तुला राशि मार्च 2023 राशिफल in Hindi
आप सभी को भारतीय नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं। आज हम लेकर आये है मार्च माह के तुला राशि वालो के मासिक राशिफल की जानकारी और ये माह बहुत ही विशेष है क्यूंकि इस माह में दो बड़े पर्व आ रहे हैं। पहला पर्व होली का जिसका हमें साल भर से इन्तजार रहता है। रंगों के माध्यम से हम हमारे सभी द्वेष भाव गिले शिकवे भूलकर सभी को रंग लगाते हैं और ये रंग हमारे जीवन में बने रहें। यही हम प्रभु से प्रार्थना भी करते हैं। ये रंगो का पर्व हमें बहुत कुछ सिखाता है कि हमें हमारे जीवन में किसी भी बैर को किसी भी शत्रु को अपने जीवन में नहीं पालना चाहिए। शत्रुता अपने मन में किसी के लिए नहीं रखनी चाहिए और रंग अगर हमारे जीवन में ना हों तो हमारा जीवन ही सूना हो जाएगा। दूसरा बड़ा पर्व चैत्र नवरात्रि का आ रहा है। जिस दिन भारतीय नववर्ष की भी शुरुआत हो जाएगी, अब इन दो पर्वों की तिथि कौन सी है और और कौन कौन से त्योहार इस माह में आने वाले हैं, उसके बारे में जान लेते हैं। 4 मार्च को प्रदोष व्रत रखा जाएगा। 6 मार्च को होलिका दहन का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा और 7 मार्च को पूर्णिमा और धुलंडी का पर्व मनाया जाएगा। 15 मार्च को शीतला अष्टमी का पर्व मनाया जाएगा। 22 मार्च को चैत्र नवरात्रि का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। हिन्दू नववर्ष भी इसी दिन से प्रारंभ होने वाला है और साथ ही गुड़ी परवा का पर्व भी इसी दिन मनाया जाएगा। 23 मार्च को चैतीचांद का पर्व मनाया जाएगा। 30 मार्च को रामनवमी आ रही है और 31 मार्च को चैत्र नवरात्रे समाप्त हो जाएंगे।
अब ये महीना ग्रहों की स्थिति के हिसाब से किस प्रकार से खास है, उसके बारे में जान लेते हैं। सबसे पहले बात करते हैं ग्रहों की राजा सूर्य की जो कि वर्तमान में अपनी अति शत्रु राशि कुम्भ में विराजमान हैं और 15 मार्च को वे मीन राशि में प्रवेश कर जाएंगे। वहीं बुध ग्रह की अगर बात करें तो वे वर्तमान में कुंभ राशि में विराजमान हैं और 16 मार्च को वे मीन राशि में प्रवेश करेंगे। 31 मार्च को वे पुनः मेष राशि में प्रवेश कर जाएंगे। मंगल ग्रह की बात करें तो वे वर्तमान में अपनी मित्र राशि वृषभ में विराजमान हैं और 13 मार्च को वे अपनी अति शत्रु राशि मिथुन में प्रवेश कर जाएंगे। गुरु ग्रह की बात करें तो वे इस पूरे माह अपनी खुद की राशि मीन स्वग्रही होकर विराजमान रहेंगे। शुक्र ग्रह वर्तमान में उच्च के होकर मीन राशि में विराजमान हैं और 12 मार्च को वे अपनी मित्र राशि मेष में प्रवेश करेंगे। शनि ग्रह की बात करें तो वे इस पूरे माह स्वग्रही होकर अपनी मूल त्रिकोण की राशि कुम्भ में विराजमान रहेंगे। राहू ग्रह की बात करें तो वे इस पूरे माह मेष राशि चूकिं उनकी सम राशि है और केतू उनकी सम राशि तुला में इस पूरे माह विराजमान रहने वाले हैं तो ये है उनकी ग्रह गोचर की स्थिति। अब इन ग्रहों की स्थितियों का क्या इफेक्ट आपके इस माह पर पड़ेगा उसके बारे में जान लेते हैं
शुरू करते है तुला राशि वालो का मार्च माह का मासिक राशिफल अब सबसे पहले तो राशिफल की शुरुआत में हम आपको बता दे कि ये जो हम आपको राशिफल बता रहे है ये चंद्र गणनाओं पर आधारित होता है और आपकी राशि और लग्न दोनों के हिसाब से समान रूप से प्रभावशाली है यानि आप दोनों तरीके से इसको देख सकते हैं। अब सबसे पहले आपके राशि स्वामी की बात करते हैं। आपके राशि स्वामी शुक्र जो कि मीन राशि में उच्च के होकर महीने के प्रारंभ में रहेंगे। 12 मार्च तक शुक्र आप उच्च और उच्च के होकर आपके षष्टम भाव में यानि रोग भाव में गुरु के साथ युति करते हुए विराजमान रहेंगे। शुक्र और गुरू की युति बहुत ही अच्छी है परंतु रोग भाव में चूंकि लग्नेश बैठा है इसीलिए थोड़ा सा स्वास्थ संबंधी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। शुक्र जनित रोगों के प्रति आपको थोड़ा सावधान होकर चलना पड़ेगा। वहीं लग्न के अन्दर केतु विराजमान हैं जो कि कहीं न कहीं परिवारिक सदस्यों के बीच में संस्कार नहीं ला सकते हैं। स्थान परिवर्तन करवा सकते हैं। प्रोफेशनल लाइफ में भी कुछ समस्याएं उत्पन्न कर सकते हैं। अकस्मात विरोधी उत्पन्न हो सकते हैं। आपकी उन्नति और प्रगति से जलने वाले भी बढ़ सकते हैं। इसीलिए इस समय आपको अपनी उन्नति और प्रगति के मार्ग को प्रशस्त करते हुए चलना पड़ेगा। यानि कोई भी कार्य जल्दबाजी में ना करें। कोई भी कार्य में लापरवाही ना करें। शांति से अपने मुद्दों को सुलझा कर अपने जीवन में आगे बढ़ें। मैच्योरिटी लेवल दिखाते हुए अपने रिश्तों को निभाने का प्रयास करें। ददिहाल से आपके रिस्ते अच्छे होंगे। ददिहाल वालों का आपको सपोर्ट भी मिलेगा परंतु आपको थोड़ा सा अपने रिश्तों के प्रति जागरूक रहना बहुत ज्यादा अग्रेशन गुस्सा, स्प्रिट पार्टनर और वाणी से किसी को आहत नहीं करना है। वरना आपके रिस्ते भी आपसे दूर जा सकते हैं तो थोड़ा सा अपने रिश्तों में तालमेल और सामंजस्य बनाकर चलें। बाकी शुक्र के रिजल्ट आपको बहुत ही अच्छे मिलेंगे क्योंकि शुक्र आपके सामाजिक मान सम्मान में वृद्धि करेगा। अब शुक्र चूंकि आपके सप्तमेश भी है तो अष्टम भाव के हिसाब से भी 12 मार्च तक आपको रिजल्ट बहुत अच्छे मिलने वाला है क्यूंकि अष्टमेश अपने से 11वें और उच्च के होकर 12 मार्च तक बैठेंगे तो ये समय आपके लिए शानदार परिणाम वाला रहेगा। आपकी यात्रा सुखद और मंगलमय रहेगी। इस समय आप अपने सपनों को पंख देते हुए दिखाई देंगे। यानि सपनों को पूरा करने में आप लगे रहेंगे। इस समय आपकी इच्छाएं पूर्ण होंगी। साथ ही आपके गुप्त शत्रु भी समाप्त हो जाएंगे। आपका वर्चस्व बढ़ेगा। सामाजिक मान सम्मान में बढ़ोतरी होगी। ससुराल वालों से आपके रिश्ते और अधिक प्रगाढ़ और मजबूत होते हुए दिखाई देंगे। इस समय कोई भी काम आप हाथ में लेंगे, उसे पूरा करके ही दम लेंगे। थोड़ा सा आलस्य को त्यागकर आपको अपने कर्तव्य पथ की तरफ आगे बढ़ना आपके लिए बेहद आवश्यक है। 12 मार्च के बाद शुक्र चले जाएंगे आपके सप्तम भाव में और राहु के साथ जड़त्व योग बनाएंगे। यह समय आपके लिए इतना अच्छा नहीं है क्योंकि इस समय लग्नेश अपने ही घर को तो देखेंगे परंतु राहू की दृष्टि भी शुक्र के साथ रहेगी। साथ ही शुक्र राहु के साथ जड़त्व योग बनाएंगे तो लग्नेश का थोड़ा सा रिजल्ट आपको दबा हुआ देखने को मिलेगा। इस समय बस काम में लापरवाही न करें और मनचाहे कामों को जरूर पूर्ण करें। बरसात में अपने कर्तव्य को ना भूलें यानि पहली प्रायोरिटी आपको अपने कर्तव्य को देनी है। उसके बाद अपनी इच्छाओं को देनी है क्यूंकि कर्तव्य अगर पूरी नहीं करेगी तो आप इच्छाओं को पूर्ण करने की सामर्थ कैसे लाएंगे और इच्छाओं को पूर्ण करने के लिए कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ते हुए फाइनेंशियली सिक्योर होना बेहद आवश्यक है। काम करने की प्रवृति थोड़ी सी अधिक रखेगा क्योंकि इस समय आलस्य अधिक छाया रहेगा। वही इस समय जो अष्टमेश शुक्र है वो अपने से बारवे चले जाएंगे। इस समय यात्राओं में थोड़ी सी सावधानी रखें। हो सके तो दूरगामी यात्रा को अवॉइड करने का प्रयास करें। इस समय जो भी कार्य अपने हाथ में लें उसके प्रति थोडा सा सतर्क और सावधान रहें। बहुत ज्यादा रिलैक्स होकर करना काम आपके लिए ठीक नहीं रहेगा।
अब आते हैं आपके द्वितीय भाव पर द्वितीय भाव की अगर बात करें तो द्वितीय भाव के स्वामी हैं मंगल जो कि अपने से सप्तम जाकर बैठे हैं। द्वितीयेश का अपने से सप्तम जाकर बैठना बहुत ही अच्छा 13 तारीख तक मंगल आपके अष्टम भाव में अपने से सप्तम जाकर बैठेंगे। अष्टम भाव को तो मंगल ठीक करेंगे क्योंकि मंगल अष्टम भाव में बैठे हैं और यहां पर मंगल चूंकि क्रूर ग्रह है और अष्टम भाव में बैठा है तो इस घर को थोड़ा सा बैलेंस करते हुए दिखाई देंगे। परन्तु धन सम्बन्धी समस्याओं में भी मंगल आपको बहुत अच्छी सहायता देंगे। इस समय अच्छे लाभ की स्थिति आपको अपने जीवन में देखने को मिलेगी। रिस्क लेने का आपमें सामर्थ आ जाएगा। यानि कहते हैं ना कि रिस्क लेते हैं। तभी हम हमारे जीवन में आगे बढ़ते हैं तो रिस्क लेने का सामर्थ आप में आ जायेगा और इसमें जो भी रिस्क आप लेंगे उसमें आप सफलता पूर्वक आगे बढ़ते हुए अपने कार्यों को सुगमता पूर्वक पूर्ण करते हुए दिखाई देंगे। कुटुम्ब में मान सम्मान तो आपका बढ़ेगा ही साथ ही आपकी पावर भी बढ़ेगी। लोग आपके आइडियाज को ग्रैब करना चाहेंगे। इस समय नए नए आईडिया आप लोगों को देते हुए भी दिखाई देंगे। यानि अपने पारिवारिक सदस्यों के कुटुम्बियों की आप भरपूर सहायता करेंगे। सामाजिक मान सम्मान में बढ़ोतरी होगी। विवाह में आ रही बाधाएं दूर हो जाएगी और मनचाहा लाइफ पार्टनर आपको इस समय मिलता हुआ दिखाई देगा। मंगल 13 तारीख को जब चेंज हो जाएंगे तब कुछ दिक्कत आ सकती है। इसलिए इस समय सोच समझ कर निवेश करें। बहुत ज्यादा ओवर कॉन्फिडेंस होना आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। इसीलिए ओवर कॉन्फिडेंस ना हो कॉन्फिडेंस रखें पर इतना नहीं कि आप दूसरों को नीचा दिखाकर अपने जीवन में आगे बढ़ने का प्रयास करें क्योंकि अगर आपने ऐसा किया तो निश्चित रूप से परिणाम आपके लिए भयंकर हो सकते हैं और इसका भयंकर रूप आपको देखने को मिल सकता है। अब मंगल चूंकि आपके व्यापार के भाव के स्वामी है यानि सप्तमेश भी है और अपने से एक घर आगे जाकर बैठ है। तो मंगल के रिजल्ट आपको सप्तमेश के हिसाब से भी बहुत ही बेहतर इन दोनों ही परिस्थितियों में देखने को मिलेंगे। 13 तारीख तक मंगल अपने से एक घर आगे रहेंगे और 13 तारीख को जब चेंज हो जायेंगे तो व्यापार के भाव का स्वामी अपने से तृतीय और भाग्य स्थान में जाकर बैठेगा। इस समय आपका भाग्य आपका साथ देगा। कोई भी आपने निवेश बड़ा कर रखा है तो उस निवेश में आपको फायदा होगा जो योजनायें अब तक अटकी हुई थी वो योजनाएं चल निकलेगी और द्रुत गति से आप अपने कार्यों में आगे बढ़ेंगे। माइनिंग की परमिशन आपको मिल जाएगी और इस समय आप अगर कोई टेक्निकल फील्ड से सम्बंधित कोई भी काम करते हैं, कोई रिसर्च का काम कर है। कोई बड़ी मशीनरी का आप काम कर रहे तो निश्चित रूप से उसमे भी आप सफलता प्राप्त करते हुए दिखाई देंगे। दोनों ही परिस्थितियों में आपके पराक्रम में वृद्धि और भाग्य में वृद्धि होगी। इस समय सुखद और मंगलमय यात्रायें आपकी रहेगी। इस समय ससुराल वालो से आपको पूरा पूरा सपोर्ट भी देखने को मिलेगा तो मंगल के रिजल्ट बहुत ही अच्छे और बेहतरीन रहेंगे।
अब आते हैं तृतीय भाव पर तृतीय भाव की बात कर लेते हैं तृतीय भाव के स्वामी हैं गुरु जो कि अपने से चतुर्थ जाकर बैठे हैं। गुरु का रोग भाव में जाकर बैठना थोडा सा आपको लेजी साथ साथ वजन भी आपका बढ़ा सकता है। इसलिए अपने वजन के प्रति थोड़ा सा सावधान रहें। गले से संबंधित प्रॉब्लम होना कब्ज की समस्या हो जाना, गैस्टिक प्रॉब्लम गुरू दिलवा सकता है। साथ ही पेट से संबंधित विकारों में भी गुरू बड़ा सकते हैं। इसीलिए इस समय आपको इन समस्याओं के प्रति बहुत ज्यादा सावधान और सतर्क होकर चलना पड़ेगा। पराक्रम में वृद्धि भाई बहनों का साथ और योग आपको भरपूर मिलेगा। वहीं इस समय सोची समझी योजनाएं आपकी तय समय पर पूर्ण हो जाएगी। कलाकारों के लिए मान सम्मान और प्रसिद्धि से भरा हुआ यह समय होगा। वहीं इस समय आप जो भी काम हाथ में लेंगे उसे पूरा करके ही दम लेंगे। पॉलिटिक्स में आपकी पकड़ और अधिक मजबूत होती हुई दिखाई देगी। लोगों में आपका प्रभाव क्षेत्र बढ़ेगा। वहीं गुरू चूंकि आपके रोग भाव के स्वामी हैं तो इस समय आपके विरोधी कितना भी प्रयास कर लें वो अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सकेंगे। आप प्रत्येक क्षेत्र में विजय की प्राप्ति करेंगे। रुपए पैसे से संबंधित कार्यों में बहुत बैलेंसिंग गाड़ी चलेगी, जिस वजह से अगर कोई कर्ज संबंधी समस्याएं आपने किसी से उधार ले रखा है वो उधार भी आप सही समय पर चुकाते हुए दिखाई देंगे तो गुरु के रिजल्ट आपको बहुत ही अच्छे मिलेंगे।
अब आते हैं शनि पर शनि की बात करते हैं तो शनि आपके सुखेश हैं और अपने से एक घर आगे जाकर बैठे हैं। शनि के साथ सूर्य और बुध दोनों ही उसे बल प्रदान कर रहे हैं। यानी उसकी पावर को और अधिक बढ़ा रहे हैं तो सुखों में निरंतर वृद्धि होगी। किसान वर्ग के लिए इस समय खेती बाड़ी से संबंधित कार्यों में उन्नति और प्रगति दिलवाएगा। यदि आप खेती के कुछ आधुनिक संसाधनों का उपयोग करने के लिए उन्हें खरीदना चाहते हैं तो इस माह आप वो सारे संसाधन खरीद पाएंगे और खेती को और अधिक हाइटेक बनाएंगे ताकि आप जल्द कम समय में समय की बचत करते हुए कम मेहनत में अच्छा लाभ प्राप्त कर सकें। इस समय प्रॉपर्टी से संबंधित कार्यों में आपको सफलता प्राप्त होगी। वहीं मां के साथ संबंध और अधिक प्रगाढ़ होंगे। सामाजिक मान सम्मान को बढ़ाने में उनकी अहम भूमिका देखने को मिलेगी। वहीं शनि चूंकि पंचमेश हैं तो विद्यार्थी वर्ग के लिए भी यह समय बहुत ही अच्छा रहेगा। शिक्षा में आने वाली बाधाएं दूर हो जाएगी। शिक्षण कार्य द्रुत गति से संपन्न होते हुए दिखाई देंगे। मेडिकल और कला वर्ग के छात्रों के लिए यह समय बहुत ही अच्छा है। कुल मिला के साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स सभी क्षेत्रों से जुड़े हुए छात्रों को इस समय का बहुत ही शानदार लाभ प्राप्त होगा। जो लोग ज्यूडिशरी की तैयारी कर रहे हैं या फिर न्यायालय से संबंधित कार्यों में संलग्न हैं, उन सभी के लिए समय बहुत शानदार और उपयुक्त परिस्थितियों से भरा रहेगा। करियर में आपका ग्राफ ऊपर चढ़ता हुआ दिखाई देगा। प्रसिद्धि में वृद्धि होगी। वहीं संतान से संबंधित भी आपको शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी। आपकी चिंताएं दूर होती हुई दिखाई देंगी तो गुरू शनि के रिजल्ट आपको बहुत ही बेहतरीन मिलेंगे और इस समय शिक्षण कार्यों में भी आपको बड़ी सफलता के योग बने हुए हैं।
अब आते है आपके भाग्य स्थान पर भाग्य स्थान की अगर बात करें तो भाग्येश बुध अपने से नवम जाकर बैठा है। त्रिकोण के स्वामी का त्रिकोण में जाकर बैठना बहुत शानदार स्थितियां उत्पन्न करेगा। आईटी फील्ड से जुड़े हुए एकाउंटिंग के फील्ड से जुड़े हुए सीए सीए से संबंधित बैंकिंग सेक्टर से संबंधित कार्यों में अगर आप संलग्न हैं तो निश्चित रूप से यह समय आपकी उन्नति में सहायक साबित होगा। अटका हुआ प्रमोशन मिल सकता है। जॉब स्विच करने की सोच रहे हैं तो निश्चित रूप से और अच्छे ऑफर आपको इस समय प्राप्त होंगे। जो युवक युवतियां सीए सीएस की पढ़ाई कर रहे हैं और उसमें आप फाइनल एग्जाम में निकलना चाहते हैं। डिग्री प्राप्त करना चाहते हैं तो आपका यह सपना पूर्ण होता हुआ दिखाई देगा। यह माह आपके लिए उत्तरोत्तर उन्नति दायक रहेगा। अब बुध जब आपके पंचम भाव से आपके रोग भाव में जाकर विराजमान होंगे तो भाग्येश अपने से दशम जाकर बैठेंगे। उस समय भी बुध के रिजल्ट बहुत ही शानदार आपको देखने को मिलेंगे। इस समय आपके शत्रु तो आपके खिलाफ किसी न किसी प्रकार से कोशिश करेंगे कि आपके कार्यों में व्यवधान डाल सकें। आप निश्चित रूप से उन शत्रुओं को परास्त कर देंगे। बहुत बुद्धि और युक्ति के उपयोग से आप अपने जीवन क्षेत्र में आगे बढ़ेंगे और सफलता के परचम लहराते हुए दिखाई देंगे। इस समय आपका भाग्य आपका साथ देगा और इस समय सामाजिक कार्यक्रमों में आपकी भागीदारी बढ़ेगी। समाज सेवा से संबंधित कार्यों में आप सफलता हासिल करते हुए दिखाई देंगे। अब बुध चूंकि आपके 12th हाउस के लॉर्ड है और 12th हाउस के लॉर्ड अपने षष्टम जाकर बैठेंगे, यहां पर खर्च भाव का स्वामी चूंकि अपने से षष्टम जाकर बैठ रहा है तो यह समय आपके लिए इतना अच्छा नहीं है। जब 16 तारीख को बुध आपके रोग भाव में आकर राशि परिवर्तन करके बैठेंगे। तब बहुत अच्छे रिजल्ट आपको आपके खर्च के हिसाब से मिलेंगे। इस समय अगर आपने किसी से भी कर्जा ले रखा है कोई पुराना कर्ज आप पर चढ़ा हुआ आप बहुत परेशान हो चुके हैं तो उस कर्ज से मुक्ति मिल जाएगी। समस्याएं थोड़ी सी सॉल्व होती हुई दिखाई देगी। इस समय आपको अपने अधिकारियों का साथ और सहयोग मिलेगा। वहीं विदेशों से बहुत अच्छा लाभ आप इस समय प्राप्त करते हुए दिखाई देंगे। विदेशी कंपनियों के साथ आपका अच्छा टाईअप रहेगा और उनके साथ आपके मतभेद समाप्त हो जाएंगे। आपके कार्यों में अब बहुत बड़ी और अच्छी सफलताएं इस समय अर्जित करेंगे। अगर बाहर जाकर स्टडी करना चाहते हैं या बाहर जाकर नौकरी करना चाहते हैं तो वो सपने भी आपके इस समय पूर्ण होते हुए दिखाई देंगे। इस समय अगर आपको बचत योजनाओं में म्यूचुअल फंड एलआईसी जैसी पॉलिसीज में इन्वेस्टमेंट करते हैं तो उसमें भी आपको बहुत ही अच्छा और बड़ा लाभ प्राप्त होता हुआ दिखाई देगा। तो ये हैं बुध के रिजल्ट।
अब बढ़ते हैं आगे और आ जाते हैं आपके कर्म भाव पर कर्म भाव की अगर बात करें तो कर्मेश हैं चन्द्रमा जो कि फलचुवेट होते रहते हैं तो कर्म में थोड़ा सा कभी कभी मन अशांत रहेगा। कभी काम को लेकर वर्क प्रेशर रहेगा। परंतु ओवरऑल आपकी स्थिति काम के हिसाब से बहुत ही अच्छी रहेगी। आपकी पोस्टिंग अधिकारियों से अच्छी रहेगी। सहकर्मियों के साथ आपका तालमेल अच्छा रहेगा और मिलकर एक टीमवर्क की तरह काम करेंगे तो डेफिनेटली रिजल्ट आपको और भी अधिक अच्छे और बेहतर मिलते हुए दिखाई देंगे। रिश्तों में भी बॉण्डिंग अच्छी रहेगी। पिता का साथ और मार्गदर्शन आपको भरपूर देखने को मिलेगा। वे अगर आपकी लाइफ में हैं तो भी आपका साथ देंगे और वे अगर आपकी लाइफ में नहीं भी हैं तो भी उनका आशीर्वाद आपके साथ सदैव बना रहेगा जिससे आप अच्छी उन्नति और प्रगति के मार्ग को प्रशस्त करेंगे। वहीं विद्यार्थी वर्ग का अगर कोई रिजल्ट आना है तो वो रिजल्ट आपके लिए सकारात्मक रहेगा। टीचर्स का और आपके पैरेंट्स का आपको पूर्ण सहयोग इस समय देखने को मिलेगा।
अब आते हैं लाभ भाव पर लाभ भाव की अगर बात करें तो लाभेश सूर्य जो कि अपने से सप्तम जाकर बैठा है और आधे माह तक यानि 15 तारीख तक वह अपने अपने से सप्तम जाकर बैठेंगे। यह समय आपके लिए शानदार उन्नति और प्रगति दायक रहेगा। खासकर जो मेडिकल की फील्ड से जुड़े हैं, बिजली का काम करते हैं। इलेक्ट्रॉनिक का काम करते हैं, सोने के व्यापारी हैं। इन सभी से संबंधित। अगर आप कोई भी काम कर रहे हैं तो डेफिनेटली ये समय आपके लिए बहुत ही अच्छा रहेगा। खासकर दवाइयों से संबंधित कार्यों में आपको बड़ी सफलता हासिल होगी। इस समय आप अपने कार्यों में अच्छी उन्नति और प्रगति करेंगे। काम की नहीं ब्रांच खोलते हुए दिखाई देंगे और काम के विस्तार की योजनाओं पर भी आपका आपकी नजर रहेगी और इस समय सामाजिक मान सम्मान में भी बढोतरी होगी। अब सूर्य जब 15 तारीख को राशि परिवर्तन कर आपके रोग भाव में आकर विराजमान हो जाएंगे तो अपने से अष्टम बैठेंगे। इस समय आपको नए कार्य की शुरुआत करने से बचना चाहिए। इस समय जो रुटीन में काम चल रहे हैं, उन्हीं कार्यों को करने का प्रयास करें। जल्दबाजी में कोई भी डिसीजन न लें और गलत मित्रों की संगति से बचें। इस समय भ्रमित न हों और अपनी बुद्धि बल और चातुर्य से अपने जीवन में डिसिज़न को लेने का प्रयास करें। तो ये है तुला राशि वालो का मार्च माह का मासिक राशिफल |
शुभ तारीखे :- 1 तारीख, 7 तारीख , 11 तारीख, 16 तारीख, 19 तारीख , 20 तारीख, 24 से 26 तारीख और 28 से 31 तारीख |
अशुभ तारीखे :- 8 से 10 तारीख, 17 तारीख, 18 तारीख, 21 से 23 तारीख, 26 और 27 तारीख |
शुभ रंग :- परपल और मैजेंटा |
उपाय
- शुक्रवार के दिन सफेद रंग के पत्थर चंदन का तिलक लगाकर बहते हुए पानी में आप जरूर बहाएं।
- मंदिर और धार्मिक स्थल पर शुद्ध घी और कपूर का दान जरूर करें।
- किसी कन्या के विवाह में कन्यादान का अवसर मिले तो उसे अवश्य स्वीकार करें।
- शुक्रवार को कन्याओं को सफेद मीठी वस्तुओं का सेवन जरुर करवाएं
Note: Daily, Weekly, Monthly and Annual Horoscope is being provided by Pandit N.M.Shrimali Ji, almost free. To know daily, weekly, monthly and annual horoscopes and end your problems related to your life click on (Kundali Vishleshan) or contact Pandit NM Shrimali Whatsapp No. 9929391753, E-Mail- [email protected]
Connect with us at Social Network:-
Contact : +918955658362 | Email: [email protected] | Click below on Book Now
Subscribe on YouTube – Nidhi Shrimali