Astro Gyaan|Astrology Tips|Featured|Jeevan Mantra

बिल पत्र की उत्पति किस प्रकार हुई ….Bilwa Patra

 बिल पत्र की उत्पति किस प्रकार हुई ….?


 

Bilwa Patra  बिल पत्र की उत्पति किस प्रकार हुई ….Bilwa Patra गुरु माँ निधि श्रीमाली जी ने बताया है की सावन महीने ( sawam month ) में बेलपत्र का विशेष महत्व होता है। बेलपत्र (  bilwa patra ka mahatva ) बहुत ही पवित्र और शिव जी को प्रिय होता है। कहा भी गया है ‘दर्शनम्‌ बिल्व पत्रस्य, स्पर्शनमं पाप नाशनम्‌’ अर्थात बेल पत्र का दर्शन कर लेने मात्र से पापों का शमन हो जाता है। लेकिन बेलपत्र का इतना महत्व क्यों है, इसके बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं। बैलपत्र के फल व पेड़ ( bilwa patra  ka podha ) भी पूजनीय होता है। परंतु क्यों इसको लेकर एक कथा प्रचलित है। जिसके अनुसार भगवान शिव को प्रिय बेलपत्र की उत्पत्ति व उसका महत्व बताया गया है। तो आइए जानते हैं, बेलपत्र से जुड़ी कथा के बारे में ऐसे हुई बेलपत्र की उत्पत्ति बिल पत्र की उत्पति किस प्रकार हुई ….?Bilwa Patra

गुरु माँ निधि श्रीमाली ने बताया है की स्कंद पुराण के अनुसार, एक बार माता पार्वती के पसीने की बूंद मंदराचल पर्वत पर गिर गई और उससे बेल का पेड़ निकल आया। चूंकि माता पार्वती के पसीने से बेल के पेड़ का उद्भव हुआ। अत: इसमें माता पार्वती के सभी रूप बसते हैं। वे पेड़ की जड़ में गिरिजा के स्वरूप में, इसके तनों में माहेश्वरी के स्वरूप में और शाखाओं में दक्षिणायनी व पत्तियों में पार्वती के रूप में रहती हैं। बिल पत्र की उत्पति किस प्रकार हुई …Bilwa Patra

फलों में कात्यायनी स्वरूप व फूलों में गौरी स्वरूप निवास करता है। गुरु माँ निधि श्रीमाली ने बताया है की इस सभी रूपों के अलावा, मां लक्ष्मी का रूप समस्त वृक्ष में निवास करता है। बेलपत्र में माता पार्वती का प्रतिबिंब होने के कारण इसे भगवान शिव पर चढ़ाया जाता है। भगवान शिव पर बेल पत्र चढ़ाने से वे प्रसन्न होते हैं और भक्त की मनोकामना पूर्ण करते हैं।

जो व्यक्ति किसी तीर्थस्थान पर नहीं जा सकता है बिल पत्र की उत्पति किस प्रकार हुई Bilwa Patra ….?अगर वह श्रावण मास में बिल्व के पेड़ के मूल भाग की पूजा करके उसमें जल अर्पित करे तो उसे सभी तीर्थों के दर्शन का पुण्य मिलता है।

इस श्रावण मास आप अपने नाम से रुद्राभिषेक करवाना चाहते हो तो संपर्क कीजिये :- 9571122777

Note: Daily, Weekly, Monthly and Annual Horoscope is being provided by Pandit N.M.Shrimali Ji, almost free. To know daily, weekly, monthly and annual horoscopes and end your problems related to your life click on  (Kundali Vishleshan) or contact Pandit NM Shrimali  WhatsApp No. 9929391753,E-Mail- [email protected]

Connect with us at Social Network:-

social network panditnmshrimali.com   social network panditnmshrimali.com   social network panditnmshrimali.com   social network panditnmshrimali.com

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *