मकर राशि फरवरी 2023 राशिफल HIndi blog
नमस्कार स्वागतम वेलकम वर्ष 2023 में प्रवेश कर चुके हैं और एक महीना जा चुका है। हम दूसरे महीने की तरफ बढ़ रहे हैं। आज हम आपके सामने लेकर आये है मकर राशि वालो का साल के द्वितीय यानि फरवरी माह का मासिक राशिफल और समय के साथ हमें चलना आना चाहिए जो व्यक्ति समय के साथ नहीं चलता। समय उसके हाथ से निकल जाता है और उसके बाद उस व्यक्ति को पछताना पड़ता है। इसीलिए समय के साथ चलें दौड़े ना लालच ना करें। अपना जीवन बीजी है परन्तु समय के चक्र के साथ में आपको चलने की आदत आनी चाहिए। अपने कर्म पथ पर बढ़ते चले जाइये समय अपने आप आपके लिए सपोर्टिव हो जाएगा। बढ़ते है आगे और जान लेते हैं। फरवरी माह में आने वाले कुछ विशेष व्रत और त्योहारों के बारे में तो एक फरवरी को जया एकादशी का व्रत किया जाएगा। दो फरवरी को प्रदोष व्रत आ रहा है। पाँच फरवरी को माघ पूर्णिमा का व्रत किया जाएगा। 13 फरवरी को कुंभ सक्रांति मनाई जाएगी। 16 फरवरी को विजया एकादशी का व्रत किया जाएगा। 18 फरवरी को साल का सबसे बड़ा भगवान भोले शंकर का पर्व महाशिवरात्रि मनाया जाएगा। 20 फरवरी को फाल्गुन अमावस्या आ रही है। तो ये हैं कुछ व्रत और त्योहार जो कि इस माह को बना रहे हैं, विशेष। मकर राशि फरवरी 2023 राशिफल HIndi blog
अब जान लेते हैं इस माह के ग्रह गोचर की स्थिति के बारे में सबसे पहले बात करते हैं सूर्य ग्रह की जो कि वर्तमान में अपनी राशि मकर में विराजमान हैं और 13 फरवरी को वे अपने अति शत्रु राशि कुम्भ में प्रवेश कर जाएंगे। वहीं बुध ग्रह की अगर बात करें तो वे वर्तमान में अपनी मित्र राशि धनु में विराजमान हैं और सात फरवरी को अपनी मित्र राशि मकर में प्रवेश करेंगे और पुनः राशि परिवर्तन 27 फरवरी को करते हुए कुम्भ राशि में प्रवेश कर जाएंगे। मंगल ग्रह की अगर बात करें तो वे इस पूरे माह अपनी मित्र राशि वृषभ में विराजमान रहेंगे। गुरु ग्रह की बात करें तो वे इस पूरे माह अपनी खुद की राशि मीन में स्वग्रही होकर विराजमान रहेंगे। शुक्र ग्रह की अगर बात करें तो वे वर्तमान में अपनी सम राशि कुम्भ में विराजमान हैं और 15 जनवरी को अपनी उच्च राशि मीन में प्रवेश कर जाएंगे। वहीं शनि ग्रह की बात करें तो वे इस पूरे मास स्वग्रही होकर अपनी राशि कुम्भ में विराजमान रहने वाले हैं राहू इस पूरे माह अपनी सम राशि मेष में और केतु इस पूरे माह सम राशि तुला में विराजमान रहने वाले हैं। तो ये है इस माह की ग्रह गोचर की स्थिति |
अब इन ग्रहों की स्थितियों का क्या इम्पैक्ट मकर राशिवालों पर देखने को मिलेगा, उसके बारे में जान लेते हैं तो शुरू करते हैं। इस माह का यानि फरवरी माह का मकर राशि वालो का मासिक राशिफल। सबसे पहले तो हमआपको बता दे कि ये जो हम आपको राशिफल बता रहे है ये चन्द्र गणनाओं पर आधारित है और आपकी राशि और लग्न दोनों के हिसाब से समान रूप से प्रभावशाली है तो आपकी राशि स्वामी शनि पर आतें हैं जिन्होने हाल ही में यानि 17 जनवरी को ही राशि परिवर्तन किया है। अब तक वे 17 जनवरी तक आपकी खुद की राशि में विराजमान थे और 17 जनवरी को राशि परिवर्तन करते हुए अपनी मूल त्रिकोण की राशि मकर में विराजमान हो गए। पर आपके लिए शनि अपने से एक घर आगे जाकर बैठे। लग्नेश का अपने से एक घर आगे जाकर बैठना आपके लिए बहुत ही अच्छा द्वितीय भाव धन का स्थान तो धन के भाव के लिए भी बहुत अच्छा है क्योंकि शनि वहां बैठकर धन में वृद्धि करेंगे। आपकी लग्न के हिसाब से आपकी पर्सनालिटी को बहुत पावरफुल बनायेंगे। बहुत मेहनत कस बनाएंगे न्याय प्रिय बनाएंगे लोगों की सहायता के लिए सदैव तत्पर आप रहते हुए दिखाई देंगे। इस माह आपके सामाजिक मान सम्मान में बढ़ोतरी होगी। लोग आपको सम्मान की दृष्टि से देखेंगे। समाज में आपका एक अलग ओहदा और स्थान आपको देखने को मिलेगा। एक सकारात्मक सोच आप अपने और अपने आसपास के लोगों में भरते हुए दिखाई देंगे। इस समय मेहनत के दम पर आप सफलता हासिल करेंगे और आपकी सफलता चिर गामी यानि स्थाई देखने को मिलेगी। आपके रिश्तों में भी आप बोहत लॉयल होकर आगे बढ़ने का प्रयास करेगें। बहुत लॉयल्टी आपके रिश्तों में रहेगी। ददिहाल वालों के साथ आपके संबंध और अधिक प्रगाढ़ होंगे और आपके दादा दादी हैं तो उनके साथ आपका रिश्ता और अधिक मजबूत होगा। उनके द्वारा आपको बहुत अच्छा मार्गदर्शन मिलेगा। सूर्य बुध का बुधादित्य योग आपके लग्न में बन रहा है। तो ये योग भी आपको बहुत फायदा दिलवाएगा। आपके कामों को सफलता पूर्वक संपन्न करवाएगा। जो भी काम आप हाथ में लेंगे उस कार्य को करके ही दम लेंगे। उसमें सफलता सुनिश्चित करके ही दम। लेंगे और। ये आपकी आपकी मेहनत और आपकी लग्न के दम पर होगा। शनि वैसे बीज सेवक है, मेहनत करवाता है। अगर आप सही रास्ते पर चलकर अपनी मेहनत को साकार करें। शनि के रिजल्ट बहुत अच्छे मिलेंगे।
अब द्वितीय स्थान की बात करें तो धन भाव के स्वामी अपने ही घर में बैठकर धन के स्थान को बढ़ाएं। निरंतर धन में वृद्धि करेंगे। रोजमर्रा के लाभ में वृद्धि करेंगे। व्यापारी वर्ग के लिए यह समय बहुत ही अच्छा रहने वाला है। व्यापार में बहुत अच्छी उन्नति और प्रगति करते हुए दिखाई देंगे। यात्राएं भी आपके लिए सुखद और मंगलमय रहेगी। अधिकारी आपका पूरा सपोर्ट करेंगे। नौकरीपेशा लोगों के लिए तो यह समय बहुत ही शानदार रहने वाला है। उत्तम परिणामों की प्राप्ति आप करेंगे। क्योंकि नौकरी में आ रही अड़चनें दूर हो जाएगी। अधिकारियों का पूरा मार्गदर्शन मिलेगा। उनका साथ और सपोर्ट आपको मिलेगा। इस समय कुछ बड़ी बड़ी और बेहतर अपॉर्चुनिटी भी आपको मिल सकती हैं जिसका इन्तजार आप काफी टाइम से कर रहे थे। जुलाई से न्यायिक प्रक्रिया से जुड़े हुए लोगों के लिए समय बहुत ही शानदार रहने वाला है। खासकर जो वकील हैं, वकालात करते हैं, उनके लिए यह समय बहुत ही शानदार है। वे वकालात से अच्छी प्रसिद्धि हासिल करेंगे। निरंतर अपने अथक प्रयासों से उन्नति के मार्ग को प्रशस्त करते हुए दिखाई देंगे। तो ये समय मकर राशि वालों के लिए बहुत ही अच्छा और गोल्डन अपॉर्चुनिटी वाला रहेगा। मकर राशि फरवरी 2023 राशिफल HIndi blog
अब आते हैं हम तृतीय स्थान पर क्योंकि तृतीय भाव के स्वामी गुरु जो कि आपके 12th हाउस के भी लॉर्ड है यानि खर्च भाव के स्वामी हैं। सबसे पहले अगर तृतीय भाव की बात करे तो तृतीय भाव में गुरू स्वग्रही होकर बैठे हैं। शुक्र भी 15 फरवरी के बाद गुरु के साथ युति करेगा और उच्च के होकर युति करेंगे। तो स्वगृही गुरु और उच्च के शुक्र की युति आपको बहुत शानदार प्रसिद्धी दिलवा सकती है। खासकर जो राजनीति में उनके लिए ये समय प्रसिद्धि दायक रहेगा। जो भी काम आप करेंगे उसका इम्प्रेशन जनता पर बहुत अच्छा पड़ेगा। आपके बड़े नेता आलाकमानों के ऊपर भी ये इंप्रेशन पड़ता हुआ दिखाई देगा। इस समय आप अपनी इच्छाओं को भी मान सम्मान देंगे और अपनी हॉबी से ख्याति प्राप्त करेंगे। जो भी आप हॉबी से अगर उसको प्रोफेशन में कनवर्ट करना चाहते है तो ये समय आपके लिए बहुत ही अच्छा है बेस्ट। शुक्र कला में आपको निखारता है और उच्च का है तो कलाकारों के लिए समय दायक रहेगा। गुरु ज्ञान प्रदायक ग्रह राजनीति में ले जाता है। ज्ञान दिलवाने का काम करता है। धर्म गुरु बनाता है। आध्यात्म से जोड़ता है, एस्ट्रोलॉजर बनाता है तो गुरु भी बहुत अच्छे रिजल्ट देगा और शुक्र के साथ बैठ कर गुरु के रिजल्ट और भी होते हुए दिखाई देंगे। पराक्रम भाव की बात करे तो गुरु और शुक्र की युति बहुत अच्छी है।
अब खर्च भाव पर आता है कि उसके भी स्वामी हैं गुरु जो अपने से चतुर्थ जाकर बैठे है। गुरु का अपने से चतुर्थ जाकर बैठना अच्छा। तृतीय स्थान में बैठे है पर अपने ही घर में बेटे। तो खर्चों में थोड़ी सी कमी लेकर आएंगे। गुरु आपके खर्चों को बैलेंस करेंगे। फाइनेंशियल कंडीशन को ठीक। रखेंगे। ताकि आप अपनी फाइनेंशियल कंडीशन को डे बाई डे और अधिक उन्नतिदायक और अच्छी पोजीशन में ले जा सकें। आपकी बड़ी बड़ी कंपनियों के साथ कोलेबरेशन हो सकता है। कुछ अपना खुद का काम जैसे कंसल्टेंसी का काम कर सकते हैं। शिक्षण व्यवसाय का काम कर सकते हैं। ज्ञान देने का कोई भी कार्य हो, रिसर्च से संबंधित कोई कार्य हो। ऐसे कार्यों में आपकी भागीदारी बढ़ेगी। और अगर आप इन कार्यों में संलग्न हैं तो इसमें आपको पैसा और रुतबा प्रसिद्धि सब प्राप्त होगी। विदेशों से अच्छे ऑफर प्राप्त होंगे और अगर आपको जैसे मकर राशि वालों को अगर खुद की पर्सनल कुंडली में गुरु की महादशा चल रही है। तो विदेश यात्रा के पुन योग बन जाएंगे। वहां जाकर सेटल होने के योग बन जाएंगे। तो गुरु के रिजल्ट और शनि के रिजल्ट आपको बहुत ही अच्छे देखने को मिल रहे। मकर राशि फरवरी 2023 राशिफल HIndi blog
अब आते हैं आपके सूख स्थान पर आपके सूखेश और लाभेश दोनों ही मंगल है और सूख स्थान का स्वामी अपने से एक घर आगे बैठा लाभ का स्वामी अपने सप्तम बैठा है | हालांकि यहां पर एक नेगेटिव बात है की सुख स्थान में राहु बैठ है जो कहीं न कहीं आपके सुकून को फलचुवेट करते। कही न कही आपको पीछे धकेलने का काम करते हैं। परंतु चूंकि सुखेश मंगल अपने से एक घर आगे जाकर है तो निरंतर प्रयासों से आपको सफलता जरूर प्राप्त होगी। बस आपको ध्यान रखना है कि मंगल ऊर्जावान ग्रह बहुत जल्दी डिसीजन दिलवाता है। पर कई बार वो डिसीजन गलत भी हो सकता है। जल्दबाजी में किए गए निर्णय कई बार उलटे भी पड़ सकते हैं। इस बात का तो आपको विशेष रूप से ध्यान रखना ही पड़ेगा। राहु सुख स्थान में बैठ गया तो थोड़ा सा भ्रमित कर सकते हैं। थोड़ा गलत डिसीजन दिलवा सकते हैं या फिर जल्दबाजी में निर्णय की वजह से नुकसान दिलवा सकते हैं। इसीलिए डिसीजन में कोई भी जल्दबाजी ना लें। इस समय आप अपने अनुभवी मित्रों से घर के बड़ों से या फिर किसी बुजुर्ग से या अनुभवी किसी व्यक्ति से सलाह लेकर आप आगे बढ़ें। 1 से 2 2 से 3 ओपिनियन लेना कोई खराब नहीं है। अगर ये ओपिनियन से आप का माइंड सेट होता है, आप एक डिसीजन पर आते हैं तो ये ओपिनियन निश्चित रूप से आपके लिए पॉजिटिव रिजल्ट लाएंगे।
अब तो सुख स्थान में राहु बैठे है तो मां के साथ मिसअंडरस्टैंडिंग भी हो सकती है। और उनके स्वास्थ्य को भी कुछ खतरा है। सांस संबंधी कुछ समस्याओं से वो गिर सकती है। तो आपको उनके स्वास्थ्य का विशेष रूप से ध्यान रखना है। इस बात को आप सुनिश्चित करें कि माता पिता दोनों के स्वास्थ का आप विशेष रूप से ध्यान रखें। अब मंगल चूंकि आपके लाभ भाव के स्वामी हैं, लाभेश अपने से सप्तम जाकर बैठ है। जो कि लाभ में निरंतर वृद्धि करेंगे। यदि आप कोई बड़े लोहे के व्यापारी हैं या कोई बड़ी मशीनरी का काम करते हैं। कोई बड़ी इंडस्ट्री के मालिक हैं तो निश्चित रूप से इस समय शानदार परिणाम आपको दिलवा सकता है। आपके मान सम्मान प्रसिद्धि आपके ऑर्डर को बढ़ा सकता है। बड़े बड़े ऑर्डर आपको इस समय प्राप्त हो सकते हैं। इस समय आप कोई भी काम हाथ में लेंगे। निश्चित रूप से सफलता पाएंगे। उत्तरोतर लाभ रहेगी। किसी को उधार आपने दिया है तो वो आपका उधार चुका कर जाएगा या फिर आपने किसी से उधार ले रखा है तो आप भी उसका उधार चुका देंगे। इस ऋण से भी मुक्ति मिल जाएगी। सर्कल और लेबल बढ़ता हुआ दिखाई देगा। सामाजिक दायरा बढ़ेगा और समाज में मान सम्मान बढ़ता हुआ दिखाई देगा। बड़े भाई बहन का पूरा सपोर्ट आपके साथ खड़े दिखाई देंगे और किसी बड़ी समस्या से निकालने में भी उनकी मदद आपको जरूर प्राप्त होगी। तो मंगल के रिजल्ट भी बहुत अच्छे तो गुरु शनि और मंगल तीनों ही आपको बहुत शानदार रिजल्ट इस माह दिलवा रहे हैं। मकर राशि फरवरी 2023 राशिफल HIndi blog
अब आते है आपके पंचम भाव पर पंचम भाव बहुत इम्पॉर्टेंट है। क्योंकि आपके पंचम भाव के स्वामी और कर्म भाव के स्वामी एक ही हैं। यानि आपकी कुण्डली में पंचमेश और कर्मेश एक हैं। इसलिए आपकी कुण्डली में योग कारक ग्रह है शुक्र जो कि आपके पंचमेश भी है और जो कि आपके कर्मेश भी है। और शुक्र की पोजीशन आने के बाद मैं बहुत शानदार हो गई। वैसे भी अगर पंचम भाव की हम बात करे । पंचम भाव के हिसाब से भी शुक्र अपने से दशम जाकर बैठ है, 2nd हाउस में बैठा बहुत बढ़िया धन का स्थान है। धन में निरंतर वृद्धि करवाएगा। जो कला वर्ग के छात्र हैं, उनको निश्चित रूप से सफलता प्राप्त होगी। कलाकारों के लिए प्रतिदिन एक ही समय रहेगा। अच्छी यात्राएं भ्रमण स्थलों की प्राकृतिक स्थानों की या फिर चारधाम की यात्रा आपकी अगर सपना है तो पूरी हो जाएगी। अब 15 फरवरी को जब शुक्र आपके पराक्रम भाव में आ जाएंगे तब भी वे अपने से ११ वे बैठेंगे। पंचम भाव का स्वामी अपने से 11 बैठ रहे। और उच्च का होकर बैठ गया। जो कि आपके पढ़ाई में शिक्षा में आपकी प्रसिद्धि में चार चाँद लगाता हुआ दिखाई देगा। यह समय कलाकारों के लिए तो बहुत ही शानदार प्रसिद्धि दायक रहने वाला है ये तय है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में या लेखनी में आपकी कोई सामाजिक कार्य करता है तो निश्चित रूप से समय आपके लिए बहुत बढ़िया रहेगा ताकि मंगल भी यह पर 5th हाउस में बैठा है। तो इस समय थोड़ा सा गुस्सा अग्रेशन को कम रखें। खिलाड़ियों के लिए सोच समझ कर आगे बढ़ने का समय है। किसी से भी ज्यादा वाद विवाद में न पड़ें क्योंकि इससे आपका खेल प्रभावित हो सकता है। तो खिलाड़ियों के लिए ध्यान देकर आगे बढ़ने का समय अगर आपने अपने डिवोशन और अपने फोकस को बनाए रखा तो निश्चित रूप से सफलता जरूर प्राप्त करेंगे। और अविस्मरणीय सफलता मिलेगी। इसलिए खिलाड़ियों को बहुत संभलकर एक फोकस होकर अपने लक्ष्य की तरफ केन्द्रित होकर कार्य करना है। बस खेल पर ध्यान देना चाहिए। बाकी सब चीजें भूल जाइए। संतान की तरफ से भी समाचार मिलेगा। संतान आपके कला के क्षेत्र से जुड़ी हुई है तो निश्चित रूप से आपको गौरवान्वित महसूस करवाएगी। संतान प्राप्ति में आ रही बाधाएं दूर हो जाएगी। अब शुक्र चूंकि आपके पंचमेश होने के साथ साथ कर्मेश भी है। इसलिए कर्मों के स्वामी भी आपको बैस्ट रिजल्ट देते हुए दिखाई देंगे। क्योंकि शुक्र अपने से पंचम जाकर बैठेंगे। 15 फरवरी तक वे आप कर्मेश अपने से पंचम बैठ रहे तो वो आपके काम में निरंतर वृद्धि करेगा। इस समय आप बिलकुल फ्री नहीं रह पाएंगे। एक के बाद दूसरा दूसरे के बाद तीसरा काम आपको निरंतर मिलता रहेगा। और ये आपके लिए अच्छा भी है क्योंकि कई लोग बेरोजगार हैं और काम की तलाश कर रहे हैं। आपके पास काम तो है। लोगों के पास तो काम ही नहीं है इसीलिए आपको अपने काम की अब वैल्यू करनी चाहिए। अपने कर्तव्यों को प्रायरिटी देनी चाहिए। और इस समय अगर आपने ऐसा किया तो डेफिनेटली आपके अधिकारी आपसे प्रसन्नचित नजर आएंगे। प्रमोशन उन्नति के सारे मार्ग आपके खुलते हुए दिखाई देंगे। 15 फरवरी के बाद का समय तो और भी अच्छा रहने वाले कुछ रोचक हो जाएंगे। कर्मेश का उच्च का होकर आपके पराक्रम भाव में बैठना आपकी पावर को बढ़ाएगा। इस समय आपके प्रभाव क्षेत्र में वृद्धि होगी और आपकी बातों को सब सुनना पसंद करेंगे और आपको फॉलो भी करेंगे। पिता के स्वास्थ को लेकर समस्या हो सकती है। क्योकि हमने आपको बताया कि केतु पिता के स्थान में राहु माता के साथ है। इसलिए माता पिता के स्वास्थ्य को लेकर चिंता हो सकती है। थोड़ा सा उनके स्वास्थ का विशेष रूप से ध्यान रखें और अपने और अपने अधिकारियों के बीच में किसी भी प्रकार की मिसअंडरस्टैंडिंग नहीं होनी चाहिए। क्योंकि यहां पर आपके अधिकारियों को अच्छे और डेड होशियार बन रहा है अच्छा ये ज्यादा ईगो सटीक बन गया और आपको लगेगा कि अधिकारी ऐसा कर रहे हैं तो ऐसा नहीं होना चाहिए। तालमेल बैलंस बनाकर चलें। और सही मायने में कोई भी ऐसा नहीं है। पर वो भ्रमित करता है। शत्रुओं की संख्या भी बढ़ सकता है। विरोधी इस समय आपकी प्रगति उन्नति से जलने वाले विरोधी बन सकते हैं, जिनको पहचान भी नहीं पाएंगे। ऐसे विरोधियों से भी सावधान रहें। मकर राशि फरवरी 2023 राशिफल HIndi blog
अब आते हैं आपके सिक्स हाउस पर सिक्स हाउस की बात करे तो रोग भाव के स्वामी है बुद्ध जोकि लग्न के अंदर जाकर बैठ हैं। सूर्य के साथ बुधादित्य योग भी बनाना है। 13 फरवरी तक यह योग आपके लग्न में बन रहा है। रोग भाव के स्वामी का अपने से अष्टम जाकर बैठना तो अच्छा नहीं परन्तु चूंकि बुध लग्न में बैठे हैं तो ज्यादा चिन्ता की बात भी नहीं है। बस थोडा योगा मेडिटेशन प्राणायाम अपनी रूटीन की लाइफ को थोड़ा सैट करें। सुबह अपने आप को एक घंटा जरूर दें। कामयाबी उन्नति और प्रगति करेगी। रुपए पैसे से संबंधित कार्यों में सजगता बनाए रखेगी, जिससे नुकसान की संख्या कम रहेगी। विरोधी कितनी भी कोशिश कर लें, आपके कार्य में नुकसान आपको नहीं दिलवा सकते। आप बहुत सतर्क रहकर अपने विरोधियों को परास्त करके अपने क्षेत्र में विजय की प्राप्ति करेंगे। मातृपक्ष ननिहाल पक्ष से आपको बहुत अच्छी आर्थिक सहायता इस समय प्राप्त होगी। अब बुध चूंकि आपके भाग्य स्थान के स्वामी हैं। और भाग्येश अपने से पंचम जाकर बैठा है। तो भाग्य स्थान के स्वामी का अपने से पंचम जाकर बैठना बहुत ही अच्छा आपके भाग्य को बढ़ाएगा। अधूरे पड़े हुए कार्य फटाफट पूर्ण हो जाएंगे। अगर किसी काम में कोई विघ्न है तो विघ्न खत्म हो जाएगा। इस समय यात्रा आपके लिए सुखद और मंगलमय रहेगी। मित्रों की संगति बहुत अच्छी हो जाएगी। उनके साथ आप अच्छा क्वॉलिटी टाइम बिताएंगे और उनकी सहायता से आप अपनी समस्याओं को भी दूर कर पाएंगे। वहीं धर्म कर्म कार्यों में आपकी रूचि बढ़ती हुई दिखाई देगी। आध्यात्मिकता से आप भरे रहेंगे और आध्यात्मिक यात्राएं करेंगे तो ये तो थे बुध के रिजल्ट।
अब आते हैं हम सप्तम भाव पर सप्तम भाव के स्वामी है चंद्रमा थोड़े चंचल करते हैं। हालांकि एक दूसरे के प्रति आकर्षण आपके दाम्पत्य जीवन में बना रहेगा। शुक्र चूंकि उच्च के हो रहे है जो कि पंचमेश है और सप्तमेश चंद्रमा है। जब चंद्रमा अच्छी पोजीशन में आएंगे तो विवाह में आ रही बाधाएं दूर हो जाएगी। आप अपने लवमेट को प्रपोज कर सकते हैं। वो आपके प्रपोजल को नहीं टकरायेगा। और विवाह के लिए परिवार की सहमति भी मिल जाएगी, जो वैवाहिक जीवन में ऑलरेडी बन चुके हैं वो एक दूसरे से दृढ़ता से बनते हुए दिखाई देंगे। छोटी छोटी नोकझोक होती रहती है तो इसको आपको आगे नहीं बढ़ाना है। अब वो व्यापारी वर्ग की बात करें तो व्यापार में छोटे मोटे उतार चढ़ाव आपको देखने को मिलेगा। पर ओवर आल स्थतिया आपके कंट्रोल में रहेगी। और रिजल्ट बहुत अच्छे मिलेंगे। ये माह आपको मेहनत करनी है उसमें कोई लापरवाही नहीं। और किस्मत अपने आप आपकी चमकेगी। सभी ग्रहों की स्थिति मकर राशि के लिए बहुत अच्छी रह रही है। मकर राशि फरवरी 2023 राशिफल HIndi blog
अब आते हैं आपके अष्टम भाव पर अष्टम भाव के स्वामी हैं सूर्य जोकि लग्न में जाकर बैठे हैं। थोड़ा सा सूर्य जहां पर भी बैठते हैं उस घर को थोड़ा चलाते। लग्न के हिसाब से नहीं परंतु अष्टम भाव के हिसाब से सूर्य के रिजल्ट ठीक देखने को मिलेंगे। बहुत अच्छे नहीं तो बहुत खराब नहीं को यात्रायें थोड़ा सा ध्यान रखें। अपने सामान का विशेष रूप से ध्यान रखें। खुद ट्राई करके लॉंग डिस्टेंस की यात्रा पूरी न करें। कोई ड्राइवर आप ले सकते हैं या यातायात के संसाधनों का उपयोग करके जाएं। गुप्त शत्रुओं से थोड़ा सा सावधान। गुप्त शत्रु उत्पन्न जरूर होंगे। तो गुप्त शत्रुओं से थोड़ा सा सावधान रहें। इस समय गुप्त धन की प्राप्ति के स्त्रोत भी खुलते हुए दिखाई देंगे। सूर्य चले जायेंगे अपने से सप्तम 13 फरवरी को और उसके बाद का समय आपके लिए बहुत ही अच्छा रहने वाला है। उत्तम लाभ की परिस्थितियां आप अपने जीवन में देखेंगे। शत्रु पक्ष समाप्त हो जायेगा। कार्यों में आपकी सजगता से आप नुकसान की स्थितियों को कम कर पाएंगे। कर्ज की स्थिति आपके जीवन से खत्म हो जाएगी। लोन वाहन सब चुकता हो जाएगा। यात्रा सुखद और मंगलमय रहेगी और ससुराल संबंध और अधिक प्रगाढ़ होंगे। तो 13 फरवरी के बाद सूरी के रिजल्ट भी आपको अच्छे मिलेंगे तो ये था मकर राशि वालो का फरवरी माह का मासिक राशिफल। मकर राशि फरवरी 2023 राशिफल HIndi blog
शुभ तारीखे :- 1 तारीख, 4 से 6 तारीख, 9 से 15 तारीख, 18 से 23 तारीख, 26 से 28 तारीख।
अशुभ तारीखे :- 2, 3, 7, 8, 16, 17, 24 और 25 तारीख।
शुभ रंग :- ग्रीन, ब्ल्यू, ओरेंज, यलो।
उपाय :-
- प्रत्येक शनिवार को श्री शनि चालीसा का पाठ करें।
- आर्थिक समस्या से परेशान हैं तो मंदिर की सीढ़ियों पर सुबह सुबह साफ सफाई का काम आप करें।
- स्वास्थ उत्तम न हो तो शनिवार के दिन उड़द की दाल के पकौड़े, सरसों के तेल में तलकर गरीबों को जरूर खिलाएं।
- दसरथ कृत शनि स्त्रोत्र का पाठ जरुर करें।
- चीटियों को आटा डालें।
Note: Daily, Weekly, Monthly and Annual Horoscope is being provided by Pandit N.M.Shrimali Ji, almost free. To know daily, weekly, monthly and annual horoscopes and end your problems related to your life click on (Kundali Vishleshan) or contact Pandit NM Shrimali Whatsapp No. 9929391753, E-Mail- [email protected]
Connect with us at Social Network:-
Contact : +918955658362 | Email: [email protected] | Click below on Book Now
Subscribe on YouTube – Nidhi Shrimali