तीन मुखी रुद्राक्ष
तीन मुखी रुद्राक्ष अग्नि देव का स्वरूप माना गया है. इस त्रिमुखी मुखी रुद्राक्ष का सत्तारूढ़ ग्रह मंगल हैं. यह रूद्राक्ष स्त्री हत्या जैसे पापों से मुक्ति दिलाता है. इस रूद्राक्ष को पहनने से व्यक्ति हीन भावनाओं से मुक्त होता है. इसे पहनने से व्यक्ति का आत्मविश्वास बढ़ता है. यह तीन मुखी रुद्राक्ष चिंताओं मानसिक परेशानियों से मुक्त करने में सहायक होता है.जो व्यक्ति इसकी पूजा करते हैं उन पर ब्रह्मा , विष्णु तथा महेश सदैव प्रसन्न रहते हैं।त्रिमुखी रुद्राक्ष का संबंध इच्छा, ज्ञान, क्रिया तथा पृथ्वी, आकाश और पाताल से है. यह रुद्राक्ष शक्ति एवं प्रसन्नता प्रदान करने वाला होता है. तीन मुखी रुद्राक्ष स्वास्थ्य, धन और ज्ञान को बढाता है. इस रुद्राक्ष को पहनने से व्यक्ति प्रतिद्वंदियों पर विजय प्राप्त करता है.इसे पहने से रक्त में शुद्धता बनी रहती है, व्यक्ति स्वस्थ और सक्रिय रहता है. इसे धारण करने से आत्मविश्वास और ऊर्जा शक्ति में वृद्धि होती है. यह खेल में सफलता प्रदान करता है. जैसे अग्नि प्रत्येक वस्तु को शुद्ध कर देती है उसी प्रकार तीन मुखी पहनने वाला व्यक्ति भी अपने पापों से मुक्त हो शुद्ध होकर सात्विक जीवन जीता है.जिस व्यक्ति कों हर तीन दिन पर बुखार आता हो ऐसे व्यक्ति कों तीन मुखी रुद्राक्ष धारण करने से ज्वर ख़तम हो जाता है। यदि रक्त चाप भी अधिक हो तो वैसे व्यक्ति कों तीन मुखी रुद्राक्ष पहनना चाहिए। इस से उच्च रक्त चाप ठीक हो जाता है। यदि रोगी की बीमारी पकड़ में ना आये तो ऐसे रोगियों कों भी तीन मुखी रुद्राक्ष घिस कर सेवन करने से आराम आता है।
Please click here for DISCOUNT OFFER on other Product!
Connect with us at Social Network:-