Astro Gyaan|Astrology Tips|Featured

धनु राशि जनवरी 2022 राशिफल in Hindi | Dhanu Rashi January 2022 Horoscope | Nidhi Shrimali

[vc_row][vc_column][vc_column_text]

धनु राशि जनवरी 2022 राशिफल in Hindi


This image has an empty alt attribute; its file name is dhanu-rashi-saggitarious-300x267.png

नव वर्ष के आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। आज हम  आपके सामने धनु राशि का साल के प्रथम माह  यानी जनवरी माह का मासिक राशिफल लेकर उपस्थित हो रहे है । वैसे तो जनवरी माह अपने आप में विशेष होता है क्योंकि साल का पहला महीना होता है तो  हर व्यक्ति के मन में उत्सुकता रहती है। की यह प्रथम माह हमारा कैसा रहेगा क्योकि लोगों  के मन में रहता है की प्रथम माह जैसा रहेगा वैसा साल रहेगा हालांकि ऐसा होता नहीं है। ग्रह गोचर की स्थिति के आधार पर ग्रहो की स्थिति के हिसाब से चीजें change होती है। पर फिर भी एक को जनवरी माह को लेकर हर व्यक्ति के मन में एक विशेष उत्साह देखने को मिलता है। अब इस माह में कुछ विशेष व्रत और व्यवहार आ रहे हैं। जो की इस माह को और भी अधिक विशेष बना रहे है वो कौन से उसके बारे में जानते हैं। 1 जनवरी को नव  वर्ष प्रारंभ हो रहा है साथ में मासिक शिवरात्रि का पर्व भी मनाया जाएगा। इस दिन रुद्राभिषेक करके भोलेनाथ को प्रसन्न जरूर करें ताकि उनकी कृपादृष्टि साल भर आप पर बनी रहे। 9 जनवरी को गुरु गोविंद सिंह जयंती मनाई जाएगी। 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती आ रही है। 14 जनवरी को सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायण होंगे यानी मकर सक्रांति का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दिन कई राज्यों के अंदर पोंगल का पर्व भी मनाया जाता है और कई राज्यों में लोहड़ी का पर्व भी इसी दिन आ रहा है। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस का उत्सव सभी भारतवासी मिलकर धूमधाम से मनाएंगे तो ये है कुछ विशेष व्रत और त्यौहार जो कि इस महीने को खास बनाते है | धनु राशि जनवरी 2022 राशिफल in Hindi

सबसे पहले बात करते हैं ग्रहों के राजा सूर्य की जो कि वर्तमान में अपनी अति मित्र राशि धनु राशि में विराजमान हैं और 14 जनवरी को वे धनु राशि से अपनी अति शत्रु राशि मकर राशि में विराजमान हो जाएंगे। बुध ग्रह जो कि इस पूरे माह मकर राशि में विराजमान रहेंगे। जो की उनकी  शत्रु  राशि है  5 मार्च तक वहीं पर विराजमान रहेंगे। मंगल ग्रह जो कि वर्तमान में खुद की राशि यानी वृश्चिक राशि में होकर विराजमान है और 16 जनवरी को वे वृश्चिक राशि से आपकी राशि धनु राशि जो कि मंगल ग्रह की अति मित्र राशि है उसमें विराजमान हो जाएंगे। गुरु ग्रह इस पूरे माह कुंभ राशि में विराजमान रहेंगे जो उनकी मित्र राशि है। शुक्र ग्रह अपनी मित्र राशि यानि आपकी राशि में विराजमान रहेंगे। धनु राशि में विराजमान रहेंगे शनि ग्रह इस पूरे माह मकर राशि में स्वग्रही होकर विराजमान रहेंगे। राहु वृषभ राशि और केतु वृश्चिक राशि में विराजमान रहने वाले हैं तो ये ग्रहों की स्थिति है जो कि हमें देखने को मिलेगी।

दृष्टीयो की बात करें तो आपके लग्नेश है गुरु जो कि जाकर बैठे है आपके पराक्रम भाव में और उनकी पंचम दृष्टि आपके सप्तम स्थान पर, सप्तम दृष्टि आपके भाग्य स्थान पर, नवम दृष्टि  आपके लाभ भाव पर पड़ रही है। अब यह दृष्टिया ये ग्रह गोचर की स्थिति ग्रहों की position इसके आधार पर ही मासिक राशिफल Depends करता है तो जान लें कि यह महीना आपके लिए कैसा रहेगा। धनु राशि जनवरी 2022 राशिफल in Hindi

सबसे पहले बात करते हैं आपके राशि स्वामी की आपका राशि स्वामी है  गुरु जो कि अपने से तृतीय जाकर बैठा है  लग्न के लिए गुरु तृतीय भाव में बैठना  बहुत ही बढ़िया इस समय आपके पराक्रम में वृद्धि होगी। आपके ज्ञान में वृद्धि होगी लोगों के सामने आपका प्रभाव क्षेत्र बढ़ेगा। लोग आपसे सलाह लेकर अपने कार्यों का संचालन करेंगे वही रिश्तों के अंदर भी तालमेल बैठाने में रिश्तों को लेकर चलने में आपकी अहम भूमिका रहेगी  इसलिए परिवार में समाज में आपका एक अलग ही रुतबा अलग ही स्थान इस माह देखने को मिलेगा। आपके काम आपके ज्ञान की वजह से चर्चा में रहेंगे और सभी लोग आपकी प्रसिद्धि को मानेंगे और आपसे प्रभावित होकर आपकी प्रसिद्धि को और अधिक बढ़ाने में आपका सहयोग भी करेंगे। कुटुम्ब में आपका मान सम्मान बढ़ेगा क्योंकि कुटुम्ब के भाव के स्वामी है  शनि जो कि कुटुम्ब के भाव में ही स्वग्रही होकर बैठे है बुध के साथ में  बैठे है  और बुध आपके सप्तमेश और कर्मेश तो सप्तमेश और कर्मेश के साथ में धन भाव के स्वामी यानी धनेश की युति बहुत ही बढ़िया परिणाम लेकर आएगी। व्यापार में भी अच्छी उन्नंती करेंगे आपके दाम्पत्य जीवन में भी बहुत अच्छी tuning आपको अपने life partner  के साथ में देखने को मिलेगी। वो आपके लिए हर समय supportive रहेंगे एवं कुटुम्ब मान सम्मान बढ़ाना तो उनकी भूमिका आपके लिए सराहनीय देखने को मिलेगी। life partner जो image हमारे लिए बनाते हैं वही image समाज में हमारे लिए बन जाती है और इस समय वह आपको पूरा सकारात्मक रूप से समाज में present करेंगे आपकी वाहवाही करेंगे या उनके presentation से आपका presentation जुड़ा हुआ है तो overall आपके पारिवारिक सदस्यों से रिश्तेदारों से आपकी tuning और भी अधिक अच्छी और बेहतर होती दिखाई देगी। वाणी से सबको मोहित करेंगे क्योंकि आप अपनी बोली से सबको आकर्षित कर देते हैं तो इस समय आपके ज्ञान आपकी बोली  के चर्चे चारों तरफ होते हुए दिखाई देंगे। सामाजिक समारोह में आपको सम्मानित किया जा सकता है। इस समय routine के काम आपके निर्विघंम संपन्न होंगे | daily routine का लाभ इस समय आपका बढ़ता हुआ दिखाई देगा। पैतृक संपत्ति संबंधी अगर कोई dispute चल रहा है आपके family के अंदर तो वो dispute  भी आपके घर के बड़ों के interferon से solve हो जाएगा यानि यह माह आपके परिवार और कुटुम्ब में आ रही हर समस्या को दूर करके आपके मान सम्मान में वृद्धि करेगा। धनु राशि जनवरी 2022 राशिफल in Hindi

अब बात करते हैं भाई बहनों के स्थान की देखिये कुटुम्ब के भाव के स्वामी है शनि वही भाई बहनों के भाव शनि वही पराक्रम भाव के स्वामी हैं शनि जोकि कुटुम्ब के भाव में स्वग्रही होकर बैठा है  बहुत ही बढ़िया आपके पराक्रम को बढ़ाएंगे आपके भाई बहनों के साथ आपकी tuning को अच्छा करेंगे। पर हां गुरु  कभी कभी आपको overconfident कर देंगे जिस वजह से आपके भाई बहनों के साथ में आपकी कभी कभी misunderstanding भी  हो सकती है परन्तु ये कोई बहुत बड़ा रूप नहीं लेने वाली है। छोटी छोटी बातें जो आप आपसी तालमेल के द्वारा clear करते चले जाएंगे और आपकी tuning आपके भाई बहनों के साथ में यथावत बहुत अच्छी रहेगी एवं आपके बड़े भाई बहन है या आपके कोई बड़े cousin है वो आपको आपकी समस्याओं में भी  help देंगे आपको मार्गदर्शन प्रदान करेंगे जिससे आपको एक अच्छा solution प्राप्त हो सके तो overall अगर हम  बात करे तो कुटुम्ब से भी आपके relationship अच्छे personality तो आपकी अच्छी है ही  साथ ही भाई बहनों के साथ आपकी tuning देखने लायक रहेगी। मां के साथ कुछ वाद-विवाद कभी कभी वैचारिक मतभेद इसमें आपको झेलने पड़ सकते हैं परन्तु आपके भाई बहनों की सहायता से आप इन मतभेदों को भी दूर करने का प्रयास करेंगे। अब आपको चाहिए कि आप अपनी मां को मनाएं। कोई बात अगर उनके साथ में आपके वाद विवाद की स्थिति उत्पन्न करती है तो आप वहां शांति से अपने मामलों को उनके सामने रखें। अगर उनके तरफ से कोई गुस्सा आया उत्तेजना आती है या फिर वो आपको डाट भी देती हैं तो वो आपकी मां है आपको कह सकती हैं उनका हक है आपको जन्म दिया इतना काबिल बनाया आपको सोचने समझने की शक्ति और संस्कार भी उन्होंने ही दिया है इसीलिए उनकी बातों को other Wise लेने की अपेक्षा उनकी बातों को सुने और समझने की कोशिश करें। जहां पर आपको लगता है कि आपको अपनी बात भी समझानी है उनको तो शांति से बैठकर अगर आप उनको कहेंगे तो मां कभी भी बच्चों की बातों को अनसुना नहीं करती वो उनकी बातों को जरूर सुनती है परंतु शांति से आप विचार विमर्श के द्वारा बातचीत के द्वारा अपने बीच की दूरियों को खत्म करने का प्रयास करें।

अब बात करते हैं संतान भाव की तो संतान भाव के स्वामी हैं मंगल जो कि खर्च भाव में जाकर बैठे है  केतु के साथ में बैठे है  तो थोड़ा सा संतान को लेकर चिंता आपके मन में जायज है । आप उसके career को लेकर थोड़ा सा चिंतित होंगे। इस समय ऐसे उसको कोई पढ़ाई के offers abroad से भी आ सकते है जिसमें वो बाहर जाकर पढ़ाई करना चाहता है या बाहर जाकर अपना career बनाना चाहता है या चाहती है तो इस समय आप उसके प्रति थोड़ा concern दिखाते हुए extra concern  हो जायेंगे  परन्तु थोड़ा सा आप उनकी भावनाओं को भी समझें। अगर वो क्रोध कर रही है आगे जाकर अपना भविष्य बनाना चाहते हैं कुछ हटकर करना चाहते हैं तो उनको थोड़ा सा support कीजिए हालांकि parents के कई प्रकार के दुविधाएं होती है बच्चों को लेकर और वो बच्चे नहीं समझ सकते परन्तु आप अगर उनको प्यार से समझायेंगे तो वो आपकी बातों को समझेंगे और कई कई आपको भी उनकी बातों को समझना ही पड़ेगा। वैसे 16 जनवरी के बाद जब मंगल का राशि परिवर्तन होगा। और  मंगल आपके लग्न में आएंगे तब संतान की तरफ से सारी चिंताएं आपकी खत्म हो जाएगी। सारे doubt clear हो जाएंगे आप दोनों के बीच में अगर कोई misunderstanding होगी तो वो भी clear होती हुई दिखाई देगी। यह समय छात्रों के लिए भी बहुत अच्छा रहेगा और पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन अगर engineering से संबंधित कोई पढ़ाई कर रहे science subject ले रखा है तो उसमें और भी अधिक उत्तम परिणामों की प्राप्ति आपके बच्चों की तरफ से आपको देखने को मिलेगी। छात्रों के लिए समय group study  का भी रहेगा। आप जो भी study कर रहे है । अगर आप group  में करते हैं तो उसका लाभ उसका फायदा आपको दूरगामी देखने को मिलता है। इसलिए group discussion करें। अपने teacher से support ले अगर आपको कोई doubt है तो आप अपने parents से भी पूछ सकते हैं परंतु यह समय आपके लिए बहुत सकारात्मक है इसलिए इस समय का पूरा सदुपयोग आपको करना पड़ेगा और उसके लिए पढ़ाई आपको ही करनी पड़ेगी क्योंकि समय भी उन्हीं का साथ देता है जो कर्म करते हैं इसीलिए कर्म करते चले जाइए। फल की इच्छा किए बगैर आपको फल अपने आप मिल जाएगा क्योंकि ग्रह आपके अनुकूल बने हुए हैं। धनु राशि जनवरी 2022 राशिफल in Hindi

अब बात करते हैं षष्ठम भाव यानी रोग भाव की रोग भाव के स्वामी है शुक्र जो कि आपके लग्न में जाकर बैठे है सूर्य के साथ में शुक्र विराजमान हो रहे लग्न में और रोग भाव में  राहु बैठे है जो की रोगों में थोड़ी सी कमी लाएंगे । हालांकि थोड़ा confuse करेंगे थोड़ा सा डराएंगे कहीं न कहीं आपको ऐसा लगेगा कि अब मैं कोई काम कर रहा हूं तो वो ठीक है याने IQ level आपको भ्रमित करने का मतलब याददाश्त से संबंधित कुछ भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। पर इससे ज्यादा कोई बड़ी problem आपको नहीं होगी अगर असाध्य रोक से आप पीड़ित हैं तो उस रोग में उल्टा आपको फायदा होगा ladies problem से अगर आप गुजर रहे हैं जो Ladies में periods की problems होती है अगर वो उनसे सफर कर रही है तो उनको भी इस समय फायदा देखने को मिलेगा पर थोड़ा सा अपनी IQ level को strong कीजिए अपने आत्मबल को अगर आप बनाएंगे अपने आत्मविश्वास को अंदर को जगाएंगे तो किसी भी प्रकार की समस्या आपको नहीं झेलनी पड़ेगी। इस समय शत्रुपक्ष  चाहकर भी आपका कुछ नहीं बिगाड़ पायेगा अपने शत्रुओं को भी परास्त करते हुए हर क्षेत्र में विजय के झंडे गाड़ते दिखाई देंगे |  रूपये पैसो से संबंधित कोई भी काम काज है  तो थोड़ा सा संभल कर रहे । थोड़ा इस समय आपका mood ऐसा रहेगा कि मै  मेरे लिए सारा सामान ले लूं। कपड़ों की खरीदारी कर लूँ , जूते ले लूँ,  मतलब एक वो होता है ना हर समय के हमे ये खरीद लेना चाहिए एक लालच जो होता है वो लालच आपके मन में जरूर रहेगा परंतु अनर्गल खरीदारी से थोड़ा सा बचे अपने आपको रोके खरीदने से एक लोकलुभावन चीजे तो संसार में बहुत सारी है पर आपको अपना बजट भी तो देखना है बजट देकर चलेंगे तो किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। वरना उधार लेकर काम चलाना पड़ सकता है और हम हमारी hobby के लिए हमारी महत्वाकांक्षाओं के लिए जो कि हमारे लिए जरूरी नहीं है वो ना बेजरूरी चीजों के लिए अगर हम किसी से उधार ले वो ठीक नहीं है इसीलिए थोड़ा सा अपने बजट को देखकर और सोच समझकर आगे बढ़ें। जीवन साथी के भाव के और कर्म भाव के दोनों के भाव के स्वामी बुध इस पूरे माह धन भाव के स्वामी के साथ युति करके बैठे हैं लेकिन ये जो time period है  नौकरीपेशा लोगों के लिए भी  और व्यापारी वर्ग के लिए भी बहुत शानदार रहने वाला है  उत्तम परिणाम दायक रहेगा। IT field  से  जो जुड़े हुए है,  banking sector से जो जुड़ा है, accounting के काम से जुड़े हैं, जो CA है , CS है  या किसी तरह से किसी field से आप belong करते हैं। उन सभी क्षेत्रों से जुड़े लोगों को बहुत बढ़िया लाभ प्राप्त होगा रोजमर्रा के लाभ में भी आप प्रगति करेंगे। अपनी company को भी आप उचाईयो पर ले जाएंगे। अधिकारियों का आप एक विश्वास हासिल करते हुए दिखाई देंगे। आपके अधिकारी भी आपके कामों में आपकी help करेंगे। कोई बेहरत  opportunities आपको मिलती चली जाएगी। यह महीना आपको बहुत अच्छी पहचान दिलवाएगा। आपकी प्रसिद्धि को दिलवाएगा और आपके growth को ओर अधिक overall बढ़ाएगा। वही जो  व्यापारी वर्ग है क्योकि व्यापार के कारक ग्रह बुध माने जाते है और बुध बहुत अच्छे शनि के  साथ में जाकर युति करके बैठ रहे है तो व्यापार में भी आप अच्छी उन्नति करेंगे। आप किसी भी प्रकार का business करते है बस एकाग्रचित होकर उस  business में आगे बढ़ना है|  गुरु की सप्तम दृष्टि भी आपके व्यापार भाव पर यानि की सप्तम भाव पर पड़ रही है तो यह दृष्टि भी आपको support कर रही है तो overall व्यापारी वर्ग को बहुत अच्छा लाभ मिल सकता है। कर्म आपको करना कोई अच्छा offer है तो सोच समझ के आप decision लीजिए balance mind होकर चलेंगे और अपने काम को आप preference दीजिए। समय अच्छा है इसीलिए पहले आप अपना काम कीजिए उसके बाद आप अपने दूसरे कर्म में आगे बढियेगा । जीवनसाथी के साथ life  partner के साथ आपकी tuning बहुत ही बेहतर होती हुई  चली जाएगी। दाम्पत्य जीवन और अधिक सुखमय बनेगा। अगर आप अविवाहित हैं तो विवाह के बंधन में बंधने के chances बन सकते हैं। अगर आपकी जन्मकुंडली में भी बुध की अंतर्दशा महा दशा चल रही है तो यह time period आपके लिए सबसे best रहेगा। विवाह के लिए आपको अपने लिए एक अच्छा perfect life partner मिल ही जाएगा। अगर आप वैवाहिक बंधन में बंधे हुए है love relationship  में जुड़े हुए है  तो अभी आपकी tuning आपके  love partner से बहुत अच्छी होगी। life partner के नाम से अगर आप कोई भी काम करेंगे तो उसमें भी आपको बहुत अच्छा फायदा मिलेगा एवं financially भी वो आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे और आपको help करते हुए दिखाई देंगे। love relationship  में एक दूसरे के career में एक दूसरे को बहुत अच्छा support आप करते हुए दिखाई देंगे और इस वजह से आपकी bonding और अधिक मजबूत हो जाएगी। आने वाले time में आप serious relationship में भी बन सकते हैं और आगे चलकर विवाह के बंधन में बंधने के chances भी आपके बनते हुए दिखाई देंगे। रोजमर्रा की routine की life आपकी batter रहेगी उसमें किसी भी प्रकार का खलल हम नहीं देख रहे है की उसमें किसी भी प्रकार का खलल पड़ेगा। जब गुरु चंद्र का गजकेसरी योग बनेगा यानि 6 जनवरी का और 7 जनवरी का   यह time period आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा। इस समय गुरु चंद्र का गजकेसरी योग बनेगा और आपके रोजमर्रा के लाभ को बढ़ाएगा जिस भी उदेश्य से आप यात्राएं करेंगे। वो यात्रा आपकी सफलतम मानी जाएगी। आप अपने कार्य में प्रगति करेंगे। गुप्त शत्रु जो कि आपके साथ सहकर्मी हो गए, आपका कोई पड़ोसी हों गया,  आपके रिश्तेदार हो गए   जो की ईर्ष्या और जलन की वजह से  आपके कामों में व्यवधान डाल रहे है और आपको पता भी नहीं है की वो  आपसे ईर्ष्या रखते हैं आप उनका पता लगा लेंगे उनसे इस दूरी बना लेंगे और यह समय marketing से जुड़े हुए लोगों के लिए बहुत बढ़िया रहेगा। धनु राशि जनवरी 2022 राशिफल in Hindi

अब भाग्येश की बात करते हैं भाग्येश सूर्य  जो कि लग्न  में जाकर बैठे है  बहुत  बढ़िया बैठे है और बहुत ही अच्छी युति भी कर रहे है क्योकि  लाभेश और भाग्येश की युति हो रही है | सूर्य और शुक्र की महीने के प्रारंभ में युति हो रही है गुरु की सप्तम दृष्टि भी भाग्य स्थान पर पड़ रही है तो यह time overall आपके भाग्य को बढ़ाएगा आपके कामों को द्रुत गति से पूरा करेगा। जो भी अटके हुए  कामों की एक list बना लें और one by one उन कामों को इस महीने लेते चले जाए आपके सब काम निर्विघ्न पूरे हो जाएंगे और आपके कार्यों में आ रही बाधाएं भी दूर हो जाएगी तो भाग्येश और लाभेश की युति भी आपके लिए कल्याणकारी रहेगी। इस समय medical के field से जुड़े हुए लोग या फिर कोई medical के छात्र हैं जो higher education के संदर्भ में आगे अच्छा collage ढूंढ रहे हैं या कुछ नया करना चाहते हैं कुछ बड़ा करना चाहते हैं। उनका उद्देश्य target  कुछ बड़ा है वो target भी आप इस माह achieve कर लेंगे क्योंकि सूर्य पहले तो लग्न में बैठ रहे है और 14 जनवरी के बाद में सूर्य राशि परिवर्तन करते हुए आपके धन भाव में बैठेंगे तब भी वो आपको अच्छे परिणामों की प्राप्ति करवाएंगे। क्योकि उस समय सूर्य और बुध की युति होगी और सूर्य बुध का बुधादित्य योग बनेगा पर इस समय आपको अपने पिता के साथ में दूरियां झेलनी पड़ सकती है। क्योकि  पिता के साथ कुछ मतभेद हो सकते हैं। सूर्य और शनि एक साथ जाकर बैठेंगे तो पिता के साथ कोई वैचारिक मतभेद या property से संबंधित कोई dispute होना या काम में कुछ दिक्कतें आना उनके साथ में अगर आप मिलकर कोई काम कर रहे हैं तो ऐसी कुछ problem आपको जरूर face करनी पड़ सकती है परन्तु इस समय आपको बहुत शांति से धैर्य से काम लेना है । अगर आप अपने लक्ष्य के प्रति dedicated रहेंगे यानी आप लक्ष्य के प्रति आत्म केन्द्रित रहेंगे की मुझे वो लक्ष्य पाना ही  है तो आप उस लक्ष्य को जरूर achieve कर लेंगे और आपकी मेहनत भी आपके कार्यक्षेत्र में रंग लाएगी। आपको उसके उत्तम परिणाम प्राप्त होंगे। share market lottery में भी आपको अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे। धर्म कर्म के कार्यों से आप जुड़ेंगे लोगों को भी धार्मिक अनुष्ठानो से जोड़ेंगे और इस समय कोई बड़ा धार्मिक अनुष्ठान भी आप कर सकते हैं अपने घर में और उसके कर्ता धर्ता भी आप इस समय माने जाएंगे। धनु राशि जनवरी 2022 राशिफल in Hindi

अब बात करते हैं लाभ भाव की  लाभेश शुक्र है जो  लग्न में जाकर बैठे है अपने से तृतीय लाभ भाव का बैठना लाभेश का बैठना बहुत ही  बढ़िया भाग्य के साथ में  युति करना भी बहुत अच्छा रहेगा और लग्न के अंदर शुक्र का बैठना  आपके लाभ की स्थतियो  को और अधिक बढ़ाएगा | आपका level और circle  बढ़ेगा। गुरु की नवम दृष्टि भी लाभ भाव पर पड़ रही है जो की आपके लाभ में उत्तरोत्तर वृद्धि करेगी जो भी व्यापारी वर्ग है वो इस समय अपने काम को extend करने की planning कर सकते हैं। कुछ नई नई योजनाएं बना सकते हैं कुछ बड़े order  इस समय आपको प्राप्त होते हुए दिखाई दे सकते हैं। कोई बड़ी industry के मालिक है  कपड़े के व्यवसायी है, कपड़े की कोई industry का काम करते हैं, raw material का काम करता है उसमें भी आपको बहुत अच्छा लाभ प्राप्त होने की संभावना बनी हुई है इसलिए आप बेझिझक ऐसे कार्यों में risk ले सकते हैं आगे बढ़ सकते है और अपने काम के विस्तार के लिए आप जो भी करना चाहते हैं उसमें आप आगे बढ़ें पर योजनाबद्ध तरीके से आगे बढ़ें। योजनाबद्ध तरीके से जो भी काम करेंगे उस काम में निश्चित रूप से आपको अच्छी सफलता जरूर मिलेगी परंतु आपको सोच समझकर strategy wise आगे बढ़ना। ऐसा नहीं की बहुत ज्यादा investment कर लिया बाद में आप पछता रहे है की मेरे पास तो  कुछ पैसे ही नहीं है सारा लगा दिया अब मैं क्या करूं ऐसा काम आपको नहीं करना है  one by step by step अगर आप चलेंगे one by one चलेंगे तो दिक्कत  बिल्कुल भी नहीं आएगी circle level  भी बढ़ेगा। कुछ ऐसे लोग भी आपके circle में जुड़ेंगे जोकि आपको आपके business में help करने की कोशिश करेंगे। financial भी  आपको support करते हुए दिखाई देंगे।

खर्च भाव की बात करे तो खर्च भाव के स्वामी है  मंगल जो की खर्च भाव में ही जाकर बैठे है | यह   abroad यात्रा का भी स्थान माना जाता है तो यदि आपको मंगल की अन्तर्दशा महादशा चल रही है तो आपके abroad यात्रा के पक्के योग बने हुए हैं। अगर आपके visa वगैरह की कोई problem चल रही है तो 16 जनवरी से पहले आपकी problem solve हो जाएगी। 16 जनवरी को मंगल आगे जा रहे है वैसे  खर्च भाव के स्वामी अपने से एक घर आगे बैठे है तो भी कोई दिक्कत वाली बात नहीं है क्योंकि खर्चे भी शुभ कार्यों में करवाएंगे। इसीलिए मंगल के बहुत अच्छे result आपको देखने को मिलेंगे। अब   मंगल के साथ केतु बैठा है जो कि मंगल की power को बढ़ा रहा है परंतु केतु 12th house बैठे है । इसीलिए इस समय गलत तरीके से काम करने की कोशिश न करें। हमारे कहने का मतलब है कि रिश्वत लेने के प्रयास बिल्कुल भी न करें। गलत मार्ग धन कमाने का नहीं अपनाएं क्योंकि अगर आपने वो अपनाया तो केतु आपको बराबर दंड दे देंगे। आपको अधिकारियों का प्रकोप झेलना पड़ सकता है। नौकरी से हाथ धोना पड़ सकता है। जेल यात्रा का भी सामना करना पड़ सकता है तो इस मामले में आप थोड़ा सा सावधान हो जाये । overall अगर  हम देखे तो धनु राशि वालों के लिए ये महीना बहुत ही अच्छा हर दृष्टि से रहने वाला है।

कुछ शुभ  तारीक हैं जो कि इस माह में आपको और भी अधिक अच्छे result दे सकती है आप कोई भी शुभ काम इन तारीखों पर कर सकते हैं।  2, 3, 10, 11, 12, 20, 21, 22, 24 और 26 ये तारीखें आपके लिए बहुत ही शुभ रहने वाली है 6 और 7 तारीख को तो गजकेसरी योग बन रहा है इसलिए वो आपके लिए अच्छा है ही । अब कुछ शुभ रंग है  lucky color है जो कि आपको अपने साथ carry करके हमेशा रखना है  या फिर इस रंग के वस्त्रों को आपको धारण करना है कोई भी काम करेगा तो उस रंग के वस्त्र को धारण करें या फिर अपने जेब में हर समय इन रंग के  रूमाल को जरूर आप carry करें  ये रंग नींबू पीला और हल्का हरा ये 2 रंग आपके लिए बहुत ही lucky है। धनु राशि जनवरी 2022 राशिफल in Hindi


धनु राशि जनवरी 2022 उपाय

  1. गुरूवार को शिवजी को बेसन के लड्डू जरूर चढ़ाएं। जो गुरु ग्रह का दोष है उसको खत्म करते हैं और
  2. गुरु की power को और अधिक बढ़ाएंगे।
  3. गुरुवार का व्रत करें और पीले वस्त्र जरूर धारण करें |
  4. ॐ ब्रम्ह बृहस्पतये नमः का जाप 108 बार रोज जरूर करें।
  5. पीली वस्तुओं का दान अपनी सामर्थ्य अनुसार करें और यदि आपकी कुंडली के अंदर गुरु नीच के हैं तो आपको अपने वजन के बराबर पीली चीजों का दान करना है।

[/vc_column_text][vc_video link=”https://youtu.be/MznYd9qcGHE” image_poster_switch=”no”][/vc_column][/vc_row]

 

Note: Daily, Weekly, Monthly, and Annual Horoscope is being provided by Pandit N.M.Shrimali Ji, almost free. To know daily, weekly, monthly and annual horoscopes and end your problems related to your life click on (Kundali Vishleshan) (Kundali Making) (Kundali Milan) or contact Pandit NM Srimali  WhatsApp No. 9929391753, E-Mail- [email protected]

Contact : +918955658362 | Email: [email protected] | Click below on Book Now
Subscribe on YouTube – Nidhi Shrimali

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *