घर परिवार और वृक्ष :- आवासीय परिसर के समीप बिल्ब, अनार , नागकेसर , कटहल और नारियल के वृक्ष हमेशा शुभफलदायी होते है। इसी प्रकार आम , केला , जौ , अशोक , चमेली आदि सुगन्धित वृक्ष घर के समीप शुभ होते है।। जिस घर के पश्चिम में कमल के फूलो सहित जल हो , उत्तर में खाई हो , पूर्व में फलवाले वृक्ष हो और दक्षिण में दूध वाले वृक्ष हो । जिस मंदिर के मध्य में बिल्ब , आम , अनार के वृक्ष हो उसमे वेध का दोष न रहता है ।। पुष्प के वृक्ष , पलाश , अनार , चमेली , शतपत्र , केसर , नारियल , पुष्प और कनेर से परिपूर्ण घर सुख और ऐश्वर्य प्रदान करता है।। जिस घर में मनीप्लान्ट की बेल फैलती है वह धन की कभी कमी नहीं होती है।
घर परिवार और वृक्ष
09
Sep