Astro Gyaan|Astrology Tips|Featured

कुंभ राशि 12 April 2022 Rahu Rashi Parivartan in Hindi | Rahu Transit | Aquarius Prediction

[vc_row][vc_column][vc_column_text]

कुंभ राशि 12 April 2022 Rahu Rashi Parivartan in Hindi


This image has an empty alt attribute; its file name is kumbh-rashi-aquarius-300x267.png

 

 

ज्योतिषी एक विज्ञान है और इसे गहराई से समझा जाए तो जीवन में बदलाव संभव है तो आइए हम करेंगे आपकी हर समस्या का समाधान। नमस्कार स्वागतम्  मेष से लेकर मकर राशि तक राहु के इस राशि परिवर्तन के प्रभावों के बारे में बताया और आज आपको कुंभ राशि पर राज़ की राशि परिवर्तन के होने वाले प्रभाव के बारे में बताएंगे । इसका क्या प्रभाव कुंभ राशि पर देखने को मिलेगा। राहू 12 अप्रैल को सुबह 10:36 बजे पर वृषभ राशी से मेष राशि में कृतिका नक्षत्र में प्रवेश करेंगे और लगभग 18 महीने तक वे मेष राशि में विराजमान होंगे। 30 अक्टूबर वर्ष 2023 तक वे मेष राशि में ही गोचर भ्रमण करेंगे। ज्योतिष शास्त्र में नौ ग्रहों की भूमिका बताई गई है, जिसमें सात ग्रह प्रत्यक्ष देखे जाते हैं और दो ग्रह राहु और केतु को हम छाया ग्रह के रूप में देखते हैं। राहू छाया ग्रह है। साथ में वक्री चाल चलते हुए उल्टा गोचर भ्रमण करता है। यानि वृषभ से मेष राशि में प्रवेश करता है। उल्टा प्रवेश कर रहा है तो हमेशा राहू वक्री अवस्था में चलते हैं। राहु, सूर्य और चंद्र के साथ में ग्रहण दोष का निर्माण भी करता है, परंतु यदि आपकी कुण्डली में राहु, तृतीय षष्टम और एकादश भाव में विराजमान हो तो उत्तम परिणाम भी देता है। राहु के उच्च और नीच को लेकर विरोधाभास की स्थिति भी बनी हुई है। कुछ आचार्यो का मत है कि राहु कन्या में स्वग्रही मिथुन में उच्च के और धनु में नीच के होता है। वह कुछ अन्य आचार्यों का मत है कि राहु वृषभ में उच्च के और वृश्चिक में नीच के परिणाम देते हैं। राहु के मंगल ग्रह शत्रु शनि सम और अन्य ग्रहों से मित्रता रहती है। राहु की दृष्टि शनि के समान ही अच्छी नहीं मानी जाती। पंचम सप्तम नवम दृष्टि से राहु उन स्थानों पर दुष प्रभाव डालता है। कुंभ राशि 12 April 2022 Rahu Rashi Parivartan in Hindi 

जानते हैं कि राहू कुंभ राशि के लिए क्या परिवर्तन लेकर आए हैं तो सबसे पहले तो कुंभ राशि वालों को रिलैक्स हो जाना चाहिए। अब तक राहु आपके सुख स्थान में बैठकर आपको बहुत तकलीफें कष्ट दे रहा था क्योंकि राहु कभी भी सुख स्थान में अच्छे रिजल्ट नहीं देते। चाहे वो कोई भी राशि हो, अगर राहु आपकी राशि में सुख स्थान में बैठता है तो कई समस्याएं मान हानि सम्मान में कमी, माता के स्वास्थ को लेकर चिंता आर्थिक स्थिति कर्ज के स्थति खराब करना। और कई प्रकार के कामकाज में भी परेशानियां व्यापार बंद हो जाना। व्यापार में नुकसान की स्थतिया यह लेकर आते हैं। और राहु ने आपके जीवन में भी ऐसे ही कुछ प्रभाव डाले होंगे। पर अब आप रिलैक्स हो जाइये क्योंकि कुंभ राशि वालों के लिए राहु के रिजल्ट बहुत ही अच्छे होने वाला है । राहु आपकी राशि से तृतीय स्थान में जाकर बैठा है और तृतीय स्थान में राहु के शानदार रिजल्ट देखने को मिलता है। तृतीय स्थान में राहु बहुत अच्छे रिजल्ट आपको देंगे। वे तनाव दूर होंगे और जो अब तक कामों में अटकाव की स्थतिया चल रही थी | आप बहुत परेशान हो रहे थे | आर्थिक स्थिति फ्लॉचुवेशन से भरी हुई थी । भ्रम की स्थिति आपके जीवन में बनी हुई है। वो सभी स्थितियों से अब आपको मुक्ति मिल जाएगी। राहु आपके विघ्न और कष्ट को दूर करेगा। आपके सभी कार्यों को निर्विघ्न पूरा करेंगे। आत्म विश्वास को बढ़ाएंगे। आपका सेल्फ कॉन्फिडेंस देखने लायक रहेगा। डिसीजन पावर बढ़ जाएगी। आपका पराक्रम सही दिशा में लगेगा। सामाजिक मान सम्मान में बढ़ोतरी होगी। बड़े कार्य बहुत ही आसानी से संपन्न हो जाएंगे और उन कार्यों में आपको सफलता पूर्वक सफलता मिलेगी। आपके मनचाही इच्छाओं की पूर्ति होगी। जो इच्छाएं जो ख्वाइश अब तक आप अपने मन में दबाए हुए हैं, आपके मन में ताकि अब मेरी इच्छा पूरी होनी चाहिए पर नहीं हो प् रही थी । अब वो सभी प्रयास पूर्ण होंगे। समाज और व्यवसाय में आपको एक अलग ही स्थान मिलेगा। व्यापारिक तौर पर आप अपना ब्रैंड लेवल पर पहुँचते हुए दिखाई देंगे। योग्यता में वृद्धि होगी पर आपको सावधान रहना चाहिए क्योंकि तृतीय स्थान में ओवर कॉन्फिडेंस व्यक्ति को राहु बनाता है और कई बार गलत डिसीजन गलत लोगों का साथ भी दिलवाता है। आपके आस पड़ोस के लोगों से आपको तकलीफ हो सकती है। पड़ोसियों से थोड़ा सा सावधान रहें। अगर आप कोई झूठे बयान या झूठी गवाही देने जा रहे हैं तो सावधान हो जाइए। उस गवाही से आपको बहुत ज्यादा परेशानी हो सकती है तो जो अच्छे परिणाम आपको मिल रहे हैं वो उलटे हो जाएंगे। इसलिए ध्यान रखें। इन बातों का कि जूठी गवाही , गवाएं, जूठी लोगों का गलत लोगों का साथ आपको नहीं देना है और गलत मार्ग की तरफ प्रेरित नहीं होना। और ये बात हम आपको नौकरी पेशा जो लोग है सरकारी नौकरी में हैं उनके लिए भी उतनी ही इम्पॉर्टेंट है । आपको रिश्वत लेने से बचना है गलत कर्म करने से बचना है। कुंभ राशि 12 April 2022 Rahu Rashi Parivartan in Hindi 

अब राहु की दृष्टियों की बात करें तो अब तक सुख स्थान में राहू आपके बैठ कर पंचम दृष्टि से आपके अष्टम भाव को देख रहे थे | सप्तम दृष्टि से आपके कर्म भाव को और नवम दृष्टि से आपके द्वादस स्थान को देखते थे। हालांकि अष्टम और द्वादश स्थान को तो ठीक कर रहे थे | काम को लेकर बहुत परेशानियों दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। प्रमोशन की इच्छा रख रहे है बहुत काम कर रहे है । आपके नीचे वालों को प्रमोट कर दिया, परंतु आपको प्रमोशन नहीं मिल रहा है । इन्क्रीमेंट रुका हुआ है। ग्रोथ अचानक से रुक गई है। काम कर रहे हैं, परंतु काम पूरे नहीं हो पा रहा। काम में कुछ न कुछ दिक्कत परेशानी आ रही है। व्यापार में बहुत मेहनत करने के बावजूद अच्छी स्थिति में नहीं पहुंच पा रहे है । व्यापार गति नहीं पकड़ पा रहा है। ऐसी परिस्थितियां अब तक आपको देखने को मिल रही थी। पर अब आप रिलैक्स हो जाइए क्योंकि इन परेशानियों से आपको मुक्ति मिल जाएगी। पर राहु के आपके तृतीय स्थान में बैठ कर दृष्टि डाल रहे है | पंचम सप्तम और नवम दृष्टि से आपके सप्तम भाव को आपके भाग्य स्थान को और आपके 11th हाउस को देख रहे हैं। थोड़ा सा इनको फ्लक्चुएशन जरूर देंगे। इस मामले में थोड़ा सा सम्भल कर रहे हैं, लेकिन बहुत ज्यादा परेशानी नहीं आएगी। दाम्पत्य जीवन में आपको ईगो बीच में नहीं लाना। वाद विवाद की स्थितियों को आप दोनों के बीच में लेकर बढ़ाना नहीं है। कई बार ऐसा होता है कि हम छोटी सी बातों को बहुत बड़ा बना देते हैं। उनको बहुत बड़ा रूप दे देते हैं और उस छोटी सी बात को छोटे नहीं काट दें। उसको बड़ा न होने दें। तभी आप दाम्पत्य जीवन में दूरियों से बच जाएंगे और दाम्पत्य जीवन सुखमय रहेगा। आप उसका आनंद प्राप्त कर पाएंगे। यही बात व्यापारी वर्ग के लिए अपने साझीदार के साथ ट्यूनिंग बनाकर चलें। छोटी बातों को लेकर अपने मन में न बैठें और कोई छोटी मोटी मिसअंडरस्टेनिंग हो गयी है तो क्लीयर करें। तभी आप साझेदारी में अच्छा व्यापार कर पाएंगे। व्यापार में आ रही दिक्कत थोड़ी सी कम होगी। कुंभ राशि 12 April 2022 Rahu Rashi Parivartan in Hindi 

सप्तम दृष्टि की अगर हम बात करे तो सप्तम दृष्टि से आपके भाग्य स्थान को देख रहे है तो थोड़ा सा कही ना कही आपके भाग्य को अटकाव की स्थतियाँ जरूर दिलवाएंगे। हालांकि भाग्य स्थान के स्वामी को भी देखना होगा, परंतु राहू के रिजल्ट के हिसाब से हम आपको बता रहे है । युवक युवतियों को अपने कार्य में कोई भी कमी नहीं रखनी है। भ्रमित नहीं होना। हार नहीं माननी है | कई बार ऐसा होता है की बार बार असफल होते जाते हैं तो हमारे मन में निराशा उस चीज को लेकर हो जाती है कि पता नहीं हम सफल हो पाएंगे या नहीं । कई बार एंट्रेंस एग्जाम में अपन आप बैठते हैं। और अच्छे अपन तैयारी कर रहे हैं। बहुत अच्छा पेपर भी हो रहा है पर फिर भी हम थोड़े से नंबरों से एक बार दो बार रह गए। फिर उसके बाद हम हार मान कर बैठ जाते हैं। ऐसा नहीं करना है बस। अगर आप अपने आत्मविश्वास को बनाए रखेंगे तो दिक्क़ते परेशानियां कुछ भी नहीं आएगी और उल्टा सफलता आपके कदम चूमेगी। धर्म कर्म के कार्यों से जुड़ेंगे और घर में आध्यात्मिक आयोजन जरूर करेंगे। राहु की नवम दृष्टि आपके 11th हाउस के ऊपर पड़ रही है जो कि कहीं न कहीं आपके लाभ की स्थतियो को कभी कभी फ्लक्चुएशन में ला सकती है। तो थोड़ा सा आप सावधान रहे | थोड़ा कोई भी काम में इनवेस्टमेंट करने से पहले किसी अनुभवी व्यक्ति से पूछ लें और जहाँ इनवेस्टमेंट कर रहे है उसके बारे में पूरी छानबीन जरूर कर ले। बस इस बात का ध्यान रखें। अगर कोई बड़ा निर्णय आपको व्यवसाय से रिलेटेड लेना है तो बहुत सावधानी रखें। उस में जल्दबाजी न करें। अगर आप अपनी कोई नई ब्रांच खोलना चाह रहे हैं तो जिस स्थान पर खोल रहे हैं उसके बारे में जांच पड़ताल जरूर करें। की यहां खोलना आपके के लिए उचित रहेगा या नहीं रहेगा । जल्दबाजी में कोई भी डिसिजन न ले | शेयर मार्केट पर लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट में अच्छा लाभ होगा। इसलिए शॉर्ट टर्म इनवेस्टमेंट से बचें। कुंभ राशि 12 April 2022 Rahu Rashi Parivartan in Hindi 


उपाय

  • भगवान विष्णु के मंदिर जाकर उनकी पूजा अर्चना रेगुलर आप करें।
  • गुरुवार के दिन केले के वृक्ष की पूजा करें और सत्यनारायण की कथा जरूर करें। इससे राहु का दोष दूर होगा।
  • ओम नमः शिवाय और महामृत्युंजय मंत्र का जाप आपको नियमित रूप से करना है और यह जाप अगर आप शनिवार के दिन करते हैं तो ये आपको बहुत ही अच्छा सुखद पल प्रदान करता है।
  • चांदी का सिक्का सदैव अपने साथ रखे |
  • बहते हुए जल में भूरी वस्तुओं का दान जरूर करें।
  • काले तिल का अगर हो सके तो आप दान करे वो भी आपके राहु के दोषों को बहुत जल्दी दूर कर सकता है।
  • मसूर की दाल किसी जरूरतमंद व्यक्ति को जरूर दें और अगर शनिवार के दिन इस दाल का दान करते है तो वो और भी अच्छा है।
  • काले कुत्ते को तेल से चुपड़ी हुई रोटी जरूर खिलाए और सप्तधान का दान जरूर करें।

 

 

[/vc_column_text][vc_video link=”https://youtu.be/oeyT7Q27uME” image_poster_switch=”no”][/vc_column][/vc_row]

Note: Daily, Weekly, Monthly, and Annual Horoscope is being provided by Pandit N.M.Shrimali Ji, almost free. To know daily, weekly, monthly and annual horoscopes and end your problems related to your life click on (Kundali Vishleshan) (Kundali Making) (Kundali Milan) or contact Pandit NM Srimali  WhatsApp No. 9929391753, E-Mail- [email protected]

Contact : +918955658362 | Email: [email protected] | Click below on Book Now
Subscribe on YouTube – Nidhi Shrimali

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *