ब्लैक वैजयंती फूलों का बहुत ही सौभाग्यशाली वृक्ष होता है। मान्यता है कि पुष्य नक्षत्र में वैजयंती के बीजों की माला धारण करना बहुत ही शुभ फलदायक है। इस माला को धारण करने के बाद ग्रह-नक्षत्रों दुष्प्रभाव का प्रभाव खत्म हो जाता है, खासकर शनि का दोष समाप्त हो जाता है। साथ ही काळा जादू के प्रभाव को भी नष्ट करती है | अगर कोई इस माला को धारण कर लेता है तो उस पर किसी भी तांत्रिक क्रिया या काळा जादू का प्रभाव नहीं होता है | यह माला भगवान् कृष्णा और भगवान् विष्णु को अति प्रिय है | ब्लैक वैजन्ती माला विजय का प्रतीक है | यदि कोई व्यक्ति इस माला को धयान कर ले तो उसे हर क्षेत्र में विजय प्राप्त होती है | यह माला शनि गृह के नकारात्मक प्रभाव को भी नष्ट कराती है | यदि किसी व्यक्ति को शनि की साढ़े साती या ढैया चल रही है तो उस व्यक्ति को यह माला जरूर धारण करनी चाहिए |
इसको धारण करने से नई शक्ति तथा आत्मविश्वास में वृद्धि होती है। मानसिक शांति प्राप्त होती है जिससे व्यक्ति अपने कार्यक्षेत्र में मन लगाकर कार्य करता है। इस माला को किसी भी सोमवार अथवा शुक्रवार को सुबह स्नान के पश्चात् गंगाजल या शुद्ध ताजे जल से धोकरजिस भी उद्देश्य के लिए ये माला आप धारण करना चाहते है उसका संकल्प लेकर धारण करना चाहिए। एवं निम्न मंत्र का जाप करे –
विजय का मंत्र :- ॥ ॐ ह्लीं श्रीं किर्तिकौमुडी वगीश्वरी प्र्सन्नवरदे किर्तीमुख मन्दीरे स्वाहः ॥
शनि का मंत्र :- ॐ शं शनिश्चराय नमः
https://www.youtube.com/watch?v=oyMj9-XjHkE&t=71s