए जब भी आपको गुस्सा आए तब शान्त रहने का प्रयास करें और शांति से अपने मुद्दों को सुलझाएं। विचार ये रखें कि मेरे को अपने बुद्धिबल का प्रयोग करना है न कि अपने गुस्से और अग्रेशन का। तभी आप अपने सभी सफलताओं को तय कर पाएंगे और इस अच्छे समय का सदुपयोग भी कर पाएंगे। तो बुध के रिजल्ट आपको लग्न के हिसाब से बहुत ही शानदार मिलेंगे। अब बुध चूंकि आपके सुखेश भी है और यहां पर सुखेश अपने से अष्टम बैठा है पर लाभ भाव में बैठा लंबा मैं हर ग्रह का रिजल्ट अच्छा मिलता है और वैसे भी यहां पर तो युति इतनी शानदार हो रही है कि केन्द्र इस चारों केन्द्रीय स्थान के स्वामी एक साथ युति करके बैठे हैं। ये युति बहुत ही प्यारी है। बहुत ही शानदार सफलता दायक है। उन्नति दायक है। मनोकामनाओं को पूर्ण करने वाली है। सुखों में वृध्दि करने वाली है इसलिये सुखेश का लाभ भाव में जाकर सप्तमेश और कर्मेश के साथ में युति करके बैठना आपके सुखों में निरंतर प्रगति करेगा। लाभ की स्थितियों को बढ़ाएगा। उत्तरोत्तर लाभ आपको प्राप्त होगा। फाइनेंशियली आप अपने आपको बहुत ही स्ट्रॉन्ग महसूस करेंगे। स्ट्रॉन्ग डिसीजंस लेंगे। घर में वाहन बदल सकते हैं। लग्जीरियस वाहन का सपना पूरा हो सकता है। इस समय लग्जीरियस आइटम्स से आप अपने घर को बढ़ सकते हैं। घर में अपनी लग्जरी को बढ़ा सकते हैं। घर के रिनोवेशन का सपना पूरा हो सकता है। आपके खुद के नए घर का सपना भी इस समय पूरा हो सकता है। या घर अपग्रेड करना चाहते हैं तो उसके लिए भी यह समय बहुत ही बेहतर है। इस समय मां के साथ आपके रिलेशन और अधिक प्रगाढ़ होंगे और उनका पूरा सपोर्ट आपके साथ रहेगा। सामाजिक मान सम्मान को बढ़ाने में उनकी अहम भूमिका रहेगी। तब उसके रिजल्ट्स सुखेश और लग्नेश दोनों की सबसे। बहुत ही शानदार आपको इस माह मिलने वाले हैं। मिथुन राशि अप्रैल राशिफल 2023 in HIndi

अब आते हैं आपके द्वितीय भाव पर द्वितीय भाव के स्वामी चंद्रमा जो कि थोड़ा सा मन चंचल करते हैं परंतु कुटुम्ब के साथ आपके ताल मेल को बहुत अधिक और अधिक सुदृढ़ करेंगे। इस समय आपको कोई भी कार्य कला से सम्बंधित करेंगे तो उसमें आप निश्चित रूप से सफलता प्राप्त करेंगे। चाहे वो डांसिंग हो, म्यूजिक हो, चाहे कोई भी आर्ट हो, पेंटिंग हो, कुकिंग हो, किसी भी टाइप का क्राफ्ट। तो इन चीजों में आपकी पकड़ बढ़ेगी। इसमें आप प्रसिद्धि मान सम्मान प्राप्त करेंगे। यदि आप वीडियो डालते हैं से तो वो वीडियो भी वायरल हो सकता है। सोशल मीडिया पर आप छाए रह सकते हैं। इससे आपकी इच्छा और मनोकामना पूरी होगी। वर्क प्लेस पर भी आपके कार्यों को सराहा जाएगा और अधिकारियों के द्वारा कोई भी विशेष कार्य के लिए आपको चुना जाएगा। अब आपके पराक्रम भाव पर पराक्रम भाव के स्वामी सूर्य और पराक्रमेश अपने से नवम जाकर बैठे हैं। वैसे तो पहले अपने से अष्टम बैठेंगे परंतु सूर्य जाकर बैठे गुरु के साथ और गुरु और सूर्य की ये जो कॉम्बिनेशन है। 21 अप्रेल तक 14 अप्रैल तक क्योंकि सूर्य 14 अप्रैल तक रहने वाला है तो ये कॉम्बिनेशन शानदार सफलता दायक रहेंगे। जो लोग गवर्मेंट जॉब करना चाहते हैं, राज योग प्राप्त करना चाहते हैं, उनके लिए ये समय बहुत ही शानदार है। आप अपनी कवायद को और अधिक तेज कर दीजिए। उससे पहले कोई परीक्षा होगी तो परीक्षा दी जाएगी। परिणाम आना तो वो सकारात्मक रहेगा। मनोबल और पराक्रम में वृद्धि। भाई बहनों का सपोर्ट आप को जरुर मिलेगा। पैतृक संपत्ति संबंधी कार्यों में आपको सफलता प्राप्त होगी। वही सामाजिक मान सम्मान भी आपका बढ़ता हुआ दिखाई देगा। और जब सूर्य 14 अप्रेल को चेंज होकर आप के अब भाव में जाकर बैठेंगे तो केन्द्र इस स्थान के स्वामियों के साथ सूर्य की जो युति है अपने से नौ सूर्य का जाकर बैठना आपको शानदार रिजल्ट दिलवाएगा। आपकी सफलता को दुगना कर देगा। इस समय अटका हुआ प्रमोशन मिल सकता है। जॉब स्विच करना चाहते हैं तो मनचाही जॉब मिल सकती है और जॉब से अगर आप जुड़े हुए हैं तो आपके प्रमोशन और इंक्रिमेंट के योग बन सकते हैं। मनचाहे स्थानान्तरण के योग बन सकते हैं। या फिर अगर आप मेडिकल लाइन से जुड़े हुए हैं या फिर सोने का काम करते हैं। इलेक्ट्रोनिक व्यवसाय से जुड़े हैं। बिजली का कोई काम करते हैं तो निश्चित रूप से इन कामों में भी आपको गति मिलेगी। कोई बड़ी कंपनी की अगर आप फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं तो वो फ्रेंचाइजी भी आपको इस समय मिल जाएगी तो पूरे के रिजल्ट बहुत ही शानदार। मिथुन राशि अप्रैल राशिफल 2023 in HIndi

अब आते हैं आप के पंचम भाव पर पंचम भाव के स्वामी हैं शुक्र और वो स्वगृही होकर आपके खर्च भाव में जाकर बैठे हैं। तो ये हैं जो स्टूडेंट्स कला के क्षेत्र में एब्रॉड में जाकर काम करना चाहते हैं। विदेशों में जाकर अपने करियर को ढूंढना है। उनके लिए बहुत अच्छा है। पर यहां पर संतान प्राप्ति से संबंधित जो जो दंपत्ति प्रयास करें उनको सावधान रहना होगा। क्योंकि केतू या बैठे पंचम भाव में मिसकैरेज करवा सकते हैं। गर्भपात की समस्या उत्पन्न हो सकती है। इसलिए बहुत सावधान रहें। खासकर जो गर्भवती महिला हैं उनके लिए इस समय बहुत ज्यादा सेंसिटिव हैं। थोड़ा सा संभल कर हैं। पर पंचमेश शुक्र आपको बहुत अच्छे रिजल्ट जरूर देंगे। करियर में आपके ग्राफ को ऊपर लेकर जाएंगे। आप अपने लक्ष्य की प्राप्ति में सफल होंगे। जो लोग बाहर जाकर इंटीरियर डेकोरेशन, फैशन डिजाइनिंग जैसे काम में संलग्न होना चाहते हैं या फिर कोई आर्ट से संबंधित कोई काम करना चाहते हैं। फाइन आर्ट परफॉर्मिंग आर्ट मैं आप आगे बढना चाहते हैं तो उनके लिए ये समय बहुत ही उपयुक्त है। विदेशों से बड़ी स्कॉलरशिप मिल सकती है। बड़ी प्रिंट सपोर्ट मिल सकता है। बड़े कॉलेज से आपको न्यौता आ सकता है। बड़े कॉलेज में आपका दाखिला हो सकता है। इस तरह के कार्य आपके संपन्न होंगे। अब शुक्र चूंकि स्वगृही होकर वृषभ राशि में आपके खर्चे भाव में बैठा है। तो इस समय आपके विदेश यात्रा का सपना विदेश में जाकर भ्रमण करने का। अलग अलग स्थानों पर घूमने का प्राकृतिक स्थानों की यात्राओं का सपना आपका पूर्ण होता हुआ दिखाई देगा। हालाँकि ये खर्चे भी करवाएगा पर उतनी आमदनी भी होगी। तो जब हमें पैसा मिलता है हम हमारे कर्मपथ पर आगे बढकर फाइनेंशियली सिक्योर होते तो मेरी इच्छाओं को क्यों नहीं पूरा करें। जीवन एक मिला है। कल क्या होगा किसी ने नहीं देखा। तो पैसा कमाने के साथ साथ उसे खर्च करना भी आना चाहिए और ये कला शायद बहुत कम लोगो में होती है। लोग पैसा कमा तो लेते पर उसे खर्च करना नहीं आता। यानि खर्च करने में कंजूसी करते है। पर इस माह मिथुन राशि वाले अपने पैसे को अपनी इच्छाओं पर खर्च करना जानेंगे। और इससे आप प्रसन्नता भी पाएंगे। बस बहुत ज्यादा ओवर बजट जाकर कोई भी कार्य न करें। इस बात का ध्यान रखें। ताकि शुक्र आपको अपने जीवन के आनंद दिलवाएगा। आपको लग्जरी दिलवाएगा आपकी मनोकामनाओं इच्छाओं को पूर्ण करवाएगा। आपको प्राकृतिक स्थानों की यात्रा करवाएगा तो शुक्र के रिजल्ट आपको बहुत अच्छे मिलेंगे।

अब आते हैं आपके रोग भाव पर रोग भाव के स्वामी है मंगल जो कि लग्न में जाकर बैठ गया। मंगल का अपने से अष्टम जाकर बैठना अच्छा नहीं है। मंगल वैसे भी लग्न में जाकर आपको मांगलिक बनाएं। क्रोध, गुस्सा, अग्रेशन, रक्त चाप जैसी समस्याएं हो सकती है। इसीलिए सबसे पहले तो आपको शांत रहना सीखना है, मेडिटेशन जरूर करें। ताकि जो बीपी से संबंधित रक्त से संबंधित जो भी प्रॉब्लम है उससे आपको छुटकारा मिले। अपने हाइजीन का विशेष रूप से ध्यान जरुर रखें। अब यहां पर मंगल आपके शत्रुओं विरोधियों प्रतिद्वंद्वियों मैं आपको विजय जरूर दिलवाएगा। उस पर गुस्से और अग्रेशन से काम बनते हुए बिगड़ सकने। इसीलिए आपको गुस्से और अग्रेशन का इस्तमाल नहीं करना है। शांति से अपने मुद्दों को सुलझाएं। गलत मित्रों की संगति खत्म हो जाएगी। इस समय आप दुगने जोश से अपने कार्य करेंगे। रुपए पैसे से सम्बंधित कार्यों में थोड़ी सी सावधानी रखें। अब मंगल चूंकि आपके लाभ भाव के स्वामी और लाभेश अपने से तृतीय जाकर बैठा है। जो कि आपके लाभ की स्थितियों में उत्तरोत्तर वृद्धि करेगा। कोई बड़ी इंडस्ट्री के मालिक हैं। कई कपड़े का रोल मटीरियल का। टेक्सटाइल मार्केट से अगर आप जुड़े हैं तो निश्चित रूप से ये महीना आपकी उन्नति में सहायक साबित होगा। कोई बड़े बड़े ऑर्डर आपको इस समय मिल सकते हैं। आपका काम और अधिक गति से बढ़ सकता है।

अब आते हैं सप्तम भाव पर सप्तमेश और कर्मेश गुरु है और हमने आपको बताया कि गुरु 21 अप्रैल तक हंस नामक महापुरुष योग तो बना ही है। 21 अप्रैल के बाद गुरु चले जाएंगे। अपने से एक घर आगे   और वहां पर भी आपके लग्नेश और सुखेश के साथ युति करेंगे तो सप्तम भाव से गुरु के रिजल्ट बहुत ही बेहतर पहले अपने से चतुर्थ और उसके बाद में अपने से पंचम और चतुर्थ बैठे तब हंस नामक महापुरुष योग बना रहा। और साथ ही गुरु के रिजल्ट और अच्छे। क्योंकि गुरु पहले स्वगृही और 21 अप्रैल को गुरु अपने सही कराके यानी दोनों ही परिस्थितियों में आप अपने काम से अपनी पहचान बनाएंगे। नाम फेम प्रसिद्धि, पैसा सबकुछ मिलेगा। ये मां के उन्नति में सहायक साबित होगा। यदि आप अपना खुद का कोई काम करते हैं, कोई बड़ी कंपनी लिए बैठे हैं। मैनेजमेंट का काम करें तो उस काम में भी आप सफलता प्राप्त करेंगे। आपके काम बहुत मैनेज तरीके से होंगे और उस वजह से आपकी कंपनी अच्छी ग्रोथ करेगी। बिजनेस अच्छा चलेगा। विवाह से संबंधित शुभ समाचार उन युवक युवतियों को मिल सकते हैं जो विवाह योग्य हैं। प्रेम की परिणति विवाह में जरुर हो जाएगी। आपको अपना मनचाहा लाइफ पार्टनर जरूर प्राप्त हो जाएगा। तो गुरु के रिजल्ट कर्म भाव और सप्तम भाव दोनों के हिसाब से बहुत ही अच्छे मिलेंगे। मिथुन राशि अप्रैल राशिफल 2023 in HIndi

अब आ जाते हैं आपके अष्टम भाव पर अष्टम भाव की अगर बात करे तो अष्टमेश और भाग्येश दोनों ही शनि और शनि भाग्य स्थान में स्वग्रही हो रहा हैं। अष्टमेश और भाग्येश का भाग्य स्थान में स्वग्रही होकर बैठना आपके भाग्य में निरंतर वृद्धि करेगा। अचानक धन लाभ की परिस्थितियों को लेकर आएगा। इस समय रिस्की इनवेस्टमेंट फलीभूत हो जाएंगे। परंतु सोच समझ कर निवेश करना जल्दबाजी में नहीं करना। मैं बार बार बोल रही हूं। धार्मिक कार्यों से आप ओतप्रोत रहेंगे। ईमानदारी के रास्ते पर चलते हुए अपने कर्म को करेंगे तो अधिकारियों का भी विश्वास जीत लेंगे। गुप्त शत्रु समाप्त हो जाएंगे। और आप अपने कार्यों को बहुत बैलेंस्ड तरीके से गति प्रदान करेंगे। यात्रा सुखद और मंगलमय रहेगी। इम्पोर्टेन्ट मीटिंग आपकी फलीभूत होगी। तो शनि के रिजल्ट बहुत ही अच्छे और बेहतरीन आपको देखने को मिलेंगे। इस समय आप ऑटो पे जाकर लोगो की सहायता भी करेगे। समाज सेवा जैसे कार्यों में भी संलग्न रहेंगे जिससे आपकी प्रतिष्ठा में चार चाँद लगेंगे। तो ये है मिथुन राशि वालो का अप्रेल माह का मासिक राशिफल। मिथुन राशि अप्रैल राशिफल 2023 in HIndi

शुभ तारीखे :- 1 से 4 तारीख, 7 तारीख, 8 तारीख, 12 तारीख, 13 तारीख,16 से 21 तारीख , 25 से 30 तारीख

अशुभ तारीखे :-  5 तारीख, 6  तारीख, 9 से 11 तारीख, 14 तारीख, 15 तारीख, और 22 से 24 तारीख

शुभ रंग :- रॉयल ब्लू कलर बॉटल, ग्रीन कलर, डार्क ग्रीन कलर, डार्क मरून कलर, डार्क पर्पल कलर रानी कलर मजेंटा कलर

उपाय

  • भगवान शिव का ध्यान करे।
  • तृतीया के दिन कांसे के बर्तन में हरा कपड़ा पूजास्थल में रखें और इससे राशि स्वामी की स्थिति आपकी मजबूत होगी। सुख और धन में प्रगति होगी।
  • गाय को हरी घास जरुर खिलाएं
  • ॐ गं गणपतये नमः का एक माला जाप रोजाना जरूर करें।

Note: Daily, Weekly, Monthly and Annual Horoscope is being provided by Pandit N.M.Shrimali Ji, almost free. To know daily, weekly, monthly and annual horoscopes and end your problems related to your life click on (Kundali Vishleshan) or contact Pandit NM Shrimali  Whatsapp No. 9929391753, E-Mail- [email protected]
Connect with us at Social Network:-

Contact : +918955658362 | Email: [email protected] | Click below on Book Now
Subscribe on YouTube – Nidhi Shrimali

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *