तुला राशि फरवरी 2023 राशिफल in HIndi
नमस्कार स्वागतम वेलकम वर्ष 2023 में प्रवेश कर चुके हैं और एक महीना जा चुका है। हम दूसरे महीने की तरफ बढ़ रहे हैं। आज हम आपके सामने लेकर आये है तुला राशि वालो का साल के द्वितीय यानि फरवरी माह का मासिक राशिफल और समय के साथ हमें चलना आना चाहिए जो व्यक्ति समय के साथ नहीं चलता। समय उसके हाथ से निकल जाता है और उसके बाद उस व्यक्ति को पछताना पड़ता है। इसीलिए समय के साथ चलें दौड़े ना लालच ना करें। अपना जीवन बीजी है परन्तु समय के चक्र के साथ में आपको चलने की आदत आनी चाहिए। अपने कर्म पथ पर बढ़ते चले जाइये समय अपने आप आपके लिए सपोर्टिव हो जाएगा। बढ़ते है आगे और जान लेते हैं। फरवरी माह में आने वाले कुछ विशेष व्रत और त्योहारों के बारे में तो एक फरवरी को जया एकादशी का व्रत किया जाएगा। दो फरवरी को प्रदोष व्रत आ रहा है। पाँच फरवरी को माघ पूर्णिमा का व्रत किया जाएगा। 13 फरवरी को कुंभ सक्रांति मनाई जाएगी। 16 फरवरी को विजया एकादशी का व्रत किया जाएगा। 18 फरवरी को साल का सबसे बड़ा भगवान भोले शंकर का पर्व महाशिवरात्रि मनाया जाएगा। 20 फरवरी को फाल्गुन अमावस्या आ रही है। तो ये हैं कुछ व्रत और त्योहार जो कि इस माह को बना रहे हैं, विशेष। तुला राशि फरवरी 2023 राशिफल in HIndi
अब जान लेते हैं इस माह के ग्रह गोचर की स्थिति के बारे में सबसे पहले बात करते हैं सूर्य ग्रह की जो कि वर्तमान में अपनी राशि मकर में विराजमान हैं और 13 फरवरी को वे अपने अति शत्रु राशि कुम्भ में प्रवेश कर जाएंगे। वहीं बुध ग्रह की अगर बात करें तो वे वर्तमान में अपनी मित्र राशि धनु में विराजमान हैं और सात फरवरी को अपनी मित्र राशि मकर में प्रवेश करेंगे और पुनः राशि परिवर्तन 27 फरवरी को करते हुए कुम्भ राशि में प्रवेश कर जाएंगे। मंगल ग्रह की अगर बात करें तो वे इस पूरे माह अपनी मित्र राशि वृषभ में विराजमान रहेंगे। गुरु ग्रह की बात करें तो वे इस पूरे माह अपनी खुद की राशि मीन में स्वग्रही होकर विराजमान रहेंगे। शुक्र ग्रह की अगर बात करें तो वे वर्तमान में अपनी सम राशि कुम्भ में विराजमान हैं और 15 जनवरी को अपनी उच्च राशि मीन में प्रवेश कर जाएंगे। वहीं शनि ग्रह की बात करें तो वे इस पूरे मास स्वग्रही होकर अपनी राशि कुम्भ में विराजमान रहने वाले हैं राहू इस पूरे माह अपनी सम राशि मेष में और केतु इस पूरे माह सम राशि तुला में विराजमान रहने वाले हैं। तुला राशि फरवरी 2023 राशिफल in HIndi
अब जान लेते है ग्रह गोचर की स्थिति का हाल और इन ग्रहों की स्थितियों के आधार पर ही मासिक राशिफल दिया जाएगा तो शुरू करते हैं तुला राशि वालो का फरवरी माह का मासिक राशिफल सबसे पहले तो हम आपको बता दे कि ये जो हम आपको राशिफल बता रहे है , ये चंद्र गणनाओं पर आधारित है और आपकी राशि और लग्न दोनों के हिसाब से समान रूप से प्रभावशाली भी है तो आपकी राशि स्वामी शुक्र की बात कर लेते हैं जो कि तुला राशि के स्वामी ग्रह हैं और वर्तमान में अपने से पंचम जाकर बैठ रहे हैं। 15 फरवरी तक शुक्र की पोजीशन यही रहेगी और अपने से आपके लग्नेश का पंचम जाकर बैठना बहुत ही अच्छा पर्सनैलिटी में चार लगाएगा। कुटुम्ब से मान सम्मान दिलवाएगा। आकर्षक व्यक्तित्व के धनी होंगे। विपरीत लिंग के प्रति इस समय आकर्षण रहेगा। सभी लोग आपको मानेंगे आपको फॉलो करने का प्रयास करेंगे। शुक्र के बहुत ही शानदार और बेहतर रिजल्ट इस समय आपको प्राप्त होंगे। रमणीय स्थलों की यात्रा संभव होगी। इस समय आप अपनी हॉबीज से रिलेटेड कार्यों को महत्व देने का प्रयास करेंगे और ऐसे कार्यों में आपका मन भी अच्छा लगेगा जो कला वर्ग के छात्र हैं या कलाकार हैं उनके लिए यह समय मान सम्मान और प्रसिद्धि से भरा रहेगा। शुक्र 15 फरवरी को जब राशि परिवर्तन कर आपके सिक्स हाउस में उच्च के होकर विराजमान होंगे तो शुक्र जनित रोगों के प्रति आपको सावधान होकर चलना पड़ेगा। इस समय रिश्तों में मिठास जरूर रहेगी पर काम करने की प्रवृति थोड़ी सी कम हो जाएगी। आलस्य आप पर हावी रहेगा तो अपने आलस्य को त्यागें क्योंकि शुक्र के लिए बेहतरीन रिजल्ट का समय है। इसीलिए इस रिजल्ट को पाने के लिए मेहनत और लगन से आपको आगे बढना ही पड़ेगा। यदि आप मेहनत और लगन से आगे बढ़ेंगे। सतत प्रयत्नशील रहेंगे तो शुक्र के शानदार परिणाम आपको इस माह देखने को मिलेंगे। अब शुक्र चूंकि आपके अष्टमेश भी है और अष्टम भाव का स्वामी जो है वो अपने से दशम जाकर बैठ रहा है। महीने के प्रारंभ में शुक्र का अपने से दशम जाकर बैठना आपके कार्यों में आपको उत्तम सफलता दिलवाएगा। यात्राएं कराएगा पर यात्रा आपके मनचाहे स्थानों पर होगी। यानि रमणीय स्थलों की यात्राएं जहां आप घूमना चाहते हैं जहां आप जाना चाहते हैं जहां जाकर आप काम करना चाहते हैं। ऐसी यात्राएं आपकी जरूर सम्पन्न होंगी और इन यात्राओं में आपको सुखद और मंगलमय परिणाम भी मिलेंगे। परन्तु चूंकि अष्टम भाव में मंगल बैठे है इसीलिए इस समय आपको वाहन चलाते समय सावधानी रखनी है। सीट बेल्ट हेलमेट का प्रयोग करें। ट्रैफिक नियमों का पालन करें और द्रुत गति से तेज गति से वाहन न चलाएं तो थोड़ी सी सावधानी के साथ आप आगे बढ़ेंगे तो अष्टम भाव के हिसाब से भी आपको बेहतर रिजल्ट मिलेंगे। गुप्त धन की प्राप्ति के स्त्रोत खुलेंगे। इस समय जानवरों से आपको थोड़ा सा सावधान रहना है। जानवरों से चोटिल हो सकते हैं। फोड़े फुंसी से संबंधित समस्याएं उत्पन्न हो सकती है। रक्त विकारों से संबंधित कोई प्रॉब्लम हो तो उसमें आपको सजग होकर चलना है। तो शुक्र के शानदार रिजल्ट आपके लिए इस माह बनने वाले हैं। तुला राशि फरवरी 2023 राशिफल in HIndi
अब बढ़ते हैं आगे द्वितीय भाव की बात करते हैं तो द्वितीय भाव के स्वामी यानी धन स्थान के स्वामी हैं मंगल जो कि अपने से सप्तम बैठे हैं यानि आपके अष्टम भाव में जाकर बैठे हैं। अब मंगल का आपसे सप्तम जाकर बैठना। आपके कार्यों में आपको बहुत अच्छी और बेहतरीन सफलता दिलवाएगा। कुटुम्ब से मान सम्मान भी दिलवाएगा। इस समय कोर्ट कचहरी से सम्बंधित कोई भी मुकदमे हैं तो वो आपके साल होते हुए दिखाई देंगे। वहीं अगर पैतृक संपत्ति संबंधी विवाद है, कोई कुटुम्ब में क्लेश चल रहा है तो निश्चित रूप से ये समय आपको इसके पॉजिटिव परिणाम भी दिखाता हुआ दिखाई देगा। अपनी पावर को सही वे में सही दिशा में लगाएंगे तो निश्चित रूप से आप अपने कर्म पथ पर भी सक्सेसफुल रहेंगे। जो इंजीनियरिंग, टेक्निकल पुलिस, सेना, नेवी जैसे सिक्योरिटी सर्विस में कंस्ट्रक्शन लाइन से जुड़े हैं, उनके लिए ये समय बहुत ही शानदार और उत्तम परिणामों से भरा रहेगा। इसीलिए इस समय का सदुपयोग करना सीखें और अपने समय के महत्व को समझते हुए अपने जीवन में आगे बढ़ने का प्रयास करें। अब मंगल चूंकि आपके सप्तम भाव के स्वामी हैं और सप्तम भाव का स्वामी अपने से एक घर आगे बैठा है। आपको जीवन साथी से निश्चित रूप से लाभ प्राप्त होगा। जीवनसाथी का साथ और योग आपको भरपूर देखने को मिलेगा। इस समय आपकी इच्छाएं उनके माध्यम से पूर्ण होती हुई दिखाई देगी। परन्तु आपको उनके प्रति एक रिस्पेक्ट का भाव रखना एक दूसरे की इज्जत करना सीखिए। दांपत्य जीवन का प्रथम सूत्र यही है रस और एक दूसरे के प्रति आदर सम्मान आपके मन में होना और इसी की कमी के कारण आजकल युवक युवतियों में तलाक की स्थितियां बढ़ जाती है। इसीलिए आपको बहुत विशेष रूप से ध्यान रखना है क्योंकि 7th हाउस में राहू बैठा है। ये कई मिसअंडरस्टैंडिंग क्रिएट करता है। गलतफहमियों को बढ़ावा देता है। ईगो की प्रॉब्लम बीच में लेकर आता है। कन्फ्यूजन शुरू करता है जीवन में लाना तो राहू की स्थिति यहां पर सप्तम भाव में बन रही है। इसीलिए थोड़ा सा संभल कर चलने की आवश्यकता है। वहीं व्यापारी वर्ग जो है वो व्यापार में अच्छी उन्नति और प्रगति करे। इसके लिए आपको गलत डिसीजन से बचना है। ओवर कॉन्फिडेंस ना रखें और अपने कार्यों को करने का प्रयास करें। राहू चूंकि सप्तम में बैठा है इसलिए अगर आप कोई नया काम शुरू करना चाहते हैं तो पार्टनरशिप में बिल्कुल भी ना करें जो रूटीन के काम हैं उन्हीं को करने का प्रयास करें और खुद स्वतंत्र रूप से नए कार्य की शुरुआत करें। अगर आप ऑलरेडी पार्टनरशिप में हैं तो पार्टनर भावनाओं का सम्मान जरूर करें। उनसे कोई भी बात न छुपाएं और छुपकर एक दूसरे को ना बताकर या एक दूसरे से क्लेश करके कोई भी काम ना करें तो आपका बिजनेस भी अच्छा चलेगा और पार्टनरशिप में भी आपको नुकसान नहीं होगा। तो ये है मंगल के रिजल्ट जोकि इस माह आपके लिए अच्छा रहने वाला है। राहू का आपको विशेष रूप से ध्यान रखना होगा। तुला राशि फरवरी 2023 राशिफल in HIndi
अब बढ़ते हैं, आगे और जान लेते हैं तृतीय भाव के बारे में तृतीय भाव की अगर बात करें तो तृतीय भाव के स्वामी हैं गुरू जो कि आपके रोग भाव में स्वग्रही होकर बैठा है आधे माह के बाद शुक्र जो कि आपके लग्नेश हैं वो भी आ जायेंगें तो तृतीयेश और लग्नेश की युति आपके 6th हाउस में शुक्र और गुरू की युति बहुत अच्छी है पर इस युति का लाभ आपको मिलेगा या नहीं क्योकि इस समय शुक्र और गुरू जहां बैठे हैं उस स्थान को इस भाव को भी देखा जाएगा तो उस स्थान में यानि सिक्स्थ हाउस में शुक्र और गुरू दोनों ही सौम्य ग्रह इतने अच्छे रिजल्ट नहीं देते हैं तो थोडा सा आपको संभलकर फूंक फूंककर कदम रखना है। अपनी प्रसिद्धि के गर्व में अभिमान न करें। साथ ही छोटे भाई बहनों के साथ अच्छा तालमेल आपका इस महीने देखने को मिलेगा। उनसे पूरा सपोर्ट आपको मिलेगा। इस समय आप अपनी महत्वाकांक्षाओं को अपनी इच्छाओं को महत्व देंगे और आपकी इच्छा से संबंधित कार्यों में आप अच्छी सफलता भी हासिल करेंगे। वहीं ये समय आपके उन्नति के रास्तों को तय करता हुआ दिखाई देगा। अब गुरू चूंकि आपके रोग भाव के स्वामी हैं, रोग भाव में स्वग्रही होकर बैठा है। पहले तो आपको मोटापे से संबंधित प्रॉब्लम से जूझना पड़ सकता है। इस माह आपका वेट गेन नहीं हो इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखें और ये कैसे ध्यान रखेंगे तो आप रोजाना योग, मेडिटेशन, प्राणायाम, मॉर्निंग वॉक, जिम जो भी एक्सरसाइज आप करते हैं उनको अपने जीवन में उतार लें और सीरियसली करें। चाहे कितनी भी सर्दी हो, चाहे कितनी भी गर्मी हो या कितना भी आपको काम हो, आपको अपनी नियमित दिनचर्या को नहीं छोड़ना है। संकल्प के साथ आपको रोजाना एक्सरसाइज करनी है और अगर आप ऐसा करेंगे तो अपने स्वास्थ को आप और अधिक उत्तम बनाएंगे और अगर आपकी काया उत्तम है तो आप सभी कार्यों को सजगता से कर पाएंगे। चाहे समस्याएं कितनी हो, जीवन में कितनी कठिन परिस्थितियों पर अगर हम स्वस्थ हैं तो हम इन परिस्थितियों का सामना कर सकते हैं। इन परिस्थितियों से लड़ने की ताकत रख सकते हैं। पर अगर हम अस्वस्थ हैं तो ये परिस्थितियां और ज्यादा भयंकर रूप ले सकती हैं। हमारे अंदर नकारात्मकता आ सकती है और ये परिस्थितियां हम पर हावी हो सकती है। इसीलिए सबसे पहले अपने स्वास्थ का विशेष रूप से आपको ध्यान रखना है। रूपये पैसे से संबंधित कार्यो में आपको निश्चित रूप से सफलता प्राप्त होगी। ये समय मातृपक्ष से भी आपको विशेष सफलता दिलवाएगा। वे आपको मार्गदर्शन भी देंगे। आपके नाना नानी का आशीर्वाद मिलेगा और उनके द्वारा आपको कई तरह की ज्ञानवर्धक बातों के बारे में जानने को मिलेगा और ये घर के बड़ों और बुजुर्गों के कारण ही हो सकता है। इसीलिए अपने घर के बड़ों और बुजुर्गों का सम्मान करें। उनके पास रोजाना थोड़ी देर के लिए जरूर बैठें। तुला राशि फरवरी 2023 राशिफल in HIndi
अब बढ़ते हैं आगे और जान लेते हैं आपके सुख स्थान के बारे में आपके शुकेश है शनि जो अब तक आपके सुख भाव में बैठे थे। 17 जनवरी को राशि परिवर्तन शनि का हुआ और शनि आपके पंचम भाव में आ गए। अब शनि चूंकि आपकी कुण्डली में योगकारक ग्रह भी है तो योगकारक ग्रह का अपनी मूल त्रिकोण की राशि में बैठना पंचम भाव में बैठना आपके सुखों में निरंतर वृद्धि करेगा। वैसे भी आधे माह तक क्यूंकि सूर्य 13 फरवरी को चेंज होंगे तो सूर्य बुध का बुधादित्य योग भी लगभग आधे माह तक आपके सुख स्थान में बनेगा जो कि सुखों में बहुत अच्छा आपको परिणाम दिलवाएगा। घर में लग्जीरियस आइटम की खरीददारी हो सकती है। इस समय नया वाहन खरीद सकते हैं। नए घर का सपना पूरा हो सकता है। जॉब घर स्विच करने का सपना पूरा हो सकता है। आपको जो भी कार्य करेंगे उसमें आप अच्छी सफलता हासिल करेंगे। सहकर्मियों का अच्छा तालमेल वर्कप्लेस पर देखने को मिलेगा। किसान एग्रीकल्चर से जुड़े लोगों के लिए ये समय बहुत ही शानदार रहने वाला है। मातृभूमि का सम्मान करें और मातृभूमि के पास रहकर अगर आप कोई काम कर रहे हैं तो उसमें भी आपको उत्तम सफलता प्राप्त होगी। तो सुख स्थान के हिसाब से शनि के रिजल्ट आपको बहुत ही अच्छे मिलेंगे।
अब आते हैं आपके पंचम भाव पर पंचमेश शनि अपने ही घर में स्वग्रही हो रहा है। इस समय ज्यूडिशरी के जो बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं जो छात्र पढ़ाई करें उनके लिए तो ये समय उत्तम परिणाम देगा। ढाई साल में आप कहीं ना कहीं पहुंचेंगे। शनि यहीं बैठे हैं। ढ़ाई वर्ष तक तो शिक्षा में सारी बाधाएं दिक्कत सब समाप्त हो जाएगी। आपको शिक्षा में उत्तम परिणामों की प्राप्ति होगी। मेहनत आपको करनी पड़ेगी क्योंकि शनि सेवक हैं और मेहनत करवाते हैं तो आप जितनी अच्छी मेहनत करेंगे उतने ही अच्छे परिणाम को अपने जीवन में प्राप्त करते हुए दिखाई देंगे। इसीलिए किसी भी प्रकार की लापरवाही आपको नहीं रखनी है। आप मेहनत निरंतर करते है। आपको परिणाम स्वतः ही मिल जाएंगे। तुला राशि फरवरी 2023 राशिफल in HIndi
अब आते हैं सीधा भाग्य स्थान पर अब भाग्य स्थान की अगर बात करें तो भाग्येश है बुध जो की आपके सुख स्थान में जाकर बैठे हैं, वे एक त्रिकोण के स्वामी का केन्द्र में जाकर बैठना बहुत ही शानदार रिजल्ट आपके लिए लाएगा। इस समय भाग्य आपका साथ देगा। बुद्धि के चर्चे चारो तरफ होंगे और बुद्धिमानी से आप अपने कार्यों को सम्पन्न करेंगे। कहते हैं ना क्वॉलिटी वर्क तो ये समय आपको क्वॉलिटी वर्क करवाएगा। इसलिए इस समय आप जो भी कार्य हाथ में लेंगे उसमें सफलता मिलेगी। अधूरे पड़े हुए कार्यों को भी वन बाई वन आप कम्प्लीट करते चले जाएंगे। इस माह में आपके सारे पैंगबर खतम हो जाएंगे। नई योजनाओं का आप उसके बाद क्रियान्वयन कर सकेंगे। अपने आने वाले भविष्य को को लेकर कुछ प्लानिंग अपना सकते हैं। कुछ स्ट्रैटजी आप उसकी बनाते हुए दिखाई देंगे। जो युवक युवतियां नौकरी की तलाश कर हैं, उनकी वो तलाश खत्म होती हुई दिखाई देगी। वही इस समय मातृभूमि से यानि आप जहां रहना है वहां से जहां आपका जन्म हुआ है उस धरती से आपको बहुत अच्छा लाभ प्राप्त होगा। धर्म कर्म के कार्यों में आपकी रूचि बढ़ती हुई दिखाई देगी। अब चूंकि आपके 12th हाउस के लॉर्ड है खर्च भाव के स्वामी हैं तो इस समय आपको अपने खर्चों को थोड़ा सा बैलेंस करके चलना पड़ेगा। हालाँकि खर्च भाव के स्वामी अपने से पंचम बैठे हैं, इसीलिए आप अपनी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ रख पाएंगे। बहुत ज्यादा उतार चढ़ाव आपको नहीं देखने को मिलेगा। बस बजट देखकर चलें और जहां जरूरत न हो वहां अनर्गल खर्च से आप बचे। बस इस बात का ध्यान रखेंगे तो समस्याएं अपने आप ही आपके जीवन से खत्म होती हुई दिखाई देगी। इस समय सब कर्मियों से ज्यादा आपको अपने अधिकारियों पर फेथ करना पड़ेगा। अधिकारियों को विश्वास में कोई भी कार्य कर रहे हैं तो उनको पहले बताएं। उसके बाद कार्य करें। कुछ सह कर्मी आपके कामों में टांग अड़ा सकते हैं या व्यवधान डालने का प्रयास कर सकते हैं। इसीलिए आपको कोई भी काम ऐसा नहीं करना है जिससे बॉस आपसे रुष्ट हो जाए। अधिकारी आपसे नाराज हो जायें। इसीलिए आप उनके बताये हुए मार्ग पर चल कर वो जैसा कह रहे हैं उसमें आगे बढ़ने का प्रयास करें। बचत योजनाओं में इन्वेस्टमेंट आपके लिए लाभदायक साबित होगा।
अब आते हैं आपके कर्म भाव पर कर्म हम जितना करते हैं उतना ही हमें फल मिलता है। कर्मेश चंद्रमा थोड़ा सा आपके मन को मस्तिष्क को भ्रमित जरुर करता है। परन्तु इस समय आपको कर्म प्रधान बनाया। जितना अच्छा कर्म उतने ही बेहतर परिणामों की तरफ आप अग्रसर होते हुए दिखाई देंगे। आपके कर्म भाव पर गुरु की दृष्टि भी पड़ रही है। इसीलिए ये समय आपके कामकाज में अच्छी उन्नति का है। मेहनत आपको करनी है। मेहनत जितनी अच्छी करेंगे उतने ही अच्छे परिणाम अपने लिए पाएंगे। अधिकारी भी आपके लिए सपोर्टिव रहेंगे। सहकर्मियों का आपको पूर्ण रूपेण साथ और सहयोग मिलेगा। यदि कोई दिक्कत आ जाए तो आप अपने पिता से भी विचार विमर्श कर सकते हैं। उनकी सलाह आपके बड़े काम आएगी। सरकारी कार्यों में आ रही बाधाएं दूर हो जाएगी और उसमें आपको निश्चित रूप से अच्छी सफलता प्राप्त होगी। वहीं लाभ भाव की अगर बात करें तो लाभ भाव के स्वामी हैं सूर्य जो कि सुख स्थान में 13 फरवरी तक रहने वाले हैं, उसके बाद में वे आपके पंचम भाव में चले जाएंगे और अपने ही घर को देखेंगे। पर साथ में शनि की दृष्टि का भी आपको सामना करना पड़ेगा। सूर्य और शनि की दृष्टि न्यूट्रल होती हुई दिखाई देगी और आपको लाभ भाव के हिसाब से बहुत ही बेहतर रिजल्ट प्राप्त होंगे। आकस्मिक धनलाभ की परिस्थिति आपको मिलेगी इस समय मनचाही ट्रांसफर या प्रमोशन के योग भी बनते हुए दिखाई देंगे। मेडिकल के फील्ड से जुड़े हुए लोगों को अच्छा खासा लाभ इस समय प्राप्त होता हुआ दिखाई देगा। वहीं इलैक्ट्रोनिक बिजली का काम जो लोग करते हैं उनके लिए भी ये समय बहुत शानदार और उत्तम परिणाम आपको इस माह दिलवाता हुआ दिखाई देगा। आप का सर्कल लेवल बढ़ेगा। आध्यात्मिक भावों से भरे रहेंगे। धर्म कर्म के कार्यों में आपकी रुचि बढ़ती हुई दिखाई देगी तो सूर्य के शानदार रिजल्ट आपको इस माह मिलते हुए दिखाई देंगे। तो ये था तुला राशि वालो का फरवरी माह का मासिक राशिफल। तुला राशि फरवरी 2023 राशिफल in HIndi
शुभ तारीखे :- 2 से 8 तारीख, 12, 17 तारीख 20, 21, 24 और 25 तारीख |
अशुभ तारीखे :– 1 9 से 11 18, 19, 22, 23, 26 से 28 तारीख |
शुभ रंग :- गोल्डन कलर, शाइनिंग वाले जो चमकदार रंग |
उपाय :-
- प्रतिदिन गौ माता और कुत्ते को रोटी जरूर खिलाएं।
- प्रत्येक तीन माह में शुक्रवार के दिन कच्चा कोयला सिर से सात बार वार कर बहते हुए जल में प्रवाहित कर लें। इससे आपको शुभ फलों की प्राप्ति होगी।
- शुक्रवार के दिन सफेद वस्त्र में सफेद पुष्प लेकर अपनी कुल देवी को अर्पित करें।
- शुक्रवार के दिन किसी सुहागिन महिला को श्रृंगार की वस्तुएं जरूर भेट करें।
Note: Daily, Weekly, Monthly and Annual Horoscope is being provided by Pandit N.M.Shrimali Ji, almost free. To know daily, weekly, monthly and annual horoscopes and end your problems related to your life click on (Kundali Vishleshan) or contact Pandit NM Shrimali Whatsapp No. 9929391753, E-Mail- [email protected]
Connect with us at Social Network:-
Contact : +918955658362 | Email: [email protected] | Click below on Book Now
Subscribe on YouTube – Nidhi Shrimali