Astro Gyaan|Astrology Tips|Featured

तुला राशि जनवरी 2022 राशिफल in Hindi | Tula Rashi January 2022 | Nidhi Shrimali

[vc_row][vc_column][vc_column_text]

तुला राशि जनवरी 2022 राशिफल in Hindi


This image has an empty alt attribute; its file name is tula-rashi-libra-300x267.png

आप सभी को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं। आज हम  आपके सामने तुला राशि वालों का जनवरी माह का मासिक राशिफल लेकर उपस्थित हो रहे है । साल का पहला महीना है और इस महीने को विशेष बनाने के लिए कुछ विशेष व्रत और व्यवहार आ रहे हैं उनके बारे में जान लेते हैं तो 1 जनवरी को नववर्ष के साथ साथ मासिक शिवरात्रि आ रही है 9 जनवरी को गुरु गोविंद सिंह जयंती मनाई जाएगी। 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती मनाई जाएगी। 14 जनवरी को सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायण होंगे यानी मकर संक्रांति का पर्व पूरे भारतवर्ष में ही धूमधाम से मनाया जाएगा। कई राज्यों में पोंगल का पर्व मनाया जाएगा और लोहड़ी का त्योहार भी इसी दिन मनाया जाएगा। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस जो कि हमारा राष्ट्रीय पर्व है वो  हम सभी भारतवासी धूमधाम से मनाएंगे यह है  कुछ व्रत और त्योहार जो कि आपके इस मास को विशेष बना रहे हैं। तुला राशि जनवरी 2022 राशिफल in Hindi

सबसे पहले बात करते हैं सूर्य ग्रह की जो कि ग्रहों के राजा हैं वो वर्तमान में अपनी अति मित्र राशि धनु राशि में विराजमान हैं और 14 जनवरी को वे धनु राशि से अपनी अति शत्रु राशि मकर राशि में विराजमान हो जाएंगे। बुध ग्रह पूरे माह मकर राशि में ही विराजमान रहेंगे और 5 मार्च तक वहीं पर विराजमान रहने वाले हैं। मंगल ग्रह जो कि स्वग्रही होकर अपनी ही राशि यानी वृश्चिक राशि में विराजमान है और 16 जनवरी को यह वृश्चिक राशि से अपनी अति मित्र राशि धनु राशि में विराजमान हो जाएंगे । गुरु ग्रह पूरे माह अपनी मित्र राशि कुंभ राशि में रहेगा। शुक्र अपनी मित्र राशि धनु राशि में रहेगा। बुध और सूर्य के साथ में शनि भी इस पूरे माह मकर राशि में स्वग्रही होकर विराजमान रहेंगे। राहु वृषभ में और केतु वृश्चिक राशि में विराजमान रहने वाले हैं। गुरु ग्रह आपके पंचम स्थान में बैठे हैं और उनकी पंचम दृष्टि आपके भाग्य स्थान पर आपके लाभ भाव पर और आपके लग्न पर पड़ रही है तो ये ग्रह गोचर की स्थिति है और यह दृष्टिया है अब क्या इनका प्रभाव  आपके जीवन पर देखने को मिलेगा। क्या आपका महीना ये जो साल की शुरुआत का पहला महीना होता है। हर व्यक्ति के लिए बहुत ही उत्सुकता से भरा रहता है क्योंकि एक मान्यता भी लोगों के अंदर  होती है कि पहला माह ऐसा जाएगा तो पूरा साल वैसा जाएगा ऐसा नहीं है। ग्रहों की स्थिति के आधार पर चीजें change होती है परंतु उसके बावजूद भी जनवरी माह में हम थोड़ा सा अधिक उत्साहित रहते हैं तो जान लेते है कि जनवरी माह तुला राशि वालों के लिए कैसा रहेगा |

आपके राशि स्वामी शुक्र अपने तृतीय जाकर बैठे है यानी पराक्रम भाव में शुक्र का बैठना आपके पराक्रम में आपके आकर्षक व्यक्तित्व में चार चांद लगाएगा। इस समय आपके ददियाल पक्ष से आपके संबंध और अधिक मधुर होंगे। यात्रा बहुत अच्छी करेंगे आपको प्राकृतिक चीजों से लगाव अधिक होगा।  आपको अपने व्यक्तित्व के कारण सभी लोगों के मन को भायेंगे यानि शत्रु भी इस समय आपसे मित्रता करने का प्रयास करेंगे। यह समय आपको सुंदर सुंदर स्थानों की यात्राएं करवाएगा। इस समय रिश्तों में भी आप एक दूसरे के साथ में bonding से बंधते हुए पारिवारिक सदस्यों के साथ में एक अच्छे व्यवहार के साथ आप आगे बढ़ेंगे। सामाजिक मान सम्मान यश कीर्ति में आपके वृद्धि होती हुई दिखाई देगी। दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा और अपने life partner को भी आप खुशी प्रदान करते हुए दिखाई देंगे। तुला राशि जनवरी 2022 राशिफल in Hindi

कुटुम्ब के भाव की बात करें तो मंगल जो कि कुटुम्ब के भाव के स्वामी हैं वे द्वितीय स्थान में स्वग्रही होकर बैठ रहे है साथ  में केतु बैठ रहे है जो की  मंगल की power को बढ़ा देगा  और मंगल जब तक द्वितीय स्थान में है तब तक आपकी वाणी से आप सबको मोहित करते हुए नजर आएंगे। कुटुंब में मान सम्मान बढ़ेगा। रिश्तेदारों  से आपको शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी। यदि आप अविवाहित हैं तो शादी सगाई जैसे न्यौते आपको इस समय प्राप्त होते हुए दिखाई देंगे। घर में मांगलिक कार्यक्रमों की रूपरेखा बनेगी। banking sector में अटके हुए काम court कचहरी के अटके हुए काम आपके निर्विघ्न संपन्न हो जाएंगे। कार्य क्षेत्र में भी आपको अपने boss का बहुत अच्छा सहयोग प्राप्त होगा। Daily Routine का लाभ आपका graph  बढ़ता हुआ दिखाई देगा। जब मंगल 16 जनवरी को अपने द्वितीय स्थान से तृतीय स्थान में प्रवेश करेंगे तब भी आपकी situation और अधिक अच्छी होगी क्योंकि वे द्वितीय स्थान के स्वामी अपने से एक घर आगे जाकर बैठ रहे है पराक्रम भाव में बैठ रहे है जो की आपके पराक्रम को बढ़ाएंगे आपके power को और अधिक मजबूत करेंगे परंतु इस समय आपको ध्यान रखना है कि आपको गुस्से को side करना है|  कहां इसका इस्तेमाल करना है और कहां इसका इस्तेमाल नहीं करना। ये चीज आपको आनी चाहिए ये अंतर आपको आना चाहिए तभी आप अपने life में सफलता के आयाम तय करेंगे और आपकी success real में आपको फायदा पहुंचाएगी।

अब बात करते हैं पराक्रम भाव की पराक्रमेश गुरु जो कि आपके पंचम भाव में बैठे है  बहुत बढ़िया result इस समय आपको मिलने वाले  है। राजनीति से जुड़े हुए है  तो आपको बहुत अच्छे परिणाम मिलेंगे। यदि आप कोई research से जुड़े हुए हैं तो research में भी आपको उत्तम परिणामों की प्राप्ति होगी। आप जो भी research करेंगे उसमें आपको सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे। यदि आप वाणी से related कोई भी काम करते हैं तो उससे भी आपको अच्छी सफलता गुरु दिलवाएंगे और यदि आप teaching line से related किसी भी प्रकार का काम करते हैं ज्ञान प्रदान करने का काम करते हैं तो आपका यह समय आपको और भी अधिक मजबूत बनाएगा। आपकी प्रसिद्धि में चार चांद लगाएगा । भाई बहनों के साथ आपकी tuning को और अधिक बेहतर करेगा  cousin में अगर कोई misunderstanding चल रही थी तो उस misunderstanding को भी clear करते हुए दिखाई देंगे । तुला राशि जनवरी 2022 राशिफल in Hindi

अब आते है भाग्य के स्थान पर यानि सूख स्थान पर सुखेश शनि बैठे है सुख स्थान में स्वगृही होकर और भाग्येश के साथ में युति कर रहे हैं। आपकी कुण्डली में शनि योग कारक ग्रह भी है तो शनि का योग कारक होकर भाग्येश के साथ में स्तुति करके बैठना इस माह आपके भाग्य को बढ़ाएगा आपके काम को बढ़ाएगा आपके सुखों में वृद्धि करेगा ये time हर तरीके से आपके लिए बहुत ही affectable रहेगा  financial condition  एक धम strong रहेगी  financial आप अपने आपको एकदम फिट महसूस करेंगे। उल्टा luxury items की खरीदारी करना अपनी luxury को बढ़ाना अपने सुख संसाधनों में वृद्धि करने में आप इस समय लगे  रहेंगे। इस समय नई नई  properties भी आप बनाते हुए दिखाई देंगे। नए घर का सपना आपका पूरा हो जाएगा। यदि आप घर change करना चाहते हैं और दूसरा घर  लेना चाहते है तो वो सपना भी आपका इस समय पूरा होता हुआ दिखाई देगा। यदि आपकी कोई property क्रय के लिए फंसी हुई है हो नहीं पा रही  है आपको मिल नहीं पा रही है तो आप उस property को खरीद लेंगे और यदि आपकी property बिक नहीं पा रही है तो आप इस समय आपकी property बेचान का सपना अब तक पूरा हो जाएगा। अपने पैसे को Revise कर लेंगे  और अच्छी जगह investment करेंगे जहां आपको अच्छा लाभ प्राप्त हो सके। नए वाहन की खरीददारी इस समय आपकी हो सकती है। मां के साथ आपके संबंध और अधिक मजबूत होंगे और माँ आपको और अधिक powerful बनाएगी यानि अगर आप अपनी माता के नाम से कोई काम करते हैं या फिर मां के साथ खड़े रहते हैं। मां से किसी न किसी प्रकार से जुड़ते है तो आपका जो काम है वो सफलता पूर्वक संपन्न होगा और आपके सामाजिक मान सम्मान में भी बढ़ोतरी होगी। तुला राशि जनवरी 2022 राशिफल in Hindi

पंचम भाव के स्वामी भी शनि है और हमने जैसा की आपको बताया है कि योग कारक ग्रह  है तो योग कारक ग्रह है  इस वजह से यह समय आपके लिए बहुत ही बढ़िया रहने वाला है विद्यार्थी वर्ग के लिए शिक्षा में उत्तम परिणामों की प्राप्ति करेंगे। अगर आप कुछ विशेष कार्य से हट कर   कुछ करना चाहते हैं अपनी कला का प्रदर्शन अपनी ability का प्रदर्शन करना चाहते हैं तो ये वक्त आपको बहुत अच्छा support करेगा। साहित्य सृजन में आप उत्तम परिणामों की प्राप्ति करेंगे । गुरु भी आपके पंचम भाव पर बैठे है और गुरु पंचम भाव में बैठे है चुकि   ज्ञान के देवता है ज्ञान प्रदान करने वाले है देवताओ के गुरु हम बृहश्पति  को मानते हैं।  पंचम भाव में गुरु के result भी अच्छे मिलेंगे। संतान कारक ग्रह भी गुरु है इसलिए इस समय आप संतान प्राप्ति की इच्छा भी पूरी हो जाएगी। संतान के मध्य किसी भी प्रकार की बाधा आए तो वो बाधा भी आपके जीवन से खत्म होती हुई दिखाई देगी तो सुख स्थान  और पंचम भाव इन दोनों के result बहुत अच्छे मिलेंगे  भाग्येश के साथ में  युति कर रहे है  तो हम पहले  आपको भाग्य स्थान की बात बता देते है कि भाग्येश बुध जो कि सुखेश के साथ पंचमेश के साथ में युति करके बैठे है ये आपके भाग्य को बहुत अधिक प्रबल करेंगे । इस समय higher education से जुड़े हुए  छात्रों को बहुत अच्छा फायदा प्राप्त होगा। अपनी  शिक्षा में बहुत अच्छी आपको scholarship मिल सकती है। बाहर जाकर शिक्षा प्राप्त करने का अध्यन अध्यापन का सपना आपका पूरा होता हुआ दिखाई देगा वहीं career में भी ये समय आपको बहुत अच्छा support करेगा। आप career में नई दिशा नई उमंग के साथ आगे बढ़ेंगे। आपके मार्ग में आ रही सारी बाधाएं दूर हो जाएगी। अटके हुए काम आपके निर्विघ्न संपन्न होते दिखाई देंगे। व्यापारी वर्ग के लिए यह समय अच्छी growth का रहेगा । व्यापार में आप अच्छा लाभ प्राप्त करते हुए दिखाई देंगे बहुत लम्बे time से आपका  पैसा फंसा हुआ है तो इस समय आपको अपना पैसा पुनः प्राप्त हो जाए। जिससे आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। Confidence लेवल इस समय आपका देखने लायक रहेगा। आध्यात्मिक और धार्मिक प्रवृति आपकी बढ़ती हुई दिखाई देगी। घर में धार्मिक कार्यक्रमों की रूपरेखा आप बना सकते हैं या फिर अपने परिवार को लेकर किसी धार्मिक स्थल की यात्रा भी आप इस माह संपन्न करते हुए दिखाई देंगे। उसका भी कुछ program आपके जीवन में बनता हुआ दिखाई देगा जो कि पारिवारिक संबंधों की मजबूती का आधार बन जाएगा ये आपकी पारिवारिक bonding को और अधिक मजबूत करता हुआ दिखाई देगा।

छठे भाव के स्वामी है गुरु जो कि अपने से 12वे   जाकर बैठे है । इस समय  आपके रोग भाव के  result अच्छे नहीं मिलेंगे। स्वास्थ संबंधी कुछ समस्याएं उत्पन्न हो सकती है जैसे thyroid की problem, cholesterol की situation आपके जीवन में आ जाना, अस्थमा की problem होना, नाक  से related, गले से related, अगर आपको problem  रहती है तो उससे संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या आपके जीवन में उत्पन्न हो सकती है और  सबसे बड़ी समस्या जो कि आपको और ज्यादा परेशानी में डाल सकती है इसलिए इस माह आपको अपने वजन का विशेष रूप से ध्यान रखना और over eating न करें। खान पान पर थोड़ा सा ध्यान दें। तली हुई चीजों से परहेज करें। योगा, meditation, योग प्राणायाम इन सबको अपने जीवन का हिस्सा बनाएं। आप जो भी करते है exercise 1 घंटा  आपको नियमित रूप से करनी है | अपने पारिवारिक सदस्यों को भी साथ लेकर करनी है यानि  उनको भी इसके प्रति अवेयर कराये । अगर आपकी दिनचर्या में बदलाव करेंगे तो स्वास्थ संबंधी बड़ी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा वरना दिक्कतें बढ़ सकती हैं। शत्रु पक्ष थोड़ा सा आप पर हावी होने का प्रयास करेगा। अब यहां पर ऐसा है की  आप अपने शांति से अपने मुद्दों को सुलझाएंगे अग्रेशन कम दिखाएंगे। अपने क्रोध पर नियंत्रण रखते हुए अपने बुद्धिबल और चातुर्य का इस्तेमाल करेंगे। आपके शत्रु पर चाहकर भी आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे। वो अपने आप ही अपने संयंत्र में फंस कर खुद ही उसमें फंस जाएंगे और उनको नुकसान हो जाएगा जब  कि वो आपको नुकसान पहुंचाना चाहते हैं तो इस समय आपको बहुत ज्यादा शांत रहकर दृढ़ निश्चय से आगे बढ़ना है बस इस बात का ध्यान रखें। गलत संगति से आपको बेचना पड़ेगा। रुपए पैसे से संबंधित कोई भी कार्य आप अपने हाथ में ले लें और ऐसे कार्य को किसी के ऊपर ना छोड़ें ऐसे कार्यो को आपको खुद को करना अनिवार्य है। यदि आप खुद ऐसे कार्य को संपन्न करेंगे तो नुकसान की स्थिति भी कम देखने को मिलेगी। तुला राशि जनवरी 2022 राशिफल in Hindi

सप्तम भाव की बात करे तो  सप्तमेश मंगल जो कि पहले आपके धन भाव में बैठेंगे और 16 जनवरी के बाद आपके पराक्रम भाव में बैठेंगे दोनों ही भावों में मंगल आपको बहुत अच्छे result देंगे। व्यापारी वर्ग के लिए यह समय बहुत ही अच्छा रहने वाला है। आप अपने व्यापार को एक brand level पर ले जाकर फायदा देंगे  यानी आपकी company का एक brand label होगा। अपना अलग नाम अपनी एक अलग पहचान आप बनाते हुए दिखाई देंगे। छोटा काम कर रहे है, छोटा व्यापार कर रहे है,  छोटा business आपका है तो आप अपने business को गांव से शहर और शहर से state तक पहुंचाने में सफल हो सकते हैं। बस आपको इस माह अथक प्रयास करने है और बहुत tecnic से काम लेना है। जब भी आपके पास में कोई order आता है या किसी company का offer आता है तो बड़ी techniques अगर आप अपने बुद्धिबल का चातुर्य का इस्तेमाल करते हुए आगे बढ़ेंगे तो निश्चित रूप से आपका व्यापार दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की करेगा। ये मान कर चलिए क्योंकि मंगल बहुत अच्छी position में है जो 16 जनवरी तक स्वग्रही होकर बैठेंगे आपके रोजमर्रा के काम में, आपकी ग्रोथ में वृद्धि करेंगे और उसके बाद भी पराक्रम भाव में बैठकर आपकी प्रसिद्धि में चार चांद लगायेंगे । यानि यह समय आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा।

दांपत्य जीवन या love relationship की बात करें तो दांपत्य जीवन या love relationship के हिसाब से भी ये महीना आपके लिए बहुत ही supportive रहने वाला है आपको life partner का  बहुत अच्छा support मिलेगा। आप कोई भी काम कर रहे है या आप नौकरी कर रहे है, आपके काम में कुछ दिक्कत आ रही परेशानी आ रही है तो उनका सहयोग आपके साथ रहेगा। आपके साथ हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे यानी life partner  और love relationship में भी आप अपने प्रेमी या प्रेमिका के साथ अच्छा समय व्यतीत करते हुए दिखाई देंगे। love partner को थोड़ा सा समय देंगे और उनकी भावनाओं को समझेंगे। एक दूसरे को career में भी support करते हुए दिखाई देंगे तो over all  हर तरीके से ये जीवनसाथी और व्यापार की दृष्टि से यह समय आपके लिए बहुत ही बेहतरीन परिणाम दायक रहेगा।

अष्टम भाव की बात करे तो अष्टम भाव के स्वामी है शुक्र जो कि पराक्रम भाव में बैठे है  बहुत बढ़िया और अष्टम भाव में राहु बैठा है  जो की यात्राएं बहुत  कराएगा परंतु आपकी यात्रा सफल रहेगी। उन यात्राओं में आपको दिक्कत नहीं आएगी पर इस समय आपको अपने सामान का ध्यान रखना है यात्रा करते समय अवेयर जरूर रहे आँख, नाक, कान खुले रखे क्योंकि आपका सामान चोरी हो सकता है इस बात पर थोड़ा सा ध्यान रखे बाकि आप जिस भी उद्देश्य से यात्रा करने जा रहे वो उदेश्य आपका निश्चित रूप से साकार होगा। सफलता पूर्वक पूर्ण होगा तो ये राहू अष्टम में बैठकर आपके भावों को आपकी यात्राओं को बढ़ाएगा। थोड़ा सा confusion, थोड़ा सा डर भी आपको रहेगा पर इस समय आपको अपना confidence बनाए रखना है। आप वैसे बहुत confidence व्यक्ति है इसलिए अपने जीवन में बिना किसी झिझक के अपने ऊपर आत्मविश्वास रखते हुए आगे बढ़ते चले जाएं। अगर थोड़ी सी आपको confusion की स्थिति आपको ज्यादा महसूस होती है तो आप किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह ले सकते हैं। इस समय share market, lottery  में investment आपके लिए लाभदायक नहीं  है इसलिए ऐसे कार्यों में investment करते समय सोच समझकर आगे बढ़ें। तुला राशि जनवरी 2022 राशिफल in Hindi

कर्म भाव की बात करे  तो पका कामकाज दुगुनी तेजी से आगे बढ़ता हुआ दिखाई देगा इस समय आपको अपने अधिकारियों से अच्छे संबंध स्थापित करने में सफल होते हुए दिखाई देंगे। 6 और 7 जनवरी का जो समय है जब गुरु चंद्र का गजकेसरी योग बनेगा यह समय आपके लिए निश्चित रूप से आकस्मिक धन लाभ की परिस्थितियों को उत्पन्न करेगा। कोई टकराव की स्थिति आपके जीवन से निकलती हुई दिखाई देगी। यदि आपके काम निर्विघ्न संपन्न हो जाएंगे पिता के साथ मतभेद खत्म होंगे और पिता के साथ में अच्छी tuning से आप आगे बढ़ेंगे एवं उनका अच्छा support भी आपको मिलेगा। सरकारी कार्य में आ रही बाधा उनके मार्ग दर्शन से दूर होती हुई दिखाई देगी या आप इस समय staff  में कुछ बदलाव कर अपने काम को extend  करने की planning कर सकते हैं और योजनाबद्ध तरीके से आप जाएंगे तो आपके सब काम निश्चित रूप से संपन्न होंगे। लाभ की स्थितियां आपको इस माह बहुत अच्छी देखने को मिलेगी। लाभेश सूर्य अपने पंचम जाकर बैठा है और  लग्नेश के साथ युति कर रहे  है तो  over all आपकी financial condition बहुत अच्छी रहेगी। इस समय आपका level और circle बढ़ेगा और कुछ VIP आपके circle में जुड़ते हुए दिखाई देंगे जो कि आने वाले time में आपको business में बहुत अच्छा फायदा दिलवाएंगे। किसी बड़ी industry के मालिक या दवाइयों का कोई बड़ा काम करते हैं। India level पर जाकर world level पर जाकर आप अपने काम को बढ़ाना चाहते हैं अपनी company का एक brand name  create करना चाहते हैं तो यह माह आपको उसमें भी बहुत अच्छा support करता हुआ दिखाई देगा। आपकी personality के दम पर आप अपने कामों में success हासिल करते चले जाएंगे क्योंकि लोग आपसे बहुत प्रभावित होंगे।

आपके खर्च भाव के स्वामी है बुध जो कि शनि के साथ में, सुखेश  के साथ में युति करके बैठे हैं वैसे तो इस समय आपको अपने खर्चों को थोड़ा संभलकर करना है परंतु उसके बावजूद आपकी financial condition पर इसका कोई भी negative असर नहीं देखने को मिलेगा। इस समय foreign company  के साथ आपका tie up हो सकता है। multinational company  में आप कार्य कर सकते हैं। नौकरी आपको मिल सकती है अगर आपको बाहर जाकर अपने काम को करना चाहते हैं या फिर IT field से जुड़े हुए हैं और बाहर जाकर आपको किसी बड़ी company में अपनी company को represent कर रहे हैं तो यह time आपको बहुत अच्छा support करता हुआ दिखाई देगा यानी अगर हम कहे  कि तुला राशि वालों के लिए यह महीना बहुत अच्छा रहेगा तो यह अतिशयोक्ति नहीं होगी over all इस महीने में आपको सकारात्मक परिणामों की प्राप्ति होगी। तुला राशि जनवरी 2022 राशिफल in Hindi

शुभ तारीखों की बात करे तो  इस माह में कौन कौन सी date  आपके लिए बहुत ही लाभदायक रहेगी और आपके शुभ कार्य के लिए date बहुत ही उपयुक्त  हैं। 3, 6, 7, 15, 16, 17, 18, 21, 22, 25 और 26 ये तारीख है इस माह की आपके लिए बहुत ही अच्छी है आप note down  कर सकते हैं। इस माह में इन तारीखों पर आपके कोई भी शुभ काम आप निर्विघ्न कर सकते हैं। बिना किसी झिझक के कर सकते हैं। अब शुभ रंग आपके कौन कौन से रहेंगे तो सुनहरा और सफेद ये दो color आपके लिए बहुत ही lucky इस माह रहने वाले है। अगर आप इन colors के रुमाल भी use करते हैं तो घर से बाहर निकलें तो हमेशा इस दो कलर के रुलामो को साथ में लेकर निकलें। इससे आपके काम फटाफट से बनते चले जाएंगे।


तुला राशि जनवरी 2022 उपाय

  1. प्रतिदिन शुक्र मंत्र का जाप करें। ये मंत्र है ॐ द्रां द्रीं द्रौं सः शुक्राय नमः  इस मंत्र का उच्चारण आपको रोज करना है।
  2.  शुक्रवार को सफेद वस्तुओं का दान करें और काली चींटियों को चीनी और सफेद गाय को आटा जरूर खिलाएं।
  3. हीरा या सफेद पुखराज भी आपको धारण जरूर करना चाहिए। ये आपकी personality को और अधिक strong करेगा और कई प्रकार के लाभ की स्थितियां आपके जीवन में उस वजह से उत्पन्न हो जाएगी।
  4. स्पटिक की माला और चांदी का कड़ा भी आप अपने हाथों में धारण कर सकते हैं। silver आपके लिए बहुत ही लाभदायक सिद्ध हो सकती है इसीलिए ज्यादा से ज्यादा आप पहनते समय silver का उपयोग करें।

ये साल आपके लिए बहुत अच्छा रहे । नई उमंगों से भरा रहे आप अपने जीवन में उन्नति करते रहे आपके कार्यों में आ रही बाधाएं दूर हो रिश्ते और अधिक प्रगाढ़ आपके जीवन में बन जाए। दांपत्य सुख की प्राप्ति आप जीवन भर करते रहें ।

[/vc_column_text][vc_video link=”https://youtu.be/-U-5VVM_ERQ” image_poster_switch=”no”][/vc_column][/vc_row]

 

Note: Daily, Weekly, Monthly, and Annual Horoscope is being provided by Pandit N.M.Shrimali Ji, almost free. To know daily, weekly, monthly and annual horoscopes and end your problems related to your life click on (Kundali Vishleshan) (Kundali Making) (Kundali Milan) or contact Pandit NM Srimali  WhatsApp No. 9929391753, E-Mail- [email protected]

Contact : +918955658362 | Email: [email protected] | Click below on Book Now
Subscribe on YouTube – Nidhi Shrimali

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *