Astro Gyaan|Astrology Tips|Featured, Astro Gyaan, Astro Gyaan|Astrology Tips|Featured|Jeevan Mantra, Astro Gyaan|Astrology Tips|Featured|Jeevan Mantra|jems and stone|Numerology|Palm Reading

धनु राशि मार्च 2023 राशिफल in Hindi | Dhanu Rashi Sagittarius March 2023 Horoscope | Nidhi Shrimali

धनु राशि मार्च 2023 राशिफल in Hindi

आप सभी को भारतीय नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं। आज हम लेकर आये है  मार्च माह के धनु राशि वालो के मासिक राशिफल की जानकारी और ये माह बहुत ही विशेष है क्यूंकि इस माह में दो बड़े पर्व आ रहे हैं। पहला पर्व होली का जिसका हमें साल भर से इन्तजार रहता है। रंगों के माध्यम से हम हमारे सभी द्वेष भाव गिले शिकवे भूलकर सभी को रंग लगाते हैं और ये रंग हमारे जीवन में बने रहें। यही हम प्रभु से प्रार्थना भी करते हैं। ये रंगो का पर्व हमें बहुत कुछ सिखाता है कि हमें हमारे जीवन में किसी भी बैर को किसी भी शत्रु को अपने जीवन में नहीं पालना चाहिए। शत्रुता अपने मन में किसी के लिए नहीं रखनी चाहिए और रंग अगर हमारे जीवन में ना हों तो हमारा जीवन ही सूना हो जाएगा। दूसरा बड़ा पर्व चैत्र नवरात्रि का आ रहा है। जिस दिन भारतीय नववर्ष की भी शुरुआत हो जाएगी, अब इन दो पर्वों की तिथि कौन सी है और और कौन कौन से त्योहार इस माह में आने वाले हैं, उसके बारे में जान लेते हैं। 4 मार्च को प्रदोष व्रत रखा जाएगा। 6 मार्च को होलिका दहन का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा और 7 मार्च को पूर्णिमा और धुलंडी का पर्व मनाया जाएगा। 15 मार्च को शीतला अष्टमी का पर्व मनाया जाएगा। 22 मार्च को चैत्र नवरात्रि का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। हिन्दू नववर्ष भी इसी दिन से प्रारंभ होने वाला है और साथ ही गुड़ी परवा का पर्व भी इसी दिन मनाया जाएगा। 23 मार्च को चैतीचांद का पर्व मनाया जाएगा। 30 मार्च को रामनवमी आ रही है और 31 मार्च को चैत्र नवरात्रे समाप्त हो जाएंगे।

अब ये महीना ग्रहों की स्थिति के हिसाब से किस प्रकार से खास है, उसके बारे में जान लेते हैं। सबसे पहले बात करते हैं ग्रहों की राजा सूर्य की जो कि वर्तमान में अपनी अति शत्रु राशि कुम्भ में विराजमान हैं और 15 मार्च को वे मीन राशि में प्रवेश कर जाएंगे। वहीं बुध ग्रह की अगर बात करें तो वे वर्तमान में कुंभ राशि में विराजमान हैं और 16 मार्च को वे मीन राशि में प्रवेश करेंगे। 31 मार्च को वे पुनः मेष राशि में प्रवेश कर जाएंगे। मंगल ग्रह की बात करें तो वे वर्तमान में अपनी मित्र राशि वृषभ में विराजमान हैं और 13 मार्च को वे अपनी अति शत्रु राशि मिथुन में प्रवेश कर जाएंगे। गुरु ग्रह की बात करें तो वे इस पूरे माह अपनी खुद की राशि मीन स्वग्रही होकर विराजमान रहेंगे। शुक्र ग्रह वर्तमान में उच्च के होकर मीन राशि में विराजमान हैं और 12 मार्च को वे अपनी मित्र राशि मेष में प्रवेश करेंगे। शनि ग्रह की बात करें तो वे इस पूरे माह स्वग्रही होकर अपनी मूल त्रिकोण की राशि कुम्भ में विराजमान रहेंगे। राहू ग्रह की बात करें तो वे इस पूरे माह मेष राशि चूकिं उनकी सम राशि है और केतू उनकी सम राशि तुला में इस पूरे माह विराजमान रहने वाले हैं तो ये है उनकी ग्रह गोचर की स्थिति। अब इन ग्रहों की स्थितियों का क्या इफेक्ट आपके इस माह पर पड़ेगा उसके बारे में जान लेते हैं

शुरू करते है धनु राशि वालो का मार्च माह का मासिक राशिफल। सबसे पहले हम आपको राशिफल की शुरुआत में बता दे कि ये जो हम आपको राशिफल बता रहे है , ये चन्द्र गणनाओं पर आधारित है और आपकी राशि और लग्न दोनों के हिसाब से समान रूप से प्रभावशाली है। यानी आप अपनी राशि और लग्न दोनों के हिसाब से देख सकते हैं तो सबसे पहले आपके राशि स्वामी की ही बात कर लेते हैं जो कि है गुरु और गुरु जाकर बैठे आपके सुख स्थान में हंस नामक महापुरुष योग बना रहे हैं। 21 अप्रैल तक ही बैठने वाले हैं। यानि गुरु की स्थिति है जिसकी जगह पर गुरु के साथ कई ग्रहों की युति इस माह में हो रही है। गुरु माह की शुरुआत में शुक्र के साथ में विराजमान होंगे। शुक्र उच्च के गुरु स्वग्रही हंस नामक महापुरुष योग बनाएंगे शानदार परिस्थितियां यह आपकी इस माह रहने वाली हैं क्योंकि लग्नेश और लाभेश की युति आपके लिए लाभ की स्थितियों में उत्तरोत्तर वृद्धि करेगी। इस समय आपके सामाजिक मान सम्मान में बढोतरी तो होगी ही, समाज में एक अलग स्थान तो बनेगा परन्तु वर्क प्लेस पर कुछ कार्य ऐसे आप करेंगे जो कि आपको अच्छे और आकस्मिक लाभ दिलवा सके। यानि आपकी फाइनेंशियल कंडीशन इस माह और भी अधिक सुदृढ और बेहतर होती हुई दिखाई देगी। जब गुरु सूर्य और बुध के साथ में आकर विराजमान हो जाएंगे तब गुरु के रिजल्ट आपको और भी अच्छे देखने को मिलेंगे। इस समय आपके पराक्रम में वृद्धि होगी। कुटुम्ब में मान सम्मान बढ़ेगा। समाज में अलग स्थान और रुतबा बनेगा। परिवार के साथ साथ प्रोफेशनल लाइफ में भी आप अपना डंका बजाते हुए यानि अपनी धाक जमाते हुए दिखाई देंगे। आप के कर्मों को लोग जानेंगे और कई लोग आपको आइडियल बनाने का प्रयास करेंगे। आप लग्नेश के हिसाब से तो गुरु के रिजल्ट बहुत ही अच्छे हैं पर सुख के स्थान की बात करें तो और भी अच्छे गुरु गुरु के रिजल्ट धनु राशि वालों को देखने को मिलेगी। यानि नए वाहन का सपना नए घर का सपना आपका पूर्ण होता हुआ दिखाई देगा। गर स्विच करना चाहते हैं तो वो भी सपना पूरा हो जाएगा। नई प्रॉपर्टी लेने का सपना भी आप का पूरा होता हुआ दिखाई देगा। मई इस समय आपको अपने परिवार का पूरा सुख और साथ देखने को मिलेगा माता पिता भाई। पैरंट्स के साथ साथ आपके जीवनसाथी आपके बच्चे सभी आपको सपोर्ट करेंगे तो यह समय आपके लिए बहुत ही सपोर्टिव रहने वाला है। क्योंकि गुरु लगातार इस माह में ऐसे ग्रहों के साथ युति कर रहे हैं जो कि आपके लाभ को बढ़ाएंगे। आपके मान सम्मान को बढ़ाएंगे। आपके फाइनैंशल पोजीशन को बढ़ाएंगे। आपकी बेहतर इस स्थिति के लिए वो गुरु को सपोर्ट करते हुए दिखाई देंगे तो गुरु के रिजल्ट अच्छे  रहेंगे |

अब आते हैं द्वितीय भाव पर द्वितीय भाव की अगर बात करें तो द्वितीयेश है शनि जो कि अपने से एक घर आगे जाकर पराक्रम में बैठा है और सूर्य बुध के साथ माह तक और उसके बाद में वे अकेले जाकर विराजमान हो जाएंगे। तो शनि के रिजल्ट भी आपको बहुत ही अच्छे देखने को मिलेंगे। कुटुंब में मान सम्मान बढ़ेगा। वहीं वर्क प्लेस पर भी कुछ उपलब्धि आप इस समय प्राप्त करते हुए दिखाई देंगे। कोई भी कार्य आपके अधूरे रह गया है तो वो कार्य भी अब आपके द्रुत गति से संपन्न होते हुए दिखाई देंगे। आपके कार्यों में आ रही दिक्कत परेशानियां समाप्त हो जाएगी और कार्य में आप अच्छी उन्नति और प्रगति के रास्ते तय करते हुए दिखाई देंगे। इस समय वर्क प्लेस पर कोई बड़ी जिम्मेदारी भी आपको सौंपी जा सकती है जिसका इंतजार आप बहुत लंबे टाइम से कर रहे थे। किसी सहकर्मी के साथ ताल मेल बिगड़ा हुआ था तो अब आप दोनों को एक साथ आकर काम करना पड़ेगा और उससे आपके बीच में अच्छा तालमेल स्थापित हो जाएगा। एक टीमवर्क की तरह काम करेंगे तो आपकी स्थितियां और भी अधिक अच्छी देखने को मिलेगी। प्रॉपर्टी से संबंधित कोई कोर्ट केस चल रहा है तो उसका फैसला भी आप के पक्ष में जाएगा।

अब आते हैं शनि पराक्रम भाव के स्वामी हैं तो पराक्रम के हिसाब से रिजल्ट देख लेते हैं तो भाई बहनों के साथ में खासकर जो छोटे भाई बहन हैं वो आपको पूरा सपोर्ट करते हुए दिखाई देंगे। आपके साथ खड़े दिखाई देंगे। मई इस समय आपकी पावर में वृद्धि होगी। इस समय आपके राजनीति में अटके और जुड़े काम पूर्ण होते हुए दिखाई देंगे। इसमें आप अपनी इच्छाओं को सम्मान देंगे और वर्क के साथ साथ आप अपने खुद के पर्सनल जो हॉबी से रिलेटेड काम हैं उनको भी महत्व देंगे और ये महत्व के काम आपकी योग्यता को और अधिक बढ़ाते हुए दिखाई देंगे। तो ये समय और और आपके पराक्रम में वृद्धि करेगा। भाई बहनों का साथ और सहयोग दिलवाएगा। सामाजिक मान सम्मान में वृद्धि करेगा और शनि के रिजल्ट को और अधिक बेहतर करेगा। जो जॉब की तलाश कर रहे थे उनकी वो तलाश भी खत्म हो जाएगी। अगर आप गवर्मेंट जॉब की ट्राय कर रहे हैं तो उसके लिए भी ये समय बहुत ही अच्छा और अच्छे और उत्तम परिणामों से भरा रहेगा।

अब आते हैं पंचम भाव पर पंचम भाव की बात कर लेते हैं। पंचम भाव के स्वामी हैं मंगल जो की अपने से एक घर आगे जाकर विराजमान हो रहे मंगल का अपने से एक घर आगे जाकर बैठना बहुत ही अच्छा और मंगल बैठेंगे। यहां पर 12 और 13 तारीख तक मंगल का 13 मार्च तक आपके अपने से एक घर आगे और रोग भाव में जाकर बैठना। पंचम भाव के हिसाब से बहुत अच्छा रहा हो या पंचम भाव में बैठा है तो जो लोग संतान प्राप्ति की अभिलाषा कर रहे हैं उनको संतान प्राप्ति के प्रबल योग बनते हुए और पुत्र प्राप्ति के योग बनते हुए दिखाई देंगे। वहीं अगर आप संतान से सम्बंधित चिंता से जुड़े हुए हैं तो आपकी चिंता वाजिब है। इस समय आपको अपने बच्चों को बैठकर समझाना है और मार्गदर्शन प्रदान करना है ताकि भटकी हुई संतान रास्ते पर है और आपकी बातों को समझ कर सही रास्ते पर चलना प्रारंभ कर दे क्योंकि ये बहुत बड़ी समस्या आपके लिए पैरेंट्स के लिए रहने वाली है। यह समय साहित्य और कला के क्षेत्र में आपको मान सम्मान की प्राप्ति दिलवाएगा पर छोटी छोटी बातों पर अग्रेशन और गुस्से को त्याग करके आप आगे बढ़ेंगे तो आपको सफलता और भी अधिक अच्छी मिलेगी। अब मंगल जब दो 13 तारीख को चेंज हो जाएंगे तो आप तृतीय जाकर बैठेंगे। उस स्थिति में भी मंगल के रिजल्ट आपको बहुत ही बेहतरीन देखने को मिलेंगे। इस समय आपके काम द्रुतगति से संपन्न होंगे। वहीं जीवन साथी के साथ में छोटी मोटी बातों को लेकर नोक झोक हो सकती है। ईगो बढ़ सकता है परंतु बहुत ज्यादा बड़ा बात तो बिल्कुल भी ना बनाएं क्योंकि वो बातें विस्तार रूप ले लेगी तो रिश्ता खराब हो जाएगा। इसलिए अपनी बातों को छोटे नहीं काट कर एक दूसरे के साथ एक अच्छा तालमेल बनाकर चलने का प्रयास आपको इस माह करना चाहिए ताकि मंगल के रिजल्ट आपको और भी अच्छे और बेहतरीन मिले और इस अच्छे समय का सदुपयोग कर सकें तो पंचम भाव के हिसाब से तो मंगल बहुत ही बैस्ट है।

अब देख लेते हैं कि खर्च भाव के हिसाब से मंगल के रिजल्ट कैसे रहेंगे। तो देखिए 13 तारीख तक मंगल आपके रोग भाव में बैठे हैं और खर्च भाव के स्वामी हैं अपने सप्तम बैठे हैं। अपने घर को सप्तम दृष्टि से देख रहे हैं तो मंगल का अपने ही घर को सप्तम दृष्टि से देखना जो टेक्निकल फील्ड से जुड़े हुए लोग हैं, उनके लिए बहुत ही अच्छा है। जो हायर एजुकेशन से जुड़े वो छात्र जो कि टेक्निकल एजुकेशन प्राप्त करने के लिए अब्रॉड जाना चाहते हैं। स्किल को बढ़ाना चाहते हैं, अपनी डिग्री को और अधिक अच्छा करना चाहते हैं। उनके लिए ये समय बहुत ये अच्छा रहने वाला है। बड़ी अपॉर्च्युनिटी आपको मिल सकती है। मेल चैक करते रहिए। अपने फोन को मैसेजेस चैक करते रहिए और बार बार प्रयासरत रहिए कि ये महीना आपके लिए आपके प्रयासों को सार्थक साबित करेगा। परंतु ये कार्य करना आपको 13 मार्च से पहले 13 मार्च के बाद रिजल्ट अगर आया या आपको कोई समाचार मिले तो वो आपके लिए सुखद और मंगलमय नहीं रहेगी। थोड़ा सा टेक्निकली काम करने में थोड़ा सा आपको कठिनाई आ सकती है। कुछ कॉन्सपिरेसी कुछ पॉलिटिक्स आपके वर्क प्लेस पर भी आपको झेलनी पड़ सकती है। इस समय जो काम आप हाथ में ले रहे हैं उस कार्य के लिए आपने मेहनत की है और क्रेडिट कोई और लेकर जाएगा। ऐसी परिस्थितियां भी उत्पन्न हो सकती है। इसीलिए अपने कार्यों में थोड़ी सी सजगता बनाए रखें। कोई भी कार्य में जल्दबाजी बिल्कुल भी ना करें और जल्दबाजी से किए गए कामों का आपको दुष्परिणाम भी झेलना पड़ सकता है। इसीलिए ऐसे दुष्परिणामों से बचने के लिए आपको शांति से अपने मुद्दों को सुलझाना पड़ेगा। इस समय यदि आपको कोई बहकाने का प्रयास करे रिश्वत देने का प्रयास करे तो उसकी बातों में आपको आने का नहीं है। आप इस समय जितना उनकी बातों में आएंगे उतना ही ज्यादा नुकसान की स्थितियां पाएंगे। नौकरी से भी हाथ धोना पड़ सकता है। इसीलिए अपने विवेक और बुद्धि का इस्तेमाल करते हुए सच्चाई और ईमानदारी के रास्ते पर चलते हुए धनार्जन करने का प्रयास करें। तो ये है मंगल के रिजल्ट खर्च भाव के हिसाब से |

अब आते हैं आपके रोग भाव पर रोग भाव के स्वामी हैं शुक्र जो कि आपके लाभ भाव के भी स्वामी हैं। रोग भाव के स्वामी अपने से ग्यारवें जाकर बैठे हैं। शुक्र का अपने से ही 11 जाकर बैठना और 12 तारीख तक उच्च का होकर गुरु के साथ में केंद्र में बैठना शानदार स्थितियां उत्पन्न करेगा। हालांकि ब्लड क्लॉट से संबंधित समस्या हो सकती है। रक्त विकारों से परेशान हो सकते हैं। इंटरनल पार्ट्स की प्रॉब्लम हो सकती है। लेडीज को पीरियड से संबंधित समस्या उत्पन्न हो सकती है। पर इन समस्याओं के प्रति थोडा सा अगर आप केयरफुल रहेंगे तो बहुत ज्यादा दिक्कतें आपको अपने जीवन में नहीं झेलनी पड़ेगी और पहला सुख निरोगी काया आपका स्वास्थ अच्छा है तो आप हर कार्य को सही तरीके से कर सकते हैं। कुछ नया सोच सकते हैं। अपने जीवन में आगे बढने के आइडियाज देख सकते हैं। अगर हमारा ध्यान केवल हमारे शरीर पर केन्द्रित होकर रह जाता और हमारे शरीर ही ऊर्जावान नहीं है तो हम क्या कर पाएंगे। इसीलिए हमें हमारे शरीर की विशेष केयर करनी है। अपने आप को इतना सिस्टमैटिक करना है कि आपको किसी भी प्रकार की तकलीफों का सामना नहीं करना पड़े। अब इस समय रुपए पैसे से सम्बंधित कार्यों में भी आपको सफलता प्राप्त होगी। पर 12 मार्च के बाद का समय आपके लिए इतना अच्छा नहीं है। स्वास्थ के प्रति तो आपको रहना ही पड़ेगा। साथ ही साथ रुपए पैसे से सम्बंधित कार्यों में बहुत सजगता बनाये रखें क्योंकि ऐसे कार्यों में नुकसान बढ़ सकता है। कर्ज में डूब सकता है। इसीलिए इस समय ना तो आपको किसी से उधार लेना है ना किसी को उधार देना है। कर्ज की स्थितियों से निकलने का प्रयास करें ना की उसमें और ज्यादा डूब जाने का प्रयास करें। इस समय गलत मित्रों की संगति से भी आपको बचना होगा। ननिहाल में आपको नाना नानी के स्वास्थ को लेकर भी चिंता उत्पन्न हो सकती है। उनके स्वास्थ का विशेष रूप से आपको ख्याल रखना चाहिए। अब शुक्र चूंकि आपके लाभेश भी है तो लाभ भाव के हिसाब से अगर शुक्र के रिजल्ट देखें तो लाभेश अपने से षष्टम जाकर बैठे हैं। लाभेश का अपने षष्टम जाकर बैठना 12 मार्च तक अच्छा नहीं है। लाभ की स्थिति को थोडा सा लिक्विड कर सकता है। हालाँकि आप कितनी भी कोशिश कर लें आपके शत्रु आपके कार्यों में व्यवधान नहीं डाल सकते, नुकसान नहीं ला सकते है । आप अपने प्रयासों से अपने शत्रुओं को परास्त करेंगे और बहुत युक्ति से मेहनत के द्वारा आप सफलता को अर्जित करेंगे। इसीलिए यह सब सफलता दूरगामी है। इसके लिए आपको बहुत सतर्क होकर चलना है। किसी की बातों में ना आए अपने परिवार की सलाह लेकर आपको आगे बढ़ना है। जब शुक्र चेंज होकर आपके पंचम भाव में आएंगे यानि राशि परिवर्तन करेंगे और पंचम भाव में आएंगे। 12 तारीख को जब तब शुक्र के रिजल्ट आपको अच्छे मिलना प्रारंभ हो जाएंगे। यानि 12 तारीख के बाद का समय आपके लिए बहुत ही अच्छा रहेगा क्योंकि उस समय शुक्र आकर बैठेंगे। पंचम भाव में और सप्तम दृष्टि से लाभ भाव को देखेंगे। यानी अपने ही घर को देखेंगे और जब शुक्र अपने घर को देखेंगे तो अपने घर का कौन बुरा चाहता है। पर राहू यहां पर पंचम भाव में जाकर विराजमान हो रहे हैं। शिक्षा अध्ययन अध्यापन में आ रही बाधाओं के प्रति थोड़ा सा सतर्क होकर आपको बढना पड़ेगा क्योंकि शुक्र राहु का चढ़त कोई योग जरूर बन रहा है। इसीलिए बहुत ज्यादा सतर्क और सावधान होकर आपको अपने जीवन में आगे बढ़ना चाहिए। आगे चलना चाहिए। अब ये जो समय है ये आपके खर्चों को बढ़ा सकता है। बजट को बिगाड़ सकता है वर्क प्लेस पर कुछ डिस्प्यूट अपने सहकर्मियों के साथ कुलीग के साथ में पैदा कर सकता है। ऐसे डिस्प्यूट से सावधान रहें किसी के झगड़े और पचडे में न पड़ें और शांति से अपने मुद्दों को सुलझाने का प्रयास करें। क्योंकि शनि की तीसरी दृष्टि और शुक्र राहु का जड़त्व योग तो इस वजह से आपको थोड़ा सा सावधानी के साथ अपने जीवन में आगे बढ़ना होगा। आकस्मिक धनलाभ की परिस्थितियां जरूर है पर निवेश करते समय भी सावधान रहें। तो ये है शुक्र का रिज़ल्ट।

अब आते हैं आपके सप्तम भाव पर सप्तमेश है बुध जोकि अपने से नवम जाकर बैठे हैं। सप्तमेश का अपने से नवम जाकर बैठना बहुत ही अच्छा आपके कार्यों में आप अच्छी उन्नति और प्रगति करते हुए दिखाई देंगे। परंतु ये समय आपके लिए रहने वाला है। इस समय का आपको सदुपयोग करना चाहिए। जो काम आप करने जा रहे हैं, उन कार्यों को द्रुत गति से संपन्न करने पर ही आप सफलता को अर्जित कर पाएंगे। इस समय जो भी कार्य आप हाथ में लिए हैं, उस कार्य में आपको निश्चित तौर पर सफलता प्राप्त होगी। व्यापारी वर्ग के लिए नई नई योजनाओं का क्रियान्वयन करने का ये समय रहेगा। इस माह में कोई बड़ा प्रोजेक्ट आपके हाथ लग सकता है जिस वजह से आपका मनोबल बढ़ता हुआ दिखाई देगा और आप उस प्रोजेक्ट को बहुत ही संपन्न भी कर पाएंगे। बुध सप्तमेश और अपने से दशम जाकर बैठेगी 16 तारीख़ को और जब 16 तारीख को वे अपने से दशम जाएंगे, सूर्य के साथ फिर उनकी उपयोगी सूर्य बुध का बुधादित्य योग बनेगा और वो नौकरीपेशा लोगों के लिए बहुत शानदार व्यापारी वर्ग के लिए बहुत शानदार। जीवनसाथी के नाम से अगर आप कोई इन्वेस्टमेंट करेंगे तो उसमें भी आपको लाभ होगा। दाम्पत्य जीवन में मधुरता के भाव उत्पन्न हो जाएंगे और उनके साथ में आपकी ट्यूनिंग बहुत अच्छी होगी। लव रिलेशनशिप में अगर आप किसी को चाहते हैं तो अपने मन के भावों की अभिव्यक्ति आप ज़रूर कर देंगे और वो भी आपकी भावनाओं को समझेगा। अगर आप लव रिलेशनशिप में हैं और उसे विवाह में परिवर्तित करना चाहते हैं तो परिवार की सहमति भी आप के साथ हो जाएगी और आप प्रेम विवाह के बंधन में बंधते हुए दिखाई देंगे। तो बुध के रिजल्ट आपको कर्मेश और सप्तमेश दोनों के हिसाब से बहुत ही शानदार देखने को मिलेंगे। बुध चूंकि आपके सप्तमेश हैं तो व्यापारी वर्ग के लिए यह समय बहुत ही शानदार रहने वाला है।

अब कर्मेश की अगर बात करें तो कर्मेश पहले तो अपने से षष्टम बैठेंगे पर पराक्रम भाव में बैठे हैं। पराक्रम में वृद्धि करेंगे पर यहां पर आपको अपने भाई बहनों के साथ तालमेल बनाकर चलना पड़ेगा। किसी भी बात को ज्यादा बड़ा बनाने की आवश्यकता नहीं है। इस समय आप जितना सोच समझ कर तोल मोल कर बोलेंगे। रिश्तों में उतनी ही मिठास बनी रहेगी। वहीं वर्क प्लेस पर भी कुछ चुनौतियां जरूर आपको झेलनी पड़ सकती है। परंतु आप उन चुनौतियों को सहर्ष स्वीकार करते हुए अपने जीवन में आगे बढ़ने का प्रयास करेंगे। 16 मार्च को जब बुध आपके सुख स्थान में आकर विराजमान होंगे तो वे आपके सुखों में निरंतर वृद्धि करते हुए दिखाई देंगे। अटका हुआ प्रमोशन मिलेगा। मनचाहे ट्रांसफर के योग बनेंगे। अधिकारियों का साथ और सहयोग जरूर मिलेगा। कोई बड़ी जिम्मेदारी जिसका इन्तजार आप कर रहे थे वो जिम्मेदारी आप उस समय प्राप्त होती हुई दिखाई देंगी तो बुध के रिजल्ट आपको बहुत ही अच्छे इस माह देखने को मिलेंगे।

अब बढ़ते हैं आगे और अष्टम भाव की तरफ आते हैं। अष्टम भाव की अगर बात करें तो थोड़ा सा अपने गुप्त शत्रुओं से सावधान रहें। इस समय आपको बहुत ज्यादा स्ट्रेस अपने ऊपर हावी नहीं कर लेना। वाहन चलाते समय आपको सावधानी रखनी है। यात्रा में थोड़ा सा सतर्क होकर चलें। भाग्य स्थान की अगर बात करें तो भाग्येश सूर्य जो कि 15 तारीख तक अपनी सप्तम जाकर बैठेगी। सूर्य का अपने से सप्तम जाकर बैठना और अपने ही घर को देखना बहुत ही शानदार परिस्थतियां आपके लिए उत्पन्न करेगा। इस समय जो युवक युवतियां जो गवर्मेंट जॉब की तलाश कर रहे हैं, उनकी वो तलाश खत्म हो जाएगी। आपको अच्छी गवर्मेंट जॉब मिलने के पूरे योग बनेंगे। कोई भी एंट्रेंस एग्जाम के अगर आप तैयारी करें तो उसमें भी आप निकल जाएंगे। मेडिकल के स्टूडेंट्स के लिए नीट क्लियर करने का यह बहुत ही अच्छा स्वर्णिम अवसर रहेगा। 15 मार्च के बाद सूर्य जब चेंज होकर आपके केन्द्र में आ जाएंगे, आपके सुख स्थान में आ जाएंगे। तब भाग्येश का केन्द्र में जाकर बैठा। त्रिकोण के स्वामी का केन्द्र में बैठना आपके भाग्य में निरंतर वृद्धि करता रहेगा। इस समय आपको थोड़ा सा निवेश करते समय सावधानी रखनी है। यात्राओं में थोड़ा सा केयरफुल रहना है। बाकी सामाजिक मान सम्मान में बढ़ोतरी होगी। लोगों की सहायता के लिए तत्पर रहेंगे और बढ़ चढ़कर लोगों की मदद के लिए आप इस समय आगे आएंगे। इसमें आपको मित्रों का बहुत अच्छा साथ और समर्थन प्राप्त होगा तो ओवरऑल यह समय आपके लिए बहुत ही शानदार रहने वाला है और धनु राशि वालों के लिए पूरा महीना बहुत ही अच्छा रहेगा।

शुभ तारीखे :- 1 तारीख , 2 तारीख , 6 तारीख , 12 तारीख ,15 से 20 तारीख ,  24 तारीख ,  25 तारीख ,  28 से 30 तारीख |

अशुभ तारीखे :-  3 से 5 तारीख, 13 तारीख , 14 तारीख , 21 से 23 तारीख, 26 तारीख , 27 और 31 तारीख |

शुभ रंग :- पिस्ता ग्रीन कलर, यलो कलर, अमृत सी येलो कलर और औरेंज |

उपाय

  • गुरूवार के दिन घोड़े को चने की भीगी हुई दाल जरुर खिलाएं।
  • हल्दी की गांठ घर में जरूर रखें।
  • घर के उत्तर में उत्तर दिशा की तरफ पीपल के पेड़ आपको जरूर लगाना चाहिए और फिर उस पेड़ का संरक्षण करें। उनकी देखभाल करें। पूजा आराधना करें।
  • गीता का पाठ और कृष्ण भगवान का जाप आपको जरुर करना चाहिए।

Note: Daily, Weekly, Monthly and Annual Horoscope is being provided by Pandit N.M.Shrimali Ji, almost free. To know daily, weekly, monthly and annual horoscopes and end your problems related to your life click on (Kundali Vishleshan) or contact Pandit NM Shrimali  Whatsapp No. 9929391753, E-Mail- [email protected]
Connect with us at Social Network:-

Contact : +918955658362 | Email: [email protected] | Click below on Book Now
Subscribe on YouTube – Nidhi Shrimali

Related Posts