माँ कात्यायनी को दुर्गा की छठी शक्ति का रूप माना जाता है | नवरात्र के छठे दिन कात्यायनी के इस अद्दभुत स्वरुप की पूजा की जाती है | माँ कात्यायनी मन की शक्ति की देवी है इनकी उपासना से सभी इन्द्रियों को वश में किया जा सकता है सभी पापियों का सर्वनाश करने वाली माँ कात्यायनी की महिमा अपरंपार है |श्री कात्यायनी यन्त्र देवी कात्यायनी का आशीर्वाद है | जो जोड़े पहले से ही एक दूसरे से प्यार करते हैं, लेकिन माता पिता की अस्वीकृति, दूसरों के द्वारा हस्तक्षेप, उन्हें अलग रखने की कोशिश कर रहे लोगों द्वारा हस्तक्षेप किया जा रहा है, इस यन्त्र की पूजा द्वारा सभी कठिनाइया समाप्त हो जाएगी और वह जोड़ा विवाह के बंधन में बंध जायेगा । जिनका वैवाहिक जीवन तनाव पूर्ण है इस यन्त्र की आराधना द्वारा उनके वैवाहिक जीवन की हर कठिनाई दूर हो जाएगी ।
कात्यायनी यंत्र
09
Sep