तुला राशि रत्न पेंडेंट
तुला राशि रत्न पेंडेंट 6 मुखी रुद्राक्ष, रत्न – अमेरिकी हीरा, वजन: 6.2 ग्राम, सिल्वर कोटेड से बना हैं | तुला राशि रत्न पेंडेंट | Tula Rashi Ratna Pendent
ज्योतिष में बताये गए सभी नवरत्नों में से एक हीरे को सभी रत्नो का राजा माना जाता हैं| शुक्र गृह के इस रत्न को धारण करने से व्यक्ति के सुख सौभाग्य और ऐश्वर्य में वृद्धि होती हैं | हीरा एक ऐसा रत्न हैं जो न केवल आपकी शोभा को बढ़ता है बल्कि आपके सौभाग्य को भी बढ़ता हैं | हीरा धारण करने वाले लोगो पर किसी प्रकार का जादू-टोना, तंत्र-मंत्र, भूत बाधा आदि किसी प्रकार का कोई असर नहीं होता हैं | तुला राशि रत्न पेंडेंट | Tula Rashi Ratna Pendent
हीरा धारण करने के फायदे
- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हीरा शुक्र ग्रह को मजबूत करने और उसके अशुभ प्रभावों को कम करने के लिए पहना जाता है|
- अगर ये किसी व्यक्ति को सूट कर जाए तो जीवन में सुख सुविधाओं की कमी नहीं रहती वहीं, ये आत्मविश्वास भी बढ़ाता है |
- हीरा धारण करने से प्रेम संबंधों में मिठास आती है | तुला राशि रत्न पेंडेंट | Tula Rashi Ratna Pendent
- इसे पहनने से रूप और सौंदर्य में निखार आता हैं |
- हीरा धारण करने वाला व्यक्ति यश और प्रतिष्ठा हासिल करता हैं |
- इसे पहन ने से मधुमेह और नेत्र रोगो से निजात मिलती हैं | तुला राशि रत्न पेंडेंट | Tula Rashi Ratna Pendent
- व्यक्ति को कुंडली विश्लेषण करवा कर ही उचित रत्ती का हीरा धारण करना चाहिए उससे आयु में वृद्धि होती हैं |
- कला , फिल्म और संगीत के क्षेत्र में जो लोग सफलता हासिल करना चाहते हैं उन लोगो को हीरा अवश्य पहनना चाहिए |
हीरा धारण करने की विधि
हीरा धारण करने से पहले उसे प्राण प्रतिष्ठित, अभिमंत्रित करवा लें | हमारे संस्थान में भी सभी उत्पादो को आपके नाम से प्राण प्रतिष्ठित, अभिमंत्रित करके भेजा जाता हैं | हीरा 0.50 से 2 कैरेट तक का चांदी या सोने की अंगूठी में जड़वाकर या पेंडेंट के रूप में पहनना चाहिए। इसे शुक्ल पक्ष के शुक्रवार को सूर्य के उदय होने के बाद धारण करना चाहिए। हीरा धारण करने से पहले इसे दूध, गंगा जल, मिश्री और शहद मिश्रित पानी में डाल कर रख दें। तुला राशि रत्न पेंडेंट | Tula Rashi Ratna Pendent
Tula Rashi Rudraksha Gemstone Silver Coated Pendant Note: Daily, Weekly, Monthly and Annual Horoscope is being provided by Pandit N.M.Shrimali Ji, is almost free. To know daily, weekly, monthly and annual horoscopes and end your problems related to your life click on (Kundali Vishleshan) or contact Pandit NM Shrimali WhatsApp No. 9929391753, E-Mail- [email protected]