बाबा रामदेव जयंती – Baba Ramdev Jaynti
Baba Ramdev Jaynti- बाबा रामदेव जयंती गुरु माँ इधी श्रीमाली जी के अनुसार बाबा रामदेव जिनको श्री कृष्ण का अवतार माना जाता है वह हिंदुओं के देव है तो मुस्लिम भाइयों के लिए “रामसा पीर “माने जाते हैं . इनकी गिनती सबसे ज्यादा चमत्कारी और सिद्ध पुरुषों में की जाती है | इस बार बाबा रामदेव जयंती 5 सितम्बर 2022 (सोमवार ) को मनाई जाएगी .- Baba Ramdev Jaynti
बाबा रामदेव राजस्थान के लोक देवता है . बाबा रामदेव को हिंदू एवं मुसलमान दोनों समान देवता व पीर मानते हैं | बाबा रामदेव के पगलिये पूजे जाते हैं . राजस्थान में केवल यही एकमात्र लोक देवता है ,जो संप्रदायिकता से हटकर है | इस दिन इसलिए मनाई जाती है क्योंकि इस दिन बाबा रामदेव ने जीवित समाधि ली थी | यह समाधी राजस्थान के जैसलमेर जिले के पोकरण तहसील के रुणिचा (रामदेवरा )में स्थित है इन्होंने अत्याचार ,वैर- द्वेष, छुआछूत का विरोध कर आंदोलन चलाया | – Baba Ramdev Jaynti
रामदेव जी का मेला भाद्रपद शुक्ला द्वितीय से एकादशी तक प्रतिवर्ष भरता है | बाबा रामदेव जयंती पर उनके “पगलिये” की पूजा की जाती है . इस दिन रामदेव जी के भक्त इन्हें कपड़े का बना घोड़ा चढाते हैं ,इनके घोड़े का नाम लीला था |- Baba Ramdev Jaynti
इस सितम्बर माह में होने वाला महालक्ष्मी व्रत एवं अनुष्ठान जों की 3 सितम्बर से 18 सितम्बर तक चलेगे यह 16 दिन माता लक्ष्मी के लिए बहुत महत्वपूर्ण रहेगे अगर आप धन प्राप्ति चाहते है और माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद चाहते है तो इस अनुष्ठान में हिस्सा लीजिये
और अधिक जानकारी के लिए संपर्क कीजिये :- 9571122777
Note: Daily, Weekly, Monthly and Annual Horoscope is being provided by Pandit N.M.Shrimali Ji, almost free. To know daily, weekly, monthly and annual horoscopes and end your problems related to your life click on (Kundali Vishleshan) or contact Pandit NM Shrimali Whatsapp No. 9929391753, E-Mail- [email protected]