[vc_row][vc_column][vc_column_text]
मकर राशि 12 April 2022 Rahu Rashi Parivartan in Hindi
ज्योतिष एक विज्ञान है और इसे गहराई से समझा जाए तो जीवन में बदलाव संभव है तो आइये हम करगे आपकी हर समस्या का समाधान नमस्कार स्वागतम। आज हम आपके सामने राहु के राशि परिवर्तन की जानकारी लेकर उपस्थित हुए और अब तक हमने आपको मेष से लेकर धनु राशि तक राहु के राशि परिवर्तन के प्रभावों के बारे में बताया कि इन राशियों पर राहु के क्या और राशि परिवर्तन के क्या प्रभाव पड़ रहे हैं।आज हम मकर राशि पर राहु के प्रभावों के बारे में बताने जा रहे है कि राहु का ये जो 12 अप्रैल को राशि परिवर्तन होने वाला है इसका क्या रिजल्ट। मकर राशि वालों को देखने को मिलेगा सबसे पहले आपको बतादें की 12 अप्रैल को सुबह 10 बजकर 36 मिनट पर राहु वृषभ राशि से मेष राशि में कृतिका नक्षत्र में प्रवेश करेंगे और लगभग 18 माह यानि 30 अक्टूबर वर्ष 2023 तक वे मेष राशि में गोचर भ्रमण करते हुए दिखाई देंगे। ज्योतिषशास्त्र में नौ ग्रह और सात ग्रह प्रत्यक्ष ग्रहों की भूमिका में रहकर और दो ग्रह छाया ग्रह के रूप में रहते हैं। राहू और केतु पर राहू और केतु का प्रभाव हमारे जीवन पर बहुत गहरा होता है और इस साल का अप्रैल माह बहुत ही महत्वपूर्ण है। हमने हमारे वार्षिक राशिफल में भी बताया है की अप्रैल आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि इस माह तीन बड़े ग्रहों का राशि परिवर्तन होने जा रहा राहू गुरु और शनि ये तीन बड़े ग्रह हमारे जीवन पर बहुत गहरा प्रभाव डालते राहू छाया ग्रह है इसलिए वक्री चाल चलता है। इसीलिए वे वृश्चिक से मेष उल्टा भ्रमण करते हुए गोचर भ्रमण कर रहा और प्रवेश कर गया। मकर राशि 12 April 2022 Rahu Rashi Parivartan in Hindi
अब राहू सूर्य और चंद्र के साथ में युति करते हुए ग्रहण दोष का निर्माण भी करता है। राहू कुण्डली में यदि तृतीय सप्तम और एकादश स्थान में विराजमान हो तो राहु के बहुत ही उत्तम परिणाम हमें देखने को मिलता है। अब राहु के उच्च और नीच को लेकर भी कुछ विरोधाभास है। कुछ आचार्यों का मत है कि राहु कन्या राशि में स्वगृही मिथुन राशि में उच्च के और धनु राशि में नीच के होते हैं। कुछ अन्य आचार्य कहते हैं कि वृषभ राशि में राहु उच्च होते हूं। वृश्चिक राशि में राहू नीच के प्रभाव दिखाते हैं। राहु के मंगल ग्रह शत्रु अतः शनि ग्रह से उनका संव्यवहार रहता और बाकी अन्य ग्रहों से व मित्रवत व्यवहार करते हैं। राहु के दृष्टि आप सभी के समान ही अच्छी नहीं मानी जाती। राहु की पंचम सप्तम और नवम दृष्टि जिस भी स्थान पर पड़ती है उसके कुछ दुष्परिणाम हमें जरूर देखने को मिलते हैं। मकर राशि 12 April 2022 Rahu Rashi Parivartan in Hindi
आइये जानते हैं राहु के इस मकर राशि में क्या परिणाम देखने को मिलेंगे। राहु मकर राशि के लिए सुख के स्थान यानि फोर्थ हाउस में विराजमान है और सुख स्थान में राहु किसी भी राशि में अच्छे रिजल्ट नहीं देता। और अभी हमने आपको बताया कि राहु के लिए मेष राशि अशुभ राशि है और चूंकि मकर राशि के लिए राहु सुख स्थान में जाकर बैठे है तो वैसे भी राहु आपत्ति कस्त और स्थिरता और घर में कलह का वातावरण लेकर आएंगे। शारीरिक कष्ट भी हो सकता है। पेट दर्द जैसी समस्याएं इस समय बढ़ा सकता है राहु नौकरी में अगर कोई प्रॉब्लम चल रही है तो प्रॉब्लम बढ़ सकती है और यदि प्रॉब्लम नहीं चल रही है तो प्रॉब्लम उत्पन्न हो सकती है। बहुत ज्यादा एवायर रहने की आवश्यकता है। सहकर्मियों का सहयोग और तालमेल नहीं देखने को मिलेगा। अकेले ही अपने कार्यों को करना पड़ेगा। अधिकारी वर्ग भी बात बात पर आपको दांव सुना सकता है आपसे नाराज हो सकते है तो अपने कार्यों को बहुत सुचारू रूप से कीजिए और इमानदारी से अपने कार्यों को करते चले जाइए अपने विश्वास में अधिकारियों को लेना आपके लिए बेहद आवश्यक है। यदि आपने अपने विश्वास में अधिकारियों को नहीं लिया तो राहु के भयंकर परिणाम आपको देखने को मिल सकते हैं। व्यावसायिक जो कि बहुत स्मार्टली चल रहा था अचानक से कोई बड़ा नुकसान और व्यवसाय बंद हो सकता है यानि व्यापारी वर्ग के लिए भी बहुत सतर्क होकर चलने का यह समय रहेगा। व्यवसाय में छोटी छोटी चीजों को लेकर परेशानियां दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। माँ को लेकर भी चिंता आपके मन में रहेगी उनके स्वास्थ को लेकर आप बहुत चिंतित होते हुए दिखाई देंगे | राहु आपके फोर्थ हाउस में बैठकर संपत्ति के विवादों को भी उत्पन्न करेगा और स्थाई संपत्ति की हानि करवा सकता है तो राहु के अच्छे रिजल्ट ओवरऑल आपको नहीं मिलेंगे। मकर राशि वालों के लिए यह समय इतना अच्छा नहीं रहेगा। मकर राशि 12 April 2022 Rahu Rashi Parivartan in Hindi
राहु आपके पंचम भाव में बैठकर आपके पंचम भाव को भी डिस्टर्ब करें। संतान की तरफ से चिंता है। छात्रों के जीवन में परेशानियां लेकर आ रहे थे परंतु अब राहु पंचम भाव से तो हट गए है तो पंचम भाव की समस्या तो खत्म हो जाएगी पर जब राहु पंचम भाव में थे तो राहु की पंचम दृष्टि आपके भाग्य स्थान पर सप्तम दृष्टि आपके 11 हाउस पर और नवम दृष्टि आपके लग्न पर पड़ रही थी। चूंकि इन तीनों स्थानों को भी प्रभावित कर रही थी या लक बहुत फ्लक्चुएशन से भरा हुआ था | युवक युवतियां नौकरी की तलाश में भटक रहे थे परंतु इंटरव्यू दे कर आते है एन्ड मोमेंट पर बात रुक जाती है या फिर नौकरी में परेशानी दिक्ते अधिकतर काम बोहोत पेंडिग हो जाना वर्क प्रेशर बहुत अधिक रहना लाभ की स्थितया भी सिचवेशन से भरी हुई थी और भ्रमित भी बोहोत हो रहे थेऔर डिसिजन पॉवरभी वीक थी । पर अब इन सभी समस्याओं से मुक्ति आपको मिलने वाली है। पर चूंकि राहु सुख स्थान में बैठेहै तो हमने आपको बताया कि सुख में राहु के रिजल्ट अच्छे नहीं मिल रहे।वही राहु की दृष्टिया अच्छी नहीं होती हे जो की राहु की पंचम दृष्टि अष्टम भाव पर पड़ रही है जो कि आपको बहुत ज्यादा घुमाएंगी । वैसे तो वे अष्टम भाव पर राहु की दृष्टि आपके अष्टम भाव को ठीक करेगी क्योंकि राहु एक क्रूर ग्रह और उसकी दृष्टि अगर सही स्थानों पर पड़ जाए यानी शुभ स्थानों पर पड़े तो वो सब भयंकर परिणाम लाती है परंतु यदि अशुभ स्थानों पर पड़े तो वो उसको थोड़ा ठीक करते हैं। राहु अपने पंचम दृष्टि से आपके अष्टम स्थान को देख रहा है जोकि यात्रा बहुत करवाएगा पर व्यापार जिस उद्देश्य से होंगे वो दृश्य आपके बहुत ही सफलता पूर्वक संपन्न होंगे और वो बहुत सकारात्मक परिणाम आपको देंगे वही आपके खर्चो को कम करेगा। कर्ज की समस्याओं को खत्म कर देगा आपके संबंधों को और अधिक मजबूत करेगा। शेयर मार्केट लॉटरी और कोई बिजनेस के काम में अगर आप इन्वेस्टमेंट करते हैं तो उसमें आपको फायदा दिलवाएगा। धर्म कर्म के कार्यों से आपको जोड़ेगा आध्यात्मिकता से आपको जोड़ेगा आपका आईक्यू लेवल बढ़ेगा तो राहु के पंचम दृष्टि तो आपको सही और सकारात्मक परिणाम दे रही है ।मकर राशि 12 April 2022 Rahu Rashi Parivartan in Hindi
राहु की सप्तम दृष्टि आपके कर्म भाव पर पड़ रही है जो की काम काज में सिचवेशन ला सकते है या दिक़्क़तें ला सकती है। वैसे सप्तम भाव के मतलब दशम भाव के आपके स्वामी को भी देखना पड़ेगा ओरोल परिस्थितियां देखकर ही निर्णय लिया जाता पर राहु के दृष्टियों की बात करेंतो राहु पर फोकस कर रही हो तो राहु की सप्तम दृष्टि आपके कर्म भाव पर पड़ेगी जो नौकरी पेशा लोगों को थोड़ा सा भ्रमित कर सके। अनचाहे ट्रांसफर आपको दिलवा सकते हैं। इस समय अधिकारियों से थोड़ा सा तालमेल कभी कभी गड़बड़ा सकता है। आपकी वाणी से आप ऐसा कुछ बोल देंगे जो अधिकारी नाराज हो जाएंगे और उस वजह से वो नाराज होकर आपको कई अनचाही जगहों पर ट्रांसफर दे सकता है या फिर आपके कामों में कुछ व्यवधान डाल सकता है तो यह समय आपके लिए इतना सही नहीं है। थोड़ा आपको मेहनतकश बनना पड़ेगा आपकी मेहनत और लगन और अपनी वाणी पर संयम पथ तीन सूत्र अगर आपने अपने जीवन में अपना लिया तो किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। पिता से वैचारिक मतभेद भी हो सकते हैं। इसलिए आपको बहुत ज्यादा संभलकर अपने फादर के साथ चलना है। छोटी छोटी बातों पर उनसे बहस न करें। उनका प्रत्युत्तर ना दे मतलब आगूमेन्ट ना करें। कुतर्क करने से बचें। उनको एक्सपीरियंस है आपके अपनी लाइफ का और वो आपका कभी भी बुरा नहीं चाहेंगे। इस बात को अगर आपने अपने अंदर आत्मसात कर लिया तो आप अपने जीवन में सफलता प्राप्त करेंगे क्योंकि उनका मार्गदर्शन आपके साथ रहेगा। व्यापारी वर्ग को भी इस समय अपने कामकाज के तौर तरीकों पर गौर करना चाहिए और अगर बदलाव की आवश्यकता है तो आप बदलाव जरूर करें। मकर राशि 12 April 2022 Rahu Rashi Parivartan in Hindi
अब राहु के नवम दृष्टि की बात करें तो नवम दृष्टि आपके द्वादश भाव पर पड़ रहीहै जोकि आप के द्वादश स्थान को अच्छा करती है क्योंकि हमने आपको बताया की ये खर्च स्थान है आपके खर्चों को कंट्रोल करेगी। आध्यात्मिक धार्मिक कार्यों में खर्च करवाएगी।विदेशो से संबंधित कोई समस्या है तो उसका हल आपको दिलवाएगी। विदेश यात्रा के योग भी बनवायेगी अगर आपको राहु की महादशा अंतर प्रत्यंतर चल रहा है तो इस समय विदेश यात्रा के योग बनते हुए दिखाई देंगे। या फिर अगर आपकी जन्मकुण्डली में राहु 12th हाउस में बैठे हों तो पक्के योग बन जाएंगे | यह समय आपके लिए बहुत मिक्स रिजल्ट लेकर आ रहा है हालाँकि राहु जहां बैठा हो तो आपको तकलीफें दे रहे पर राहु की दो दृष्टि यानि पंचम और नवम दृष्टि अच्छी है। इसलिए बहुत ज्यादा नुकसान आपको राहु के इस राशि परिवर्तन का नहीं होगा तो मकर राशि वालों को राहु के मिक्स रिजल्ट देखने को मिलेंगे। मकर राशि 12 April 2022 Rahu Rashi Parivartan in Hindi
उपाय
- काला कुत्ता जो भी आपको दिखे आपके गली के अंदर या स्लमडॉग उसको तेल से चुपड़ी रोटी जरूर खिलाएं।
- रोज शाम को संध्याकाल सूर्यास्त के बाद में नियमित रूप से रोज़ का जो अभी आपको मंत्र बता रहे है उस मन्त्र का जाप करना है और भूरा आशन होना चाहिए। सामने राहु यंत्र होना चाहिए और शनि माला होनी चाहिए उससे आपको जाप करना है | रोज एक माला कर लेंगे पर आप ज्यादा करना चाहें ज्यादा करें पर मिनिमम एक माला जरूर करें। ये मंत्र ॐ भ्रां भ्रीं भ्रौं सः राहवे नमः इस मंत्र का उच्चारण करना है बहुत ही सरल मंत्र है ।
- आपको जल में कुश डालकर स्नान करना चाहिए |
- सदैव चांदी का सिक्का अपने साथ अपने पास रखें |
- गणपतिजी की पूजा आराधना जरूर करें। जब भी घर से बाहर निकलें गणेश जी के ऊपर दूर्वा चढ़ाते हुए ॐ गण गणपतये नमः क्योंकि राहु के दोष को बुध दूर करते हैं तो यह बहुत ही बढ़िया उपाय है।
[/vc_column_text][vc_video link=”https://youtu.be/eJFTjVgKMcU” image_poster_switch=”no”][/vc_column][/vc_row]
Note: Daily, Weekly, Monthly, and Annual Horoscope is being provided by Pandit N.M.Shrimali Ji, almost free. To know daily, weekly, monthly and annual horoscopes and end your problems related to your life click on (Kundali Vishleshan) (Kundali Making) (Kundali Milan) or contact Pandit NM Srimali WhatsApp No. 9929391753, E-Mail- [email protected]
Contact : +918955658362 | Email: [email protected] | Click below on Book Now
Subscribe on YouTube – Nidhi Shrimali