Astro Gyaan

धन वर्षा हेतु दिवाली में श्री सूक्त के साथ करें मां लक्ष्मी की पूजा

धन वर्षा हेतु मां लक्ष्मी की पूजा की जानकारी:-

श्री सुक्त पूजा :- धनतेरस व दीपावली के शुभ अवसर पर लक्ष्मी की पूजा हेतु मैं आप सभी को “श्री सुक्त” का तंत्रोक्त पाठ उपलब्ध करा रहा हूँ। इसका पाठ यू तो किसी भी व्यक्ति को वर्ष पर्यंत करना चाहिए, किन्तु जो नियमित न कर सके तो धनतेरस से आरंभ कर भाई दूज तक माँ लक्ष्मी अथवा श्री यन्त्र के समक्ष 16 या 21 पाठ अवश्य करे। चमत्कारी लाभ व परिणाम होंगे। यह अनुभूत प्रयोग है।

श्री सूक्त का जो पाठ नित्य प्रतिदिन करते है, उनके यहाँ लक्ष्मी जी का स्थायी निवास बन जाता है। श्री सूक्त लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने का अचूक अस्त्र है। यदि व्यापार में फलदायक लाभ प्राप्त नहीं हो पा रहा है तो उन्हें सम्पूर्ण महालक्ष्मी यन्त्र के सामने नित्य श्री सूक्त का पाठ करना चाहिए, इससे उनके व्यापार में हो रहा नुकसान की भरपाई हो जाती है और उन्हें व्यापार में लाभ प्राप्त होता है। श्री सूक्त पूजा द्वारा लक्ष्मी जी की कृपा प्राप्ति हो जाती है, उनके घर कभी दरिद्रता नहीं आती है एवं धन्य धान्य की कभी कमी नहीं होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *