Astro Gyaan

काली हल्दी (अम्बा हल्दी)

KALI HALDI (काली हल्दी )

आइये जाने काली हल्दी से माँ लक्ष्मी को प्रसन्न करने के टोटके इस धरती पर प्रकृति ने जो कुछ भी उत्पन्न किया है, वह बेवजह नहीं है। बहुत सी वस्तुएं है, जिनके बारे में अज्ञान हैं। हल्दी माँ लक्ष्मी को प्रसन्न करने की महत्वपूर्ण वस्तु है । काली हल्दी खाने के काम नहीं आती है परंतु इसे पूजा में काम में लिया जाता है यह सत्य है की जहा सिद्ध काली हल्दी रखी जाती है उस घर में समृद्धि जरूर आती है ।पंडित ऐन ऐम श्रीमाली जी के अनुसार ये जरुरी है हल्दी को सिद्ध मुहूर्त में घर ऑफिस पूजा स्थल पर विधि विधान के साथ रखा जाना चाहिए । आज हम आपको कुछ ऐसी ही दुर्लभ वस्तुओं में से एक काली हल्दी के बारे में बतायेंगे जिसे आप-अपने जीवन में उपयोग करके अनेक प्रकार की समस्याओं से मुक्ति पाकर सुखद एंव समृद्धिदायक जीवन व्यतीत कर सकेंगे। खास बात यह है कि काली हल्‍दी से जुड़े टोटके जल्‍दी खाली नहीं जाते हैं। आज हम काली हल्दी से जुड़े कुछ सिद्ध टोटको के बारे में जानकारी देंगे जो आपको जीवन में सफलता की और अग्रसर करेंगे । 1- यदि परिवार में कोई व्यक्ति निरन्तर अस्वस्थ्य रहता है, तो प्रथम गुरूवार को आटे के दो पेड़े बनाकर उसमें गीली चीने की दाल के साथ गुड़ और थोड़ी सी पिसी काली हल्दी को दबाकर रोगी व्यक्ति के उपर से 7 बार उतार कर गाय को खिला दें। पंडित जी के अनुसार यह उपाय लगातार 3 गुरूवार करने से आश्चर्यजनक लाभ मिलेगा। 2- यदि किसी व्यक्ति या बच्चे को नजर लग गयी है, तो काले कपड़े में हल्दी को बांधकर 7 बार उपर से उतार कर बहते हुये जल में प्रवाहित कर दें। 3- किसी की जन्मपत्रिका में गुरू और शनि पीडि़त है, तो वह जातक यह उपाय करें- शुक्लपक्ष के प्रथम गुरूवार से नियमित रूप से काली हल्दी पीसकर तिलक लगाने से ये दोनों ग्रह शुभ फल देने लगेंगे। 4- यदि किसी के पास धन आता तो बहुत किन्तु टिकता नहीं है, उन्हे यह उपाय अवश्य करना चाहिए।

 

काली हल्दी :

शुक्लपक्ष के प्रथम शुक्रवार को चांदी की डिब्बी में काली हल्दी, नागकेशर व सिन्दूर को साथ में रखकर मां लक्ष्मी के चरणों से स्पर्श करवा कर धन रखने के स्थान पर रख दें। यह उपाय करने से स्थायी धन की प्राप्ति होगी । 5- यदि आपके व्यवसाय में निरन्तर गिरावट आ रही है, तो शुक्ल पक्ष के प्रथम गुरूवार को पीले कपड़े में काली हल्दी, 11 अभिमंत्रित गोमती चक्र, चांदी का सिक्का व 11 अभिमंत्रित धनदायक कौड़ियां बांधकर 108 बार ऊँ नमो भगवते वासुदेव नमः का जाप कर धन रखने के स्थान पर रखने से व्यवसाय में प्रगतिशीलता आ जाती है। 6-यदि आपको किसी भी प्रकार से सफलता प्राप्त न हो रही हो तो आपको यह उपाय अवश्य करना चाहिए । एक काली हल्दी , 11 गोमती चक्र , 11 धनदायक कोडिया , 11 चुटकी होलिका दहन की राख ले एवं इन सभी को चांदी की डिब्बी में डाल कर अपने पूजा कक्ष या तिजोरी में रखे । पंडित जी के अनुसार इससे आपको अवश्य लाभ प्राप्त होगा । 7-यदि किसी व्यक्ति को आशा अनुरूप धन की प्राप्ति न हो पा रही है तो उसे यह प्रयोग होलिका दहन की रात को करना चाहिए 9 चम्मच घी , एक पान और एक नारियल निम्न मंत्र का उच्चारण करते हुए होलिका की अग्नि में प्रवाहित करे । मंत्र – ॐ नमो धनदाय स्वाहा । दूसरे दिन सुबह उठ कर 11 चुटकी होलिका की राख , 11 धनदायक कोडिया एवं चांदी के सिक्के को इखट्टा कर पीले कपडे में बांध कर अपनी तिजोरी या पूजा कक्ष में रखे । रोज उसे दीपक एवं धुप के दर्शन करवाने से धन की प्राप्ति आशानुरूप होती है । 8- यदि आपका व्यवसाय मशीनों से सम्बन्धित है, और आये दिन कोई मॅहगी मशीन आपकी खराब हो जाती है, तो आप काली हल्दी को पीसकर केशर व गंगा जल मिलाकर प्रथम बुधवार को उस मशीन पर स्वास्तिक बना दें। यह उपाय करने से मशीन जल्दी खराब नहीं होगी। 9- पंडित जी के अनुसार दीपावली के दिन पीले वस्त्रों में काली हल्दी के साथ एक चांदी का सिक्का रखकर धन रखने के स्थान पर रख देने से वर्ष भर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है। 10- यदि कोई व्यक्ति मिर्गी या पागलपन से पीडि़त हो तो किसी अच्छे मूहूर्त में काली हल्दी को कटोरी में रखकर लोबान की धूप दिखाकर शुद्ध करें। तत्पश्चात एक टुकड़ें में छेद कर धागे की मद्द से उसके गले में पहना दें और नियमित रूप से कटोरी की थोड़ी सी हल्दी का चूर्ण ताजे पानी से सेंवन कराते रहें। अवश्य लाभ मिलेगा। 11 – अगर आपके घर में ऊपरी बाधा है तो काली हल्दी को काले कपडे में लपेट कर होली के दिन माता काली और चामुंडा की पूजा करने के बाद सुबह होने से पहले जल में प्रवाहित कर दें, इस से सारी भूत प्रेत की बाधाएं प्रवाहित हो जाएँगी | 12- काली हल्दी को थोड़ा सा पानी मिलाकर पत्थर पर घिस कर माथे पर लेप लगाने से नज़र दोष और ज्ञात- अज्ञात शत्रुओ से रक्षा होती है, 13 – यदि आप के ऊपर कोई ऊपरी बाधा है और कोई रोग जो की दवाइयों से ठीक नहीं हो रहा है तो मंगलवार के दिन किसी मंदिर में हनुमान जी की पूजा करने के बाद घर पर दक्षिण दिशा की तरफ मुह करके बैठे और एक प्लेट में 7 काली हल्दी के टुकड़े रखे और हनुमान जी की प्रार्थना करे इसके बाद उन टुकड़ो की माला बनाकर धारण करे इस से आपकी समस्या समाप्त हो जाएगी | 14- यदि नजरदोष की समस्या है तो माला में से 1 टुकड़ा रोगी के ऊपर 7 या 11 बार उतारकर कही दूर फेंक दे, इस से नज़र दोष ख़तम हो जाता है, 15- यदि काली हल्दी को पीस कर उसका टिका मस्तक पर लगाया जाये तो उस व्यक्ति में किसी को भी वशीकरण करने की शक्ति उत्पन्न हो जाती है । 16- यदि आप माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त चाहते है तो एक काली हल्दी और नाग केसर को चांदी की डिब्बी में सिन्दूर में डुबोकर अपनी तिजोरी में रखे इससे माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद अवश्य प्राप्त होगा । बेहतर परिणाम के लिए इसे नवरात्री के शुक्रवार के दिन रखे 17- पंडित नम श्रीमाली जी के अनुसार काली हल्दी को पीस कर उसमे केसर और गंगाजल मिलकर अपने कार्यस्थल के मुख्य द्वार पर स्वस्तिक बनाये गए तो नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव नष्ट हो जायेगा एवं नकारात्मक शक्तियों को भी अंदर आने से रोकेंगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *